एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
निःशुल्क साँस रोग जांच शिविर कल
*निःशुल्क साँस रोग जांच शिविर कल*
चतरा : सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क साँस रोग (दमा) जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन गौरक्षणी रोड बालिका उच्च विद्यालय परिसर के नजदीक स्थित क्लिनिक में किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक डॉ. प्रवीण ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन प्रातः साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर ढाई बजे तक किया जाएगा। जिसमे दमा, सीओपीडी, कफ, खाँसी, सांस लेने में सीटी की आवाज, साँस लेने में तकलीफ, सीने में जकड़न के अलावे सिगरेट, बीड़ी व तंबाकू से होने वाले बीमारियों को ले फेफड़े की निःशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मौके पर रोगियों के बीच मुफ्त दवा का भी वितरण किया जाएगा।
प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग
खातेधारीयों ने की न्यूनतम बैलेंस चार्ज काटने पर रोक लगाने की मॉग
चतरा/प्रतापपुर:- बैंक खातो मे न्यूनतम बैलेंस की शर्त पुरी नही होने पर देय शुल्क काटने पर रोक लगाने की मॉग प्रखण्ड के खातेधारीयों ने की है ! इसके लिए प्रखण्ड प्रमुख स्मिता प्रकाश ने चतरा उपायुक्त को आवेदन भी दिया है ! आवेदन मे कहा गया है कि ऐसे कई खातेधारी हैं जिनके पास आय के साधन नही है ! आर्थिक तंगी से गुजरते हैं ! वह इन खातों का इस्तेमाल केवल बाहर से कमाकर भेजने वाले बाल - बच्चो के पैसे पर करते हैं ! आर्थिक तंगी की वजह से न्यूनतम बैलेंस को ये लोग नही बचा पाते हैं ! ऐसे मे उन्हें न्यूनतम बैलेंस के लिए बाध्य करना उचित नही है ! आवेदन मे अब तक इस तरह की वसुली की गई रकम को वापस करने की भी मॉग की गई है ! इस सम्बन्ध मे एलडीएम चतरा से बात की तो उन्होने बताया कि अगर चेकबुक है तो न्यूनतम बैलेंस पॉच सौ रूपये रहना अनिवार्य है ! अन्यथा दो सौ रूपये बैलेंस चार्ज लगेंगे !
छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया
छठ पूजा समिति ने हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा होने के बाबजूद भी रात को मूर्ति विसर्जन किया गया
चतरा/प्रतापपुर:-प्रखंड मुख्यालय मे शनिवार को संध्या में हर्षोल्लास के साथ भगवान भाष्कर की मूर्ति विसर्जन किया गया । छठ पूजा समिति के सदस्यो एव ग्रामिणो ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को छठ घाट से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण कराते हुए प्रतापपुर डैम मे विसर्जन किया ।इस दौरान छठ पूजा समिति और ग्रामीणो ने बाजे गाजे और नृत्य करते हुए अबीर गुलाल एक दूसरे को उमंग से लगाते हुए प्रतापपुर डैम पहुचे । पूजा समिति ने विसर्जन के दौरान कुछ अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा को देखते हुए छोटे बच्चो को कडी देखभाल की व्यवस्था की ।
मालुम हो कि कुछ दिन पूर्व लक्ष्मी पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बच्चे के डुबने से मौत हो गई थी । ऐसी घटना होने के बाबजूद भी मूर्ति विसर्जन पूजा समिति के सदस्यो ने रात मे किया यह एक सोचनीय विषय है ।यदि ऐसी ही बारबार मूर्ति विसर्जन रात मे किया गया तो दूसरी घटना को बुलावा देने के बराबर है ।विसर्जन के मौके पर अध्यक्ष मुकेश कुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार अग्रवाल, मनोजकुमार, ऋषि, रितेश कुमार, रूपेश कुमार, उमेश विश्वकर्मा, विनय कुमार, सुचित प्रजापति के अलावे दर्जनो लोग शामिल थे ।
कोल वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सड़क जाम
कोल वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सड़क जाम
चतरा । कोल वाहन के चपेट में आने से रविवार को एक छः वर्षीय बच्ची की मौत टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया पथ पर खधैया के समीप हो गई। मृतक बच्ची केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी बैजनाथ महतो की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। वह खधैया छठ पूजा में अपने मामा प्रभु महतो के घ्आई हुई थी। स्ािानिय लोगों के अनुसार बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी आम्रपाली से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रंतु ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि मृतिका के परिजनों को पूर्व से निर्धारित मुआवजे की राशि 5 लाख रुपये तथा 7 बजे से 7 बजे तक नोइट्री लगाई जाए तभी जाम हटाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।
चतरा । कोल वाहन के चपेट में आने से रविवार को एक छः वर्षीय बच्ची की मौत टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया पथ पर खधैया के समीप हो गई। मृतक बच्ची केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव निवासी बैजनाथ महतो की 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी थी। वह खधैया छठ पूजा में अपने मामा प्रभु महतो के घ्आई हुई थी। स्ािानिय लोगों के अनुसार बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी आम्रपाली से कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना के बाद थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। प्रंतु ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि मृतिका के परिजनों को पूर्व से निर्धारित मुआवजे की राशि 5 लाख रुपये तथा 7 बजे से 7 बजे तक नोइट्री लगाई जाए तभी जाम हटाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।
इटखोरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, तैयारी पूरी
इटखोरी में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, तैयारी पूरी
चतरा/इटखोरी सन्मार्ग संवाददाता। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचवटी होटल में सोमवार को भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक आहुत की गई है। बैठक की तैयारी पुरी कर ली गई है। उक्त जानकारी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि बैठक में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता एवं गणेश गंझू समेत पार्टी के कई वरीष्ठ नेता भाग लेंगे। श्री सिंह ने आगे बताया कि बैठक को लेकर पुरे इटखोरी प्रखंड मुख्यालय के चैक चैराहों पर पार्टी झंडा एवं बैनर लगाया गया है। तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार को इटखेारी में एक बैठक भी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, निरंजन सिंह, प्रकाश साव, निर्मल सिंह, गोपाल सिंह, थानू साव, शम्भू एवं घनश्याम चौहान औररसिया आदि मौजूद थे।
चतरा/इटखोरी सन्मार्ग संवाददाता। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचवटी होटल में सोमवार को भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक आहुत की गई है। बैठक की तैयारी पुरी कर ली गई है। उक्त जानकारी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि बैठक में चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता एवं गणेश गंझू समेत पार्टी के कई वरीष्ठ नेता भाग लेंगे। श्री सिंह ने आगे बताया कि बैठक को लेकर पुरे इटखोरी प्रखंड मुख्यालय के चैक चैराहों पर पार्टी झंडा एवं बैनर लगाया गया है। तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार को इटखेारी में एक बैठक भी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा, निरंजन सिंह, प्रकाश साव, निर्मल सिंह, गोपाल सिंह, थानू साव, शम्भू एवं घनश्याम चौहान औररसिया आदि मौजूद थे।
पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाईकल जब्त
पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाईकल जब्त
