राजपुत समाज ने किया पद्ममावती फिल्म के निदेषक संजय लिला भंसालि का पुतला दहन



चतरा/मयूरहंड :-रविवार को राजपुत समाज के द्वारा जिला  मुख्यालय व मयूरहंउ में पद्मावती फिलम के प्रसारंन का विरोध करते हुए फिल्म के निर्देषक संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुंदेला राजपुत समाज के लोगों द्वारा पद्ममावती फिल्म के रिलिज के विरोध में संजय लिला भंसाली का पुतला दहन किया गया और मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। मौके पर राजपुत समाज के सुभाष सिंह, मनोज कुमार सिंह, विक्रम सिंह, विभुति नाथ सिंह, रंधिर सिंह, अजाद सिंह आदि मौजुद थे। वहीं जय भवानी राजपूताना युवक संघ ने चतरा जिला के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पद्मावती फिल्म के निर्देशक भंसाली के विरोध में नारा लगाया एवं शहर के केशरी चैक पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया। फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने के कारण राजपूताना युवकों में काफी आक्रोश देखा गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह, विनय सिंह, संजय सिंह, शिव बालक सिंह, गुड़ु सिंह, रिशु सिंह सहित सैकड़ों सिंह समुदाय ने मोटरसायकिल से जुलूस के शक्ल में नगर का भ्रमण कर केशरी चैक पर पुतला दहन किया।

प्रस्तावित मिश्रौल प्रखंड आजसू कमिटी का किया गया विस्तार



चतरा/टंडवा :- रविवार को टंडवा प्रखंड के किशुनपूर मेला टांड प्रागंण में आजसू  कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रस्तावित मिश्रोल प्रखंड कमिटी के विसतार को लेकर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो तथा संचालन प्रखंड सचिव बसंत राणा ने किया। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य जागेश्वर दास, जिला प्रधान सचिव चन्द्रदेव साहू, प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. गुड्डू आलम के उपस्थिति में कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमंे उपाध्यक्ष सुगन साव, संम्भू रजक, सुखदेव महतो, उप सचिव दिवाकर साव, संगठन सचिव मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर विश्वकर्मा, प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी मनोज कुमार साहु के अलावे कार्यकारिणी सदस्य में रखीत महतो, राजेशमहतो, महाबीर महतो, अमीत राम, रोहन महतो, राजेश महतो, प्रदीप तिवारी, मो. सहबान अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर लोकनाथ महतो, बिशुन महतो इदरीश अंसारी, अरूण महतो, महेश महतो, हुसैनी साव, महबूब अंसारी, रंजीत राणा, बिनोद ठाकुर समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रस्तावित मिश्रौल प्रखंड आजसू कमिटी का किया गया विस्तार


चतरा/टंडवा :- रविवार को टंडवा प्रखंड के किशुनपूर मेला टांड प्रागंण में आजसू  कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रस्तावित मिश्रोल प्रखंड कमिटी के विसतार को लेकर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो तथा संचालन प्रखंड सचिव बसंत राणा ने किया। इस दौरान पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य जागेश्वर दास, जिला प्रधान सचिव चन्द्रदेव साहू, प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. गुड्डू आलम के उपस्थिति में कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमंे उपाध्यक्ष सुगन साव, संम्भू रजक, सुखदेव महतो, उप सचिव दिवाकर साव, संगठन सचिव मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर विश्वकर्मा, प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी मनोज कुमार साहु के अलावे कार्यकारिणी सदस्य में रखीत महतो, राजेशमहतो, महाबीर महतो, अमीत राम, रोहन महतो, राजेश महतो, प्रदीप तिवारी, मो. सहबान अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया। मौके पर लोकनाथ महतो, बिशुन महतो इदरीश अंसारी, अरूण महतो, महेश महतो, हुसैनी साव, महबूब अंसारी, रंजीत राणा, बिनोद ठाकुर समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अभियान चलाकर अवैध शराब की भट्टी को किया गया नष्ट





प्रतापपुर/चतरा:-पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार व थाना प्रभारी मधु सूदन मोदक ने संयुक्त नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कारूडीह ओर बलवादोहर गांव में बड़े पैमाने पर चल रहे अवेध शराब की भट्टी को नष्ट किया। मौके से दो व्यक्तियों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार भी किया। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रतापपुर के आसपास के क्षेत्र में काफी मात्रा में अवैध रूप से देशी महुवा शराब का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत पर एसपी के निर्देश पर दोनेा पदाध्किारियों के द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाकर अवैध देशी महुआ शराब को नष्ट कर, रमेश चैधरी पिता नन्हक चैधरी, बलवादोहर एवं सूरज साव पिता बढ़ो साव करूडीह को मौके से देशी शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों को अभियुक्त बनाते हुए उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतापपुर को अफीम मुक्त ओर शराब मुक्त बनाने का प्रयास जारी है और लगातार अवैध पोस्ता (अफीम) और अवैध महुवा देशी शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। अभियान में पुअनि अनेश्वर सिंह, हवलदार जयप्रकाश बेग, भीम सिंह एवं जिला बल के जवान शामिल थे।

गीता आश्रम में संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन



चतरा :-पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वाधान में बिते देर शाम जिला सूचना जनसंर्पक विभाग द्वारा अवल्ल मुहल्ला स्थित गीता आश्रम मध्य विद्यालय में शानिपरब कार्यक्रम के तहत संध्या सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड पार्षद भोला बिहारी लाल एवं समाजसेवी लक्ष्मी प्रसाद शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शानिपरब के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार बालेश्वर भुईयां, विजय कुमार साव एवं मनीष कुमार की टीम ने नृत्य, नाटक, भजन एवं संगीत से भरपूर मनोरंजन किया। आयोजन में जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारिका प्रसाद, राजेश कुमार, प्रेम सागर, सत्यनारायण राम एवं बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।

स्वच्छता को लेकर मुखिया ने की ग्रामीणें के साथ बैठक, सभी ने लिया गांव को स्वच्छ रखने का संक्लप



सिमरिया/चतरा:-रविवार को सिमरिया प्रखंड के जबड़ा पंचायत सचिवालय में संपूर्ण पंचायत को स्वच्छ रखने को लेकर मुखिा कृष्णा साहू के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। मौके पर विश्व स्वच्छता दिवस पर मुखिया श्री सहू ने विस्तार से चर्चा किया एवं पंचायत को स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त का शपथ उपस्थित जनसमूह को दिलाया। इसके साथ हीं ग्राम कुट्टी रंगेनिया में महिला ग्रुप के साथ बैठक में स्वच्छता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात जबड़ा में शौचालय निर्माण का मुखिया उप मुखिया द्वारा निरक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मुखिया ने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दीया। साथ हीं ग्रामीणों ने इस दौरान गांव को स्वच्छ रखने का संक्लप लिया। मौके पर उप मुखिया लालदेव साव, वार्ड सदस्य कन्हैया सिंह, पवन कुमार ठाकुर, शमीम अंसारी, टरेसा लिंडा, नेहारिका सिंह, कंचन देवी के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष शामिल थे।

