जेल में मैन्युवल के अनुसार नही मिलता है सुविधा:-मनोज चन्द्रा



चतरा/इटखोरीः जिले के टंडवा में सड़क हादसे में मृत युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क जाम करने के मामले में दो दिन जेल में रहे आजसू नेता सह पूर्व सिमरिया के विधान सभा प्रत्याशी मनोज चंद्रा। इटखोरी में आजसू नेत्री प्रियंका वर्मा के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि जनता के हक व अधिकार के लिए आगे भी जेल यात्रा करना पड़ेगा तो पिछे नही हटेंगे। उन्होंने जेल में बिताये दो दिनों पर कहा कि मंडल कारा में फिलहाल स्थिति ऐसी है कि छमता के से कई गुना अधिक बंदी रह रहे हैं। ऐसे में जेल मेनुवल के अनुरुप बंदियों को सुविधाएं नही मिल रही हैं। श्री चंद्रा ने आगे कहा कि कारा में व्याप्त अनियमितता से उपायुक्त व जेल अधिक्षक से मिलकर अवगत करेंगे और बंदियों को जेल मेनुवल के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराने की मांग करेंगे।

अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा से प्रारंभ हुआ जेवीएम का हल्ला बोल कार्यक्रम का दुसरा चरण, बाबुला ने केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा सत्ता हासिल कर पीएम ने जनता को दिया है धोखा, ढुल्लू प्रकरण की सरकार कराए जांच, हो जाएगा मामला साफ



कुंदा/प्रतापपुर(चतरा)ः जेवीएम के दुसरे चरण के हला बोल पोल खोल कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग सभा कर किया गया। दुसरे चरण में आयोजित सभाओं में पार्टी सुप्रिमो बाबुलाल मरांडी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ के आधार पर सत्ता हासिल कर जनता से धोखा किया है।





झूठ और फरेब के आधार पर सत्ता पर काबिज केंद्र व राज्य सरकार अब दंगों की राजनीति करने में जुटी है। हांथ से सत्ता फिसलता देख अब भाजपा के गुंडे लोगों के धार्मिक भावना को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है कि अब आमलोगों के भावनाओं का सौदा करने वाले भाजपा की सरकार को मिलकर उखाड़ फेंके। बाबूलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने सत्ता मिलने पर लोगों को महंगाई कम करने का सपना दिखाया था। केंद्र व राज्य सरकार गरीबों का पैसा लूटकर कारपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने में जुटी है। उन्होंने ढुल्लू महतो प्रकरण पर कहा कि ढुल्लू सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं। ऐसे में सरकार को बिना समय गवाए आरोपों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। भाजपा की सरकार कानून और संविधान को चुनौती पेश करने वाली है। पारा शिक्षकों के संबंध में कहा कि आज पूरे झारखंड में लगभग 5500 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर पारा शिक्षकों को लाठी-डंडों से मार कर होटवार जेल में बंद किया गया। जो सरकार की गुंडागर्दी को प्रदर्शीत करता है। वहीं पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जब बाबूलाल मरांडी का शासन था तो लावालौंग से कुंदा व कुन्दा से प्रतापपुर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़कों को बनवाया गया था। लेकिन उसके बाद सड़क जर्जर हो गया फिर भी किसी ने मरम्मत तक भी नहीं करवाया। सभा को मो. खलीद खलील, केंद्रीय उपाध्यक्ष नीलम देवी केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक केंद्रीय सदस्य आफताब अहमद अदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रूपेश गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य पृथ्वी सिंह भोक्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यादव, इंद्र देव भारती, भोला ठाकुर के अलावे भारी संख्या में लोग शामिल थे।                                                                                                                                    नोटः-फोटो जेवीएम के हल्ला बोल कार्यक्रम में मंचासीन बाबुलाल मरांड़ी व अन्य