चतरा:- मयूरहंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को शनिवार को मुर्गी दाना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महुगाई गांव में बिते रात सुगना कंपनी का मालवाहक वाहन 162 बैग मुर्गी दाना उतारने पहुंचा। पर मजदुर नही मिलने के कारण गांव स्थित फार्म के पास चालक वहन खडा किए हुए था, की अचानक पांच युवक मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को डरा कर 14 बैग दाना ले भागे। इसके बाद कंपनी के मालिक ने इसकी सूचना मयूरहंड थाना को दी। सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और ड्राइवर के निशानदेही पर पुलिस ने नितेश सिंह और सतिश कुमार उर्फ छोटु सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दाना लुटने में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाईकल को भी जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मामला की जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में दो युवकों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
चतरा:- मयूरहंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को शनिवार को मुर्गी दाना चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महुगाई गांव में बिते रात सुगना कंपनी का मालवाहक वाहन 162 बैग मुर्गी दाना उतारने पहुंचा। पर मजदुर नही मिलने के कारण गांव स्थित फार्म के पास चालक वहन खडा किए हुए था, की अचानक पांच युवक मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को डरा कर 14 बैग दाना ले भागे। इसके बाद कंपनी के मालिक ने इसकी सूचना मयूरहंड थाना को दी। सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की और ड्राइवर के निशानदेही पर पुलिस ने नितेश सिंह और सतिश कुमार उर्फ छोटु सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दाना लुटने में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाईकल को भी जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मामला की जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में दो युवकों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घघाटन
चतरा/गिधौर :-प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट 20:20 के उद्घघाटन मैच बकशपूरा तथा इटखोरी के बीच खेली गई, बकसपूरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया, इटखोरी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर खेल कर 81रन बनाकर ऑल आउट हो गई , तत्पश्चात बकस पूरा की टीम 15 ओवर में4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।मैच का मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार रहे तथा अंपायर की भूमिका में कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार, कॉमेंटेटर की भुमिका में शिक्षक राजेंद्र कुमार रहे, उदघाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ,अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल दास ,20 सूत्री उपाध्यक्ष नवीन शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूबेदार पासवान ,जिला महामंत्री सरजू राम ,मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव, निशा देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण चंद पाठक, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज किशोर तिवारी ,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दांगी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी ,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा, शिव कुमार चौबे ,IT सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ,मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ,महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ,20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामन दांगी ,सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी ,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, भाजयुमो जिला मंत्री कन्हैया कुमार ,पहरा मुखिया कविता देवी, द्वारी मुखिया शकुंतला देवी ,बारीसाखी मुखिया , मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा, गिद्धौर पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी ,विजय दांगी ,नागेशवर राम दांगी, विनोद दांगी, निरंजन दांगी,
जितेंद्र ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित हुए
चतरा/गिधौर :-प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट 20:20 के उद्घघाटन मैच बकशपूरा तथा इटखोरी के बीच खेली गई, बकसपूरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का निर्णय लिया, इटखोरी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर खेल कर 81रन बनाकर ऑल आउट हो गई , तत्पश्चात बकस पूरा की टीम 15 ओवर में4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।मैच का मैन ऑफ द मैच सुनील कुमार रहे तथा अंपायर की भूमिका में कमलेश कुमार एवं गणेश कुमार, कॉमेंटेटर की भुमिका में शिक्षक राजेंद्र कुमार रहे, उदघाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ,अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल दास ,20 सूत्री उपाध्यक्ष नवीन शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूबेदार पासवान ,जिला महामंत्री सरजू राम ,मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव, निशा देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण चंद पाठक, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज किशोर तिवारी ,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दांगी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी ,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा, शिव कुमार चौबे ,IT सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ,मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ,महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ,20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामन दांगी ,सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी ,पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, भाजयुमो जिला मंत्री कन्हैया कुमार ,पहरा मुखिया कविता देवी, द्वारी मुखिया शकुंतला देवी ,बारीसाखी मुखिया , मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राणा, गिद्धौर पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी ,विजय दांगी ,नागेशवर राम दांगी, विनोद दांगी, निरंजन दांगी,
जितेंद्र ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित हुए
विक्रम नामक 14 वर्षीय बालक छः दिनों से लापता
संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा
रांची एक्सप्रेस संवाददाता
विक्रम छः दिनों से लापता
ईटखोरी: हलमता पंचायत के जुगुडिह गांव निवासी उमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार यादव छः दिनों से लापता है I इस मामले में बालक कि माँ गीता देवी ने स्थानीय थाना में अपने पुत्र के लापता होने का आवेदन देकर खोजबीन का गुहार लगाया है! आवेदन में गीता देवी ने कहा है कि 24 अक्तूबर दिन शनिवार को मेरा पुत्र विक्रम कुमार बिना कुछ बताये घर से निकल गया जो आज तक वापस नहीं आया है I इस दौरान सभी रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है I लड़के कि लम्बाई चार फिट रंग सावंला सफेद सर्ट सफेद एवं काला रंग का फुलपैन्ट पहना हुआ है I लड़के कि माँ ने लोगों से आग्रह किया है कि कहीं भी पता लगने पर मोबाईल फोन नम्बर 9631066751 तथा 8291326064 पर सुचना देने का कृपा करें!
ईटखोरी/ चतरा
रांची एक्सप्रेस संवाददाता
विक्रम छः दिनों से लापता
ईटखोरी: हलमता पंचायत के जुगुडिह गांव निवासी उमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार यादव छः दिनों से लापता है I इस मामले में बालक कि माँ गीता देवी ने स्थानीय थाना में अपने पुत्र के लापता होने का आवेदन देकर खोजबीन का गुहार लगाया है! आवेदन में गीता देवी ने कहा है कि 24 अक्तूबर दिन शनिवार को मेरा पुत्र विक्रम कुमार बिना कुछ बताये घर से निकल गया जो आज तक वापस नहीं आया है I इस दौरान सभी रिश्तेदार के यहां खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है I लड़के कि लम्बाई चार फिट रंग सावंला सफेद सर्ट सफेद एवं काला रंग का फुलपैन्ट पहना हुआ है I लड़के कि माँ ने लोगों से आग्रह किया है कि कहीं भी पता लगने पर मोबाईल फोन नम्बर 9631066751 तथा 8291326064 पर सुचना देने का कृपा करें!
