किसान चिट फंड वालो से रहें सावधानः बीडीओ



इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड में इन दिनों चिट फंड वालों की चांदी कट रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1700 से 2000 रुपये लेकर उन्हें दो लाख लोन कृषि कार्य हेतु देने के बाद साठ हजार रुपये माफ एवं एक लाख चालीस हजार रुपये लौटाने की बात कह उनसे पैसे की वसुली की जा रही है। चिट फंड वालों का कहना है नबार्ड यह पैसा दे रही है, ऑनलाइन वेबसाइट पर भी इसकी सत्यता की पुष्टि उनके द्वारा किया जा रहा है। इस विषय पर प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद का ध्यान आकृष्ट किया एवं इसकी सत्यता को जानना चाहा तो पता चला की ऐसी कोई स्किम नबॉर्ड नही चला रही है। बीडीओ ने किसानों को ऐसे लोगों से बचने की अपील की एवं एक पत्र जारी कर मुखिया, पंचायत सेवक एवं कृषक मित्रों को लोगों से ऐसी कोई फार्म ना भरने एवं किसी को पैसा देने से रोकने तथा ठगी करने वालों को चिन्हित करने को कहा है। बीडीओ ने जिले से भी जानकारी कल तक पूर्ण रूप से उपलब्ध कराने की बात कही है।

बालू की अवैध उत्खनन में 9 ट्रेक्टर जब्त

बालू की अवैध उत्खनन में 9 ट्रेक्टर जब्त


टंडवा(चतरा)ः शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू का उत्खनन करते हुए 9 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। वहीं इस गलत कार्य में बिना लाइसेंसी ड्राइवर व बिना माइनिंग चलान के बालू ढुलाई का गोरख धंधा चल रहा है। वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने अभियान चलाकर 9 टेªक्टर बिना पेपर का जब्त किया है।

पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड, मारा गया एक नकसली व तीन गिरफ्तार



चतराः वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित कुरखेता जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को भीषण मुठभेड़ हुई। करीब तीन घंटे चले इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का नक्सली राजपुर थाना क्षेत्र के बीरलुटुदाग निवासी चन्दर सिंह भोक्ता मारा गया। इंसास राइफल समेत भारी संख्या में नक्सली साहित्य और गोलियां भी पुलिस ने बरामद की है। साथ हीं तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासील की। एएसपी अभियान निगम प्रसाद के नेतृत्व में चतरा पुलिस के पदाधिकारी और जवान जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता रिजनल कमांडर आलोक के नेतृत्व में क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर पुलिस और सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को अभियान के लिए जंगल भेजा गया था। अभियान के दौरान तड़के सुबह करीब छह बजे सुरक्षाबलों की भाकपा माओवादी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से करीब एक हजार राउंड गोलियां चली। मौके से पुलिस ने एक इंसास रायफल समेत भारी संख्या में नक्सली साहित्य और गोलियां बरामद की गई है। हालांकि मुठभेड़ के बाद आलोक दस्ते के अन्य नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। मुठभेड के बाद चतरा पहुंचे डीआईजी पंकज कंबोज।
नोटः-फोटो मारा गया नक्सली

टीएसपीसी के जोनल कमांडर मुकेश गंझू का घर कुर्क

मुकेश गंझू का घर


चतरा:- पत्रकार इंद्रदेव यादव हत्याकांड समेत दर्जन भर मामलों के आरोपी व उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के जोनल कमांडर मुकेश गंझू के शहर के झुमडा में स्थित घर को पुलिस ने गुरुवार को कुर्क किया। जानकारी के अनुसार मुकेश गंझू लावालौंग का निवासी है। लेकिन वह पिछले कई वर्षों से शहर के झुमडा-नासरीगंज मोहल्ले में विशाल घर बनाकर रह रहा था। जब पुलिस का दबाव बढ़ा तो वह करीब एक वर्ष से भूमिगत रह रहा है। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को सदर थाना की पुलिस उसके आवास पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले कुर्की की कार्रवाई में पुलिस सूत्रों के मुताबीक ढाई लाख रुपये का सामान कुर्क किया गया है। पुलिस ने 19 पीस दरवाजा का पल्ला, खिड़की का पल्ला 20 पीस, एक इंवर्टर, ड्रेसिंग टेबल, दो पलंग एवं अन्य सामान कुर्क किया है।

चतरा के साथ झारखंड में भी कांगेस का परचम लहराएगाः आभा ओझा




मयूरहंड/चतरा:- गुरुवार को कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आभा ओझा के नेतृत्व में चतरा नगर में महिला सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें शाहिना खातून झारखंड मुक्ति मोर्चा की छात्र मोर्चा के उपाध्यक्ष अपने टीम के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए प्रण लिया। श्रीमती ओझा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हम महिला, किसान व गरीब त्रस्त हो चुके हैं, आने वाले दिन में हम महिलाओं को प्रण लेना होगा कि वोट से चोट देकर भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारा के साथ गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर कांग्रेस पार्टी की नीति के बारे में बता कर चतरा लोक सभा के साथ पुरे झारखंड में परचम लहराएंगे। आने वाले दिन में अच्छे दिन का समय आ रहा है, राहुल गांधी हमारे देश के पीएम होंगे और हम महिलाओं का आधा हक एवं अधिकार मिलेगा। महिलाओं के बीच कांग्रेस पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाया गया। वहीं मयूरहंड प्रखंड में रूपा सिंह पति राजकुमार सिंह को महिला कांग्रेस कमेटी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।


वन विभाग ने कथा बनाने के मिनी फैक्ट्री को किया ध्वस्त

जप्त समान का फ़ोटो
जप्त समान का फ़ोटो


चतरा :- गुरुवार को दक्षिण वन प्रमंडल के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के ब्राह्माणा जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर कत्था बनाने के मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। जबकि मौके से 75 किलोग्राम गीला कथा व 10 अलमुनियम का तसला जप्त किया। वहीं जंगल का लाभ उठाकर सभी तस्कर भागने में सफल रहे। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में किया गया। अभियान में वनरक्षी अजित तुरी, दीपक कुमार पासवान, निशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, संजय कुमार, तरुण रंजन व जयराम उरांव सहित अन्य शामिल थे।

सत्येंद्र यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार लोग गिरफ्तार


चतरा :- प्रतापपुर पुलिस ने गुरूवार को छापेमारी अभियान चलाकर प्रखंड के दो गांवों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली गिरफ्तारी स्थानीय थाना क्षेत्र के मोनया गांव के असनाई गांव से हुई। जिसमें स्वर्गीय बैजू यादव का पुत्र जितेंद्र यादव की हुई है, जो मोनिया गांव निवासी सत्येंद्र यादव की हत्या कर कुआं में फेंक देने का मुख्य आरोपी है। वहीं दूसरी गिरफ्तारी असनाही गांव से हुई है। जिसमें उपेंद्र यादव, वकील यादव और संजय यादव का नाम शामिल है। इन तीनों पर अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने का आरोप था। पुलिस ने पुछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है।

