लिया जा रहा ज्यादा पैसा नही मिल रही सब्सिड्री



प्रतापपुर/चतरा:-भारत गैस एजेन्सी चतरा द्वारा प्रतापपुर के प्रत्येक कंज्यूमरो से एक टंकी पर 50 रूपया ज्यादा ले  रहा है.साथ ही कंजूमरो को लिए गए पैसा के रसीद भी नही दे रहा है ।इससे कंजूमर अभद्र एंव आक्रोशित नजर आ रहे हैं। लोगो ने कड़े शब्दों मे विरोध करते हुए कहा कि हमलोगों के साथ घोर अन्याय हो रहा है ।एजेंसी के इस तरह की रवैया से हमलोगों गैस जलाना बंद कर देंगे. वही इस संबंध मे प्रतापपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता देवकीनंदन गुप्ता से पुछे जाने पर बताया की सरकारी दर 788 रूपया है लेकिन हमलोगों को प्रतापपुर लाकर 840 रूपया मे देता है.जो गलत कर रहा है ।साथ ही  उन्होने यह भी बताया की मिलने वाली सब्सिड्री एक वर्ष से नही मिला रही है।
इस संबंध मे भारत गैस ऐजेन्सी के कर्मचारी रामप्रवेश प्रसाद ने बताया की सरकारी दरो से अधिक लिये जाने वाले पैसा ट्रान्सपोट चार्ज के रूप लिया जा रहा है.

विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कान्हाचट्टी क्षेत्र का किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समयाएं



कान्हाचट्टी :- चतरा विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता ने गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखण्ड के दो दर्जन गांवों का दौरा किये और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी।विधायक ने सबसे पहले तुलबुल पंचायत के भाजपा नेता रणविजय सिंह की माँ एवं पेलतौल निवासी बिरेन्द्र पांडे एवं संजय पाण्डेय की पत्नी के श्राद कार्यक्रम में शामिल हुए और शोकाकुल परिवारो को इस दुःख की घड़ी में मदद की बात कहि ।वही ग्रामोनो की समस्या पर उन्होंने पाण्डेयमहुआ से बी के प्लस टू उच्च विद्यालय भाया कान्हाचट्टी तक की जर्जर सड़क को ग्रामीणों की माग पर जल्द बनाने की बात कहि।वहीं विधायक ने भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामोनो की दी।उन्होंने कहा की भाजपा के सरकार में विकास की किरण राज्य के अंतिम ब्यक्ति तक पहुच रही है।विधायक के साथ भीम सिंह,प्रदीप सिंह,बिलेश सिंह,विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, सचिदानंद सिंह,बसन्त यादव ,महेंद्र यादव,राजकुमार सिंह,सिकन्दर सिंह,अनिल कुमार,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सिमरिया जिप सदस्य अनामिका देवी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण



चतरा:-
सिमरिया प्रखंड के बगरा पंचायत का स्थापना दिवस के अवसर पर सिमरिया पश्चिमी जिला परिषद सदस्या अनामिका देवी ने भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई। जिप सदस्य ने पंचायत के लुत्तीडीह, गोठाय, बगरा आदि का भ्रमण किया, इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की गांव में प्रधानमंत्री आवास, वृद्ध पेंशन, राशन कार्ड, सफेद कार्ड, चापाकल की  ज्यादा समस्या है। जीप सदस्या ने आश्वासन दिया की समस्याओं के निदान करने की पूरी कोशिश करूंगी। मौके पर समाजसेवी राजीव कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की ज्यंती



चतरा/इटखोरी:-
15 नवंबर को इटखोरी प्रखंड के शहरजाम-असढिया स्थित डॉ. आम्बेडकर उच्य विद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुण्डा के जिवनी पर प्रकाश डालते हुए इनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर विद्यालय के जयप्रकाश प्रसाद, उदय राणा, रिंकु कुमारी, त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

TV(यक्ष्मा)रोग मुक्त घोषित किया गया तीन गांव,मुखिया रीना देवी ने फीता काटकर किया उदघाटन


प्रतापपुर/चतरा:-भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट अक्क्षया के माध्यम से अभियान चला कर प्रखंड के प्रकाशीबागी, गोमे एंव कटौतियां गांवो को टी वी मुक्त घोषित किया गया . इस तीनो गांव मे प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संस्था द्वारा लगे TV मुक्त बोर्ड को फीता काटकर उद्धाटन किया.इस दौरान मुखिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही की ये गांव से पुर्ण रूप से टी वी का रोग हट गया. जिन लोगों का रोग हुआ था उनको दवा चलाकर ठीक कर दिया गया. वही प्रोजेक्ट अक्क्षया के प्रखंड कोऑर्डिनेटर नरेश भारती ने बताया ये तीन गांवो की भारत सरकार के अक्क्षया संस्था ने गोद ले लिया था. ये गांव के दर्जनों व्यक्तियों को TV का लक्षण था जिनको लगातार दवा चलाकर ठीक कर दिया. टी वी रोग से ग्रसित लोगो मे प्रकाशीबागी के बद्री भारती, शंकर सिंह, गोमे के सरीता देवी, किरीति भारती समेत कई लोगो का नाम शामिल था.

पूर्ण प्रधानमंत्री आवासों में कराया गया गृहप्रवेश



चतरा/सिमरिया/इटखोरी :- मंगलवार को सरकारी स्तर पर जिले के सिमरिया, इटखोरी, पत्थलगडा, मयूरहंड व गिद्धौर आदि प्रखंडों में पूर्ण पीएम आवासों में लाभुकों को कराया गया गृहप्रवेश। सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश में मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी मो. सुहेल आलम, बीडीओ जमाले रजा, जिप सदस्य अनामिका देवी, उप प्रमुख ललिता देवी, मुखिया सलेहा खातुन के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश करवाया गया। मौके पर बीपीओ अजय सिन्हा, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन, पंचायत सेवक सतीश कुमार, रोजगार सेवक शंभू कुमार, वार्ड सदस्य असरार अंसारी, मनोज राम, काशीम अंसारी, राज कुमार, अशोक कुमार, सुगन भुइयां, ननकू यादव, के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं इटखोरी प्रखंड में भी दर्जनों प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश सरकारी स्तर पर कराया गया। धनखेरी पंचायत के परोका, पगार, कनौदी समेत अन्य गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश सरकारी तौर प्रमुख गुड़िया देवी, बीडीओ उत्तम प्रसाद, धनखेरी मुखिया उमेश साव व डा. मृत्यूंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया। मौके पर स्वच्छता ग्राही उमेश यादव, अजय पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन




प्रतापपुर(चतरा):-। पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मंगलवार को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्रतापपुर के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच में कसमार क्रिकेट क्लब एवं महंगाई के फुटबॉल टीम ने भाग लिया। महंगाई के सरस्वती युवा क्लब की ओर से कप्तान प्रमोद पासवान और कसमार इलेवन की ओर से कैप्टन रिंकू सिंह थे। खेल में कसमार की टीम ने महंगाई की टीम को एक गोल से हराया। विजई टीम को फुटबॉल व जर्सी टी शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया और उप विजेता टीम को सांतवना पुरस्कार के रुप में जर्सी व टी-शर्ट दिया गया। फुटबॉल मैच की शुरुआत थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किक मारकर किया। इस आयोजित मैच में पुलिस इंस्पेक्टर मदन पासवान, थाना प्रभारी, वनपाल इंद्रनाथ पांडये, रामाधार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

