चक-डूमरवार में भक्ति जागरण में रातभर झूमे भक्त

चतरा।चक बाज़ार के दुर्गा मंडप प्रागंण मे रविवार  के रात्रि में दशहरा के शुभ अवसर पर भव्य भक्ति जागरण आरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सह राजद मनातू प्रखंड अध्यक्ष केदार यादव, छात्र राजद चतरा अध्यक्ष चंदन राज यादव  ,अशोक प्रसाद अग्रवाल, जगनारायण प्रसाद, विद्यासागर पाठक, अनिल गुप्ता,मुख्य रूप से मंचासीन थे।अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।मौके पर केदार यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी एकता व सौहार्द का वातावरण मजबूत होता है। साथी आपके सहयोग की बदौलत विकास के साथ-साथ जनहित के समस्याओं का निष्पादन करने हेतु प्रयासरत हूं। छात्र अध्यक्ष चंदन राज यादव  ने सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी और कहा कि सांस्कृति कार्यक्रम समाज के जोडऩे के लिए जरूरी है। 
आर्केस्ट्रा के गायक विजय वाबली ,वादक कलाकारों ने उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं को रातभर अपनी गायकी व संगीत से झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव किया । इस मौके पर आशीष गुप्ता ,मुकेश कुमार,सुनील कुमार, छोटू कुमार,रवि यादव,नवीन कुमार,आनंद यादव,रंजन रजक,गुलाम सरवर, तबरेज अंसारी प्रमुखजन उपस्थित थे।

संध्यात्मक स्थिति में मिला युगल यादव का शव

चतरा।गिधौर थाना क्षेत्र के गंडके गाँव निवासी युगल यादव का  शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि युगल  यादव जानवर चराने के लिए जंगल गया था। लेकिन शाम में जब लौट कर घर नहीं आया उसके बाद उनके परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल पाया । उसके बाद खोजबीन के दौरान युगल यादव का शव  पास के जंगल से बरामद किया गया। मौत का कारण की पता नहीं चल पाया है लेकिन जितने तरह के लोग हैं उतनी बातें सुनने को मिल रही है। अधिकतर ग्रामीणों का कहना है कि युगल  यादव का हत्या किया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी तरह की खुलासा नहीं हुआ था।

जंगल में था शराब फैक्ट्री पुलिस ने किया छापामारी दो लोग हिरासत में

 हजारीबाग । उत्पाद विभाग ने द्वारा लाइन  होटलो में छापेमारी अभियान  चला गया ।  इस  दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों को जेपी कारा भेज दिया गया। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पद्मा के डोरवा जंगल में  भारी मात्रा में अंग्रेजी  शराब बनाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार
जंगल मे भी छापेमारी किया गया ।जिसमें नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक चली छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब के ब्रांड के नकली रैपर, झारखंड सरकार का नकली स्टिकर, 400 लीटर कच्चा स्प्रिट, 120 लीटर विदेशी शराब, रायल चैलेंज की 120 बोतल नकली शराब बरामद किया है।  छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। शराब बनाने के अन्य उपकरण को नष्ट कर दिया गया। वहीं बड़ी मात्रा में बर्तन, ड्राम सहित अन्य सामान बरामद किया गया। छापेमारी के बाद उत्पाद विभाग में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी बरही के लाईन होटलों में किया गया। बताया गया कि जंगलों में पिछले एक माह से शराब बनाने की सूचना दी, सूचना की जांच के बाद छापेमारी दल ने धावा बोला। जंगल होने के कारण शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि नकली शराब और स्प्रिट करीब पांच लाख रुपए से अधिक की है। पूजा के दौरान इसकी सप्लाई गांवों में होनी थी।

सदर अस्पताल के मरीजों को नहीं मिलता है बेहतर सुविधा :भेखलाल मुंडा

चतरा:

5अक्टूबर: सदर अस्पताल का किया गया निरीक्षण,  अनुसूचित मोर्चा  जिलाध्यक्ष राजेश पासवान व जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सह जिला बिस्सुत्री सदस्य भेखलाल मुंडा ने शनिवार को सदर अस्पताल के मरीजों से मिल कर होने वाले परेशानियों से अवगत हुए।निरीक्षण में पाया कि मरीजों को बेड पर एक भी चादर नहीं था। मरीजों से व उनके परिवार से डाक्टर,दवा,नस्ता,खाना,साफ सफाई से सम्बंधित विषयों कि जानकारी ली।भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आयुष्मान योजना के तहत  पाच लाख तक निशुल्क इलाज हो रहा।
 एम्बुलेंस सेवा के लिए108 डायल कर निशुल्क लाभ ले ।साथ ही साथ सभी कर्मचारियों को चेताया कि मरीजों से अच्छे से पेश आए। अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेश पासवान ने कमिया को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन डॉ अरुण पासवान से फोन से बातचीत की व जल्द समस्याओं पर समाधान करने की बात कही।मौके पर पूर्व जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धीरज कुमार,दीपक शर्मा,सीताराम रवानी,अमित कुमार,व अन्य शामिल थे।

कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा


चतरा। सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड के समीप  कोयला लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के ग्रामीणों के अनुसार घटना 4 अक्टूबर के मध्य रात्रि की है।  हालांकि दुर्घटना में  चालाक सुरक्षित हैं ।











19 वर्षों से बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति कर रहे है गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण

 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 हजारीबाग: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा  पुजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इसमें 500 से भी अधिक गरीबों को कम्बल, वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे एवं बच्चियों के कपडे़ का वितरण किया गया। सभी को महाप्रसाद खिचड़ी भी खिलाया गया।महासमिति के अध्यक्ष राजकुमार लाल ने बताया कि दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन बीते वर्ष 2001 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी हम लोग उसी  उत्साह के साथ इन गरीबों के बीच सामग्री का वितरण कर रहे हैं। महाप्रसाद खिचड़ी भी सभी को खिलाया गया। महासमिति के तमाम सदस्य बड़ी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को मनाते हैं। आने वाला हर वर्ष महासमिति इसी तरह अपनी सेवा देते रहेगी। वही सप्तमी को सुबह डोली यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल होती है।मौके पर दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, नरेश निषाद, प्रमोद यादव, सुनील यादव, दिलीप जयसवाल, शिवदीप सिंह, प्रकाश सिंह, पवन खण्डेलवाल, शिव शंकर गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, सुनील शर्मा, पवन गुप्ता, बाल गोविन्द निषाद, रितेश खंडेलवाल, किशोर सोनी, गुड्डन सोनकर, ननका कसेरा, अशोक निषाद, मनीष कुमार, रूबल गुप्ता, विकी राणा, सतीश गुप्ता, सागर पांडेय, विक्की राणा, रितेश कसेरा, पंकज कसेरा, शानू गुप्ता, अनिल केशरी, विकाश केशरी, सिद्धांत मद्धेशिया, अंकित मिश्रा व महासमिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद खंडेलवाल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