प्रबंध समिति के बैठक में लिए गए कई निर्णय



गिद्धौर/चतरा:- गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गर्म कुंड बलबल में बुधवार को बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में बलबल स्थित गर्म कुंड व मां बागेश्वरी मंदिर प्रांगण की ढलाई को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही गुरुवार को इसकी ढलाई करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से भी ढलाई कार्य में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में सुरेश कुमार यादव, उदय यादव, काली गोप, अर्जुन यादव, सूकर गोप, सुरेन्द्र राम, वासुदेव पांडेय, सरयू पांडेय के अलावे समिति सदस्य के साथ-साथ अभियंता भी शामिल थे।

फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी करने वाले पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल



चतरा/टंडवा :- पुलिस ने बुधवार को फर्जी कागजात पर कोयला तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजत दिया। जानकारी के अनुसार सीसीएल की मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस से लंबे समय से फर्जी कागजात पर अवैध कोयले की निकासी की जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद सीसीएल महाप्रबंधक अरबी सिह व परियोजना पदाधिकारी एनआर साव द्वारा जांच पड़ताल करने के उपरांत सही पाये जाने पर परियोजना पदाधिकारी के लिखित बयान पर टंडवा थाने में मामला दर्ज कर इस गोरख धंधे में शामिल पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त अवैध कार्य में संलीप्त सराढू निवासी मंगलदेव यादव, मो. शमीम, कुडलोंगा गांव निवासी मनोज साव एवं लातेहार जिला के अहमद खान व शकील अहमद को पुछ-ताछ करने के उपरांत जेल भेज दिया।

सरकारी योजनाओं के बारे मे लोगो को दिया गया जानकारी

चतरा/इटखोरी:-नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में इटखोरी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम सह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में  सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से  योजनाए के बारे में प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक साo स्वाo केंद्र इटखोरी से विकाश कुमार द्वारा एवं पंचायत में चलाए जा रहे  योजनाओ के बारे में पितिज मुखिया कुसुम देवी द्वारा बताया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र प्रखंड युवा सवंसेवक राजाराम यादव द्वारा किया गया और मंच का संचालन जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया ।मौके पर समाज सेवक विशुनदेव यादव ,डब्लू विश्वकर्मा, अक्षय यादव ,नीतीश कुमार यादव,
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य
सुबोध दांगी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

जिले का तापमान लुढ़कर पहुंचा 4 डीगरी पर, बढ़ी कनकनी, बढ़ी गरीबों की परेशानी



चतरा:-जिले के तापमान में एक बार फिर अचानक गिरावट आ गई है। पारा चार डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डीसी रिकॉर्ड किया गया। सर्द हवा के साथ बढ़े कनकनी ने गरीब और असहाय परिवारों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड के कहर के साथ-साथ मोटिया मजदूरों के समक्ष रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। दिन छोटा होने और अधिक ठंड पड़ने की वजह से मजदूरी नहीं मिल रही है। मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से गांव में रोजगार का सृजन भी नहीं हो रहा है। शीत लहर ने जन जीवन को प्रभावित कर दिया है। सर्द हवा का परिणाम है कि शाम ढ़लते ही शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। सामान्य दिनों की तरह चैक व चैराहों भीड़ नहीं रह रही। जानकारों की माने तो आने वाले दो तीन दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा और पारा में भी गिरावट आएगा।

शैलानियो को लुभा रही है लक्ष्मणपुर डैम के मनोरम दृश्य

लक्षणपुर डैम का फोटो


चतरा : नव वर्ष की आगमन कल ही है। दूसरी तरफ चतरा का भेडीफार्म डैम के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। लक्षणपुर गाँव  स्थित डैम स्थल यहां आने वाले पर्यटकों को डैम के मनोरम दृश्य बरबस अपनी ओर खींच  लेती है। डैम के किनारे जंगलो की मनमोहक छटा लोगो की पिकनिक स्पोर्ट एवं घूमने के लिहाज से लोगो की पहली पसंद है। भैडी फार्म डैम दृश्य किसी कश्मीर से वादियों से कम नही. नए साल के पिकनिक स्पोर्ट के रूप मे धमनियाँ, चतरा, अमीन, गंधरिया, सरैया आदि स्थानीय क्षेत्रो के युवा, बच्चे सभी को नए साल के अवसर पर इन जगह पर पिकनीक आनन्द लेते हुए देखा जाते है गीत संगीत के धुनों पर लोगो को थिरकने का दृश्य इस मौके पर मिल जाता है। खुशियां बांटने एवं हंसी खुशी नए साल के पल को बिताने को लेकर इन जगहों की मनमोहक प्रकृति लोगो के स्वागत में पलके बिछाए इंतजार करती जान पड़ती है। डैम का नजारा का लुत्फ पिकनिक स्पोर्ट के रूप में उठाना नही भूलते। कल कल करती डैम की पानी का मधुर संगीत एवं जंगलो के किनारे दृश्य लोगो की लुभाती है।

फोटो  

ग्रामीणों के बीच गैस का वितरण

गैस सिलेंडर वितरण करते
गैस सिलेंडर वितरण करते 


चतरा/लावालौंग:-अर्चि इंडियन ग्रामीण वितरक के द्वारा लावालौंग प्रखंड के मनधनिया गांव में उज्वला योजना के तहत 40 ग्रामीणों के बीच गैस सिलेंडर व चुल्हा का वितरण किया गया।मौके पर आशीष राम,सजंय राम,कमलेश तिवारी, वार्ड सदस्य नीरू यादव, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।  

पंचायत समिति के बैठक में लिए गए कई निर्णय



गिद्धौर/चतरा:- बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ पूनम कुजूर ने किया। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, पेयजल, वन विभाग, जनवितरण सहित कई सरकारी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय इचाक में दो वर्षों से साइकिल, छात्रवृति व पोशाक नही वितरण करने का मामला उठाया। जिसमें बीईईओ ने जांच कर करवाई करने की बात कही। जबकि उत्क्रमित प्राथमिकी विद्यालय मसूरिया व जपुआ में भवन की राशि निकाल भवन पूर्ण नही होने का मामला उठाया। बीईओ ने पूर्ण करने की बात कही। एमओ ने बताया कि सुखी संपन व्यक्तियों का राशन कार्ड कटेगा व गरीब असहाय को चिन्हित कर कार्ड बनाया जाएगा। बैठक में उपप्रमुख कोमल यादव, महादेव दांगी, मीना देवी, रामा भुईंयां, एमओ सत्यदेव मांझी, मखिया राजेश कुमार दांगी, बीईओ अरविंद प्रसाद, एटीएम सोनम कुमारी, बीटीएम बसन्त रज्जक सहित कई उपस्थित थे।


बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत छः बाल मजदूर पकड़े गए

बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत छः बाल मजदूर पकड़े गए


टंडवा/चतरा: मंगलवार को बाल मजदूरी करते हुए छः नाबालिक बच्चे पकड़े गए है। यह कारवाई जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा किया गया। इसके लिए बाल कल्याण समिति की एक विशेष बैठक समिति अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया था की टंडवा थाना क्षेत्र में बाल मजदूरी करने की शिकायत लगातार आ रही थी। जहा समिति सदस्य धनंजय तिवारी को टंडवा प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बाल मजदूरों को पकड़ने की जिम्मेवारी दी गयी थी। जो मंगलवार को श्री तिवारी टंडवा पहुंच कर चुंदरु नदी के बालू घाट से चार बाल मजदूर को ट्रैक्टर चलाते हुए पकड़ा। तथा दो मजदूर को  सड़क निर्माण कार्य से पकड़ा गया। जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सभी बच्चो को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। इस कारवाई में बाल  मित्र थाना प्रभारी अशोक चौबे,व पंकज सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

शिक्षक अपने व्यावसायिक गुणों से राष्ट्र को समृद्ध बना सकता है: राजीव

शिक्षक अपने व्यावसायिक गुणों से राष्ट्र को समृद्ध बना सकता है: राजीव


गिद्धौर(चतरा): मंगलवार को प्रखंड स्थित +2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में डी.एल.एड कोर्स के प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षक का व्यवसायिक गुण व विद्यार्थी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन जीप सदस्य रामलखन दांगी,विद्यालय प्रधनाध्यपक गेंदों रविदास प.स.स.महादेव दांगी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं स्वागत गीत से किया गया। संरक्षक एवं आयोजनकर्ता राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित शायर व शिक्षक राजीव कुमार दास ने बताया कि सेमिनार के सत्र से जो निष्कर्ष आएँगे वह प्रशिक्षुओं के लिए भविष्य में विद्यार्थियों के बीच बांटने का काम आएगा। विषय विशेषज्ञ सेवानिवृत शिक्षक भुवनेश्वर पांडेय रूपलाल दाँगी के साथ साथ सरोज कुमार रमज़ान अली अंसारी डा.कृष्ण कुमार के समक्ष ग्यारह डेलिगेट्स अपने-अपने पेपर प्रस्तुत किए। बेस्ट पेपर अवार्ड अर्पणा कुमारी को मिला। कार्यक्रम में राकेश कुमार, प्रियंका रामपृत, नयन सिंह आदि डेलिगेट्स उपस्थित थे।


बढ़ती ठंड को लेकर सुभाष प्रसाद यादव ने बांटा कम्बल, क्षेत्र के वृद्ध,गरीब,असहाय, मजदूरों को ठंड के प्रकोप से बचाना मेरा लक्ष्य: सुभाष यादव

कम्बल बाटते राजद नेता
कम्बल बाटते राजद नेता


सिमरिया/चतरा: प्रखण्ड के कसारी, जिर्वाखुर्द और जबडा पंचायत में राजद के संभावित लोक सभा उमीदवार सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से कम्बल का वितरण किया गया। यह वितरण मंगलवार को गरीब असहाय वृद्ध मजदूरों के बीच राजद के चतरा लोक सभा संभावित प्रत्याशी सुभाष यादव के प्रतिनिधि मो फारूक ने किया। मो फारूक ने कहा कि हमारा पार्टी के उम्मीदवार सुभाष कुमार यादव का उद्देश्य है कि बढ़ती कड़ाके की ठंड से गरीब असहाय,वृद्ध मजदूरों को ठंड से मरने नहीं दिया जाएगा। सभी पंचायतों के वैसे गरीब गुरबा एवं वृद्ध को चिन्हित कर कम्बल दिया जा रहा है यह कार्यक्रम लगातार सभी  पंचायतों में चलता रहेगा।आगे कहा कि बुधवार को बगरा,सिमरिया, सेरनदाग, देल्हो,जांगी गांव में कम्बल वितरण किया जाएगा। वहीं कसारी,जिर्वाखुर्द और जबड़ा गांव के गरीब असहाय के बीच सैकड़ो कम्बल वितरण किया गया। मौके पर मो इरफान,मो इबरार,अशोक तुरी,मो अख्तर,हाजी मुस्तकीम,मो मिनहाज, मो मोनतजिर, अनिल यादव,अमरीका यादव, दिनेश यादव संजय साव बबलू यादव,मो एनुल ,मो कयूम के आलावे कई लोग शामिल थे।

चेक डैम में मिली तैरती आज्ञात युवती का शव

चेक डैम में मिली तैरती आज्ञात युवती का शव


मयूरहंड(चतरा): थाना क्षेत्र के कदगांवाकला पंचायत के नरचाही गांव के भुईयां टोली लेढियां नदी में बना चेक डैम में एक अज्ञात महिला की शव मिली है।  जानकारी के अनुसार नरचाही भुईयां टोली के नजदीक से गुजरा लेढिया नदी में बना चेक डैम में कपड़ा धोने चेक डैम गई महिलाओं ने देखकर हो हल्ला किया। ग्रामीणों ने थाना व पंचायत के मुखिया को सुचना दिया। सुचना पाकर मयूरहंड थाना घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं मुखिया बबीता कुमारी ने फोन कर एंबुलेंस की ब्यवस्था किया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाया था। मौके पर पहुंची मयूरहंड पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी थी।

राणा सामाज की प्रखंड स्तरीय बैठक टंडवा में सम्पन्न



टंडवा/चतरा: राणा समाज की प्रखंड स्तरीय एक बैठक खधैया स्कूल परिसर मे हुई। बैठक की अध्यक्षता किन्नू राणा और संचालन जगदीश राणा ने किया। बैठक मे समाज को एक जूट रखने पर जोर देते हुए विश्वकर्मा जयंति सह स्वाभिमान समारोह जिला स्तरीय मनाने का निर्णय लिया गया। आगामी 17 फरवरी को चतरा मे समारोह मनाने की सहमति बनी। जिसकी तैयारी को लेकर सभी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर रामेश्वर राणा, सुरेश राणा,रामदेव राणा, बोधन, हरेनदर,करम राणा तथा जूगेश्वर राणा समेत अन्य राणा लोग शामिल थे।