छात्र अनुज कुमार का आकस्मिक निधन पर शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया शोक सभा



चतरा/इटखोरी सन्मार्ग संवाददाता। मंगलवार को इटखोरी प्रखंड में संचालीत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा पंचम के छात्रा अनुज कुमार कल्याणपुर गांव निवासी महादेव प्रजापति के 12 वर्षीय पुत्र की असमय मौत ईलाज के दौरान हो गई। शोक सभा में दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के समस्त आचार्य, भैया-बहन तथा अन्य कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत भैया की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के बाद विद्यालय की कक्षाएं स्थगित कर दी गईं। विद्यालय में आज बाल दिवस मनाया जाना था लेकिन इस शोक की घड़ी में बेहद भावुक माहौल होने के कारण बाल दिवस का भी आयोजन नहीं किया गया। ज्ञात हो कि दिवंगत विद्यार्थी लीवर रोग से ग्रस्त था। जिसका इलाज रांची के रानी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था। बच्चे के बेहतर ईलाज के लिए इटखोरी के शिक्षक समुदाय तथा विभिन्न विद्यालयों से सहयोग राशि भी जुटाई जा रही थी। दिवंगत विद्यार्थी के पिता शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय झापा में एक शिक्षक हैं।  विद्यालय के शिक्षकों ने दिवंगत विद्यार्थी की घर जाकर उनके परिजनों को भी सांत्वना दी।

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाया गया बाल दिवस

चतरा:- 14 नवंबर को जिला मुख्यालय के अलावे प्रतापपुर सहीत विभिन्न प्रखंडों के कई शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर चाचा नेहरु को आद किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, सक्सेस मिरर, चतरा महाविद्यालय के बीएड संभाग, इंदिरा गांधी आवासिय विद्यालय, श्री राम कोचींग संस्था दिभा, विवेकानंद आदि स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस के मौके पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं के अलावे रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जन्मदिन पासवान के अलावे अन्य शिक्षकों ने चाचा नेहरू के चीत्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी बच्चों को बताई। मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चे भोले और मन के सच्चे होते हैं, चाचा नेहरू को बच्चे बहुत पसंद थे, बच्चे से बहुत प्यार करते थे, इसीलिए इनके जयंती को हम लोग बाल दिवस के रुप में मनाते हैं और उन्हें चाचा नेहरू के नाम से संबोधित करते हैं। इसी प्रकार पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में संचालीत सुभष चंद्र बोस महाविद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक उपस्थित हुए। थाना प्रभारी ने बाल दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जीवनी संक्षीप्त रुप में बताई।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत



चतरा
। मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित चंद्र गैरेज के पास ऑटो व बाइक के बीच हुए टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक युवक की पहचान नगर क्षेत्र के दीभा मोहल्ला निवासी धीरेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। स्थानिय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक बधार की ओर जा रहा था की विपरित दिशा से आ रहे ऑटो से सीधे टक्कर हो गया। जिसमें घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद ऑटो चालक के तलास प्रारंभ कर दी है।

आजसू पार्टी का बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया


इटखोरी/चतरा :-आजसू का विधानसभा स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष पारस नाथ सिंह व केंद्रीय कार्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक पिंटू कुमार के उपस्थिति में मंगलवार को की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय संगठन की समीक्षा करते हुए संगठन मजबूती पर बल दिया गया। जिला सचिव मंजीत सिंह को इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत कर जिला को सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गई। वहीं पार्टी पदाधिकारियों के उपस्थिति में रोहित सिंह, विनोद यादव, रंजीत यादव, पप्पू यादव, मीनू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आशीष यादव समेत कई अन्य लोगों ने पार्टी का दामन थामा।

जेएमएम जिला अध्यक्ष एंव सचिव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पँहुचे रांची,


चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के


न्द्रीय समिति के आह्वाहन पर राजभवन के समक्ष अधिसूचित भूमि अर्जन,पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार एवं पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 में संशोधन के विरोध में महाधरना में चतरा जिला से  ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति एंव ज़िला सचिव राकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रांची पहुंचे है।कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति एंव जिला सचिव राकेश यादव मेहनत एंव बैठक कर रहे थे। राजकिशोर km वग कमल,एम.एल.श्रीवास्तव, सुरेश साव,गणेश भारती,अशोक प्रजापति,मनोरमा देवी,मालती देवी,संगीता देवी,मनोज सिंह,अशोक साव,श्रवण कुमार, बब्ल्यू लोहार,तरुण साव,चंद्रदेव ठाकुर,राधा देवी,अनिता देवी,टुनटुन देवी,सुनैना देवी,राधा देवी,अमिता कुमारी,शालिनी देवी,अनुराधा कुमारी,सुबोध कुमार एवं अन्य नेता एवं कार्यकर्तागण दर्जनों वाहनों से कार्यक्रम में उपस्थित हुए !!
🍫👦🏻🍳👧🏻🍬👧🏻🍟👦🏻🍫

          "रोने की वजह न थी
         हसनें का बहाना न था
      क्यों हो गए हम इतने बडे
   इससे अच्छा तो वो बचपन का
               जमाना था.! "
   
    Happy Children's Day..!!

🍫👦🏻🍳👧🏻🍬👧🏻🍟👦🏻🍫

प्रतापपुर की होनहार बेटी सो गई मौत की नींद, उजड़ गया एक परिवार,इससे पूर्व विदिशा रॉय की हो चुकी है रहस्यमय ढंग से मौत

प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़ने के दौरान मौत  के नींद सो चुके है।इससे पूर्व शहर के विदिशा रॉय की भी मौत आज तक रहश्य बना हुआ है।उनके परिजन आज भी इंसाफ की उमीद लगाये हुए है।प्रतिदिन सूरज  उगने के साथ उमीद की डोर बांधते है।एक बेटी का इंसाफ हुआ नही और फिर दूसरी बेटी का रहस्यमय ढंग से मौत हो गया है।ज्ञात हो कि प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप रामपुर ग्राम के रहने वाले विशेश्वर दवघर की पुत्री  अपराजिता नाम की छात्रा है,अमर क्लासेस में बैंकिंग की तैयारी रही थी।अभी कुछ देर पहले उसके सहपाठी आई तो पता चला अंदर से दरवाजा बंद था।पुलिस पहुंची हुई है,जांच कर रही है।