अखिल भारतीय तेली साहू समाज की हुई बैठक



गिद्धौर(चतरा) :-रविवार को अखिल भारतीय तेली साहू समाज की बैठक गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गांगपुर शिव मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रतिनिधि ज्ञानीचंद गुप्ता व संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष जीवलाल साहू, जिला युवा अध्यक्ष सूरज साव मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड स्तरीय पुराने युवा कमिटी को भंग कर नई कमिटी गठन 10 दिसम्बर को बलबल में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने शिक्षा, शराब, नारी शस्क्तीकरण व समाज में फैले कुरूतियों पर विस्तृत चर्चा किया गया। इस अवसर पर समाज के मदन साव, श्यामलाल साव, नोमन कुमार साव, बीरेंद्र साव, रामकुमार साव, देवनन्दन साव, बालदेव साव सहित कई लोग उपस्थित थे।

यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



चतरा:- गिद्धौर प्रखंड उमाढाकी गांव में नवनिर्मित देवी मंडप में आयोजित सात दिवसीय सत चंडी यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को ग्रामीण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ मंडप के परिक्रमा करने के लिए जुटी। यज्ञ समारोह में आचार्य कैलाश पांडेय, अरविन्द पांडेय, कर्मकाण्ड नवल किशोर पांडेय व उनके सहयोगी जगरनाथ पांडेय द्वारा किए जा रहे वेदीक मंत्रोचारण से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामफल सिंह भोगता तथा उनकी पत्नी मीना देवी मुख्य पुजारी है। अध्यक्ष ने बताया कि 22 को गांव भ्रमण व शोभा यात्रा, 23 को देवी प्राण प्रतिष्ठा तथा 25 को यज्ञ की पूर्णाहुति विसर्जन व प्रसाद वितरण किया जायगा। यज्ञ समारोह में पंचायत की मुखिया किरण देवी भी प्रत्येक दिन पहुंच कर यज्ञ को सफल बनाने में जुटी है।

करंट लगने से एक की मौत



गिद्धौर(चतरा):-रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के उपरटोला निवासी 60 वर्षीय इंद्रदेव दांगी की मौत करंट लगने से हो गई। बताया गया कि सुबह इंद्रदेव दांगी पास जपुआ स्थित खेत मे पानी पटाने गया था। इसी दौरान विद्युत तार में एक टोका चढ़ाया की दूसरा सट गया और वह विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आगया। जिससे उसकी मौत मौके पर हीं हो गई। कुछ देर बाद खेत में काम करने वाले लोग देखे और हो हल्ला करने लगे, तबतक काफी देर हो चुकी थी। स्थानिय लोगों के अनुसार मृतक का एक ही लड़का है जो हैदराबाद में मजदूर का काम करता है। समाचार लिखे जाने तक शव का अंतिम संस्कार बेटा के आने के इंतजार में नही किया जा सका था।

चार दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण का समारोहपूर्वक हुआ समापन



प्रतापपुर(चतरा) :-भारत स्काउट एंड गाइड चतरा के द्वारा प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य संपोषित उच्च विद्यालय परिसर में किया गया। षिविर का समापन रविवार को शपथ समारोह के साथ किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले अभियार्थियों ने सैल्यूट व गीत गाकर अभिवादन किया। थाना प्रभारी श्री मोदक ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासन व शिक्षा के महत्व को बतलाया। प्रशिक्षण उपरांत छात्रों ने प्रशिक्षण में मिले जानकारी को शत प्रतिशत अपने जीवन में उतारने की शपथ लिया। साथ हीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को का प्रमाण पत्र देने के साथ मुख्य अतिथि श्री मोदक, शिक्षक अरुण सिंह, वाडर्न कुसुम कुमारी ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रशिक्षक देवजीत सिंह एवं हरेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ देश भक्ति की भावना जागृत करना,उ विपरीत परिस्थितियों में भी हर मुसीबत का डटकर मुकाबला करना, राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना एवं झंडा फहराने के तौर तरीकों की जानकरी दयिा जाना है। राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। वहीं प्रशिक्षण को सही रूप से पूरा कराने में शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे, सर्वेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विजय राम, वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित कई शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