छात्रों के हित के लिए हमेशा तात्पर्य रहतीं है छात्र राजद :-पंकज



चतरा :-  रविवार को चतरा जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में छात्र राजद की बैठक जिला सचिव मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि चतरा कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पंकज यादव ,विशिष्ट अतिथि चतरा कॉलेज सचिव पीयुष सिन्हा उपस्थित थे।जिसमें मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और छात्र संघ चुनाव की तैयारियों तथा विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा हुई। अपने सम्बोधन मे पंकज यादव ने  कहा  छात्र राजद छात्रों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है,और रहेगी हमनें चतरा कॉलेज की मुलभुत समस्याएँ का निदान किया है और जो कुछ बचा है,
बैठक करते हुए राजद छात्र संघ



उसे भी हर हाल मे पुरा भी करेंगे। छात्र संघ सचिव पियुष सिन्हा ने कहा की हमारे पंकज जी ओर हमनें जो कॉलेज मे कार्य किए है इसका फायदा हमे  आगामी छात्र संघ की चुनाव में जरुर मिलेगी। हमलोग सभी मिलकर छात्राओं की समस्याएँ का निदान करने का प्रायश जारी रहेगा। बैठक की संचालन पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष परमेश्वर राणा ने की। इस मौके कृष्णा यादव,पुर्व राजद जिला अध्यक्ष बबलू यादव ,कन्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष धीरज दास समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वन विभाग एवं पुलिस ने चलाया अफीम के विरुद्ध संयुक्त अभियान, 28 एकड़ में लगे पोस्ता फसल को किया गया नष्ट





प्रतापपुर(चतरा):- शनिवार को वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर प्रतापपुर वन क्षेत्र के लगभग 28 एकड़ भूमि पर लगे अफीम (पोस्ता) की खेती को नष्ट किया। अभियान का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान तथा एनडीपीएस नोडल पदाधिकारी एसआई गुलाम सरवर कर रहे थे। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन क्षेत्र के कुवा, बामी, शिकारपुर के लगभग 28 एकड़ भूमि पर लगे अफीम के फसल को नष्ट किया गया। 
 इस अभियान में मौके से डीजल पंप मशीन, एक साइकिल तथा डिलीवरी पाइप, प्लास्टिक की बाल्टी सहित काफी मात्रा में सामान जप्त किए गए हैं। अभियान में  वनपाल सुरेंद्र सिंह, वनरक्षक धनंजय दास, अविनाश कुमार, आशीष मिश्रा, रितेश बाखला, दीपक ठाकुर, जितेंद्र दास, सुरेश दास, कृष्ण मोहन कुमार, सहायक पुलिस, जिला बल, तथा होमगार्ड के जवान दुर्गा शर्मा, प्रवेश सिंह, मिथिलेश तिवारी आदि शामिल थे।

गंदगी से पटी सड़कें चतरा की पहचान बन गई है


चतरा:-नगर परिषद तो उदासीन है ही, शहर किस तरह खूबसूरत रहे इससे आम लोगों को भी कोई दरकार नहीं है। इसका नतीजा है कि दिन व दिन शहर की सड़कें अतिक्रमण का शिकार होकर  सिमटती जा रही है, वहीं गंदगी के अंबार से भी परेशानी बढ़ती जा रही है। नगर परिषद की सफाई व्यवस्था बदहाल है, तो घर व दुकान की गंदगी सड़क पर फेंकने की लोगों की मानसिकता अब भी बरकरार है।यहीं वजह है कि गंदगी व अतिक्रमण में शहर की खूबसूरती गुम हो गयी है। नगर परिषद द्वारा आम जनता से विभिन्न प्रकार के कर तो लिए जाते है, लेकिन सुविधाएं नहीं दी जाती है। इसी सुविधा में सफाई का भी नाम आता है।वैसे तो चतरा शहर में कभी राजाराममोहन राय जैसे महान व्यक्ति का कार्य क्षेत्र रहा है । बावजूद इस शहर की तस्वीर ऐतिहासिक व प्रगतिशील शहर जैसी नहीं है। गंदगी से पटी सड़कें चतरा की पहचान बन गई है।लाखों की आबादी वाले इस शहर में नाली- बड़े नाले का अभाव है। सड़क पर अतिक्रमण का जाल है।शहर के केसरी चौक, मुख्य बाजार रोड, खैनी गोला चौक, डीसी ऑफिस सहित शहर का अन्य जगहों का  यहीं हाल है।लोग घरों का कूड़ा कचरा सड़क पर डाल रहे है। निजी क्लिनिकों द्वारा बैंडेज, कॉटन, दवा व सिरिंज आदि का अपशिष्ट सड़क पर फेंका जा रहा है। दुकानदार दुकान की गंदगी सड़क पर डाल रहे है।इधर, नप नियमित सफाई कराता नहीं, लिहाजा लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।सड़क पर कूड़ा कचरा होने की वजह से सूअर, कुत्ता, गाय, बैल व साढ़ जैसे आवारा पशु धमा चौकड़ी करते नजर आते है। इतना ही नहीं गंदगी व उससे निकली सड़ांध से पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है।

नाली में प्लास्टिक वाला कचरा

शहरी क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर नली का प्लेट खुला रहने की वजह से सड़क पर फेंके गये कचरे नली को जाम कर देते है. इस वजह से पानी का बहाव रुक जाता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली का बहाव नहीं होने के कारण घरों में बारिश का पानी बाहर नहीं निकलता है।कई जगहों पर नाली का पानी निकलने के बजाय वापस घरों के अंदर भी पहुंच रही है।

 संक्रमण से फैलती है बीमारी

आवासीय व व्यवसायिक परिसर के आसपास कचरा जमा होने की वजह से जल जनित रोगों का खतरा मंडराने लगा है।लोगों ने बताया कि गंदगी की वजह से डायरिया व हैजा जैसे बीमारियों का प्रसार हो रहा है। इसके अलावा गंदगी की वजह से चेचक का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ज्ञात हो कि गंदगी से निजात के लिए लोग अपने स्तर से डीटीटी का उपयोग भी कर रहे है। नगर परिषद की ओर से नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं होने से पूरा कचरा नाला में भर गया है। नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें आ रही है।


शहर में प्रतिदिन सफाई हो रहा है:-नपा अध्यक्ष

इस संबंध में नगर अध्यक्ष से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नही हो सका,उनके पति गोविंद राम ने बताया कि शहर में प्रतिदिन साफ सफाई हो रहा है।सभी वार्डो मे सफाई कर्मी दिया गया है।
शहर में फैली गंदगी
कैप्शन जोड़ें

