चतरा:- सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में शुक्रवार को श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण का कार्य का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यज्ञ के आचार्य चेतन शर्मा के देख-रेख में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा, 18 फरवरी को भव्य जल यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ का समापन 22 को हवन पूजा के साथ किया जाएगा। इसी बीच हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमिटी बनाई गयी है। जिसमें अध्यक्ष रामोतार साव, सचिव भानु प्रताप राम, कोषाध्यक्ष राजु साव, उप कोषाध्यक्ष रोहन साव, उप सचिव प्रेम साव, संयोजक पंकज साहु, गुलाब राम, विनय सोनी, संजय ठाकुर, रामु पांडेय, विजय पांडेय, संतोष कुमार, संजय साहु को शामिल किया गया है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण
चतरा:- सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में शुक्रवार को श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण का कार्य का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यज्ञ के आचार्य चेतन शर्मा के देख-रेख में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा, 18 फरवरी को भव्य जल यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ का समापन 22 को हवन पूजा के साथ किया जाएगा। इसी बीच हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमिटी बनाई गयी है। जिसमें अध्यक्ष रामोतार साव, सचिव भानु प्रताप राम, कोषाध्यक्ष राजु साव, उप कोषाध्यक्ष रोहन साव, उप सचिव प्रेम साव, संयोजक पंकज साहु, गुलाब राम, विनय सोनी, संजय ठाकुर, रामु पांडेय, विजय पांडेय, संतोष कुमार, संजय साहु को शामिल किया गया है।
पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या
प्रतापपुर(चतरा) :- चंद पैसों के खातिर दोस्तों नें दोस्ती को कलंकित करते हुए दोस्त की हीं हत्या कर दी। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव की है। जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव के 28 वर्षीय संजय महतो को दोस्तों को दिया पच्चास हजार रुपये वापस मांगना महंगा पड़ा। मृतक की पत्नी मालती देवी नें पुलिस को बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मैराग गांव निवासी सुरेंद्र यादव पिता चंद्रदेव यादव ने गाड़ी खरीदने के लिये संजय महतो से कुछ दिन पहले पच्चास हजार रुपये उधार लिया था। गांव के ही अजय महतो पिता खीरू महतो, उमेश महतो पिता ईश्वर महतो पैसे के जमानतदार बने थे। मृतक कुछ दिन से पैसे वापस करने के लिये सुरेंद्र यादव पर दबाव बना रहा था। इसी बीच गुरूवार की रात आठ बजे उक्त तीनों दोस्त घर पहुंच कर संजय को यह कहकर अपने साथ ले गये कि थोड़ी देर बाद वापस भेज दुंगा। पर रात भर इंतजार करने के बाद भी संजय वापस लौट कर नहीं आया। सुबह स्थानीय चैकीदार नें आकर सूचना दिया कि संजय की हत्या कर दी गयी है। शव जोगियारा से बामी कुंडी रोड में गुरुडीह घाटी से पीछे मोटरमरी जंगल के पास सड़क पर फेंका हुआ था। शव का सिर पत्थर से कुचा हुआ था। मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं शव घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजते हुए पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी प्रारंभ कर दी है।
जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग
मयूरहंड/सिमरिया/गिद्धौर/पत्थलगडा(चतरा) :- शुक्रवार को जिले के गिद्धौर, पत्थलगडा, मयूरहंड व सिमरिया सहीत अन्य प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मनरेगा में सुधार सहीत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चतरा सहीत 11 जिलों के साथ अन्याय किये जाने की बात कही। वहीं मनरेगा मजदूरों का भुगतान नही होने की बात कही गई। वक्ताओं ने सिमरिया अनुमंडल से गिद्धौर को हटाकर चतरा में जोडने की भी मांग की। वहीं मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर हजाम व संचालन प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर ने किया। धरना कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने व मजदूरों को 160 दिन तक काम दिये जाने की मांग की गई। मौके पर सिमरिया विधान सभा के कांग्रेसी नेता सदानन्द भुईयां, प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर, पंचायत अध्यक्ष रामवृक्ष दांगी, बिरजू यादव, नरेश भुईयां, बैजू यादव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सिमरिया प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साव ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन के अलावे भारी संख्या में पाटभर्् नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रख्ंाड अध्यक्ष मनसुर आलम ने किया। धरना कार्यक्रम के उपरांत राज्पाल के नाम संबंधित प्रखंडों के बीडीओ का मांगों से ंसबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
मनाया गया मनरेगा दिवस
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोजगार सेवकों ने मजदूरों के जॉब कार्ड, काम का आवेदन व मनरेगा से संबंधित विभिन्न शिकायतों का निबटारा किया गया। पत्थलगडा के सिंघानी पंचायत सचिवालय में भी मनरेगा दिवस पर संबंधित मामलों का निपटारा मुखिया कुसुमलता कुशवाहा के अध्यक्षता में किया गया।
चोरों के आतंक से प्रेशान गिद्धौरवासी, आए दिन हो रही है चोरी की घंटनाएं
गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर थाना क्षेत्र में चोरी कम होने के बजाय बढ़ते जा रहा है। गिद्धौर व बारिसाखी गांव में बिते रात चोरी के घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। गिद्धौर ब्लाक मोड़ स्थित मनोज होंडा का जनरेटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर गोंसाइंटीलहा के समीप छोड़ कर फरार हो गए। बताया गया कि मनोज अपने सर्विसिंग दुकान को बीते रात दस बजे बंद कर घर मंे सो गया। सुबह जब देखा तो जनरेटर दुकान के पास नही था। हालांकि गोसाइंटीलहा के पास से मनोज जनरेटर बरामद कर लिया गया। वहीं बारिसाखी निवासी बालेश्वर दांगी के मोटर चोरी की चोरी कर ली गई।
इटखोरी महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ, सीओ ने दिया अतक्रिमण हटाने का निर्देश
इटखोरी(चतरा) :-राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र में रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्य द्वार समेत दीवारों की पेंटिंग प्रारंभ की गई है। रंग रोगन का कार्य मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह के देख-रेख में कराई जा रही है। वहीं दुसरी ओर भद्रकाली मंदिर परिसर में सीओ दिलीप कुमार ने दुकानदारों द्वारा दुकानों के पीछे किये गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। नहीं हटाये जाने पर सीओ ने कार्रवाई की बात कही। उक्त निर्देश सीओ ने शुक्रवार को रंग रोगन कार्य के निरीक्षण के क्रम में मंदिर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान दिए। निरीक्षण के क्रम में सीओ के साथ अनिल अग्रवाल, संतोष सोनी, शम्भू लाल चैरसिया, बिजय चौरसिया, अंजू सिंह, केयर टेकर नागेश्वर यादव समेत कई अन्य शामिल थे।
एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर ने उजाड़ा एक घर परिवार,झोला छाप डाक्टर ने ली महिला की जान
चतरा:-इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित केनाल क्षेत्र में एक झोला छाप द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिक में एक महिला की मौत प्रस्व के क्रम में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौ
पारण थाना क्षेत्र के चैथी गांव निवासी डब्ल्यू सिंह की 21 वर्षीय पत्नी सेजी देवी डॉ जितेन्द्र के क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था, जहां बड़ा आॅपरेशन से प्रस्व कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि प्रस्व के उपरांत महिला की स्थिति खराब हो गई इस बीच उक्त चिकित्सक ने एंबुलेंस से इलाज के नाम पर गया एक नीजी क्लिनिक ले गया और जितेंद्र लापता हो गया। परिजनों के अनुसार गया में मृतक के परिजनों के साथ मारपीट भी किया गया। इसके बाद परिजन मृतका के शव को लेकर इटखोरी केनाल पर जितेन्द्र के क्लिनिक में आकर जमकर बवाल काटा इस दौरान पुलिस सुचना मिलने के कुछ घंटे बाद पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं इस मामले को बढ़ने से रोकने के लिए बुद्धिजीवियों ने मिल बैठकर मामले को शांत करवाया।
घर-घर जाकर पिलाई गई पोलीयो की खुराक
चतरा:-मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत के गोरीया में सहिया सोनी देवी, तनु देवी, विरंची देवी, राज लक्ष्मी देवी द्वारा गांव-गांव में घर-घर जाकर प्लस पोलीयो की खुराक सुन्य से पांच साल के बच्चों को पिलाई गई। सभी ने बताया की देश में पोलीयो से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 28 जनवरी को सेंटर पर दवा दी गई। वहीं दुटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलीयो की खुराक पिलाई जा रही है।
रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण
चतरा:-टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पदुमपुर पंचायत के वैदविघा गांव में आगामी अप्रैल में आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवारा को विधि विधान से ध्वजा राहपण किया गया। इस दौरान यज्ञ संयोजक बलराम शरण महाराज जी के नेतृत्व में पूरे पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो में गाजे बाजे के साथ झंडा घुमाया गया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने जयघोष के नारे लगाए। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया। मालूम हो कि यज्ञ का आयोजन 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अयोध्या के बलराम शरण बापू की देख रेख में किया जाएगा। इसी दौरान गांव में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा भी कराया जाएगा। इस अवसर पर जिप सदस्य दुलारचंद साहू, मुखिया रेखा देवी, पंसस देवन्ति देवी, मंगलदेव सिंह,मिथलेश सिंह, अलोकरंजन सिंह, राजेंद्र सिंह, संजीत सिंह, राजेंद्र साव,रामपति सोनी,लालू साव, भागवत प्रसाद, ऋषिकेश तिवारी, अवध सिंह, बलराम तिवारी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार
चतरा :-पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान केे दौरान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के चतरा से जोरी सड़क में मोतियातरी जंगल से झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से एक कार्बाइन, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 315 बोर के दो जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया। उक्त आशय की जानारी डीएसपी मुख्यालय पितांबर संह खैरवार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अनिल यादव, प्रवेश यादव दोनों पोस्तिया वशिष्ठ नगर थाना व तीसरा आदित्य यादव पिता कैलाश यादव बीकापुर थाना के रोशन गंज जिला गया (बिहार) का रहने वाला है। डीण्सपी ने आगे बताया की गिरफ्तार युवक न्यू एसपीएम के नाम पर बिहार-झारखंड में 13 कांडो के अभियुक्त हैं। इन सबो पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, आग लगी, और लेवी वसूलने सहित कई आरोप के वांछित है। गिरफ्तार युवकों ने दंतार बैंक मैनेजर अपहरण कांड के मुख्य सरगना तथा शोएब खान उर्फ मलिक के नाम से मुन्ना सिंह के घर पर हंटरगंज में हमला सहित कई कांडों में अपना अपराध को स्वीकार किया। छापामारी दल में डीएसपी के अलावे एसडीपीओ ज्ञानरंजन, पुलिस निरीक्षक हंटरगंज सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक शिव गोपआदि शामिल थे।
राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
चतरा :-समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारियों की समीक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में तैयारियों के समीक्षा के उपरांत महोत्सव से पूर्व पुरे आयोजन स्थल के आसपास की साफ-सफाई कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मति एवं निर्माण, मंदिर के अंदर एवं बाहर विद्युत की उचित व्यवस्था करने, सड़क के दोनो ओर मिटट् मोरम डाल कर सुंदर एवं चैड़ीकरण करने, दिवारों पर रंगाई, पेनटिंग साथ ही अभिलेखन का कार्य अतिशीघ्र किये जाने की बात कही गई। वहीं इस बार के महोत्सव में मेन चैक पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने, मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी को ससमय ठीक कराने, पानी की व्यवस्था के लिए खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने, इटखोरी से सटे सभी ग्रामीण सड़को की मरम्मति कराने, मंदिर द्वार के बाहर अलग से जुता-चप्पल के लिए स्टैंड लगान, महोत्सव में भोजन की व्यवस्था के लिए भोजणालय में ही भोजन बनाने, लोरममोड़ (इटखोरी) से मयूरहंड की सड़क को ठीक कराने, विभिन्न विभागों द्वारा इस बार स्टाॅल लगाये जाने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने, महोत्सव में अत्यधिक कुर्सी लगाने के अलावे कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्Ÿाा, एसडीओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पितांबर सिं खैरवार, सभी कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधन समिति के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कृषक मित्रों ने किया विधायक आवास का घेराव, विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र
विधायक के नहीं मिलने पर धरना पर बैठे कृषक मित्र
चतरा/लावालाैंग :- रविवार को जिले के कृषक मित्र सिमरिया विधायक गनेश गंझू के आवास का घेराबंदी किया। विधायक के आवास पर नहीं होने के वजह से कृषक मित्र मायुस दिखे ।फिर अन्ततः कृषक मित्र धरना पर बैठ गए। एवं विधायक प्रतिनिधि एजाजुल अंसारी को मांग पत्र सौप दिया।और विधायक से दूरभाष पर बात कर आवाज उठाने को कहा।घेराव सह धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह कर रहे थे।उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के सभी विधायक आवास का घेराव किया गया है एवं बिधान सभा में मामला उठाने को कहा गया है।यदि 31 जनवरी तक विधान सभा सत्र में कृषक मित्रों के मानदेय देने की मामला नहीं आता है तो बाध्य होकर 1 फरवरी से रांची में कृषि मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालिन धरना पर जाएंगे। ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कृषक मित्रों की मांग पुरी नहीं हो जाती है। धरना में कन्हैया सिंह, अखलेश सिंह, रामसवरुप यादव, सत्यानन्द दुबे, मोहन कुमार बिनोद पासवान, सुरेन्द्र साहु, दिलिप यादव, गुली गन्झु, समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे।
आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति ने किया प्रेस कौन्फ्रेन्स, 30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.
30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.
चतरा:- रविवार को आर्थिक आरक्षण समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौजूद थे ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा आगामी 30 जनवरी को चतरा जिला से अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर राजभवन चलने की अपील किये।श्री सिंह ने जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर संपूर्ण जाति के लोग को रांची पहुंचने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा चतरा हमारा जिला है इस जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाएंगे।आर्थिक आरक्षण देश को विकास की पटरी पर लाएगा। अगली, पिछड़े ,दलित और आदिवासी संपूर्ण वर्गों को एकजुटता के साथ राजभवन रांची पहुंचना है ।और आर्थिक आरक्षण की मांग को मजबूत करना है ।श्री मिश्रा ने कहा हमारे गांव के सुखलाल या सुजानगंज आरक्षण से क्या लाभांवित हुए हैं ।क्षेत्र के तमाम गरीब दलित या आदिवासी या जितने भी लोगों को आरक्षण प्राप्त है क्या उन्हें लगता है कि आरक्षण से उन्हें लाभ मिल रहा है यह तो राजनेताओं के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत देश को आरक्षण थोपा गया है ,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था 10 सालों के बाद आरक्षण में संशोधन किया जाएगा लेकिन राजनेताओं की घटिया चलन के कारण आज 70 वर्षों में भी आरक्षण नहीं बदला। जबकि समय की मांग है आर्थिक आरक्षण यह सिर्फ गरीबों का आरक्षण होगा ।इसमें सभी वर्ग लाभान्वित होंगे और विकास की एक नदी बहेगी इसलिए तमाम झारखंड के जनता एवं चतरा जिला के जनता से विशेष आग्रह होगी कि 30 जनवरी 2018 के धरना में राजभवन भारी से भारी संख्या में पहुंचे और अपनी मांग को मजबूती से रखें.मौके पर केन्द्रिय महासचिव रविशन्कर पांडे,और संगठन मंत्री अनिश मिश्रा भी उपस्थित थे.