देश भक्ति में रंगा ईटखोरी: फिल्म निर्माता के बी हरीश

संतोष केशरी
रांची एक्सप्रेस संवाददाता
ईटखोरी/ चतरा


  देश भक्ति में रंगा ईटखोरी: फिल्म निर्माता  के बी हरीश





 मुम्बई से सुधान्सु जी का अपनापन खिंच लाया इनके दिल में जो है वही जबान पे है

ईटखोरी:  ऐतिहासिक तिरंगा सम्मान यात्रा में मुम्बई के फिल्म निर्माता केबी हरीश शामिल हुए I सुधान्सु सुमन के साथ तिरंगा सम्मान यात्रा में साथ आये  केबी हरीश सर्व प्रथम प्रखण्ड कार्यालय स्थित गांधी स्मारक पहुँचे I यहाँ पहुँचने शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने 42 छात्र छात्राओं का मशहूर घोष दल स्काउट एण्ड बैंड के साथ अतिथियों का स्वागत किया I गांधी स्मारक में फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन कुमार यशवंत नारायण सिंह प्रमुख गुड़िया देवी मुखिया कुसुम देवी समेत अन्य लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा चाचा नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से अतिथियों समेत अन्य हजारों की संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएँ तथा आम जन  पद यात्रा से  तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली I तिरंगा सम्मान यात्रा शिशु विद्या मंदिर के घोष दल तथा भारत माता की जय जय हिन्द जय जवान जय किसान के नारे के साथ ईटखोरी चौक दुर्गा मंडप कार्यक्रम स्थल पर पहुँचा I यहाँ पहुँच कर सर्व प्रथम शिशु विद्या मंदिर के छात्राओ ने राष्ट्र गान गाकर सम्मान यात्रा में शामिल अतिथि समेत अन्य का स्वागत किया I इसके पश्चात मंच पर फिल्म निर्माता केबी हरीश तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन समेत अन्य  अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया I मंच संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया I इस मौके पर फिल्म निर्माता केबी हरीश ने तिरंगा सम्मान यात्रा में शामिल लोग समेत अन्य का अभिनन्दन कर उन्होंने कहा कि पुरे देश में  तिरंगा सम्मान यात्रा के सुत्रधार सुधान्सु सुमन का मैं पुरे दिल के साथ शुक्रिया अदा करता हूँ इन्होंने पुरे देश को देशभक्ति में रंग दिया I आज मैं इनकी वजह से ही  इस माँ भद्रकाली कि धरती पर आ पाया हूँ यह एक सच्चे देश भक्त है I सुधान्सु सुमन भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र जैसा बनकर लोगों का सेवा करेंगे यह मेरा वादा है I  आने वाले समय में चतरा कि धरती पर कूछ विशेष होने वाला है और यह सुधान्सु सुमन से ही सम्भव हो पाएगा I   फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि सुधान्सु सुमन  अपने लक्ष्य में जरूर कामयाब होंगे देश भक्ति का जज्बा इनके भीतर कुट कुट कर भरा हुआ है I माता भद्रकाली का आशीर्वाद  इन्हें जरूर मिलेगा I आगे उन्होंने कहा कि मै करीब 300 से उपर फिल्मों काम कर चुका हूँ उनमें से सबसे पहली फिल्म मेरी और करिश्मा कपूर प्रेम कैदी थी इसके बाद तिरंगा आदमी रावन राज जैसे अन्य फिल्मों का नाम शामिल हैं I इन्होंने भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह कि भी प्रशंसा करते हुए कहा इनके आवास पर मैने भोजन किया वह यादगार रेहेगा I मंच पर सुधान्सु सुमन ने शहिद शक्ति सिंह के पिता अधिवक्ता संत सिंह को माला पहना कर स्वागत किया I मंच को कुमार यशवंत नारायण सिंह पितिज कि मुखिया कुसुम देवी पंचायत समिति सदस्य संतोष सोनी बैजु गहलौत हरेन्द्र कुमार प्रियंका वर्मा समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित  किया I  कार्यक्रम में छात्राओं ने फिल्म निर्माता के आउटोग्राफ लेकर काफी खुश हुई! कार्यक्रम  का धन्यवाद ज्ञापन शंकर चन्द्रवंशी ने किया I कार्यक्रम के समापन के पश्चात केबी हरीश सुधान्सु सुमन ने माता भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना भी किया I इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह स्थल शांति का प्रतीक है मौका मिला तो दुबारा माता का दर्शन करने जरूर आऊँगा I

तिरंगा सम्मान यात्रा को सफल बनाने  में शिशु विद्या मंदिर द्धिष्टी द विजन महाविद्यालय जिज्ञासा कोचिन्ग सेन्टर के निदेशक  आदित्य प्रजापति  का अहम् योगदान रहा !

भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट निर्माण कि प्रक्रिया शुरू

(संतोष केशरी )
ईटखोरी/ चतरा :-भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट  निर्माण कि प्रक्रिया शुरू

भद्रकाली मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट के निर्माण के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अभियान ए एस पी अश्विनी कुमार मिश्रा ,पुलिस उपा अधीक्षक पिताम्बर सिंह खैरवार ,इन्शपेक्टर निहारदेव टोप्पो, थाना प्रभारी अशोक राम, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, शुरेश सिंह ,सुरेन्द्र सिंह  ने  भूमि चयन के लिए  स्थल का निरीक्षण किया!

☆ज्ञात हो कि  एक वर्ष पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने प्रबंधन समिति के ओर से मंदिर पुजा करने आये डी जी पी डी के पाण्डेय को पुलिस पिकेट के लिए ज्ञापन सौंपा था I जिसकी अनुशंसा चतरा सासंद सुनिल कुमार सिंह ने किया था ! मालुम हो कि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों कि लंबे अरसे से पुलिस पिकेट कि माँग अब जल्द ही पुरा होने वाला है !

☆ पुलिस पिकेट कि भूमि खाता 162 प्लौट नम्बर 523 थाना नम्बर 45 के भूमि का प्रस्ताव चतरा अनुमंडल कार्यलय भेजा जाएगा! अधिकारियों ने वनाधिकार वन समिति का भी प्रस्ताव जिला भेजने का भी दिशा निर्देश दिया है!

जमीनी विवाद मे मारपीट , ससुर और पतोहु घायल


प्रतापपुर /चतरा :-प्रखंड के नारायणपुर गांव मे दो गोतिया के आपसी जमीनी विवाद मे तु तु मै मै से उतपन्न विवाद में हुई मारपीट से एक पक्ष के ससुर और पतोहु घायल हो गए ।मालुम हो कि मोहन प्रजापति और गजु प्रजापति मे आपसी ददौती जमीन को लेकर झगडा चल रहा था, इस बात के लिए पूर्व मे दोनो पक्ष प्रतापपुर थाना मे आवेदन दिया था, इस पर थाना ने उस जमीन पर दोनो पक्षों के लोगो को तत्काल रोक लगाया था । इसी दौरान रविवार  को गजु प्रजापति के दोनो पुत्र राम प्रवेश, राजेश प्रजापति और इनकी पत्नी ने उक्त जमीन पर कोड  काड करने पर भुनेश्वर प्रजापति और इसकी पतोहू के द्वारा गजु प्रजापति के पुत्र और पतोहु को जमीन पर कोड काड करने से मना करने पर गजु प्रजापति के दोनो पुत्र और पतोहु ने भुनेश्वर प्रजापति और पतोहु बरती देवी को मारमारपीट कर दिया जिससे दोनो घायल हो गए । दोनो को हाथ मे तथा कमर मे ज्यादा चोट आयी है, तत्काल दोनो का प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र मे ईलाज चल रहा है । दोनो पक्षों के द्वारा थाना मे आवेदन दिया गया है ।मामले की जांच चल रहा है।

वन विभाग ने की दस बोटा लकड़ी को जप्त,भागे लकड़ी तस्कर

जप्त लकड़ी का बोटा




प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर वन विभाग ने रविवार को प्रतापपुर वन क्षेत्र के हिंदीया जंगल से सलाई के 10 बोटा लकड़ी जप्त किया|
इस संदर्भ में पूछे जाने पर वनपाल इंद्रनाथ पांडये ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के हिंदीया जंगल से वन माफियाओं के द्वारा लकड़ी काटकर बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है |
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वन कर्मियों का एक दल   हिदिया जंगल के लिए प्रस्थान  किया|लेकिन
वन कर्मियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही माफिया लकड़ी को छोड़कर भाग खड़े हुए|
भाड़े के ट्रैक्टर से जप्त लकड़ी को प्रतापपुर वन कार्यालय ले  आया गया|
श्री पांडे ने बताया कि जप्त किया गया लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार है|
इस गस्ती अभियान में वनरक्षी ईश्वर दयाल गोप विकास रंजन, रितेश बाखला दीपक खलखो,राजकुमार राणा, विवेक कुमार सिंह सिकू सिंह, होमगार्ड जवान राम प्रवेश सिंह दुर्गा शर्मा मिथीलेश तिवारी मौजूद थे

