लापता चिंता देवी का शव कुंआ से बरामद, तीन दिन से लापता थी चिंता देवी
चतरा।सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी पंचायत के जरही गांव स्थित गुरवाही कुंआ से सोमवार की शाम एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। महिला के शव की पहचान जरही गांव निवासी जागेश्वर गंझू की पत्नी चिंता देवी 30 वर्षीय के रूप में की गयी है।
ये खबर भी पढ़े, कुशवाहा समाज कल्याण के जमुआ प्रखंड उपाध्यक्ष की बिजली की चपेट मे आने से मौतशव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। जानकारी के अनुसार स्कूल से घर जा रहे बच्चों ने कुंआ में एक महिला के शव को तैरता हुआ देखा और इसकी जानकारी आस पास के लोगो को देने के बाद यह मामला गाँव में आग के तरह फैल गया ।जहां ग्रामीण इकट्ठा हुए और वहां पहुंचकर महिला के शव की पहचान कर सिमरिया थाना पुलिस को जानकारी दिया गया।
ये भी पढ़े, मयूरहंड में एटीएम और बैंक स्थापित कराने को लेकर बीडीओ से मिलेजानकारी मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर ग्रामीणों की सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला।इधर मृतक के पति ने बताया कि वह शनिवार की सुबह बिना किसी को बताये घर से निकली थी। शाम तक घर नही लौटने के बाद हम सभी परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। इधर उधर काफी खोजबीन किया परन्तु कही से पता नहीं चल पाया। इसके बाद ससुराल में भी जाकर पता लगाया, वहां भी कुछ पता नही चल पाया।सोमवार को किसी से पता चला कि घर से काफी दूर गुरवाही कुंआ में एक महिला का शव तैर रहा है।वहां देखने गया तो देखा कि मेरी पत्नी का शव कुआं में तैर रहा है। मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि महिला विक्षिप्त मिजाज की थी। उन्होंने आगे कहा कि मृतक महिला के मायके व ससुराल वालों की ओर से अभी तक किसी तरह का लिखित आवेदन नही दिया गया है। मामले की तहकीकात जा रही है।
एम न्यूज 13का वाटसेप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें!