जेसीबी मशीन से पेड़ो की अंधाधुध कटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार

उमेश यादव द्वारा दबंगई से मो नेशारुद्दीन के हड़गड़ी जमीन पर लगा सैकडों पेड़ को किया कटाई कीमती पेड़ कटाई को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी से भुक्त
भोगी ने न्याय का लगाया गुहार लाखों का कीमती पेड़ काट कर रौंदने को लेकर मामला दर्ज का दिया आवेदन सिमरिया : प्रखण्ड एवं अंचल के टुटिलावा हड़गड़ी खाता नम्बर 118 पलौट नम्बर 1314/1,1314/2,1340,1341,1314,1287,1242 के अलावे गैरमजरूआ ख़ास एवं रैयती जमीन पर उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव ग्राम केंदुआ, थाना सिमरिया ने दबंगई पूर्ण उक्त खाता पलौट पर लगे सैकड़ों पेड़ों को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है ।साथ हीं लाखों का कीमती पेड़ों को नुकशान किया है। जिसे लेकर मो नेशारुद्दीन पिता जलालउद्दीन ग्राम मिस्रौल, थाना टंडवा ने लिखित आवेदन देकर उमेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा लाखों के पेड़ों का क्षतिपूर्ति का नुकशान का भरपाई का गुहार लगाया है। लिखित आवेदन में भुक्त भोगी मो नेशारउद्दीन ने अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया,अंचल अधिकारी सिमरिया,थाना प्रभारी सिमरिया, वन विभाग सिमरिया को कहा है कि मेरा खाता नम्बर 118 के जमा पलौट 12 के लगभग 42 एकड़ भूमि के कुछ हिस्से में लगे पेड़ को उमेश यादव पिता स्वर्गीय महादेव यदाव ने दबंगई पूर्वक कीमती पेड़ों को कटाई कर दो जेसीवी से रौंद डाला है। जिससे लाखों का नुकशान हुआ है वहीं छोटे बड़े पेड़ों को धाराशाही किया है। उक्त व्यक्ति आपराधिक चरित्र के व्यक्ति है उस पर न्यायिक सुसंगत के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। साथ हीं नुकशान पेड़ों का कीमत की वसूली किया जाय।

शताब्दी समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 19 को सिमरिया में बैठक आयोजित


चतरा/सिमरिया। चतरा जिला मुख्यालय स्थित बाबा घाट मैदान में  05 नवंबर 2023 को शताब्दी समारोह होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरे चतरा जिला के सम्मानित समाजसेवियों  यदुवंशियों की एक बैठक रेस्ट हाउस सिमरिया, चतरा के प्रांगण में समय 10:00 बजे बैठक आहूत की गई है।इस बैठक में मुख्य रूप से शताब्दी समारोह के संयोजक अध्यक्ष बली यादव  एवं सहयोगी अरुण कुमार यादव ,नीलम देवी ,रंजन यादव , जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव एवं  विकास चंद्र यादव  उपस्थित होंगे।इस बैठक में चयनित हुए जिला परिषद, प्रखंडों के प्रमुख ,पंचायत के मुखिया प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित बुद्धिजीवियों की बैठक होना सुनिश्चित की गई है। उक्त आशय की जानकारी सिमरिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने दिया।उन्होंने सभी सम्मानित यदुवंशी सदस्यों की उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीओ को दिया गया विदाई एवं नए सीओ का किया गया स्वागत


प्रतापपुर (चतरा):प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर स्थानांतरित अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी को विदाई दी गई तथा पदास्थापित नए अंचलाधिकारी नित्यानंद दास का स्वागत किया गया‌।
समारोह की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने किया जबकि संचालन जेएसएलपीएस के  नीरज सिंह ने किया।मौके पर  निवर्तमान सीओ को बुके एवं उपहार दिया गया जबकि नए सीओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर वक्ताओं ने पूर्व अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी के व्यक्तित्व,कार्यशैली एवं भूमी विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के उनके कार्यशैली के बारे में कहा।अपने विदाई के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए पूर्व सीओ भावुक हो गए।उन्होनें कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है।कहा कि मैनें अपने कार्यकाल में अपने कार्यों एवं दायित्वों को इमांदारीपूर्वक एवं निष्ठापूर्वक निभाया है।उन्होनें कार्यों के निष्पादन में सहयोग के लिए अंचल कर्मियों,प्रखंड कर्मियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर बोलते हुए नये अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने अपने कार्यों एवं दायित्वों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,पुलिस निरीक्षक लव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा.कुमार संजीव,सन्मुख यादव,मुखिया किशोर यादव,अमरेश सिंह,सुरेश पासवान,रंजीत यादव,इस्तेयाक खान,विशुनदेव अंगार अंचल कर्मचारी नगिना राम,अंजन कुमार,अनुज कुमार सहित अन्य  कई लोग मौजूद थे।

नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन

चतरा।नगर पालिका में शुल्क मनाने दंग से वसूली करने व आम जनता की परेशानी को देखते हुए जदयू जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार के नेतृत्व में एक नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले कॉमर्सियल वाहन से लिया जाने वाला टैक्स किस अधार पर ग्रामीण क्षेत्र में वसूली किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

नगर पालिका के अंदर ही टैक्स वसूलने का प्रवधान है।इसके अलावा सब्जी बाजार में किसानों से जो टैक्स लिया जाता है उसका मापदंड सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों से मनमाने ढंग से मासुल्क वसूली किया जाता है।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

उन्होंने आवेदन में कहा है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर जदयू पार्टी आंदोलन करेगी।आवेदन का प्रतिलिपि नगर पार्षद अध्यध व उपायुक्त को दिए है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

जदयू सदस्य्ता अभियान में शामिल हुई एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा

चतरा .जनता दल यू का सदस्य्ता अभियान 15सितंबर से प्रारम्भ किया गया है .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के एमएलसी डॉ कुमुद वर्मा व विशिष्ट अतिथि झारखण्ड जदयू के प्रदेश सचिव सह चतरा प्रभारी मिथलेश सिंह उपस्थित होकर सदस्य्ता अभियान का शुरुआत किये .कार्यक्रम शहर के हेरुआ स्थित आर के महतो हॉस्पिटल में किया गया जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम आशीष कुमार ने किये .कार्यक्रम के पहला दिन 300प्रारंभिक सदस्य बनाया गया .चतरा जिला प्रारंभिक सदस्य एक लाख बनाने का लक्ष्य रखा गया है .

ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ कुमुदु वर्मा ने कही की चतरा जिला पुरे राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगा इसके लिए मै समय समय पर आऊंगी और उन्होंने पार्टी के नेताओं को साप्ताहिक बाजार में सदस्य्ता अभियान चलाने का निर्देश दिए .वही प्रदेश सचिव सह चतरा प्रभारी मिथलेश सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जनता का काम करना काम है ना की रिश्वत लेना, यदि कोई अधिकारी आम जनता से रिश्वत की मांग करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं तभी जनता आपके साथ आएंगे।उन्होंने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कई मार्गदर्शन दिए।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंद कुमार निराला ,चतरा विधान सभा के प्रत्याशी केदार भुइँया ,जिला महासचिव रामस्वरूप दांगी ,जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ,जिला कार्यसमिति सदस्य घनश्याम दांगी ,सदर प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ,कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी समेत अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे .

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

फुटबॉल समापन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, करमा स्टेडियम बनाने का दिए आश्वाशन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●फुटबॉल समापन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, करमा स्टेडियम बनाने का दिए आश्वाशन ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

फुटबॉल समापन कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, करमा स्टेडियम बनाने का दिए आश्वाशन

मयूरहंड।प्रखंड के करमा में करमा यूनाइटेड फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित किए गए फुटबॉल टूर्नामेंट में करमा और अनुसूचित जाति महुवाय के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट में पेनाल्टी के जरिए महुवांय की टीम ने 1- 0 से करमा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।सेमीफाइनल के मुकाबले के मुख्य अतिथि झारखंड के श्रम नियोजन सह कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद चेयरमैन ममता देवी ,उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी उर्फ बुलडोजर बाबा रहे।दूसरी तरफ प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव ,जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ,पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि नीरज प्रसाद महतो उर्फ मनोज दांगी, उपप्रमुख सिकंदर यादव समेत अन्य गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

