चंदवा, बिजली विभाग और ठिकेदार की लापरवाही के कारण रोटेशन समस्या से जूझ रहे हैं उपभोक्ता
झामुमो नेता दीपू कुमार सिन्हा ने बिजली सब स्टेशन का दौरा किया एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं किया गया तो होगा आंदोलन : दीपू कुमार सिन्हा 5 एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर सब स्टेशन में पड़ा धुल फांक रहा है सब स्टेशन में पड़े पांच एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर को चालू कराने की उपायुक्त से मांग दौरे में माकपा नेता अयुब खान भी थे शामिल चंदवा (लातेहार) विद्युत विभाग द्वारा रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करने की शिकायत मिलने पर झामुमो नेता ने सब बिजली स्टेशन का दौरा कर सब स्टेशन का निरीक्षण किया, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग और ठिकेदार की लापरवाही के कारण उपभोक्ता रोटेशन समस्या से जूझ रहे हैं, 5 एमभीए का नया ट्रांसफार्मर सब स्टेशन में पड़ा धुल फांक रहा है, इसमें कनेक्शन न देकर इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा, नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही, निष्क्रियता एवं अक्षमता के कारण चंदवा के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान एवं हलकान हैं, विदित हो कि पिछले महीने चंदवा शहरी क्षेत्र के पांच M.V.A का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण चंदवा शहरी क्षेत्र की बिजली ग्रामीण क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से जोड़कर रोटेशन के आधार पर दी जा रही है, इस रोटेशन के कारण जहां शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र को भी रोटेशन के आधार पर बिजली का नुकसान हो रहा है। जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया पांच M.V.A का ट्रांसफार्मर चंदवा के बिजली विभाग के सब स्टेशन में महीनों से पड़ा हुआ है परंतु बिजली विभाग की निष्क्रियता, शिथिलता एवं अक्षमता के कारण इसमें कनेक्शन नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है, विदित हो कि अभी पढ़ाई करने वाले बच्चों के परीक्षा का समय चल रहा है और आगामी 24 मार्च से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं ऐसे महत्वपूर्ण समय में शाम के समय जो बच्चों के पढ़ने का वक्त होता है उस समय पूरे चंदवा शहर की बिजली प्रतिदिन गुल हो जा रही है, चंदवा के शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगा रहे हैं परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है और ये कुंभकर्णी निंद्रा में सोए हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निंद्रा अगर जल्द ही नहीं टूटी और एक सप्ताह के अंदर अगर नए ट्रांसफार्मर का कनेक्शन कर चंदवा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो उपभोक्ताओं के साथ मिलकर बिजली विभाग एवं इसके अधिकारियों के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। सब स्टेशन में पड़े पांच एमभीए का नया ट्रांस्फार्मर को चालू कराने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया गया है। दौरे में माकपा नेता अयुब खान, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद मुन्ना, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार दुबे, मोहम्मद नौशाद , सुमित कुमार साहू, झरी उरांव, रमेश यादव आदि लोग शामिल थे।