नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन
चतरा।नगर पालिका में शुल्क मनाने दंग से वसूली करने व आम जनता की परेशानी को देखते हुए जदयू जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार के नेतृत्व में एक नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले कॉमर्सियल वाहन से लिया जाने वाला टैक्स किस अधार पर ग्रामीण क्षेत्र में वसूली किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देशनगर पालिका के अंदर ही टैक्स वसूलने का प्रवधान है।इसके अलावा सब्जी बाजार में किसानों से जो टैक्स लिया जाता है उसका मापदंड सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों से मनमाने ढंग से मासुल्क वसूली किया जाता है।
ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशीउन्होंने आवेदन में कहा है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर जदयू पार्टी आंदोलन करेगी।आवेदन का प्रतिलिपि नगर पार्षद अध्यध व उपायुक्त को दिए है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!