मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन ●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट

मयूरहंड( चतरा)।जहरीली शराब बनाकर लोगों के बीच शराब माफिया परोसते इससे पहले ही चतरा पुलिस प्रशासन ने बीते दिन अपना खेला कर दिया था और भारी मात्रा में नकली शराब मतलब जहरीली शराब बनानेवालों के मंसुबों पर पानी फेर दिया था और उसके ठीक एक दिन बाद यानि गुरुवार को मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के कुशल नेतृत्व में मयूरहंड पुलिस ने महुआ से शराब तैयार करनेवाले अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महुआ का शराब बनानेवाला सामग्रियों के साथ-साथ शराब की भठ्ठी को नष्ट किया है।

महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौत

मयूरहंड पुलिस ने इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि महुआ से शराब बनाने का कारोबार फुलांग के श्मशान नदी घाट और झरदाग गौरिया नदी के किनारे पर किया जा रहा था और जैसे ही मयूरहंड पुलिस को महुआ से शराब बनाने की जानकारी मिली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब की भठ्ठी और महुआ से तैयार किए गए जावा को नष्ट किया गया वहीं ,प्रशासन इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में फलने-फुलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही शराब पीने से शारीरिक और आर्थिक तौर पर कितना नुकसान होता है इसके लिए समाज के बुद्धिजीवियों को शराब पीनेवाले लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़े,बंद पड़े विद्यालय में जहरीला शराब हो रहा था तैयार,प्रशासन ने फाफियाओ के मनसूबे पर पानी फिरा

शराब भट्टी की नष्ट करने की टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रामवृक्ष राम पुलिस, अवर निरीक्षक श्रीराम पंडित, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार और पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे।इधर आपको बता दे कि वह पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों और अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहे लोगों पर पुलिस की इस कार्रवाई से प्रखंड में मयूरहंड पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। ।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

शराब माफियाओं पर चला पुलिस का बुलडोजर नकली शराब बनाने वाली सामग्री पुलिस ने की जब्त,चार पर प्राथमिकी दर्ज

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन ●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

शराब माफियाओं पर चला पुलिस का बुलडोजर नकली शराब बनाने वाली सामग्री पुलिस ने की जब्त,चार पर प्राथमिकी दर्ज

बंद पड़े विद्यायल में चल रहा था शराब फैक्ट्री,

मयूरहंड( चतरा)। झारखण्ड में पूर्व भाजपा शासित और डबल इंजन के नाम से मशहूर रघुवर दास के शासनकाल में बड़ी संख्या में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को नजदीक के राजकीय मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में विलय किया जाना कितना घातक आमलोगों के लिए और कितना महफूज ठिकाना बना शरारती तत्वों के लिए इसकी झलक मयूरहंड में देखने को मिला। जहरीली शराब बनाकर बड़े पैमाने पर बिहार में खपाने की तैयारी में जुटे शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर चला है।चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कदगावांकला पंचायत अंतर्गत बंद पड़े उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में धावा बोला। जहरीली शराब बनाने वाली सामग्रियों को देखकर छापेमारी दल में शामिल पुलिस की टीम की भी आंखें फटी की फटी रह गयी।पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार और मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में छापेमारी की विशेष पुलिस टीम ने भारी मात्रा में जहरीली शराब बनाने वाली सामग्री को जब्त किया है जो इस प्रकार है।

महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौत

इंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, एम्पेरियर ब्लू का विस्की प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल 888 बोतल, 375ml बोतल का मकडोवेल्स कुल 552 बोतल, पांच कार्टून में इम्पेरियल ब्लू 180ml व 375ml का 24 बोतल कुल 209 बोतल बिना स्टीकर का, 180ml का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मकडोवेल्स, 180ml का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 ब्लू प्लास्टिक का ड्रम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स टंकी, एक 10 फिट का हरा रंग का सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला रंग जैसा केमिकल तरल पदार्थ , एक लीटर गंधयुक्त केमिकल पदार्थ, बोतल में चिपकाने वाला मकडोवेल्स का पांच पत्ता स्टीकर, इम्पेरियल ब्लू का चार पत्ता स्टीकर, अंग्रेजी शराब के बोतल पर चिपकाने वाला मुख्य स्टीकर दो पत्ता, शराब बोतल को शील करने वाला पत्ता स्टीकर को बरामद कर जब्त किया गया।मंगलवार को थाना कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम ने कहा जहरीली शराब बनानेवाले शराब माफिया जहां भी छुपे होंगे पुलिस की नजरों से बच नहीं सकते हैं और बहुत जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होगें और ऐसे असामाजिक कार्य करनेवाले अवैध कारोबारियों की जगह जेल में होगी।

