|
बलबल में बैठक करते राजद नेता व कार्यकर्ता |
चतरा:-राजद नेता एवं चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव के प्रतिनिधि कृष्णा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने दर्जनों गांवों का दौरा किया।जिसमें सिकीद पंचायत, दारियातु पंचायत पंचायत के दारियातु ,तेलीय लोवागड़ा ,कमात ,कामता, असढिया ,जापुट ,गंगाजीत ,मायापुर ,मधवा खाप में की नुक्कड़ सभा ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता कंचन यादव ने कहा कि महागठबंधन के एक मात्र राजद प्रत्याशी के रूप में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव है । इस बार महागठबंधन की हवा चल रही है चतरा लोकसभा सभा से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है । केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ,भाजपा के शासन में विकास अवरुद्ध हो गया है । जिले के सभी प्रखंडों में सड़को में बड़े बड़े गढ़े है, बरसात में गाड़ियों के साथ साथ आम जनता को पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है । देश मे महँगाई से लोग बेहाल है गरीब की थाली से दाल सब्जी गायब हो गई है ,बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे है ,डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहा है ।सरकार बेचारा बन मुखदर्शक बनी है। राष्ट्रीय जनता दल महँगाई के खिलाफ महागठबंधन के घटक दल के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वाहन किया है ।जिले की तमाम जनता से अपील है कि शांति पूर्ण तरीके से बंद को सफल बनायें ।, एवं नुकड़ सभा की जिसमे दो दर्जन से अधिक लोग भाग लिये ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता दिलीप यादव ने कहा की भारत जैसे अहिंसावादी और शांति प्रेमी देश मे एक बेहद डरवाना माहौल बनाया जा चुका है ,बैचारिक मतभेद के चलते कब ,कौन ,किसे ,कहाँ ,किसलिए मौत की नींद सुला दे कह नही सकते है। यह भयावह दौर है जहाँ नफरत बोने वालो को ,सारे आम महिलाओं को भद्दी गालियाँ देने वालो को समाज मे उच्च स्तर की प्रतिष्ठा प्राप्त है । देश के गरीब जनता को जनधन के नाम पर पहले ही बेवकूफ बनाया गया ,फिर मिनियम बैलेंश के नाम पर करोड़ो वसूल कर मोदी जी अपने उधोगपति मित्रो के सूटकेस में डाल कर विदेश भेजती है ।वैसे कागजी पेस्ट योजना की तरह इसका नाम बदल कर नीरव मोदी कर्ज माफी योजना कर देते तो प्रत्येक गरीब कर्ज चुका कर गर्व करते ।दौरा के दौरान बलबल स्थित बाघेश्वरी मंदिर के प्राँगण में एक बैठक किया गया।जिसमें बालेश्वर यादव, जगदीश यादव,
दिलीप यादव, डॉ मुर्तुजा ,नवलेश ,अर्जुन यादव ,मोहन भारती ,राजेन्द्र तुरी ,रंजीत सिन्हा, चुरामन यादव ,रोहित महादेव यादव ,नीलेश यादव, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।