झोलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्रवाई, अपर मुख्य सचिव ने सभी सीएस को दिए थे आदेश,मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है सीएस,बेख़ौफ़ इलाज कर रहे है झोलाछाप डॉक्टर




झोलाछाप डॉक्टरों पर करें कार्रवाई, अपर मुख्य सचिव ने सभी सीएस को दिए थे  आदेश,मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है सीएस,बेख़ौफ़ इलाज कर रहे है झोलाछाप डॉक्टर


अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने राज्य के सभी सिविल सर्जन, डीसी और एसपी को पत्र भेजकर अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स गठित कर करवाई करने का दिये थे निर्देश


 रांची/हजारीबाग:-अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने राज्य के सभी सिविल सर्जन, डीसी और एसपी को पत्र भेजकर अपने-अपने जिले में टास्क फोर्स बनाकर झाेलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने को कहा था। साथ में एफआईआर और क्लीनिक भी बंद कराने की शख्त निर्देश दिये थे ।लेकिन हजारीबाग समेत कई जिले के सीएस मुख्य सचिव की आदेश को ठेंगा दिखाते हुए करवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर दिये हैं।जबकि झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर इलाज के नाम पर भोले -भाले जनता को दिन -रात लूटने में मशगूल है।इतना ही नहीं मुख्य सचिव ने झोलाछाप डॉक्टरों की इस कार्रवाई का पूरा ब्योरा भी स्वास्थ्य विभाग को भेजने का निर्देश दिये थे। इस पूरी प्रक्रिया को ठीक से अंजाम देने के लिए सभी सिविल सर्जन को जिले के डीसी और एसपी से समन्वय स्थापित करने की सलाह दिया गया था। इधर, पुलिस महानिदेशक को भी मामले से अवगत कराते हुए मासिक क्राइम मीटिंग में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई की समीक्षा करने को कहा गया है। बताते चलें कि डीबी स्टार ने राज्य के झोलाछाप डॉक्टरों के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश दिया है।


इसके पूर्व भी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कारवाई मिल चुका है आदेश


15दिसंबर 2015 को भी दिया था आदेश : झोलाछापडॉक्टरों पर रोक लगाने के लिए दिसंबर 2015 में भी आदेश जारी किया गया था, पर कार्रवाई नहीं की गई। अब स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी का यह पत्र स्वास्थ्य विभाग की ही पोल खोलने के लिए काफी है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि बार-बार निर्देश के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है।

हर बार अधूरी रह जाती है कार्रवाई

इससेपूर्व जिला स्तर पर टीम का गठन कर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई। राज्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निजी क्लीनिक की जांच-पड़ताल की गई। सबको नोटिस भेजकर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजात की मांग की गई। लेकिन अभियान यहां से आगे नहीं बढ़ पाया और झोलाछाप डॉक्टर पुन: काम में जुट गए। इन फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित टीम में खुद सिविल सर्जन, आईएमए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी शामिल थे।

डीबी स्टार ने 19 नवंबर के अंक में तमाड़ के कथित डॉ. मनोज कुमार के कारनामों का खुलासा किया था। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और ये आदेश दिया है।

हजारीबाग के इन डॉक्टरों के खिलाफ हुई जांच,अखबार के सुर्खियों में रहने के बाद भी बेखौफ कर रहे है इलाज

हजारीबाग जिले में झोलाछाप डॉक्टर की मामला काफी गंभीर है ।यहां झोलाछाप डॉक्टरों की पहुंच इतना लम्बी है कि जब भी मामला गभीरं होता है और जांच तक पहुंचता तो जांच से पहले इन लोगों को पहले भनक मिल जाता है और अपना-अपना बोरिया -विस्तर बांध कर सो जाते है।मामला ठंडा शुरू होते ही पुनः अपने काम में जुट जाते है।

इन डॉक्टरों के यहां हुआ था छापा

जलमा चौक में डॉ जगत प्रसाद,डॉ पचानन्द प्रसाद,बहिमर चौक में डॉ रामबृक्ष प्रसाद,डाड़ में डॉ टॉमी कुमार(बंगाली दवाखाना),कटकमसांडी में डॉ टी कुमार,डॉ केसी अधिकारी,  डॉ हिमांशु कुमार, सारूगाड़ू में डॉ संतोष माली ,डॉ होरिल साव,डॉ रामदेव माली ,लुपुंग में डॉ अनिरुद्ध प्रसाद,सूर्यकांत प्रसाद,हेदलाग में डॉ कैलाश साहू समेत सैकड़ों ऐसे डॉक्टर है जो जांच के समय किनारे लग जाते है।इन डॉक्टरों के खिलाफ समय -समय पर अखबार की सुर्खियों में छाये रहते है।

हरहाल में होगा झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करवाई-सीडब्ल्यूसी

नवजात को बेचे जाने मामले के जांच को ले सीडब्ल्यूसी पहुंची लावालौंग, कहा हर हाल में आरेपी झोलाछाप मुन्ना को मिलेगी सजा

सिमरिया(चतरा):-
31 दिसंबर को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम लावालौंग थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना द्वारा नबालिक बच्ची के नवजात शिशु के बेचे जाने के मामले की जांच करने पीड़िता के घर पहुंची। इस माामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक समिति अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मामले की जांच के लिए समिति के सदस्य धनंजय तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें जेजबी के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह को जिमेेवारी सौंपी गई। उक्त विषय की जानकारी देते हुए सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि विगत दो सप्ताह पूर्व गांव की एक नाबालिक बच्ची का प्रसव झोलाछाप डॉक्टर मुन्ना के क्लीनिक में कराया गया था। इसके बाद मुन्ना ने बच्चे को गायब कर दिया था। इस मामले में पिडिता के प्रेमी धर्मेंद्र उर्फ सिटोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समिति के द्वारा पिडिता को हरसंभव संरक्षण एवं सहायता दिलाई जाएगी। श्री तिवारी ने आगे बताया कि केस से संबंधित सभी लोगों से संपर्क कर मामले की जानकारी ले ली गई है और पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बच्चे को उसकी मां से अलग कर गैरकानूनी तरीके से उसे बेचने के आरोप में मुन्ना पर मानव तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है। उसे किसी भी कीमत पर गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को नवजात की बरामदगी एवं आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। पीड़िता को पाॅक्सो के तहत जो भी सरकारी लाभ या सहायता हो उसे मुहैया कराया जाएगा। उसके सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे सरकारी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा। जांच के दौरान साथ में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह एवं एएसआई जवाहर राम भी शामिल थे।

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं -सुभाष सिंह.

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं -- सुभाष सिंह.