कारी गांव में रहने वाले बिरहोर परिवारों की समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलेंगे मोर्चा के जिलाध्यक्ष

चतरा। सदर प्रखंड के  कारी  कारी में रहने वाले  बिरहोर  परिवार के  समस्याओं को लेकरभाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश पासवान  एवं  जनजाति मोर्चा के  अध्यक्ष भेखलाल मुंडा चतरा उपायुक्त से  मिलकर  बिरहोर परिवारों के  समस्याओं से  अवगत करेंगे।  ज्ञात हो कि  शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सडर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश पासवान एवं जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बेखलाल मुंडा कर रहे थे। जनसंपर्क अभियान प्रखंड क्षेत्र के मोकतमा, कारी, कचा, डहुरा, अकौना आदि गावों में चलाया गया। इस दौरान कारी गांव में कार्यकर्ताओं ने बिरहोर टोला में बैठक किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने बिरहोर परिवारों की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त से मिलने का आश्वासन दिया गया।

 अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिरहोर समाज को विकास के लिए रघुवर सरकार सारी सुविधाओं को मुहैया करा रही है। बैठक में सरकार के उपलब्धियों को गिनाकर अबकी बार फिर रघुवर सरकार की नारा को बुलंद किया गया।मौके पर पर पंचायत के कमल दूत, जितेंद्र यादव, लखन भोक्ता, हरेंद्र रविदास, चमारी भारती, नंदकिशोर गंझू, केशर गंझू, पैरू भोक्ता, द्वारका गंझू, बबीता बिरहोर, हेमंती बिरहोर, कौलेश्वरी बिरहोर, सोमरी देवी, रुबिया देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर समेत 6 उग्रवादी रामगढ़ से गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए एसपी
गिरफ्तार नक्सलियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए एसपी
रामगढ़।जिले में  एक बार फिर  टीपीसी  नक्सलियों के मंसूबे पर  पानी फिर गया।  पुलिस के  तत्परता के कारण  जहां  सिर्फ  एक बड़ी घटना से  बचा ही नहीं गया  बल्कि  एक एरिया कमांडर समेत  6उग्रवादियों को  हथियार के साथ  गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उग्रवादियों के पास से  पुलिस ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है। बरामद हथियारों में 9 एमएम एक देसी सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 15 कारतूस, एक रिवाल्वर, सात मोबाइल, 10 सिमकार्ड के अलावा एक बाइक व 10,500 रुपये नकद शामिल है। शुक्रवार को पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि तीन अक्टूबर को रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में टीपीसी के कई उग्रवादियों को हथियार के साथ दाड़ीदाग की ओर जाते देखा गया है। पुलिस को प्राप्त सूचना के अनुसार उग्रवादियों की मंशा रेलवे लाइन निर्माण के संवेदकों से लेवी वसूलना व किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था।


इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बरकाकाना ओपी प्रभारी हरिनारायण साह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान दाड़ीदाग फुटबॉल मैदान में योजना बना रहे छह उग्रवादियों को धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी एरिया कमांडर एवं हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र निवासी विश्वनाथ गंझू, बड़कागांव निवासी दिवाकर गंझू, रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार लोहरा, पतरातू थाना के पालू निवासी रविंद्र गंझू, बरकाकाना के जोबो टोला खपिया निवासी सुभाष बेदिया व दाड़ीदाग के ही नरेश बेदिया है। छापेमारी दल में पतरातू थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, बरकाकाना ओपी प्रभारी हरिनारायण साह आदि थे। मैनेजर को दी थी धमकी


एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बरकाकाना ओपी क्षेत्र में रेलवे लाईन निर्माण करा रही कंपनी के मैनेजर को फोन कर उग्रवादियों द्वारा लेवी की मांग की गई थी। लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

सिमरिया : थाना क्षेत्र के बगरा चौक के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बेलगडा गांव निवासी मो साजिद, मो मनान और मो बशीर शामिल है। ग्रामीणों के मदद से तीनों घायलों को सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया।
 जहां तीनों का इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार तीनो  एक बाइक पर सवार होकर चतरा साप्ताहिक हाट जा रहे थे। इसी दौरान बगरा चौक के पास एक कुत्ता को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गया और तीनों सड़क किनारे जा गिरे।


छात्र ने किया फासी लगाकर आत्महत्या,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

मृतक छात्र का फाइल फोटो
मृतक छात्र का फाइल फोटो
चतरा:- सदर थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी राजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह डीएवी का 9वीं कक्षा का छात्र था। बताया जाता है कि मयंक का डीएवी में रिजल्ट आया था। जिसमे उसका नंबर कम था। इसलिए वह अपसेट था। इससे पूर्व मयंक ने मोबाइल की मांग की थी। मयंक के पिता झारखंड पुलिस के जवान हैं। वे जमशेदपुर में कार्यरत हैं। बेटे की इस खबर से मां का रो रो कर बुरा हाल है। माँ बार बार बेहोश हो जा रही है। वह एकलौता था। बताया जाता है कि मयंक के माता पिता भाड़े के रूम लेकर जेल रोड में रहते हैं। उनके पिता जमशेदपुर में पुलिसविभाग में हैं। फिलहाल मयंक की माँ रुम में थी। वे आज बैंक चली गई थी। माँ के बैंक जाने का बाद मयंक ने फासी लगा लिया। बाद में आसपास के लोगों ने उसे देखा और उसकी माँ की सूचना दी। मयंक बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था। उसके पिता यहाँ जॉब करते थे। पिछ ले दस साल से यही थे। कुछ दिन पूर्व इन्हें ट्रांसफर हो गया।

झारखंड बिहार के संयुक्त नक्सल सफाया अभियान में मुठभेड़ के बाद चतरा के दो नक्सलियों को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार


चतरा। बिहार-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता मिली है। बिहार के गया से सटे झारखंड के जंगली इलाके में कोबरा बटालियन से मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दोनों प्रदेशों की पुलिस ने भी सहयोग किया है। मुठभेड़ गुबे और बेगं वातरी के जंगली इलाके में हुई। दोनों गिरफ्तार नक्‍सलियों की पहचान झारखंड के चतरा निवासी छोटू गंझु और दुलेश्‍वर गंझु के रूप में हुई है। दोनों से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कमांडेट 205 कोबरा वाहिनी को सूचना मिली थी कि गुबे व बेगं के जंगली इलाकों में नक्‍सली आकर ठहरे हुए हैं और कहीं हमले की बड़ी साजिश रच रहे है। इसके बाद कोबरा बटालियन के साथ गया के एसएसपी (बिहार) व चतरा के एसपी व एसपी (अभियान) के नेतृत्‍व में छापेमारी की। खुद को घिरे देख नक्‍सलियों ने हमला  कर दिया । इसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस के द्वारा गोलीबारी होते देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार नक्सलियों से गहराई से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों ने बिहार पुलिस को कई  अहम जानकारी दीया। उसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस नक्सलियों की सफाई को लेकर विशेष रणनीति बनाएंगे
पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार नक्सली व बरामद सामान
पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार नक्सली व बरामद सामान