ये खबर भी पढ़े,,कुमारी अनीता यादव बनी सदर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष

पुलिस और इस तरह छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक इटखोरी अंचल शिव प्रकाश कुमार,थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार व सशस्त्र बल के जवान निरंजन कुमार नरेंद्र सिंह संजय पासवान और बुधराम लोहरा शामिल थे।मयूरहंड पुलिस ने जहरीली शराब बनाकर बिहार में खाने की तैयारी कर रहे वीरेंद्र सिंह पिता कामेश्वर सिंह ग्राम अलकडीहा, दिलीप सिंह पिता राम स्वरूप सिंह ग्राम खैरा,सूर्यदेव सिंह पिता गोविंद सिंह ग्राम बांसडीह और हरेराम सिंह पिता विजय कुमार सिंह ग्राम सोनबरसा थाना करगहर जिला रोहतास बिहार के रहने वाले इन चारों कुख्यात शराब माफियाओं पर उत्पाद अधिनियम व भादवि की धारा दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। ।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन ●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन

चतरा। मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव स्थित पुल के समीप सड़क दुर्घटना में महिला आरक्षी पूर्णिमा कुमारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा जिला बल के महिला आरक्षी पूर्णिमा कुमारी 2017 बैच की थी ,जो वर्तमान समय में न्यु पुलिस लाइन चतरा सेवा पुस्तिका शाखा में कार्यरत थी ।

ये खबर भी पढ़े,,कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष

बताते चले कि रामटुंडा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गई थी । घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल चतरा लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया ।पूर्णिमा कुमारी गर्भवती थी जिसका इलाज हजारीबाग से कराकर अपने पति संग वापस चतरा मुख्यालय आ रही थी इसी बीच घटना घट गई पूर्णिमा कुमारी टंडवा कि रहने वाली है और उनके माता पिता जमशेदपुर में रहते है ।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

कुमारी अनीता यादव बनी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष

चतरा। सदर प्रखंड मुखिया संघ का चुनाव सोमवार को किया गया। इसमें सर्वसम्मति से गंधरिया मुखिया श्रीमति अनीता यादव को अध्यक्ष तथा डाढ़ा मुखिया श्रीमति अमिता कच्छप को सचिव, जांगी पंचायत के मुखिया श्री बलदेव साव को कोषाध्यक्ष तथा लेम पंचायत के मुखिया श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ चुनू सिंह को उपाध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष चुने जाने पर मुखिया श्री मति यादव ने सभी मुखियागण को बधाई दी एवं कहा की मैं आप सभी के उम्मीदों पर खरा उतरूंगी । मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा की यह संगठन के माध्यम से सभी कार्य किए जायेंगे तथा पंचायत स्तर के सभी कर्मी मुखिया के साथ पारदर्शिता से कार्य करेंगे। कोषाध्यक्ष श्री बलदेव साव ने चुने जाने पर कहा कि जनता के हित में मुखिया संघ काम करेगा। मिल-जुलकर पूरे प्रखंड में विकास को गति दी जाएगी। सचिव श्री मति अमिता कच्छप ने कहा कि जनता के हित में मुखिया संघ बेहतर काम करेगा। बैठक में टीकर मुखिया रघुनंदन पासवान जी,दमदोईया मुखिया सारुदीन निशा,मोकतमा मुखिया पार्वती देवी, सिकिद मुखिया तारकेश्वर तुरी जी,देवरिया मुखिया कृष्णा दुबे जी, ब्राह्मना मुखिया संतोष भुइयां जी,सीमा मुखिया मीना देवी ,दरियातु मुखिया परवा देवी,आरा मुखिया ललिता कुमारी उपस्थित थी।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