चतरा: -  कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह उपायुक्त से शिकायत कर किसानों के शोषण से संबंधित अनेक मुद्दों पर बात किये।उन्होंने उपायुक्त से कहा कि धान की अधिप्राप्ति में पैक्स अध्यक्ष घोर धाँधली कर रहे हैं जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है. प्रति किवन्टल 6 kg से 10 kg तक की कटौती कर रहे हैं जिससे किसानों मे काफी आक्रोश व्याप्त है. किसान विरोध करते हैं तो धान लेने से इंकार किया जाता है ,बेबस हो कर अधिकांश किसान बिचौलियों के पास धान बेचने को मजबूर हैं क्यों कि इतना अधिक धान की कटौती होना, पैक्स गोदाम तक पहुंचाने में खर्च एवं पैकिंग खर्च मिलाकर जोड़ते हैं तो बिचौलियों से मिला हुआ रेट के बराबर होता है. ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को बेहतर रेट देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. उपायुक्त श्री संदीप सिंह सुभाष सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि अविलम्ब जांच कर कार्रवाई करेंगे एवं किसानों को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि किसान को भी अधिक धान नहीं देना चाहिए और उन्हें संबधित पैक्स के विरुद्ध शिकायत  करना चाहिए. इधर सुभाष सिंह ने कहा कि अगर पैक्स अध्यक्ष किसानों को लुटना बन्द नहीं करते हैं तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

पीड़िता को हर हाल में मिलेगा न्यायः सीडब्ल्यूसी

पीड़िता को हर हाल में मिलेगा न्यायः सीडब्ल्यूसी

सिमरिया(चतरा) :-
दुष्क्रम की शिकार नबालिक से मिलने लावालौंग पहुंचे सीडब्ल्यूसी के सदस्य धनंजय तिवारी ने पीड़िता के परिजन व पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि पिडिता को हर हाल में न्याय मिलेगा। बच्चे को ढूंढ निकालने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। पुलिस प्रशासन मामले को लेकर पूर्ण हरकत में है। एसपी अखिलेश बी वरियर स्वयं इस मामले में जोर-शोर से लगे हुए हैं। शिघ्र हीं डालसा के माध्यम से पीडिता को प्रथम किशत की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जांच के दौरान साथ में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह एवं एएसआई जवाहर राम भी उपस्थित थे।

नव वर्ष पर पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़

नव वर्ष पर पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की उमड़ी भीड़

चतरा:- सोमवार को नव वर्ष पर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंगल कामनाओं के साथ नव वर्ष 2018 का स्वागत जिलेवासियों ने पूजा पाठ के साथ किया। जबकी युवाआंे ने जशन मनाकर 2017 को विदाई दी। रात्री के 12 बजने के बाद से ही मोबाइल पर नव वर्ष की बधाईयां और मुबारक बाद देने का दौर प्रारंभ हुआ जो दुसरे दिन एक जनवरी के देर शाम तक चलता रहा। जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सिमरिया के भवानी मठ, हंटरगंज के कुलेश्वरी पहाड, इटखोरी के भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म कुंड, बागेश्वरी मंदिर, पत्थलगड़ा के लंबोईया पहाड़ी पर अवस्थि भगवती मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो में विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर लोगों ने नव वर्ष का अभिनंदन किया। दुसरी ओर युवा वर्ग जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पाॅटों पर वनभोज का आनंद उठाने पहुंचे। मुख्य रुप से जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र के तामाशिन जलप्रपात, सदर प्रखंड स्थित डुमेर-सुमेर, हेरु डेम, लावालौग के खैवा बंदारू, टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुदरू धाम, गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड, हंटरगंज प्रखंड के कोलेश्वरी पर्वत, इटखोरी के हदहदवा व मयुरहंड के अजनवा डैम आदि स्थानों पर पिकनिक मनाने को लेकर युवाआंे की भीड़ हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी नव वर्ष के पहले दिन उमड़ी। छोटी मोटी घटनाओं को छोड शांतिपूर्ण बीता नव वर्ष का पहला दिन।

संतोष सिंह बने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य, डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं सदस्यों ने दिलाई शपथ

संतोष सिंह बने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य, डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं सदस्यों ने दिलाई शपथ


चतरा/इटखोरी:-सोमवार को 2018 के पहले दिन इटखोरी चैक निवासी रामजनम सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। श्री सिंह को डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, थाना प्रभारी अशोक राम एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, मृत्युन्जय सिंह, सुरेश सिंह, सुधिर राय, अर्जुन ठाकुर, शिवकुमार सिंह व अनुज पांडेय ने शपथ दिलाई। इससे पूर्व वे मंदिर प्रबंधन समिति के नाम से पच्चीस हजार रुपये की चेक मंदिर कार्यालय कक्ष के केयर टेकर नागेश्वर यादव को सुपुर्द कर रसीद प्राप्त किए। संतोष ने बताया कि साल कोे यादगार बनाने के लिए मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण किए हैं। उन्होंने कहा कि कमिटी की सम्पूर्ण नियमों को निष्ठा और इमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा तथा मंदिर प्रांगण आए श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहूगां।

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

चतरा/प्रतापपुर :- नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को शान्ति और सुरक्षा के मद्देनजर एसपी के दिशा निर्देश पर सदर थाना व प्रतापपुर के अलावे कान्हाचटी, इटखोरी, पत्थलगडा, सिमरिया व टंडवा आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पिकनिक स्पॉटों का जायजा लिया गया। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक सिविल ड्रेस में क्षेत्र का दिन भर भ्रमण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दरम्यान उन्होंने कई पिकनिक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर पुलिस को देखते ही पियक्कड़ भाग खड़े हुए। श्री मोदक ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर छेड़छाड़ करने वाले ओर शराब पीनेवालों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। वहीं इटखोरी में डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार व सदर व कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में पुसि निरीक्षक बंधन भगत के नेतृत्व में पिकनिक स्पाॅटों का निरीक्षण किया गया।

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया पिकनिक स्पॉटों का जायजा, छेड़छाड़ करने वाले और शराबियों पर रही विशेष नजर

चतरा/प्रतापपुर :- नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को शान्ति और सुरक्षा के मद्देनजर एसपी के दिशा निर्देश पर सदर थाना व प्रतापपुर के अलावे कान्हाचटी, इटखोरी, पत्थलगडा, सिमरिया व टंडवा आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पिकनिक स्पॉटों का जायजा लिया गया। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक सिविल ड्रेस में क्षेत्र का दिन भर भ्रमण करते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दरम्यान उन्होंने कई पिकनिक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर पुलिस को देखते ही पियक्कड़ भाग खड़े हुए। श्री मोदक ने कहा कि पिकनिक स्पॉट पर छेड़छाड़ करने वाले ओर शराब पीनेवालों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। वहीं इटखोरी में डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार व सदर व कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में पुसि निरीक्षक बंधन भगत के नेतृत्व में पिकनिक स्पाॅटों का निरीक्षण किया गया।

धान व पुआल में लगी आग, जल कर राख

धान व पुआल में लगी आग, जल कर राख

चतरा/सिमरिया :-सोमवार को सिमरिया थाना क्षेत्र के बानासांडी गांव में बने एक अस्थाई खलिहान में रखे 50 बोझा धान एवं हजारो रुपये का पुआल जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान के समीप ठंड से राहत पाने के लिए आग की बोरसी रखी थी, इसी बीच तेज हवा के कारण आग की चिंगारी पास रखे बोझा में कब गया पता नहीं चल और अचानक आग की लपटें तेज हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन इस दौरान लगभग 50 बोझा दान व हजारो रुपये का पुआवल जलकर नष्ट हो गया। हलांकी ग्रामीणों के ततपरता से आसपास रखे खलिहान में सैकड़ो बोझा धान जलने से बचा लिया गया। धान बाना सांडी निवासी छतर गोप की थी। इस बाबत भक्तभोगी ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगाई है।

सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

सरकारी सड़क को सीओ ने कराया अतिक्रमण मुक्त, मापी कर किया नोटिस जारी

चतरा/सिमरिया :- सोमवार को सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के लिपदा गांव में अंचलाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने सर्वे सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सघन अभियान चलाया। इस दौरान सीओ दलबल के साथ उक्त 181 प्लॉट में सर्वे भूमि की नक्शा के आधार पर मापी कराकर चिन्हित किया, साथ हीं अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया गया। सीओ द्वारा अवैध रुप से कब्जा किए रौशन आरा, सत्यनरायन सिंह, कबूला खातुन, सुगन महतो, शंकर सिंह, सहादत मियां को नोटिस जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर सर्वे रोड पर किये गये अतिक्रमण को हटा लेने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि सर्वे सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला दर्ज कराया था। जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा कार्यवाई की गई। मौके पर एसआई सुरेंद्र सिंह, अमीन किसुन राम, राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार, डाड़ी मुखिया सुगन महतो सहित महिला पुलिस बल मौजूद थे।

नव वर्ष के पहले दिन दिग्ही के ग्रामीणों ने लिया शाकाहार का संकल्प

नव वर्ष के पहले दिन दिग्ही के ग्रामीणों ने लिया शाकाहार का संकल्प

मयूरहंड(चतरा) :- नव वर्ष के पहले दिन मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत अंतर्गत ग्राम दिग्ही के ग्रामीणों ने शाकाहार का संकल्प लिया। साथ हीं नशापान से दुर रहने की कसम खाई। गांव के लोगों ने नव वर्ष के पहले दिन सोमवार को सन्त कुमार सिंह एवं श्याम सुन्दर सिंह के संयुक्थ्त नेतृत्व में बैठक कर सामुहीक रुप से उक्त निर्णय लिया।  इस बाबत गांव में जागरुक्ता अभियान चलाने की बात कही गई व गांव के श्माशान धाट पर वृक्षा रोपन किया गया। मौके पर अशोक सिंह, नगिना सिंह एवं भारी संख्या में गांव के लोग शामिल थे।

नबालिक के साथ दुष्क्रम, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

नबालिक के साथ दुष्क्रम, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्थलगडा(चतरा) :-पत्थलगडा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति ने नबालिक लड़की को बनाया हवस का शिकार। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं नबालिक को मेडिकल जांच के लिए भेजा हजारीबाग। दुष्क्रम का आरोप थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी व तथाकथित ओझा-गुनी का काम करने वाले मनु साव उर्फ भगत के विरुद्ध लगाया गया है। पीडित किशोरी के पिता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की संध्या वह गोपीपुर गांव से ओझा गुनी कर लौट रहा था इसी बीच जंगल के रास्ते में बकरी चरा रही एक सोलह साल की नाबालिक किशोरी को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर घनघोर जंगल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के शोर मचाने के बाद वह मौके से मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गया। सोमवार को उसके पिता ने पत्थलगडा थाने में लिखित आवेदन दे कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। घटना स्थल से पुलिस ने आरोपी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। सोमवार को बाल कल्याण समिति के सदस्य धनंजय तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर बंधन भगवत, चतरा सदर महिला थाना प्रभारी पुष्पलता और थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक ने पत्थलगडा थाना में पीडित किशोरी व उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुष्कर्म की सत्यता पाए जाने पर नाबालिग युवती को आर्थिक सहायता भी सरकारी प्रावधान के अनुरुप दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या

गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या

चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव में अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरा इटखोरी थाना क्षेत्र के पित्तीज  चौक डाक बंगला के पास एक व्यवसाई अमृतर साव  को सर में मारे दो गोली
हमलावर मोटरसाइकिल सवार थे ।पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।

मुख्यमंत्री सलाहकार पहुंचे भद्रकाली, किये पूजा- अर्चना

मुख्यमंत्री सलाहकार पहुंचे भद्रकाली, किये पूजा- अर्चना

चतरा:-झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री सलाहकार राकेश चौधरी सोमवार को इटखोरी स्थित मां भद्रकाली के दरबार पहुंचे। माता की पूजा-अर्चना करने के बाद वह पंचमुखी बजरंग बली, सहस्त्र शिवलिंग और कोटेश्वरनाथ मंदिर गए, वहां भी पूजा-पाठ की। इसके बाद भद्रकाली मंदिर के म्यूजियम को भी देखा।

उन्होंने कहा कि सैंड स्टोन की इतनी बेशकीमती मूर्तियां झारखंड में और कहीं नहीं हैं। इस धरोहर को सजाने और संवारने की आवश्यकता है। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह भी मौजूद थे। पूजा-पाठ करने के बाद वह रांची के लिए रवाना हो गए।

कमिटी का होगा पुर्नगठन

कमिटी का होगा पुर्नगठन

चतरा :- मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का दो दिवसीय जिला सम्मेलन नगर पर्षद सामुदायिक भवन मे शनिवार से शुरू हो गया। इससे पूर्व शहर के मिशन स्कूल से विशाल जुलुस का आयोजन किया गया।जिसमे किसान, मजदूर हाथों मे लाल झंडा ले कर शहर का भ्रमण किया। इस क्रम किसानों व मजदूरों ने दुनिया के मजदूरों एक हो के नारा बुलंद किया। साथ ही जुलूस मे इंकलाब जिंदाबाद, सीपीआइएम जिंदाबाद, गरीबों को जमीन देना होगा आदि नारे लगाए जा रहे थे। तत्पश्चात जूलूस शहर का भ्रमण करते हुए पुन: नगर परिषद मैदान पहुंची। जहां जुलूस सम्मलेन में बदल गया। सम्मलेन की अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामदेव सिहं व संचालन जिला सचिव नरेश राम भारती ने किया। सम्मलेन के मुख्य अतिथि माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉमरेड रामचन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां के चलते युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। महंगाई लगातार बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। इन समस्याओं के समाधान के बदले अंग्रेजों के फूट डालें और राज करो की नीति पर चलते हुए नफरत की राजनीति कर समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। आज मजदूरों का शोषण हो रहा है। इसके खिलाफ देश की जनता को सड़कों पर उतरना होगा। सभा को पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य कॉ. सुरजीत सिन्हा एवं जिला प्रभारी संजय पासवान, मजदूर नेता लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामदेव सिहं, नरेश राम भारती ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार के गरीब विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। बताया गया की भाकपा का जिला सम्मेलन रविवार तक चलेगा। रविवार को जिला कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। सम्मलेन में राजेश दास, हरिश्चंद्र दास, ललन भारती, कृतराम, फुलवा देवी, राजेंद्र प्रजापति, बृज किशोर सिंह,, राजकुमार यादव, ओम प्रकाश भुइयां सहित मजदूर किसान उपस्थित 

योगेंद्र कुमार बने तैलिक समाज के युवा मोर्चा के अध्यक्ष

योगेंद्र कुमार बने तैलिक समाज के युवा मोर्चा के अध्यक्ष

चतरा:-शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शंभु साहु के आवास पर तैलिक समाज की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु साहु ने की। जबकि संचालन शिक्षक भागवत साव ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से गुरिया गांव निवासी योगेंद्र कुमार को तैलिक समाज का युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में रामपुर उपमुखिया आनंदी साव ,शंकर प्रसाद साहु ,विकास कुमार ,यमुना प्रसाद.,मुकेश साव ,राजेन्द्र साव सहित अन्य उपस्थित थे।