!!शिक्षा मनुष्य का अमूल्य वरदान:-रूबी वर्मा!!हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि समाज के हर तबके लोगो तक शिक्षा पहुँचाना है:-छोटू कुमार साव



चतरा(एम न्यूज़13):-सदर प्रखंड  के लोवगड़ा में संचालित दिव्य ज्योति कोचिंग सेंटर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में  रंगारंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा,विशिष्ट अतिथि गोपाल कुमार वर्मा(निदेशक शुभ्रा इंस्चिचुट) ,मो.नेसार (डारेक्टर ब्राइट फियूचर पब्लिक स्कूल मोक्तमा )मुख्य रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूबी वर्मा ने  कही कि बेटियों को बचाएं और बेटियों को पढाएं।ये बेटियाँ ही देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। इसलिए बेटियों को हरहाल में बचाया जाए इसकी शपथ हमलोग सभी मिलकर खाएं।मौक़े पर जीप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा ने कोचिंग सेंटर के संचालक छोटू कुमार साव को हर संभव मदद करने की बात कही।वही विशिष्ट अतिथि गोपाल कुमार वर्मा ने भी कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अशिक्षा मनुष्य को इस प्रकार जकड़े जा रहा है कि आज भी लोग अंधविश्वास के दुनिया मे जिंदगी जीने पर मजबूर हैं।यही कारण है कि आज भी कई लोग,कम उम्र में विवाह ,दहेज प्रताड़ना, बेटियो को शिक्षा से दूर रखने समेत अनेक समस्याओं से निकल नही पा रहे हैं ।आज यदि अभिभावक सजग हो जाएंगे तो इस प्रकार की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगा।इस दौरान बच्चों के द्वारा समाज मे व्याप्त कुरीतियों को लेकर कई नाटक का प्रस्तुति किये जुसमे समाज के कोढ़ को दर्शाया गया।इसके अलावे  मनमोहक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कोचिंग के निदेशक छोटू कुमार साव को कोचिंग खोलने की सलाह गोपाल कुमार वर्मा ने ही दिया था जिसे आज साकार करके छोटू ने  दिखा दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोचिंग सेंटर के संचालक छोटू कुमार साव ने कहा कि मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नही बल्कि समाज के हर तबके के लोगो तक शिक्षा पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि किसी विद्यार्थि का कोई सहारा नही है तो वैसे विद्यार्थी को निशुल्क पढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति कोचिंग सेंटर में पहले क्लास 8 से 10 तक पढ़ाया जाता था,लेकिन अब कक्षा 1 से 10 तक पढ़ाया जाएगा।बच्चों का नीव मजबूत नही रहने के कारण उच्य क्लास में परेशानी उतपन्न होती है।इसी समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम में दरियातु पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ,ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के निदेशक नेसार अंसारी,पंसस मनोज कुमार रबानी,वार्ड सदस्य सुशीला देवी,मुकेश कुमार



यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

गहरी जलाशय में अधिग्रहित भूमि भूरैयतों को करेगी वापस


चतरा/टंडवा:- राज्य सरकार द्वारा गहरी जलाशय परियोजना में अधिग्रहित भूमि को वापस करने की घोषणा से भू रैयतों में हर्ष।  पहला मौका है जब सरकार ने अधिग्रहीत की गई जमीन को रैयतों को वापस देने का निर्णय किया है। ज्ञात हो कि संयुक्त बिहार में वर्ष 1999 में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए गरही जलाशय योजना के निर्माण का फैसला लिया गया था। इस योजना के तहत डूब क्षेत्र एवं पुनर्वास स्थल के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की गई थी। लेकिन एनटीपीसी ने भू-अर्जन और जलाशय निर्माण के लिए राशि नहीं दी। जिसके कारण गरही जलाशय का निर्माण कार्य बंद हो गया। गरही जलाशय योजना की उपयोगिता पावर प्लांट के लिए थी। उक्त जलाशय परियोजना में सरकार द्वारा चतरा जिले के विभिन्न गांवो से  974.4157 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी। जो अब भूरैयतों को वापस किया जाना है। चतरा जिले के राहम में 327.61 एकड़, नईपारम में 218.65 एकड़, उत्तरराठी में 60.8925 एकड़, लरंगा में 12.51 एकड़, दुंदुआ गांव 196.56 एकड़, टंडवा में 36.39 एकड़, लारंग में 76.805 एकड़ भूमि शामिल है। भूरैयतों द्वारा भूमि वापस करने को लेकर काफी आंदोलन चलाया गया था। जिसका परिणाम है कि सरकार को भूमि वापस करना पड़ रहा है।

पहरा पंचायत में सात पीएम आवास का बीडीओ ने कराया गया गृह प्रवेश


चतरा:-शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के पंचायत पहरा में सात प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कराया गया। गृहप्रवेश विधिवत गाजे-बाजे के साथ पूजा-अर्चना के उपरांत बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, प्रमुख प्यारी देवी व मुखिया कविता देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। पहरा गांव के सुकर भुईयां, अनिता देवी, मसो. पार्वती देवी, उत्तम राम, अशोक राम, महेंद्र ठाकुर तथा मसो. आंजो देवी के पीएम आवासों का गृहप्रवेश कराया गया। मौके पर उप प्रमुख कोमल यादव, पंचायत सेवक नसीमउदीन अंसारी, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, अर्जुन यादव, वार्डसद्स्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राणा समाज के बैठक में लिए गए कई निर्णय



चतरा:-शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बरटा सामुदायिक भवन में राणा समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज के चुरामन राणा ने किया। बैठक में जिले व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से समाज के लोग जुटे। इस दौरान समाज के उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाज में फैले कुरीतियों को दुर करने पर जोर दिया गया। बैठक में समाज के लोगों ने आगामी 29 जनवरी को जिला मुख्यालय में धूम-धाम से विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया। वहीं समाज के लोगों द्वारा किये जाने वाले पारंपरिक काम में वन विभाग के लोगों द्वारा परेशान किये जाने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावे समाज के हित में विभिन्न मांगो को लेकर विधानसभा का घेराव करने पर सहमती बनी। राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर को अवकाश घोषित किये जाने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। बैठक में मुख्य रूप से समाज के प्रभारी जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मंजीत राणा, जिला प्रवक्ता यशवंत राणा, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा, सचिव चंद्रदेव राणा, सुरेश राणा,नागेश्वर राणा, कामदेव राणा, प्रेम राणा, छकौड़ी राणा, प्रसादी राणा, पप्पू राणा, ईश्वर राणा, दिनेश्वर राणा, शंभु राणा, सुखदेव राणा समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत


चतरा:-टंडवा  थाना क्षेत्र के मंडेर के मंझली टांड के समीप उतराठी गांव निवासी रामेश्वर उरांव के 33 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र उरांव की सड़क दुर्घटना में बिते देर शाम मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिरैयाटांड से मजदूरी कर के अपने मोटरसाईकल से घर लौट रहा था। इसी दौरान मंझलीटांड के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से रामचन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गया व घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना स्थानीय थाना को मिलते ही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को थाना ले आए व शनिवार को चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