दुर्गा पूजा की तयारी को लेकर की गई बैठक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

दुर्गा पूजा की तयारी को लेकर की गई बैठक

चतरा।मयूरहंड प्रखंड के ढोढी में दुर्गापुजा धुमधाम से मनाने को लेकर पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक की गयी।बैठक में ग्रामीणों ने धुमधाम से पुजा मनाने को लेकर अपना-अपना पक्ष रखे।अंततः बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भातिं इसबार भी बेहद सादगी वातावरण में पुजा मनाया जाएगा।बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बाबूलाल दांगी,सचिव गोपाल दांगी, पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव,पंसस प्रतिनिधि नीरज प्रसाद महतो उर्फ मनोज दांगी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामबचन दांगी, समाजसेवी डोमन दांगी,लखन दांगी,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,उदय दांगी,श्यामलाल दांगी,शिक्षक भुवनेश्वर यादव,किशोरी दांगी,महादेव यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया गया बैठक●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

गिद्धौर प्रमुख की अध्यक्षता व निगरानी में सुखाड़ से संबंधित किया बैठक

चतरा।गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता एवं निगरानी में प्रखंडकर्मी कृषि विभाग और सभी मुखिया,पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक में सुखाड़ से संबंधित किसानों को लाभ देने के लिए विशेष चर्चा की गई।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल सुखाड़ को ले झारखंड राज्य राहत फसल योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राहत मे अधिक से अधिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की चर्चा की गयी।बैठक में बीडीओ संजीत कुमार सिंह व सीओ जयशंकर पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित कर्मियों व प्रतिनिधियों को झारखंड राज्य राहत फसल योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश प्रमुख ने दीया।झारखंड राज्य राहत फसल योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने,पीएम किसान लाभुकों का भूमि का सत्यापन जल्द करने, सूखा से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का जांचकर सूची तैयार करने की बात कही।बैठक में उपप्रमुख प्रीतम यादव ,पंचायत समिति सदस्य कमेशर भुइयां,लालो साहू, रहमती प्रवीण, मुखिया निर्मला देवी ,पहरा बीटीएम दिनदयाल प्रसाद, एटीएम शिला कुमारी पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, उजवल सिंह, महेश मिस्त्री ,सुरेन्द्र सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

झारखंड के पूर्व राज्यपाल का निधन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

झारखंड के पूर्व राज्यपाल का निधन

रांची। झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का शनिवार को निधन हो गया।उनके निधन पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, सीता सोरेन, जेडीयू झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उनका निधन राजनीति क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है।पूरे राज्य में शोक व्यक्त किया जा रहा है।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

दबंग ने गरीब महिला के जमीन पर जमाया कब्जा,जहर के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला,आश्वाशन के बाद टूटा आमरण अनशन

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के बाराडीह गाँव निवासी रुक्मणि देवी व गुड़िया देवी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन में बैठ गयी। जिसकी सूचना कार्यालय कर्मी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा को दिया। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी राम वृक्ष राम आमरण अनशन में बैठी महिला के पास पहुँचे। जहां उन्होंने महिलाओं से आमरण अनशन का कारण पूछा।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल महिलाओ ने बताया कि बाराडीह के ही अखिलेश दांगी व पिंटू दांगी ने दवंगी से मेरी बंदोबस्ती भूमि को छीन लिया है। जिसका खाता संख्या 1,प्लॉट संख्या 6 है। वही जमीन पर जाने पर जान से मारने की धमकी भी दवंग का परिवार दे रहा है। महिलाओ ने बताया कि जब तक हमारी जमीन हमे नही मिल जाती हम लोगो का आमरण अनशन चलता रहेगा। वही सुनवाई नही होने पर कार्यालय के समाने आत्मदाह भी करूंगी। दोनो की बातों को सुनने के बाद बीडीओ ने दोनों से एक सप्ताह का समय मांगा। ताकि उनकी समस्या को उपायुक्त तक पहुचाकर मामले का निष्पादन करते हुए दोनो महिलाओं की जमीन वापस दिलायी जा सके। काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों महिलाओं ने आमरण अनशन समाप्त किया। यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव बीडीओ व थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओ को शर्बत पिलाकर आमरण अनशन तोड़वाने का कार्य किया। वही रुक्मणि देवी के पास से जहर का बोतल भी बीडीओ ने प्राप्त किया। थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी जमीन कोई नही छीन सकता है। आपकी जमीन आपकी ही होगी। वही दवंग बनने वाले लोगो पर कार्यवाही करने का भरोषा दिलाया। दोनो को सम्मान के साथ घर भेजवाने का कार्य किया गया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