जिले के 34 केंद्रों पर हो रही है धान की खरीदःडीसी

जिले के 34 केंद्रों पर हो रही है धान की खरीदःडीसी


चतरा :- जिले में किसानों से धान खरीदी से संबंधित जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने आपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 34 केंद्रों पर धान की खरीदारी प्रारंभ की गई है। सात दिनों के अंदर किसानों को धान की कीमत अदा कर दी जाएगी। पिछले वर्षों के बकाया राशि के भुगतान हेतु कारवाई अंतिम चरण में है। धान खरीदी केंद्र पर सरकारी कर्मी के अतिरिक्त राजस्व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। निबंधित और गैर निबंधित सभी कृषकों से केंद्र में धान क्रय किया जाएगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि सरकार द्वारा धान क्रय करने के लिए नियुनतम लक्षय 60 हजार किंवटल निर्धारित थी। परंतु जिले में धान की पैदावारी 14 लाख 40 हजार किंवटल हुई है। पैदावारी अधिक होने की स्थिति में पैदावारी के 20 प्रतिशत क्रय करना है। इस प्रकार जिले में कुल 2 लाख 88 हजार किंवटल धान की खरीदी की जाएगी। धान प्रति किंवटल 1550 और ग्रेड ए धान की कीमत 1590 रुपये है। प्रति किंवटल धान में सरकार की ओर से किसानों को बोनस के रूप में 150 रुपया अदा की जाएगी। धान खरीदी केंद्र पर किसानों से सूखती के नाम पर अधिक धान की वसूली नहीं करना है। धान में 17 प्रतिशत नमी की छूट दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी एसी होंगे। जबकी प्रखंडों में बीडीओ धान खरीदी केंद्रों के अध्यक्ष होंगे। किसी भी केंद्रों पर किसानों के साथ कोइ उलझन हो तो उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त मुझे भी सूचना दे सकते हैं। इस बार कीटस की व्यवस्था के साथ टैबलेट की भी व्यवस्था की गई है। जब तक कीटस और टैबलेट दस्तयाब नहीं होता है, पैक्स अध्यक्षों के द्वारा स्मार्टफोन से धान की क्रय करने की हिदायत दी गई है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से धान खरीदी के लिए एडवांस राशि विभाग को दिया गया है।

कान्हाचट्टी राजद प्रकोष्ठों की चुनाव 31 को


कान्हाचट्टी राजद प्रकोष्ठों की चुनाव 31 को


कान्हाचट्टी : राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक 31 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में रखा गया है। बैठक में  मुख्य अतिथि के रुप मे पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेशमी देवी आदि उपस्थित रहेंगी। बैठक में प्रखंड के सभी रिक्त प्रकोष्ठों का अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर यादव ने दी।

पहले मोबाइल पर मिला धमकी,फिर घर पर हुआ बमबारी, दहशत में पूरा मुखिया परिवार, जांच में जुटी पुलिस

 पहले मोबाइल पर मिला धमकी,फिर घर पर हुआ बमबारी, दहशत में पूरा मुखिया परिवार, जांच में जुटी पुलिस

हंटरगंज:-स्थानीय थाना क्षेत्र के जबड़ा पंचायत की मुखिया एवं खजूरिया गांव निवासी गंगिया देवी के घर पर गुरुवार के देर रात अज्ञात अपराधियों ने बमबारी की। हालांकि बमबारी में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन घटना के बाद मुखिया का पूरा परिवार दहशत में है। इस संबंध में मुखिया पति डोमन यादव ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोग मुखिया को मोबाइल फोन पर रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी थी। इसी बीच रात को कुछ हमलावर घर पर धावा बोल दिए। उस वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। बम की आवाज सुनकर जब जगे, तो अपराधी भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आरबी सिंह ने मुखिया के घर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।घटना रंगदारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में लगे हुए हैं।

एनटीपीसी के भूरैयतो पर मामला दर्ज, भूरैयतों में आक्रोश

एनटीपीसी के भूरैयतो पर मामला दर्ज, भूरैयतों में आक्रोश

चतरा/टंडवा :- एनटीपीसी परियोजना टंडवा क्षेत्र के विस्थापित नईपारम गांव के छः रैयत सहित अन्य लोगों के विरूद्ध सीओ रंजीत लोहरा द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने पर भूरैयतों में एनटीपीसी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के प्रति आक्रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ रंजीत लोहरा के नेतृत्व में दल बल के साथ अधिग्रहित भूमि में बने मकानों को तोड़ने के लिए टीम बुधवार को गई थी। जहा पोकलेन मशीन से एक घर को तोड़ा गया। जिसके बाद दूसरे मकान को तोड़ने के क्रम में भूरैयतों व महिलाओं ने रोक लगाते हुए काफी विरोध जताया। इसके बाद बगैर मकान ध्वस्त किए ही प्रशासन को वापस लौटना पड़ा था। जिसके कारण सीओ के लिखित आवेदन पर गुरदयाल साव, अनिता देवी, पारो देवी, छोटेलाल राम को नामजद सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमा होने से रैयतों में काफी आक्रोष है। रैयतों ने अब एनटीपीसी को भूमि नही देने की बात कही है।

कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 130वां स्थापना दिवस

कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 130वां स्थापना दिवस

चतरा :- गुरुवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं द्वारा पार्टी का 130वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मौके पर पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम पार्टी का झंडोतोलन किया गया। इसके उपरांत पार्टी के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान कांगे्रस के शहीद हुए नेताओं की याद में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इसके बाद वक्ताओं ने कहा कि कांगे्रस के स्थापना आज ही के दिन हुआ था। देश की आजादी में कांगे्रस की अग्रणी भूमिका रही थी। सभी ने आगे कहा कि आज देश में कांग्रेस की जरूरत है। पार्टी के जितने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं सभी परिवार हैं। वहीं नगर अध्यक्ष जावेद पप्पु रजा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में खोया जनाधार वापस आ रहा है। सभा में पार्टी नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजुद थे।

स्वंयसेवकी ने प्रशिक्षण के छठे दिन किया नगर भ्रमण

स्वंयसेवकी ने प्रशिक्षण के छठे दिन किया नगर भ्रमण

गिद्धौर/चतरा:-राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ द्वारा गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर राजाटांड़ में आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के छठे दिन नगर पद यात्रा निकाली गई। प्रशिक्षु स्वंयसेवकों ने हजारीबाग जिला संघ के ज्ञान चन्द्र मेहता के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण सह पद यात्रा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 225 प्रतिभागी शामिल थे। यात्रा राजाटांड़ से मेन चैके से ब्लॉक मोड़ होते हेठ टोला पुस्तकालय से वापस राजाटांड़ प्रशिक्षण केंद्र वापस पहुंची। यात्रा में शामिल स्वंयसेवकों का ग्रामीणों ने जगह-जगह पर फूल बरसाकर स्वगत किया। हजारीबाग जिला संघ के ज्ञानी चंद्र मेहता ने बताया कि देश सेवा के लिए हजारीबाग तथा चतरा के 225 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पद यात्रा में विजय दांगी, भोला कुमार, राजेन्द्र दांगी, लखन दांगी, कपिल कुमार, मनोज कुशवाहा, राजेश कुमार सहित संघ के लोग उपस्थित थे।