कान्हाचट्टी : प्रखण्ड के राजपुर पंचायत के राजपुर गांव निवासी स्व.अर्जुन प्रसाद की आठवीं पूण्य तिथि पर राजपुर वासियों ने उन्हें याद किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का सञ्चालन समाजसेवी इंद्रदेव दाँगी ने किया।भाजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व प्रदेश कायकारिणी सदस्य बिरजू तिवारी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन प्रसाद दाँगी राजपुर ही नहीं प्रखण्ड के सबसे जाने माने समाज सेवी थे।जिन्होंने समाज के सभी वर्गो को लेकर चलते थे।और उनका सभी वर्गों को समान और इज्जत बराबर थी वहीं कार्यक्रम को पूर्व शिक्षक वकील राम ने सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन के समाज के प्रति जो प्रेम था वह काफी सराहनीय था।जिसके कारण अर्जुन कम दिनों में समाज में अपनी पैठ बनाए थे।बताते चले की अर्जुन दाँगी को वर्ष 2010 में भाकपा माओवादियों ने राजपुर स्थित उनके घर से पकड़ कर उनकी हत्या कर दी थी।जिसके बाद उनके दो पुत्रो राजेश रौशन एवं मुकेश कुमार ने प्रत्येक वर्ष उनके याद में पूण्य तिथि का आयोजन करवाते है।कार्यक्रम को उपप्रमुख सन्तोष वर्मा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दाँगी,प्रकाश राम,सहित दर्जनों लोगो ने सम्बोधित किया।
दुलार चंद ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
।टंडवा :गांव में रोशनी जले लोगो को बिजली मिले इस बात का संकल्प लिए टंडवा उत्तरी जिला परिषद दुलार चंद साहू द्वारा नावाडीह उर्फ तेलायाडीह पंचायत के करम मोड़ में 25 केवी का टार्न्ससफर्मर का उद्घाटन फ़ीता कांट कर किया गया ।मौके पर मुखिया गजेंद्र साहू ,उपमुखिया रामकिशोर यादव ,मनोहर ,तुलसी ,मनोज राणा ,समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साहू ने बताया कि सरकार की योजना की है सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो के हर घर को बिजली की सुविधा से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीणों के गांव में अंधेरे पर विजय पाया जा सके ।
*पत्थलगडा में सेल्फी विद पूजा पंडाल प्रतियोगिता बना आकर्षण का केंद्र, लगातार आ रहे हैं फोटो, चहुंओर हो रही है चर्चा*
पत्थलगडा/चतरा: समूचा उत्तर भारत ठंड व फोग की कहर से त्रस्त है। परंतु पत्थलगडा प्रखंड में स्थिति अलग है। यहां तो चहुंओर सेल्फी की लहर चल रही है। कंपकपाती ठंढ में लोगों के हाथ और चेहरे का एक्सप्रियेसन लगातार बदल रहा है। स्मार्ट फोन उठा के लोग इधर उधर मुस्कुराकर फोटो खिंचने में व्यस्त हैं। यहां आइना परिवार के सौजन्य से सरस्वती पूजा में सेल्फी विद पूजा पंडाल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है। लोग प्रतिमा व पंडाल का सेल्फी फोटो लेकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पांच के बच्चे से लेकर पचहतर साल के युवा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पत्थलगडा में इसबार महंगे व बड़े पंडाल रिकार्ड संख्या में बने हैं। सेल्फी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए गिद्धौर, सिमरिया, कटकमसांडी, बड़कागांव, चतरा, हजारीबाग व अन्य स्थानों से लोग पत्थलगडा आ रहे हैं। कॉन्टेस्ट में पत्थलगडा प्रखंड के स्थापित मां शारदे की प्रतिमा व पंडाल के फोटो ही मान्य है। कोर कमेटी के सदस्य भी इतने संख्या में फोटो आने से हैरान हैं। फोन का मेमोरी बढ़ाना पड़ रहा है। इस बार बेहतर पंडालों, समितियों व शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री का गिद्धौर में किया गया स्वागत,प्रतापपुर से लौटने के क्रम में मिले जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम के आवास पर अपने कार्यकर्ताओं से
गिद्धौर(चतरा):- झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप यादव का प्रतापुपर जाने के क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गिद्धौर में भव्य स्वागत किया गया। मरांडी व प्रदीप यादव गिद्धौर होते जिले के परतापुर-गजवा जा रहे थे। इस क्रम में जेवीएम कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग व चतरा के सिमाने पर बलबल के पास व गिद्धौर मुख्य चौक पर दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत के क्रम में रामदेव भोगता, बालगोविंद बैठा, ईश्वर दांगी, देवनारायण दांगी, संजय दांगी, बसंत दांगी, राजेश दांगी, कुदुस अंसारी, रामदेव साव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
प्रतापपुर से लौटने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष के घर रुके, सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले
झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एंव विधायक दल के नेता प्रदीप यादव
"वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो !हाथ में ध्वजा रहे बाल दल सजा रहे|ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं|वीर तुम बढ़े चलो ! धीर तुम बढ़े चलो"
आप लोग झारखंड विकास मोर्चा कि सकती हैं जेवीएम के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाए, निश्चित 2019 आप सबों का होगा| मौके केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी, खालिद खलील साहब, योगेंद्र प्रताप सिंह, रामदेव सिंह भोक्ता , सलीम जावेद, बाल गोविंद राम, बालेश्वर यादव, सत्यानंद भोक्ता, चंद्रपाल पाठक, रूपेश गुप्ता, सुभाष सिंह, आलोक रंजन,सलीम अख्तर, अभिषेक निषाद इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए|
दिवंगत मुखिया के घर पहुंचे जेवीएम सुप्रिमो, कहा मुखिया के श्राद्धकर्म तक अपराधी गिरफ्तार नही हुए तो होगा आंदोलन
प्रतापपुर(चतरा) :-जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंर्तगत गजवा पंचायत के दिवंगत मुखिया चंद्रीका प्रसाद यादव के परिजनों से मिलने सोमवार को जेवीएम सुप्रिमो सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी पहुंचे उनके गांव भूसिया। दिवंगत के घर पहुंचकर श्री मरांडी परिजनों काढाढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान श्री मंरांडी ने कहा कि श्राद्धकर्म तक अगर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हम सड़क से लेकर विधान सभा तक आंदोलन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुखिया के पैतृक गांव प्रतापपुर के भूसिया पहुंचे थे। वहीं पार्टी के केंद्रीय महा सचीव प्रदीप यादव ने कहा की मुखिया की हत्या के मामले की सीबीआई जांच क्यों करेगी, हत्या करते हुए मुखिया के भाई ने अपनी आंखों से हत्यारों को देखा है। उन्होंने कहा कि यदि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन शुरू हो जाएगा। दिंवगत मुखिया के घर दोनो नेताओं के साथ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी, खालिद खलील, जिला प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर पासवान के अलावे दर्जनों नेता और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
