चार करोड़ मूल्य के वज्रकीट के साथ चतरा के दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग।  सदर पुलिस ने गुप्त सूचना पर लुप्तप्राय वन्य जीव वज्रकीट (पेंगोलिन) की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शनिवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने तस्करों को बस स्टैंड के समीप डाकघर के चौक के पास से पकड़ा। उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि दिल्ली के एक तस्कर के कहने पर इसे हजारीबाग में डिलीवरी देनी थी।
गिरफ्तार तस्करों में राम प्रवेश पासवान (पिता सीताराम पासवान, हरहद जोगियारा, प्रतापपुर, जिला चतरा), पिंटू कुमार (पिता सहदेव पासवान, सदर चतरा), अभिषेक कुमार सिंह (पिता दिलीप सिंह, बालूमाथ, जिला लातेहार) शामिल हैं। पूछताछ में चतरा के प्रतापपुर क्षेत्र से पेंगोलिन की खाल मिलने और इसे हजारीबाग में कोडरमा के एक तस्कर को सौंपने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब तीन से चार करोड़ है।

भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए आजसू नेता मनोज चन्द्रा ,कलश यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ, विभिन्न गांवों से निकली कलश यात्रा

भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए आजसू नेता मनोज चन्द्रा ,कलश यात्रा के साथ नवरात्र प्रारंभ, विभिन्न गांवों से निकली कलश यात्रा


सिमरिया : अनुमंडल  क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रविवार को शारदीय नवरात्र को लेकर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के साथ ही नवरात्र प्रारंभ  हो गया। कलश यात्रा में विभिन्न गांवों से सैकड़ों महिलाएं पुरुष यात्रा में शामिल थे। जिसमें डाड़ी, पुंडरा, एदला, खपिया, मुरवे,बानासांडी के अलावे अन्य गांव शामिल है ।वहीं पुंडरा गांव के कलश यात्रा के मुख्य अतिथि जीप सदस्य  जय प्रकाश सिंह , आजसू के विधान सभा प्रभारी मनोज चन्द्रा ने पूजा अर्चना कर कलश यात्रा को दी हरि झंडी । वहीं महिलाओं ने पुंडरा गांव के देवी मंडप से पूजा अर्चना कर मानत नदी से जल लेकर गांव का  भृमण की। जहां श्रद्धालुओं ने पंडाल पहुंचे और वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश स्थापन किया गया। कलश यात्रा में नवयुवक संघ  के अध्यक्ष पंकज कुमार राम,उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, किशोर प्रसाद कुशवाहा,सचिव विकास कुमार,संतोष महतो,कोषाध्यक्ष संदीप कुमार साव,एवं शुभम पांडेय के अलावे गाँव के माधो सिंह  के अलावे सैकडी श्रद्धालु  शामिल थे।




झारखंड में भी अकाली दल पसार सकते हैं पांव


झारखंड में भी  अकाली दल पसार सकते हैं  पांव।झारखंड में अपना  जमीन  तलाशने को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को सिख प्रतिनिधियों के साथ रांची शहर के रेडिसन ब्ल्यू होटल में बैठक किये।बैठक में झारखंड में पार्टी के विस्‍तार पर चर्चा हुई ,इस चर्चा में उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के महासचिव प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे। सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन गिल पूर्वी भारत  के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह  ने सुखबीर सिंह बादल से आग्रह किया कि झारखंड में शिरोमणि अकाली दल का विस्तार किया जाए और सिख समाज के नौजवान पीढ़ी को झारखंड राजनीति में सक्रिय रूप से भी सेवा करने का अवसर प्राप्त हो।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यसमिति सदस्य बलबीर सिंह सलूजा, रंजीत सिंह हैप्पी, नवजोत सिंह अलंग, परमजीत सिंह चाना और सिख समाज के सदस्यों ने कहा
 अकाली दल के अध्यक्ष बैठक करते हुए एवं उनके साथ अन्य लोग
 अकाली दल के अध्यक्ष बैठक करते हुए एवं उनके साथ अन्य लोग
कि झारखंड में सिख और पंजाबी समाज कई सारे सामाजिक और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ झारखंडवासियों की सेवा कर रहा है। बिहार की राजधानी पटनामें सिख धर्मस्‍थल तख्त श्री हरमंदिर साहिब के कारण सिखों का समाज सेवा का दायित्व और भी बढ़ जाता है।
सुखबीर बादल जी ने इसपर विचार कर जल्द ही झारखंड के सिख समाज के शिष्टमंडल के साथ पंजाब में मिलकर विचार कर सभा का आयोजन करने का आश्वासन दिया। बाद में सुखबीर सिंह बादल अपने शिष्टमंडल के साथ बोकारो रवाना हो गए। जहां पर गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सुसज्जित दीवान को दर्शन करेंगे।

गुणवत्तापूर्ण प्लाईबोर्ड के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा :-अजय कुमार

चतरा।शहर के  जात्राहीबाग कॉलेज रोड  में मयूर प्लाई बोर्ड का दुकान का उदघाटन  किया गया।दुकान का उद्घाटन आरापंचायत के मुखिया भीम यादव , गंधरिया पंचायत के मुखिया अनिता यादव  ,मकान मालिक अजीत सिंह, मयूर कंपनी के मैनेजर आनंद प्रभात ,ऐरोलम कंपनी के मैनेजर एस पंकज कुमार, एवं मयूर  कंपनी के प्रोपराइटर अजय कुमार के अलावा दर्जनों लोग कार्यक्रम में शामिल थे।मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोपराइटर अजय कुमार ने कहा कि अब चतरा में अच्छे प्लाई बोर्ड लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं  है।लोगों की सुविधा उपलब्ध हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि सही गुणवत्ता वाले प्लाई बोर्ड उचित दर में उपलब्ध रहेगा ।उन्होंने कहां की पैसा कमाना मेरा मकसद नहीं बल्कि लोगों को सेवा देना पहला प्राथमिकता है।

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव से मिले पूर्व मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव से मिले पूर्व  मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता

चतरा :-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव  से पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता मिले।मौके पर पूर्व मंत्री ने बुके देकर नवरात्रि के शुभकामनाएं दी। और आगामी 2019 के विधानसभा चुनाव पर महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष बोले सबका मिशन झारखंड में भाजपा को हटाना है, इसी के तहत राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कांग्रेस प्रदेश से मुलाकात कर उन्हें चतरा विधानसभा के बारे में अवगत करवाया और कई विशेष मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापपुर: स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति
समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयेंद्र कुमार तथा पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया जबकि संचालन थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा ने किया। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने दुर्गा पूजा को पारंपरिक सौहार्दपूर्ण, आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्द के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया। बैठक में हुड़दंगियों, समाजिक तानेबाने को बिगाड़ने एवं अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गई। लाइसेंसी एवं निर्धारित रुट से ही जुलूस निकालने की बात कही गयी। पंडाल में सिथेटिक कपड़ा,पंडाल के नजदीक जनरेटर,आग बुझाने वाले संयंत्र सहित सुरक्षा के अन्य उपकरणों को लगाने की बात कही गई । सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रुप से लगाने की बात कही गई। तेज ध्वनि वाले डीजे तथा संगीत नहीं बजाने पर जोर दिया गया। फिर भी अगर इसकी अवहेलना होती है तो खुद जिम्मेदार होगा। लाउडस्पीकर को लाउडस्पीकर एक्ट के तहत अनुमति लेकर बजायें। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद गुप्ता,प्रमुख पति कपिल पासवान,जिप सदस्य बिक्रम कुमार यादव,सन्मुख यादव ,मुखिया रीना देवी,संजू देवी,खेदू यादव,बीरेंद्र यादव,दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान,बिल्ला कुमार,रामाधार सिंह,समाजसेवी भोला प्रसाद, सलाउद्दीन हाफीज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