पेड़ से टकराई हाईवा



गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार के सुबह गिद्धौर प्रखंड के हजारीबाग भाया कटकमसांडी मार्ग पर अवस्थित गोसांई तिल्हा के समीप खाली सड़क में अनियंत्रित हो हाईवा (जेएच 02 एडी 4575) पेड़ से जा अकराई। हालांकी इस दुर्घटना में कसी के हताहत होने की सूचना नही है। वहीं हाईवा ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया। ज्ञात हो कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में गिद्धौर प्रखंड के आस-पास हाईवा के दुर्घटना कम होने का नाम नही ले रहा है। आये दिन हाईवा अनियंत्रीत हो कभी किसी की घर मे घुस जा रहा है, तो कभी पुल के नीचे पलट रहा है व कभी पेड़ से टकरा जा रहा है।

बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से करेंगे सरकार पर वार

चतरा : झारखंड विकास मोर्चा के पोल खोल हल्ला बोल, चोर मचाए शोर कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आज नक्सलियों के गढ़ से सरकार पर वार करेंगे। 24 और 25 नवंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से करेंगे सरकार पर वार
बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से सरकार पर वार करते हुए
सभा को पार्टी सुप्रीमो के अलावे विधायक दल के नेता व पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव समेत कई दिग्गज भी संबोधित करेंगे। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह चतरा लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के काले कारनामों और तानाशाह रवैया जनता की अदालत में का पोल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों और विकास विरोधी सिद्धांतों की पोल खोलने के उद्देश्य से जिले के अति पिछड़ा और घोर नक्सल प्रभावित *कुंदा, हंटरगंज और प्रतापपुर प्रखंड* में जनसभा का आयोजन किया गया है। केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर गरीब विरोधी सरकार के तानाशाह के विरुद्ध अभियान चलाया है। इस अभियान की सफलता के कारण ही जनसभा में इलाके के जनता पूर्व मुख्यमंत्री के बातों को सुनने के लिए पहुंचेंगे। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जनसभा को लेकर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। कार्यक्रम स्थल को जहां पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी पुलिस को सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है।

गांजे की खेती को पुलिस प्रशासन ने किया नष्ट, कहा चिन्हित कर करवाई की जाएगी


चतरा/गिद्धौरः शुक्रवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरियातू पंचायत अंतर्गत जमुवा व इचाक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध रुप से लगाए गए गांजे के खेती को नष्ट किया। अभियान में प्रभारी थाना प्रभारी नत्थू सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष सिंह के साथ जिला बल के जवान शामिल थे।
गांजा का पौधा का फोटो
गांजा का पौधा का फाइल फोटो

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए जमुआ व इचाक में अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए गांजे तैयार पौधे को नष्ट किया गया। आगे प्रभारी ने बताया कि खेती से संबंधित पुछ-ताछ की जा रही है, जिसके खेत में गांजा का पौधा उगाया जा रहा हैं, उन्हें चिन्हित कर करवाई की जाएगा। जबकि जमुवा व इचाक के ग्रामीणों को गांजे की खेती से होने वाले नुकसान की भी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों ने दिया। ग्रामीणों को अवैध खेती को छोड़ फल व सब्जी की खेती करने की सलाह दी।

जिले के 11 पैक्सों का धान अधिप्राप्ति के लिए किया गया चयन, कुंदा प्रखंड में नही हुआ चयन