यदुवंशीओं ने मनाई श्रीकृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव

गिद्धौर।प्रखंड मुख्यालय स्थित सलगा शिव मंदिर परिसर मे यादव समाज ने भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ-साथ सनातन धर्म के परम्पराओं के अनुसार ज्योतिष ब्राह्मण कामेश्वर पांडेय के द्वारा पुजा पाठ कथा हवन के साथ मनाया।दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल उत्सव का शुभारम्भ यदुवंशी समाज के लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती मंगल गित सोहर गाते हुए विशरजन किया।इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।यदुवंशी समाज के प्रमुख लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।श्रीकृष्ण ने अत्याचारों के विरुद्ध लड़कर धर्म की स्थापना कीया।उनका जीवन संघर्ष से भरा रहा।सभी बाधाओं को पार कर उन्होंने धर्म की स्थापना कीया।वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज में लोगों को जागरूक करना ,सामजिक त्रुटियों से लड़ना, असहाय लोगों को हर संभव मदद करने के अलावे कई जनमुद्दों पर काम किया जायेगा।समाज मे शिक्षा का स्तर बढ़ाने मेधावी बच्चों की मदद करने शराब व नशा पर प्रतिबंध लगाने का काम किया जाएगा।भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्या इसके अलावे अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमन यादव व संचालन गंगा प्रसाद ने किया।मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता यादव ,बालेश्वर यादव ,मुखिया जगदीश यादव ,पूर्व प्रमुख प्यारी देवी, कोमल यादव ,मुनेश्वर यादव रामदेव यादव ,नागेश्वर यादव ,चांदो यादव, वीरेंद्र यादव समेत कई ने अहम भूमिका निभाई। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●उपायुक्त पहुंचे कुंदा किल्ला ●

सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत

लातेहार।चतरा जिला के टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल के मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत आ गई है। आरा चमातु कुंडी में मगध कोल परियोजना खुले पांच वर्ष से अधिक होने के बाद भी ग्रामीणों के आवागमन के लिए अलग से सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण ग्रामीण ट्रांसपोटिंग सड़क से सफर करते हैं। सफर में कई दुर्घटना का शिकार होकर कभी अपना हाथ-पांव तुड़वा बैठते हैं। कभी तो जान से भी हाथ धोना पड़ता है। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष मगध कोल परियोजना से ग्रामीणों इलाके से प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियों का परिचालन होता है।

तिरपाल ढके बिना कोलवाहन का आवागमन से लोगो को जीना हुआ दुश्वार
कोलवाहन पर एल तीरपाल नहीं ढका होने के कारण कोयले का डस्ट सड़क पर गिरकर जम जाता है और पानी पड़ने पर वह कीचड़ में तब्दील हो जाता हैं। वही त्रिपाल नहीं लगाने से बहुत डस्ट उड़ता है जिससे आम अवाम को दो पहिया व चार पहिऐ वाले वाहन चलाने में असुविधा होती है। दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल जिससे आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। वही उड़ते डस्ट से ग्रामीण गंभीर बीमारी के चपेट में है। इस मामले में सीसीएल प्रबंधक चुप्पी साधे बैठे हैं। मामले में ग्रामीणों ने संबंधित परिवहन विभाग से कारवाई की मांग की है। साथ ही साथ ग्रामीणों ने मीडिया को बताया सीसीएल प्रबंधन द्वारा माईनस खुलवा दिया गया लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें आज तक कुछ नहीं मिल पाया है। ना तो नौकरी और मुआवजा का तो कोई अता पता ही नहीं हैं। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्या वही पुनर्वास का नीव रखकर छोड़ दिया गया है। माईनस खुलने के कारण ग्रामीण इलाके में पानी का लेयर चार से छह सौ फीट नीचे तक पहुंच गया हैं। कहा हक अधिकारी की सही मांग के आंदोलन करने पर कई बार झूठे मुकदमे में फसा दिया गया हैं। सूत्रों के माने तो सीसीएल के कई शातिर अधिकारी से नक्सलियों के साठ गाठ कर परियोजना चलाने में व्यस्त हैं।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने किया क्षेत्र का दौरा, सुने जन समस्याओं को <
/h1>