चोरी मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में जेल

चोरी मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में जेल


इटखोरी: पितिज पंचायत के गुल्ली गांव निवासी अनिल कुमार यादव पिता कमल यादव को इटखोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । अनिल कुमार यादव के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया था । इस मामले में काण्ड संख्या 103/19 दर्ज था ।

सिमरिया थाना में शांति समिति की बैठक 30 को

सिमरिया :  थाना सभा कक्ष में 30 सितम्बर शाम 3 बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति  समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा स्वास्थ्य पदाधिकारी से लेकर सभी राजनीतिक दल, जन प्रतिनिधियों तथा पत्रकार गण व गणमान्य बुद्दिजीवियों को आमंत्रित किया गया है । वहीं कहा गया है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में आकर दुर्गा पूजा सफल बनाने पर चर्चा की जाय। यह जानकारी थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने दिया ।


प्रदीप यादव को जमानत मिलना पार्टी के लिए शुभ-तिलेश्वर राम



प्रदीप यादव को मिला जमानत कार्यकर्ताओं में खुशी

चतरा-जेल में बंद झाविमो नेता प्रदीप यादव को जमानत मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।इस संबंध में जिला महासचिव सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए खुशी व्यक्त  किया है।उन्होंने आगे कहा  कि इस संबंध में जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम ने कहा कि जेवीएम के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदिप यादव को जमानत मिलने से पार्टी को मजबुती मिली है।प्रदीप यादव को फंसाया गया है वो निर्दोष साबित होंगे।न्यायालय पर हमें भरोसा है।इस चुनावी वक़्त में प्रदीप यादव को बेल मिलना पार्टी केलिए शुभ संकेत है।

           

बड़ी खबर ,यौन शोषण के आरोप में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव को मिला हाइ कोर्ट से जमानत


 बड़ी खबर ,यौन शोषण के आरोप में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव को मिला हाइ कोर्ट से जमानत

रांच। यौन शोषण के आरोपित झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के विधायक प्रदीप यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने प्रदीप यादव को जमानत दे दी है। अपनी ही पार्टी के महिला नेत्री के साथ यौन शोषण के आरोप में प्रदीप यादव अभी जेल में बंद हैं। जमानत मिलने के बाद अब प्रदीप यादव जल्‍द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। झारखंड हाई कोर्ट ने बीते दिन प्रदीप यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब अदालत इस मामले में 28 सितंबर को फैसला सुनाने का निर्देश दिया था।

दरअसल, हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद प्रदीप यादव ने निचली अदालत में सरेंडर किया था। उनकी ही पार्टी की महिला नेत्री ने उन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। सुनवाई के दौरान प्रदीप यादव के अधिवक्ता ललित यादव ने अदालत को बताया गया कि इस मामले में उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। पीडि़ता ने घटना के 13 दिन बाद प्राथम,दैनिक जागरण सभार

बारिश से अभी नही मिलेगा निजात

रांची।
झारखंड पर अगले दो दिन भारी हैं। मौसम विभाग ने 28 और 29 सितंबर के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक झारखंड के जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालें तो इस दौरान राज्‍य के उत्तर पूर्वी इलाके में 64 से 204 मिमी तक वर्षापात के आसार बताए गए हैं। इसके साथ ही कोडरमा,चतरा,  धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश के बारे में चेताया गया है।

जापान से 8दिन बाद पंहुचा बिनोद विहारी का शव

           जापान से 8दिन बाद पंहुचा बिनोद विहारी का शव

    रांची ।रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित त्रिपुरारी स्टोर नामक  खाद-बीज के थोक व्यवसाई व होटल पार्वती के मालिक विनोद बिहारी प्रसाद का शव आठ दिनों बाद जापान से  शनिवार की सुबह करीब 10 बजे रामगढ़ पहुंचा। शव पहुंचते ही व्यवसायी के आवास पर शहर के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

परिजनों के चीत्कार से दहला मुहल्ला

विनोद बिहारी प्रसाद का शव घर पहुँचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे  मोहल्ला  दहल गया।  उनके  शुभचिंतकों  के  आंखों से  मानो  गंगा का  सैलाब  बहने लगा  ।मौके पर  मौजूद  सभी  लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिए।
           
             
               
 गत 21 सितंबर को हुई थी मौत

 गत 21 सितंबर को  जापान में रामगढ़ के व्यवसायी की हार्ट की  हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। वे बायर बीज कंपनी के सेमिनार में भाग लेने के लिए रामगढ़ से जापान गए हुए थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को रामगढ़  दामोदर नदी के ग़ांधी घाट पर किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव से रायसुमारी बढ़ी

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पूछ बढ़ गई है। रांची के रिम्‍स में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को भाजपा विरोधी राजनीति का अगुआ माना जाता है। इस लिहाल से कई नेता लालू की शरण में पहुंच रहे हैं।विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए लालू यादव से रायसुमारी बाढ़ गयी हैं। शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकातियों का दिन होता है। अब तक की जानकारी के मुताबिक राजद के राष्‍ट्रीय महासचिव कमरे आलम ,झारखंड राजद प्रदेश युवा अध्यक्ष अनिल यादव समेत कई अन्य लोगों ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात कर चुके है।

चुनाव की सुगबुगाहट शुरू ,विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार

विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार

गिद्धौऱ/चतरा:विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त अरविंद कुमार शुक्रवार को गिद्धौऱ प्रखंड कार्यालय पहुंचे। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चलायी जा रही द्वितीय विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। आयुक्त श्री कुमार बॉय के बूथ संख्या 190 व गांगपुर के बूथ संख्या 185 में बीएलओ द्वारा भरे गये प्रपत्रों 6, 7 व  8 की जांच की। फॉर्म 7 के लिये अपनायी गयी प्रक्रिया का विशेष अवलोकन किया। बेहतर कार्य के लिये बीडीओ व उनकी पूरी टीम की प्रसंशा की। आयुक्त ने  प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, डीडीसी, एसडीओ व बीडीओ के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की प्रखंडवार समीक्षा की। जिले में बेहतर काम करने के लिये अधिकारियों व पदाधिकारियों की प्रसंसा भी की। उन्होंने कहा कि प्रमंडल में विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छी तैयारी है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा कर लेने की बात कही। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें कई जानकारी भी दी। इससे पूर्व आयुक्त श्री कुमार का प्रखंड पहुंचने पर डीडीसी मुरलीमनोहर प्रसाद, एसडीओ दीपु कुमार, राजीव कुमार व बीडीओ पूनम कुजूर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली पुलिया धंसा, आवागमन बाधित,ग्रमीण परेशान

चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली पुलिया धंसा, आवागमन बाधित