बोकारो:सेल्फी के चक्कर में युवती को मिली मौत Posted by: Raja Jha 4 mins ago

बोकारो:सेल्फी के चक्कर में युवती को मिली मौत

बोकारो!सेल्फी लेने के चक्कर मे कूलिंग पौंड में डूबी लड़की
रिपोर्ट:राजेश कुमार वर्मा (बोकारो)
बोकारो!सेक्टर-9 थाना क्षेत्र स्थित कूलिंग पाॅन्ड में डूबने से एक लड़की (19) की मौत हो गई। वो अपने बड़े भाई के साथ तालाब के पास घूमने आई थी। इसी बीच वो भाई का मोबाइल फोन लेकर सेल्फी लेने लगी। अचानक उसका पैर पिसला और वो तालाब के गहराई में चली गई। घटना के बाद भाई फौरन भागता दौड़ता घर पहुंचा और परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही अफरातफरी की स्थिति बन गई और सभी तालाब पहुंचे।_ शव को निकालने में घंटों से मशक्कत कर रही पुलिस
बोकारो के हरला थाना क्षेत्र स्थित कूलिंग पौंड नंबर दो में मोबाइल से सेल्फी लेने के दरम्यान बड़ा खटाल निवासी 16 वर्षीय लड़की सुलेखा गहरे पानी मे डूब गई। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
पुलिस मृतक लड़की के शव को खोजने में जुटी हुई है। खेतको से गोताखोर की टीम को बुलाया जा रहा है। मृतक युवती बड़ा खटाल के काश्मीर कालोनी की रहनेवाली थी। पुलिस लगातार जॉच में जुटी है।(सभार बिहार टूडे)

पेड़ से टकराई बस, एक कि मौत



चतरा : चतरा से हजारीबाग जा रही यात्रियों से भरी चेतक नामक यात्री बस पेंड़ से टकराई, एक कि मौत। घटना में कई अन्य यात्री घायल। सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना।

फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

फोटोग्राफर केवल अपनी जेब न भरें,बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाएं, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय।

बैठक में उपस्थित अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय व अन्य।

देशप्राण
इटखोरी....

चतरा सर्किट हाउस सभागार में रविवार की देर शाम चतरा जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ  की एक बैठक सम्पन्न हुई।  जिसकी अध्यक्षता चतरा फोटोग्राफी एसोसिएशन संघ के  जिला अध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने की।बैठक को संबोधित करते हुए अनुज ने कहा कि आप समय के साथ-साथ अपने आप को अपडेट रखें।और डिजिटल तकनीक का फायदा उठावें।साथ हीं साथअपने आप को सामाजिक कार्यों में मन लगाएं।एवं सभी सामाजिक कार्य आप करें जो एक सामाजिक व्यक्ति का दायित्व बनता है।उन्होंने कहा कि अपने आप को इस समाज का अभिन्न अंग बनाने के लिए रोजी-रोटी के अलावे सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहना होगा।तभी आप आगे की बढ सकतें हैं।उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रखंड कमेटी का  निर्माण करें।इसके लिए आपको  प्रत्येक प्रखंड में बैठक कर कमिटी का तैयार करना होगा।जिस कमिटी में  जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारीयों को ध्यान देना होगा।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बदलते युग में मर्यादा के साथ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जिले में फोटोग्राफी के लिए एक निश्चित दर होनी चाहिए।जिससे किसी भी व्यक्ति को ठका हुआ महसूस ना हो पाए।सचिव अनिल कुमार ने कहा की फोटोग्राफरों को अपनी भविष्य व सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए अंशदान करना चाहिए।इससे कमिटी की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मंच संचालन गौतम कुमार सिंह ने की।मौके पर राकेश कुमार, राम खेलावन साव,संतोष दांगी,प्रकाश साव,प्रेम कुमार,भीम कुमार,विशाल कुमार,इशु राणा व शैलेश कुमार समेत जिले के 12 प्रखंडों से बडी संख्या में आए फोटोग्राफर उपस्थित थे।

विपक्षी पार्टियों की एक साथ बैठक,समस्याओं पर किया गया चर्चा

चतरा:-जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में झामुमो,जेवीएम,कॉंग्रेस, राजद,कम्युनिस्ट, एटक आदि विपक्षी दलों की बैठक रविवार को किया गया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने किया
बैठक में उपस्थित नेता
,बैठक में NTPCके द्वारा वहां के विस्थापित लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने,NTPC का कार्यालय चतरा में करने ,गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा रैति के तौर पे देने सहित अन्य मांग को लेकर 2 दीको टंडवा में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष श्री हेमन्त सोरेन पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति होगी!बैठक में कोर कमिटी के गठन किया गया जिसमें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,कॉग्रेश अध्यक्ष बद्री राम,साबिर हुसैन,जेभिएम अध्यक्ष तिलेश्वर राम,कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बनवारी साव,देवनंदन साव,मो.जियाउद्दीन, राजकिशोर कमल,,राजद अध्यक्ष सलीम गोल्डेन, राजद के चंद्रदेव गोप,धर्मेंद्र साहू,एटक के बिनोद बिहारी पासवान सहित सत्रह व्यक्ति हैं!बैठक में संयोजक मंडली का भी गठन किया गया जिसमें सुनील सिन्हा, गोपाल पासवान,रवि बाबू सहित पांच व्यक्ति है !

टीएसपीसी के दो कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार



कुंदा/चतरा
:-कुंदा पुलिस व सीआरपीएफ ई/190 बटालियन ने रविवार को उग्रवादियों के खिलाफ  संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन के दौरान टीएसपिसी के एरिया कमांडर सुभाष गंझु व एक सदस्य कैलु गंझु को बंठा जंगल से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.इनके पास से एक देशी कट्टा,एक करवाईं न व एक थ्री नॉट थ्री रायफल बरामद किया गया है.अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व सहायक कमांडेंट तारकेश्वर काजी ने की.
उक्त बातों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर सीआरपीएफ कमाण्डेंट जैकवि तूसिंग व एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने दी.इन्होंने बताया की
सुभाष गंझु व कैलु गंझु   सिकिदाग पंचायत के बंठा गांव के रहने वाला है.दोनों वर्ष 2014 से टीएसपीसी संगठन के दस्ते में शामिल हुआ था. संयूक्त रूप से सर्च ऑपरेशन सोहरलाठ, लोटवा,सरजामातु,बंठा गांव के जंगल में चलाया जा रहा था.इसी दौरान पुलिस की जानकारी मिली की बंठा गांव के जंगल में टीएसपीसी संगठन के उग्रवादी किसी बड़े घटना की अंजाम देने के फ़िराक में लगे है.उक्त स्थल पर पुलिस को आते देख उग्रवादी भागने लगे,भागने के क्रम में सुभाष गंझु व कैलु गंझु को पकड़ा गया है.उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगी.कोई भी उग्रवादियों बक्शा नही जाएगा.

