24 घंटे के अंदर जोरी पुलिस ने किया ट्रक लूट कांड का उद्भेदन
चतरा। वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र मुख्य सड़क तरवनवा के समीप दिनांक 8 मार्च 2022 को रात्रि समय 10:30 बजे अज्ञात लुटेरों ने 14 चक्का ट्रक संख्या यूपी 67T 9024 की लूट को बिना नंबर वाले बोलेरो से अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा लूट का घटना अंजाम दिया था । इस लूट कांड को लेकर वशिष्ठ नगर जोरी थाना में कांड संख्या 19 /22 दिनांक9/3/2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस इस लूट कांड का उद्भेदन करने के लिए लगातार प्रयत्नशील थी। हंटरगंज थाना अंचल पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जोरी पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए लूटा हुआ ट्रक, पैसा, एवं उस पर लोड 15 टन कोयला को बरामद किया है ।साथ ही साथ इस कांड में शामिल अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी की लिए प्रयास किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त तथा उसके अपराधिक इतिहास के बारे में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके अपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में संदीप पासवान पिता राजेन्द्र पासवान सा०- गोसाई पेसरा शिवगंज बाजार, थाना धनगाई जिला गया, का रहने वाला है ।इसका अपराधिक इतिहास है कि बिहार का धनगाई थाना काड सं0- 19/20 दिनांक- 10.06.20 धारा-30 (D) बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 का नाम जद अभियुक्त है
(ii) बिनोद कुमार उर्फ बिरु डॉन पे० परशुराम यादव सा0- लहुअरी, जिला गया, बिहार का का रहने वाला है इसका अपराधिक इतिहास के अनुसार ( 1 ) धनगाई थाना काण्डसं0-02/20,दिनांक-17-01-2020, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a, 26/35Armats Act और
(2) बारचट्टी थाना काण्ड सं0-518/18,दिनांक-03-08-2018, धारा-386/120(B), एवं 27 आर्मस एक्ट एवं 17 CLA Act,
(3)बाराचट्टी थाना काण्ड सं0-567/18,दिनांक-26-08-2018. धारा-384/386/120(b) भा0द0वि0 का नामजद अभियुक्त है।
(iii) रविरंजन सिंह उम्र करीब 25 वर्ष पे० पुनीत सिंह सा० तरचुआं टोला थाना छकर बन्धा, जिला गया, बिहार का अपराधिक इतिहास डोभी थाना काण्ड सं0-79/16, दिनांक 21-02-2016 धारा 395 भा0द0वि0 का नामजद अभियुक्त सभी का इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
लुटा हुआ ट्रक चौदह चक्का ट्रक सं०- UP677-9024
ट्रक पर लदा कोयला करीब 15 टन एक मोटर साईकिल पैशन एक्स प्रो (जो चोरी का मोटर साईकिल के संबंध में डोभी थाना में कांड अंकित है।)शेष लुटे हुआ कुल दस हजार रुपया और इस लूट कांड में प्रयुक्त 3 मोबाइल को को पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस स्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि इस कांड में चार अभियुक्तों में तीन की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है जबकि एक व्यक्ति शैलेश कुमार सिंह इंट भट्ठा मालिक जो हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहरी गांव के रहने वाले हैं उनकी गिरफ्तारी 1 दिन पूर्व ही करके उन्हें जेल भेजा जा चुका है|
लूट कांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक हंटरगंज प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर सब इंस्पेक्टर ओम शरण अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक दीपक रजक तथा आईआरबी तीन -सेट के जवान एवं पुलिस निरीक्षक अंचल गार्ड के जवान शामिल थे।