धान का फाइल फोटो
धान का फाइल फोटो


चतराः जिले में धान क्रय के लिए जिला प्रशासन द्वारा 11 पैक्स केंद्रों का चयन किया है। चयनित केंद्रों पर निबंधित किसानों से ही धान क्रय जा सकेगा। जिले में निबंधित किसानों की संख्या 12,241 है। हालांकि अब तक राज्य सरकार द्वारा अधिप्राप्ति के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया गया है, पर केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 17ः50 पैसा प्रति किलो निर्धारित किया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी केडी दास ने पैक्स केंद्रों के निर्धारण करते हुए पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है। किसानों को भी टैग कर दिया गया है। गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर पैक्स, कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर, प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर, मयूरहंड प्रखंड के पंदनी, इटखोरी प्रखंड के परसौनी, सिमरिया प्रखंड के सिमरिया, हंटरगंज प्रखंड के डुमरीकला, टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग, पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह डमौल एवं लावालौंग प्रखंड के लिए लावालौंग पैक्स का चयन किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए कुंदा प्रखंड में कोई केंद्र नहीं बनाया गया है। कुंदा को छोड़ कर शेष अन्य सभी 11 प्रखंडों के एक-एक पैक्स का चयन किया गया है। कुंदा प्रखंड को लावालौंग पैक्स में टैग कर दिया गया है। इस प्रकार लावालौंग पैक्स में लावालौंग और कुंदा दोनों प्रखंडों के निबंधित किसान धान का क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी, वैसे ही धान का क्रय शुरू कर दिया जाएगा।

हिमांशु बने जेजेए के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी

हिमांशु सिंह


मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के पत्रकार हिमांशु सिंह को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जेजेए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने पत्र जारी कर किया है। वहीं श्री सिंह को उक्त जिम्मेवारी मिलने पर संगठन के लोगों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावे स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। जबकी मिले दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने की बात हिमांशु ने कही। बधाई देने वालों में जेजेए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालिक बाबू, जेजेए सदस्य मुन्ना कुमार, अजित कुमार सिंह, रनंजय कुमार सिंह, यशवंत पांडेय, जय शंकर प्रसाद वर्मा, पत्रकार आकाश कुमार सिंह, रंधिर सिंह, रविभुषण सिन्हा, बिजेश प्रसाद आदि शामिल हैं।0

कार्तिक पूर्णिमा पर शक्ति पिठों में उमड़ी भीड़, भद्रकाली, कुलेश्वरी, देवी स्थान व बलबल में अहले सुबसे ही लगी कतार



चतरा/इटखोरी/गिद्धौरः कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को जिले के पवित्र घाटों व शक्ति पिठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बहती जलधारा में दीप दान किया। जिला मुख्यालय स्थित हेरूआ नदी, इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के समीप महाने नदी, पत्थलगडा के लेंबोइया पहाड़ी पर अवस्थित देवी स्थन माता भगवती  मंदिर के समीप जलाशय, हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित सरोवर व गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड सहित अन्य संगम स्थलों में कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु डुबकी लगाया। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा विशेष फल देने वाली होती है। आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए शहर के हेरूआ नदी में श्रद्धालुओं भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी थी। वहीं दोपहर के बाद हेरूआ नदी तट, भद्रकाली मंदिर परिसर व लेंबोईया देवी स्थान परिसर में मेला का आयोजन किया गया। जहां पर मनोरंजन के साथ खाने पीने के लिए चार्ट, पानी पुरी आदि के दुकानें सजी। शाम ढलते ही मेला भी समाप्त हो गया।  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतार लगी। सुबह से लेकर दोपहर तक माता का दरबार श्रद्धालु भक्तों की भीड़ से भरा रहा। दर्शनार्थी भक्तों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन समिति भी मुस्तैद दिखी। वहीं कई भक्तों ने मंदिर परिसर में गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज व पैसे का दान दिया।
नोटः-फोटो माता भद्रकाली के दरबार में व पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़

ड्रिंकिंग ड्राइव जांच के दौरान अवैध शराब लदा स्विफ्ट कार बरामद, चालक गिरफ्तार

     