चतरा। भाजपा नेता सह पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने शुक्रवार को जिला के प्रतापपुर प्रखंड के अंतर्गत महकमपुर पंचायत के जोगीडीह गांव के आम ग्रामिणो से मुलाकात किया और जन समस्याओं से रूबरू हुआ।उन्होंने कहा कि आकाल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भयावह स्थिति है, पानी समय पर नही होने के कारण, कोई भी फसल नही हो पाई,जिसे किसानो धान एवं अन्य बीज जो भी वोया वह सुख गया ।ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष जिसके कारण किसान मायुष हो रहे हैं, चतरा जिला के सभी किसानों को स-समय पानी नहीं होने के कारण कठिन पारिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है।अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के सरकार के मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी सभी समुदाय के लोग कर रहे हैं। इस सरकार मे लूट खसोट को लेकर ग्रामीण जनता त्राहि त्राहि मे हैं। दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल ग्रामिणों मे गलती का अहसास होता दिख रहा है,ग्रामीणों को तरह-तरह के प्रलोभन दे कर भोट लिया गया था,काम तो दूर की वात है, उन ग्रामिणों से मंत्री जी को मिलने का समय भी नहीं मिल पाते है । ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

दस बजे लेट नही एक बजे भेंट नही, जिले में स्वास्थय विभाग और शिक्षा विभाग का खस्ताहाल

चतरा।जिला में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग का भी खस्ताहाल हो गया है।जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे शिक्षा कर्मियों के द्वारा सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष दस बजे लेट नही और एक बजे भेंट नही होते है शिक्षक। बुधवार को एम न्यूज 13के संवादाता जब सदर प्रखंड के गम्हार तरी और रोरियो विद्यालय गए तो पाए की गम्हार तरी विद्यालय बंद है जबकि रोरियों तरी विद्यालय में शिक्षिका उपस्थित थी लेकिन विध्यालय में शौचालय जीर्ण सिरण स्थिति में पाया गया।जबकि विध्यालय के भवन भी पूर्ण नही किया गया है। जब शिक्षिका से पूछे तो उन्होंने बताया कि एक बार पानी अधिक आने के कारण सीमेंट भींग गया जिसके कारण पलस्तर व पेंट नही कराया गया है।इस घटना की लिखित सूचना विभाग को दे दिए हैं। जबकि शौचालय के बारे में पूछे जाने पर बताई की इसे मरमत करने की जरूरत है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी - सत्यानन्द भोगता ●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन●तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार●

पेड़ पौधे धरती के सृंगार, इनका संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी-सत्यानन्द भोगता

चतरा।राज्य के श्रम नियोजन व प्रशिक्ष्ण विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिद्धौर पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता ने प्रखंड क्षेत्र के बलबल मंदिर परिसर में वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा आयोजित 73वें वन महोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भोगता ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के सृंगार हैं। पेड़ पौधे हैं तभी जीवन सम्भव है। हमसब को पर्यावरण का सरंक्षण व संवर्धन करना चाहिए। एक वृक्ष दस पुत्र के समान होते हैं। हमसबको अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। प्रकृति से छेड़छाड़ से मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगता है। इसलिए संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे जीव जंतु सभी का संरक्षण आवश्यक है। ये खबर भी पढ़े,अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है जिसका पेड़ पौधे का कटना एक मुख्य कारण है।इस महोत्सव कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरजभूषण यादव, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, 20सूत्री जिलाउपाध्यक्ष प्रभु यादव, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम चंद्रिका यादव , प्रमुख अनिता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरियातू पंचायत के मुखिया डेगन गंझू समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नंदलाल केसरी ने किया घोषणा,नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में बच्चो को निशुल्क दिलाएंगे ताइकवांडो का प्रशिक्षण