*थाना प्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के युवकों ने किया विरोध प्रदर्शन*

*थाना प्रभारी के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के युवकों ने किया विरोध प्रदर्शन*

प्रतापपुर(चतरा) : प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के स्थानांतरण के विरोध में प्रतापपुर के नवयुवकों ने सोमवार को प्रतापपुर के मुख्य चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोती पासवान व आजसू नेता जवाहर यादव कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री मोदक जैसे कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी को अकारण स्थानांतरण किया जाना प्रतापपुर वासियों के लिए दुर्भाग्य का विषय है। यदि इनके स्थानांतरण पर तत्काल रोक नहीं लगाया जाता है, तो हम लोग और अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे।

पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने किया नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण


प्रतापपुर /चतरा:-प्रखंड के रामपुर पंचायत मे बन रहे शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण रविवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार नें  किया । निरीक्षण  के बाद कार्यपालक अभियन्ता ने लोगों  से कहा कि इस पंचायत मे स्वयंसेवी समूह के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । यदि कोई लाभुक स्वयं से शौचालय निर्माण करना चाहते है तो उन्हे इसके लिए फार्म भरकर जमा करना होगा। शौचालय निर्माण के लिए  उन्हे  12000 / रूपये दिए जाएगे ।राशि  शौचालय निर्माण होने के बाद तीन दिनो मे लाभुक के खाता मे  12000 / रूपये डाल दिए जाऐगे ।शौचालय के लिए राशि मुहैया उन्हे कराया जाएगा जो गरीब, कमजोर और लाचार हैं। पारा शिक्षक, पीडीएस दूकानदार, सरकारी कर्मी को इसका लाभ नही दिया जाएगा । इस मौके पर कार्यपालक अभियन्ता के अलावे  समन्वयक  राजीव  रंजन, जेई  अनिल कुमार, अनुपम कुमार, ,शिवकुमार साव, एव विनित मौर्य शामिल थे ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर किया गैस वितरण


प्रतापपुर /चतरा(बिहारी कुमार):-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय में रविवार को शिविर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 बीपीएल धारियों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किया. वितरण के दौरान कनेक्शन के साथ-साथ चुल्हा, पाईप  व गैस कीट भी दिया गया.प्रतापपुर मंडल के महामंत्री दिनेश प्रसाद व रामपुर उपमुखिया आन्नंदी साव ने कनेक्शन वितरण करने के  दौरान लाभुकों के बीच गैस चुल्हा को सुरक्षित तरीके से कैसे प्रयोग करना चाहिए,पर्यावरण के सुरक्षित रखने एंव प्रधानमंत्री द्वारा क्षेत्र मे हो रहे विकास का कार्य गतिविधि के बारे मे विस्तृत रूप से बताया. यह गैस कनेक्शन रूद्रा गैस एजेन्सी प्रतापपुर के माध्यम से बाटा गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता नवल प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद, प्रेम कुमार,सुरेश साव एंव रूद्रा गैस एजेन्सी के संवेदक राजन गुप्ता, प्रदीप ठाकुर समेत अनेक लोग
मौजूद थे.

पोस्ता (अफीम) की खेती करने वालो के विरुद्ध थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त करवाई 30 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्ता की खेती करने वालो का खैर नही, किसी भी हाल में नही बख्से जाएंगे अफीम कारोबारी- मोदक



प्रतापपुर /चतरा:-प्रतापपुर थाना-पुलिस एवं वन विभाग ने मिलकर रविवार को थाना-क्षेत्र के सिजुआ पंचायत के हारा/नोकाडीह में अवैध अफीम (पोस्ता) के खेती करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
इस अभियान का नेतृत्व थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं फोरेस्टर इन्द्र नाथ पांडेय संयुक्त रूप से कर रहे थे। जब थाना पुलिस और वन विभाग की टीम नोकाडीह पहुची तो पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही अवैध रूप से पोस्ता की खेती कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस और वन
विभाग के नवनियुक्त प्रशिक्षु वन रक्षियो ने उन अवेध पोस्ता की खेती करने वालो का काफी दूर तक पीछा किया परन्तु अवैध पोस्ता का खेती करने वाले जंगल का लाभ उठाते हुए गायब हो गए।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता (अफीम) की खेती करनेवालो का अब खेर नही है, अब वे किसी भी हाल में नही बख्से जाएंगे। जो भी व्यक्ति इसकी उपज करते या इस पेशा में संलग्न पाए जाएंगे उन सबो के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।
वनपाल इंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से वनभूमि पर खेती करनेवालो की पहचान कर ली गई है तथा उन लोगो के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 16 अभियुक्त को नामजद करते हुए कांड दर्ज कर लिया गया।अवैध पोस्ता(अफ़ीम) के विरुद्ध अभियान में श्री मोदक के साथ स0अ0नि0 अरुण कुमार सिंह, वनपाल इंद्रदेव पांडेय, प्रशिक्षु वनरक्षी आशीष कुमार मिश्रा, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, विकाश रंजन, राजकुमार राणा एवं ज़िलाबल के जवान तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे।

पत्रकारों की बैठक में उठी मांग , 'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'

पत्रकारों की बैठक में उठी मांग

'पत्रकार सुरक्षा कानून सख्ती से लागू करे सरकार'


सिमरिया/चतरा:  झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएशन की अनुमंडलीय स्तर की बैठक सिमरिया डाक बंगला में आयोजित की गई। बैठक में जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज हसन भी उपस्थित हुए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, रांची प्रेस क्लब का गठन एवं आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  पत्रकार की समस्याओं के खिलाफ राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी जिलों की भागीदारी जरूरी है। पत्रकार सुरक्षा कानून,  पेंशन योजना, आवास योजना एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संगठन संघर्षरत है।  उन्होंने कहा कि संगठन अपने उद्देश्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव अजीत सिन्हा, संयुक्त सचिव  जितेंद्र तिवारी भी भाग लिये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा कि पत्रकार हित में चतरा जिला के पत्रकार एकसाथ हैं।वही जिला महासचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो,और इसकी आंदोलन में चतरा से भारी सख्या में रांची आंदोलन में भाग ले। बैठक में मयूरहंड,  इटखोरी, कान्हाचट्टी, पिपरवार, चतरा, पत्थलगडा, सिमरिया, टंडवा व अन्य प्रखंडों के पत्रकारों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जे जे के जिला प्रवक्ता शशि भूषण सिंह, शिवकुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, महेंद्र यादव, शैलेश कुमार, सुबोध शर्मा,  विष्णु कुमार, मोहम्मद अरबाज और रवि भूषण सिंह का विशेष योगदान रहा।

अजय कुमार यादव व मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में गरीबो के बीच किया गया गैस का वितरण

चतरा:-सदर प्रखंड के आरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह आजसू(ओबीसी) जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने अपने पंचायत अंतर्गत उज्वला योजना के तहत गरीब व असहाय लोगो के बीच निशुल्क गैस सिलेंडर एव    चुल्हा का वितरण करवाये।इस मौक़े पर अजय कुमार यादव ने कहा कि गरीबो को गैस मिलने से काफी सहूलियत होगी तथा जंगल से जलावन की लकडी काटने में नियंत्रण होगा।वही समाजसेवी मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गैस चुल्हा मिलने से महिलाओं को सुविधा हुआ है, तथा अब गरीब घर की माँ-बहन जंगल-झाड़ में लकड़ी के लिये नही जाना होगा।

जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग चतरा में रामभरोसे है

चतरा:-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा  के पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी।बैठक का संचालन ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया।बैठक में सर्व प्रथम पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई, तत्तपश्चात सदस्यता अभियान को तेज करने एवं पार्टी का उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।साथ ही केंद्रीय निर्देशानुसार 14 नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में चतरा ज़िला के आमजनमानस के सहयोग एवं झामुमो कार्यकर्ताओं का जुटान हेतु निर्णय लिया गया!जिलाध्यक्ष के द्वारा कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि अधिक सेअधिक संख्या में राजभवन चल कर गरीबों के विरुद्ध लिए गए निर्णय का विरोध किया जाएगा,साथ ही जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने स्वास्थ्य मंत्री सह चतरा के प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अपना विभाग यहां रामभरोसे है

, आज तक लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सदर अस्पताल में डॉक्टर और दवाई की घोर कमी है ,तो वो दूसरे विभाग को क्या देखेंगे,साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी उनकी बातों को तवज्जो भी नही देते वो सिर्फ चतरा की जनता को झूठा आश्वासन और कोरा विकास का सपना दिखलाने आते हैं!बैठक में पूर्व प्रत्याशी मनोरमा देवी,अमरदीप प्रसाद,प्रकाश राम,सुरेश साव,भरत साव,राजकिशोर कमल ,अर्जुन भगत,डब्ल्यू सोनी,सुखदेव साव,रंजीत भोक्ता,उपेन्द्र भोक्ता,प्रकाश पासवान,मालती देवी,मालेश्वर साहू,रविंद्र कु.सिंह,अनिल कुमार,मो ताहिर,मो सद्दाम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

प्रतापपुर मे रामलीला का उद्घाटन भाजपा के जिला कृषि महामंत्री मोती पासवान ने किया

प्रतापपुर में रामलीला का उद्घाटन

प्रतापपुर/चतरा:-.
प्रखण्ड मुख्यालय प्रतापपुर में गुरुवार को रामलीला का शुभारंभ हो गया । रामलीला का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा चतरा के जिला महामंत्री मोतीलाल पासवान ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के बाद मोतीलाल ने कहा कि रामलीला कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखण्ड वासियों की अहम भूमिका है। श्री पासवान ने यह भी कहा कि रामलीला देखकर हम सभी पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी की जीवन लीला को भली भांति समझ पाएँगे । उन्होंने ने रामलीला के कलाकारों का हौसला बढाते हुए कहा कि प्रतापपुर  प्रखण्ड वासियों को रामायण में वर्णित दृश्यों को साक्षात दर्शन देने के लिए रामलीला के कलाकारों को मैं हर संभव सहयोग करूँगा । इस अवसर पर काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक बने शिक्षक, विद्यार्थियों में मचा अफरातफरी

विद्यालय में बढ़ाते थाना प्रभारी

 
प्रतापपुर/चतरा:-थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने शुक्रवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रधानाध्यापक सदानंद रजक के आमंत्रण पर  उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे   पहुंचे  थे| शुरु मे थाना प्रभारी को देख करअफरा तफरी मच गई | फिर  यह पता चला कि बच्चों के बीच थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक वर्ग कक्षा में पढ़ाने व अभिभावकों को अपने बच्चों को को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए आए हैं|बच्चों के बीच गुरु महिमा बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आप देश के भविष्य है, मन लगाकर पढ़ाई करें और आप अच्छे नागरिक बनिए, अपने माता पिता ,गुरु, गांव, देश का नाम रोशन करें|
श्री मोदक में उपस्थित अभिभावकों को कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जरूर भेजें क्योंकि वह माता-पिता अपने बच्चों के शत्रु के समान है जो बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते हैं या बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं|वर्ग कक्ष में बच्चों से कहा कि यदि पठन-पाठन में कोई दिक्कत हो तो बेहिचक मुझसे मिलो हरसंभव सहयोग करूंगा|
बताते चलें की प्रतापपुर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित होने के बाद भी शिक्षा के प्रति इनका लगाव  हमेशा रहा है यही कारण है कि पिछले कुछ माह पूर्व प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रतापपुर ,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर के छात्र छात्राओं को भी अपना कीमती समय देकर पढ़ाया था|
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि समय निकाल कर सप्ताह में कम से कम 1 दिन किसी भी विद्यालय में बच्चों की कक्षा लेने वह बच्चों को सहयोग करने का प्रयास करूंगा|

अफजल हुसैन अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष बने,दिया गया बधाई

अफजल हुसैन अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष बने,दिया गया बधाई

प्रतापपुर /चतरा :-अफजल हुसैन को शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक संघ के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए. अफजल हुसैन प्रखंड के बरुरा के बरवाडीह गांव के रहने वाले हैं . मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यासिन अंसारी ने माला पहनाकर बधाई दी.

गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

 गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

गिद्धौर:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गिद्धौर व पत्थलगड्डा के 29 लाभुकों के बीच गुरुवार को शिविर लगाकर मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। वितरण कार्य मे गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व गैस वितरक संतोष कुमार के उपस्थित में किया गया। लाभुकों को चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप व सिलेंडर दिया गया। शिविर में एचपी गैस के वितरक द्वारा लाभुकों को गैस के रख रखाव को ले विस्तृत जानकारी भी दी गई।

राज्य स्थापना दिवस समारोह में 36 करोड़ के योजनाओं का किया गया आॅनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास, करोड़ं के परिसंपतियों का किया गया वितरण

राज्य स्थापना दिवस समारोह में 36 करोड़ के योजनाओं का किया गया आॅनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास, करोड़ं के परिसंपतियों का किया गया वितरण

चतरा:-9 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत स्थापना समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। समारोह में लगभग 36 करोड़ के कई योजनाओं का आॅन्लाईन उद्घाटन व शिलान्यास के अलावे 4 करोड़ के परिसंपतियों का वितरण जिले के प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। स्थापना दिवस 2017 के समारोह सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक राहत मिले इस के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य के सभी जिलों में सड़कों का जाल पिछले तीन वर्ष में विछाया जा रहा है। आने वाले समय में कोई भी गांव व कसबा नही होगा जो पंचायत, प्रखंड व जिला मुख्यालय से कटा रहेगा। सभी को पक्की सड़क से जोडा जा रहा है। मंत्री ने आगे कहा कि चतरा जिला दिन दुगनी रात चैगुनी विकास कर रहा है। स्थापना दिवस समारोह का संचालन उपायुक्त संदीप सिंह ने किया, जबकी धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी जिसान कमर ने किया। समारोह में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अली अहमद  शामिल थे। समारोह स्थल पर सुरक्षा की कमान मजिस्ट्रेट के रूप में सदर बीडीओ सह सीओ जामुन प्रसाद और एसडीपीओ ज्ञान रंजन संभाल हुए थे। वहीं समारोह स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगए गए थे।

अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल

अफीम की खेती के लिए वन भूमि पर पोस्ता लगा रहे व्यक्ति हुए गिरफ्तार , गए जेल




प्रतापपुर {चतरा} प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लूटवा जंगल में बन भूमि पर अफीम की खेती के लिए पोस्ता का बीज लगाते दो व्यक्तियों को प्रतापपुर पुलिस एवं वन विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया|

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति प्रमोद कुमार पिता भुनेश्वर गंजू ग्राम गायघाट थाना हंटर गंज जिला चतरा और उमेश गंझु पिता स्वर्गीय नॉटा गंझू ग्राम लुटवा थाना प्रतापपुर जिला चतरा का रहने वाला है|

