!!आ गया टाइगर शिंकजा में!!टाईगर ग्रुप के चार गुरगों को पुलिस किया गिरफ्तार, दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस समेत बाईक बरामद



चतरा :-सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए शहर में आतंक का पर्याय बन चुके टाईगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार गरगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। पुलिस ने गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम यादव समेत चार शातिर अपराधियों को दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस समेत टीवीएस अपाचे बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बभने स्थित गैस गोदाम के पीछे कुछ अपराधी शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 99 पर वाहनों से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राजधन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षाबलों को छापेमारी के लिए उक्त स्थल पर भेजा गया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची डकैती की योजना बना रहे सभी अपराधी भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खदेड़कर गिरोह के सरगना अविनाश उर्फ उत्तम, दीपक कुमार, राहुल कुमार व रिशु कुमार को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ डीसीएम व बिनोद भुईयां उर्फ मून भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने शहर में घटित कई चर्चित घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 16 फरवरी को शहर के बाईपास रोड स्थित दूबे लौज के समीप खड़े तीन मोना बस में आग लगी व मौके पर टाइगर ग्रुप का पर्चा फेंकने के अलावे चार मार्च को शहर के भगवानदास मोहल्ले में संचालित शांति निकेतन मठ एंड मिशन के प्राचार्य प्रदीप कुमार के घर में घुसकर गोलीबारी व 13 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव के दौरान शहर के दीभा मोहल्ला में व्यवसाई के घर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी टाईगर ग्रुप नाम का गिरोह खड़ा कर शहर में आए दिन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल कायम कर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलने की योजना में थे। उत्तम यादव पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। जबकि गिरोह में शामिल अन्य सभी अपराधी हाल के दिनों में अपराध जगत में पांव जमाने की जुगत में थे।

ग्यारह हजार बोल्ट के विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से एक गय की मौत, बच्ची गंभीर



मयूरहंड(चतरा) :-सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत पंचायत अंर्तगत सेवाल-पपरो गांव में ग्यारह हजार बोल्ट के विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से किसान जितेन्द्र यादव की गाय की हुई मौत हो गई, जबकी 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गई। ज्ञात हो कि सेवाल सिमाने से ग्यारह हजार का तार गुजरा है। पौल में लगाया गया इंसुलेटर टुट जाने से तार इंगल पर लटका हुआ था और अर्थिंग के सहारे करंट निचे तक पहुंचगया, जिसके चपेट में पास चर रही गाय आ गई। गाय को हटाने के लिए गई बच्ची भी करंट के चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गई। इस घटना में गाय के मरने से जहां गरीब किसान को करीब 25 हजार का आर्थिक नुकसान हुआ व बच्ची भी जल गई है। उपचार के लिए बच्ची को सदर अस्पताल हजारीबाग बाग रेफर किया जहां इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि बिजली विभाग की लपरवाही एवं गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने के चलते आए दिन तार पौल टुटता रहता है, जिसकी सिर्फ लिपापोती किया जाता है। जिसका खामियाजा आम लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है। मौके पर पंचायत की मुखिया मनिषा कुमारी पहुंच कर पिडीत परिवार को संतावना दिया साथ ही बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

टीकाकरण शिविर का आयोजन



मयूरहंड(चतरा) :- सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के एकतारा गांव में ग्राम स्वराज अभियान लेकर टीकाकरण शिवर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन भारत सरकार के इंद्रधनुष  कार्यक्रम के तहत किया गया। इस अवसर पर बीडीओ संतोष कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डीएन ठाकुर की उपस्थिति में छुटे दस बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए गए। इस अवसर पर प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत गांव के सभी टीकाकरण से वंचित बच्चों को खोजकर टीका लगाना है। मौके पर बीस सूत्री सदस्य सह समाज सेवी शिव कुमार सिंह, प्रवेक्षीका उषा कुमारी, एएनएम सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