संत रैदास जयंती को लेकर हुई बैठक
गिद्धौर(चतरा) :-प्रखंड के अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को संत रै दास जयंती मनाने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र दास व संचालन घनश्याम कुमार ने किया। बैठक में रैदास जयंती मनाने को ले टीम गठित किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से अध्यक्ष बुधन राम, सचिव कैलाश राम तथा कोषध्यक्ष युगेश्वर दास को बनाया गया। बैठक में रामोतार राम, रामचंद्र राम, प्रमोद दास, सुबोध दास, राजेश दास, अबोध दास, दिलीप दास, खेमन राम सहित अन्य शामिल थे।गजवा मुखिया चन्द्रिका यादव की मौत से जेवीएम का बहुत बडी क्षति हुआ है, इसका भरपाई नही हो सकता है:-तिलेश्वर पासवान
चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका प्रसाद यादव को कुछ असामाजिक तत्वों ने मौत के घाट उतार दिया| उनके इस असामयिक मृत्यु से झारखंड विकास मोर्चा को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई शायद ही प्रतापपुर प्रखंड में अब हो पाएगी | अब आम जनों का झारखंड सरकार के कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठ गया है इसलिए उनकी हत्या की जांच सीबीआई से हो ,इसकी मांग जेवीएम जिला इकाई करती है| इस संबंध में जेवीएम जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम ने बताया कि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय बाबूलाल मरांडी जी और केंद्रीय प्रधान महासचिव श्री प्रदीप यादव जी कल प्रतापपुर आकर शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे।उनके परिजनों को न्याय दिलाने व हरसंभव मदद करेंगे।जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम ने पार्टी सभी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकरियों से आग्रह करते हुए कहा है कि कल प्रतापपुर पहुंच कर उनके परिजनों का ढांढस बढ़ाने का अपील किये हैं।
मुखिया चन्द्रिका यादव की हत्या का निदा करते हुए मुखिया संघ ने हत्यारा को गिरफ्तार करने की मांग किये
यादव समाज ने मामले पर कार्यवाही करने के लिए अजय यादव ने एसपी से बात किया,हत्यारा पर करवाई नही होने पर यादव समाज करेंगे आंदोलन
चतरा:-प्रतापपुर प्रखण्ड के गजवा पँचायत के मुखिया चन्द्रीका यादव की हत्या की मुखिया संघ चतरा जिला निन्दा करती है। लोकतंत्र मे हत्या एर जधन्य अपराध है। इस घटना में शामील अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मॉग करते है। पिडित परिवार के प्रति संबेदना प्रकट करते है। इस दु:ख की घडी मे मुखिया संघ चतरा जिला उनके परिवार के साथ है।
ये भी पढ़े
https//MNEWS 13.blogpost.comशव के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रतापपुर-चतरा मुख्यपथ जाम
मुखिया चन्द्रिका यादव की हत्या का विरोध करते हुए यादव समाज ने घोर नींदा करते हुए आरोपी को अभिलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उचित मुवावजे की मांग किये हैं।यादव समाज के नेता सह आजसू पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने चतरा एसपी से बात कर घटना में संलिप्त सभी लोगो को गिरफ्तार करने की मांग किये ।
सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
शव के साथ ग्रामीण बैठे धरने पर, प्रतापपुर-चतरा मुख्यपथ जाम
चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा मुखिया चंद्रिका यादव मर्डर केस मामला गरमा गया है। शव के साथ परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतापपुर-चतरा मुख्य पथ महावीर चौक पर जाम करते हुए धरना पर बैठ गए हैं। जेवीएम की चतरा लोक सभा प्रत्याशी नीलम देवी, एसडीपीओ ज्ञानरंजन व डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार मौके पर मौजूद है। राम इन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, आईजी आशीष बत्रा, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता को बुलाने की कर रहे हैं मांग। मुखिया संघ में भी ग्रामीणों के धरना का किया समर्थन, की सीबीआई जांच की मांग। देर रात प्रभारी एसपी एहतेशाम बकारीब ने भी किया था घटनास्थल का दौरा।
गजवा मुखिया चंद्रीका यादव की गोली मारकर हत्या
आखिर क्यों किया गया मुखिया की हत्या,इससे पूर्व में भी कई लोगों की हो चुकी है, गोली मारकर हत्या
चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रीका प्रसाद यादव की अज्ञात अपराधियों नें शनिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मुखिया चंद्रिका यादव पंचायत भ्रमण पर निकले हुये थे। इसी दौरान अपराधियों नें ससगड़ा गांव में गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुखिया की हत्या से क्षेत्र में दहशत है।लोगों के लिए सबसे बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है कि आखिर चन्द्रिका यादव की हत्या का कारण क्या हो सकता है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिन पूर्व में भी अपराधियों ने एक सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन पर गोली चलाया था, हलांकि पुलिस हर विंदु पर जांच करने में जुट गयी है।अब देखना है कि मुखिया की हत्या का पर्दाफाश होता है कि अन्य मामले की तरह यह मड़र भी ठण्डे बस्ते में चला जाता है।
बगरा पँचायत के मुखिया सरोज गंझू ने जारी किया फरमान, सरस्वती पूजा के दौरान नही बजेंगे अश्लील गाने
चतरा:-सिमरिया प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं गैरसरकारी एवं निजी विद्यालय के शिक्षको को सरस्वती पूजा शान्ती एवं सौहार्द पूर्वक मनाने का सलाह स्थानीय मुखिया सरोज गंझू ने दिये।उन्होंने पूजा के दौरान एंव प्रतिमा विसर्जन में डीजे का प्रयोग नहीं करने के लिए कहते हुए शख्त हिदायत दिये हैं कि किसी भी परिस्थिति में अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए।उन्होंने उनके बातो का अवेहलना करने वालो के खिलाफ करवाई करने की भी बात कही है। .