मीडिया का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है- बलबीर दत्त
चतरा में देशप्राण के जिला कार्यालय का उद्घाटन
मीडिया का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है- बलबीर दत्त
हजारीबाग
पद्मश्री एवं देशप्राण के प्रधान संपादक बलबीर दत्त ने कहा कि भारत में मीडिया का काफी विस्तार हुआ है। आजादी के समय देश में 1300 पत्र पत्रिकाएँ छपती थीं। वर्तमान समय में एक लाख से अधिक अखबार देश में प्रकाशित हो रहे हैं। रांची की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी एक अखबार निकलता था आज यहां से दो दर्जन से अधिक दैनिक अखबार निकलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से मीडिया व अखबारों का महत्व बढा है, उसी तुलना में जिम्मेदारी भी बढी है। अखबारों का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने, उसे शिक्षित करने एवं उनके मनोरंजन का दायित्व भी अखबारों का है । श्री दत्त चतरा में देशप्राण के जिला कार्यालय के उद्घाटन के बाद गौरक्षणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रेस काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी वी सावंत के कथन की चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन यह पहला स्तंभ बन गया है। उन्होंने कहा कि बाजारवाद एवं सरकारी विज्ञापनों पर निर्भरता के कारण विकृति आई है। उन्होंने कहा कि अखबार केवल समाचार पहुंचाने का माध्यम नहीं बल्कि पाठकों को सोचने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने आशा जताई कि देशप्राण दूसरे अखबारों से हटकर लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ गांव, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को महत्व देगा। उन्होंने चतरा को स्वतंत्रता सेनानियों की धरती की संज्ञा दी और कहा कि 1857 के संघर्ष में कानपुर के बाद सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी रांची और चतरा में दी गई थी। देशप्राण के प्रमुख अरुण कुमार ने लोगों से अखबार को सहयोग देने की अपील की। संपादक संपूर्णानंद भारती ने कहा कि बेहतरीन अखबार देने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विश्वंभर पाण्डेय ने कहा कि देशप्राण अपने नाम के अनुरूप उपस्थित होकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा इफ्तेखार आलम ने भरोसा जताया कि देशप्राण में चतरा की आवाज मुखर होकर गुंजेगा और लोगों को प्रेरणा प्राप्त होगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा पाण्डेय राम गोपाल ने कहा कि बलबीर दत्त ने झारखंड में पत्रकारिता को जन्म दिया है। इनके द्वारा संपादित देशप्राण लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। कार्यक्रम का संचालन चतरा व्यूरो प्रमुख शंभु साहु ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में पद्मश्री बलबीर दत को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवनंदन जी, नवनीत, सत्या जी, हजारीबाग प्रभारी शाद्वल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
मीडिया का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है- बलबीर दत्त
हजारीबाग
पद्मश्री एवं देशप्राण के प्रधान संपादक बलबीर दत्त ने कहा कि भारत में मीडिया का काफी विस्तार हुआ है। आजादी के समय देश में 1300 पत्र पत्रिकाएँ छपती थीं। वर्तमान समय में एक लाख से अधिक अखबार देश में प्रकाशित हो रहे हैं। रांची की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी एक अखबार निकलता था आज यहां से दो दर्जन से अधिक दैनिक अखबार निकलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से मीडिया व अखबारों का महत्व बढा है, उसी तुलना में जिम्मेदारी भी बढी है। अखबारों का बहुत बड़ा सामाजिक दायित्व है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने, उसे शिक्षित करने एवं उनके मनोरंजन का दायित्व भी अखबारों का है । श्री दत्त चतरा में देशप्राण के जिला कार्यालय के उद्घाटन के बाद गौरक्षणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रेस काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी वी सावंत के कथन की चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन यह पहला स्तंभ बन गया है। उन्होंने कहा कि बाजारवाद एवं सरकारी विज्ञापनों पर निर्भरता के कारण विकृति आई है। उन्होंने कहा कि अखबार केवल समाचार पहुंचाने का माध्यम नहीं बल्कि पाठकों को सोचने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने आशा जताई कि देशप्राण दूसरे अखबारों से हटकर लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ गांव, कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र को महत्व देगा। उन्होंने चतरा को स्वतंत्रता सेनानियों की धरती की संज्ञा दी और कहा कि 1857 के संघर्ष में कानपुर के बाद सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी रांची और चतरा में दी गई थी। देशप्राण के प्रमुख अरुण कुमार ने लोगों से अखबार को सहयोग देने की अपील की। संपादक संपूर्णानंद भारती ने कहा कि बेहतरीन अखबार देने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी विश्वंभर पाण्डेय ने कहा कि देशप्राण अपने नाम के अनुरूप उपस्थित होकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा इफ्तेखार आलम ने भरोसा जताया कि देशप्राण में चतरा की आवाज मुखर होकर गुंजेगा और लोगों को प्रेरणा प्राप्त होगा। चतरा कालेज के पूर्व प्राचार्य डा पाण्डेय राम गोपाल ने कहा कि बलबीर दत्त ने झारखंड में पत्रकारिता को जन्म दिया है। इनके द्वारा संपादित देशप्राण लोगों के लिए उदाहरण बनेगा। कार्यक्रम का संचालन चतरा व्यूरो प्रमुख शंभु साहु ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में पद्मश्री बलबीर दत को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिवनंदन जी, नवनीत, सत्या जी, हजारीबाग प्रभारी शाद्वल कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सीआरसी स्तर पर रसोईया व संयोजिका को दिया गया प्रशिक्षण
सीआरसी स्तर पर रसोईया व संयोजिका को दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर:-प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्र में शनिवार को संबंधित विद्यालय के रसोईया व संयोजिकाओं को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविरों में संबंधित सीआरसी केंद्र के सीआरपी व शिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मध्याह्न भोजन के सही से संचालन करने को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। सभी को विशेष रुप से भोजन पकाने में स्वच्छता का महत्व, भोजन करने से पहले हाथ व थाली धुलवाने, भोजन के गुणवत्ता के साथ-साथ पंजियों का संधारण करने आदि की विस्तृत जानकारी भी दिया गया।
गिद्धौर:-प्रखंड के सभी सीआरसी केंद्र में शनिवार को संबंधित विद्यालय के रसोईया व संयोजिकाओं को विद्यालय में मध्याह्न भोजन के संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविरों में संबंधित सीआरसी केंद्र के सीआरपी व शिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मध्याह्न भोजन के सही से संचालन करने को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। सभी को विशेष रुप से भोजन पकाने में स्वच्छता का महत्व, भोजन करने से पहले हाथ व थाली धुलवाने, भोजन के गुणवत्ता के साथ-साथ पंजियों का संधारण करने आदि की विस्तृत जानकारी भी दिया गया।
प्रधानमंत्री ने पारा शिक्षक को भेजा अभिनंदन व धन्यवाद पत्र
प्रधानमंत्री ने पारा शिक्षक को भेजा अभिनंदन व धन्यवाद पत्र