फांसी के फंदे से लटक विवाहिता की गयी जान, प्राथमिकी दर्ज



मयूरहंड(चतरा):- मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेलखोरी गांव में एक विवाहित महिला की मौत फांसी के फंदे से लटक कर हो गयी। घटना बिते रात 8 बजे रात्रि की है। जानकारी के अनुसार प्रकाश पासवान के घर में दो वर्षों से सास व बहु के बीच तूतू मैंमैं चल रहा था। किसी बात को लेकर बुधवार से आपसी कलह तेज होने के कारण प्रकाश की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी घर वालों ने गांव के चैकीदार अशोक पासवान को देर रात में दिया। घटना की सत्यता देख चैकीदार ने थाना व ग्रामीणों को सुचना दिया। जानकारी मिलते हीं घर वालों ने शव को फंदे से उतारकर फरार हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दिया, तो रात में ही मृतक के पिता, चाचा व भाई बेलखोरी गांव पहुंच कर पुलिस को सुचना दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल चतरा भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। चैपारण थाना क्षेत्र स्थित महुवाबाग गांव निवासी मृतक के पिता रामेश्वर पासवान ने मयूरहंड थाना में दहेज को लेकर मार पीट कर हत्या करने को लेकर मृतक के पति प्रकाश पासवान, ससुर भुनेश्वर पासवान, सास जगनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

एनटीपीसी के निर्माणाधीन बॉयालर में गिरने से एक मजदूर की मौत



टंडवा(चतरा) :- रविवार एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड स्थित पॉवर प्लांट के निर्माणाधीन टीजी से फिसलकर एक नम्बर बॉयलर के नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो इर्ग। जानकारी के अनुसार गढ़वा निवासी जो सुनील हाईटेक कंपनी के अंतर्गत कार्यरत था। वह मजदूर टीजी में चढ़कर कार्य कर रहा था वही कुछ मधुमखियों द्वारा कार्य के दौरान उसे घेर लिया। इसी डर से वह उतरने की कोशिश कर रहा था लेकिन उतर नही पाया और भारी भरकम्पों से टकराते हुवे बॉयलर के नीचे गिर पड़ा और गिरते ही मौत हो गई। मौत के के पश्चात स्थानीय प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बावत विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता ने कहा है की एनटीपीसी अपने लक्ष्य को पुरा करने में जहां अपने अधीनस्थ कार्य कर रहीं कम्पनियों पर कार्य को पुरा करने का प्रेशर दे रही है, उसी का परिणाम है कि आज एक मजदूर की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि रविवार होने के बावजूद कम्पनी द्वारा हाफ टाइम का कार्य करवाया जाना यह काम का प्रेशर ही दर्शाता है। मजदूर हीत में एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा में किया गया पौधा रोपन, प्रचार वाहन रवाना



इटखोरी(चतरा) :-साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल साहिबारा इटखोरी के प्रचार वाहन का रविवार को  बीडीओ उत्तम प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं थाना प्रभारी अशोक राम ने संयुक्त रुप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय के संचालक प्रकाश राम ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की आधुनिक का स्तर की पढ़ाई की सारी व्यवस्था कर ली गई है। विद्यालय के प्राचार्य डीचार्ल्स ने बताया कि बेहतर पठन-पाठन के लिए आधुनिक शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। 1 मई से यूकेजी से क्लास 6 तक की पढाई प्रारंभ कर दी जायेगी। प्रचार वाहन के साथ विद्यालय के प्राचार्य भी क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि जुगेश्वर दांगी, नागेश्वर तिवारी, दुलार ठाकुर, शंकर सिंह, दीपू सिंह, सुधीर राय, गुड्डू राम समेत कई अन्य मौजूद थे।

विपक्ष के बिखराव के कारण नपा चुनाव में भाजपा को हुआ लाभ:- सुभाष.