जेवीएम एंव जेएमएम ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
अज्ञात अपराधियों ने जेसीबी पर चलायी गोली, बाल बाल बचे मुंशी व मजदूर
प्रतापपुर(चतरा) जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गीधा गांव में बिते देर रात अज्ञात अपराधियों नें लेवी को लेकर सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन पर गोली चला दी। घटना में सड़क निर्माण में लगे मुंशी व मजदूर बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह पर जेसीबी पर अपराधियों नें गोली चलाई वह बिहार सीमा से सटा हुआ है। अपराधी घटना को अंजाम देकर बिहार की ओर भाग गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व सड़क निर्माण करा रहे संवेदक द्वारा प्रतापपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध लेवी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। कयास लगाया जा रहा है कि लेवी नहीं मिलने के कारण ही अपराधियों नें गोली चलाई है। घटना की सूचना मिलने पर गुरूवार को प्रतापपुर पुलिस गीधा गांव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिये आवश्यक कार्रवाई की। उग्रवादियों के इस कारवाई से आसपास के क्षेत्र में दहस्त व्याप्त हो गया है।
अपराधियों की फाइल फोटो
MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...
MNEWS13: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटनचतरा/सिमरिया:-प्र...: अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्...
अंगबाडीकेन्द्र भवन का हुआ उदघाटन
चतरा/सिमरिया:-प्रखण्ड के बगरा पँचायत के अंतर्गत हफुआ 1 में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन बृहस्पतिवार को डीआरडीए डारेक्टर, सिमरिया बीडीओ,बीपीओ ,बगरा पँचायत के मुखिया,पँचायत सेवक व रोजगार सेवक ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डीआरडीए डारेक्टर ने कहा कि केंद्र में नौनिहाल बच्चों को शिक्षा की पहली पायदान मिलेगी। अंगबाडीकेन्द्र भवन के उद्घाटन समारोह में ही भवन को सीडीपीओ को सौप दिया गया।
अंग्रेजी दवाओं के लिए संपर्क करें थोक एंव खुदरा विक्रेता,जिला फार्मा मेडिकल डीसी ऑफिस चतरा, धनेश्वर यादव:-9430125353
भू-रैयत हो रहे है,सीसीएल के झूठे झांसे का शिकार
टंडवा।सीसीएल आज तक प्रखंड क्षेत्र के भू-रैयतों के समीप केवल घोषणाएँ करते आ रही है।दूसरी तरफ झूठे झांसे देकर अपना दायित्व को पूरा करने में लगी है।सीसीएल आज तक अपना कोयला ढुलाई के लिए सड़क का निर्माण नही कर सका।जिससे टंडवा प्रखंड के तमाम वाशी धूलकण का शिकार हो गए है।इस धूलकण से प्रखंड की तमाम वाशी कई तरह की बीमारीयो का शिकार हो रहे है।वही दूसरी तरफ कुछ लोग सीसीएल अधिकारीयो के पिछलगु बन कर अपना वाहवाही लूटने में लगे रहते है।कभी सीसीएल अधिकारी का चमच बने फिरते है,तो कभी संचालन समिति के चमच बने फिरते है।जबकी संचालन समिति इन पिछलगु लोगो को पूरी तरह समझ चुकी है।क्यों की इनकी झुटे झांसे के शिकार कही न कही संचालन समिति पूर्व में ही हो चूका है,तो दूसरी तरफ भू-रैयतों को झांसे दिये फिरते है।आज इसी तरह के झांसे देकर वह लगभग करोड़ों का मालिक बने फिर रहा है।वही दूसरी तरफ वह झूठे राजनीत भी किये फिरता है ताकि उसका वर्चस्व कायम रहे।परन्तु जनता सब कुछ जान चुकी है।वही लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को कायल होते जा रहे।.
