श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन
चतरा। श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 77वा देवघर आगमन दिवस की शुभावसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौतसत्संग में मुख्य वक्ता रित्विक सोना यादव उपस्थित हुए।उन्होंने बच्चो के जीवन में शिक्षा एवं गुरुकुल की महता पर प्रकाश डाला और बच्चो की उजव्वल भविष्य की कामना किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आध्यात्मिक गुरु-शिष्य परंपरा के तहत देवघर में सत्संग आश्रम की स्थापना अनुकूल चंद्र ठाकुर जी ने की थी.
ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिलेबता दे कि बंग्लादेश के पावना जिले से आज ही के दिन 2सितंबर 1946 में ठाकुर अनुकुलचंद जी देवघर आये थे और उन्होंने यहां सत्संग आश्रम की स्थापना की थी. तब से लेकर आज तक इसी दिन इनके अनुयायी देवघर आगमन दिवस के रुप में इनकी शोभा यात्रा निकालते हैं और सत्संग का आयोजन करते है।कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सचिंद्र पासवान, विध्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा शहर के सत्यांगियो ने भाग लिया।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!