चतरा:-झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह विपक्ष के करारा हार पर ब्यान जारि कर कहा है कि झारखण्ड में नगर निगम और नगर पालिका चुनाव के परिणाम देखने के बाद एक बात फिर साफ़ हो गई है  की
भाजपा का वोटर एक मुश्त भाजपा को वोट दिया और
विपक्षी पार्टी के बिखराव के कारण भाजपा विरोधी
वोट बिखर गया, जिसके वजह से भाजपा को नपा चुनाव में  फायदा हुआ।अब सवाल यह होता है की इसका ज़िम्मेवार कौन?
हमारी पार्टी झावीमो और पार्टी सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी
ने आखरी वक़्त तक मिलकर चुनाव लड़ने के लिए सारे विपक्षी पार्टियों से राज्य स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर तक कोशिश की लेकिन विपक्षी पार्टी के लोग तैयार नहीं हुए,
राष्टीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल
होने के नाते झामुमो को इस तरह की पहल का स्वागत करके गठबंधन करने का प्रयास करना चाहिए था ,लेकिन ये लोग हमेशा चुनाव के पहले गठबंधन की बात करते हैं और समय आने पर इनका विचार बदल जाता है. पता
नहीं यह कौन सी रणनीति है?कहीं न कहीं इन दोनों पार्टी
का अहंकार और अकेले सत्ता पाने की लालच भाजपा
को फायदा पहुंचा रही है ,और जानबूझ कर यह दोनों पार्टी भाजपा के हाथों को मज़बूत करने में सहयोग कर
रही है ।ऐसा ही कारनामा इनलोगों ने 2014 के चुनाव में किया था फिर उसी बात को इस चुनाव में दोहराया गया।
जनता इनका चरित्र देख रही है ।आने वाले 2019 के चुनाव के पहले एकजुटता दिखाकर महागठबंधन नहीं
करती है तो फिर भाजपा को फायदा पहुंचेगा।झावीमो सुप्रीमो  पहले भी अनेकों बार बोल चुके की भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए वह हर मुमकिन गठबंधन का प्रयास करेंगे।अब फैसला कांग्रेस और झामुमो को
करना है कि क्या वह ईमानदार प्रयास करेंगे या सिर्फ राजनितिक भाषा बोलेंगें?जनहित और झारखण्ड हित और झारखंडियों के भविष्य केलिए यह ज़रूरी है।
बस यह दोनों पार्टी अहंकार और घमंड छोड़कर सच को स्वीकारें।

बीजेपी के कदावर नेता सह पूर्व वित्त मंत्री ने छोड़े भाजपा




रांची: -पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ी दी है. सिन्हा ने एलान किया कि, मैं अपने सभी संबंधों को बीजेपी से समाप्त कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आज से किसी भी तरह के पार्टी पॉलिटिक्स से भी संन्यास ले रहा हूं. राजनीति से सन्यास और बीजेपी छोड़ने के फैसले का एलान यशवंत सिन्हा ने पटना में किया. अपने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं राजनीति से संन्यास तो ले रहा हूं. लेकिन मेरा दिल आज भी देश के लिए धड़कता है.



अपने फैसले से अवगत कराते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में आज जो भी हो रहा है , अगर उसके खिलाफ हम खड़े नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी.यशवंत सिन्हा पूर्व वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रहे हैं. वह हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. हाल के दिनों में वह लगातार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ उन्होंने कई लेख भी लिखे हैं. वहीं पिछले दिनों ममता बनर्जी जब दिल्ली में विपक्षी पार्टियों को एकजुट बनाने की कोशिश कर रही थी, तब भी यशवंत सिन्हा पूर्व मंत्री अरूण शौरी और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ममता बनर्जी से मिले थे.



मोदी सरकार के कई फैसलों पर यशवंत सिन्हा ने समय-समय पर सवाल उठाये है. वही उन्होंने मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले और जीएसटी लागू करने के तरीके पर भी काफी विरोध जताया था और साथ ही जेटली की भी जमकर आलोचना की थी. इसके अलावा यशवंत सिन्हा ने 30 जनवरी को ही राष्ट्र मंच के नाम से एक संगठन बनाया है. संगठन बनाने के बाद उन्होंने कहा था कि, यह संगठन गैर-राजनीतिक है और केंद्र सरकार की जो जनविरोधी नीतियां हैं उसके खुलासे करेगा और उसे लोगों के बीच लेकर जायेगा.(newsving से साभार)