इटखोरी व पत्थलगडा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया गया उद्घाटन, नावाडीह में पहले दिन 2 सौ क्विंटल धान की हुई खरीददारी

इटखोरी व पत्थलगडा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया गया उद्घाटन, नावाडीह में पहले दिन 2 सौ क्विंटल धान की हुई खरीददारी


पत्थलगडा/इटखोरी:-गुरुवार को जिले के पत्थलगडा प्रखं डमें एक व इटखोरी प्रखं डमें तीन धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन क्रमवार समारोहपूर्वक किया गया। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित टूरिस्ट काॅपलेक्स के समीप धनखेरी पैक्स के लिए व्यापार मंडल, परसौनी पैक्स गोदाम एवं मलकपुर स्थित पुराना सामुदायिक भवन में धान अधिप्राप्ति केन्द्र का शुभारंभ किया गया। धनखेरी केन्द्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रमुख गुडीया देवी, सुजीत भारती, मुखिया उमेश साव एवं उपप्रमुख संतोष साव के द्वारा संयुक्त रुप से विधित फीता काटकर किया गया। इसी तरह परसौनी व मलकपुर पंचायत के अधिप्राप्ति केन्द्रों का भी उद्घाटन स्थानिय प्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए धनखेरी पैक्स अध्यक्ष बिजेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि साधारण धान 1550 रूपये प्रति क्विंटल क्रय किया जाएगा। तथा बोनस के रूप में झारखंड सरकार के द्वारा 1ः50 रूपये प्रति क्विंटल किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। यानी 1700  रूपये प्रति क्विंटल धान का मुल्य किसान के खाते में जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जो किसानों का पिछले साल रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें दुबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराने होंगे। उन्होंने बताया कि धनखेरी पैक्स के अंतर्गत इटखोरी, टोनाटांड, हलमता, पितिज व धनखेरी पंचायत आते हैं। वहीं परसौनी पैक्स के लिए धुन्ना, कोनी, शहरजाम एवं परसौनी को शामिल किया गया है। साथ हीं मलकपुर पैक्स में करनी, नवादा एवं मलकपुर गांव के किसानों को शामिल किया गया है। मौके पर बीसीओ जितेंद्र वर्मा, बीएओ भूपनारायन सिंह, विधायक प्रतिनिधि जुगेश्वर दांगी, हलमता पैक्स अध्यक्ष मीत्रजीत साव, रंजीत सिंह, मलकपुर पैक्स अध्यक्ष टेककर नारायण साव, परसौनी पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह व मुखिया अमित कुमार सिंह समेत एटीएम व बीटीअम आदि मौजूद थे। वहीं पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत के चैथा स्थित पैक्स कार्यालय में धान क्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन बीडीओ बासुदेव प्रसाद, जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया मेघन दांगी व वयोवृद्ध किसान बुद्धेश्वर दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। धान क्रय केंद्र के उद्घाटन होने के बाद पहले दिन किसानों से 200 क्विंटल धान खरीदे गए। उक्त केंद्र में नावाडीह पंचायत समेत बरवाडीह एवं सिंघानी पंचायत के किसानों का धान खरीदा जाएगा। इस अवसर पर बीसीओ अभय सिंह, महेश दांगी, बिमल सिंह समेत कई गणमान्य व किसान वर्ग के लोग उपस्थित थे।

एक वर्ष पूर्व लापता युवक पहुंचा घर, दर्ज था अपहरण का मामला, कोर्ट व सीडब्ल्यूसी में बच्चे को दर्ज हुवा बयान

एक वर्ष पूर्व लापता युवक पहुंचा घर, दर्ज था अपहरण का मामला, कोर्ट व सीडब्ल्यूसी में बच्चे को दर्ज हुवा बयान

गिद्धौर(चतरा) :-एक वर्ष पूर्व गिद्धौर थाना क्षेत्र के किरकिरा निवासी इजहार अंसारी का नबालीक पुत्र लापता हो गया था, जो एक वर्ष बाद अपने घर पुनः स्वंय पहुंच गया। 28 दिसंबर को बच्चे को गिद्धौर पुलिस द्वारा कोर्ट में व बाल कल्याण समीता में उपस्थित कराकर बयान दर्ज करवाया गया। ज्ञात हो कि कि बीते 25 दिसंबर 2016 को बालक अचानक गायब हो गया और परिजनो को जब कही कुछ पता नही चला तोबालक के पिता ने गिद्धौर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। जिसमे गांव के ही समूद मियां को अभियुक्त बनाया गया था। बालक ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष बताया कि वह स्वंय भाग कर रांची जाकर पिस्का मोड़ में एक होटल में काम कर रहा था। वहां से वह सीधा अपने बहन के यहां चतरा जिले के राजपुर थाना पहुंचा। इसके बाद गुरुवार को बहन गिद्धौर थाना लेकर पहुंची और थाना प्रभारी अजय पंजीकार ने इसकी सूचना डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार को दी। सूचना मिलते हीं डीएसपी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दर्ज एफआईआर के तहत बालक को कोर्ट व सीडब्ल्यूसी में अलग-अलग उपस्थित कराया गया। सीडब्ल्यूसी में बच्चे का लिखित व मौखीक बयान अध्यक्ष संध्या प्रधान, सदस्य धनंजय तिवारी, स्वेता जयसवाल व इंदुभुषण कुमार के समक्ष दिया गया। हलांकी इस मामले को लेकर हर पहलु पर पुलिस जांच कर रही है।

*अवैध कोयला लदा हाइवा जप्त, तीन गिरफ्तार*

*अवैध कोयला लदा हाइवा जप्त, तीन गिरफ्तार*

सिमरिया:-स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को रोल गांव के समीप से अवैध कोयला लदा एक हाइवा जप्त किया है। हाइवा  टंडवा की ओर से आ रही थी और हजारीबाग की ओर जा रही थी। पुलिस ने वाहन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चालक मोहम्मद तफज्जुल मोहम्मद फैज अख्तर और महेश कुमार का नाम शामिल है। जबकि एक अन्य युवक मोहम्मद सहबान फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवकों के पास से लगभग ₹8000 नगद और सात मोबाइल बरामद किया गया है। थाना प्रभारी के के चौधरी ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक को सूचना मिली थी कि हाइवा संख्या जेएच 02 ए एस 9940 अवैध कोयला लाद कर टंडवा से हजारीबाग की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए रोल गांव के समीप पुलिसकर्मियों के एक दल को तैनात किया गया। जहां इस हाईवा को जप्त किया गया तथा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि इन दिनों थाना क्षेत्र से अवैध कोयला, बालू, पत्थर और शराब की तस्करी कि लगातार सूचनाएं मिल रही है। तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इनकी तस्करी कर रहे हैं और अवैध कमाई कर रहे हैं।