प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं

वनपाल इंद्रनाथ पांडे ने बताया कि लुटवा जंगल में वन भूमि पर पोसता बीज लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद प्रतापपुर पुलिस और नव नियुक्त वनकर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर दो व्यकतियों को गिरफ्तार किया और स्थान से दो hp मोटर पंप ,पोस्ता का बीज,एक कुदाल भी बरामद किया|

गिरफ्तार लोगों को चतरा जेल भेज दिया गया|

थाना प्रभारी श्री मोदक ने कहा कि अफीम की खेती को रोकने के लिए या अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा लोग इस खेती से अपने आप को अलग कर लें किसी भी माफिया के चक्कर मे ना पड़ें अन्यथा अफीम की खेती करते या कराते पकड़े जाने पर जेल जाने को तैयार रहें|

इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी  मधुसूदन मोदक ,SI श्याम राज साहू, पुलिस वाहन चालक प्रमोद सिन्हा जिला बल के जवान तथा वनपाल इंदर नाथ पांडे, वनरक्षी अविनाश कुमार, राज कुमार राणा ,दीपक खलखो ,ईश्वर दयाल ग्रुप विकास रंजन, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, रितेश बाखला ,विवेक कुमार  सिंह ,
आशीष मिश्रा शामिल थे|

*उप प्रमुख ने किया मंजूराही विद्यालय का औचक निरीक्षण* *कई अनियमितताएँ उजागर*

*उप प्रमुख ने किया मंजूराही विद्यालय का औचक निरीक्षण*

*कई अनियमितताएँ उजागर*

चतरा/प्रतापपुर:- प्रखंड के उप प्रमुख लवली देवी ने गुरुवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मंजूराही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का  औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितताएं उजागर हुई। जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के सचिव निर्मला वर्मा 1 सप्ताह से विद्यालय में नहीं आ रही हैं। करीब 1 सप्ताह से ही विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी बंद  है ।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय की सचिव निर्मला वर्मा जब से इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त होकर आई हैं तब से विद्यालय यदा कदा ही आती हैं ।जिससे विद्यालय का पठन पाठन बिल्कुल ठप हो गया है।
विद्यालय का जांच करते उप प्रमुख लवली देवी

मुखिया बिनीता सिंह को किया गया सम्मानित

चतरा:-प्रधान मंत्री आवास योजना में सफल पूर्वक संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के  लिए चतरा प्रखण्ड के लेम पंचायत की मुखिया विनीता सिंह  को चतरा में झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में माननीय स्वास्थय मंत्री सह प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया गया।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन पर। मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले विरोधियो के खिलाफ। JJA जिला कमिटी चतरा ने आरक्षी अधीक्षक चतरा को ज्ञापन सौपा।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
पर।

मनगढ़ंत आरोप
लगाने वाले विरोधियो के खिलाफ।

JJA जिला कमिटी चतरा ने

आरक्षी अधीक्षक चतरा को ज्ञापन सौपा।

चतरा/टंडवा।जेजेए चतरा जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार झा से मिला।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष नवीन पांडे, महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान,उपाध्यक्ष सुशांत पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षी अधीक्षक को एक आवेदन सौंपा और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन के विरुद्ध व झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन को मनगढ़ंत और दुर्भावना से प्रेरित होकर मिथ्या तथ्य छापने वाले राजनामा डॉट कॉम के संपादक मुकेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।मौके पर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन के सदस्य वीरेंद्र साहु,मुकेश यादव,अरबाज अंसारी,संजय सिंह सामिल थे।

नवीन कुमार पाण्डेय
जिला अध्यक्ष
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।

जीतेन्द्र सिंह चौहान
जिला महासचिव
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।


संतोस केसरी
जिला सोशल मिडिया प्रभारी
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएसन
चतरा।

गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास भन अग्निकांड की की गई निंदा

गिद्धौर प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में विकास भन अग्निकांड की की गई निंदा

चतरा सन्मार्ग संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष चिंतामन दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम विकास भवन अग्निकांड में की निंदा की। बैठक में अध्यक्ष ने पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना तथा शौचालय निर्माण की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि उज्जवला योजना में एक हजार बीपीएल परिवारों को 14 नवंबर तक पंचायत में कैम्प लगाकर कनेक्सान दिया जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 745 लक्ष्य के अनुरूप 468 आवास की ढलाई  का कार्य कर लिया गया है, जबकी 15 नवंबर तक 600 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। फसल बीमा के समीक्षा के क्रम में बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि वर्ष 15/16 में जो किसान बीमा कराएं हैं, वे किसान बीमा की राशि चतरा को ऑपरेटिव बैंक से लें ले। साथी जो किसान वर्ष 16/17 में पीएम फसल बीमा कराएं हैं, उन्हें प्राप्ति रसीद नहीं मिला है, वे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से रसीद प्राप्त कर लें। साथी हीं उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग से प्रखंड में 462 बच्चों का साइकिल का पैसा खाता में चला गया है। बैठक में उपस्थित नही होने वाले विभाग के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण के मांग का प्रस्ताव लिया गया है। बैठक में 20 सूत्री सदस्य महादेव दांगी, आनंद मुंडा, प्रमुख प्यारी देवी, उपप्रमुख कोमल यादव, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, शिक्षा विभाग से बीआरपी विनय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

मुखिया संघ ने एसडीओ को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

मुखिया संघ ने एसडीओ को सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

सिमरिया(चतरा)
। सिमरिया प्रखंड के मुखिया संघ द्वारा बुधवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बगरा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को स्थानांतरण करने, सिमरिया में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नोइंट्री लगाने, मुरवे-डाडी से लेकर बिरहु तक और सिमरिया से लेकर बगरा-जबड़ा व हुंखार खाप तक पानी छिड़काव करने, हाईवा से मारे गए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और प्रभावित और आबादी वाले क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग शामिल है। संघ ने कहा कि हाईवा के परिचालन से हरेक दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वहीं इससे उड़ने वाले धूलकण से आमलोग परेशान है। संघ ने कहा कि बगरा शाखा प्रबंधक द्वारा दलाल और बिचैलियों के द्वारा कार्य कराया जाता है। जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। मुखिया संघ ने उक्त मांगो को जल्द पूरा करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि नही तो जनमानस के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मौके पर मुखिया सुगन महतो, कृष्णा साहू, सरोज गंझू, सरिता देवी, सारो देवी, पम्मी देवी, रेणु देवी, प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया इमदाद हुसैन व सुधीर सिंह मौजूद थे।

* *प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जोरी में 70 महिलाओं को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन*

* *प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जोरी में 70 महिलाओं को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन*
 