नक्सलियो ने पूल में लगे करोड़ों के मशीन को किया आग के हवाले



चतरा /प्रतापपुर :-स्थानीय थाना क्षेत्र  के लिप्दा नदी पर हो रहे पुल निर्माण में लगे करोड़ो रूपये के मशीनों  को उग्रवादियों के द्वारा रात में  लगभग 12  की संख्या में नकाब पॉश हथियार बन्द उग्रवादियों ने आते के साथ सभी वाहन चालक को अपने कब्जा में कर ठीकेदार  को खोजने लगे ।ठीकेदार नही मिलने के बाद नक्सलियों ने
 स्टोर रूम से डीजल निकाल कर लगे वाहन हाइड्रा पोकलेन पाइलिंग एवं ट्रेक्टर में आग लगा कर चलते बना वे सभी अपने को पार्टी का सदशय बता रहे थे ।
घटना किस संगठन द्वारा किया गया है ये स्पष्ट नही हो पाया है ।

चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में पेड़ ने एक घर को फिर उजाड़ा, पिण्डारकौन गांव निवासी सजंय यादव की सड़क दुर्घटना के हुई मौत



चतरा:-चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में पेड़ ने एक घर को फिर उजाड़ा दिया है।सबसे दुःख की बात यह है कि चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें सड़क में आने वाले पेड़ की कटाई नही किया जा रहा है।जिसके कारण अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुका है।इसी तरह की एक घटना का पुनरावृत्ति हो गया है, जिसमें गिद्धौर थाना क्षेत्र के  पिण्डारकोंन गांव निवासी धनेश्वर यादव के सबसे छोटे  पुत्र संजय यादव की सड़क दुर्घटना में  मौत हो गई।सड़क दुर्घटना बारियातु मोड़ के पास हुई। बताया जाता है कि संजय गिधौर की ओर से गांगपुर की ओर आ रहे थे कि अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें घटना स्थल पर ही मौत हो गया।

वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के राहम टोला नवाटाड़ निवासी 55 वर्षीय चरका उरांव पिता अकला उरांव  फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।यह घटना शुक्रवार देर रात की है । स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में कर  अंत्यपरीक्षण के लिए कर चतरा भेज दिया है । घटना पर राहम मुखिया अक्षवट पांडे समेत ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है ।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए सिल्ली विधानसभा उपचुनाव जितना, एक बहुत बडी चुनौती,चुनावी मैदान में पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी सीमा महतो उतर सकती है।


रांची:- सिल्‍ली विधानसभा उपचुनाव में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की सीधी टक्‍कर वहां के जेएमएम के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्‍नी सीमा महतो से होगी. हालांकि जेएमएम की ओर से अभी तक सीमा महतो के नाम की स्‍वीकृति नहीं मिली है, लेकिन न्‍यूजविंग से बात करते हुए पूर्व विधायक अमित महतो ने बताया कि संगठन के कई स्‍थानीय बैठकों में सीमा महतो के नाम पर चर्चा हुई है और आम सहमति भी बनी है.

सोशल मीडिया में अभी से दिख रही सुगबुगाहट

सोशल मीडिया में अमित महतो की पत्नी सीमा महतो के चुनाव लड़ने को लेकर अच्‍छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मुकेश महतो ने अमित महतो और सीमा महतो की तस्‍वीर के साथ फेसबुक पर लिखा है कि 'आ रही है सिल्‍ली विधानसभा की भावी विधायक सीमा महतो जी. सिल्‍ली विधानसभा की जनता के साथ पूरे झारखंड की आवाज बनकर दहाड़ने के लिए तैयार हैं.' मुकेश के इस पोस्‍ट को कई लोगों ने शेयर किया है और लोगों ने सीमा महतो के लिए उत्‍साहवर्धक कमेंट किये हैं. अमित महतो को सोनाहातू के अंचलाधिकारी से मारपीट के मामले में दोषी मानते हुए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद विधानसभा ने उनकी विधायकी को रद्द कर दिया. अमित की विधायकी जाने के बाद सिल्‍ली सीट के लिए उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है और अमित महतो अपनी जगह पत्‍नी को उम्‍मीदवार बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.(न्यूज़ विंग से सभार)