ज्योति झा बनी डीएसओ

ज्योति झा बनी डीएसओ

चतरा :-लब्मे समय से रिक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर झारखंड प्रषासनिक सेवा के पदाधिकारी ज्योति कुमारी झा को सरकार द्वारा पदास्थापित किया गया है। ज्ञात हेा की जिले में उक्त पद पिछले कई माह से प्रभार पर चल रहा था, जिसके कारण विभाग के कार्यों की सही से मोनेट्रिंग नही हो पा रही थी।

ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कानूनी जानकारी



चतरा :-
18 नवंबर को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार कार्यक्रम (विधिक सेवा आपके द्वार) के अंतर्गत सदर प्रखंड के सिकिद, चैतमा, शेरपुर सिंदवारी, भुईयांडिह सहित विभिन्न गांवों में गठित टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के  घर’घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा प्राप्त भी किया गया। टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार  शर्मा संजय कुमार, बिंदुल बाला, अजय कुमार सिन्हा, पूनम देवी एवं  अन्य शामिल थे।

*आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक*


प्रतापपुर/ चतरा:-आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रतापपुर राजा गणित परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग अभी से ही संगठनात्मक कार्यों में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,  सचिव जितेंद्र कुमार सार्थक,  उपाध्यक्ष नरेश भारती,  पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार, गोविंद यादव,  मनोज यादव, संजू देवी,  राजेश कुमार पासवान,  अक्षयवट सिंह,  रामस्वरूप पाठक, कन्हाई गुप्ता अरविंद पांडे,  आशीष पासवान,  जमीर खान,  संतोष कुमार राणा आदि शामिल थे ।बैठक में आगामी 20 नवंबर को शराबबंदी को लेकर प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

चतरा/,मायुर हंड : -
थाना क्षेत्र के दुब्बी गांव निवासी राम सेवक ¨सह के पुत्र अमर ¨सह (43 वर्ष) व पोती नीतिया कुमारी (12 वर्ष, पिता पंकज ¨सह) की मौत शुक्रवार देर रात हजारीबाग थाना क्षेत्र के डेमोटांड एसबीआइ के निकट सड़क दुर्घटना में हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक आइ 10 से तिलैया कोडरमा से घाटो के परेज गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को धक्का मार दिया, जिससे गाड़ी आगे खड़े ट्रक से जा कर टक्कराई। जिसमें गाड़ी में बैठे अमर ¨सह व भतीजी नीतिया कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं पत्नी सरिता देवी,भतीजा रूद्र व भतीजी पायल कुमारी बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेने के साथ घायल महिला व दो बच्चों को ईलाज के रिम्स भेज दिया गया। मृतक के पत्नी की स्थिति भी काफी गंभीर बताई जा रही है, वहीं दोनों अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं। बताते चलें कि मृतक अमर ¨सह चालक का कार्य करते थे। शुक्रवार की शाम अपने पत्नी, एक भतीजा व दो भतीजी के साथ अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दोनों भाइयों का परिवार कोडरमा में ही रहता था। तीनों बच्चों को अपने चाचा अमर ¨सह से काफी लगाव था। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली परिवार पर पहाड़ सा टूट गया। घटना को लेकर सुबह से ही मृतक के घर पर लोगो की भीड़ लगने लगी थी। सभी परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने में लगे थे। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। है। दोनों मृतकों को एक ही साथ अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया

कमात ने इटखोरी से मारा बाजी

चतरा/गिधौर:-प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को कमात व इटखोरी के बीच मैच खेला गया। जिसमें कमात ने इटखोरी को छह रनों के अंतर से हराकर बाजी मार लिया है
। कमात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19ओवर 3 गेंद  में सभी विकेट खोकर 87 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी खेलने उतरी इटखोरी की टीम में 18 ओवर4गेंद  में सभी विकेट खोकर 81 रन ही बना पाया।खेल में  अंपायर की भूमिका विकास कुमार विक्की व कमलेश कुमार ने निभाई।

*करंट लगने से भैंस की मौत*,पीड़ित ने बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज करेंगें


प्रतापपुर /
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के ठीक सामने विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस का अनुमानित कीमत 60,000 बताई जा रही है ।यह भैंस प्रतापपुर निवासी परमेश्वर शव की है ।उन्होंने बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण मेरी भैंस की मौत हुई है,  जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की है ।उन्होंने बताया कि यह भैंस एक वक्त में 6 लीटर दूध देती थी|
परमेश्वर सोनी बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था से मेरे भैंस की मौत हुई है मैं क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र ही उपभोक्ता फोरम चतरा में बिजली विभाग के विरुद्ध याचिका दायर करूंगा|
विद्युत तार के चपेट में आकर भैंस के मरने की जानकारी पत्रकार के जैसे ही विद्युत पावर सर्विस स्टेशन प्रतापपुर को हुई और सब स्टेशन ऑपरेटर पंकज कुमार और टून टून पासवान ने मौके पर पहुंचकर विद्युत प्रवाहित तार का कनेक्शन हटाया|

*हथियार के साथ दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार*



प्रतापपुर /चतरा:-सीआरपीएफ  190ई बटालियन के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान  शनिवार को कुंदा थाना क्षेत्र के बैरियाचक गांव निवासी बुद्धन भुंइया  के घर से 1 के 56 हथियार  व एक USA कार्बाइन बरामद किया गया। साथ में 156 का 170 राउंड गोली,  कार्बाइन का 97 राउंड, के अलावा   दो मैगजीन बरामद किया गया ।मौके पर से बुधन भू


ईया व उसके पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस  पूछताछ कर  रही है। अभियान में सहायक कमांडेंट तारकेश्वर काजी, कुंदा थाना प्रभारी के अलावा सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। उक्त आशा की जानकारी एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने कुंदा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

धिक्कार है, ऐसी सरकार और उसके उच्चाधिकारियों पर जो भ्रष्टाचारियों के आगे नाक रगड़ते हैं




रांची:-जब झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ के लोग एंटी करप्शन ब्यूरों के खिलाफ आंदोलन करके अपनी शर्ते मनवा सकते हैं, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को नाक रगड़ने पर मजबूर कर सकते हैं, तो अन्य संगठनों और संघों के पदाधिकारी ऐसा क्यों नहीं कर सकते?  उन्हें भी चाहिए कि वे अपने विभागों के अंतर्गत भ्रष्टाचार में लिप्त और घूस लेते गिरफ्तार अधिकारियों/कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन पर उतरें तथा अपने लोगों को बाइज्जत बरी कराने के लिए अभी से जुट जाये। सरकार पर दबाव डाले कि उनके संगठनों/संघों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी भी दूध से धूले है, उनकी गिरफ्तारी भी एक साजिश की तरह एंटी करप्शन ब्यूरो न की है, इसलिए एंटी करप्शन ब्यूरो को ही खत्म कर दिया जाय, क्यों कैसी रही?