*चतरा/हंटरगंज*


हटरगंज प्रखंड के वशिष्ट नगर जोरी में स्थित साईं ईंधन गैस एजेंसी के माध्यम से आज बुधवार को प्रखंड  बीस सूत्री अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के हाथों एक समारोह  आयोजन कर 70 महिलाओं को मुफ्त गैस वितरण किया गया ।यह गैस प्रधानमंत्री उज्वल योजना के तहत वितरण किया गया है।
इस मौके पर गैस वितरण समारोह में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री उज्जवल योजना का मंशा है कि महिलाओं को रसोई में काम करने से अब कोई जानलेवा बिमारी न हो और अब हाथ में भी कालिख न लगे ।उन्होंने ये भी कहा कि अंधकार से उजाले में लाना प्रधानमंत्री का सोच है। जिस से महिलाओं को जंगल जा कर गोबर,गोइठा औऱ लकड़ी लाना न पड़े घर की काम काजी महिला इज्जत व आबरू से घर में ही रह कर परिवार का बेहतर देख भाल कर सके। जिस से जीवन सुखमय व सुखदय हो ।जंगल से लकड़ी लाने की परिशनियों से सरकार आप लोगों को निजात दिलाना चाह रही है ।इस से पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है ।औऱ महिलाओं को खाना बनाने में काफी आराम होगा और जल्दी भी खाना तैयार हो जाएगा जिस से घरेलू काम का जल्दी निबटारा कर आराम भी कर सकेंगी ।

एंबुलेंस चालक पर महिला मरीज ने लगाया मारपीट का आरोप

एंबुलेंस चालक पर महिला मरीज ने लगाया मारपीट का आरोप

चतरा/सिमरिया सन्मार्ग संवाददाता। बुधवार को सिमरिया रेफरल अस्पताल इलाज कराने पहुंची महिला मरीज बानासाड़ी निवासी  मसोमात रूबी देवी ने एंबुलेंस चालक संजीत कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने थाने में चालक के विरुद्ध कारवाई के लिए लिखित आवेदन दी है। इधर प्रखंड के एकल नारी संगठन की महिलाओं ने सिमरिया थाना पहुंचकर आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार एंबुलेंस चालक उसके पति वीरेंद्र यादव को साथ में लेकर हजारीबाग जा रहा था इस क्रम में पीड़िता के पति को सड़क दुर्घटना में रास्ते में ही मौत हो गई थी। इस बाबत पूछने पर वह आक्रोशित हो उठा और अपने परिजनों को बुला कर मारपीट करने लगा। इधर एंबुलेंस चालक ने भी सिमरिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि मसोमात रूबी देवी और उसके परिजनों ने मेरे साथ बेवजह मारपीट की है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

नोटबन्दी और जीएसटी के विरोध में विपक्षी पार्टियों दिया धरना, कहा सरकार लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है

चतरा सन्मार्ग संवाददाता। 08 नवंबर को राजद, कांग्रेस, झामुमो और झाविमो द्वारा संयुक्त रुप से नोट बंदी व जीएसटी के विरोध में काला दिवस मनाते हुए समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना कार्यक्रम में उपरोक्त दलों के नेताओं के द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डन मंच का संचालन अरुण यादव ने किया। कार्यक्रम में झाविमो नेत्री नीलम देवी, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, झाविमो जिला अध्यक्ष तिलेश्वर पासवान, झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति, इंटक कांग्रेस जिला अध्यक्ष साबिर हुसैन, अधिवक्ता मों जयाउद्दीन, राजद महिला जिलाध्यक्ष रेशमी देवी, पूर्व जिप सदस्य यशोदा देवी आदि ने कहा कि देश के पीएम झुठ बोलकर लोगों में भ्रम फेलाने का काम कर रही है। बगैर तैयारी के नोट बंदी व जीएसटी लागुकर सरकार ने देश वासियों को बहुत बड़ी समस्या में डाल दिया है। सरकार को आम लोगों के समस्याओं से कोई लेना देना नही है। जबकी गलत नीतियों के विरोध करने वालों को सरकार में शामिल पार्टी के नेता व मंत्री दिश का विकास नही होने देने का आरोप लगाते हैं। धरना कार्यक्रम में नसरुदीन अंसारी, अब्बास आलम, रशीद अंसारी, चन्द्रिका यादव, कपिल पासवान, शैलेन्द्र सिंह, बालेश्वर यादव, प्रभु यादव, अशोक दांगी, अब्दुल्लाह अंसारी, हारुन रशीद, बौद्ध यादव, सलाहुद्दीन खान, बसंत पासवान, शिवशंकर सिंह, रामजी पासवान, मनोहर यादव, मो. फारूक, मो. प्रवेज, रिंकू खान, चंद्रपाल पाठक सहित उपरोक्त पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसी तरह से आगामी विस का चुनाव राज्य में हम सभी महा गठबंधन के साथ लड़ेंगे।

ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

ऐतेहासीक होगा राष्ट्र शक्ति सम्मेलनः नित्यानंद

सिमरिया(चतरा) सन्मार्ग संवाददाता। राष्ट्र शक्ति सम्मेलन की तैयारी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजन समिति के अलावे आरएसएस व वनवासी कल्यान केंद्र से जुडे लोगों के द्वारा की जा रही है। बुधवार को कर्याक्रम के प्रचार- प्रसार को लेकर सिमरिया अनुमंडल पहुंचे संचालन समिति के संयोजक सह आरएसएस के पूर्व विभाग कार्यवाहक नित्यानंद उपाध्याय व वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांतीय समिति सदस्य तथा कार्यक्रम के सह संयोजक अरुण केसरी ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को सम्मेलन के तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। समिति के संयोजक श्री उपाध्याय ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम चतरा में 12 नवंबर को राष्ट्र शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, कार्यक्रम में पूरे चतरा जिले से हिंदू संस्कृति को मानने वाले लोग जुटेंगे तथा यह संदेश देंगे कि हम सब एक हैं तथा राष्ट्र विरोधी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम सब संगठित हैं। इस कार्यक्रम में पूरे जिले से पहुंचे सांस्कृतिक दल के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा तथा इसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के दोनो पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में पूरे देश के 300 जिलों में होगा। चतरा में आयोजित सम्मेलन के मुख्य वक्ता पूज्य संत महामंडलेश्वर योगी यतिंद्रानंद महाराज उत्तराखंड हरिद्वार से पधारेंगे। इनके अलावे अजय कुमार सिंह राष्ट्रीय सह संयोजक जनजातीय हित रक्षा समिति व देव चरण उरांव प्रांतीय जनजातीय संपर्क प्रमुख सम्मेलन में पहुंचेगे। मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, विहिप के जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश वर्मा, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, बजरंग दल सिमरिया प्रखंड के संयोजक संतोष कुमार राम सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ,देखे वीडियो,बिजिली विभाग सुधरे नही तो होगी आंदोलन:-लाडला खान