अवैध शराब के साथ उपप्रमुख के पुत्र समेत एक अन्य गिरफ्तार

उपप्रमुख के पुत्र समेत एक अन्य गिरफ्तार
शराब की फाइल फ़ोटो

चतरा/हंटरगंज: -स्थानीय उपप्रमुख संगीता देवी के पुत्र मनीष कुमार को पुलिस ने तस्करी की शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की मध्यरात्रि उसकी कार पर लदी 168 बोतल शराब बरामद करने के साथ ड्राइवर राजेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को चतरा जेल भेज दिया गया है।

हंटरगंज के थानेदार आरबी ¨सह ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञान रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि केदलीकला बाजार से तस्करी की शराब लेकर कुछ तस्कर एक कार से हंटरगंज होते हुए बिहार की ओर जानेवाले है। बिना विलंब किए उन्होंने गश्ती वाहन को सतर्क किया और खुद भी उस मार्ग पर पहुंच गए। जैसे ही संबंधित कार वहां पहुंची, पुलिस ने उसे घेर लिया। तलाशी लेने पर कार में लदी आठ पेटियों में 168 बोतल अवैध शराब मिली। कार में सवार उपप्रमुख संगीता देवी का पुत्र मनीष कुमार और ड्राइवर राजेश कुमार को हिरासत मे ले लिया गया। राजेश गया जिले के डोभी थाने के कोसमा घांव निवासी सुखदेव प्रसाद का पुत्र है। अभी वह केदलीकला बाजार के निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता की कार चलाने का काम करता था। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वह शराब लेकर तस्करी के इरादे से बिहार के गया ले जा रहा था। वह पहले से इस तरह का धंधा करता रहा है।

बीआरसी गोदाम से 200 बोरा चावल की चोरी, अनुसंधान में जुटी पुलिस

बीआरसी गोदाम से 200 बोरा चावल की चोरी, अनुसंधान में जुटी पुलिस

प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी गोदाम से बच्चों के एमडीएम हेतु रखा गया 200 बोरा चावल चोरी हो गया। घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है। इसकी लिखित जानकारी बुधवार को प्रतापपुर थाना में बीआरसी के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार पासवान द्वारा दिया गया। आवेदन प्राप्ती के बाद थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक घटना स्थल पर जा कर मामले की जांच की। जांच के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि चावल की चोरी नही हुई है बल्कि गोदाम संचालक के मिली भगत से चावल को पूर्व में हीं बेच दिया गया है और घोटाले को छुपाने के लिये चावल चोरी का मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। विदित हो कि चावल गोदाम से सीआरपीएफ कैंप की दुरी महज 50 गज है। बताया जाता है कि प्रतापपुर प्रखंड में करीब 250 विद्यालय हैं, जहां मध्यान भोजन संचालित करने के लिये सरकार द्वारा चावल दिया जाता है। उक्त चावल को पहले ब्लाक परिसर स्थित लैंपस गोदाम में रखा जाता है, वहां से प्रत्येक विद्यालय मे वितरण किया जाता है। सूत्रों की माने तो चावल के वितरण की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बीआरसी कार्यालय के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप पासवान को दी गयी है। इस संबंध में प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि यह चावल चोरी की घटना सुनियोजित है। उन्होने कहा कि बगल में सीआरपीएफ कैंप रहते 200 बोरा चावल का चोरी होना आश्चर्य की बात है।

तीन वर्ष में किए कार्यों को लेकर डीसी ने की प्रेस कान्फ्रेंस, दी विभिन्न कार्येां की जानकारी

तीन वर्ष में किए कार्यों को लेकर डीसी ने की प्रेस कान्फ्रेंस, दी विभिन्न कार्येां की जानकारी

चतरा :- बुधवार को विकास भवन स्थित सभा कक्ष में जिला प्रशासन द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर पिछले तीन वर्षों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। कान्फ्रेंस में उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियर व डीडीसी जिसान कमंर ने संयुक्त रुप से जिले में वर्तमान सरकार की विगत 03 वर्ष के कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों से पत्रकारों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सरकार विगत 3 वर्षाें में कई उपलब्धियां हासिल की है। कृषि विभाग से संचालित दलहन, विशेष फसल योजना, सिंगल विंडो सेन्टर, कृषि मेला, प्रदर्षन, प्रचार-प्रसार, बीज वितरण, परती भूमि को कृषि योग्य भूमि हेतु रूपान्तरण, एमएमओओपी योजना में 1472.28 लाख, समेकित पशुपालन पर 337.46 लाख, जिला गब्य विकास से 444.14 लाख, मत्स्य विभाग से 313.55 लाख खर्च किए गए हैं। वहीं किसानों को निबंधित व प्रशिक्षण में कुल 1122.49 लाख रू. की राशि खर्च की गई। वहीं मनरेगा के तहत विगत 03 वर्षों में कुल 16271 विभिन्न योजनाएं पूर्ण की गई है। जिसपर 27284.9 लाख रूपये खर्च किए गए। साथ हीं जिला के चार प्रखंडों में 57 पंचायत के 647 गांवों को ओडिएफ किया जा चुका है। इसमें 65000 शौचालयों का निर्माण भी हो चुकी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 931 लाभुकों को 276.30 लाख रुपये, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 1400 बच्चियों को 8.40 लाख तथा विवेकानंद निःशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 13285 निःशक्तों के बीच 823.72 लाख. रू. की राशि वितरीत की गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के गरीब व्यक्ति के लिए सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की है, इसके तहत राज्य के 57 लाख परिवारों (80 प्रतिषत आबादी) को 2 लाख रू. तक के इलाज का खर्च नही लगेगा। तीन वर्षो की महत्वपूर्ण उपलब्धियां झारखंड की आर्थिक विकास दर 8.6 प्रतिशत जो देश की सबसे तेज विकसित होने वालो राज्यों में मात्र गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है। एसपी ने बताया कि नकशल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल को प्रशिक्षण देकर सरकारी योजनाओं को फोकस एरिया के चिन्हित गांवों तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही शहरों में 100 डायल कर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पीसीआर वैन के द्वारा तुरंत शिकायत कर्ता के पास जाना संभव हो पा रही है। साथ ही आॅन लाईन एफआईआर दर्ज की जा रही। पुलिस जनता के बीच समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कार्याे का निष्पादन कर रही है।

​दूधिया रोशनी से नहाया लेम्बोईया पहाड़ी

दूधिया रोशनी से नहाया लेम्बोईया पहाड़ी

चतरा : -बुधवार को प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल लेम्बोईया पहाड़ी सौर ऊर्जा से रोशन हुआ। संध्या होते ही पुरी पहाड़ी दूधिया रोशनी से नहा गया। सीपीआई नेता व समाजसेवी विनोद विहारी पासवान के पहल के बाद एनटीपीसी ने पहाड़ी में 6 यूनिट सोलर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया है। मंदिर प्रबंधन समिति की उपस्थिति में पहाड़ी में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया।

बगरा पंचायत के मुखिया सरोज गंझू ने किया मच्छरदानी का वितरण

बगरा पंचायत के मुखिया सरोज गंझू ने किया मच्छरदानी का वितरण

चतरा:-सिमरिया प्रखण्ड के बगरा पंचायत में बुधवार को मच्छरदानी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बगरा, गोठाई, भुइयांटोली ,लुटीडीह समेत कई गांवों में मुखिया सरोज गंझू के नेतृत्व में  करीब डेढ़ सौ मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने लाभुकों को मच्छरदानी उपयोग के तरीकों से भी अवगत कराया। कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को मलेरिया, टायफाइड जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के प्रति गंभीर है। उन्होंने पंचायत क्षेत्र में लाभुकों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से और मच्छरदानी वितरण की मांग की। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ,स्वास्थ्य सहिया,वार्ड सदस्य, के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे।