चतराः अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार शहर के लघु सिंचाई विभाग स्थित चेकपोस्ट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर अंशु कुमार व जिला बल के जवानों ने एक सिल्वर रंग के बिना नंबर वाले स्विफ्ट कार को रोका तो उसमे से एक व्यक्ति भागने लगा पकड़ने की कोशिश के बाद भी वह भागने में सफल रहा। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, डिक्की अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलते हीं एसडीपीओ वरुण राज मौके पर पहुंचे और स्विफ्ट चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन से 375 एमएल की 142 व 750 एमएल की 12, रॉयल स्टैग बोतल और 2 इम्प्रियल ब्लू की शराब बोतल बरामद हुई। पूछ ताछ के दौरान स्विफ्ट चालक ने बताया कि बिहार ले जाकर बेचने की थी योजना। शराब लदे कार व चालक को एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस सदर थाना ले गयी। एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में जो भी संलिप्त पाये जाएंगे, वो किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे, इस धंधे में सलीप्त लोगों को चिन्हीत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

प्रसव के दौरान एक महीने में दो गर्भवती महिलाओं की हुई मौत, गर्भवती महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का अस्पताल में किये तालाबंदी

सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह



कान्हाचट्टी :-प्रखंड के मदगड़ा पंचायत के मदगड़ा गांव निवासी अनिल पाण्डे की पत्नी गुड़िया देवी 28 वर्ष की मौत प्रसव के दौरान मौत हो गई ।यह घटना शुक्रवार  सुबह 9 बजे की है  ।प्राप्त सूचना के अनुसार मदगड़ा के गुड़िया देवी गर्भा अवस्था मे थी पेट दर्द होने पर उसके पति व अन्य परिजनों ने प्रसव कराने हेतु ममता वाहन से कान्हाचट्टी अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र लाये ।जहां उपकेंद्र में पदस्थापित ANM रंजू देवी ने गुड़िया की प्रसव कराने लगी कुछ घंटे के बाद गुड़िया का प्रसव हुवा, लेकिन किसी आवश्यक सुई व दवा ANM के द्वारा नही दिए जाने के कारण प्रसूति की स्थिति बिगड़ती चली गयी।प्रसूति के शरीर से अत्यधिक रक्त निकल जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी।इसके बावजूद भी ANM प्रसूति को रोकी रही, तब गुड़िया के परिजनों ने स्थिति बिगड़ते देख उसे बेहतर इलाज हेतु चतरा ले जा रहे थे कि चतरा ले जाने के क्रम में ऊंटा मोड़ के समीप उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया योगेश यादव को दिया।सूचना मिलते ही जीप सदस्य प्रतिनिधि सह समाज सेवी अरुण सिंह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश दास उपप्रमुख संतोष वर्मा कैंडिनगर मुखिया राजदेव राम पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी, मनरेगा जे ई व अन्य ग्रामीण जनता स्थिति से अवगत होने कान्हाचट्टी अस्पताल पहुचे, यहाँ ANM की अनियमितता पाए जाने पर उक्त सभी लोगो ने राजपुर पुलिस को सूचना देकर अस्पताल गेट को तालाबंदी कर दिया गया उक्त सूचना मिलते ही डॉ पंकज कुमार अस्पताल गेट पास पहुचे, और समाज सेवी अरुण सिंह के पहल से cs चतरा से बात हुई।ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी इसी प्रखंड के मनगड़ा गांव के आशा देवी की मौत प्रसव के दौरान हुई थी, उस समय भी सिविल सर्जन एसपी सिंह ने जांच कर करवाई करते हुए मृतक के आश्रित को मुवाब्जे दिलाने की बात एम न्यूज़ 13 से कही थी, लेकिन मौके उनके यह आश्वासन सिर्फ खबर तक सीमित रह कर रह गया था।

आशा देवी का फोटो




पंसस रेशमी देवी सीएस को कर चुकी है आगाह,फिर भी सचेत नही हुआ प्रशासन


उस समय भी मदगड़ा पंचायत के पंसस रेशमी देवी ने अस्पताल में डॉक्टर की मांग की थी।उन्होंने डॉक्टर नही रहने की स्थिति में अस्पताल बंद करने की बात सीएस से कहि थी लेकिन उनके बातो पर सिविल सर्जन ने अमल नहीं किया और फिर एक जान गया।अब देखना है कि और कितने घर उजरती है।मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम शाह, asi विकाश पासवान रामविनय सिंह ,केशव झा छोटू सिंह, राकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह,प्रभु यादव आदि लोग उपस्थित थे।सिविल सर्जन ने एम्बुलेंस ,दवा, ड्राक्टर, जल्द ही उपलब्ध कराने की अस्वाशन दिए तत्पश्चात अस्पताल का ताला खुलवाया गया।