बरकट्ठा के प्रिया ने निबंध भाषण प्रतियोगिता में पूरे हजारीबाग में प्रथम स्थान हासिल की

बरकट्ठा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्कूल हजारीबाग में निबंध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा की छात्रा प्रिया कुमारी ने जिला स्कूल हजारीबाग में आयोजित निबंध भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रिया ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाध्यापक विनोद कुमार दास को दिया। उनकी देखरेख में तैयारी कर जिला प्रतियोगिता में भाग लेने की सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही शिक्षक प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, गुलाब महतो, वीरेंद्र यादव समेत विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया, जिसके मार्ग दर्शन से कामयाबी हासिल हुई।

विश्व हिन्दू परिषद् तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक

बैठक के बाद कार्यकर्त्ता
बैठक के बाद कार्यकर्त्ता
कान्हाचट्टी: विश्व हिन्दु परिषद् तथा बजरंग दल की बैठक प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शायल बगीचा में किया गया । बैठक की अध्यक्षता विहिप  प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह ने किया । बैठक के दौरान विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह  ने कहा कि दुर्गा पुजा के अवसर पर अष्टमी के दिन 6 अक्तूबर को बजरंग दल तथा विश्व हिन्दु परिषद् के सदस्यों द्वारा प्रखण्ड के हर पुजा पंडालों मे मे भ्रमण कर सफाई अभियान चलाया जाएगा l और यथाशक्ति सहयोग राशि भी दिया जाएगा l उन्होंने आगे ये भी बताए कि हमे मोदी जी के स्वच्छ भारत सुन्दर भारत बनाने के सपनों को साकार करना है हम सबकी सहयोग से ही ये सम्पन्न हो पाएगा l इसिलिये हम सभी अष्टमी के दिन पुजा पंडालों के भ्रमण कर सफाई अभियान चलाएंगे l और लोगों से अपील करेंगे कि अपने अगल बगल साफ सफाई रखे l  इस मौके पर अनीश सिंह, विपिन रजक, उदय चंद्रवंशी, कमांडो रजक, कुंदन सिंह, सुमन राणा, प्रभात कुमार,संदीप कुमार, उदयभान सिंह, बसंत, प्रिंस, सचिन, धर्मवीर रजक, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

 : विहिप तथा बजरंग दल के उपस्थित कार्यकर्ता

भद्रकाली मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण

इटखोरी (चतरा) । इटखोरी पर्यावरण व समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था विवेक फाउंडेशन (ग्लोबल विलेज परिवार) और आईना परिवार के सौजन्य से तीर्थ नगरी इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यहां औषधीय पौधों का वितरण भी किया। आइना परिवार द्वारा मंदिर परिसर पिछले तीन वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है। नवरात्र के पांचवें दिन शिव मंदिर परिसर में बेल, उड़हुल, अपराजिता, पिपली समेत कई किस्मों के धार्मिक व औषधीय पौधे मंदिर परिसर में लगाये गये। ग्वोबल विलेज के संरक्षक सतीश मिश्रा ने बताया कि विलेज परिवार द्वारा अबतक 55 हजार पौधे झारखंड में लगाये गये हैं और लगातार पौधों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा भद्रकाली मंदिर परिसर में कई दुर्लभ औषधीय व धार्मिक पौधे लगाने की योजना है। ग्लोबल व आइना परिवार के साथ इटखोरी के पत्रकारों ने भी परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर आइना परिवार के संरक्षक जितेंद्र तिवारी, सत्य गोपाल राय, असीम चौधरी, मुकेश कश्यप, दिलीप राम, पत्रकार विजय शर्मा, संतोष केशरी, पंकज सिंह, अशोक पांडेय, आनंद कुमार, रवि कुमार व अन्य शामिल थे।

मां दुर्गा का पांचवां रुप "मां स्कंदमाता" की पूजा अर्चना


मॉ दुर्गा का फोटो
चतरा:नवरात्र के पांचवे दिन दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा और अर्चना की जाती है।स्कंद शिव और पार्वती के दूसरे और षडानन (छह मुख वाले) पुत्र कार्तिकेय का एक नाम है।स्कंद की मां होने के कारण ही इनका नाम स्कंदमाता पड़ा।मां के इस रूप की चार भुजाएं हैं और इन्होंने अपनी दाएं तरफ की ऊपर वाली भुजा से स्कंद अर्थात कार्तिकेय को पकड़ा हुआ है और इसी तरफ वाली निचली भुजा के हाथ में कमल का फूल है।बाईं ओर की ऊपर वाली भुजा में वरद मुद्रा है और नीचे दूसरा श्वेत कमल का फूल है। सिंह इनका वाहन है। क्योंकि यह सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं इसलिये इनके चारों ओर सूर्य सदृश अलौकिक तेजोमय मंडल सा दिखाई देता है।
स्कंदमाता के इस रूप की आराधना निम्न मंत्र से करनी चाहिए-
सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी।।

यूथ- बूथ मजबूत, तो चतरा विधानसभा में राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा- छात्र नेता चंदन राज*

प्रतापपुर :-  यूथ व बूथ मजबूत होगा तो चतरा में लक्ष्य 1लाख नहीं डेढ़ लाख पार होगा। उक्त बातें छात्र राजद के जिला अध्यक्ष चंदन राज यादव ने कहीं। आज चतरा विधानसभा का प्रतापपुर प्रखड के डूमरवार पंचायत के दौरे पर थे। श्री यादव ने आज पूर्व मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया। लोगों ने बैठक के दौरान आश्वस्त किया है कि चतरा में पहले भी राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है,और आगामी विधानसभा चुनाव में भी राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। श्री यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, " ये बीजेपी के लोग बहुत जहरीले लोग हैं और जहर फैलाने का काम करते हैं। राजद के लोग विकास की बात करते हैं तो  बीजेपी विनाश की बात करते हैं ।
चंदन राज यादव बैठक करते हुए
चंदन राज यादव बैठक करते हुए
मौके पर तबरेज अंसारी, आशीष गुप्ता, जाकिर हुसैन, अनिल कुमार,महेंद्र गंझ,विकाश यादव गौतम शर्म,लोकेश  सिंह,संजीव रजक,राहुल मिश्रा, महेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित है।

चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, टंडवा के चुरू धाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

चतरा। एक  जमाने में  जब  चोर चोरी की  घटना को  अंजाम देते थे  तब  भगवान  के भरोसे  लोग  चोरों को  कोसते थे  लेकिन  क्या करें  भगवान भी  जब  चोर  भगवान को भी  बख्शना बंद कर दे। ऐसा ही एक मामला चतरा जिले  के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु सूर्य मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। मंदिर का मुख्य दरवाजा को तोड़कर वहां रखे सामानों को इधर उधर बिखेर दिया और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रूपये लेकर चंपत हो गए। चोरी की जानकारी सुबह लोगों को तब हुई, जब मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा।