फुटबॉल टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में चेयरमैन ममता देवी ने दो टूक कहा खिलाड़ी कभी हारते नहीं हमेशा उनकी जीत की मंजिल राह देखती रहती है। उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी उर्फ बुलडोजर बाबा ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा खेल से सौंदर्य निखरता ही है रोजगार के अवसर को भी प्रदान करता है।चतरा डीएसपी केदारनाथ राम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा जो दौड़ता है वही गिरता है और फिर उठता है खिलाड़ियों की जिंदगी में हार कहीं नहीं होता है और खिलाड़ी हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं हार और जीत एक परंपरा है।जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा करमा में भव्य तरीके से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है लेकिन यहां संसाधन की भारी कमी है माननीय कैबिनेट मंत्री से आग्रह करता हूं कि कर्मा में स्टेडियम का निर्माण कराकर युवाओं को खेल के मैदान की सौगात देने की दिशा में कदम बढ़ाने की कृपा करें। और अंत में राज्य कैबिनेट मंत्री खिलाड़ियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा आज मैं आप सभी के बीच एक मजदूर का बेटा एक गरीब का बेटा उपस्थित हुए आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं इसमें हमारी कड़ी मेहनत और संघर्ष शामिल है बस कुछ इसी तरह आप सभी खिलाड़ियों से भी आग्रह है आप खेल को सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं खेले इसे रोजगार में बदलने के लिए बड़ा नाम कमाने के लिए और देश स्तर पर व विश्व स्तर पर अपनी निशान छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करें। हमारी शुभकामनाएं आप सभी खिलाड़ियों के साथ है। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सत्यानंद भोक्ता ने कहा कर्मा में सीमित संसाधन के बीच यहां के युवाओं ने फुटबॉल के प्रति जो अपनी दीवानगी दिखाई है मैं इसका हमेशा कदर करता हूं और मैं अपनी तरफ से यहां के युवाओं को आश्वासन देना चाहता हूं कि हर हाल में कर्मा में स्टेडियम का निर्माण होगा और यहां से खिलाड़ी देश का नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ सत्यानंद भोक्ता ने कहा श्रम नियोजन के माध्यम से मजदूरों का निबंधन होता है और उनकी असाध्य बीमारियों के इलाज सरकार करती है और इस समय चुनाव का मौसम नहीं है बल्कि मैं भी जीता हुआ मंत्री आपके बीच हूं और मैं आपको यह बात कह रहा हूं आपको हर हाल में श्रम नियोजन के माध्यम से स्वयं को निवेदन करने की जरूरत है ताकि असाध्य बीमारियों के समय सरकार आपकी मदद कर सकें हेमंत सोरेन को लेकर श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा हेमंत है तो हिम्मत है यहां संसाधन की कोई कमी नहीं है ना ही नेतृत्व की कमी है यहां जो भी समस्याएं हैं उसे धीरे-धीरे खत्म कर युवाओं को रोजगार और नौकरी से जुड़ने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं और बहुत जल्दी युवाओं के बीच और झारखंड की साढे तीन करोड़ लोगों के बीच होगा।फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन के रूप में मुख्य रूप से भूमिका निभानेवाले सदस्यों का नाम इस प्रकार है।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

करमा पंचायत के मुखिया पुत्र शिबू यादव, उपमुखिया जयनंदन यादव, समाजसेवी संतोष यादव ,गोलू केशरी ,सोनू यादव, बबलू केशरी ,सूरज केसरी, कृष्णा केसरी, शक्ति भुईयां, बीरन पासवान समेत अन्य युवाओं ने फुटबॉल टूर्नामेंट को बड़े ही शानदार तरीके से संपन्न कराया। गौरतलब हो कि 15 अगस्त के दिन करमा यूनाइटेड क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 45 टीमों ने भाग लिया था।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देश<
/h1>

मयूरहंड ।प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा और करमा पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव गुरुवार को बिरहोर टोला पहुंचकर पीएम आवास स्थल का निरीक्षण किया।धरती पर विलुप्त हो रहे हैं आदिम जनजाति को बचाने की जद्दोजहद में जुटी सरकार से लेकर प्रशासन हर मुमकिन कार्य करते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़े, छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला

फिलहाल इन्हें बारिश गर्मी और ठंड से बचाने के लिए पीएम आवास की जरूरत है जो पूरा किया जा रहा है जो अभी भी आधे अधूरे हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया बिरहोर टोला पहुंचकर पीएम आवास निर्माण की बारीकी से मुआवना किए। गौरतलब हो कि आदिम जनजाति के लोग आज भी लकड़ी की झोपड़ी बनाकर रहना पसंद करते हैं लेकिन इन्हें मुख्यधारा और समाज के लोगों से जोडने की कवायद जारी है।

ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

एम न्यूज 13 से बातचीत करते हुए मुखिया रामनाथ यादव ने कहा कि आदिम जनजाति समुदायों की कुछ टुकड़ी आज भी मयूरहंड प्रखंड के करमा में है जिसे मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी

मयूरहंड।पिछले 15 दिनों में अपराधिक वारदातों और असामाजिक तत्वों का रैन बसेरा बना मयूरहंड प्रखंड लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एम न्यूज़ 13 से विशेष बातचीत करते हुए मयूरहंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम की कुशल नेतृत्व में लगातार असामाजिक तत्वों और अपराधिक छवि के लोगों पर कानून का बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिससे मयूरहंड पुलिस के प्रति प्रखंडवासियों का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है।देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा बीते दिन थाना क्षेत्र के हुसिया में वृद्ध व्यक्ति छ्कौडी यादव की गोली मारकर हत्या करना और फिर चतरा जिला एसपी राकेश रंजन द्वारा इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित करना और फिर एसआईटी की टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार डीएसपी केदारनाथ राम,मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम,एसाई अनिरुद्ध सिंह,श्रीराम पंडित ललन दुबे,पंकज कुमार और पुलिस के सशस्त्र जवानों ने महज 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर प्रखंड वासियों का दिल जीत लिया है।

ये खबर भी पढ़े, छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला

जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने एम न्यूज 13 के माध्यम से एसआईटी टीम का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि छकौड़ी यादव की हत्या जमीन विवाद को लेकर करने का आरोप लगाया जा रहा था, लेकिन इस हत्याकांड की निष्पक्ष्य जांच को लेकर एसआईटी की टीम गठित किया गया था जिसमें प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया और इस प्रेम प्रसंग के दो आरोपियों(मृतक छकौडी यादव की छोटी बहू और हुसिया निवासी अनिल कुमार) को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया।वहीं इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार को भी बरामद करने में सफलता पाई।

ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

इससे पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर मयूरहंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के कदगावां कला पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। ज्ञात हो कि इस स्कूल को डबल इंजन के सरकार के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में बगल के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था तबसे यह विद्यालय विरान पड़ा था और यह असामाजिक तत्वों के लिए काफी सुरक्षित था। और इसी में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले गिरोह बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब बनाकर पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अवैध धंधे में जुड़े शराब माफियाओं पर पुलिस का बुलडोजर चला और उनके मंसूबे नाकामयाब हो गए थे। इससे हटकर विघ्न विनाशक गणेश भगवान की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान थाना क्षेत्र के सोकी में कानून को हाथ में लेते हुए यहां के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और इस हमले में टिंटुस केरकेट्टा नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनके सिर में चोट लगी थी और चार टांके भी पडे थे। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम की कुशल नेतृत्व में पुलिस ने इस प्रकरण में भी त्वरित कार्यवायी करते हुए असामाजिक विचारधारा से जुड़े लोगों को नामजद अभियुक्त और गैर नामजद अभियुक्त का मामला दर्ज कर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी थी। यही वजह है कि पुलिस की तारीफ इन दिनों इन्ही कार्यों के कारण किया जा रहा है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला ●

छकौड़ी यादव हत्याकांड में आया नया मोड़,एसआईटी की जांच में प्रेम-प्रसंग का आया मामला

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया में वृद्ध छकौड़ी यादव हत्याकांड में नया मोड़ एसआईटी की जांच में आया है ,दरअसल छकौड़ी यादव की हत्या बीते दिन मुरकटी तालाब के सामने सोरहकुरवा गांव के बासदेव दांगी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

ये खबर भी पढ़े, छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तार

इस हत्याकांड की तत्कालीन वजह जमीन विवाद का बताया जा रहा था लेकिन इस हत्याकांड की जांच को लेकर चतरा जिला एसपी राकेश रंजन ने एसआईटी की टीम गठित की और एसआईटी की टीम ने महज 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।एसआईटी की जांच कमेटी ने इस हत्याकांड को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा छ्कौडी यादव की छोटी बहू रिंकी देवी और हुसिया निवासी अनिल कुमार के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस प्रेम प्रसंग में साक्ष्य के आधार पर प्रेमी प्रेमिका के बीच किए गए बातचीत को मोबाइल नंबर कॉल डिटेल को प्राथमिक आधार मानते हुए रिंकी देवी और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया और कड़ी पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने की बात स्वीकार कर लिए। रिंकी देवी के लिए ससुर छकौडी यादव बाधा बन रहे थे। जिसे रास्ते से हटाने के लिए बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या करने की साजिश रच डाली और नाम दिया गया जमीन विवाद।

ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

एसआईटी की जांच टीम में मुख्य रूप से शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार और चतरा डीएसपी केदारनाथ राम थाना प्रभारी, रामवृक्ष राम,एसआई अनिरुद्ध सिंह,एसआई श्री राम पंडित, एसआई पंकज कुमार ,एसआई ललन दुबे और पुलिस के सशस्त्र जवानों ने हत्या में इस्तेमाल किये गए हथियार को अनिल कुमार की निशानदेही पर अंबाही तालाब से बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने प्रेमी अनिल कुमार और प्रेमिका रिंकी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तार

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तार ●

छ्कौडी यादव की हत्या की खबर सुन उबले ग्रामीण किया सड़क जाम,आरोपी गिरफ्तार

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के सोरहकुरवा गांव में बासदेव दांगी द्वारा गोली मारकर छकौड़ी यादव की हत्या किए जाने की खबर पाकर ग्रामीण उबल पड़े और रविवार को हजारीबाग इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित पचमो मोड़ को जाम कर दिया।जाम कर रहे लोगों को मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने समझा बुझाकर जाम को हटाने में सफल रहे।

ये खबर भी पढ़े, श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन

हालांकि इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के पत्नी को अंबेडकर आवास और विधवा पेंशन समेत अन्य सरकारी सुविधाएं देने की बात कही वहीं थाना प्रभारी ने कहा इस हत्याकांड में जो भी संलिप्त होंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। और वह कानून के शिकंजे में होंगे। गौरतलब हो कि जमीन विवाद को लेकर शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे बासदेव दांगी द्वारा छकौडी यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया था।वहीं इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बासदेव दांगी को मयूरहंड पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया।

ये भी पढ़े, रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

छकौड़ी यादव हत्या मामले में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी हो व हत्यारे को कड़ी सजा मिले : सुभाष प्रसाद यादव.

चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजद के वरिष्ठ नेता सह दानापुर (पटना) निवासी सुभाष प्रसाद यादव ने सोरहकुरवा गांव के छकौड़ी यादव हत्या घटना को काफी दुखद बताया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस घटना में शामिल दोषी हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार करने व दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है. श्री यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिये हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने जिले के एसपी को फोन कर इस घटना में शामिल हत्यारे को गिरफ्तार करने, कड़ी सजा देने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है. श्री यादव झारखंड दौरे पर आने के बाद पीडित परिवार के घर पहुंच कर मुलाकात करेंगे.

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●चतरा।रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त●

गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

चतरा ।मयूरहंड थाना प्रभारी और पुलिस के जवान रात्रि गस्ति पर थाना क्षेत्र के ढेबादौरी गांव गए जहां पर कुछ ग्रामीणों के साथ कहासुनी हुई इसमें ग्रामीण आपा खो बैठे और मयूरहंड पुलिस के साथ भिड गए ।इस घटना में मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी टिंटूस केरकेट्टा के सिर पर उक्त ग्रामीणों ने वार कर दिया ,जिससे पुलिसकर्मी के सिर में गहरी चोट लग गयी। एम न्यूज13 से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे रात्रि गश्ती के दौरान ढेबादौरी गांव पहुंचे जहां कुछ युवक मिले।पुलिस के जवान पुलिस वाहन से उतरकर उन लोगों से देर रात तक टहलने की कारण जानने की कोशिश की जो उक्त लोगों को नागवार लगा और पुलिस के साथ भिड़ गए और लाठी डंडे से वार करने लगे।इस दौरान मैंने स्वयं को थाना प्रभारी बताया बावजूद इसके मेरी वर्दी भी फाडने की कोशिश की और मेरा कॉलर पकड़ लिया।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस बीच काफी शोर-शराबा होने की खबर पंचायत के मुखिया ईश्वर मेहता के पास पहुंचा और वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अगले पन्द्रह बीस तक रुकने के बाद लौट गए।आपको बता दें कि उपद्रवियों ने रात्रि में पुलिस के जवानों के साथ साथ मारपीट तो किया ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।थाना प्रभारी ने कहा कि जब आम लोगों की सुरक्षा करनेवाला पुलिस लोगों के निशाने पर है तो पुलिस की रक्षा कौन करेगा।

ये खबर भी पढ़े, श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन

वहीं इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस के साथ मारपीट किया जाना कहीं से भी अच्छा संदेश नहीं है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सोकी पंचायत के लगभग सभी गांवों में महुआ से शराब बनाने का गोरखधंधा वर्षों से चलता आ रहा है और शाम ढलते ही यहां के लोग नवाब बन जाते हैं और पुलिस के जवानों के साथ जो उपद्रव का तांडव मचाया गया है। इसमें शराब का बड़ा योगदान है।

ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले

पुलिस के साथ मारपीट और वाहन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

रात्रि गश्त पर निकली मयूरहंड पुलिस के साथ ढेबादौरी गांव में पुलिस के साथ मारपीट और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर मयूरहंड पुलिस ने कांड संख्या 57/022 व भादवि 147,148,149,323,325,323,341,342,353,427 एवम 3(e) prevention of Damages to public property Act के तहत 16 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●कुंआ से महिला का शव बरामद, तीन दिन से थी लापता●

श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की देवघर आगमन दिवस के अवसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन

चतरा। श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 77वा देवघर आगमन दिवस की शुभावसर पर नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में सत्संग का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौत

सत्संग में मुख्य वक्ता रित्विक सोना यादव उपस्थित हुए।उन्होंने बच्चो के जीवन में शिक्षा एवं गुरुकुल की महता पर प्रकाश डाला और बच्चो की उजव्वल भविष्य की कामना किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आध्यात्मिक गुरु-शिष्य परंपरा के तहत देवघर में सत्संग आश्रम की स्थापना अनुकूल चंद्र ठाकुर जी ने की थी.

ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले

बता दे कि बंग्लादेश के पावना जिले से आज ही के दिन 2सितंबर 1946 में ठाकुर अनुकुलचंद जी देवघर आये थे और उन्होंने यहां सत्संग आश्रम की स्थापना की थी. तब से लेकर आज तक इसी दिन इनके अनुयायी देवघर आगमन दिवस के रुप में इनकी शोभा यात्रा निकालते हैं और सत्संग का आयोजन करते है।कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक सचिंद्र पासवान, विध्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा शहर के सत्यांगियो ने भाग लिया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

लापता चिंता देवी का शव कुंआ से बरामद, तीन दिन से लापता थी चिंता देवी

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●कुंआ से महिला का शव बरामद, तीन दिन से थी लापता●

लापता चिंता देवी का शव कुंआ से बरामद, तीन दिन से लापता थी चिंता देवी

चतरा।सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी पंचायत के जरही गांव स्थित गुरवाही कुंआ से सोमवार की शाम एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। महिला के शव की पहचान जरही गांव निवासी जागेश्वर गंझू की पत्नी चिंता देवी 30 वर्षीय के रूप में की गयी है।

ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौत

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल से घर जा रहे बच्चों ने कुंआ में एक महिला के शव को तैरता हुआ देखा और इसकी जानकारी आस पास के लोगो को देने के बाद यह मामला गाँव में आग के तरह फैल गया ।जहां ग्रामीण इकट्ठा हुए और वहां पहुंचकर महिला के शव की पहचान कर सिमरिया थाना पुलिस को जानकारी दिया गया।

ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले

जानकारी मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर ग्रामीणों की सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला।इधर मृतक के पति ने बताया कि वह शनिवार की सुबह बिना किसी को बताये घर से निकली थी। शाम तक घर नही लौटने के बाद हम सभी परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। इधर उधर काफी खोजबीन किया परन्तु कही से पता नहीं चल पाया। इसके बाद ससुराल में भी जाकर पता लगाया, वहां भी कुछ पता नही चल पाया।सोमवार को किसी से पता चला कि घर से काफी दूर गुरवाही कुंआ में एक महिला का शव तैर रहा है।वहां देखने गया तो देखा कि मेरी पत्नी का शव कुआं में तैर रहा है। मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि महिला विक्षिप्त मिजाज की थी। उन्होंने आगे कहा कि मृतक महिला के मायके व ससुराल वालों की ओर से अभी तक किसी तरह का लिखित आवेदन नही दिया गया है। मामले की तहकीकात जा रही है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़●मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बैठा जांच टीम●नमन बुद्धा बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सप्ताह में एक दिन बच्चो को निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के संरक्षक नंदलाल केसरी के द्वारा कराया जाएगा●

मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिले

चतरा। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय कृत बैंक और एटीएम को स्थापित कराने को लेकर पारित किए गए प्रस्ताव पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी सह इंटक नेता प्रदीप सिंह मयूरहंड पंचायत के पूर्व मुखिया ईश्वर पासवान, कांग्रेस के चतरा जिला सचिव प्रमोद लाल प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा से मिले और प्रखंड मुख्यालय में आमजनों को बैकिंग कार्यों को लेकर हो रही परेशानियों से अवगत कराया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताए कि प्रखंड मुख्यालय में सिर्फ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक है ।जहां पर बैंक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।आमजनों की सुविधा को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एसबीआई बैंक,ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,इलाहाबाद बैंक समेत अन्य बैंकों की शाखा में से किसी एक शाखा प्रखंड में खोले जाने की जरूरत है ताकि यहां लोगों को बैंकिंग कार्यों के लिए कर्मा ,इटखोरी ,चौपारण की तरफ रुख ना करना पड़े।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात के दौरान कहा कि बैंक के साथ-साथ एटीएम की सख्त जरूरत है। ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौत क्योंकि शाम होने के बाद भी लोगों को लेनदेन के लिए नकद कैश की जरूरत होती है ऐसे में एटीएम नहीं होने के कारण लोगों को नकद राशि को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिला उपायुक्त महोदय से प्रखंडवासियों की हो रही परेशानियों से अवगत कराया जाएगा साथ ही मेरे द्वारा भी प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्राप्त हो सके।गौरतलब हो कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ महीनों में प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की एक शाखा जरूर होगी। ये भी पढ़े, किसान रो रहे है खून की आंसू असमय वर्षा व वज्रपात से परेशान है किसान

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● तमासिन_जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद●कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत ●

कुशवाहा समाज के जमुआ प्रखंड उपाधक्ष का बिजली की चपेट मे आने से मौत<
/h1>

गिरिडीह।जिले के जमुआ प्रखंड के पंचायत मेढ़ोचरपखो गांव मदनपुरा के समाजसेवी सह कुशवाहा संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रभु वर्मा का निधन 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के चपेट मे आ जाने से उनकी मृत्यु हो गयी ।

तमासिन जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी,सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही पुरे गांव में मातम छाया हुआ है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि प्रभु वर्मा का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रभु वर्मा सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे। जिसके कारण अपने समाज के अलावे सभी समाज के लोग उन्हे बहुत अच्छा मान सम्मान देते थे।

ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण बरसात के दिनों में ऐसी घटना होते आ रही है।इस संबध में समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग किया है। एव मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● तमासिन_जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

तमासिन जलप्रपात घुमने आये युवक दाह में डूबा, खोजबीन जारी,सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

चतरा। कान्हाचट्टी प्रखंड तमासिन जलप्रपात के दह में बिहार के इमामगंज के कोचिया गांव के सतरोहन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रितिक रंजन डूब गया. जिसकी खोजबीन की जा रही हैं. वह अपने चार दोस्तो के साथ तमासिन जलप्रपात घुमने आया था. फॉल पार करने के दौरान नदी के तेज धार में बह गया. साथियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर डीसी अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ हुलास महतो व थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान वहां पहुंचे. साथ ही रितिक के साथियों से घटना की जानकारी ली. युवक की खोजबीन के लिए प्रशासन द्वारा चौपारण से गोताखोर को बुलाया गया हैं. पानी का स्तर बढ़ने के कारण खोजबीन रोक दिया गया हैं. पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा हैं. पानी कम होते ही खोजबीन की जायेगी. मालूम हो कि एक वर्ष में यह तीसरी घटना हैं. डीसी व एसपी ने लापता युवक के परिजनो से बात कर संत्वना दिया हैं.

तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

सेल्फी साबित हुआ जानलेवा, तामसीन जलप्रपात में गया दर्जनों युवकों की जान

चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थित तमासीन जलप्रपात में पिछले तीन -चार वर्ष में सेल्फी लेने के चक्कर में दर्जनों लोगों की जानें गई हैं। बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहे हैं। बताते चलें कि 16 अगस्त 2019 को हजारीबाग रोमी (अलखड़ीहा) गांव निवासी मोहम्मद जिब्रइल के पुत्र तौफिक अंसारी (28) की जान भी सेल्फी लेने के दौरान चली गई थी। इसी तरह 20 जून 2021 को कोडरमा के झुमरीतिलैया गांव निवासी शिबू यादव के पुत्र सुजीत यादव (30) की जान गई। मालूम हो कि सुजीत अपने छह दोस्तों के साथ तमासीन जलप्रपात घूमने आए थे। जिसमें से तीन दोस्त सेल्फी लेने के दौरान डूब गए थे। वहीं दो को स्थानीय लोगों ने बचा पाया था। जबकि एक युवक गहरे पानी में चला गया था। जिसका शव हरीयोखाप जलप्रपात में गोताखोरों ने निकाला था। इसके अलावा चिरिदिर गांव निवासी रामदेव सिंह के पुत्र संजय सिंह (34) की मौत दो फरवरी 2019 को बड़े दह में डूबने के कारण हो गई थी। जबकि 3जनवरी को 2022को चतरा जिला के सिमरिया निवासी शुभम कुमार नामक युवक सेल्फी लेते समय जलप्रपात में गिर गया था जिसका मौत हो गया था।

ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जबकि 2022में ही हजारीबाग जिले के सुल्ताना गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के 37 वर्षीय पुत्र तफज्जुल पिकनिक मनाने आया था। सेल्फी लेने के क्रम में तेज धार में बह गया था। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन, कमेटी के सदस्य एवं परिजनों के सहयोग से लगातार शव को तलाशने का कार्य जारी रहा। परंतु सारा सिस्टम युवक को तलाशने में नाकाम रहा।हजारीबाग जिले के सुल्ताना गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के 37 वर्षीय पुत्र तफज्जुल पिकनिक मनाने आया था। सेल्फी लेने के क्रम में तेज धार में बह गया था। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन, कमेटी के सदस्य एवं परिजनों के सहयोग से लगातार शव को तलाशने का कार्य जारी रहा। परंतु सारा सिस्टम युवक को तलाशने में नाकाम रहा। बाद में 15दिन के बाद शव पानी में देखा गया था। इस तरह से दर्जनों युवकों का जान जा चुका है।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

चतरा।सदर पुलिस ने चोरी के सात सोलर प्लेट के बैटरी व एक बैटरी के खोखला के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में दीभा मुहल्ला के छोटू कुमार (पिता चंद्रदेव मिस्त्री), चुड़िहार मुहल्ला के मोहम्मद अरबाज (पिता मोहम्मद जमाल) व रहमत नगर के मोहम्मद मुदस्सीर (पिता मोहम्मद अलीमुद्दीन) शामिल है.रविवार को सदर अस्पताल में कोरोना व स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया.

आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि फॉरेस्ट कॉलनी से सोलर प्लेट के 16 बैटरी की चोरी हुई थी. इस संबंध में 27 अगस्त को वन विभाग द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 283/22 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया. जिसमे तीन चोरो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरो के निशानदेही पर बैटरी व बैटरी का खोखला बरामद किया गया है.

ये खबर भी पढ़े,नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

उन्होंने बताया कि अन्य चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द चोरी गये बैटरी के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई शशिकांत ठाकुर, परमेश्वर महतो व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी●नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

नागेश्वर यादव हत्याकांड के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

चतरा।मयूरहंड हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी थाना के झोंझी गांव निवासी नागेश्वर यादव की हत्या मयूरहंड थाना क्षेत्र के सिमाना कुंदरी बाजार में 20-10-2020 दिन मंगलवार को हुई थी।इस कांड के मुख्य आरोपी अर्जुन यादव पिता हुलास यादव ग्राम डोडवा थाना कटकमसांडी के विरुद्ध नागेश्वर यादव के परिजन के आवेदन पर मयूरहंड पुलिस ने कांड संख्या 88/20 भादवि की धारा147/148/149/120(B) 302/379/27 व आर्म्स एक्ट 17CLA अधिनियम और10/13/UAP अधिनियम के तहत अभियुक्त अर्जुन यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पिछले 22 महीनों से ढूंढ रही थी।

आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

मयूरहंड पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र से रात के 10:30 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।अर्जुन यादव पर आरोप है कि वर्ष 2020 में नक्सली संगठन के साथ मिलकर नागेश्वर यादव की हत्या कर दिया था।

ये खबर भी पढ़े,राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी

इस वारदात के आरोपी अर्जुन यादव को पकड़ने के लिए विशेष टीम में एसआई अनिरुद्ध सिंह एसआई श्रीराम पंडित एवं पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे। अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●खडी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

खड
ी अपाची में ट्रेलर ने मारा धक्का,पलटा

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के मझगावां चौक पर खड़ी अपाची मोटरसाइकिल में हजारीबाग की तरफ से आ रहा ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।

आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

सड़क दुर्घटना में ड्राइवर द्वारा अनियंत्रित होने से ट्रेलर NL-O1AB-7436 पलट गया।ट्रेलर इटखोरी थाना क्षेत्र के मुरुमदाग निवासी जितेंद्र यादव का बताया जा रहा है।ट्रेलर में रबर बेल्ट का गोला लदा था।

ये खबर भी पढ़े,राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी

वहीं अपाचीJH-02AV-2564थाना क्षेत्र के महेशा गांव निवासी बबलू अंसारी का बताया गया है।इस सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक को हल्की चोटें आई जिसका निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www. mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,चतरा में जमीन बिक्री का है लेने के लिए संपर्क करें8340753626,जिला परिषद मार्केट डीसी ऑफिस के निकट में मॉल, दुकान, बैंक,होटल वगैरा खोलने के लिए मकान किराया पर उपलब्ध है,लेने के लिए कॉल करे 8340753626।जेसीबी मशीन से काम कराने के लिए संपर्क करें6201074424, जमीन का प्लॉट लेने के लिए संपर्क करे 7992216120, पंचायत सेवक दिगम्बर पांडेय ने जिले वासियों को दिए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई
ब्रेकिंग न्यूज़● राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी●जदयू पार्टी की टीम मिलेंगे उपायुक्त से ● पत्थर खनन का मामला गया ठंडा बस्ता में ●पिछले दस वर्षो से चतरा सिविल सर्जन जमे हैं चतरा में ●महिला आरक्षी की सड़क दुर्घटना में निधन ●आठ दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल●डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर ●सीसीएल की मगध कोल परियोजना प्रबंधन के मनमानी से ग्रामीणों के जान पर आफत●मयूरहंड के फूलांग में अवैध शराब भट्टी और तैयार जावा किया गया नष्ट ●

आठ
दस की संख्या में घर में घुस कर लाठी डंडे से किया मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल

चतरा । टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा गाँव में आठ दस की संख्या में लाठी डंडे से लैस जख्मी मजलूम खातून, मो आजाद, मो. इस्माईल मियाँ सभी ग्राम कबरा थाना टंडवा को मारपीट करने लगे। जिससे सभी घायल हो गए। बिच बचाव में ग्रामीण भी आए किन्तु ग्रामीणों को भी पिटाई होने से सर फट गया।घायलों को परिजनों के सहयोग से सभी को टंडवा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। जिसे लेकर भुक्तभोगियों ने टंडवा थाना में आवेदन देकर जांचों उपरान्त प्राथमिक दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। भुक्तभोगी जाकिर मियाँ ने आवेदन में कहा है कि सौकत मियाँ पिता सैयद मियाँ, नासिरन खातून पति हाफिज मियाँ, सलमा खातून पति फारूक मियाँ, नाजमा खातून पति सौकत मियाँ, साहिद मियाँ पिता हाफिज मियाँ, जाहिद मियाँ पिता हाफिज मियाँ सभी ग्राम सराढू थाना टंडवा ने मोटरसाइकिल नम्बर JHO2B-A9515 बुलेटJH13D-1667 ग्लैमरJHO1E-P65O2 अपाची व एक अन्य वगैर नम्बर प्लेट के मोटरसाइकिल से अभी लोग आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगे।

डेढ़ वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया संवेदक,भुगत रहे राहगीर

भुक्तभोगियों को बचाने के लिए जब देवर आजाद व गाँव के मो. इस्माइल आए तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे व लात मुक्का से मारने लगे। पिटाई से मो.इस्माइल को सर फट गया और मजलूम खातून बेहोश होकर गिर गयी। मारपीट की जानकारी टंडवा थाना को दी गयी तो टंडवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। जहां पूर्व से सभी आरोपियों को अपने कब्जे किए गए ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल समेत पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में करते हुए सभी को टंडवा थाना व अस्पताल ले गयी। जहां इलाज कर रेफर कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़े,राज्य के 63 हजार से अधिक पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी

खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। क्या आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।अगर होगी तो कब। यह एक बड़ी सवाल है । क्या किसी को किसी के घर में घुस जानलेवा हमला करने का सविंधान में आजादी है। यदि नहीं तो गिरफ्तारी क्यों नहीं।

एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...