महिला पशुपालकों को मिला प्रशिक्षण

महिला पशुपालकों को मिला प्रशिक्षण


मयूरहंड/चतरा,एम न्यूज़ 13संवाददाता :- मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत भवन में गव्य विकास विभाग के द्वारा आयोजित पशुपालन प्रशिक्षण बुधवार को प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन हो गया। पंचायत के मुखिया मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपंन किया गया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने महिला किसानों को गाय पालन व नश्ल सुधर, टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्रभारी पशु चिकित्सक अनिल लुगुन, समाजसेवी सर्जन दांगी, शिला देवी, सावित्री देवी, कंचन देवी मौजूद थी।


नगर भवन में रोजगार मेला का अुवा आयोजन



चतरा एम न्यूज़ 13संवाददाता :- नगर भवन में बुधवार को नगर परिषद की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला लगाया गया। मेला का उद्घाटन परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी एवं उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि मौके पर पीएमयू के सदस्य गौतम कुमार, तिलैया नगर पर्षद से सिटी मैनेजर नीलम कुमारी एवं हजारीबाग सिटी मैनेजर नीरज कुमार के अलावे सभी वार्डो के वार्ड पार्षद उपस्थित थे। मेला में डेढ़ सौ से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की योजना सरकार की है। मौके पर 20 युवाओं को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया। मेला में छह हजार रुपया से लेकर पंद्रह हजार रुपए तक का रोजगार दिया गया।

संदेहास्पद स्थिति में आज्ञत युवक का मिला शव, घटना स्थल से एक खोखा बरामद

घटना स्थल पर शव


प्रतापपुर/चतरा:- बुधवार के दोपहर प्रतापपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थित में बरामद किया है। इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा ने बताया कि लगभग 24 वर्षीय मृतक अज्ञात युवक के शव को देखने के बाद प्रतित होता है कि युवक को गोली मारी गई ळै, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुंची तो मौके से मृतक के शव के साथ पास में ही एक खाली खोखा भी बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी थी। वहीं मृतक के पहचान के लिए आसपास के थानों से संर्पक कर स्थानिय पुलिस प्रयाश में लगी थी।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डाककर्मी

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डाककर्मी
 

चतरा :- अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी बुधवार से ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के पहले दिन डाकघर के मुख्य द्वार पर डाक सेवकों ने प्रदर्शन किया। संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष जेहिन कुमार अरुण ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने तक ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहेंगे। बताया कि सरकार ग्रामीण डाक कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय कर रहा है। बताया कि सातवां पेक्मीशन का रिपोर्ट विभाग को दिया गया। जिसे सरकार ने कैबिनेट में पास भी कर दिया और उसे बदलकर लागू कर दिया। जिससे देश के ग्रामीण डाक कर्मचारी पछतावा महसूस कर रहे है। उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के इस नीति से बाध्य होकर डाक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है।

जांच में बंद मिला रेडक्रॉस, जांच अधिकारियों के द्वारा कॉल करने के बाद भी नही पहुंचे सचिव




 चतरा : रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच करने आई टीम मेडिकल टीम को बिना जांच किये वापस लौटना पड़ा।ज्ञात हो कि कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि रेडक्रॉस सोसाईटी कार्यालय नियमित रूप से नहीं खुलता है और सचिव राजकुमार अग्रवाल मनमानी करता है। उसी मामले की जांच को लेकर उच्च स्तरीय मेडिकल टीम बुधवार को यहां पहुंची थी। जांच टीम के आने की सूचना मिलने के बाद सचिव अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी का ताला जड़कर निकल पड़े,जबकि जांच टीम कुछ समय तक इंतजार करते रहे।जांच  टीम में कोडरमा के ड्रग इंस्पेक्टर सपन निखिल, पलामु के ड्रग इंस्पेक्टर अबराज आलम सहित अन्य का नाम शामिल है। टीम के सदस्यों ने बताया कि शिकायत की जांच करने के लिए  आये है, लेकिन रेड क्रॉस बंद था। उसके बाद सदस्यों ने सचिव को फोन कर खोलने को कहा। लेकिन सचिव एक घंटा बाद भी नहीं पहुंचा। टीम के सदस्यों ने बताया कि औषधी निदेशक से इसकी शिकायत की जाएगी।

पारा शिक्षकों का मांग जायज है:-अवधेश यादव

लातेहार : -युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव  अवधेश सिंह यादव ने लातेहार जिले के बालूमाथ ,बरियातू प्रखंड का दौरा कर चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चुनाव अभियान चलाया और कहा कि महागठबंधन से चतरा लोकसभा सीट से राजद के हिस्से से सुभाष प्रसाद यादव  का लड़ना तय है। कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने का आह्वान किया ।साथ ही कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र से जो भी जनप्रतिनिधि जीते है। उन जनप्रतिनिधियों के द्वारा हमेशा से क्षेत्र को उपेक्षित रखा है। यहा की जनता  को मूलभूत सुविधाओं से हमेशा वंचित रखा गया है।  जिस उदेश्य से जनता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दे कर जिताया उस पर खरा नही उतरे । और न ही क्षेत्र का कभी दौरा किये  ,आज तक यहां की जनता अपने सांसद को  पहचानते नही है। ऐसा निरंकुस जनप्रतिनिधि न तो कभी सुना था न कभी देखा था। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है। जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नही बल्कि की क्षेत्र के लोगो से जुड़कर उनका  एवं क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने के लिए होता है।आज तक विजय हुए प्रत्याशी ने जाती वर्ग के नाम पर लोगो को ठगने का काम किया है। आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसो दूर है।सड़क ,स्वस्थ ,स्कूल विजली, पानी जैसे सुविधा से वर्षो से वंचित है। लंबित पड़े जन सुविधओं के मामलों को राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी बिन्दुओ पर पहल की जाएगी। वादा नही विकास कर के दिखायेंगे आप सभी से आग्रह है कि एक वार सेवा का अवसर अवश्य दे। साथ ही कह की पारा शिक्षकों को के साथ हो रहे दमनात्मक करवाई को घोर निंदा की और कहा कि राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से दिन पर दिन आंदोलनकारी दर्जनो पारा शिक्षकों को अकाल मृतु हो गई है। इनकी कोई सुधि लेने वाला कोई नही। राज्य की सरकार पर 302 की मुकदमा दर्ज होनी चाहिये। आज पूरे देश मे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य का सम्मान वेतन झारखंड छोड़ सभी मिल रहा है। बिहार , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तर्ज पारा शिक्षकों की मानदेय की मांग जायज है,और मिलनी चाहिए।
पारा शिक्षकों का मांग जायज है:-अवधेश यादव

मानव तस्करी व बाल मजुदरी पर जागरुक्ता कार्यक्रम का आयोजन



चतरा:- सृजन फाउंडेशन चतरा और माई चवाॅईस फाउंडेशन हैदराबाद (एमसीएफ) के संयुक्त तत्वाधान में सदर प्रखंड के मध्य विधालय, कठोन में सुरक्षित गांव कार्यक्रम के तहत मानव तस्करी, बाल यौन हिंसा (पाॅक्सो) व बाल मजदुरी के रोक थाम को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव व्यापार के रोकथाम एवं पहचान करने, बाल यौन शोषण के रोकथाम एवं पहचान करने के प्रती बच्चों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जागरूक किया गया तथा कॉमिक्स बुक के माध्यम से संरक्षक लड़की एवं बिंदास लड़का के बनने पर चर्चा किया गया। साथ हीं कार्यक्रम में सभी को शपथ दिलाया गया की हम लड़कियों को सम्मान करेंगे एवं अपने साथियों को मुसीबत में सहयोग करेंगे। ऑपरेशन रेड अलर्ट के निःशुल्क नंबर 18004198588 तथा चाईल्डलाइन के निःशुल्क नंबर 1098 की जानकारी भी सभी को दी गई। वहीं गांव की महिलाओं एवं पुरुषों को भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा कॉमिक्स बुक के माध्यम से बताया गया की कैसे हम एक जिम्मेदार पिता तथा एक सतर्क मां बन सकते हंै। उपस्थित सभी ग्रामीणों को बाल विवाह, ट्रैफिकिंग, बाल मजदूरी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र पांडेय, वार्ड सदस्य राजेश गंझू , शंकर भुइया  सृजन फाउंडेशन के राहुल लाल, उपेन्द्र कुमार सिंह, रीमा टूटी मुंडा ने अहम भूमिका निभाई।

एनडीपीएस का आरोपी भेजा गया जेल



चतरा :- पुलिस ने पोस्ता खेती करने के आरोपी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने बताया अमकुदर गांव निवासी राजकुमार सिंह के विरुद्ध अवैध रूप से पोस्ते की खेती करने को लेकर स्थानिय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सिमरिया ने खपिया को पेनाल्टी शूट में 2-1 से हराया



चतरा/सिमरिया:- रविवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के कर्बला मैदान में आयोजित अनूप मरांडी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिमरिया बनाम खपिया टीम के बीच खेला गया। जिसमे सिमरिया की टीम ने खपिया की टीम को पेनाल्टी शूट में 2-1 से हराया। इसके पूर्व फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्य समिति सदस्य रामदेव भोगता ने कीक मार कर किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को शील्ड और दस हजार रुपया, जबकि उपविजेता टीम को शील्ड और सात हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के आयोजन होने से गांव के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। साथ ही जिला स्तर और राज्य स्तर पर खेलने का भी अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बिनोद पांडेय, सलीम अख्तर आलोक रंजन, युवा जिला अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मो फारूक, मो एनुल, जवाहर यादव, सीपी सिंह, नीतू कुमार, मो शमशेर सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।

किसानों के बीच किया गया बीज वितरण



प्रतापपुर/चतरा:-प्रताापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर-परहियाडीह गांव में कृषि विभाग द्वारा टरफा योजना के तहत किसानों के बीच निःशुल्क चना, मटर, सरसों, तीसी, मसूर आदि बीज का वितरण किया गया। बीज का वितरण रामपुर मुखिया तथा सहायक तकनीक प्रबंधक चंदन दांगी के उपस्थिति में किया गया। इस क्रम में प्रबंधक चंदन ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब को यह बीज निःशुल्क दिया जा रहा है। आप इसे अपने खेतों में लगाकर अच्छी पैदावार कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। निःशुल्क बीज के वितरण के संबंध में एटीएम ने बताया कि प्रखंड के सिजुआ, योगिआरा, हूमाजांग, गजवा, डूमरवार पंचायतों के चयनित गांव में कृषक मित्र के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। शेष पंचायतों के लिए भी एनएफएसए योजना के तहत बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

बालू का अवैध उत्खनन टंडवा में जारी, विभाग मौन



टंडवा/चतरा:-बालू माफिया व खनन विभाग अधिकारियों की मिली भगत से अवैध बालू का उत्खनन टंडवा प्रखंड में निरंतर जारी है। रविवार को भी दर्जनों ट्रैक्टर चुंदरु नदी से अवैध बालू उठाव में लगे थे। जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोक-थाम कभी नही की गई है। जिससे बालू माफिया का मनोबल बुलंद है। अवैध बालू की सप्लाई निर्माधिन एनटीपीसी पॉवर प्लांट व सड़क निर्माण कंपनियों में खुलेआम किया जा रहा है। अवैध बालू के उत्खनन से नदियों का अस्तित्व खतरे में है। साथ ही सरकार का लाखो रुपये राजस्व का नुकशान दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टंडवा नदी, शिसई किसुनपुर नदी, उतराठी नदी व चुंदरु नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू ढुलाई कार्य में लगे देखे जा सकते हैं। जबकि इन नदियों का जिला प्रशासन द्वारा लीज ही आवंटित नही किया गया है। इसके वाबजूद इन नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा। खनन विभाग द्वारा कोयरी नदी गडिलौंग नदी, उड़सू नदी की लीज दिया गया है। लेकिन इन संवेदकों के द्वारा आवंटित लीज नदी की दूरी होने के कारण बालू का उठाव नही किया जा रहा है। जबकि माइनिंग चलान आवंटित नदियों का दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टंडवा में नेताओं के सहयोग एक कमेटी बनाकर बालू की तस्करी करवायी जा रही है। इस मामले में खनन विभाग के इंसपेक्टर दिलीप कुमार से पूछे जाने पर करवाई की बात कही जाती है। लेकिन आज तक टंडवा में विभाग द्वारा कोई करवाई नही की गई।

राणा समाज के बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय



गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड के बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय राणा समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नागेश्वर राणा ने की। बैठक में समाज के जिला अध्यक्ष डोमन राणा व इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 17 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती सह सम्मान समारोह धूम-धाम से मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के जिला अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को शिक्षा, समाज में फैले कुरुति व समाज के लोगों को संगठित रहने की बात कही। बैठक में उपमुखिया सुरेश राणा, प्रेम राणा, कामदेव राणा, जीतन राणा, सोहन राणा, आनंद राणा, मनोज राणा, छकौड़ी राणा, शम्भू राणा, प्रसादी राणा, मुन्ना राणा, रामचरित्र राणा सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।

शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि



गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजाटांड में विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के लिए श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक बिनोद दांगी व संचालन मनोज कुमार ने किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत से पूरा विद्यालय को भक्तिमय कर दिया। वहीं कक्षा चतुर्थ के छात्रों ने देशभक्ति की झांकी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को देख अभिभावक की आंखे नम हो गयी। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी केंद्र में नुकड़ नाटक का आयोजन



कुन्दा/चतरा:- अशिक्षा से शिक्षा, अज्ञान्ता से ज्ञान, अंधकार से उजाले की ओर ले जाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास समाजिक सुधार विभाग के तत्वाधान में तुलसी संस्कृति मंच चतरा के बैनर तले रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्याल में नुकड़ नाटक के माध्यम से जगरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रभवती महिला तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण तथा आयरन की गोली लेने की जानकारी दी गई। प्रसव होते हीं अपने बच्चे को पिला गाड़ा दुध जन्म से छः माह तक पिलाने की बात कही गई। बच्चे को नियमित टीकाकरण करवाने को लेकर भी जागरुक किया गया। मौके पर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुंदा मुख्यालय के अलावे मेडवाडीह, मारगड़ा पंचायत के कुटिल व पिंजनी, नवादा पंचायत के चिलोई के आंगनबाड़ी केंद्रों में नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी, सहायिका सोहबतिया देवी, ग्रामीण राधा देवी, पूनम कुमारी, डोरा लाल, लाछो सिंह, चंदन कुमार, संजय विश्वकर्मा के साथ दर्जनो ग्रामीण अभिवावक उपस्थित थे।

ग्रामीणों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है:-अवधेश यादव

लातेहार/चतरा :-  लातेहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रो का दौरा करने के बाद हम लोगो ने पाया कि यहाँ के ग्रामीणों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जैसे  में सड़क ,स्वास्थ, स्कूल ,बिजली ,पानी जैसे सुविधाओं से वर्षो से यहां की जनता वंचित है। जनप्रतिनिधियों के द्वरा इस क्षेत्र का घोर अनदेखी किया गया है।उक्त बातें सुभाष प्रसाद यादव के चुनावी अभियान कार्यालय पर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने  प्रेसवार्ता में पत्रकारों को कहे । उन्होंने ने आगे प्रेस को संबोधित करते हुए ब्यान दिया और कहा कि लंबित पड़े जन सुविधा के मामलों को प्रथमिकता के आधार पर चतरा संसदीय क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के द्वरा प्राथमिकता के आधार पर सभी बिन्दुओ पर पहल की जायेगी।  मुख्य सड़क से केंद्रीय विद्यालय तक सड़क के मरमती नही होने से छात्रो एवं अविभावक को कठिनाई को देखते हुए सुभाष प्रसाद यादव द्वरा जनहित में मरमती का कार्य 23 दिसंबर से शुरू किया जायेगा।एवं हज़ारो  किसान परिवारो को ब्राज बनाने की लंबित माँग को पूरा करते हुए ब्राज निर्माण हेतु राज्य सरकार पर दवाव बनाने के लिए किसानों को गोलबन्द कर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मौके पर  प्रदेश महासचिव लक्ष्मण यादव
प्रेसवार्ता करते अवधेश यादव व अन्य
प्रेसवार्ता करते अवधेश यादव व अन्य
, पूर्व अध्यक्ष चतरा योगेन्द्र प्रसाद यादव ,कृष्णा यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नक्सलियों ने 10 हाइवा फूंक जमकर मचाया उत्पात



हज़ारीबाग़:- हजारीबाग के कुसुंबा में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग के पास माओवादियों ने 7 से 10 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है।
ग्रामीणों की माने तो कुसुंबा जंगल में त्रिवेणी सैनिक कंपनी के 10 हाइवा को माओवादियों ने फूंक दिया है। हालांकि पुलिस ने दो हाइवा जलाने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात पर अबतक नहीं पहुंच पायी है। वहीं, माओवादियों की इस करतूत की वजह से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है।

पुलिस ने लूट कांड का किया उदभेदन, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एसडीपीओ ने कहा टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ व अन्य


चतरा :- पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के दिशा निर्देश पर जिले के सदर और राजपूर थाना में हुए डकैती कांड का उदभेदन एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर रकने में सफलता हासील की है। कांड के उद्भेदन की जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीम द्वारा अभिषेक मिश्रा शहर के चोर मोहल्ला, गॉडविन कुजुर टुराग दोनो सदर थाना व कृष्णा यादव पिता नागेश्वर यादव नचना बारियातू जिला लातेहार को गिरफ्तार किया है। तीनों के निशानदेही एक स्विफ्ट कार, नक्सली वर्दी, लुटे गए मोबाइल, चांदी के पायल, चैन और 11 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों की संलीप्ता सदर थाना कांड संख्या 186/2018, राजपुर थाना कांड संख्या 64/2018, 67/2018 व 68 तथा बालूमाथ थाना कांड संख्या 235/2018 में होने की संभावना जताई जा रही है। जांच व पूछताछ में आगे और भी खुलासा हो सकता है। पुलिस को उक्त उपलब्धी अंतर जिला के सहयोग से चलाए गए छापामारी अभियान में मिली है। एसडीपीओ ने कहा कि टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत। टीम में एसडीपीओ के साथ राजपुर थाना प्रभारी धनश्याम प्रसाद शाह, थाना प्रभारी बालूमाथ-लातेहार सनोज कुमार चैधरी, बारियातू पीओपी प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, चतरा सदर थाना सुशील टुडू, विकास पासवान राजपुर थाना, अंकित कुमार झा सदर थाना, माइकल मरांडी सदर थाना, वीरेंद्र तिवारी, रंजय कुमार सिंह राजपुर थाने सअनी एवं सेट के जवान शामिल थे।
नोटः-फोटो गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते एसडीपीओ

वाहन चेकिंग अभियान में डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल एव छह हाइवा जप्त


चतरा :-
शनिवार को हंटरगंज व सदर थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाईक व आधा दर्ज हाइवा किया जप्त। अभियान सड़क दुर्घटनाओं व नौ इंट्री के उलंघन को लेकर एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ वरुण रजक के देख रेख में चलाई गई। एसडीपीओ ने कहा कि जीवन अनमोल है और लोग वाहन को गलत तरीके से चला कर अपंग हो जा रहे या फिर असमय मारे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ हमेशा हेलमेट पहनकर बाईक चलाने के साथ सभी तरह के कागजात रखने को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है। चलाए गए अभियान में नो इंट्री के उल्लंघन मामले में सदर में तीन व हंटरगंज में तीन हाइवा और दोनो थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को फाईन जमा करने के बाद मुक्त किया जाएगा।