पुलिस द्वारा पोस्ता खेती को किया गया नष्ट

नोटः-फोटो पोस्ता के अवैध खोती को नष्ट करते पुलिस के जवान
नोटः-फोटो पोस्ता के अवैध खोती को नष्ट करते पुलिस के जवान


कुंदा(चतरा)ः गुरुवार को कुंदा थाना क्षेत्र के हेसातु जंगल में लगे पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी राम वृक्ष राम स्वंय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्ता की खेती लगभग 9-10 एकड़ में लगा हुआ था। जिसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कारवाई करते हुए अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया। अभियान के दौरान हेसातु गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी बताया गया कि पोस्ते की खेती करना कानून अपराध है। जो भी खेती करते पकड़े जाएगें सीधा जेल जाएगें। इससे अच्छा है कि पोस्ते की खेती न कर सब्जी की खेती करें। अभियान में थाना प्रभारी के अलावे एएसआई प्रमेश्वर महतो व जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर ध्वस्त किए अवैध शराब भट्ठी

शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
नोटः-फोटो अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते पुलिस कर्मी


प्रतापपुर(चतरा)ः गुरुवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित लोधया गांव में मोरहर नदी के किनारे अवैध रुप से संचालित देशी शराब भट्ठी को को पुलिस ने अभियान चला कर ध्वस्त किया। अभियान उत्पाद विभाग एवं प्रतापपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर एक हजार जावा महुआ एवं लगभग एक सौ लीटर निर्मित शराब को गिरा कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले डेकची, ड्राम तथा गुड़ को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह छापेमारी अभियान मुख्यमंत्री जनसंवाद में किये गये शिकायत के बाद दिये गये निर्देश के आलोक में चलाया गया। उन्होनें बताया कि शराब भट्ठी के संचालक मौके से फरार हो गये हैं। लेकिन उनके नाम चिन्हित कर लिया गया है। इस अभियान में उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई डीएन राम, एएसआई सीडी राम एवं जीला बल के जवान शामिल थे।

झाविमो नेता भोला साव के असमय निधन पर शोक



इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज निवासी झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष भोला साव 45 वर्ष का हृदयगति रुकने से असमय निधन हो गया। भोला साव के असमय निधन से परिवार सहित पूरा झाविमो पार्टी सदमे में है। झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सतीष सिंह ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति पार्टी को हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा झाविमो परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। दिवंगत जेवीएम नेता पीतीज साव समाज के सचिव भी थे। दिवंगत साव के असमय निधन पर जेवीएम परिवार एवं साव समाज के लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रक्ट की है।

चैकीदार पुत्र की बेल्ट से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार, आरोपी पर पहले से दर्ज है हत्या का मामला, एक माह के अंदर पत्थलगड़ा में पीट-पीटकर दुसरी हत्या




चतरा/पत्थलगड़ाः पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के मेराल गांव में एक युवक ने बेल्ट से पीट-पीटकर चैकीदार पुत्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो की पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दुंबी निवासी दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की भी हत्या 22 दिन पूर्व पीट-पीटकर कर दी गई थी। चैकीदार पुत्र के हत्या की सूचना के बाद गुरुवार सुबह मेराल घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पूछताछ के लिए आरोपी के पिता को अपने साथ थाने ले गई। मृतक 30 वर्षीय दीपक तुरी चैकीदार प्रभु तुरी का पुत्र था। पिछले साल अस्वस्थ्य होने के बाद दीपक उनकी जगह चैकीदारी करता था। परीजनों के अनुसार बुधवार शाम आरोपी अशोक मृद्धा और दीपक एक साथ बाजार गए थे। जहां दोनो एक साथ शराब पी और अशोक दीपक को लेकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान किसी बाद को लेकर दीपक को पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अुनसार आरोपी अशोक आपराधिक प्रवृति का है व हत्या का आरोप दर्ज है। वो हाल ही में जेल से बाहर आया था। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