कुंदा:पिछले 48 घँटे से हो रही मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.जीव जंतु को काफी परेशानी हो रही है.बारिश से पलामू व चतरा जिला को जोड़ने वाली सड़क पर चाको नदी के समीप गोइठा नदी पर बने पुल गुरुवार रात धंस गई.जिससे पांकी से कुंदा व लावालौंग को जोड़ने वाले दर्जनों गांव के लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पुल को टूटने से इस मार्ग से गुजरने वाली यात्री बस व ऑटो की सुविधा से लोग वंचित हो रहे है.बड़ी मुश्किल से दो पहिया वाहन इस टूटे पुल से गुजर रहे है.ग्रामीणों का कहना है कि 50 वर्ष पूर्व सड़क पर पुलिया बनाया गया था.पुल के साथ साथ सड़क भी काफी जर्जर स्थिति में हो गया है.सड़क पर बड़े बड़े गड्ढ़े बन गया है.सड़क में लगे बोल्डर भी बाहर निकल गया है.जिससे हमेशा दुर्घटना की आसंका बनी रहती है.सड़क का यह हाल करीब 15 किमी तक जर्जर हो चुकी है.
*क्या कहते है ग्रामीण* :- लकड़धरी गांव के विजय गंझू ने कहा कि सड़क का यह हाल देख ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क बना ही नही है,सड़क में दूर दूर तक सिर्फ सड़क से निकले पत्थर ही पत्थर नजर आता है.सड़क में बड़े बड़े गढ़ा बन आया है.राहगीर सुनीता देवी ने कहा कि पुल टूट जाने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है,जिससे हम पैदल चलकर अपना गंतब्य तक का सफर कर रहे है.बेवसाय बिनोद साव ने कहा कि क्षेत्र के सांसद विधायक से की बार जर्जर सड़क व पुलिया से अवगत कराया गया है लेकिन सिर्फ यहां के लोगो को सिर्फ आश्वाशन ही मिलता आ रहा है.इस बार चुनाव से पूर्व सड़क नही बनी तो नेता को सबक सिखएँगे.
*ये गांव के लोग होते है प्रभावित*:- कुंदा से पांकी जाने के दौरान कुटिल,मरगडा, एकता,गेन्दरा, टीटीभरगाव,लकड़धरी, जोबिया,खपिया, पिंजनी,पोटम व लावालौंग से पांकी जाने में टिकदा,मंधनिया, टिकुलिया,शौरु,नावाडीह,सिलदाग,सतीटांड़,बिशुनपुर, समेत कई गांव के लोग प्रभावित है.साथ ही पलामू,गढ़वा,छतरपुर, महुआडांड़,पाटन,रांची जाने में लोगो को परेशानी हो रही है।

झामुमों की सरकार होते ही सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की दशा व दिशा में होगी बदलाव: सुभाष दास

*सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमों की ग्राफ चरम सीमा पर*

झामुमों की सरकार होते ही सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की दशा व दिशा में होगी बदलाव: सुभाष दास

टंडवा/चतरा: झामुमों से सिमरिया विधानसभा के स्थानीय व भावी प्रत्याशी सुभाष दास ने पूरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र की वर्तमान स्थिति एवं झारखण्ड सरकार की इन गलत नीतियों से हो रहे परेशान मतदाताओं को झामुमों के नीति व सिद्धान्तों के बारे में रूबरू कराया। जिससे मतदाताओं की मानना है कि अबकी बार हेमन्त सरकार होना चाहिए। जिससे वर्तमान स्थिति को बदलाव मिले।साथ ही क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को विजय प्राप्त करने का ग्राफ चरम सीमा पर बताया है।

बारिश ने किसी को बेघर किया तो किसी को फसल बर्बाद किया, धान को हुआ लाभ

चतरा
: जिले में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जबकि बारिश के कारण दुर्गा पूजा की तैयारी भी फीकी पड़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुआ है।मजदूर पिछले कुछ दिनों से घर  मे बैठे हुए है।मजदूर के बच्चों को खाने के लिए लाले पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ बारिश से धान के फसल को काफी लाभ हुआ है। जबकि आलू, मटर व टमाटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिले के सदर प्रखंड समेत अन्य प्रखण्डों में गरीबों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गया है।वही गिधौर प्रखंड के  पहरा के लक्ष्मण साव व दुलार पांडेय का घर गुरुवार की देर रात अचानक ध्वस्त हो गया। जिससे लक्ष्मण साव के परिवार बाल बाल बच गए। जबकि खाने-पीने का अनाज भी बर्बाद हो गया। वैसे में इनके परिवार के लोगों को रहने में काफी दिक्कत हो रहा है। बताया जाता है कि लक्ष्मण साव व दुलार पांडेय को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है। पीड़ित परिवारों ने अंचल अधिकारी से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग किया है। जबकि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति की भी अपील की है। 

बारिष के खुशी में गोरिया पीपल के पास लगी झूमर

हुई बारिष के खुशी में गोरिया पीपर के पास लगी झूमर

आस्था व विश्वास पर टिका है गोरिया पीपर

पूर्व काल से लगाई जाती रही है झूमर

सिमरिया : प्रखण्ड के पुंडरा गांव के गोरिया पीपल पेड़ के पास हुई बारिष से गांव के पाहन द्वारा लगाया गया झूमर ।झूमर में प्राचीन काल के मांदर नगाड़ा व ढ़ोल पर थिरके पाहन व महिलाएं । जानकारी के अनुशार क्षेत्र में जब बारिष नही हो रही थी तो गांव के पाहन द्वारा प्राचीन मान्यता के अनुशार बारिष होने की मन्नत मांग रखी थी । वहीं जब  बारिष क्षेत्र में बृहद पैमाने पर हुई तो पाहन ने मन्नत के अनुशार झूमर का आयोजन किया और झूमर खेला। उक्त झूमर में गांव के अलावे अन्य गांव के पाहन भी मौजूद थे । मन्नत के खुशी जम कर लोगों ने झूमर खेला ।वहीं  आस्था के अनुशार उक्त पाहन ने गोरिया को शराब और दूध भी दिया । बता दें कि उक्त गोरिया का प्राचीन काल से ग्रामीणों में आस्था व विशास रहा है । पाहन  तिलक भुंया का कहना है कि जब जब गांव व क्षेत्र में पानी का अकाल पड़ा है तो मन्नत मांगने पर तुरंत बारिष हुई है। इसी आस्था पर इस वर्ष भी मन्नत मांगी गई थी जो पूरा हुआ । झूमर गांव के सैकड़ो महिला पुरुष के अलावे अन्य गांव के पाचन भी मौजूद थे ।



अलग अलग स्थानों से 6 वारन्टी गिरफ्तार

 कान्हाचट्टी : राजपुर पुलिस ने शुक्रवार को छह वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान बिनधानी गांव निवासी लक्ष्मी सिंह, आशो भुईयां, गिरधारी यादव एवं गिरधारी भुईयां को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध राजपुर थाने में मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज थी। लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसके अलावा दो वारंटी सहातु गांव निवासी महादेव सिंह एवं हुलाश गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों भी लंबे समय से फरार थे।

करंट के स्पर्श से चौथे क्लास के विद्यार्थि की हुई मौत

    सिमरिया : थाना क्षेत्र के जबड़ा कुट्टी गांव निवासी कोमल साहू के आठ वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वीरेंद्र चौथी कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार छात्र अपने घर में लगे बिजली का बोर्ड में स्विच ऑन करने गया था । तभी बोर्ड में लटका तार को उसने पकड़ लिया। तार में करंट था। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

युवती का दुष्कर्म करके हत्या करने के आरोपी गिरफ्तार


गिद्धौऱ. थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी हेमराज गंझू की पुत्री ललिता कुमारी के हत्याकांड के मामले में पुलिस को सफलता मिली है.हत्याकांड में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.जेल गया युवक सिंदवारी गांव निवासी रामदेव साव का पुत्र ब्रजेश कुमार साव है.इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि उसने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.साथ ही उसने कई राज पुलिस को बताया है .उसने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया कि महिला को उसने शनिवार को ही अपने चुंगुल में ले लिया तीन रात तक वह अपने उसे इधर इधर रखे रहा.इस दौरान उसने ललिता के साथ कई बार दुष्कर्म भी किया.मंगलवार की देर शाम उसने महिला की हत्या कर.शव को महुआ के पेड़ से लटका दिया .पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है.थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश में कुछ और युवक के शामिल होने की संभावना है.जल्द ही इनको भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. इधर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही को ग्रामीणों ने भी सराहा है.

पुलिस को गुमराह करता रहा ब्रजेश


पुलिस की पकड़ में आने के बाद पुलिस की टीम ने उससे कई घण्टों तक पूछताछ  की.इस क्रम में उसने घटना में संलिप्त होने में लगभग आधा दर्जन लोगों का नाम बताया.पुलिस एक एक कर सभी को थाना लाकर पूछताछ करती रही.सन्देह का लाभ देकर बाद में सभी को छोड़ दिया गया.