शहीद शक्ति सिंह व प्रदीप महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज

मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में
3 अक्टूबर से दुर्गा क्लब के बैनर तले शहीद शक्ति सिंह व शहीद प्रदीप महतो डे-नाईट नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जायेगा। टूर्नामेंट समिति के उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा ने बताया की टूर्नामेंट में विजय होने वाले टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपया नगद व बड़ा ट्रॉफी दिया जायेगा। वहीं उप विजेता टीम को 5 हजार नगद दिया जाएगा।

यादव विक्रम सहदेव अंगारकी मनाई गई 27वी शहादत दिवस

यादव विक्रम सहदेव अंगारकी मनाई गई 27वी शहादत दिवस

प्रतापपुर (चतरा)प्रखण्ड के टण्डवा बाजार मे स्व विक्रम सहदेव अंगार के 27 वें सहादत दिवस पर बुधवार को टण्डवा गांव के दर्जनो लोगो सहित अरूण कुमार यादव,विक्रम यादव,गजवा मुखिया रोहित यादव ,दीपक यादव एवं मुखिया पति किशोर यादव ने सहदेव
 सहदेव यादव के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
 सहदेव यादव के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
यादव के आदमकद प्रतिमा पर  संयुक्त रूप से माल्यार्पन किया। इस शहादत दिवस पर मुखिया पति किशोर यादव ऩे ग्रामीणो को स्व विक्रम सहदेव अंगार की जीवनी को बताते हुए उनके द्वारा क्षेत्र के लिए किये गये कार्यो को रखने की कोशिश किया।उन्होने ने कहा कि आज स्व विक्रम सहदेव अंगार मर कर भी अमर हैं।                           इस मौके पर टंडवा पंचायत मुखिया पति किशोर यादव के अलावे  भोला प्रजापति, राजन यादव ,रामदयाल भारती, दुर्गा पूजा अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ,कोषध्यक्ष उपेंद्र यादव, कमलेश यादव ,पंचायत समिति टंडवा अजय यादव ,प्रतीक प्रकाश अंगार, रंजीत यादव ,गजवा मुखिया रोहित यादव, दीपक यादव, अरुण कुमार यादव, जिला परिषद अरुण कुमार यादव ,जिला परिषद विक्रम यादव ,सुरेश यादव  ,अखिलेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, छटू यादव ,देवकी यादव, बुधन यादव ,सहदेव यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बारिश में गिरा खपड़ैल मकान, महिला के उपर से उठा मकान का साया ,बढ़ी परेशानी

गिरे मकान के साथ महिला
गिरे मकान के साथ महिला
सिमरिया : प्रखंड के एदला गांव में पिछले हुई मूसलाधार बारिश में एक खपड़ैल मकान गिरकर ध्वस्त हो गया। यह मकान गांव की महिला गीता देवी की है। मकान ध्वस्त होने के कारण भुक्तभोगी को रहने में काफी परेशानी हो रही है। भुक्तभोगी दूसरे के घर में शरण लिए हुए है। भुक्तभोगी ने बताया कि घर मे मौजूद थे। इसी दौरान बारिश में अचानक मकान गिर गया। मकान में रखे खाद्य सामग्री, बर्तन, कपड़ा आदि दबकर बर्बाद हो गया। भुक्तभोगी ने मुखिया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से आवास देने की मांग की है।

ईश्वर दयाल पेट्रोल पम्प के पास प्रदूषण नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया गया

सिमरिया :  प्रखंड के टंडवा रोड स्थित ईश्वर दयाल पेट्रोल पंप में  बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी राम नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर बिस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ,सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ,महेंद्र सिंह ,विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम और केंद्र के संचालक कुमार शुभम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पूजा अर्चना की गई तथा दर्जन भर वाहनों का प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। केंद्र के संचालक ने बताया कि पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाने से वाहन मालिकों को सुविधा होगी। उन्हें प्रदूषण जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र में हर एक प्रकार के वाहनों का प्रदूषण जांच की सुविधा उपलब्ध है। मौके पर सुशांत पाठक ,
 प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन करते राम नारायण सिंह
 प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन करते राम नारायण सिंह
कामाख्या प्रसाद सिंह, इमदाद हुसैन, रविंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह,मो इदरीश, सहित अन्य उपस्थित थे।



प्लास्टिक का उपयोग दुकानदार नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई उपायुक्त

चतरा। प्लास्टिक  जीवन  का घातक  सामग्री  बन गई है ।  लोगों को  प्लास्टिक से  हर संभव  बचने का प्रयास  करना चाहिए ।  उक्त बातें  चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार  सिंह  ने  प्लास्टिक मुक्त अभियान  कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कहे।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती के अवसर पर बुधवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान और प्लास्टिक मुक्त अभियान के दौरान कहे।
अभियान नगर परिषद विभाग और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को प्लाटिक का उपयोग नहीं करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक के जगह कपड़ा का थैला का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने दुकान के आसपास साफ सफाई रखने को कहा। इस दौरान उपायुक्त ने जतराहीबाग के विभिन्न दुकानों में प्लास्टिक का उपयोग नही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार नगर परिषद पदाधिकारी राजेश सिन्हा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी के अलावा अन्य लोग शामिल थे।

स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का वास होता है:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक

*थानेदार ने जगन्नाथपुर में चलाया सफाईगिरी*

 स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का वास होता है:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
सफाई करते हुए थाना प्रभारी
सफाई करते हुए थाना प्रभारी

जगन्नाथपुर(चाईबासा) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जगन्नाथपुर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में पुलिस, प्रेस और पब्लिक ने मिलकर शहर के गली-मोहल्ले में जाकर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान शहर के राममंदिर चौक से प्रारम्भ होकर थाना चौक, सिंह मार्किट होते हुए शिव मंदिर चौक में समाप्त हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगो को प्लास्टिक के इस्तेमाल नही करने की भी सलाह भी दी गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर ओर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिये साफ-सफाई से रहना हम सब की पहली जिम्मेदारी है. ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर के आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंके। स्वच्छता के प्रति लोगों को खुद सजग होने की जररूत है। जब तक लोग खुद सजग नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गंदगी बीमारियों का जड़ है। बीमारियों से बचना है, तो स्वच्छता के प्रति ध्यान देना होगा।

पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह ने कहा कि अपने आस पास साफ सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। अतः हमें मिलजुलकर इस कर्तव्य को पालन करना चाहिए।

भा ज पा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करके प्लास्टिक मुक्त जगन्नाथपुर बनाये।

समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जगनाथपुर वासियो से निवेदन है कि साफ सफाई रोज करे तथा आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी करे।

 इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह,धीरज सिंह, सुशारन एनेम  टोपनो ,श्रवण शर्मा, बसंत गोप, महावीर नायक,सुरज पान, चुन्नी निषाद, राजकुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रमेश साव राजवीर सिंह,एमएम जफर,मो.मुन्ना, पत्रकार संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, चंदन कुमार, रोहित मिश्रा, जिज्ञानशु बेहरा, पु अ नि देवसाईं भगत, स अ नि उमेश प्रसाद ,सोमाय टुडु, तरकनाथ सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य दुकानदार शामिल थे.