साराढु में बीओआई के बीसी का किया गया उद्घाटन



टंडवा/चतरा:- शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सराढु पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया के मिनी शाखा (बीसी) का उद्घाटन बीओआई के प्रबंधक उदय शंकर मिश्रा ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 10 ग्रामीणों का खाता खोला गया। मौके पर प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की दसवीं स्टार बीसी शाखा का शुभारंभ किया गया है। इसमें ग्रामीणों को खाता खोलने, निकासी, जमा, अटल पेंसन सहित अन्य सुविधाएं बेहतर रूप से दी जायेगी। वहीं व्यवसाय, कृषि, लघु उद्योगों के लिये बहुत ही कम दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जायेगा। ग्रामीणों को रुपये के निकासी के लिये अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
पूर्व में यहां बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच था लेकिन यह बैंक कहीं दूसरे जगह चले जाने के वजह से ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पडता था। शाखा संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक बैंक से संबंधित सुविधा प्रदान करना होगा। इस अवसर पर पत्रकार विनय सिन्हा, अजीज अंसारी, बिरेन्द्र साहू, शैलेश सिंह के अलावे समाजसेवी राजेश सिंह, हीरा सिंह, राहत अली, आशिक मियां, अफजल मियां, सुनील सिंह, प्रताप सिंह, दीपक प्रजापति, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे।

गेहूं लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक गंभीर



गिद्धौर/चतरा:-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में खेत में गेंहू लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें हुए मारपीट में एक पक्ष के जीवलाल यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। प्रथम पक्ष से इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरनाली गांव निवासी लेखो यादव ने कुबरी गांव के नन्दकिशोर यादव, जगदीश यादव, ज्ञानी यादव, पताहूल अंसारी, विकाश कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार व संजू देवी पर मार पीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से राजेन्द्र यादव की पत्नी संजू देवी ने जीवलाल यादव, सहादेव यादव, पूरन यादव, लेखो यादव, गोविंद यादव, रामा यादव, मोहनी देवी, अनिता देवी, ग्यासा देवी व केसरी देवी के विरुद्ध प्रार्थमिकि दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की भद्रकाली में पूजा अर्चना



चतरा/इटखोरी:- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धर्मीक नगरी इटखोरी के भदुली पहुंचकर माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी को मानवाधिकार के प्रति सचेत रहना है और रक्षा के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास भी करते रहना है। कभी-कभी हम सभी को पता ही नही चल पाता है कि मानवाधिकार का हनन भी हुआ है। जैसे मान ले बच्चे स्कूल गये किन्तु शिक्षक विद्यालय आये हीं नही या पढ़ाया नही तो यह भी मानवाधिकार का मामला है। अस्पताल इलाज कराने गये ओर वंहा डॉक्टर नही है या समुचित इलाज नही किया तो यह भी मानवाधिकारों का हनन है। इस दौरान संगठन के अरुण गिरी एवं रवि शेखर सिंह भी शामिल थे।

बीडीओ ने किया बिरहोर परिवारों के बीच अनाज वितरण



मयूरहंड/चतरा:- शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा बिरहोर टोला में 33 बिरहोर परिवारों के बीच शिविर लगाकर अनाज का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ संतोष कुमार के उपस्थिति में किया गया। बीडीओ के द्वारा प्रत्येक माह अपनी उपस्थिति में बिरहोर परिवारों के बीच 35-35 किलो सही वजन के साथ अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले बिरहोर परिवारों ने कई बार डिलर पर कम अनाज देने के साथ समय पर अनाज नहीं उपलब्ध कराने की शिकायते करते थे। पर अब बीडीओ सह प्रभारी एमो के इस पहल से गरीब बिरहोर परिवारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देता है। ज्ञात हो कि करमा बिरहोर टोला में बसे बिरहोर परिवारों के पास सरकारी अनाज के अलावा अन्य कोई संसाधन जीविकोपार्जन के लिए नही हैं। अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जंगल से लकड़ियां चुनकर बेचने के अलावा कोई दूसरा रोजगार भी उपलब्ध नहीं है करमा के बिरहोरों के पास।


राजद के वरिष्ठ नेता बलवंत यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान



कुन्दा/चतरा:- शनिवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा व लावालौंग प्रखंड के विभिन्न गांव में राजद के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा के संभावित प्रत्याशी बलवंत यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। कुंदा प्रखंड के मदारपुर, बोधाडीह, भौरुडीह आदि दर्जनों गांव का दौरा कर श्री यादव ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुने। श्री यादव ने कहा कि चतरा लोकसभा का अगर स्वाभिमान बचाना है तो इस बार स्थानीय प्रत्याशी को जिताना है। आजादी के वर्षों बाद भी चतरा लोकसभा से स्थानीय सांसद नहीं बने हैं। सिर्फ दूसरे जगह के नेता चतरा को चरागाह बनाकर रखा है, जो इस बार नहीं होने देना है। दौरे में राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, कमलेश यादव, लखन यादव, पृथ्वी सिंह भोक्ता, नागेंद्र यादव, लालू प्रसाद यादव व दर्जनों  कार्यकर्ता शामिल थे।

जवानों ने प्रतापपुर मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान



चतरा/प्रतापपुर :- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ बटालयन के जवानों द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतिम दिन मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कंपनी कमांडर तारकेश्वर काजी ने किया। जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अलावे विभिन्न सार्वजनीक स्थानों की साफ-सफाई की। इस दौरान कंपनी कमांडर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। अभियान में निरीक्षक निवास सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहीत दर्जनों जवान शामिल थे।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, कुपोषण को उखाड़ फेंकने का सेविकाओं ने लिया संकल्प



चतरा/इटखोरी:- शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा इटखोरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ उत्तम प्रसाद ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हम सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए इस देश से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना जरुरी है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को हिसेदारी निभानी होगी। विशेषकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना सह अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई गर्भ के समय से ही शुरू करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार प्रसार के लिए आंगनबाड़ी की सभी सेविकाओं को बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि बैनर व पोस्टर को आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाएं तथा अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर सरकार के इस अभियान का प्रचार प्रसार करें। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र से कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प लिया।

शिविर में विधिवा व वृद्धा पेंशन का लिया गया अवेदन



इटखोरी/चतरा:- शनिवार को इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचयात भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों के लाभुकों से वृद्धा एवं विधावा पेंशन के लिए आवेदन लिया गया। मौके पर अंचल कंप्यूटर ऑपेरटर अमरदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी हरिलाल दांगी, उपमुखिया अजित सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालक मोती लाल राणा आदि उपस्थित थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...