नक्सलियो का आतंक पोकलेन एव हाइवा को फुका

     नक्सलियो का आतंक पोकलेन एव हाइवा को फुका

गया के डुमरिया में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा को किया आग के हवाले

गया ।गया के डुमरिया प्रखंड के भौसादोहर गांव के निकट सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा गाड़ी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले लेवी नही मिलने पर दर्जन भर आये नक्सलियों ने दिया घटना का अंजाम डुमरिया के मेगरा गांव से भौसादोहर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था वंही नक्सलियों के द्वारा घटना के अंजाम देने के बाद गांव के लोगो मे दहसत का मौहोल पैदा हो गया है
                                

वंही सड़क निर्माण कार्य मे लगे हाइवा के ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि झाड़ी से कुछ लोग निकले और अपने शरीर से गमछा हटाया तो हमने देखा कि यह लोग हथियार लिए हुए है और यह सभी नक्सली है नक्सलियों ने हमे पहले गाड़ी से उतार कर गाड़ी का चाबी नक्सलियों ने ले लिया और गाड़ी से ही तेल निकाल कर गाड़ी में आग लगा दिया और हमसे कहा कि यंहा से जल्दी भाग जाय

वंही इस संबंध में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की नक्सलियों द्वारा वाहन में आग लगा कर घटना को अंजाम दिया गया है ।कुछ नक्सलियों की पहचान हुई है करवाई किया जा रहा है।

आप पर सरकार लाठी से चोट किया है आप भोट से चोट कर सत्ता से बेदखल कीजिए-तिलेश्वर राम

 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला जेवीएम का साथ।

जेवीएम की सरकार बनी तो आंगनबाड़ी सेविका का सभी मांग होगा पूरा-जेवीएम।

आप पर सरकार लाठी से चोट किया है आप भोट से चोट कर सत्ता से बेदखल कीजिए-तिलेश्वर राम।

चतरा- आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रघुवर सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम का जेवीएम ने समर्थन किया।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका को संबोधित करते हुए *जेवीएम जिला अध्यक्ष सह चतरा बिधान सभा के संभावित उम्मीदवार तिलेश्वर राम* ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, और पोषण सखी पर जो पुलिस ने जुल्म ढाहा है वो सरकार केलिए शर्म की बात है।एक ओर नारी का सम्मान की बात भाजपा करती है तो दूसरी ओर पुरूष पुलिस द्वारा पिटवाती है बेज्जत करवाती है।आंगनबाड़ी सेविकाओं का आंदोलन को अगर बल पूर्वक कुचलना ही था तो महिला पुलिस क्या कर रही थी।ये रामायण की सीता और महाभारत की द्रोपदी जैसा घटना हुवा है।जेवीएम इस कुकृत्य का घोर निंदा करती है और दोषी पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग करती हैं।श्री राम ने कहा आपको ईट का जवाब पत्थर से देना है आपको ये  सत्ता के नशे में चूर तानाशाह सरकार लाठी से पिटवाई है आप इस क्रूर सरकार को वोट ना देकर इसे सत्ता से बेदखल करने का काम करें।और जेवीएम को सहयोग करें अबर बाबूलाल मरांडी की सरकार बनेगी और आप सबों की हर मांग सरकार बनने के एक महीने के अंदर पूरी होगी।मौके पर जिला महासचिव सुभाष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रूपेश गुप्ता,नगर अध्यक्ष संजय पांडे,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव, अनिल पाठक उपस्थित थे।ये कार्यक्रम आंगनबाड़ी सेविका संघ के नगर अध्यक्ष राधा रानी और रेणु देवी के नेतृत्व में किया गया जिसमें सैकड़ों महिला शामिल हुए।

महिलाओं पर लाठीचार्ज से पूरा झारखंड हुआ शर्मशार: रामशीष

   महिलाओं पर लाठीचार्ज से पूरा झारखंड हुआ शर्मशार: रामशीष


चतरा। बीते दिनों झारखण्ड के रांची में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज से पूरा झारखंड आहत है, आज पूरे हिंदुस्तान में झारखंड पुलिस की इस कायरतापूर्ण कार्यवाई की नींदा हो रही है। इसी कड़ी में जदयू पार्टी के चतरा जिलाध्यक्ष रामशीष कुमार ने  सरकार के इस कदम पर रोष प्रकट करते हुए कहते हैं कि सरकार चाहें किसी भी पार्टी की हो, इस प्रकार से महिलाओं पर डंडे बरसाना कायरों की निशानी है। सत्ता में काबिज दलों को सत्ता का इतना अहंकार भी नहीं होना चाहिए की यही अहंकार सत्ता के विनाश का कारण बन जाये। जिलाध्यक्ष ने आगे बताते हैं कि पूरे देश मे जहां प्रधानमंत्री जी झारखंड को विकासशील प्रदेशों में सबसे टॉप पर रहने का तमगा देते हैं, वहीं प्रदेश की रघुवर सरकार ने ठीक इसके विपरीत महिलाओं पर लाठीचार्ज करवा कर पूरे प्रदेश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि यही वक़्त है जब पूरे झारखंडवासियों को एक साथ एक मंच पर आकर सरकार के इस कार्यवाई का विरोध करना चाहिए, जिस तरह हम सरकार के सही फैसलों में उनके साथ खड़े होकर विकास में अपनी भागीदारी निभाते हैं, ठीक उसी प्रकार उनके गलत कार्यों का विरोध भी पुरजोर तरीके से होना चाहिए ताकि सत्ता को दुबारा ऐसी गलतियां करने की हिम्मत ना हो।उन्होंने कहा कि झारखंड में भी नीतीश कुमार के जैसे नेतृत्व करने की जरूरत है।विधानसभा चुनाव में जनता को जदयू पार्टी का सपोर्ट करे।झारखंड का समुचित विकास होगा।

पुर्व कृषि मंत्री ने फीता काटकर फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

कान्हाचट्टी:प्रखंड कान्हाचट्टी पंचायत बक्चुमा ग्राम सिधू में भारती क्लब द्वारा आयोजित में फूटबाल टूर्नामेंट का पुर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने फीता काटकर

एवं किक मारकर उद्घाटन किया।मौके पुर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण इलाक़ों मे भी प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की।खिलाड़ि खेल को केरियर के रूप में भी अपना सकते है।वर्तमान सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने की कोई उचित व्यव्स्था नही की गई है।अगर ऐसा किया जाता तो ग्रामीण क्षेत्र के भी खिलाड़ि जिला व राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं राज्य का नाम रौशन कर सकते है। उद्घाटन मुकाबला कोटाप बनाम बलबल के बीच खेला गया।जिसमे बलबल ने कोटाप को 2-0 से हाराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। मौके पर संयोजक बिरेन्द्र भारती,घनशयम भारती,अजय भारती,आनंद भारती,अशोक भारती,गोवर्धन भारती,मेघन भारती,जगदीश भारती समेत हजारों ग्रामीणों उपस्थित थे।