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगावा पंचायत स्थित तिलरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक 45 वर्षीय नागेश्वर रविदास की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई।  हजारीबाग के सिंदूर चौक के समीप ट्रक की सीधी टक्कर में हुई। पारा शिक्षक मोटरसाइकिल से तिलरा से हजारीबाग जा रहे थे। इसी बीच घटना हुई।

टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सदर अस्पातल भेज दिया। यहां अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि नागेश्वर रविदास तिलरा गांव के रहने वाले थे। शिक्षक मृदुल भाषी व्यक्ति थे। उनकी मौत से शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनका दाह संस्कार तिलरा के नदी घाट पर होगा।

पुलिस और नक्सलियों में जमकर हुआ मुड़भेड़,नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिरा

 चतरा। जिले के  अति उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र चोरी के धोवे जंगल में पुलिस एवं भाकपा माओवादी के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ रुक रुक कर जारी था। मुठभेड़ के दौरान चित्र पुलिस को भारी मात्रा में बम चार्जर समेत कई तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है।  मुठभेड़ की घटना की पुष्टि चतरा  एसपी  किए हैं । बताया जाता है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है वह इलाका कभी मां वादियों के लिए अभिजीत किला के रूप में जाना जाता था लेकिन बीच में चतरा जिला में डीपीसी नक्सली संगठन का वर्चस्व बढ़ने के बाद कुछ दिनों के लिए कमजोर हो गए थे लेकिन टीपीसी पर बाढ़ से पुलिस के दबाव को देखते हुए माओवादी पुणे एक बार अपनी खोई हुई जनाधार को पाने के लिए लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि सबजोनल कमांडर गौतम, इंदल,और आलोक की टीम का था जमावड़ा लगा हुआ है।
मुड़भेड़ में बरामद विस्फोटक
मुड़भेड़ में बरामद विस्फोटक

नीतीश मॉडल लाओ झारखंड बचाओ : कुमार मंगलम

पलामू ।जदयू नेता व  पूर्व सैनिक सह  पांकी विधान सभाप्रत्याशी  कुमार मंगलम ने अपने पूरे टीम  के  साथ में जन भावना यात्रा के तहत पांकी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण किये।इस दौरान जनता के समस्याओं से रूबरू होते हुये,हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाये।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम ने कहा कि झारखंड बहुत अधिक पिछड़ा हुआ है। इस राज्य का सही से नेतृत्व नहीं किया गया है ,जिसके कारण आज राज्य का यह दुर्दशा है ।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में भी नीतीश कुमार की तरह नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री की आवश्यकता है ताकि राज का भला हो सके। इसलिए झारखंड में भी नीतीश मॉडल लाना होगा ।उन्होंने ने इसके लिए नारा दिये कि नीतीश मॉडल लाओ ,झारखंड बचाओ।

गांधी जयंती के अवसर पर बेलहरी गाँव में किया गया पौधा रोपण


हलमता पंचायत के बेलहरी में किया गया पौधरोपण*
*बेलहरी गांव के वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष  गेंदा
पौधा लगाते ग्रमीण
पौधा लगाते ग्रमीण
यादव सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया के नेतृत्व मे पौधारोपण किया गया


इटखोरी:इस दौरान संजय कुमार यादव  ने कहा कि पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आने वाले पीढ़ी पर पर्यावरण बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है । अभी से ही बच्चों को पर्यावरण को बढावा देने  से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देना की  आवश्यकता  है। मौक़े गंदौरी यादव  नारियल ,आम ,फूल समेत अन्य कई तरह के पौधे लगाए गए ।  इस मौके पर सोहन यादव  राजू कुमार यादव   अजय यादव रामसेवक यादव महेंद्र यादव प्रवीण कुमार यादव सोनू कुमार  सहादेव यादव  तथा बच्चों समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे  ।

नवादा पंचायत में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाया गया,मौके पर गोल्डेन कार्ड बनाया गया



इटखोरी : गांधीजी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवालय भवन नवादा में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाया गया। इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु शपथ लिया गया। इस अवसर पर पंचायत मुख्यालय सहित नवादा गांव में उप प्रमुख श्री संतोष साव, मुखिया टुनटुन देवी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवालय भवन नवादा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में अपना स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु बड़ी संख्या में लाभुक आए।

झाविमो नेता जीतन राम ने किया क्षेत्र का दौरा

बैठक करते हुए जीतन राम
बैठक करते हुए जीतन राम
सिमरिया : झारखंड विकास मोर्चा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के नेता  जीतन राम ने दर्जनों गांव का दौरा किया । दौरे में झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सदस्य मनोज कुमार सिंह  एवं जिला महासचिव सुभाष कुमार सिंह  तथा लावालौग प्रखंड के अध्यक्ष इनामुल हक एवं कसारी पंचायत के मोहम्मद मुस्तकीम हाजी एवं इदरीश अंसारी आदि लोग शामिल थे। दौरे में कसारी कुटी जबरा बगरा आदि गांव शामिल है।

ऐनुल बने राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

ऐनुल बने राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
नवनिर्वाचित प्रखंड  अध्यक् ऐनुल का फोटो
नवनिर्वाचित प्रखंड  अध्यक् ऐनुल का फोटो

सिमरिया : राष्ट्रीय जनता दल के सिमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष मो ऐनुल हक को बनाया गया है । कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर  करते हुए  बधाई दिया।प्रखंड अध्यक्ष  का मनोनीत जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने की है । उन्होंने मनोनीत पत्र जारी कर कहा है कि मो ऐनुल हक को पार्टी के प्रति कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें  पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया है । अध्यक्ष बनाने पर मो ऐनुल ने जिला अध्यक्ष को बधाई दिया है और कहा है कि पार्टी द्वारा मुझे प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर मुझे रख मुझे बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौपी है ।मैं अपने कर्तव्यों का पालन सुचारू रूप से करूंगा ।साथ हीं पार्टी व संगठन का विस्तार करूंगा ।बधाई देने वाले में मो फारूक ,मो फकरु,नरेश यादव के अलावे दर्जनों लोग शामिल हैं ।

चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर आसूं बहा रहा है, संगीन के साए में इलाज करते है चिकित्सक

चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर आसूं बहा रहा है
छत  से पानी रिसता हुआ
छत  से पानी रिसता हुआ