चतरा।सदर प्रखण्ड स्थित भगवान दास में संचालित नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में अमृत महोत्सव जोश खरोश के साथ मनाया गया। विद्यालय में झंडोतोलन विद्यालय के संस्थापक सह प्रिंसिपल सचिन्द्र पासवान व विद्यालय के अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष रामाअशीष कुमार ने संयुक्त रूप से किये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मेरा देश के हर एक नागरिक जागरूक व शिक्षित नही हो जाता है तब तक आजाद देश का उद्देश की पूर्ति नही हो जाती है। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया अभी भी लोग अपने हक और अधिकार के लिए बोलने में कतराते है और जबतक इस तरह की मानसिकता रहेगा अपने आप को आजाद बोलना बेइमानी लगता है।उन्होंने विद्यालय के बच्चो को मन लगाकर पढ़ने की अपील किए। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर कान्हाचट्टी में प्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच खेला गया मैच वही विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल की भविष्य है इस लिए देश की सुरक्षा को लेकर बच्चो को पढ़ाई करना है। जरूरत पड़ी तो देश के लिए कुर्बान होने की जरूरत हो तो मन में जरा सा भी झिझक नहीं होनी चाहिए। वही उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चे को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मेरे पुत्र विकाश केसरी के द्वारा निशुल्क ताइकवांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।ताकि बच्चो में बुद्धि और शारीरिक रूप से भी मजबूती मिल पाएगी। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कान्हाचट्टी में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

चतरा।कन्हाचट्टी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रखंड के प्रतिनिधियों और प्रखंड प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। ये भी पढ़े, प्रखण्ड परिसर में जलजमाव में डस्ट क्यों नहीं बिछाया गया खेल काफी रोमांचक मुकाबले रहा। मैच में प्रतिनिधि एकादश विजय हुए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने प्रतिनिधियों को जीत कि बधाई देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र हो मेहनत करने से सफलता जरूर प्राप्त होती है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को क्षेत्र का विकास करने को लेकर भी कई अहम बाते बताए।मौके पर कन्हाचट्टी प्रखंड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, राजपुर थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि गण, प्रखंड से आए हुए पत्रकार महोदय और सैकड़ों नौजवान युवा साथी उपस्थित थे। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

प्रखण्ड परिसर में व्याप्त कीचड़ में नही बिछाया गया डस्ट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहते है नही आता है फंड

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई,तारो तुरी उर्फ तारकेश्वर तुरी ने सिकिद पंचायत वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी
ब्रेकिंग न्यूज़●जिले में धूमधाम से मनाया गया अमृत महोत्सव सह स्वतंत्रता दिवस ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●

प्रखण्ड परिसर में व्याप्त कीचड़ में नही बिछाया गया डस्ट, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहते है नही आता है फंड

चतरा। सदर प्रखण्ड परिसर में कीचड़ व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि ब्लॉक परिसर में डस्ट भी गिराया हुआ है।लेकिन अधिकारियों व प्रतिनिधियों के द्वारा डस्ट को बिछाया नही गया है। अधिकारियों की कार्यशैली से उनके मानसिकता साफ झलकता है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपना स्वच्छ भारत हो अपना को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है प्रखण्ड कर्मियों का कार्यशैली। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

क्या कहते है प्रखण्ड प्रमुख

जब एम न्यूज 13के संवादाता प्रखण्ड प्रमुख धानवा देवी से पूछे तो उन्होंने बताया कि समय और मौसम के कारण डस्ट को बिछाया नही जा सका है।