भाई, हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्य की मुख्य सचिव जैसा तो पूरे देश में किसी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं होगा, और न कोई ऐसा मुख्य सचिव, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए शुरु हुए आंदोलन के आगे झूक जाता है, और उनकी सारी शर्तें मान लेता है, मैं कहता हू कि जब ऐसा ही करना है तो क्या जरुरत है, एंटी करप्शन ब्यूरो की, बंद कर दो इसे। पूरे राज्य में ऐलान कर दो, कि भ्रष्टाचार में लिप्त सारे अधिकारी आपस में भाई-भाई हैं, सभी झारखण्ड को लूटकर अपना पेट भर लें, क्योंकि फिर ऐसा मौका आये या न आये। आखिर मुख्यमंत्री हर महीने सूचना भवन में जो भ्रष्टाचार और पारदर्शिता का बार-बार मंत्रोच्चार करते हैं, उससे किसका फायदा हो रहा है? मुख्यमंत्री ही बताएं।

हद हो गई, झारखण्ड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले, राज्य में आंदोलन हुआ और बरकट्ठा के थाना प्रभारी का तबादला तक कर दिया गया। यहां तक कि सरकार के प्रधान सचिव निधि खरे ने लिखित वक्तव्य जारी कर दिया, कि झारखण्ड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों की सारी बातें मान ली गई है, अब उनसे अनुरोध है कि वे काम पर वापस लौट आये। मेरा सवाल है कि इसी आधार पर कल राज्य के सारे पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जाये, तो क्या आप उनसे भी इसी प्रकार का करवद्ध प्रार्थना करेंगी, क्योंकि झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन ने तो कह डाला है कि आनेवाले समय में वे आरक्षी से लेकर उपाधीक्षक तक सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं।



कल ही जमशेदपुर में जिस जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एस पी सिंह को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, क्या उसके परिवार का भी कोई सदस्य ये कहेगा कि उन्हें एसीबी ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया हैं, उन्हें फंसाया गया है, तो क्या सरकार की प्रधान सचिव निधि खरे, उस पर भी कृपा लूटायेंगी, जैसा कि बरकट्ठा के अंचलाधिकारी को लेकर उठे तूफान को शांत करने की उन्होंने कोशिश की, क्योंकि जिस प्रकार की हरकत राज्य सरकार और उनके उच्चाधिकारियों ने की है, वह बताता है कि यह राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं, इससे भ्रष्टाचारियों व घूसखोंरों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य की जनता एक बार फिर स्वयं को लूटवाने के लिए बाध्य होगी। धिक्कार है, ऐसी सरकार और उसके उच्चाधिकारियों पर।(सभार विद्रोही24.कॉम)

शिविर का किया गया आयोजन



प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड के घोरीघाट पंचायत मे शनिवार को kyc शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रधानमंत्री अवास योजना के लाभुकों को kyc किया गया. इस मौके पर घोरीघाट पंचायत सचिव कन्हाई मिस्री ने बताया की इस शिविर में कुल 18 लोगो को kyc किया गया. उन्होंने ने यह बताया की प्रधानमंत्री आवास लाभुकों किया गया है ।इन लाभुकों  को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा. इस मौके पर मुखिया हिफजुल रहमान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पूर्व सासंद ने क्षेत्र का लिया जायजा



प्रतापपुर/चतरा:-स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद धीरेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के दौरा कर क्षेत्र का जायजा लिया.इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रखंड के कई अपने सक्रिय कार्यकर्ता से भी मिले.कार्यक्रताओ के समस्या से रूबरू होने के बाद उन्होंने क्षेत्र के बारे विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अगली सासंद के चुनाव मे हो सकता है मै प्रत्याशी रहुगा.साथ ही क्षेत्र मे दिन पर दिन हो रहे हत्या का भी निंदा किये।उन्होंने लोगों के समस्याओं के उ
पर विशेष ध्यान रखने की बात कही . इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, देवकीनंदन गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद, रामाधार सिंह, केदारनाथ ठाकुर, जितेंद्र पाण्डेय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, विहीप अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, संजय मिश्रा, अमित अग्रवाल समेत कई कार्यक्रर्ता उपस्थित थे.

आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक


प्रतापपुर/
चतरा:-आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रतापपुर राजा गणित परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग अभी से ही संगठनात्मक कार्यों में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,  सचिव जितेंद्र कुमार सार्थक,  उपाध्यक्ष नरेश भारती,  पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार, गोविंद यादव,  मनोज यादव, संजू देवी,  राजेश कुमार पासवान,  अक्षयवट सिंह,  रामस्वरूप पाठक, कन्हाई गुप्ता अरविंद पांडे,  आशीष पासवान,  जमीर खान,  संतोष कुमार राणा आदि शामिल थे ।बैठक में आगामी 20 नवंबर को शराबबंदी को लेकर प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया।

मवेशी अस्पताल में बछड़ा प्रदर्शनी का आयोजन बछड़े के प्रदर्शनी में पशुपालको के प्रति ऐसी जागरूकता से प्रसन्नता हुई: बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा


    मवेशी अस्पताल में  बछड़ा प्रदर्शनी का आयोजन

बछड़े के प्रदर्शनी में पशुपालको के प्रति ऐसी जागरूकता से प्रसन्नता हुई:  बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

ईटखोरी : जिला पशुपालन विभाग के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय स्थित मवेशी अस्पताल में  पशुपालन विभाग के द्वारा बछड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मौजूद बीस सुत्री अध्यक्ष ने गौ पालकों से कहा कि पशुपालक  अपनी बछड़ो का प्रदर्शन कर पुरस्कार के भागी बने रहे है ऐसी जागरूकता से प्रश्रन हूँ   I उन्होंने ने  पशुपालको  को गौ पालन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की मवेशी से संबंधित बिमारी हो तो सिधा मवेशी अस्पताल पहुंच कर डॉ लुगून से निःशुल्क  ईलाज कर अपने पशु धन को बचावे I  प्रदर्शनी में प्रखंड के 68 पशुपालक अपने बछड़ों के साथ शामिल हुए। बछडो का रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिन्हा तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार लुगुन ने प्रदर्शनी में शामिल हुए बछड़ों का अवलोकन किया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के 50 पशुपालकों को पुरस्कार के रुप में पशुओं को चारा खिलाने के लिए बर्तन उपलब्ध कराया गया। जबकि अन्य किसानों को ग्लफ्स भेंट किया गया। प्रदर्शनी में किसानों को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पशुओं के रखरखाव तथा उनके खानपान की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह समेत  प्रखण्ड के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। प्रदर्शनी में  किसानों व गौ पालकों को मवेशियों के रख रखाव कि जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया I

दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना कार्य शुभारंभ बिजली बचाने के लिए संकल्प ले : मुखिया अमित सिंह

संतोष केशरी

ईटखोरी/ चतरा

      दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना कार्य शुभारंभ

बिजली बचाने के लिए संकल्प ले : मुखिया अमित सिंह


ईटखोरी: मलकपुर पंचायत के लोडम पकरिया गांव में दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना विद्युत कार्य का शुभारंभ किया गया! विद्युत कार्य का शुभारंभ पंचायत के लोकप्रिय मुखिया अमित कुमार सिंह विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार विद्युत प्रोजेक्ट अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से  नारियल फोड़ कर किया ! इस मौके पर मुखिया अमित कुमार सिंह ने कहा कि दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है ! उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे राज्य सरकार बिजली के प्रति गंभीर है वैसे हम ग्रामीणों को भी बिजली बचाने के लिए गंभीर होना पड़ेगा तभी यह योजना सार्थक हो पायेगा ! इस मौके पर सिन्धु कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

चेतना भारती ने बच्चे की मौत का निंदा.

प्रतापपुर/चतरा:-थाना के समक्ष प्रर्दशन कर रहे चेतना भारती के जिला समन्वयक शिवरतन प्रसाद, कार्यक्रता नरेश भारती एंव रौशन आरा बीबी ने बच्चे की मौत पर घोर निंदा करते हुए कहा कि अगर बच्चे को सही से इल्लाज करते तो यह घटना नही होता.संस्था के लोगो ने यह भी पुलिस के लापरवाही के मौत हुआ है अगर उसके परिजन को जेल न भेजकर बच्चे को इल्लाज करवाना चाहिए था.इस घटना से उसके परिवार सध्मे का माहौल है.

मां लक्ष्मी युवा कमेटी का गठन कुंदन अध्यक्ष व अजित बने सचिव.


प्रतापपुर/
चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के जोगिडीह पंचायत के घुज्जी गांव में शुक्रवार को देवी मंडप परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक लखनेदव राम ने की। बैठक में मां लक्ष्मी युवा  कमेटी का गठन किया गया। इसमेंे सर्वसम्मती से कुंदन कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, अजित कुमार को सचिव, उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष, उदय कुमार को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार को उपसचिव, विजय भारती को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। ईश्वर यादव, अशोक भारती, उदय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, बीरेंद्र प्रजापत, अवधेश कुमार रंजन, शशि कुमार रंजन, टिंकू प्रजापति, अनुप कुमार ठाकुर, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार सिन्हा, राकेश शर्मा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। कुंदन कुमार सिन्हा व अजित कुमार ने बताया कि कमेटी का उदेश्य पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर निगरानी रखना है। सामाजिक कार्यों का भी निष्पादन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। पर्व त्योहार में भी कमेटी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी। बैठक में कई लोग शामिल है।

*प्रतापपुर में बच्चे की मौत पर बवाल* *अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*


प्रतापपुर (चतरा ) :-
थाना क्षेत्र के बभने गांव में   शुक्रवार को एक 12 साल के बच्चे की मौत से बवाल   खड़ा हो गया ।मृतक बच्चे के परिजन व बभने गांव के ग्रामीण इसे हत्या का मामला बताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रतापपुर थाना के गेट के समक्ष शव को रखकर प्रदर्शन किया।मृतक बच्चे की माँ मनोरमा देवी ने प्रतापपुर  थाना में आवेदन देकर बभने गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों भुनेश्वरी देवी, इश्वरी पासवान, मनीष पासवान, लक्ष्मिनियां देवी को हत्या का आरोपी बनाया है।आवेदन में मनोरमा देवी नें आरोप लगाया है कि गत 6नवंबर को मेरा पुत्र  12वर्षीय मोहित खेलने के क्रम में भुनेश्वरी देवी के  सरसों के खेत में चला गया था।जहाँ भुनेश्वरी देवी व उसके दोनो  पुत्र  व पतोहु ने मिलकर मेरे पुत्र को मार पिट किया । गर्दन पर पत्थर से  चोट लगने से उसका गर्दन टेंढा हो गया था ।घायल पुत्र के ईलाज के लिए पैसे मॉगने भुनेश्वरी देवी के घर गई तो मेरे साथ भी  मारपीट की गई!  ईलाज का पैसा देने से भी इन्कार कर दिया।मैने किसी तरह कर्ज लेकर प्रतापपुर  और चतरा जाकर ईलाज करवाइ।अंतत: गुरुवार की रात मोहित की मौत हो गयी।
मालूम हो कि मृतक बच्चे की माँ द्वारा आरोपित की गयी मुख्य आरोपी भुनेश्वरी देवी नें भी गत छह नंबर को मृतक बच्चे की माँ समेत सात नामजद के अलावा ग्यारह लोगों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।जिसके आलोक में राजेश भारती,पांचु भारती, नरेश भारती को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।इस मामले में थाना प्रभारी   मधुसुदन मोदक नें बताया कि बच्चे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिय चतरा भेज दिया गया है। मामले  की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

पूर्व माओवादी कृष्णा यादव गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

 

प्रतापपुर : -स्थानीय थाना क्षेत्र के जोलह बिगहा गांव निवासी तथा  पूर्व माओवादी  कृष्णा यादव को प्रतापपुर पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह गिरफ्तारी गुरुवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर जोलह बिगहा से किया गया ।इस संबंध मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कृष्णा यादव पर प्रतापपुर थाना मे कांड संख्या 42/2009 दर्ज है ।जिसके तहद कृष्णा यादव पर  जोलह बिगहा गांव के ही राजा खान के घर मे घुस कर लूटपाट करने ,चोरी करने ,बम ब्लास्ट करने ,माओवादी काण्ड करने तथा घर मे आग लगाकर भागने का आरोप है ।इस अभियान मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के अलावा  एएस आई अनेश्वर सिंह ,श्यामराज साहु, सुखदेव भगत ,तथा घोरीघाट प्रभारी जय किशोर सिंह शामिल थे ।

चतरा: चतरा के वरिष्ठ पत्रकार और जेजेए के जिला अध्यक्ष नवीन पांडेय के चतरा शहर के दिभा स्थित घर मे 2 लाख की चोरी ! पत्रकार नवीन पांडेय ने बताया कि पिता की अचानक तबियत खराब की सूचना के बाद वे अपने पैतृक निवास प्रतापपुर थाना के डुमरवार गांव स्थित अपने घर गए हुए थे! ठीक उसी वक़्त अज्ञात चोरों ने उनके घर मे घुसकर लाखों रु के जेवर और समान चोरी कर ली! सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है!