 चिकित्सक आवास की छत कभी भी हो सकती है धाराशाही

जब चिकित्सक हीं सुरक्षित नहीं तो मरीज का क्या होगा हाल

सिमरिया :  क्षेत्र के एक मात्र रेफरल अस्पताल सिमरिया के चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर खुद आंसू बहाने पर मजबूर है ।यह हाल रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास की है ।एक तरफ छत से पानी टपक रहा है ,वहीं छत की प्लास्टर गिर रहा है तो दुशरी तरफ दरवाजे टूटे पड़े हैं।।वैसे में चिकित्सक कितना सुरक्षित रह कर मरीजों को ईलाज कर सकते है ए तो समझने की बात है ।चार दिन की हल्की बारिष में जहां चिकित्सक आवास की जर्जर हालत से चिकित्सक रहना पसंद नहीं करते है। दुशरी ओर सरकार द्वारा विकास को लेकर जनता की सुविधा की ढोल पिटी जा रही है।और करोड़ो रूपये खर्च की बात सामने आती है ।परन्तु  रेफरल अस्पताल खुद अपनी बदहाली और दुर्दशा पर गम का आंसू बहा रहा है ।बड़ी दुर्घटना में जहां ऑपरेशन से लेकर अन्य आवश्यक दवाइयां मौजूद नहीं है। वहीं  घिसे पिटे पारासिटामोल और एमपीसीलिन व मेबाडाजोल के भरोषे चिकित्सक ईलाज कर रहे है।  अंत में आखिर मरीज को अन्य जगहों पर रेफर कर दी जाती है।आखिर कब सुधरेगी सिमरिया अस्पताल की हालत यह बात खुद यहां के नागरिक से लेकर मरीज व चिकित्सक का कहना है । जब चिकित्सक हीं असुरक्षित हैं तो मरीज का क्या इलाज हो सकता है ।यह बातें सोचने व समझने पर मजबूर कर रही है रेफरल अस्पताल की बदहाली ।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक प्रयाग राम के निधन से जिले में शोक की लहर

चतरा ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतरा जिला  सह  संघचालक माननीय प्रयाग राम का आकस्मिक निधन हो गया है।प्राप्त जानकारी  के अनुसार प्रयाग राम  कुछ दिनों से अस्वस्थ  चल रहे थे  जिनका इलाज  कोलकाता के  एक  बड़े अस्पताल में  चल रहा था इसी बीच  30 सितंबर  की रात्रि में  उन्होंने  अंतिम सांस  लिए  उनके  निधन से  राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ  के  चतरा इकाई के सभी  पदाधिकारियों के  अलावे जिले के  कई लोग मर्म आहत हैं।

गिद्धौर के पहरा पंचायत के शिक्षक की असमय निधन,गाँव में हुआ मातम

 गिद्धौर :प्रखंड के पहरा गांव निवासी सह शिक्षक श्यामकिशोर पाठक का असमय निधन  मंगलवार सुबह हो गया। उनका निधन इलाज के दौरान रांची में हो गई। उनके निधन से संपूर्ण पहरा गांव में शोक व्याप्त है। गांव में दुर्गा पूजा महोत्सव फीका पड़ा  फिलहाल श्यामकिशोर पाठक सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय मरमदीरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

जिला परिषद के जिला अभियंता के कुशल कार्यो को देखते हुए जीप बोर्ड ने सेवा वृद्धि की ,जीप बोर्ड के सभी सदस्य , संवेदक और जनता में खुशी

!! जिला परिषद जिला अभियन्ता के सार्थक पहल से चतरा जिला विकास की ओर अग्रसर !!

!! इनके कुशल कार्यो को देखते हुए जीप बोर्ड ने सेवा वृद्धि की ! जीप बोर्ड के सभी सदस्य , संवेदक और जनता में खुशी !!




चतरा :- जिले के विकास को लेकर हर समय तत्पर पदस्थापित जिला परिषद के जिला अभियंता रामकुमार सिंह का आज जोरदार तरीके से अभिनंदन करते हुए जिला परिषद के सभी सदस्य पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ! 

इनके कुशल नेतृत्व ईमानदार छवि , हर  चुनौतियों से जूझते हुए जिला के विकास और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देने वाले अधिकारी में जाने जाते है ! रामकुमार सिंह परिस्थितियों के अनुरूप सटीक निर्णय लेने का अद्भुत क्षमता और मिलनसार अधिकारी में जाने जाते हैं ! कार्यालय में जाने वाले हर एक संवेदक , आम जनता और  कर्मचारियों को मीठी मुस्कान के साथ स्वागत करना और उनकी शिकायतों को सुनकर निवारण करने का हर सम्भव प्रयास करना इनके स्वभाव में शामिल है ! 
 राज्य के  हर जिले में जिला परिषद अभियंता जनता के हितों में काम करते मिल जाएंगे पर उनमें बहुत कम ही सुरमा है जो जनता के हित के साथ जिला के विकास व समाज के हितों के लिए जोश और जज्बा के साथ काम करते है ! उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि आपके कार्यकाल की वृद्धि होने से जिला परिषद के द्वारा संचालित विकास योजनाओं में गति आएगी ! वही जीप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि आपके बेहतर कार्य कुशलता को देखते हुए आपके सेवा में विस्तार किया गया है ! 

जीप उपाध्यक्ष रूबी बर्मा ने इनके नेतृत्व में क्षेत्र का बेहतर विकास की कामना की ! उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद करती हूं कि आप पूर्व की तरह ही सभी जीप सदस्यों को साथ लेते हुए चतरा की विकास की गति को बढ़ाने का काम करेंगे ! वही अध्यक्षता करते हुए ईटखोरी जीप सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों के देखते हुए जिस उम्मीद के साथ बोर्ड ने सेवा काल मे विस्तार के लिए सरकार को अनुशंसा किया है उसके अनुरूप जिला परिषद सदस्यों का मान सम्मान के साथ जिला के विकास कार्यो में गति देने का काम करेंगे ! कान्हाचट्टी जिला परिषद सदस्य छाया देवी ने भी इनके कार्यकालों को खूब सराहा और इनके सेवा काल वृद्धि पर खुशी जताई !
  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अभियंता ने कहा कि आपलोगो ने जिस उम्मीद के साथ हमारे सेवा काल मे वृद्धि की है मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और सब को साथ लेकर चलूँगा ! इस मौके पर जीप सदस्य जितेंद्र रजक , निशा कुमारी , सुनीता देवी , अरुण यादव , विक्रम यादव , सुनीता देवी , जयप्रकाश सिंह , रामलखन दांगी सहित गण्यमान उपस्थित थे !