नाली जीर्णोद्धार नहीं होने से हजारों एकड़ भूमि बंजर होने के कगार पर

 *जीर्णोद्धार का बाट जो रहा है प्राचीन काल से निर्मित नाली*

नाली जीर्णोद्धार नहीं होने से हजारों एकड़ भूमि बंजर होने के कगार पर

 मयूरहंड। दूरदर्शी सोंच हमारे पूर्वज कि भी थी।फर्क सिर्फ इतना है की आज प्रचार प्रसार हो रहा है उस समय ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी।जिसके कारण पुर्वजों द्वारा किया गया उतकृष्ट कार्य भी जमीन दोज होकर रह गया। भारत एक कृषि प्रधान देश है।जहां कृषि को बढावा देने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है।जैसे जल संग्रहण के लिए तालाबों की गहरी करन डोभा का निर्माण चेक डेम का निर्माण करना शामिल है।परंतु इन तलाबों डोभा व चेकडेमो में वर्षा का पानी ले जाने कि कोई समुचित ब्यवस्था नहीं रहने से किसानों को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।ज्ञात हो कि मयूरहंड सीमाने से निकालकर बेलखोरी सिमाना होते दिग्ही व मखरौल तक नाली का निर्माण पुर्वजों द्वारा किया गया था।जो लगभग पांच छ:किलोमीटर दुरी से लाया गया है।जिससे बरसात के दिनों में बहने वाला पानी नाली से होकर इन गांवों के तलाबों में जमा होता था।जिससे हजारों एकड़ भूमि सिंचित हुआ करता था।जिससे किसान खुशहाल रहते थे।परंतु हजारों किसानों के घर खुशियां बिखेरने वाला नाली आज अपना ही स्तित्व बचाने की गुहार लगा रहा है। तालाबों में पानी नहीं आने से हजारों एकड़ भूमि बंजर बनता जा रहा है। किसानों ने झारखंड सरकार,सांसद,विधायक व जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट करते हुए पक्की नाली का निर्माण कर बंजर हो रहे भूमि को बचाने की गुहार लगाई है।


बिजली को लेकर झारखंड सरकार गंभीर: मिथिलेश गुप्ता

टंडवा:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  गाडिलौंग पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समीप 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बिस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काट एवं नारियल फोड़ कर कीया। विगत कई महीनों से जले पड़े ट्रांसफर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे पंचायत के अगल-बगल में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित कई महिलाओं ने झारखंड सरकार व माननीय सांसद ,विधायक के प्रति आभार जताया। ट्रांसफार्मर लगने के बाद उपस्थित महिलाओं तथा सभी ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। मौके पर भाजपा नेता जगदीश महतो, नत्थू प्रसाद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, कैलाश यादव, रूपन साव, प्रमोद यादव,रंजु देवी,बसंती देवी, सरस्वती देवी, बिजली मिस्त्री ईस्वर प्रजापति, आनंद प्रजापति, फिरोज आदि कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।

जनादेश समागम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुंदा प्रखंड से सैकड़ों जेवीएम कार्यकर्ता रांची के लिए रवाना

कुंदा
।जेवीएम की ओर से बुधवार को रांची के तारा मैदान में आयोजित जनादेश समागम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुंदा प्रखंड से जेवीएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने रांची के लिए रवाना हुआ। उक्त बात की जानकारी जेवीएम प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने दिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने गांव-गाँव में जाकर ग्रामीणों से कार्यक्रम में भाग लेने का अपील किया।साथ ही ग्रामीणों में पार्टी को मजबूत बनाने पर बल देते हुए लोगों में ऊर्जा डाला।जिससे कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी है।


दुर्गा पूजा को लेकर टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

टंडवा: दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ रंजीत लोहरा व संचालन थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने किया। बैठक में प्रखण्ड के बारह जगहों पर होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर समीक्षा किया गया। सभी पूजा पंडालों में पूजा पाठ समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय सारिणी की जानकारी पुलिस अधिकारियों द्वारा लिया गया।बैठक में पूजा को लेकर सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक कोयला वाहनो का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया। थाना  प्रभारी ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने , अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया।वही शराबियों पर विशेष नजर रखने व हुड़दगियो पर कड़ी करवाई करने की बात कही। बताया गया कि पूजा को लेकर थाना में गोताखोर उपलब्ध रहेंगे मौके पर।

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में 22 साइकिल वितरण

इटखोरी:प्रखंड के पंचवटी प्लाजा होटल में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह के अध्यक्षता में स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रभारी रजनीकांत सिन्हा एवं साइकिल प्रभारी ईश्वर दयाल पंडित समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर धूमधाम से पुण्यतिथि मनाया । पुण्यतिथि के अवसर पर इटखोरी मंडल  के 12 पंचायत में 12 साइकिल एवं मयूरहंड प्रखंड मयूरहंड प्रखंड के 10 पंचायत में 10 साइकिल वितरण किया गया साइकिल के माध्यम से पंचायत के गांव में जाकर सरकार की उपलब्धियों को घर घर अवगत कराना है साथ ही जनता को अपने अधिकारों के लिए जागरूक भी करना है ।इस मौके पर जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ,सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय से विनोद जैन, मयूरहंड मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, विनोद जैन सुरेश शर्मा, राजेंद्र राम निरंजन सिंह ,ज्ञानी रविदास योगेश्वर साव, कामेश्वर साव,सुशील सिंह, नवीन सिंह ,भोला सिंह ,पिंटू सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे.

पथेल गाँव से ,बसुदेव यादव गिरफ्तार

        पथेल गाँव से ,बसुदेव यादव गिरफ्तार
  कान्हाचट्टी : राजपुर थाना पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पथेल गांव निवासी बासुदेव यादव लंबे समय से फरार था। उसके विरूद्ध 17 सीएल एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी बासुदेव  यादव घर आया हुआ है। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

शिव शक्ति दुर्गा पूजा क्लब का अध्यक्ष बने सत्यदीप मालाकार उर्फ बुटन माली

शिव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बुटन माली
चतरा।  दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर शिव शक्ति दुर्गा पूजा  क्लब के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय देवी  मंडप के परागण में किया गया ।दुर्गा पूजा को  सुचारू रूप से संचालन को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सत्यदीप मालाकार उर्फ बुटन माली को कमेटी का अध्यक्ष सर्वसहमति से बनाया गया ।वही सौरभ कुमार उर्फ़ छोटन को कोषाध्यक्ष ,गुड्डू कुमार सोनी को उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार को सचिव,मुकेश कुमार को सह सचिव वही संरक्षक में हरिहर प्रसाद, निरंजन साव,देवनंदन सोनी ,बबलू सिन्हा, कुलदीप मालाकार ,नगर उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश प्रयाग मालाकार समेत अन्य का नाम शामिल है।

महुआ के पेड़ से झूलता हुआ महिला का शव बरामद,हत्या की असंक़ा

महुआ के पेड़ से झूलता हुआ महिला का शव बरामद,हत्या की असंक़ा
पेड़ से झूलता हुआ शव

चतरा।गिधौर थाना क्षेत्र के जवाहर लाल फुटबॉल मैदान के समीप से बुधवार की सुबह पुलिस ने एक विवाहिता  का शव पेड़ से झूलता हुआ जानवर चरा रहे चरवाहों ने देखा। उनलोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी नेे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। शव के पास एक लेडीज पर्स मिला है।
इसमें कई तरह के कागजात पाया गया। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बाय गांव निवासी हेमराज गंझू की पुत्री के रूप में हुई है। मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। विवाहिता चौपारण थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की है। ससुराल से पिछले शनिवार से गायब थी। शव बुधवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान के समीप जंगल के एक महुआ पेड़ में लटका हुआ मिला।

पार्टी के जनादेश समागम कार्यक्रम में 200 लोग लेंगे भाग :जीतन राम

गिद्धौर(चतरा):
बुधवार को रांची में जेवीएम पार्टी की होने वाले जनादेश समागम कार्यकम में भाग लेने को लेकर गिद्धौर प्रखंड से पूरी तैयारी कर लिया गया है।उक्त आशय की जानकारी जेवीएम पार्टी के केंद्रीय सदस्य व सिमरिया विधान सभा प्रभारी जीतन राम ने दिया।उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखंड से लगभग 200 पार्टी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेने रांची जाएंगे।कार्यकर्ताओ के सहयोग से डोर टू डोर ग्रामीणों से मिल कर जनादेश समागम कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया जा रहा है।कार्यक्रम में शिरकत करने को ले ग्रामीणों में काफी खुशी है।उन्होंने बताया कि गांव के चौक चौराहों पर बैनर  लगा के भी जागरूक किया जा रहा है।