चतरा: चतरा के वरिष्ठ पत्रकार और जेजेए के जिला अध्यक्ष नवीन पांडेय के चतरा शहर के दिभा स्थित घर मे 2 लाख की चोरी ! पत्रकार नवीन पांडेय ने बताया कि पिता की अचानक तबियत खराब की सूचना के बाद वे अपने पैतृक निवास प्रतापपुर थाना के डुमरवार गांव स्थित अपने घर गए हुए थे! ठीक उसी वक़्त अज्ञात चोरों ने उनके घर मे घुसकर
लाखों रु के जेवर और समान चोरी कर ली! सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है!

नकदी 87 हजार सहित जेवरात ले उड़े चोर



चतरा:- सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी करहनीबाद में बिते रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुस कर चोरी के घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने नकद लगभग 87 हजार सहित जेवरात की चोरी की। सूत्रों के अनुसार चोरों की संख्या तीन थी और वे अपने चेहरे को ढके हुए थे। चोरों ने सबसे पहले कैला भुइयां के घर धावा बोला और उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर उसे लेकर कोयली भुइयां के यहां पहुंचे, जहां कैला से आवाज दिलवाकर दरवाजा खुलवाया। फिर उसके परिजनों को कब्जे में कर 17 हजार नगद, दो जोड़ी पायल, दो मोबाइल और जमीन के कागजात लूट ली। तत्पश्चात सभी शंभू साहू के यहां पहुंचे जहां से 70 हजार नगद, डेढ़ भर जेवरात लूटकर फरार हो गए। भुक्तभोगियों ने बताया कि लूट के दौरान मारपीट भी की गई। इस बाबत भुक्तभोगियों ने सिमरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

44वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला का आयोजन



चतरा:-सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय चतरा के सभागार में 44वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर किया गया। इस अवसर पर वचक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस एक स्तंभ की तरह है, जो अच्छाइयों को उजागर करने का कार्य करती है। पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है, जो 24 घंटे कार्य करने के लिए तत्पर रहती है। 04 जुलाई 1966 को भारत मे प्रेस परिषद की स्थापना की गई, लेकिन 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को वाचडॉग एवं प्रेस परिषद इंडिया को मोरल वाचडॉग कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार और प्रशासन में बेहतर ताल-मेल हो, ताकि जन सरोकार से जुडे कार्य को सूचारू रूप से किया जा सके। वहीं पत्रकारों ने पत्रकार पर लगातार हो रहे हमले और हत्या की बातों को कार्यशाला में गंभीरता पूर्वक रखा। कार्यशाला में चतरा जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

भारत स्कॉट एण्ड गाईड का प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



प्रतापपुर/
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के प्रांगण मे गुरूवार को भारत स्कॉट एण्ड गाईड का प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरूवार किया गया । यह शिविर  16 /11 / 17 से 19 /11 / 17 तक चलेगी ।इस शिविर मे प्रखण्ड के सभी निजी एंव सरकारी विद्यालय के कक्षा आठ से  12 बी कक्षा के छात्र / छात्राए भाग लिए । यह प्रशिक्षण प्रथम और द्वितीय सोपान द्वारा दी जा रही है । भारत स्कॉट एण्ड गाईड शिविर के प्रधान जिला संगठन आयुक्त देवजीत सिंह एव प्रशिक्षक हरेन्द्र प्रजापति ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र /छात्राओ को आत्म निर्भर बनने, देश हित के कार्य करने ,टेन्ट लगाने, कैम्पस की जानकारी, अनुमान लगाने तथा इससे संबंधित कई अवाश्यक जानकारी प्रशिक्षण शिविर मे दिया गया । इस शिविर का नेतृत्व +2 के प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर के आयोजन के मौके पर प्रेमियर एकेडमी के निर्देशक शहनवाज खान, एपेक्स के निर्देशक उमेश कुमार, कुसुम कुमारी, गेरूवा विद्यालय के अमीत कुमार, परियोजना विद्यालय के प्राचार्य बिरेन्द्र प्रसाद, सर्वेश सिंह, योगियारा विद्यालय के प्राचार्य विजय राम, बिपिन कुमार, बिगन राम के अलावे कई अन्य विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे.

*मुख्य मंत्री जनसंवाद में उप प्रमुख ने उठाया कंप्यूटर अॉपरेटर का मामला*


प्रतापपुर /चतरा :-प्रखण्ड के उप प्रमुख लवली देवी नें मुख्य मंत्री जनसंवाद में प्रखण्ड कार्यालय के कंप्यूटर अॉपरेटर द्वारा जिला मुख्यालय में रहकर जरुरत मंद लोगों से अवैध राशि वसूल करने का मामला उठाया है । प्रखण्ड वासियों को आर्थिक दोहन के लिये उन्होनें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजयेन्द्र कुमार व मनरेगा  के प्रखण्ड कार्यक्रम पगाधिकारी राजेश्वर कुमार को मुख्य रूप से जिम्मेंवार ठहराया है ।उन्होनें बताया कि कंप्यूटर अॉपरेटर प्रखण्ड में विद्युत न रहने का बहाना बनाकर जिला मुख्यालय में रहते हैं
।जबकि प्रखण्ड मुख्यालय में  पावर सब स्टेशन चालू होने के बाद विद्युत की समस्या दूर हो गयी है गरीब गुरबा लोगों को  40 किलोमीटर की दूरी तय कर जाति, आवासीय, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र,  प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्य करवाना के लिये चतरा जाना पड़ता है।उपर से पैसा भी देना पड़ता है।

पुलिस ने अफीम के खिलाफ अभियान चलाकर पंम्प सेट जप्त किया



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर पुलिस एंव वन विभाग के टीम ने मिलकर गुरूवार को योगियारा पंचायत के कुबा जंगल मे संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में कुबा जंगल से 2hp के डीजल पंम्प व पाईप  को जप्त किया . थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक एंव वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि यह पंम्प किसान लोग साग-सब्जी करने मे प्रयाेग करते थे ,लेकिन अब लोग इसको अवैध अफीम के खेती करने मे प्रयाेग कर रहे हैं. तथा उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अफीम के अभियान तेज कर दिये गये हैं .और इस वर्ष  क्षेत्र के किसी भी लोगो को अफीम की खेती नही करने
देगे. मालुम हो की इससे पूर्व इस क्षेत्र मे कुबा, करीहारा एंव घियाही जंगल मे अवैध अफीम के खेती मे प्रयोग पंम्प सेट को भी जप्त किया गया था.इस अभियान मे asi अनेश्वर सिंह, सुखदेव भगत, वन रक्षि आशिष कुमार, पवन कुमार, सिंकु सिंह, विकाश कुमार,निर्मल मुण्डा, तथा जवान शामिल थे.

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...