जदयू और जेएमएम चुनाव चिन्ह को लेकर आमने सामने


रांची। जनता दल यूनाइटेड (जदयू)और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनाव चिह्न को लेकर  आमने-सामने हो गया है ।आपको बता देगी कुछ दिन पहले जदयू  बिहार  राज में  लोकसभा चुनाव के समय  जेएमएम  का चुनाव चिन्ह तीर धनुष  पर  आपत्ती  जताया था  ।जिसके कारण  जेएमएम  बिहार  राज्य में  लोकसभा चुनाव  नहीं  लड़ पाया था।इसी के प्रतिशोध में  जेएमएम ने झारखंड से  जदयू पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर पर प्रतिबंध की मांग किया  था,  जिस पर  चुनाव आयोग ने  जदयू का  झारखंड में  चुनाव चिन्ह  हल चलाता हुआ  ट्रैक्टर  आवंटित किया। इस घटना के  बाद जदयू  पार्टी के  झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि झारखंड का आदिवासी समाज तीर-धनुष या तीर का प्रयोग अपने धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक अवसर पर पारंपरिक रूप से करता रहा है। तीर-धनुष आदिवासियों की मूल जनभावना एवं जीवन जीने की पद्धति का पूर्ण आधार है।
इससे आदिवासी समाज का भावनात्मक रूप से घनिष्ठ संबंध रहता है। इस कारण झामुमो को चुनाव में इसका लाभ मिल जाता है ।जो कि आम चुनाव की निष्पक्षता और लोकतांत्रिक भावना पर प्रश्न चिह्न लगा देता है। जदयू के अनुसार, झारखंड में आदिवासियों की आबादी अधिक होने के कारण विधानसभा में 28 तथा लोकसभा में पांच सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। ऐसी स्थिति में तीर-धनुष चुनाव चिह्न पर प्रतिबंध निश्चित रूप से लगना  चाहिए।
पार्टी ने झामुमो के विरोध पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में जदयू के चुनाव चिह्न तीर पर प्रतिबंध लगने तथा उसकी जगह नए चुनाव चिह्न टै्रक्टर चलाता हुआ किसान आवंटित किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि झामुमो के लिए भी चुनाव आयोग ,नया चुनाव चिह्न आवंटित कर सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जदयू की मांगों को भारत निर्वाचन आयोग को भेजने का आश्वासन दिया।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस ज्ञापन की कॉपी भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता श्रवण कुमार, कृष्णानंद मिश्रा, प्रेम कटारूका, मनोज सिन्हा आदि भी उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा हर्षोल्लास और सद्भावना के साथ मनाने का लिया गया निर्णय

सिमरिया : शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को शांति समिति की एक बैठक सिमरिया थाना के सभाकक्ष में की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ दीपू कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ सौरभ, कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप, बीडीओ अमित मिश्रा, थाना प्रभारी लव कुमार सिंह और जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास और शांति सद्भावना के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा पंडालों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे और समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेगें। बैठक में अध्यक्षों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और आग बुझाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेला झांकी में पूजा समिति और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी ताकि विधि व्यवस्था दुरुस्त रहें। बैठक में पूजा पर 3 दिन नो एंट्री लगाए रखने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि अष्टमी नवमी और दशमी को पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी संख्या में लोग जुटते हैं। ऐसे में उक्त तीनों दिन नो एंट्री लगी रहेगी। जिसमें भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु, मुखिया सरोज गंझू, सुगन महतो, सारो देवी, कृष्णा साहू, लखन साहू, राम गुलाब राम, मो. फारूक, नेमधारी महतो, कोमल साहू, अख्तर हुसैन के अलावे  सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष और दर्जनों शांति समिति  के सदस्य मौजूद थे।
  शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग
 शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग

आजसू कल निकालेगी जनादेश पदयात्रा

सिमरिया
बैठक करते आजसू के नेता  मनोज चंद्रा व अन्य लोग
बैठक करते आजसू के नेता  मनोज चंद्रा व अन्य लोग
: स्थानीय किसान भवन में सोमवार को आजसू पार्टी जिला कमेटी की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने की। जबकि संचालन प्रधान सचिव चंद्र देव साहू ने किया। बैठक में सिमरिया विस प्रभारी मनोज कुमार चंद्रा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में केंद्रीय कार्यालय के आदेशानुसार सर्वसम्मति से सिमरिया विधानसभा के टंडवा में जिला कमेटी द्वारा आगामी 2 अक्टूबर के गांधी जयंती के दिन पार्टी स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा निकाला जाएगा। जनादेश पदयात्रा शहीद राजेश दास चौक से अंबेडकर चौक बैंक मोड़ मेन चौक नीम चौक ग्वाला टोली, वन कार्यालय, अस्पताल, झंडा चौक, तेली टोला, गुप्ता चौक का भ्रमण करते हुए कमता गांव तक निकाली जाएगी। बैठक में केंद्रीय सदस्य नेमधारी महतो, कृष्णा साहू, संदीप कुमार साहू, छोटू सिंह भोगता, उपेंद्र कुमार पांडे, विकास कुमार पांडे, दिलीप योगी, अमित कुमार रजक, दिवाकर साहू, जागेश्वर महतो, वीरबल दांगी, प्रिंस कुमार, सीताराम दांगी, प्रमोद कुमार, देवनाथ साव, अर्जुन कुमार साहू, सकेंद्र कुमार, राजेश कुमार भारती, संतोष भुईंया, सुधीर साव, तुलसी प्रसाद सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्वच्छता सेवा एक बड़ा कदम है: कमांडेंट गिरिश कुमार

लावालौंग :
सफाई करते crpf के जवान
सफाई करते crpf के जवान
प्रखंड मुख्यालय में सीआरपीएफ190बटालियन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के तहत अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई अभियान सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री गिरिश कुमार के नेतृत्व में कि गयी।190 बटालियन के जवानों ने बन्दूक के जगह झाड़ू  लेकर सफाई करते देखा गया तो  ग्रामीणों ने कहा कि इस सुनहरे कार्य को देखकर इन जवानों को सैल्यूट करने को दिल चाहता है।तथा उनके इस तरह सराहनीय कार्य देख हमें सिख लेनी चाहिए।देश के जवान दुश्मनो से हिफाज़त करने वाले आज हमें गंदगियों से भी बचा रहे हैं। जवानों ने लावालौंग चौक,हॉस्पिटल ग्राउंड,नीम चौक के देवी मंडप, बाजार टांड़ इत्यादि जगहों पर साफ सफाई की ।सफाई के दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट गिरिश ने बताया की स्वच्छता सेवा एक बड़ा कदम है।यह देश के सभी नागरिकों को इसका ध्यान देने की जरूरत है।केवल स्वच्छता सेवा मिशन की सफलता से ही भारत में बहुत बड़े बदलाव ला सकती है।स्वच्छता सभी नागरिकों की आंतरिक तथा बाहरी विधि व्यवस्था व विकास से जुड़ा हुआ है। आगे कहा कि आस -पास स्वच्छ रखें और स्वस्थ रहें, यहीं कामना इस देश के नागरिकों और प्रखण्ड वासियों को करता हूँ।