राजभवन के निकट आँगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद एवं शर्मनाक है। यह तानाशाही सरकार के कायरता का प्रमाण है: छात्र नेता चंदन राज

नही चलेगी लाठी की सरकार :चंदन

राजभवन के निकट आँगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुखद एवं शर्मनाक है। यह तानाशाही सरकार के कायरता का प्रमाण है: छात्र नेता चंदन राज

चतरा:- छात्र राजद चतरा अध्यक्ष चंदन राज यादव ने कहा कि राजभवन के निकट लंबे समय से अपनी माँगों को लेकर धरने पर बैठी आँगबाड़ी सेविकाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज कि घटना को अत्यंत दुखद अौर शर्मनाक  बताया है। उन्होंने कहा है कि महिला सुरक्षा अौर बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ कि का नारा देने वाली भाजपा सरकार महिलाओं अौर बेटियों को पुलिस से पिटवा रही है। भाजपा सरकार पुरी तरह तानाशाह हो गई है अौर पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं पर लाठीचार्ज किया जाना इस तानाशाही सरकार के काले चेहरे को उजागर करता है। यह सरकार कि कायरता को प्रमाण है।
सरकार आँगनबाड़ी सेविकाओं की माँगों को मानने अौर उनसे बात करने कि जगह उन पर लाठियाँ चलवा रही है।
श्री यादव ने माँग की है, की महिलाओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को अबिलंब निलंबित किया जाये अौर उन पुलिसकर्मियों पर महिला उत्पीड़न कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये।
राष्ट्रीय जनता दल (झारखंड) इस घटना को घोर निंदा करती है।

वार्ड सदस्यों को चार साल से नहीं मिला मानदेय


मानदेय नही मिलने से विरोध करते वार्ड सदस्य
चतरा :- पंचायती राज को शसक्त बनाने के उदेश्य से जिले के चयनित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख उपप्रमुख व वार्ड सदस्यों का चयन किया गया है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरकार के द्वारा ना इंसाफी किया जा रहा है। सरकार के द्वारा मुखिया, उपमुखिया पंचायत समिति सदस्य , प्रमुख एवं उप्रमुख का तो मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान पिछले चार साल से नहीं किया गया है। ऐसे में वार्ड सदस्यों में रोष है। वार्ड सदस्यों का कहना है कि वे भी पंचायत के जनप्रतिनिधि है। तो एेसा क्यों हो रहा है। वार्ड सदस्यों को छोड़कर अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। लेकिन वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान नहीं होने से वार्ड सदस्य काफी परेशान हैं। उन्होंने कहना है कि वे भी पंचायत में गांव स्तर का काम करते हैं। लेकिन एक को मानदेय मिला और हमलोगा को नहीं है। वार्ड सदस्यों ने मानदेय नहीं मिलने की शिकायत उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से भी की है। इस पर उपायुक्त ने मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रमुख का पांचा हजार, उपप्रमुख को तीन हजार, मुखिया का एक हजार, उपमुखिया को पांच सौ एवं वार्ड सदस्यों का प्रतिमाह  दौ सौ रुपए मानदेय मिलता है। लेकिन वार्ड सदस्यों को छोड़कर सभी का मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।
एलाउटमेंट नहीं हुआ है प्राप्त
मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख व उपप्रमुखिया का मानदेय का भुगतान कर दिया है। वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इनका एलाउमेंट में नहीं आया है। एलाउटमेंट प्राप्त होते ही वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
हारुण रसीद, पंचायती राज पदाधिकारी, चतरा

सरस्वती ब्रह्मर्षि विकास परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष समेत अन्य ने मॉ भद्रकाली में किये पुजा अर्चना


भद्रकाली से पूजा करके निकलते अतिथि
इटखोरी : मां भद्रकाली में स्वामी सहजानंद सरस्वती ब्रह्मर्षि विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष दरोगा सिंह संयोजक शिव कुमार सिंह महासचिव आरडी सिंह कार्यकारिणी सदस्य नीरज सिंह सुजीत सिंह राज सिंह ने माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना किया । इस मौके पर  चतरा जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह संरक्षक महेंद्र पांडे लक्ष्मी नारायण सिंह इटखोरी से महेंद्र सिंह रंजन सिंह पप्पू सिंह प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह जमीन दाता राम कुमार सिंह शंकर सिंह मनोज सिंह भारी संख्या में ब्रह्मर्षि समाज समाज के लोग उपस्थित थे । 

सांप डंसने से युवक अचेत

मयूरहंड(चतरा) प्रखंड क्षेत्र के मयूरहंड निवासी बतीस वर्षीय पन्ना लाल पिता मानकी साव को विषैले जीव ने सोमवार शाम को कांट लिया। पन्ना लाल अपने घर के पास खेत में घास साफ कर रहा था इसी बीच विषैले जीव ने काट लिया। घर वालों ने तत्काल उसे इलाज के लिए हजारीबाग लें  गए। पन्ना लाल को विषैले जीव काटने से घर वालों में काफी बैचेनी हैं।

रस्सी से झूलते हुए ,युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव निवासी राम निवास राॅय की पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि जिस समय विनीता ने फांसी लगाई, उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पिता बाहर में काम करते हैं और मां सहिया है। मां आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर गांव में बैठक कर रही थी। दोपहर बाद जब वह घर पहुंची, तो पुत्री को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। उसके बाद उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है।

कुंआ में गिरने से नीलगाय की मौत

ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी नही बचा नीलगाय की जान।

सूचना के बाद भी वन विभाग की लोग तीन घण्टा लेट से पँहुचे स्थल पर

गिद्धौर(चतरा):प्रखंड क्षेत्र के पिण्डारकोंन शिव मंदिर समीप  सोमवार करीब 12 बजे नील गाय गिर कुआं में गिर गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया।ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद भी निल गाय को जिंदा नही निकाल सके।ग्रामीणों ने बताया कि लोहंडी के जंगल से एक निल गाय भटक पिण्डारकोंन शिव मंदिर पास मकई में आ गयी थी।ग्रामीण उसे जंगल की ओर भगाने की प्रयास कर रहे थे।इसी बीच निल गाय कुआं में गिर गयी।जहां निल गाय की मौत कुआं में हो गयी।ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी तीन घण्टा लेट से पहुंचा।हालांकि मृत निल गाय को वन विभाग के लोग अपने कब्जे में ले लिया।फोटो

उपेंद्र कुमार पांडेय बने आजसू युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष



टंडवा(चतरा)। रविवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय समीप आजसू पार्टी की एक बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आजसू के सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा एवं जिला अध्यक्ष पारसनाथ  सिंह उपस्थित हुवे। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों समक्ष राहम निवासी उपेन्द्र कुमार पांडेय को आजसू के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष बनने के पश्चात अन्य कार्यकर्तायों ने उम्मीद के साथ बधाई एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वही नवयुक्त अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमारे द्वारा पार्टी स्तर का कार्य ईमानदारी व तन मन धन से अपनी कर्तव्य का निर्वहन करने में कोई कसर नही छोडूंगा। एवं आगामी विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी का परचम लहराने में दिन रात एक कर दूंगा।

जंगल से युवक का शव बरामद

*जंगल से मिला युवक का शव,  पुलिस कर रही जांच*

चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के खाघड़वा जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव निवासी अरविंद भारती के रूप में हुई है. देखें पूरी खबरजंगल में मिला शव जानकारी के अनुसार, युवक औरु मोड़ बाजार से सामान खरीद कर ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहा था. लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान अरविंद का शव खाघड़वा जंगल में मिला. परिजनों को आशंका है कि अरविंद की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हुई है. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक उसे मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. परिजनों के अनुसार ट्रैक्टर गांव के ही बिनोद साव का है. इधर पुलिस परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ समापन