इटखोरी थाने ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान



इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम के दिशा निर्देश पर चला हेलमेट चेकिंग अभियान कुल ग्यारह लोगों की गाड़ियों को एवं उनके चालको को पकड़ उन्हें हेलमेट पहने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया उसके बाद वाहन को थाना परिसर से ले जाने के लिए हेलमेट नही पहनने का जुर्माना देने के बाद गाड़ियों को छोड़ दिया गया।मालूम हो कि अब जुर्माना चतरा जा कर देने की जरूरत नही है स्थानीय थाने में हीं ई पॉश मशीन की व्यवस्था है जंहा ए.टी.एम कार्ड से आप जुर्माना दे सकते हैं।

स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा के तहत योगेंद्र यादव सिमरिया पहुंचे

स्वागत करते योगेंद्र यादव को कार्यकर्ता

चतरा/सिमरिया : - भारत भ्रमण के तहत स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा में निकलने वाले योगेंद्र यादव सह अधिवक्ता झारखण्ड हाईकोर्ट सिमरिया मुख्यालय के सुभाष चौक पहुँचे ।जहां कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।यात्रा पर निकले योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत यात्रा पर 20 अक्टूबर से अपने पैतृक स्थान पितिज से साईकिल पर सवार होकर निकले थे ।जिसमें दस राज्यों में भ्रमण करते हुए चतरा लोकसभा के हंटरगंज,कुंदा, प्रतापुर, पांकी,तरहसी,मनातू,सतबरवा,गिधौर,पत्थलगड़ा ,होते हुए सिमरिया पहुंचा हूँ। मेरा एक हीं उद्देश्य है कि खो गयी है सम्मान जो उसको वापस लाना है ।लूट गयी है पहचान जो उसे हमें लौटाना है ।धरती के अभिमान को हमने अब पहचाना है चतरा के जन जन का स्वाभिमान जगाना है।चतरा चारागाह नहीं गिद्दों का आरामगाह नहीं । यह संदेश पम्पलेट के माध्यम से तथा जन सभा के माध्यम से लोगों को जगाने का काम मैं कर रहा हूँ ।चतरा जिला में  बाहरी लोग सांसद चुनाव जीत कर जाते हैं और अपनी जेब भरने में लगा रहते है ।जिसका कोपभाजन आज चतरा के लोग हो रहे हैं ।ना विकास ना रोजगार ,ना उद्योग, ना शिक्षा केवल अश्वासन दिया जाता रहा है ।जिसके लेकर यहां की जनता गरीबी का दंस झेल रहा है आज उसी को लेकर जनता को जगाने का काम किया जा रहा है ।जिसे आने वाले लोकसभा चुनाव में इसी माटी का बेटा चुन कर भेजा जा सके ।

अफीम के अवैध खेती पर रोक को ले पुलिस ने की प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक, जहर की खेती से होने वाले दुष्परीणा से सभी को कराया अवगत