क्या कहते है विकास पदाधिकारी

इस संबध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताये की पानी होने के कारण जेसीबी मशीन से डस्ट को बिछाया नही जा सका,जबकि मजदूर से नही कराया जा सका क्योंकि इसके लिए कोई फंड नही था,जो भी कार्य किए है अपने स्तर से कराएं है। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन

गिद्धौर/चतरा। गिद्धौर प्रखंड के बरियातू पंचायत स्थित बाघमारी फुटबॉल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्धघाटन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोगता के द्वारा किया गया। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुँचे। इस दौरान आने के क्रम में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बरियातू के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किए। ये खबर भी पढ़े, गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून:-रामाअशीष

खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है:-भोक्ता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि फुटबॉल खेलने से शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी लाभ मिलता है। इसलिए लोगो को खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। इस कार्यक्रम मे मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मुखिया डेगन भोगता, नारायण यादव , विकाश यादव,समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे। पंसस अयूब खान ने उपायुक्त से किए तिरंगा झंडा उपल्ब्ध कराने की अनुरोध

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला चला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

पत्थर माफियाओं की पांव बारह

जदयू नेता बहुत जल्द मिलेंगे उपायुक्त से

चतरा।जिले में अधिकारियों और माफियाओं की सांठगांठ इस प्रकार है कि कोई सोच भी नहीं सकता है। यदि यह कहा जाए की जैसे फेविकोल की प्रचार में गंठजोड दिखाया जाता है वैसा ही चतरा में अधिकारियों और माफियाओं का है।यही कारण है कि पत्थर माफियाओं व क्रशर संचलको के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बंद नहीं हुआ। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान इस मामले को लेकर जेडीयू पार्टी के एक टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर कारवाई करने की मांग करेंगे। पंसस अयूब खान ने उपायुक्त से किए तिरंगा झंडा उपल्ब्ध कराने की अनुरोध

गरीबों और माफियाओं के लिए अलग कानून: रामआशीष

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में गरीबों और माफियाओं के लिए अलग अलग कानून व्यवस्था है। यही कारण है कि पत्थर माफियाओं पर मामला दर्ज होने के बाद भी कार्य बदस्तूर जारी है जबकि गरीबों का ट्रक्टर को दिन रात पकड़ने में अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी के लिए कानून बराबर होना चाहिए था।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

उपायुक्त से पंसस ने की राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

उपायुक्त से पंसस ने की राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध

कहा कि तिरंगा झंडा उपलब्ध नहीं होने के कारण सैंकड़ों गरीब परिवारों से पंसस को मुंह छिपाना पड़ रहा है

लातेहार। चंदवा। उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है। कहा है कि कामता पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरघर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर हरघर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील किया गया है। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान कामता पंचायत में प्रखंड कार्यालय से 200 तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया है। पंचायत में करीब दो हजार से अधिक परिवार निवास करते हैं, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सैंकड़ों अंत्यंत गरीब परिवार भी शामिल हैं। इतना कम तिरंगा झंडा पंचायत को प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध होने से पंचायत में तिरंगा झंडा की कमी हो गई है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ को बस में fri सेवा पंचायत के गरीब ग्रामीण तिरंगा झंडा के लिए पंचायत समिति सदस्य और मुखिया वार्ड सदस्यों को फोन कर रहे हैं, झंडा उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्यों को मुंह छिपाना पड़ रहा है। अयुब खान ने उपायुक्त महोदय से पंचायत में प्रयाप्त राष्ट्रीय तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने की अनुरोध किया है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120
ब्रेकिंग न्यूज़●चतरा जिला के पत्थल गड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को 15अगस्त को मिलेगा नियुक्ति पत्र ●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर महिलाओ के लिए फ्री सेवा</h1>

चतरा ।भाई बहन का प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर जय मंगला बस के मालिक संजय यादव के द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को आज फ्री सेवा देने की फहल है । ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान बस के कर्मचारी अमन और मून यादव ने बताया कि जो भी बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाना चाहते हैं। ये बस पर फ्री बैठकर जा सकते हैं ।बस मालिक के इस पहल को लोगों ने सराहना की है।

एम न्यूज 13से जुड़ने के लिए लिंक पर जाएं!

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...