इटखोरी : कोनी मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित कर पोषण सखी रेखा भारती ने  किशोरियों को जानकारी दिया । इस मौके पर पोषण सखी रेखा भारती ने कहा की  माहवारी प्रबंधन संवेदनशील विषय है। स्वच्छता के साथ माहवारी प्रबंधन और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को पूरी जानकारी होना आवश्यक है। जिले की सभी बेटियों को माहवारी प्रबंधकों की मूलभूत जानकारी हो  उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक माहवारी प्रबंधन का बुनियादी प्रशिक्षण लेकर अपने स्कूल की बेटियों को माहवारी प्रबंधन के बारे में बताएं। उन्होंने माहवारी प्रबंधन के साथ ‘हाथ धुलाई’ को भी पर्सनल हाइजीन का महत्वपूर्ण विषय बताया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय में बच्चों के हाथ धुलाई भी करवाऐ । कार्यक्रम के दौरान  पोषण माह के दौरान ग्रामीण स्तर पर घर-घर पोषण अभियान चलाने और जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दिया ।

अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा स्विफ्ट, चालक की हुई मौत

दुर्घटना ग्रस्त स्विफ्ट डिजायर


कान्हाचट्टी: राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत अंतर्गत भुइया टोली मोड़ के समीप एक स्विफ्ट गाड़ी पेड़ की खूंटी से जा टकराई और अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम जिले के सुप्रसिद्ध जलप्रपात तमासिन में घूमने एक स्विफ्ट गाड़ी से सवार छह लोग जा रहे थे। इसी क्रम में तुलबुल भुइया टोली के समीप टेढ़ी मोड़ होने के कारण वाहन तेज गति में थी और पेड़ की खूंटी से जा टकराई। जिससे अनियंत्रित होकर वाहन गड्ढे में जा गिरी। हालांकि इस दौरान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण वाहन चालक विष्णु यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। ज्यों ही इसकी जानकारी मिली देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त स्विफ्ट गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे। जानकारी के अनुसार बिहार से इटखोरी तुलबुल रास्ते से होते हुए तमासिन जलप्रपात घूमने जा रहे थे। फिलहाल घायल व्यक्तियों को गांव वाले प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सक का सहारा ले रहे हैं। विष्णु यादव के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजपुर पुलिस को दी है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

*आगामी विधानसभा चुनाव में जनता काट देगी भाजपा (BJP) का चलानः- छात्र नेता चंदन राज यादव*



चतरा:-झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड में लागू किये गये संशोधित मोटर व्हीकल कानून के खिलाफ एवं उससे उत्पन्न से जनता में भारी आक्रोश है। राजद इस  एम0भी0आई0 एक्ट का पुरजोर विरोध करती हैं। 
 *छात्र राजद के चतरा ज़िला अध्यक्ष चंदन राज यादव* ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा इस कानून को लागू करने से राज्य की जनता में भारी आक्रोश है। *सरकार यातायात व्यवस्था के नाम पर जनता का भायादोहन कर रही है। जनता और पुलिस के बीच टकराव बढ़ रही है। लोग सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलने से डर रहे हैं। श्री चंदन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी और जी0एस0टी0 (G.S.T ) लागू कर जनता का खून चुसने के बाद संशोधित मोटर वाहन कानून भी इसी कड़ी का हिस्सा है*। यह कानून पूर्ण रुप से अव्यवहारिक है। भाजपा सरकार को बहुमत की नसे में आम जनता की तकलीफें नजर नहीं आ रही है। यह भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट हो गयी है। दिलचस्प बात यह है कि गैर बीजेपी शासित कुछ राज्यों को तो छोड़िये जिस गुजरात माॅडल का ढोल भाजपा हर समय पीटते रहती है, उसी गुजरात में इस एक्ट को लागू नहीं किया गया। आखिर सवाल यह उठता है कि राज्य की रघुवर सरकार को इस काले कानून को लागू करने में इतनी हड़बड़ाहट क्यों है?? जनता इसका जबाब चाहती है। *श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की विदाई अब तय हो चुकी है*। *राज्य की भाजपा के  नीति से सरकार को जनता का जितना चालान काटना था काट लिया, अब चालान काटने की बारी जनता की है। आने वाले
विधान सभा चुनाव में इस सरकार की चलान जनता काट देगी*। *उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जनता की सहूलियत के लिए होती है, न कि परेशान करने के लिए। भाजपा अगर वास्तव में परिवहन व्यवस्था को सुधारना चाहती है, तो जनता को आॅन द स्पाॅट सशुल्क दस्तावेज तैयार करवाना चाहिए*। इस कानून के लागू होने से पुलिस का व्यवहार गुंडों की तरह हो गई है। लोगों में दहश्त का माहौल है। इससे भ्रष्टाचार का बढ़ावा मिलेगा। हमारी मांग है कि सरकार इस जन विरोधी कानून को वापस लें, ताकि जनता को राहत मिले। अगर सरकार इस एक्ट पर पुनः विचार नहीं करती है, तो झारखंड के सभी छात्र युवा आंदोलन  करेंगे।।

पत्रकार मुकेश कुमार ने जदयू के मंत्री के साथ किये बैठक,कई अहम मुद्दों पर हुआ चर्चा

पत्रकार मुकेश कुमार थाम सकते है राजनीति का दामन
रांची/चतरा:-पिछले एक दशक से पत्रकारिता में अपना अलग पहचान बनाने वाले पत्रकार मुकेश कुमार अब राजनीति के ओर अग्रसर नजर आ रहे है।गुप्त सूत्रों से पता चला है कि 25 अगस्त को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा से रांची स्थित अतिथि शाला में लम्बे बैठक किये और कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार किया गया।हालांकि इस संबंध में मुकेश कुमार ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किये हैं।लेकिन उनके विश्वास सूत्रों ने बताया कि मुकेश कुमार अब राजनीति के क्षेत्र में दूसरी पारी का खेल खेलेंगे।बैठक में मुकेश कुमार के साथ चतरा जिलाध्यक्ष रामाशीष कुमार,सदर प्रखंड अध्यक्ष मंटू लाल,हजारीबाग बड़का गांव के जिलापरिषद सदस्य टुकेश्वर महतो,झारखंड विधानसभा प्रभारी अभय कुमार कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


दिल्ली पब्लिक स्कूल , के द्वारा सी आर पी एफ कैम्प चतरा में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया

दिल्ली पब्लिक स्कूल , के द्वारा सी आर पी एफ कैम्प चतरा में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया

जिसमे श्री प्रमोद कुमार द्वितीय कमान अधिकारी एवं बटालियन के जवान उपस्थित थे।

सी आर पी एफ 190 के जवानों ने रक्षाबंधन का त्योहार धूम धाम से मनाया गया

स्कूली  बहनों से अपने हाथ मे रक्षा का सूत् बंधवा कर सुरक्षा की ली  गारंटी

चतरा:-13/08/ 2019 को सी आर पी एफ कैम्प  परिसर में रक्षाबंधन का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस मौके पर स्कूल के  बहनों ने  190 बटालियन के जवानों को अपना भाई मानकर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की!

तत्पश्चात भैया बहनों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया !

रक्षाबंधन उत्सव मनाने की परंपरा  विद्यालय द्वारा  कई वर्षों से चली आ रही है,हर वर्ष किसी संस्थान में महोत्सव मनाती है !

इस कार्यक्रम के अहम भूमिका निभाने जवानों के  सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया !

राजद नेता चंदन राज यादव ने बाबूलाल मरांडी से किया मुलाकात, विस चुनाव पर हुआ चर्चा

बाबूलाल मरांडी से मुलाकात करते चंदन राज


 चतरा:-27 जुलाई  को चतरा छात्र राजद अध्यक्ष चंदन राज यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो JVM (P) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर आगामी विस चुनाव पर चर्चा किया।मौके पर बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन को लेकर भी अनेक बिन्दुओ पर चर्चा हुआ।चंदन राज ने गंठबंधन में चतरा विस RJDके लिए मांग रखा है।उन्होंने चंदन को हर संभव गठबंधन बनाने के लिए तैयारी की बात कहे।

फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*फसल बीमा कार्य का बहिष्कार करेंगे कृषक मित्र*

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सबसे बड़ा घोटाला-सुभाष सिंह*

*चतरा*- आज गुरुवार को स्टेडियम में कृषक मित्र महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष सत्यानंद दुबे की अध्यक्षता में हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हुए।बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर किसानों
को छले जाने से बचाने पर चर्चा हुवा।बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष सिंह ने कहा कि किसानों को आज तक बीमित राशि का एक रुपया भी नहीं मिला।बीमा गजट में 20 जुलाई तक 75 %  धान का रोपाई नहीं होने पर बीमित राशि का 25 प्रतिशत भुगतान करने का प्रावधान है जो किसान 20 जुलाई तक बीमा कराता है सरकारी आंकड़े के अनुसार पिछले तीनों गत वर्ष  20 जुलाई तक 0 से 2 प्रतिशत रोपाई हुवा फ़िर भी 2016 से 2018 तक किसानों को एक रुपया भी नहीं मिला।प्रत्येक वर्ष नए नए प्राइवेट कंपनियां के माध्यम स ठग ठग कर किसानों का पैसा लुटवाया जाता है। बार बार छले जा रहे किसान इस ठग फसल बीमा योजना को समझ गए हैं और बीमा कराना नहीं चाहते हैं।तब ये भ्रष्ट सरकार मुफ्त बीमा करना शुरू कर दिया है।निजी कंपनियों को मोहरा बना कर सरकारी खजाना से जनता की गाढ़ी कमाई को बीमा के नाम पर लूटने का साजिश किया जा रहा है।जो किसानों को समझना चाहिए।मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूँ कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बहुत बड़ा घोटाला है।ऐसे में कृषक मित्रों को प्रधानमंत्री फसल बीमा कार्य से दूर रहना है।और किसानों को बीमा नहीं कराने को कहना है।बीमा करने के एवज में कृषक मित्रों को 10 रुपये प्रति फार्म और 1प्रतिशत कमीशन मिलने का प्रावधान है परंतु आज तक किसी तरह का कमीशन नहीं मिला।कृषक मित्रों को मानदेय लागू करने के मामले पर सरकार झूठ बोलने की सीमा पार कर चुकी है।सरकार के किसान और किसान मित्र के बिरुद्ध उदासीन रवैये से क्षुब्ध होकर प्रदेश नेतृत्व ने पूरे झारखंड में फसल बीमा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।सत्यानंद दुबे ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के सभी कृषक मित्रों को बीमा कार्य का बहिष्कार करना है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है लड़ाई जारी रहेगी।मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, सुलेखा सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत कई कृषक मित्र नेता उपस्थित थे।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का पैर टूटा।

दो बाइक की जोरदार टक्कर ,दोनो चालक का  पैर टूटा।


मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में दो घायल दो का पैर टूटा।

गिद्धौर(चतरा):गिद्धौर निवासी कुंजल पस्वान के पुत्र दशरथ पस्वान व जमुआ निवासी नोमन साव का भाई कृष्ना साव  शुक्रवार को बांय मोड़ समीप अनियंत्रित हो दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई।जिसे पासवान व पत्नी  शांति देवी व कृष्णा साव व उनकी बहन घायल हो गयी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा।घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया जमुवा निवासी कृष्णा साव अपनी बहन का इलाज कराने हजारीबाग जा रहा था,व गिद्धौर निवासी दशरथ पस्वान हजारीबाग से अपनी पत्नी के साथ घर वापस आ रहा था।बांय मोड़ के समीप  अचानक दोनो मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया।अचानक दोनो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों ही चालक का बायां पैर टूट गया।सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेजा गया है।

*थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*खेलने गये छह बच्चे गायब की खबर से पुलिस की नीदं  हुई हराम*

 *थानेदार की सूझबूझ और त्वरित करवाई से आधा दर्जन मासूम बच्चे गलत हाथों में पड़ने से बचे।*

*जगन्नाथपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  छिरियानहर जंगल मे भटके छः बच्चों को छः घण्टे में बरामद कर परिजनों को सौंपा*


बच्चे को पुलिस ने किया बरामद


जगन्नाथपुर  :-  एक ओर जहां रोजाना चाइल्ड ट्रैफिंग का मामला सामने आ रहा है वहीं अभिभावकों की उदासीनता से आए दिन ऐसी घटना को बल मिल रहा है। जगन्नाथपुर पुलिस को गुरुवार रात जैसे ही  आधा दर्जन मासूम बच्चों के गायब होने की गुप्त सूचना मिली पुलिस तुरन्त हरकत में आ गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से अनहोनी टला।
मामला जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैतगढ़ पंचायत के गुटुसाई गांव की है। रात्रि 9-30 बजे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दुरभाष से सूचना  मिली,कि गुटूसाई गांव से 6 मासूम बच्चे गायब हैं।
खबर पाकर करीब 10-30 बजे गांव पहुंचे। बच्चो के लापता होने की खबार तो सच थी पर अभिभावकों या ग्रामीणों ने बच्चे कहाँ ओर कैसे लापता हुए इस बात से अनभिज्ञता जताई, इससे पुलिस की परेशानी बढ़ने लगी। वही एक ग्रामीण ने कहा की एक बच्चा वापस आ गया है उसके घर पुलिस गई बच्चा सोया हुआ था उसे जगाकर पुछा जाने लगा तो मां कुछ नही बोलने के लिए बच्चों को हो भाषा में बोलने लगी । वापस आये लाधुरा  हो (7 वर्ष ) ने पुलिस को बच्चों के गुमशुदगी की असल कहानी बताई।
 उसने कहा शाम को 6 बजे उसके साथ खेलते हुए कांगिरा नदी पार हुए थे वहां लौट आया है। बाकी नदी के उस पार है। तब थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी पार होकर 3 किलोमीटर दूर छिरियानहर जंगल से 3 बजे भोर को बच्चों को बरामद किया।
 थाना प्रभारी ने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों की परवरिश ढंग से करने की नसीहत देकर बच्चों को उनके हवाले कर दिया। श्री मोदक ने आम लोगों से बच्चों के प्रति गंभीर होकर परवरिश करने और बच्चों की ठीक से देख देख करने का आह्वान किया।

 *खतरनाक है छिरियानहर जंगल:-*  जंगल काफी खतरनाक है यह जंगल तीन जिलों में बसा हुआ है  पश्चिमी सीमाओं के संगम पर स्थित है। जंगल साँप, बिच्छू, जंगली जानवर सहित कई वारदातों और अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है अपराधियों की पनाहगाह के रूप में जंगल की पहचान है इस प्रकार मासूम बच्चे पुलिस की त्वरित कारवाई से गलत हाथों से पड़ने से बचे।

*गुमशुदगी के बाद बरामद बच्चे :- शंभू लागरी (8) अरुण गगराई(6 )डेबरा सिंकु(9)रामचंद्र बोबोंगा(5)  रंजीत बोबोंगा(6) लक्ष्मण सिंकु(7)*

*मिशन टीम में शामिल पदाधिकारी:-  थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई तारकनाथ सिंह, मनोज कुमार ,चालक प्रकाश बेहरा.*

*सहयोग करने वाले ग्रामीण :- दिलीप सिंकु,  रमेश गागराई, सोनाराम महतो, लक्ष्मी गगराई, छोटू मिश्रा, गुटु बोबोंगा, शिपु जीत आदि*

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...