प्रतापपुर:-भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापपुर प्रखंड के पारा शिक्षक कुलेश्वर यादव को अभिनंदन पत्र भेजकर धन्यवाद दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा यह पत्र पाकर आप को जितना आश्चर्य हो रहा है। उतनी ही खुशी मुझे आपको यह पत्र लिखने में भी हुई है। पत्र में लिखा गया है कि लगभग सवा साल पहले 27 मार्च 2015 को मैने देशवासियों से आह्वान किया था कि क्यों ना हम रसोई गैस पर मिलने वाले अनुदान का त्याग करें और मुझे बहुत खुशी है कि आपके और आपके परिवार सहित देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मेरे अनुरोध पर सकारात्मक पहल करते हुए गैस सब्सिडी छोड़ दी है। पत्र में पीएम ने लिखा है कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि रसोई गैस की सब्सिडी का आप के त्याग से जनहित से जुड़ा एक और अहम फैसला लेने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के पांच करोड गरीब परिवार जो आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं उन्हें मुक्ति दिलाने का संकल्प किया। 3 साल के भीतर इन 5 करोड़ गरीब परिवारों में रसोई गैस का नया कनेक्शन पहुंच जाएगा। प्रधानमंत्री ने उक्त पत्र के माध्यम से आह्वान किए हैं कि कम से कम 10 परिचितों के घर में बिजली के लिए एलईडी बल्ब का इस्तेमाल शुरू कराएं, एलईडी से बिजली भी बचेगी और पैसों की बचत होगी। प्रधानमंत्री के द्वारा अभिनंदन वह धन्यवाद पत्र भेजे जाने पर कुलेश्वर यादव ने गर्व महसूस करते हुए पीएम का आभार प्रकट किया है और अन्य लोगों को भी पीएम के संदेश को पहुंचाने का काम करुंगा।
प्रतापपुर:-भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापपुर प्रखंड के पारा शिक्षक कुलेश्वर यादव को अभिनंदन पत्र भेजकर धन्यवाद दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा यह पत्र पाकर आप को जितना आश्चर्य हो रहा है। उतनी ही खुशी मुझे आपको यह पत्र लिखने में भी हुई है। पत्र में लिखा गया है कि लगभग सवा साल पहले 27 मार्च 2015 को मैने देशवासियों से आह्वान किया था कि क्यों ना हम रसोई गैस पर मिलने वाले अनुदान का त्याग करें और मुझे बहुत खुशी है कि आपके और आपके परिवार सहित देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने मेरे अनुरोध पर सकारात्मक पहल करते हुए गैस सब्सिडी छोड़ दी है। पत्र में पीएम ने लिखा है कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि रसोई गैस की सब्सिडी का आप के त्याग से जनहित से जुड़ा एक और अहम फैसला लेने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के पांच करोड गरीब परिवार जो आज भी लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं उन्हें मुक्ति दिलाने का संकल्प किया। 3 साल के भीतर इन 5 करोड़ गरीब परिवारों में रसोई गैस का नया कनेक्शन पहुंच जाएगा। प्रधानमंत्री ने उक्त पत्र के माध्यम से आह्वान किए हैं कि कम से कम 10 परिचितों के घर में बिजली के लिए एलईडी बल्ब का इस्तेमाल शुरू कराएं, एलईडी से बिजली भी बचेगी और पैसों की बचत होगी। प्रधानमंत्री के द्वारा अभिनंदन वह धन्यवाद पत्र भेजे जाने पर कुलेश्वर यादव ने गर्व महसूस करते हुए पीएम का आभार प्रकट किया है और अन्य लोगों को भी पीएम के संदेश को पहुंचाने का काम करुंगा।
गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प
गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाली गई शोभायात्रा, सभी ने लिया गोरक्षा का संकल्प
चतरा:-
शनिवार को जिला मुख्यालय में गोपाष्टमी पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गायों की शोभा यात्र गोशाला परिसर से पंडीत श्रीराम शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गई। शोभा यात्रा केसरी चैक, मेन रोड़, पत्थलदास मंदिर और मारवाड़ी महिला होते हुए गौशाला परिसर पहुंची। उसके बाद गोरक्षणी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर एसडीओ एनके लाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में नपा अध्यक्ष यमुना प्रसाद उपस्थित थे। एसडीओ श्री लाल ने कहा कि गाय माता के समान है। उसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य बनता है। वर्तमान परिवेश में गाय तो लोग रखते हैं, लेकिन उनकी सेवा में तत्परता नहीं रहते। खुलेआम शहर में कुछ लोग सड़क पर गायों को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के लिए संकल्प लेने की जरूरत है ताकि गायों एवं उनके वंशों को संरक्षित किया जाए। नपा अध्यक्ष ने भी गो सेवा पर बल देते हुए इनके संरक्षण की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडीत विश्वंभर नाथ हठयोगी बाबा व संचालन श्रीराम शास्त्री ने किया। समारोह में गो पालकों को केन देकर सम्मानित किया गया।
चतरा:-
शनिवार को जिला मुख्यालय में गोपाष्टमी पूजा पर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गायों की शोभा यात्र गोशाला परिसर से पंडीत श्रीराम शास्त्री के नेतृत्व में निकाली गई। शोभा यात्रा केसरी चैक, मेन रोड़, पत्थलदास मंदिर और मारवाड़ी महिला होते हुए गौशाला परिसर पहुंची। उसके बाद गोरक्षणी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदर एसडीओ एनके लाल एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में नपा अध्यक्ष यमुना प्रसाद उपस्थित थे। एसडीओ श्री लाल ने कहा कि गाय माता के समान है। उसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य बनता है। वर्तमान परिवेश में गाय तो लोग रखते हैं, लेकिन उनकी सेवा में तत्परता नहीं रहते। खुलेआम शहर में कुछ लोग सड़क पर गायों को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि गोरक्षा के लिए संकल्प लेने की जरूरत है ताकि गायों एवं उनके वंशों को संरक्षित किया जाए। नपा अध्यक्ष ने भी गो सेवा पर बल देते हुए इनके संरक्षण की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडीत विश्वंभर नाथ हठयोगी बाबा व संचालन श्रीराम शास्त्री ने किया। समारोह में गो पालकों को केन देकर सम्मानित किया गया।
तुलसी गंझू बने इंटक के उपाध्यक्ष
तुलसी गंझू बने इंटक के उपाध्यक्ष
चतरा :- टंडवा मगध कोल परियोजना क्षेत्र के मासिलौंग निवासी व युवा समाजसेवी तुलसी गंझू को झारखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। तुलसी गंझू कि नियुक्ती डा. प्रदीप कुमार बालमुचु आईएनटीसी अध्यक्ष द्वारा की गई है। गंझू ने अपने मनोनय की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा के मगध क्षेत्र में वर्तमान में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वे मजदूर एवं विस्थापित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीसीएल के अधिकारियों एवं सरकार की नीति से यहां के जनमानस खुश नही है। मुआवजा से लेकर अन्य सुविधाओं में लोगो में नाराजगी व्याप्त है।
चतरा :- टंडवा मगध कोल परियोजना क्षेत्र के मासिलौंग निवासी व युवा समाजसेवी तुलसी गंझू को झारखण्ड प्रदेश के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। तुलसी गंझू कि नियुक्ती डा. प्रदीप कुमार बालमुचु आईएनटीसी अध्यक्ष द्वारा की गई है। गंझू ने अपने मनोनय की जानकारी देते हुए बताया कि टंडवा के मगध क्षेत्र में वर्तमान में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वे मजदूर एवं विस्थापित लोगों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। सीसीएल के अधिकारियों एवं सरकार की नीति से यहां के जनमानस खुश नही है। मुआवजा से लेकर अन्य सुविधाओं में लोगो में नाराजगी व्याप्त है।
करमा चौक में टाईल्स-मार्बल दुकान का उद्घाटन
करमा चौक में टाईल्स-मार्बल दुकान का उद्घाटन
मयूरहंड(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत करमा चौक भुसाई रोड में शनिवार को कुमार ट्रेडर्स टाईल्स एंव मार्बल प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घटन मुख्य अतिथि जेवीएम नेता बलगोबिंद राम द्वारा विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर दुकान संचालक सह उपमुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा की अब लोगो को टाईल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, सिंटेक्स, पलम्बर, चापानल, छड़, सीमेंट, अल्बेस्टर इत्यादि समानो के खरीददारी के लिए हजारीबाग या इटखोरी जाने की जरुरी नहीं पड़ेगी। हमारे प्रतिष्ठान में उपरोक्त सभी सामाना ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलेगी। अतिथि ने कहा कि प्रतिष्ठान का करमा में खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मौके पर सर्जन दांगी, रामनाथ यादव, बाबूलाल दांगी, नंदकिशोर यादव, करुणाकर सिंह, सतेंद्र यादव, राजकुमार यादव, अशोक रवानी, प्रकाश केशरी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मयूरहंड(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत करमा चौक भुसाई रोड में शनिवार को कुमार ट्रेडर्स टाईल्स एंव मार्बल प्रतिष्ठान का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घटन मुख्य अतिथि जेवीएम नेता बलगोबिंद राम द्वारा विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर दुकान संचालक सह उपमुखिया प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा की अब लोगो को टाईल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, सिंटेक्स, पलम्बर, चापानल, छड़, सीमेंट, अल्बेस्टर इत्यादि समानो के खरीददारी के लिए हजारीबाग या इटखोरी जाने की जरुरी नहीं पड़ेगी। हमारे प्रतिष्ठान में उपरोक्त सभी सामाना ग्राहकों को उचित मूल्य पर मिलेगी। अतिथि ने कहा कि प्रतिष्ठान का करमा में खुलना क्षेत्र के लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मौके पर सर्जन दांगी, रामनाथ यादव, बाबूलाल दांगी, नंदकिशोर यादव, करुणाकर सिंह, सतेंद्र यादव, राजकुमार यादव, अशोक रवानी, प्रकाश केशरी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
दिनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
दिनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट आज से
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 29 अक्टूबर से किया जाएगा। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों ने इंट्री ले ली है। मैच के शुभारंभ की जानकारी अतिथियों के अलावे सभी भाग लेने वाले टीमों को दे दिया गया है।
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में भाजपा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 29 अक्टूबर से किया जाएगा। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों ने इंट्री ले ली है। मैच के शुभारंभ की जानकारी अतिथियों के अलावे सभी भाग लेने वाले टीमों को दे दिया गया है।
मनरेगा कर्मियों को मिला जियो फेस टू का प्रशिक्षण
मनरेगा कर्मियों को मिला जियो फेस टू का प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जियो मनरेगा फेस टू का एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा कर्मियों को दिया गया। बीपीओ नीरज कुमार पासवान ने प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत योजनाओं के प्रारंभ करने से पहले जियो टैगिंग तथा योजना में काम के अनुसार दूसरी बार जीओे टैगिंग करने तथा योजना के भौतिक स्थिति के अनुसार अंतिम जियो टैगिंग करने की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दिया। बीपीओ ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्तिथि में बिना जियोे टैगिंग के मनरेगा योजना में भुगतान नही किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
गिद्धौर(चतरा सन्मार्ग संवाददाता)। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जियो मनरेगा फेस टू का एक दिवसीय प्रशिक्षण मनरेगा कर्मियों को दिया गया। बीपीओ नीरज कुमार पासवान ने प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत योजनाओं के प्रारंभ करने से पहले जियो टैगिंग तथा योजना में काम के अनुसार दूसरी बार जीओे टैगिंग करने तथा योजना के भौतिक स्थिति के अनुसार अंतिम जियो टैगिंग करने की जानकारी विस्तृत रूप से सभी को दिया। बीपीओ ने इस दौरान कहा कि किसी भी परिस्तिथि में बिना जियोे टैगिंग के मनरेगा योजना में भुगतान नही किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
सड़क निर्माण कार्य में विलंब के कारण सुभाष चौक जाम
चतरा/सिमरिया--सिमरिया से टंडवा के लिए सिंह कंट्रक्शन द्वारा सड़क चौड़ीकरण में सिमरिया तहसील कचहरी के समीप पीसीसी पथ की ढलाई किया जा रहा है ।यह कार्य उक्त कंट्रक्शन द्वारा धीमी गति से होने के कारण आये दिन सुभाष चौक में जाम की स्थिति बनी रहती है ।ज्ञात हो कि उक्त पथ से प्रतिदिन सैकड़ो कोल वाहनों का परिचालन होता है । जाम के कारण यात्री तथा चौक दुकानदारों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । कई बार जाम में फसे होने के कारण एम्बुलेंस सेवा तथा यात्रीगण अपने गंतब्य स्थान पर सही समय से नहीं पहुच पा रहे है जिसके कारण आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहा हैऔर जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है ।ग्रामीणों एवं दुकानदारों का कहना है कि अगर तेजी गति से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो बाध्य हो कर आंदोलन करने पर मजबुर होंगे ।
चतरा/सिमरिया--सिमरिया से टंडवा के लिए सिंह कंट्रक्शन द्वारा सड़क चौड़ीकरण में सिमरिया तहसील कचहरी के समीप पीसीसी पथ की ढलाई किया जा रहा है ।यह कार्य उक्त कंट्रक्शन द्वारा धीमी गति से होने के कारण आये दिन सुभाष चौक में जाम की स्थिति बनी रहती है ।ज्ञात हो कि उक्त पथ से प्रतिदिन सैकड़ो कोल वाहनों का परिचालन होता है । जाम के कारण यात्री तथा चौक दुकानदारों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । कई बार जाम में फसे होने के कारण एम्बुलेंस सेवा तथा यात्रीगण अपने गंतब्य स्थान पर सही समय से नहीं पहुच पा रहे है जिसके कारण आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहा हैऔर जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है ।ग्रामीणों एवं दुकानदारों का कहना है कि अगर तेजी गति से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो बाध्य हो कर आंदोलन करने पर मजबुर होंगे ।
*संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर, आवागमन बाधित
*संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर, आवागमन बाधित
*
चतरा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 पर स्थित संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर। नवनिर्मित पुलिया के पास ट्रेलर के पलटने से आवागमन हुआ बाधित। चतरा-गया मुख्य पथ पर सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम। दर्जनों वाहने जाम में फंसी हुई है। दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बचा है।
सड़क जाम में फंसे ट्रक(फाइल फोटो) |
चतरा : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 पर स्थित संघरी घाटी में पलटा ट्रेलर। नवनिर्मित पुलिया के पास ट्रेलर के पलटने से आवागमन हुआ बाधित। चतरा-गया मुख्य पथ पर सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम। दर्जनों वाहने जाम में फंसी हुई है। दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बचा है।
सड़क जाम की फ़ाइल फोटो
जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष ने लिया जायजा
जिला कार्यसमिति बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष ने लिया जायजा
संतोष केसरी
राँचीएक्सप्रेस
इटखोरी:- भाजपा चतरा जिला कार्यसमिति की बैठक आगामी 30 अक्टूबर दिन- सोमवार को इटखोरी में बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने इटखोरी पहुँचकर स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बैठक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित की जाएगी।वही जिला से सभी प्रखंड के अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत की जाएगी। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी सांसद प्रतिनिधि राकेश झा महामंत्री सरजू राम शिव कुमार चौबे राष्टीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम महामंत्री बिनोद कुमार जैन सुरेश शर्मा उपप्रमुख संतोष साव राम दहीन सिंह राम रामसरूप यादव कामेश्वर साव निरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे।
संतोष केसरी
राँचीएक्सप्रेस
इटखोरी:- भाजपा चतरा जिला कार्यसमिति की बैठक आगामी 30 अक्टूबर दिन- सोमवार को इटखोरी में बैठक को लेकर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने इटखोरी पहुँचकर स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बैठक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित की जाएगी।वही जिला से सभी प्रखंड के अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत की जाएगी। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी सांसद प्रतिनिधि राकेश झा महामंत्री सरजू राम शिव कुमार चौबे राष्टीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम महामंत्री बिनोद कुमार जैन सुरेश शर्मा उपप्रमुख संतोष साव राम दहीन सिंह राम रामसरूप यादव कामेश्वर साव निरंजन सिंह समेत कई उपस्थित थे।
अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल व नगदी लुट लिया , तीन अज्ञात लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया !
संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा
अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल व नगदी लुट लिया
☆ तीन अज्ञात लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया !
ईटखोरी: पीतिज डाक बंगला के आगे गांगपुर मार्ग स्थित सतवनी के पास पिण्डारकोण मार्ग में शुक्रवार को अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल तथा रूपये लुट लिया I सभी पिड़ीत पिण्डारकोण गांव छठ का महाप्रसाद पाने तथा पहुँचाने जा रहे थे I इसी समय लुटेरो ने सभी के साथ घटना को अंजाम दिया I भुक्तभोगियो में पितिज गांव निवासी विकास गुप्ता, पिण्डारकोण गांव निवासी अमेरिका गुप्ता, राजपुर थाना क्षेत्र के चोरठ गांव निवासी माधव साव तथा पितिज गांव निवासी शुरेश साव का नाम शामिल है I सभी भुक्तभोगियो ने स्थानीय थाना में फर्द व्यान दिया है I पुलिस लुट मामले की जांच कर रही है I
------------------------------------------------
ईटखोरी/ चतरा
अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल व नगदी लुट लिया
☆ तीन अज्ञात लुटेरो ने घटना को अंजाम दिया !
ईटखोरी: पीतिज डाक बंगला के आगे गांगपुर मार्ग स्थित सतवनी के पास पिण्डारकोण मार्ग में शुक्रवार को अज्ञात लुटेरो ने पांच मोबाइल तथा रूपये लुट लिया I सभी पिड़ीत पिण्डारकोण गांव छठ का महाप्रसाद पाने तथा पहुँचाने जा रहे थे I इसी समय लुटेरो ने सभी के साथ घटना को अंजाम दिया I भुक्तभोगियो में पितिज गांव निवासी विकास गुप्ता, पिण्डारकोण गांव निवासी अमेरिका गुप्ता, राजपुर थाना क्षेत्र के चोरठ गांव निवासी माधव साव तथा पितिज गांव निवासी शुरेश साव का नाम शामिल है I सभी भुक्तभोगियो ने स्थानीय थाना में फर्द व्यान दिया है I पुलिस लुट मामले की जांच कर रही है I
------------------------------------------------
जीवन मे मनोरंजन अनिवार्य है:-जमुना साव
चतरा:-जीवन मे इंसान को सुंगम संगीत,सांसकृतिक, समेत अन्य मनोरंजन की बहुत जरूरत होती है।आज के इस बढ़ती बेचैनी में इंसान को मनोरंजन अवश्य करनी चाहिए।उक्त बातें नगर अध्यक्ष जमुना प्रसाद उर्फ मन्दूर साव ने पत्थलदास मंदिर में एक सुबह-सवेरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ।कार्यक्रम का
अनुमंडल पदाधिकारी नन्दकिशोर लाल एवं नगर अध्यक्ष,जमुना प्रसाद उर्फ मन्दूर साव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पर्यटन,कला शंस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार का कार्यक्रम सुबह-सवेरे का शुभारम्भ प्रातः 08:00 बजे किया गया!ज्ञात हो की यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को चतरा शहर के पत्थलदास मंदिर में प्रातः 08:00 बजे से आयोजन किया जायेगा!इस कार्यक्रम मे भजन, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, प्रभाती का आयोजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया!कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए चतरा शहर से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए!
अनुमंडल पदाधिकारी नन्दकिशोर लाल एवं नगर अध्यक्ष,जमुना प्रसाद उर्फ मन्दूर साव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पर्यटन,कला शंस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार का कार्यक्रम सुबह-सवेरे का शुभारम्भ प्रातः 08:00 बजे किया गया!ज्ञात हो की यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को चतरा शहर के पत्थलदास मंदिर में प्रातः 08:00 बजे से आयोजन किया जायेगा!इस कार्यक्रम मे भजन, शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, प्रभाती का आयोजन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया!कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए चतरा शहर से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए!