अवैध पैसे की बात कहते ग्रामीण
n: left;" trbidi="on">
भाजपा नेता लाडला खान
बिजली बिल नही मिलने से दहशत में है गरीब लोग बिजली विभाग सुधरे नही तो किया जायेगा आंदोलन:-लाडला खान चतरा:-शहर के गरीब वा अन्य लोगों को बिजली विभाग के द्वारा पिछले दो महीनों से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है ,जिसके कारण गरीबों को भय सता रहा है कि कहीं लंबे समय के बाद मोटी रकम के रूप में बिजली बिल आ नहीं जाए ।जिसके कारण गरीबों में चिंता का विषय बना हुआ है ।इस संबंध में भाजपा नेता Laadla खान ने बिजली विभाग के अधिकारियों को समय पर बिजली बिल लोगों को देने की मांग किए हैं ।लाडला खान का कहना है कि गरीबों को एक बार मोटी रकम जमा करने में दिक्कत होती है ,जिसके कारण एक बार मोटी रक्कम बिल के रूप में जमा नहीं कर पाते हैं और कर्ज से दबते चले जाते हैं। उन्होंने गरीबों का स्थिति का ख्याल रखते हुए समय पर बिजली बिल पहुंचाने की बात कहा है । इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अटल योजना के द्वारा सरकार के द्वारा निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है ,लेकिन कनेक्शन देने के नाम पर अवैध रूप से उपभोक्ताओं से पैसे की वसूली क्या जा रहा है ।उन्होंने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के कोडहास गांव निवासी सेराज गंझू से पैसा कनेक्शन देने के नाम पर लिया गया है ।ऐसी कई घटना की जानकारी हो चुकी है ,उन्होंने बिजली विभाग को सुधारने की अंतिम मौका देने की बात कहा है ।ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की भी बात एम न्यूज़ 13 के साथ बात-चीत में बताया है।

सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


चतरा/हंटरगंज:हंटरगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग 99 स्थित
पानी टंकी के पास बालू लदे ट्रक ने छात्रा को कुचला!घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत!सड़क दुर्घटना में हुईं इंटर की छात्रा ट्विंकल कुमारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम! कर रहे हैं कार्यवाई और मुआवजे की मांग! एस डी पी ओ ज्ञान रंजन ,एस डी ओ मुमताज अली अहमद घटना स्थल पर पहुचे!

मुखिया ने किया पीएम आवास की निरीक्षण


कई पीएम आवास पूर्ण, गृह प्रवेश की तैयारी प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड मे कई पीएम आवास पूर्ण हो गए है, आवास मे रंगाई पोताई कर गृह प्रवेश की तैयारी की जा रही है । सोमवार को भरही मुखिया सुलताना खातुन और उसके लव लश्कर की टीम ने भरही पंचायत मे बनाए जा रहे पीएम आवास का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान कई आवास पूर्ण पाए गए है, और आगामी 15 नवंबर को गृह प्रवेश की तैयारी मे लगे है । तथा कई आवास की ढलाई कार्य भी पुरा कर 15 नवंबर तक पलास्तर तथा रंगाई का भी लगभग पुरा कर दिया जाएगा तथा इन आवासो का भी गृह प्रवेश भी कर दिए जाएगे । इस संबंध मे मुखिया सुलताना खातुन ने कही कि बीडीओ बिजयेन्द्र कुमार, पीएम आवास के समन्वयक संजय ठाकुर, पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक तथा अन्य कई लोगो के कठोर परिश्रम, और सहभागिता के कारण पंचायत मे कई पीएम आवास मे गृह प्रवेश की तैयारी की जा रही है । बीडीओ सहित कई कर्मी बराबर पंचायत का दौरा कर आवास को पूर्ण कराने का प्रयास किया है । जिसके परिणामस्वरूप निश्चित दिन को गृह प्रवेश होने की संभावना है ।

एकल विद्यालय ने निकाला प्रभात फेरी


एकल विद्यालय ने निकाला प्रभात फेरी
प्रतापपुर/चतरा:-एकल विद्यालय के तरफ से सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सोमवार को प्रभात फेरी निकाला गया. इस प्रभात फेरी हन्टरगंज, कुन्दा एंव प्रतापपुर के सैकड़ो छात्र/छात्राए शामिल हुए. इस प्रभात फेरी लोगो को जागरूकता, नशा मुक्त, अपना अधिकार एंव लोगो को शिक्षित करने के नारे लगाए गए . तथा सात दिनों तक चले प्रशिक्षण को मुखिया के अध्यक्षता मे समापंन कर दिया गया. इस प्रभात फेरी मे अभियान प्रमुख लालू यादव, सत्संग साधक नित्यानंद जी, इन्द्रदेव यादव, प्रखंड बिहीप अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, बजरंग दल संयोजक ऋषि कुमार, मनोज यादव, सुरेन्द्र भारती समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

*टीवीएस मोटरसाईकिल शो रूम का उद्घाटन* प्रतापपुर (चतरा) :-चहक अॉटो के टीवीएस मोटरसाईकिल शो रूम का उद्घाटन शनिवार को प्रतापपुर प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान ने फीता काटकर किया।मौके पर बौध यादव, सत्येंद्र पासवान, सन्मुख यादव, नागेन्द्र यादव, भोला शौण्डीक, मुंद्रीका यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे । मालूम हो कि टीवीएस मोटरसाईकिल का प्रतापपुर में यह पहला शो रूम है। शो रूम के संचालक बिनोद कुमार माथुर हैं।

प्रतापपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आगामी 7 नवंबर को आयोजित होगी.


प्रतापपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आगामी 7 नवंबर को आयोजित होगी. चतरा/प्रतापपुर:-प्रखंड के गेरूवा के विवाह मंडप स्थित भवन मे आगामी 7 नवंबर 2017 को भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित किए जाएगे ।इसकी सूचना भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता ने दी ।उन्होने कहा है कि इस मंडल कार्यसमिति की बैठक मे मुख्य अतिथी के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा एव प्रतापपुर मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री सरयू राम उपस्थित रहेगे । मंडल अध्यक्ष ने बैठक मे मंडल के सभी मंडल कार्यसमिति के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व के सभी मंडल अध्यक्ष एव महामंत्री के अलावे सभी मोर्चा के अध्यक्ष एव महामंत्री की उपस्थिति अनिवार्य होगी ।बैठक पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू की जायेगी.

हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं

हाथियों का झुंड ने तीसरे दिन भी भारी उत्पात मचाया, लोग रतजगा कर रहे हैं चतरा/टंडवा। हाथियों के झुंड ने तीसरे गुरुवार के रात भर
भी भारी उत्पात मचाया है। जिसमे गुरुवार देर रात को थाना क्षेत्र के गोंदा व नवाटांड गांव में जमकर उत्पात मचाया। वही गोंदा निवासी सुरेन्द्र उरांव का मकान ध्वस्त कर दिया एवं नवाटांड के बल्कु उरांव, लालदेव उरांव, देवलाल उरांव का घर ध्वस्त कर दिया। साथ हीं धान को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना के बाद राहम पंचायत मुखिया अक्षयवट पांडेय व जिप सदस्य अनीता देवी ने पीड़ित घरवालों को सरकारी स्तर से मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद क्षेत्र में हाथियों के आतंक के कारण लोग दहशत में है। रतजगा कर अपने घरों की सुरक्षा करने में लगे हैं। ग्रामीणों को डर है की हाथियों को अगर दूर नही भगाया गया तो रात में दुबारा खतरा बन सकता है। वही चातर निवासी रामदेव उरांव ने बताया कि हाथियों का झुंड फिलहाल देवलगडा जंगल में है। जिसे लोग भागने की कोशिस में लगे है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...