भाजपा सरकार में गरीबों द्वारा मेहनत से कमाया रुपया भी सुरक्षीत नहीः अनपूर्णा



चतरा:- देश की जनता के साथ छल करने वाली भाजपा सरकार शहरी क्षेत्रों की जनता को टैक्सों के मार से घयल कर दिया है। उक्त बांते बुधवार को नगर पालिका चुनाव में राजद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को लेकर चतरा पहुंची पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष अनपूर्णा देवी ने कही। प्रदेश अध्यक्ष ने नगर भ्रमन के क्रम में आगे कहा कि गरीबों के खून पसीने बहा कर जमा राशि भी अब सुरक्षित नहीं है। आज नई फरमान जारी हुए हैं कि पांच हजार रुपये से कम बैंक खाते में जमा रहने पर प्रति माह राशि में कटौती की जाएगी। बे जुबान गरीब दलित पिछड़े शोषित वर्गों की जुबान बनने की सजा लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार को भुगतना पड़ रहा है। पूरे परिवार को साजिश के तेहत मुकदमो में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। जुमला बाज सरकार को मालूम है कि लालू प्रसाद यादव अगर जेल से बाहर रहा तो 2019 ई मे सरकार बनाने की सपना पूरा नहीं होगा। खुद को देश का चैकीदार की संज्ञा देने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूंजीपतियों को देश से फरार होने तक जान बूझ कर सोते रहे। ऐसे चैकीदार की देश को जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की पद चिन्हों पर राज्य सरकार चल रही है। शहर वासियों पर बेतहाशा टैक्सों की वृद्धि की गई है। इन टैक्सों से मुक्ति के लिए बीजेपी के प्रतियाशियों को पराजित करना आप सब की जिम्मेदारी है। बीजेपी प्रतियाशियों को यदि पराजित नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में अपनी ही बीजेपी सरकार के निर्णय के विरोध मे फैसला नहीं ले सकते हैं। राजद की प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के के अध्यक्ष पद की प्रतयाशी आनन्दी देवी और उपाध्यक्ष पद के प्रतयाशी मो. हबीब को विजय बनाने की अपील आम लोगों से की। अंत में प्रदेश ने कहा की पूर्व विधायक जनार्दन पासवान की लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों ने सडयंत्र के तेहत हत्या के मुकदमा मंे फसाया है। लेकिन हम लोग विचलित नहीं है। न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है कि जनार्दन पासवान को न्याय मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष के साथ पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम व श्याम सिंह आदि चतरा पहुंचे थे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर जेवीएम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेन्स,किये कई घोषणा,जिसमें होल्डिंग टैक्स कम करने की हुई बड़ी घोषणा





चतरा :-झारखंड विकास मोर्चा पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता सह चतरा जिला प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह और जेवीएम के केन्द्रीय नेता सह पुर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता मंगलवार को संयुक्त रुप से नगर पालिका की चुनाव को लेकर प्रेस वार्ता किये।जिसमें घोषणा किया कि यदि चतरा नगर पालिका में झारखंड विकास मोर्चा की जीत होती है तो वर्तमान सरकार द्वारा जो होल्डिन्ग टैक्स में बेतहाशा बढोतरी किया गया है, उसे तत्काल निरस्त करते हुए पुराना दर लागु कर दिया जायगा. और नगर पालिका के लोगों के लिये नगर थाना, नगर अस्पताल बनाया जाएगा. बाइपास रोड बनेगा जिससे नगर वासी को जाम व प्रदूषण से निजात मिलेगा. शहर में नली गली रोड साफ सफाई प्राथमिकता में होगा.मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित देवी और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुदेश कुमार उर्फ फन्टुश, पार्टी के जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम, युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, नगर अध्यक्ष, संजय पांडे, रुपेश गुप्ता, मोनु रजक, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

उज्जवला योजना के लाभुकों ने उपायुक्त सेलगाई न्याय की गुहार, गैस वितरण के नाम ढाई हजार वसुली का लगाया आरोप



मयूरहंड/चतरा:- मयूरहंड प्रखंड में प्रथम चरण में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस वितरण में चयनित लाभुकों से गैस देने के नाम पर 2500 रुपए की वसूली की गई है। लाभुकों ने विशाल इंडियन ग्रामीण गैस वितरक कान्हाचट्टी द्वारा प्रतिनियुक्त सब डिलर के उपर वसूली करने का आरोप लगाया है। प्रचार प्रसार के माध्यम से जब लाभुकों को पता चला कि निःशुल्क गैस वितरण किया जाता है तब जाकर सबडिलर से पैसा वापस करने की गुहार लाभुकों ने लगाई। वहीं बीडीओ को भी मौखिक रूप से शिकायत किया पर अभी तक रुपये वापस नहीं किया गया ना हीं कोई कार्रवाई की गई। लाचार गरीब महिलाओं ने उपायुक्त चतरा को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाया है। इस विषय पर विशाल इंडियन ग्रामीण वितरक के संचालक गोपाल सिंह ने पुछे जाने पर बताया कि पैसा लेने की जानकारी मुझे नहीं है। मैं अपने स्तर से भी इस विषय पर जांच कर सच्चाई का पता लगा रहा हूं, दोषी पाए जाने वाले सबडिलर पर कार्रवाई किया जाएगा। सरकार द्वारा निःशुल्क गैस वितरण करना है और मेरे द्वारा शिविर लगवाकर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में माया देवी, राधा देवी, तारा देवी, तिलेश्वरी देवी, महेश्वरी देवी, उषा देवी, गिरजा देवी सहीत दो दर्जन महिलाओ हस्ताक्षर है।

रानी मिस्त्री अब पंचायतों में बना रही है शौचालय, यूनिसेफ एवं पीएचईडी सयुंक्त रूप से दे रहा है मलिाओं को प्रशिक्षण



चतरा/इटखोरी :-यूनिसेफ, विकास भारती और पीएचईडी के संयुक्त प्रयास से इटखोरी प्रखंड की महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद पंचायतों में बनाए जा रहे शौचालय में रानी (राज) मिस्त्री की भूमिका निभा रही हैं। मलकपुर व शहरजाम पंचायत में रानी मिस्त्री दस से पंद्रह शौचालय का निर्माण कर भी चूंकि है। इन शौचालय को देख कर यह कह पाना भी मुश्किल हो रहा है कि शौचालय का निर्माण ट्रेनिंग लेने के बाद पंचायत की महिलाओं ने ही किया है। पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में तो देख कर दंग रह गया कि ये हमारे बीच रह रही वही महिलाओं ने बनाया है जो कभी घर और घूंघट से बाहर नही निकली थी। महिलाओं ने भी ट्रेनिंग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया कहा कि यह प्रशिक्षण हमे बाद में भी काम आएगा और हम महिलायें अब घर भी बनाने में अपने को सक्षम पा रही हैं। ट्रेनिंग देने में अहम भूमिका यूनिसेफ सह विकाश भारती के नीरज सिंह, अमरदीप कुमार, मनोज कुमार एवं जेएसएलपीएस की सखी मंडलो का रहा। वंही नीरज सिंह ने बताया कि हम सब को बीडीओ उत्तम प्रसाद का भरपूर सहयोग प्राप्त है और हम जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सफल होंगे।

बज्रपात के चपेट आई महिला, गंभीर



गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव में अचानक हुए बज्रपात के चपेट में आने से एक महिला गंभीर होकर बेहोस हो गई। महिला गांव के जगदीश यादव की 35 वर्षीय पत्नी परवा देवी है। बताया गया कि परवा देवी अपने घर के समीप मचान के पास खड़ी थी। इसी बीच तेज गर्जन के साथ घर पर बज्रपात हुवा और घर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया व महिला चपेट में आ गई। जबकी उस समय घर के अन्य सदस्य बरामदे में बैठे थे। हालांकि किसी अन्य को किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ। पीकडता के परीजन तिर्थ यादव व लालजी यादव ने बताया कि बज्रपात होने से पूरा घर हिल गया। महिला का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति पहिले से सुधार में थी।