सड़क दुर्घटना में एक कि मौत
ईटखोरी/ चतरा
सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई,धक्का मारने वाला बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर फरार।
ईटखोरी: शुक्रवार की देर शाम इटखोरी-पदमा मुख्य मार्ग में जगदीशपुर मोड के पास बाइक की धक्के से एक अधेड व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।मृतक की पहचान करनी पंचायत के जगदीशपुर गांव के 40 वर्षीय रामाशीष सिंह के रूप में किया गया है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार मृतक रामाशीष सिंह छठ व्रत किए थे।वे अपने घर में शुक्रवार की शाम छठ पूजा के लिए ठेकुआं (पुआ) बना रहे थे,इसी बीच वे जगदीशपुर चौक पर चायपति लेने के ख्याल से पैदल आए।जहां विपरीत दिशा से आ रहा एक बेकाबू बाइक सवार उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया।जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई।उनकी मौत से पुरे करनी पंचायत के लोगों में शोक व्याप्त है।
नक्सलियों ने दिया घटना का अंजाम
चतरा/पिपरवार:-राजधर रेलवे साइडिंग मे नक्सली हमला से थर्राया इलाका!प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 15 से 20 की संख्या मे आये नक्सलियो ने एक वाटर टैंकर और दो मोटरसाइकिल मे आग दिया जबकि जेसीबी मशीन जलाने का भी प्रयास किया ,लेकिन अपने मनसूबे पर सफल नही हो पाये!प्रत्यक्षयदर्शयो का कहना है कि सभी नक्सली वर्दी एंव हथियार से लैस थे!घटना के अंजाम देने के बाद नक्सली फायरिंग करते हुये जंगल की ओर भागे !पूरी घटना लेवी वसूलने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है!घटना स्थल पर पुलिस पँहुच कर मामले कि तहकीकात कर रही है।
पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त
पुलिस व वन विभाग कर्मचारियों ने किया जंगल की जोताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त
फ़ोटो:-
कुंदा में जब्त ट्रैक्टर के साथ पुलिस व वन के पदाधिकारी
कुंदा:-पुलिस अधिक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर कुंदा पुलिस व वन कर्मी के संयूक्त ने पोस्ता की खेती व वन भूमि पर कब्जा पर रोक लगाने के उदेश्य से शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक गांव व इसके अंतर्गत जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.इस दौरान सिकिदाग के जंगल से अवैध रूप से जंगल की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.छापा मारी अभियान में शामिल टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व रेंजर रामजी सिंह ने संयूक्त रूप से कर रहे थे.छापा मारी अभियान कुंदा के आशेदिरि,खपिया,मदारपुर,लुकुईया,भौरुडीह समेत अन्य गांव के जंगल में अभियान चलाया गया.इन्होंने बताया की छापा मारी अभियान के दौरान जैसे ही टीम सिकिदाग के जंगल पहुँची ट्रैक्टर से वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर छोड़ ड्रावर व अफीम माफिया भाग गए.कुछ दुरी तक टीम दौड़ाया भी पर जंगल होने के वजह से तस्कर भाग निकला.वही जब्त ट्रैक्टर को थाना लाई गई है उक्त ट्रैक्टर किसकी है,और कान्हा की है इसकी जाँच की जा रही है.इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उसे बक्शा नही जाएगा.इधर थाना प्रभारी ने कहा की जिस गांव में अफीम की खेती करने के लिए खेत तैयार किया हो ओ चाहे वन भूमि हो या फिर निजी भूमि किसान स्वयं इसे नष्ट कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर सीधी जेल की हवा खानी पड़ेगी.मौके पर वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षि व गार्ड शामिल हुए
फ़ोटो:-
कुंदा में जब्त ट्रैक्टर के साथ पुलिस व वन के पदाधिकारी
कुंदा:-पुलिस अधिक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर कुंदा पुलिस व वन कर्मी के संयूक्त ने पोस्ता की खेती व वन भूमि पर कब्जा पर रोक लगाने के उदेश्य से शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक गांव व इसके अंतर्गत जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया.इस दौरान सिकिदाग के जंगल से अवैध रूप से जंगल की जोताई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.छापा मारी अभियान में शामिल टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व रेंजर रामजी सिंह ने संयूक्त रूप से कर रहे थे.छापा मारी अभियान कुंदा के आशेदिरि,खपिया,मदारपुर,लुकुईया,भौरुडीह समेत अन्य गांव के जंगल में अभियान चलाया गया.इन्होंने बताया की छापा मारी अभियान के दौरान जैसे ही टीम सिकिदाग के जंगल पहुँची ट्रैक्टर से वन भूमि की जोताई कर रहे ट्रैक्टर छोड़ ड्रावर व अफीम माफिया भाग गए.कुछ दुरी तक टीम दौड़ाया भी पर जंगल होने के वजह से तस्कर भाग निकला.वही जब्त ट्रैक्टर को थाना लाई गई है उक्त ट्रैक्टर किसकी है,और कान्हा की है इसकी जाँच की जा रही है.इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उसे बक्शा नही जाएगा.इधर थाना प्रभारी ने कहा की जिस गांव में अफीम की खेती करने के लिए खेत तैयार किया हो ओ चाहे वन भूमि हो या फिर निजी भूमि किसान स्वयं इसे नष्ट कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर सीधी जेल की हवा खानी पड़ेगी.मौके पर वनपाल बालेश्वर राम,वनरक्षि व गार्ड शामिल हुए
उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्ण संपन
उदयमान सूर्य के अर्घ के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शांति पूर्ण संपन
चतरा:-
शुक्रवार के अहले सुबह जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, प्रतापपुर, मयूरहंड, सिमरिया, पत्थलगडा, टंडवा, हंटरगंज आदि प्रखंडों के छठ घाटों में प्रत्यक्ष भगवान भास्कर के उदियमान स्वरूप को अर्घ अर्पित करने के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ नेम-निष्ठा के साथ संपन हो गया। व्रतियों ने 36 घंटे का र्निजला उपवास शुक्रवार को पूजा के उपरांत महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद तोड़ा। छठ पूजा को लेकर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी छठ घाटों को दुल्हन कि तरह सजाया गया था। गुरुवारा के दोपहर तीन बजे से ही भगवान भास्कर को अर्घ देने व्रती के साथ महिलाएं, बच्चे व पुरूषों की भीड़ दौरा-सूप माथे पर लिए माता के गीत गाते हुए घाट पहंुचे। घाटों में पहंुच सभी नेे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया। यहीं परंपरा दूसरे दिन दोहराई गई जहां उगते सूर्य को सुबह व्रतियों ने अर्ध दिया। महापर्व को लेकर शहर में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यपक प्रबंध किए गए थे। विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो व कल्बों के सदस्यों ने व्रतियों के बीच फल एंव दुध आदि सामाग्रियों का वितरण किया। शहर में सर्वाधिक भीड़ छठ तलाब घाट पर दिखी। अर्घ अर्पित करने के बाद व्रती सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा आर्चना की। इसके अलावे शहर के कठोतिया तलाब, हेरूवा नदी, पुरैनिया आदि घाटो पर व्रतियों द्वारा अर्ध अर्पित किया गया। छठ को लेकर नदी से मुख्य पथ तक लाईटींग के साथ पथ व घट के साफ सफाई गांव के युवकों द्वारा कराई गई थी।
चतरा:-
