सड़क दुर्घटना में तैलिक साहू समाज के सिमारिया युवा प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद की मौत,परिजनों व ग्रामीणों में पसरा मातम
चतरा।सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गाँव निवासी तैलिक साहू समाज के युवा प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद साहू की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गई। दिवंगत युवा साहू समाज के अध्यक्ष बीते 20 अगस्त को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।काफी चोट लगने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिसका इलाज रिम्स में किया जा रहा था।दिवंगत युवा नेता का अंतिम संस्कार स्थानीय मानत नदी घाट पर किया गया जहां बड़ी संख्या में समाज के सदस्य और ग्रामीणों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौतघटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार वे फिलहाल शंकर धान बीज कंपनी में काम कर रहे थे जिसके सिलसिले में वे मोटरसाइकिल से बालूमाथ गए हुए थे। शाम को 7:30 बजे लौटते समय बगरा जबड़ा मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात कोयला वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया।जिससे वह गंभीर रूप से सड़क पर घायल हो गए। जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिमरिया अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान उनकी दुखद मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद तैलिक साहू समाज के अलावा विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ये खबर भी पढ़े,मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्टबता दें कि दिवंगत ताराचंद सामाजिक के साथ साथ शांत व् मृदुलभाषी व्यक्ति थे। समाज में उनकी एक अलग पहचान बनी हुई थी। उनके इस तरह दुर्घटना में हुई मौत से लोग जहां मर्माहत हैं वहीं शोक की लहर है। परिजनों एवं समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अज्ञात वाहन को धर पकड़ करते हुए उचित मुआवजे की मांग की है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!