खुद को गरीबों का मशीहा कहने वालों के लिए मुकेश कुमार की कविता देखे
क्या रहेगी उनकी दर्द से करीबी
चतरा के राजनेताओं भले ही,
हमदर्दी के बयान देकर तालियां बटोर लें यह अलग बात है,
प्रचार सुख में गुजरता उनका दिन बहलती रात है।
कहें दीपक बापू पर्दे पर नकली जंग रोज दिखती है,
बंदूक और तोप नहीं कलम पहले उसकी पटकथा लिखती है,
पेशेवर सजाते चित्र प्रदर्शनी जो समाचार जैसे लगते हैं,
देख कर वाह वाह कर रहे दर्शक खुद को ठगते हैं,
नायकत्व की छवि बन गयी है बहुत सारे इंसानी बुतों की
बाहर बैठे निर्देशकों के इशारे से पर्दे पर चलते फिरते हैं
मजे लेने में लगे लोग क्या जाने यह अंदर की बात है।
गरीबों का मशीहा बनकर वोट बटोरते है,
चुनाव जीतने के बाद गरीबों को देखने तक नही आते है।
यहां की सासंद हो या विधायक ,
गरीबी पाल कर रखते है।
हर चुनाव में गरीबी ही मुद्दा बनता है।
हमदर्दी के बयान देकर तालियां बटोरते है।
देख कर वाह वाह कर रहे दर्शक खुद को ठगते हैं।
(मुकेश कुमार यादव)
कृषक मित्रों के बैठक में सरकारी कार्यों पर हुई चर्चा
गिद्धौर:-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कमिटी की बैठक कृषक मित्रों के साथ हुई। बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी लेते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा कृषि बैंक से किसानों को खेती के लिए 2 ट्रैक्टर, 2 पावर टीलर, 1 राइस मिल, 2 बड़ा पंप, 2 छोटा पंप, 1 सीड ड्रिल मसीन मिला है। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने बताया कि इसका लाभ किसानों को नही मिल रहा है। बल्कि कृषक मित्र अपना निजी लाभ ले रहे है। कृषक मित्रों ने प्रोत्साहन राशि नही मिलने का मामला उठाया। किसानों को प्रखंड के 2 गांवों में कृषि चैपाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देने की बात कही गई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के धर्मा उरांव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष शुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश राणा, बीसीओ राजेन्द्र पांडेय, एटीएम बसंत रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, कृषक मित्र नोमन साव, प्रसादी पासवान, ब्रहमदेव यादव, संजय यादव, अशोक दांगी सहीत कई कृषक मित्र उपस्थित थे।
आजसू नेता अजय यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच किया गया वस्त्र का वितरण
चतरा:-सदर प्रखंड अंतर्गत आरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चौर मे मुखिया पुत्र सह आजसू पार्टी के ओबीसी जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव के नेतृत्व में छात्र -छात्राओं के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में विद्यायल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टुकेस्वर साव ,प्रधानाध्यपक प्रयाग साव ,प्रबंधन समिति के सदस्य मिना देवी, पूनम देवी, संतोष साव ,मुनिया देवी समेत अनेक लोग मौजूद थे।
(एम न्यूज़ 13,चतरा)नक्सलियों के विरुद्ध तेज होगा अभियान, जब्त होंगे चल-अचल संपत्ति है
एसपी ने कहा टीएसपीसी सुप्रीमो समेत अन्य नक्सलियों ने काली कमाई से अर्जित कर रखी है करोड़ों की संपत्ति
सफेदपोशों के विरुद्ध भी चलेगा अभियान
चतरा : जिले में सक्रिय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी व भाकपा माओवादी समेत अन्य नक्सली संगठनों के उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलेगा। इनामी नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अन्य राज्यों व जिलों के पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाई जाएगी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा काली कमाई के बदौलत अर्जित चल व अचल संपत्ति जप्त किए जाएंगे। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के विकास में बाधक बन चुके विभिन्न नक्सली संगठनों के इनामी नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर चतरा पुलिस गंभीर है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर चतरा पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करेगी। एसपी ने बताया कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, कोहराम, आक्रमण, मुकेश गंझू व अनीष समेत आधा दर्जन नक्सलियों के अलावे माओवादी व पीएलएफआई के एक दर्जन नक्सलियों के विरुद्ध सरकार ने एक लाख से पच्चीस लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर रखी है। उन्होंने नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में वापस लौट जाए वरना गोली खाने के लिए तैयार रहें। एसपी ने बताया कि खुद को समाज के रक्षक कहने वाले उक्त नक्सलियों ने शहर के अलावा लावालौंग, सिमरिया, बगरा व अन्य इलाकों में काली कमाई के बदौलत करोड़ों की चल अचल संपत्ति खरीद रखी है। इनके द्वारा अर्जित बेनामी संपत्ति को चिन्हित कर शील करने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। एसपी ने बताया कि यह भी सूचनाएं मिल रही है कि टीएसपीसी के शीर्ष नक्सलियों ने शहर में दूसरे के नाम पर भी चल व अचल संपत्ति खरीदी है। उन्होंने इन नक्सलियों को पनाह देने वाले सफेदपोशों को भी चेताया है। कहां की नक्सलियों को पनाह देना छोड़ दें वरना पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध भी नक्सल गतिविधि में शामिल होने के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीएसपीसी नक्सली दयानंद, देवेन्द्र, योगेंद्र, अनीश, रुपेश व मणिकांत की भी चल व अचल संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई चतरा पुलिस करेगी।
(एम न्यूज़ 13,चतरा)साढ़े चौदह क्विंटल डोडा के साथ एक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
एसपी के निर्देश पर वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
चतरा : वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने मंगलवार को अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के सरदम गांव के पास से 10 चक्का वाहन आरजे 19 जीए-5212 में लदे साढ़े चौदह क्विंटल डोडा जब्त जब्त किया है। जिसके बाद पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर गिरफ्तार चालक जाबत राम से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि 10 चक्का वाहन में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर डोडा लादकर तस्करी के लिए बड़े मंडियों में भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर जोरी थाना प्रभारी शिव गोप को प्रतापपुर-जोरी मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। चेकिंग अभियान के दौरान लोहा लदा ट्रक को रोका गया तो उस से करीब 70 प्लास्टिक के बोरों में बंद डोडा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सभी बोरों में करीब बीस किलो डोडा भरा हुआ है। जिसका वजन डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार के देखरेख में कराया रहा है। एसपी के अनुसार बरामद डोडा का बाजार मूल्य करीब चालीस लाख रूपया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
