एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
जेसीबी मशीन से पेड़ो की अंधाधुध कटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन से गुहार
शताब्दी समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 19 को सिमरिया में बैठक आयोजित
चतरा/सिमरिया। चतरा जिला मुख्यालय स्थित बाबा घाट मैदान में 05 नवंबर 2023 को शताब्दी समारोह होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूरे चतरा जिला के सम्मानित समाजसेवियों यदुवंशियों की एक बैठक रेस्ट हाउस सिमरिया, चतरा के प्रांगण में समय 10:00 बजे बैठक आहूत की गई है।इस बैठक में मुख्य रूप से शताब्दी समारोह के संयोजक अध्यक्ष बली यादव एवं सहयोगी अरुण कुमार यादव ,नीलम देवी ,रंजन यादव , जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव एवं विकास चंद्र यादव उपस्थित होंगे।इस बैठक में चयनित हुए जिला परिषद, प्रखंडों के प्रमुख ,पंचायत के मुखिया प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित बुद्धिजीवियों की बैठक होना सुनिश्चित की गई है। उक्त आशय की जानकारी सिमरिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने दिया।उन्होंने सभी सम्मानित यदुवंशी सदस्यों की उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीओ को दिया गया विदाई एवं नए सीओ का किया गया स्वागत
प्रतापपुर (चतरा):प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को समारोह आयोजित कर स्थानांतरित अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी को विदाई दी गई तथा पदास्थापित नए अंचलाधिकारी नित्यानंद दास का स्वागत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने किया जबकि संचालन जेएसएलपीएस के नीरज सिंह ने किया।मौके पर निवर्तमान सीओ को बुके एवं उपहार दिया गया जबकि नए सीओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।मौके पर वक्ताओं ने पूर्व अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी के व्यक्तित्व,कार्यशैली एवं भूमी विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के उनके कार्यशैली के बारे में कहा।अपने विदाई के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए पूर्व सीओ भावुक हो गए।उन्होनें कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सरकारी प्रक्रिया है।कहा कि मैनें अपने कार्यकाल में अपने कार्यों एवं दायित्वों को इमांदारीपूर्वक एवं निष्ठापूर्वक निभाया है।उन्होनें कार्यों के निष्पादन में सहयोग के लिए अंचल कर्मियों,प्रखंड कर्मियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर बोलते हुए नये अंचलाधिकारी नित्यानंद दास ने अपने कार्यों एवं दायित्वों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,पुलिस निरीक्षक लव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा.कुमार संजीव,सन्मुख यादव,मुखिया किशोर यादव,अमरेश सिंह,सुरेश पासवान,रंजीत यादव,इस्तेयाक खान,विशुनदेव अंगार अंचल कर्मचारी नगिना राम,अंजन कुमार,अनुज कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन
नगर पालिका में मनमाने ढंग से टैक्स वसूली पर जदयू आया एक्सन में, रवैया में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन
चतरा।नगर पालिका में शुल्क मनाने दंग से वसूली करने व आम जनता की परेशानी को देखते हुए जदयू जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार के नेतृत्व में एक नगर पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले कॉमर्सियल वाहन से लिया जाने वाला टैक्स किस अधार पर ग्रामीण क्षेत्र में वसूली किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़े, बीडीओ और मुखिया ने पीएम आवास स्थल का किए निरीक्षण, जल्द आवास बनाने का दिए निर्देशनगर पालिका के अंदर ही टैक्स वसूलने का प्रवधान है।इसके अलावा सब्जी बाजार में किसानों से जो टैक्स लिया जाता है उसका मापदंड सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि किसानों से मनमाने ढंग से मासुल्क वसूली किया जाता है।
ये भी पढ़े, छकौडी यादव हत्याकांड प्रकरण में एसआईटी की जांच और कार्रवाई से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ हुआ : जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशीउन्होंने आवेदन में कहा है कि इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर जदयू पार्टी आंदोलन करेगी।आवेदन का प्रतिलिपि नगर पार्षद अध्यध व उपायुक्त को दिए है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!