अफीम के पौधे का फाइल फोटो


चतराः मिनी अफगानिस्तान के नाम से बदनाम हो चुके चतरा जिले की पहचान एसपी अखिलेश बी वारियर के पहल पर बदलने वाली है। पुलिस ने चतरा को सफेद जहर की खेती के कलंक से उबारने की योजना बनाते हुए ग्रामीणों व प्रतिनिधियों को अवैध अफीम के खेती पर रोक लगाने को ले जागरुक करने में लग गई है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम ने बुधवार को वशिष्ठनगर (जोरी) थाना में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती से होने वाले हानियों और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। बैइक में पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक इलाके के जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं होंगे तब तक बाहर से आकर यहां के भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर पोस्ता की खेती करवाकर अफीम की तस्करी करवाने वाले तस्करों पर नकेल कसना संभव नहीं है। बैठक के दौरान डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से ही इलाके में तस्करों की एंट्री रोकी जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पुलिस को मदद करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान के बाद भी अगर इलाके के किसान तस्करों का सहयोग करते हैं तो पुलिस रहम दिखाने के बजाय सख्ती से निबटने में सक्षम है। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि वे लोग अपने क्षेत्र के किसानों को पोस्ते की खेती नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान थाना प्रभारी शिव गोप ने भी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों और उनके समर्थकों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। बैठक में वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

पूर्व सांसद ने किया प्रतापपुर का दौरा



प्रतापपुर(चतरा)ः मंगलवार को पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल प्रतापपुर, हंटरगंज एवं जोरी का दौरा किया। दौरे के क्रम मे प्रतापपुर प्रखंड के सिजुआ, मैराग, जोगीआरा गांव में अपने समर्थकों से मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान वे स्व. शाह बहादुर उर्फ बबन खान के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शाह बहादुर के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। इस दौरान शाह बहादुर के पुत्र अहमद रजा एवं कासीफ रजा को श्री अग्रवाल ने कहा कि मृतक शाह बहादुर व शेर दिल इंसान थे। उनके निधन से राजनितिक ही नही बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षति हुई है। दौरे के क्रम में सांसद के साथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रकिवुल इमाम, हंटरगंज के पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, राकेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता अमरजीत कुमार, दीपेन्द्र राय, इन्द्रजीत कुमार, अमीत कुमार सहीत अन्य शामिल थे।

दस दिनों से गांव में बिजली बाधित



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पीपरा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार 11 नवंबर के शाम ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार गिर गया, जिसके बाद से मेन लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब इस संबंध में संबंधित विभाग के कंनीय अभियंता तरूण कुमार को सूचित किया, तो श्री कुमार ने बताया कि पीपरा गांव में डीवीसी के द्वारा केबल का उपयोग ग्यारह हजार प्रवाहित तार के रूप में किया गया है। विभाग के पास केबल तार की अनुपलब्धता के कारण बिजली आपूर्ति  नहीं हो पा रहा है, साथ ही कंनीय अभियंता ने कहा कि टेक्नो कंपनी के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के अंतर्गत उक्त गांव में भी कार्य किया जाना है। इधर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, किए गए रिहा



चतरा/मयूरहंड/गिद्धौर/इटखोरी/कुंदाः जिले के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगडा, कान्हाचटी, कुंदा अदि प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को आंदोल को तेज करते हुए संबंधित थानों में पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध किया। इटखोरी प्रखंड के 275 पारा शिक्षकों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर पहुंचकर सभी ने गिरफ्तारी दी। आंदोलित पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारीं मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगी। सभ ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन सरकार ने अपनी ओछी हरकतों से हमे दबाने की कोशिश की है। किंतु हम संविधान के दायरे में रह कर उनकी मंसा को सफल नही होने देंगें। वहीं मयूरहंड थाना क्षेत्र के 69 विद्यालयों के पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार द्वारा स्थापना दिवस पर लाठी चलाने व 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का विरोध किया। दुसरी ओर गिद्धौर प्रखंड में भी प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार गिद्धौर थाना प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व आंदोलीत परा शिक्षक गिद्धौर मुख्य चैक से पैदल सरकार के विरोध में नारा लगाते थाना परिसर पहुंचे। इसी प्रकार कुंदा व पत्थलगडा में भी संबंधित प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी। हालांकी सभी को दो घंटे बाद छोड़ दिया गया।

नोटः-फोटो गिरफ्तारी देने के बाद थाना परिसर में पारा शिक्षक

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...