बेमौसम बारीश से लोगो की बढ़ी परेशानी, चना व गेहु के फसल हुए बरबाद




चतरा/गिद्धौर/सिमरिया:-शनिवार के दोपहर 2 बजे से अचानक तेज हवा के साथ हुए बेमौसम बारिश ने जिला मुख्यालय के अलावे सिमरिया, गिद्धौर, पत्थलगडा सहीत अन्य प्रखंड के लोगों की प्रेशानी बढ़ा दी है। सिमरिया व गिद्धौर प्रखंड में लगभग आधा घंटा तक हुए लगातार बारिश से मुख्य चैक में वर्षा का पानी जम गया। वहीं तेज हवा के साथ ओले भी पड़े, जिससे गेहुं सहीत अन्य फस्लों को नुकशान हुवा। गिद्धौर में चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में हुए जल-जमाव ने राहगीरों की काफी परेशानी बढ़ा दी है। जबकी बेमौसम बारिश के कारण किसानों की महुआ तथा गेहूं के फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। किसानांे का कहना है कि बेमौसम बारिश से महुआ व गेहूं के फसल को निकशान पहुंचा है। साथ हीं ठंढ़ भी बढ़ गई है।

बिजिली कनेक्शन में कैसे बिचौलिए पैसे की उगाही करते हैं, देखे वीडियो ,बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए वसूल रहे पैसे, प्रतिनिधि एंव अधिकारी है खामोश



रांची/चतरा:-राज्य के ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए बिचौलिए पैसे वसूल रहे हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से बिजली कनेक्शन निशुल्क किया जा जाना  है ।इसके तहत मीटर एवं मीटर बोर्ड, सर्विस पाइप, सर्विस वायर एवं एलईडी बल्ब इत्यादि भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से कोई भी व्यय/खर्च नहीं लिया जा जाना है। साथ ही पूर्व में लगे खराब या जले हुए मीटर अथवा मीटर रहित संबंधों इत्यादि को भी इस योजना के तहत निशुल्क बदला/लगाया जा रहा है। हालांकि झारखंड बिजली वितरण निगम लि को ऐसी सूचना मिल रही है कि कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा प्रलोभन देकर उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए पैसे की मांग की जा रही है।एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला चतरा जिला के हंटरगंज , जोरी  एवं प्रतापपुर प्रखंड के   मैगरा गांव मे   सौभाग्य योजना के  तहत लगाए जा रहे विद्युत कनेक्शन  के बदले  सरकारी अधिकारी एवं टॉप ग्रुप कर्मचारी के कर्मियों ने नए कनेक्शन के लिए प्रति लाभुक से 100 से डेढ़ सौ रुपैया तथा पुराने कनेक्शन लाभुक से मीटर के  बदले 200 से ₹300 की अवैध वसूली कर रहे है,जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ।इसमें हंटरगंज  प्रखण्ड के  जेईई नित्यानंद एवं प्रतापपुर  प्रखण्ड के जेईई अशोक कुमार के द्वारा वसूली का काम कराने का  आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वही ग्रामीणों ने उचित जांच की मांग कर कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।इस संबंध में बिजली विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो सका।

झाविमो का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज, मौका मिला तो चतरा का करेंगे कायाकल्पः सुदेश

झाविमो का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज, मौका मिला तो चतरा का करेंगे कायाकल्पः सुदेश

चतरा :-गुरूवार को झारखंड विकास मोर्चा के चतरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ललित देवी और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुदेश कुमार उर्फ फन्टुश ने शहर के पानी टंकी से पुरा नगवां होते डीसी ऑफिस तक घर-घर जाकर मतदाताओं से मिले और आशिर्वाद मांगा। लोगों ने भी कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशीयों का व्यवहारकुशल है। एसे में इन्हें जरुर सपोर्ट करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने कहा की मौका मिला तो शहर का करेगे कायाकल्प। साथ में पार्टी नेता तिलेश्वर राम, संजय पांडे, सुभाष सिंह, चन्द्रपाल पाठक, मोनु रजक, रुपेश गुप्ता, अशोक कुमार, जितेन्द्र सोनी, महरु यादव, अकबर मियां, कलिम अंसारी समेत कइ लोग शामिल थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...