जोरी को प्रखण्ड बनाने का लिया गया निर्णय

चतरा:-हंटरगंज प्रखण्ड के अंतर्गत प्रस्तावित प्रखण्ड जोरी को प्रखण्ड बनाने का निर्णय पंसस की बैठक में लिया गया।
हंटरगंज प्रखण्ड में पंचायत समिती के बैठक में जोरी के पंचायत समिती सदस्य राहुल गुप्ता ने  जोरी को प्रखण्ड बनाने का प्रस्ताव पारित कराया और सरकार से  इस संबंध में पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,प्रधानमंत्री आवास , राशन कार्ड , पेन्सन योजना के अलावे अनेक जनहित से  संबंधित मुद्दा को पंसस राहूल गुप्ता ने
उठाया ।

बहुत जल्द किया जायेगा छात्रसंघ के चुनाव के लिये राजद उम्मीदवारों का नाम की घोषणा:-जनार्दन पासवान

चतरा:-अगामी छात्र चुनाव को लेकर चतरा राजद कॉमेटी की बैठक झारखण्ड मैदान स्थित मोहमद अरशद के अवास में किया गया।बैठक की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन ने की।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवम् राजद प्रदेस अध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ अब्दुल्लाह अंसारी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अतीक मन्सूरी एव राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक दांगी उपस्थित थे। । बैठक में मुख्य रूप में राजद के उदृश्यों को  घर घर पहुचाने का निर्णय लिया गया,और आगामी कॉलेज छात्र चुनाव को लेकर रणनिति तैयार की गयी।और शीघ्र ही उमीदवारो की घोषणा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में छात्र नेता पंकज यादव,दिलीप यादव,मो अकबर ,मो फारूक अंसारी,दिनेश दांगी,मो फुजैल,मो आलमगीर, बिक्रम कुमार सिंह,सोनू
कुमार राणा,भीम कुमार  आदि छात्र नेता और राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

सरकारी स्कूलों के बच्चों का विज्ञान प्रदर्शनी 30 जनवरी को

सरकारी स्कूलों के बच्चों का विज्ञान प्रदर्शनी 30 जनवरी को

चतरा:-जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला 30 जनवरी 2018 को स्थानीय राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे इस प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह ने दी। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य विषय सतत विकास के लिए नवाचार होगा। जिसमें स्वास्थ्य तथा स्वस्थ रहना, संसाधन प्रबंधन तथा खाद्य सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन तथा जलाशयों का संरक्षण, परिवहन एवं संचार, डिजिटल और तकनीकी एवं गणितीय प्रतिरूपण पर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रमांक एक से छह तक के सभी विषय पर एक-एक मॉडल के साथ दो छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

गरीबों के बीच प्रमुख विक्रम सिंह ने किया कम्बल का वितरण

गरीबों के बीच कंबल का किया गया वितरण

मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड प्रमुख बिक्रम सिंह के द्वारा घर-घर जाकर गरीब असहाय लोगों को ठंढ़ से बचाव कोलेकर कंबल दिया गया। प्रमुख ने पैरालेसिस एवं बिजली करंट से निशाक्त हो चुके कदगांवा खुर्द के गोविंद रविदास घर जाकर कंबल दिया गया। इस तरह से सरकार द्वारा उपल्बध कराये गये कंबल का वितरण प्रमुख द्वारा शिविर लगाकर नही बल्कि घर-घर जा कर करने की प्रशांसा क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। मौके पर सकलदेव सिंह, सुधिर सिंह, बिपिन सिंह, निरज सिंह आदि मौजुद थे।

निरीक्षण में बंद मिला मयूरहंड मुख्यालय का उपस्वास्थ केन्द्र

निरीक्षण में बंद मिला मयूरहंड मुख्यालय का उपस्वास्थ केन्द्र

मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित उपस्वास्थ केन्द्र का औचक निरीक्षण प्रमुख बिक्रम सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र मे ताला लगा हुआ पाया गया। स्थानिय लोगों ने बताया कि केंद्र में दो एएनएम की प्रतिनियुक्ती की गयी है। जिसमे एक एएनएम नालीनी निलमणी सोरेण छुट्टी में हैं और एक निता बाला का लगभग पांच दिनों से कोई अता पता नही है। इसी तरह से ताला लगा हुआ है। संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल बंद पाया। प्रमुख ने कहा कि मुख्यालय में इस तरह की हालत है तो और जगहों में उपस्वास्थ केंद्रों की क्या हालत होगी अनुमान लगाया जा सकता है। इस दौरान सत्येन्द्र भगत, पूर्व मुखिया अनिल सिंह आदि मौजुद थे।

धान क्रय केन्द्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

धान क्रय केन्द्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स गोदाम मंे धान क्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रमुख बिक्रम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बीडीओ संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि गरजु सिंह, मुखिया ईश्वर पासवान ने संयुक्त रुप से विधिवत फिता काटकर किया गया। मौके पर प्रतिनिधियों ने कहा कि किसानो का धान क्रय केंद्र में सरकारी मुल्य पर पन्द्रह रुपये पच्चास पैसे में किया जाएगा। साथ हीं झारखण्ड सरकार द्वारा एक रुपया पच्चास पैसा बोनस के रुप में किसान को दिया जाएगा। ऐसे में किसान को एक किलो धान का मुल्य 17 रुपये मिलेगा। वहीं सरकारी उदासिनता के चलते प्रखंड के गरीब किसान इस सुविधा से रहेगे वंचित। क्योकी अधिकतर गरीब किसान अपने जरुरतों को पुरा करने के लिए ओने पोने दाम में बिचैलियों के बीच दाान बेच चुके हैं। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाज सेवी सत्येन्द्र भगत, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पंचायत समिति सदस्य शिबसेवक प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशवनी सिंह मौजुद थे।

मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा

मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा

गिद्धौर(चतरा) :- मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने कीया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा पंचायतवार किया गया। पंचायतवार समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिवों को बचे आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के बाद बीडीओ ने बारियातु पंचायत के कई गांवों में प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा योजनाओ की जांच किया। मौके पर बीपीओ नीरज पासवान के अलावे विभिन्न पंचायतों के सचिव व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

हाइवा के चपेट में आने से दो युवक गंभीर

हाइवा के चपेट में आने से दो युवक गंभीर

गिद्धौर(चतरा) :- मंगलवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के तिलैया मोड़ के समीप मंगलवार को हाइवा के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों में कटकमसांडी के बीरबल उरांव व आशीष उरांव का नाम शामिल है। दोनों युवक को गंभीर अवस्था में ग्रामीणों की ततपरता से हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से गिद्धौर से अपने घर कटकमसांडी लौट रहे थे। इसी क्रम में कटकमसांडी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने मोटरसाइकिल को अपने चपेट में लिया।