पितीज मुखिया ने किया डांडिया-गरबा नृत्य का उद्घाटन


इटखोरी (चतरा) । इटखोरी प्रखण्ड के पितीज नवदुर्गा पूजा समिति के द्वारा डांडिया गरबा नृत्य का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पितीज पंचायत के मुखिया कुसुम देवी ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया । मौके पर धीरज दांगी, किशोरी दांगी, व्यासदेव दांगी, मिथलेश प्रजापति, सरोज दांगी, उमेश दांगी, सुरेश दांगी, डब्ल्यू विश्कर्मा, नरकुल दांगी, समुद्र दांगी, सुबोध दांगी, दिनेश्वर दांगी, परमेश्वर दांगी ,टहल साव समेत पूजा समिति सदस्य एंव सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

चचेरे भाई ने किया हमला, थाना तक पंहुचा मामला

इटखोरी: आपसी विवाद को लेकर टोनाटाड़ निवासी 17 वर्षीय  पवन कुमार सिंह पिता स्वर्गीय लखन सिंह गंभीर रूप घायल हो गया । घायल पवन कुमार सिंह कि माँ ने बताया पवन के चचेरा भाई मुन्ना सिंह हसुवा को लेकर मामूली विवाद में लाठी से सर फाड़ दिया । इस मामले में घायल कि माँ ने थाना में न्याय की गुहार लगायी थाना के ओर से घायल को इलाज के लिए भेजा गया । गायल का ईलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया । खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था । पुलिस मामले की जांच कर रही है । 

चतरा सांसद सुनील सिंह मॉ भद्रकाली के दरबार पहुंचे




चतरा सांसद सुनील सिंह मॉ भद्रकाली के दरबार पहुंचे

इटखोरी: चतरा सासंद सुनील कुमार सिंह पहुचें माता भद्रकाली के दरबार । माता के दरबार में पहुंच कर सासंद सुनील कुमार सिंह ने माँ भद्रकाली मंदिर का पुजा अर्चना के पश्चात संध्या महाआरती में भी भाग लिया । इस दौरान  उन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, शनि मंदिर, रामजानकी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया । इस मौके पर पूर्व विधायक योगेन्द्र नाथ बैठा, बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह, युवा ह्रदय सम्राट  सुजीत भारती  प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा मयुरहंड प्रखण्ड  बीस सुत्री अध्यक्ष मनोज सिंह, सुनील कुमार जैन , सिताराम सिंह सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम समेत अन्य उपस्थित थे । 

2 महीने 8 दिन बाद जेल से छूटे विधायक प्रदीप यादव, खुली हवा में ली सांस

जेल से छूटे विधायक प्रदीप यादव, 2 महीने 8 दिन बाद खुली हवा में ली सांस
सोमवार को दोपहर बाद रांची से देवघर केंद्रीय कारा को जमानत की आर्डर की काॅपी मिली। प्रदीप यादव पर अपनी ही पार्टी की नेत्री के साथ यौन उत्‍पीड़न का आरोप है।...

देवघर। यौन उत्पीड़न के मामले में जेवीएम नेता सह पौडै़याहाट के विधायक प्रदीप यादव सोमवार को केंद्रीय कारा देवघर से जमानत पर बाहर निकले। निचली अदालत में जमानत याचिका निरस्त होने के बाद 21 अगस्त को उनके अधिवक्ता ललित यादव ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। 11 व 26 सितंबर को मामले में बहस होने के बाद 28 सितंबर को कोर्ट ने जमानत मंजूर करने का आदेश सुनाया।


इस मामले में विधायक के वकील ललित यादव ने एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रदीप यादव को फंसाए जाने की बात कही है। उनके मुताबिक घटना के 13 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज होना एवं कई अन्य पहलू पर विचार करते हुए कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट देवघर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत में अधिवक्ता रामदेव यादव ने 10-10 हजार रुपये के दो बंद पत्र दाखिल कर जमानत के लिए आग्रह किया। इसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया।दैनिक जागरण  सभार

वनपाल बालेश्वर राम का सेवाकाल काफी सराहनीय रहा:-रामजी सिंह

*वन क्षेत्र कुन्दा में सेवानिवृत्त हो रहे वनपाल बालेश्वर राम को दी गई विदाई*

वनपाल बालेश्वर राम का सेवाकाल काफी सराहनीय रहा:-रामजी सिंह

शॉल ओढ़ाकर विदाई देते हुए
शॉल ओढ़ाकर विदाई देते हुए


*वनरक्षी को शिक्षक में बहाली होने से इन्हें भी विदाई दिया गया*


माला पहना कर विदाई देते हुए
माला पहनाते हुए
कुंदा(चतरा) : कुंदा वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त वनपाल बालेश्वर राम व शिक्षक में नियुक्त हुए वनरक्षी सुरेंद्र राम को माल्यार्पण एवं शॉल और गिफ्ट देकर विदाई दिया गया। वनपाल बालेश्वर राम ने वनरक्षी के पद पर 1978 ईस्वी में नियुक्त हुए थे।जिन्होंने 33 वर्ष वनरक्षी के पद पर इमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपनी कार्य को किए और इन्हें वर्ष 2011 में इन्हें वनपाल प्रोन्नति दी गई। इन्होंने अपने 8 वर्ष वनपाल पद पर भी कार्य किए इस अपनी नौकरी की जीवन में कभी भी विभाग की ओर किसी प्रकार की कोई दाग नहीं लगा और विदाई समारोह में उपस्थित ग्रामीणों एवं वन पदाधिकारियों के समक्ष बालेश्वर राम अपना अनुभव को साझा किया उन्होंने कहा कि वन विभाग में सबसे पहली योगदान राजपुर में दिया था।पहले के समय में आज के जैसी सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती थी।पहले एक साइकिल दी जाती थी।जिससे वनों का परिभ्रमण कर देखभाल करते थे।मैं पहले एक वनरक्षी था।उसके बाद मुझे वनपाल के रूप में कार्यभार दिया गया। मैं अपने सेवाकाल के दौरान सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों से बेहतर सामंजस्य बनाने को लेकर हमेशा से तत्पर रहा हूं।एवं मेरे सेवाकाल में एक भी विभागीय दण्डनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है और अंत में बालेश्वर राम ने अपने इस आयोजित विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों को अपने विभागीय दायित्व को पूरा करते हुए अपने जैसा सेवानिवृत्त होने का आशीर्वाद दिया।वन क्षेत्र कुंदा के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने सेवानिवृत्त वनपाल बालेश्वर राम के कर कमलों में अभिनंदन पत्र समर्पित किया है और कहां है की

 *यह सांझ उषा का आंगन आलिंगन बिरह मिलन का,चीर हास्य आश्रुमय में आंगन रे इस मानव जीवन का*।
ईस मौके पर रेंजर रामजी सिंह,नये योगदान देने वाले वनपाल विजेंद्र चौधरी,वनरक्षी मुकेश कुमार,मुन्ना उरांव,अरुण कुमार, अमित कुमार नायक, सुबोध सोनी,रंजीत कुमार,वन अध्यक्ष विजय पासवान,जगदीश गंझु,अनुग्रह यादव ,नगीना गंझु आदि मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...