(एम न्यूज़ 13,चतरा)नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
चतरा : सदर थाना क्षेत्र के पनसलवा निवासी सुरजीत पासवान ने मंगलवार को थाना में नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में सुरजीत ने पनसलवा निवासी नागेंद्र राम के पुत्र पप्पू पासवान पर तेरह वर्षीय पुत्री का शादी के नियत से बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। सुरजीत ने कहा है कि पप्पू पासवान के द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया गया है जिसमें उसके परिजन भी शामिल हैं। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी के पिता नागेंद्र राम व रिश्तेदार सरयू पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जयकांत पांडेय ने बताया कि पप्पू की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार नागेंद्र के अनुसार पप्पू ने युवती के साथ विवाह कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिक को प्रेम के जाल में फंसाकर शादी करना कानूनन अपराध है। पप्पू के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
शासी निकाय की बैठक, कमल बने सचिव
आरएनएसआई व यूएनवी कॉलेज की हुई बैठक
चतरा : रामनारायण स्मारक इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के शासी निकाय की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष शह विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षाविद के रूप में हंटरगंज के पूर्व प्रमुख सह महाविद्यालय के स्थापना काल सदस्य कमल कुमार केसरी का चयन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के रिक्त शासी निकाय के सचिव का चुनाव हुआ। जिसमें आपसी सहमति से शिक्षाविद को ही सचिव पद के लिए चयनित किया गया । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मो.मुमताज अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण शाह, प्राचार्य प्रो.अजय कुमार सिंह व शिक्षक प्रतिनिधि मो. शोएब अख्तर उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने शहर के पकरिया में संचालित उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक की। बैठक के दौरान महाविद्यालय में उत्पन्न खर्च विवाद पर विराम लगाते हुए शासी निकाय ने पूर्व में हुए खर्च को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके अलावा मानदेय भुगतान, परीक्षा शुल्क व कार्यालय खर्च के लिए प्राचार्य व सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक के दौरान विधायक ने प्राचार्य को उपस्कर खरीद व रंग रोगन कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। इस बैठक में परिषद प्रतिनिधि के रूप में चतरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. तेज नारायण सिंह, प्राचार्य संजय कुमार, सचिव सीताराम दांगी व शिक्षक प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(एम न्यूज़ 13,चतरा)बालू लुटेरों पर एसपी की शख्ती, जांच कमेटी गठित
चतरा : हंटरगंज के विभिन्न इलाकों में संचालित अवैध बालू घाट मामले में संलिप्त माफियाओं व कर्मियों के विरुद्ध एसपी अखिलेश बी वारियर ने सख्त कदम उठाया है। मामले के उद्भेदन को ले एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है। नव गठित कमेटी से पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में सक्रिय बालू तस्करों व अवैध रुप से संचालित बालू घाटों की सूची मांगी है। इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र में इतने वृहत पैमाने पर हो रहे अवैध बालू उठाव पर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हंटरगंज में बालू तस्करों के विरुद्ध अबतक पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई की गई है और नहीं हुई है तो किन परिस्थितियों में पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं किया है इसका जवाब मांगा गया। उन्होंने बताया कि बालू तस्करों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा। मुख्यालय से भी इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। अवैध बालू उठाव में संलिप्त तस्करों व पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(एम न्यूज़ 13)पुलिस ने किया लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद
पुलिस ने किया लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद
(एम न्यूज़ 13) चतरा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शहर के मारवाड़ी मोहल्ला इलाके से लावारिस ऑल्टो वाहन बरामद किया है। थाना प्रभारी जयकांत पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि वीआर1एजे 3091 लावारिस अवस्था में पिछले कई दिनों से खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वाहन को जप्त कर थाना ले आई। उन्होंने बताया कि वाहन पर डॉक्टर का लोगो लगा है। बरामद वाहन से बिहार के पटना जिला अंतर्गत जनकपुर मोड़ मछली बाजार निवासी डॉक्टर मनोज कुमार का विजिटिंग कार्ड मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
(एम न्यूज़ 13,चतरा)पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कॉफी हाउस का उद्घाटन किया
चतरा शहर में पहली बार खुला कॉफी हाउस
इटखोरी:- चतरा के चुड़िहार मोहल्ला में सागर कॉफी हाउस का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह गढ़वा के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने मंगलवार देर शाम कॉफी हाउस का फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि कॉफी हाउस के खुलने से आम लोगों को अब कॉफी का आनंद दे सकेंगे।उन्होंने कहा कि ठंड में कॉफी पीने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।कॉफी हाउस के मालिक सागर केशरी ने कहा कि चतरा में काफी की दुकान नही थी।उन्होंने कहा कि चतरा शहर का पहला काफी हाउस है।उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण लोगों के बीच कॉफी मिलेगी।उन्होंने कहा कि 10 रुपये में एक कफ कॉफी दिया जाएगा।इस मौके पर इन्द्रदेव यादव सहित लोगों ने कॉफी का आनंद लिया।
(एम न्यूज़ 13,चतरा),अलाव के व्यवस्था को लेकर बीडीओ सह सीओ ने की बैठक
मयूरहंड(चतरा) :-पिछले एक पखवारे से पड़ रहे कड़ाके की ठंढ़ से राहगीरों को बचाने के लिए चैक चैराहे पर अलाव की व्यवस्था में प्रशासन जुट गयी है। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संतोष कुमार से मिलकर जल्द अलाव व्यवस्था करवाने की मांग की। जिसपर सीओ श्री कुमार ने संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर जल्द ही अलाव व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। प्रभारी सीओ ने अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक प्रदिप कुमार को अलरव के व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत के मुखिया से संम्पर्क कर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...