तैलिक साहु समाज की बैठक 29 को

तैलिक साहु समाज की बैठक 29 को

चतरा/टंडवा :-अखिल भारतीय तैलिक साहु समाज के युवा मोर्चा प्रखंड कमिटी के पुनर्गठन को लेकर आगामी 29 दिसंबर को टंडवा प्रखंड में बैठक रखी गई है। उक्त बैठक प्रखंड क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में आहूत की गई है। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड अध्यक्ष उतम प्रसाद साहु व सचिव चन्द्रदेव साहू ने संयुक्त रूप सेे देते हुए बताया कि बैठक में पूरे प्रखंड क्षेत्र से समाज के गणमान्य, समाज सेवी युवा नौजवान साथियों से शामिल होने की अपील की जा रही है।

ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग व भंडारे में उमड़ी भीड़

ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग व भंडारे  में उमड़ी भीड़

चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मनीष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महराज का सत्संग व भंडारे का आयषेजन किया गया। साथ हीं रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए और भंडारे के बाद जागरण का आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन विनती के साथ हुआ। शाम में विशेष कार्यक्रम मातृ सम्मेलन का आयोजन शुशीला देवी के नेतृत्व में किया। सांध्यकालीन विनती व  ग्रंथादि के पाठ के साथ सत्संग शुरू हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ऋत्विक शिव नंदन सिंह चतरा, सोना यादव सह ऋत्विक चतरा सहित कई लोग उपस्थित थे। तदोपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमे 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा कई लोगों ने दीक्षा भी प्राप्त की। रात्रि में नवोदित स्थानीय कलाकारों ने भक्ति जागरण में रात भर भक्ति संगीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सियाराम पासवान, मनीष कुमार श्रीवास्तव, नरेश भारती, रोहित प्रजापति, रवि प्रजापति, नवीन पासवान, जयराम प्रसाद, सोनु पासवान, योगेंद्र कुमार योगी, मुकेश पाठक, विनय राय सहित स्वस्ति म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रात भर लोगो को झुमाया।

युवा समाजसेवी राजेश साव का रांची रिम्स में निधन


युवा समाजसेवी राजेश साव का रांची रिम्स में निधन


टंडवा :टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंदाग निवासी युवा समाजेसवी राजेश साव का निधन मंगलवार सुबह रांची रिम्स में हो गयी ।उनके निधन की सूचना पारस गुप्ता ने दूरभाष पर इस संवाददाता को दी ।उल्लेखनीय रहे कि राजेश साव रांची रिम्स में कोमा की हालत में इलाजरत थे । उन्हें मस्तिष्क में अंदुरनी चोट कहि लगी थी ।जिससे उनका ब्रेन हेमरेज होना बताया जा रहा है वही रांची रिम्स में चिकित्सकों की लाख कोशिश एवं लोगो की दुआओ के बावजूद राजेश साव अततः दुनिया को छोड़ गए ।उनके निधन की खबर से पुरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।

अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर ट्रक ले भागे

अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर ट्रक ले भागे

टंडवा:-स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया पथ पर स्थित उड़सू के समीप हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने कोयला लदे ट्रक को अगवा कर भागने में सफल रहे। इस संदर्भ में ट्रक चालक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत सीरिया निवासी अमरदेव सिंह ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि रविवार को आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लोड कर मुख्य पथ पर उड़सू के समीप खाना पका रहा था। इसी बीच हथियार से लैस पांच अपराध कर्मियों ने बंदूक का भय दिखाकर ट्रक को सिमरिया की ओर ले भागे । इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मदन मोहन ¨सह ने मामला दर्ज कर संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कर रहे हैं। यह घटना रविवार देर रात की है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक की सुराग नहीं मिली है। जबकि स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चार दो पहिया वाहन के चोरी होने की सूचना है। पुलिस जांच में जुटी है।

जेवीएम की बैठक संपन्न

जेवीएम की बैठक संपन्न

चतरा/कान्हाचट्टी:- प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में सोमवार को संगठन विस्तार को ले जेवीएम की एक बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष तिलेश्वर पासवान थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश ¨सह व संचालन सुशील ¨सह ने किया। बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया। जिसके तहत किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बलारजीत यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अंसारी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष पन्ना उरांव के अलावा प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष प्रतिनियुक्त किए गए। इसके बाद छात्र चुनाव को ले विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया है कि छात्र संघ चुनाव में झाविमो सभी कालेज में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। जिला अध्यक्ष ने पंचायत स्तर व बूथ स्तर पर संगठन विस्तार पर बल दिया और इस की जवाबदेही प्रखंड अध्यक्ष राजेश ¨सह को सौंपी। बैठक में विक्की ¨सह, जितेंद्र ¨सह, विनोद पांडे, वीरेंद्र यादव, छठु ¨सह भोक्ता, मोहम्मद इकबाल, अजय यादव, प्रदीप यादव आदि का नाम शामिल है।

सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति ही निकला हत्यारा

सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति ही निकला हत्यारा

चतरा : शहर के हेरू नदी के समीप झाड़ियों से रविवार को बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई। इतना ही नहीं सदर पुलिस ने हत्यारा को भी धर दबोचा। महिला की हत्यारा कोई और नही बल्कि सात जन्मों तक साथ निभाने वाले उसका पति ही निकला। गिरफ्तार पति इंद्रदेव यादव ने हत्या के आरोप स्वीकार कर लिया है। हत्या कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। इंद्रदेव ने पुलिस के समक्ष बताया है कि महिला का अपने बहनोई के साथ प्रेम-प्रसंग था। कई बार उसने इससे बाज आने की चेतावनी दी थी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। विवश होकर उसने हत्या की रणनीति बनाई और नगवां मोहल्ला स्थित अपने घर के एक कमरा में उसकी हत्या की थी। हत्या ब्लेड से गला रेत कर की थी। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को हेरू जंगल में फेंक दिया था। थाना प्रभारी रामअवध ¨सह ने बताया कि शव बरामद होने के बाद अज्ञात महिला की पहचान कराई गई। शव की शिनाख्त हो जाने के बाद संदेह के आधार पर उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी पति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड

भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड

इटखोरी(चतरा) :- माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी में बडे दिन के अवसर पर दुर दराज से पिकनिक मनाने आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पूजा करने के बाद उन्होंने भ्रदकाली मंदिर के विभिन्न पिकनिक स्पाॅटों पर जाकर लुत्फ उठाया। रविवार दिनभर माता का दरबार में लोगों का जमावडा लगा रहा।

भाजपाईयों ने मनाया भरत रत्न बाजपेयी का 93वां जन्मदिन

भाजपाईयों ने मनाया भरत रत्न बाजपेयी का 93वां जन्मदिन

चतरा/इटखोरी/गिद्धौर/टंडवा:- 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय के अलावे इटखोरी, गिद्धौर, टंडवा व लावालौंग आदि प्रखंडों में पूर्व प्रधानमंत्री व भरत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेई का 93वां जन्म दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समारोहपूर्वक पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। पूर्व पीएम के 93वें जन्म दिन के अवसर पर कई गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री बाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ हीं मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री बाजपेयी के शिघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। वहीं गिद्धौर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सिमरिया विधानसभा के नेता उज्जवल दास ने कहा कि आज अपने दो रत्न अटल बिहारी वाजपेई और मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन है। मौके पर जिलापाध्यक्ष विंदेश्वरी यादव, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र दांगी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक कपील कुमार, अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाह, बसंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...