शुक्रवार के अहले सुबह जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, प्रतापपुर, मयूरहंड, सिमरिया, पत्थलगडा, टंडवा, हंटरगंज आदि प्रखंडों के छठ घाटों में प्रत्यक्ष भगवान भास्कर के उदियमान स्वरूप को अर्घ अर्पित करने के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ नेम-निष्ठा के साथ संपन हो गया। व्रतियों ने 36 घंटे का र्निजला उपवास शुक्रवार को पूजा के उपरांत महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद तोड़ा। छठ पूजा को लेकर शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रो में भी छठ घाटों को दुल्हन कि तरह सजाया गया था। गुरुवारा के दोपहर तीन बजे से ही भगवान भास्कर को अर्घ देने व्रती के साथ महिलाएं, बच्चे व पुरूषों की भीड़ दौरा-सूप माथे पर लिए माता के गीत गाते हुए घाट पहंुचे। घाटों में पहंुच सभी नेे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया। यहीं परंपरा दूसरे दिन दोहराई गई जहां उगते सूर्य को सुबह व्रतियों ने अर्ध दिया। महापर्व को लेकर शहर में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के व्यपक प्रबंध किए गए थे। विभिन्न स्वंय सेवी संगठनो व कल्बों के सदस्यों ने व्रतियों के बीच फल एंव दुध आदि सामाग्रियों का वितरण किया। शहर में सर्वाधिक भीड़ छठ तलाब घाट पर दिखी। अर्घ अर्पित करने के बाद व्रती सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा आर्चना की। इसके अलावे शहर के कठोतिया तलाब, हेरूवा नदी, पुरैनिया आदि घाटो पर व्रतियों द्वारा अर्ध अर्पित किया गया। छठ को लेकर नदी से मुख्य पथ तक लाईटींग के साथ पथ व घट के साफ सफाई गांव के युवकों द्वारा कराई गई थी।
वर्ष 2019 में स्थानीय व्यक्ति होंगे चतरा लोकसभा से,जाने है कौन
अरुण कुमार यादव |
अर्जुन कुमार |
मंत्री ने किया भद्रकाली मंदिर में पूजा
चतरा /इटखोरी:- झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में शुक्रवार को छठ महापर्व के समापन में सूबे के पर्यटन सह कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी परिजनों के साथ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की।उनके साथ दर्जनों समर्थक पूजा अर्चना किया।वही इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की है।मंत्री के स्वागत में मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन सचिव सह सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ उत्तम प्रसाद ,मंदिर के आजीवन सदस्य रतन शर्मा ,सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग
लगे है।
चतरा /इटखोरी:- झारखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में शुक्रवार को छठ महापर्व के समापन में सूबे के पर्यटन सह कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी परिजनों के साथ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की।उनके साथ दर्जनों समर्थक पूजा अर्चना किया।वही इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की है।मंत्री के स्वागत में मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन सचिव सह सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ उत्तम प्रसाद ,मंदिर के आजीवन सदस्य रतन शर्मा ,सुरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग
लगे है।
बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.
चतरा /सिमरिया ;-बिजली की समस्या के निदान को लेकर पांच पंचायत के ग्रामीण 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर आंदोलन करेंगे.
यह निर्णय मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बगरा , सेरनदाग, जबड़ा, कसारी व जिरुवाखुर्द पंचायत के ग्रामीण आंदोलन में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने जोगियाडीह लावालौंग पावर सब स्टेशन से बिजली न देकर सिमरिया के रोल पावर सब स्टेशन से बिजली बहाल करने की मांग की है.
उक्त पंचायतों में बिजली व्यवस्था लचर है. कभी तार गिर जाता है, तो कभी बिजली नहीं रहती है. बच्चों लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ती है.24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है. कई गांवों में सिर्फ पोल व तार लगाकर छोड़ दिया गया है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 28 अक्तूबर तक रोल पावर सब स्टेशन से पांचों पंचायत में बिजली बहाल नहीं की गयी तो 29 अक्तूबर को बगरा चौक पर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव पासवान,मुखिया कृष्णा साहू, तेजनारायण प्रसाद, कुलदीप यादव, मुबारक अंसारी, मो अबरार, संतोष कुमार, मो मोइन, दशरथ सिंह, मुकेश साहू, प्रभात कुमार सिंह, सिद्धार्थ कुमार, शिवनंदन प्रसाद,संतोष गुप्ता,संतोष केसरी, घनश्याम प्रसाद आर्य, नरेश कुमार, नवीन कुमार ,दिलीप केसरी, अरबिंद ठाकुर, कविता देवी, संतोष ठाकुर विश्वेश्वर गंझू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद
!!डीएसपी ने थाना गेट के पास की फल वितरण, व्रतियों से ली आशिर्वाद!!
==
===================================
अनुज कुमार पाण्डेय
इटखोरी(चतरा):-छठ पर्व में शांति बहाल करने को लेकर चतरा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद वक्त रहते इटखोरी पहुंच गए।यहां उन्होंने थाना प्रभारी अशोक राम एवं पुलिस जवानों के साथ स्वंय इटखोरी थाना गेट के पास से भद्रकाली मंदिर परिसर की ओर छठ पूजा के लिए जाते व्रतियों के दउरा पर फल वितरण किए।छठ परवैतियों के बीच प्रसादी(नारियल,डेम्भा,अगरबत्ती) आदि की 325 इटखोरी पुलिश लिखे थैले वितरण किया| साथ हीं व्रतियों से आशीर्वाद भी लिए।
वहीँ मौके पर श्री खेरवार ने कहा पुलिश प्रशासन आम जन मानस को बेहतर सुरक्षा व् सामाजिक सहयोग के लिए नियुक्त की गई है|साथ हीं आमजनों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर से विनती किए।मालूम हो की इटखोरी पुलिश ने छठ के मौके पर नदी घाट की साफ-सफाई थाना परिसर के सामने साफ-सफाई श्रद्धा भाव से किया|जिसकी पुरे प्रखण्ड में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है|इस दरम्यान छठ की मधुर गीत भी बजाने की व्यवस्था इटखोरी पुलिश प्रशासन के द्वारा की गई थी|मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा की इटखोरी थाना के सभी कर्मियों के आर्थिक सहयोग से यह सेवा बहाल हो सका|साथ हीं उन्होंने आगे भी इस तरह के सामजिक कार्यों में इटखोरी पुलिश के तत्पर रहने की बात कही|
मौके पर इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो,डी राम,अशोक चौबे ,एस.टुडु ,हवलदार मंजीत राम,रवि शंकर, सिपाही बिरेन्द्र रजक,बिरसा तूरी ,शम्भू यादव,संतोष कुमार ड्राइवर अजित वर्णवाल ,उमा शंकर सिंह,मदन यादव, आदि कर्मीयों ने मिल्कर बेहतर सेवा उपलब्ध किया|
==
===================================
अनुज कुमार पाण्डेय
इटखोरी(चतरा):-छठ पर्व में शांति बहाल करने को लेकर चतरा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद वक्त रहते इटखोरी पहुंच गए।यहां उन्होंने थाना प्रभारी अशोक राम एवं पुलिस जवानों के साथ स्वंय इटखोरी थाना गेट के पास से भद्रकाली मंदिर परिसर की ओर छठ पूजा के लिए जाते व्रतियों के दउरा पर फल वितरण किए।छठ परवैतियों के बीच प्रसादी(नारियल,डेम्भा,अगरबत्ती) आदि की 325 इटखोरी पुलिश लिखे थैले वितरण किया| साथ हीं व्रतियों से आशीर्वाद भी लिए।
वहीँ मौके पर श्री खेरवार ने कहा पुलिश प्रशासन आम जन मानस को बेहतर सुरक्षा व् सामाजिक सहयोग के लिए नियुक्त की गई है|साथ हीं आमजनों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर से विनती किए।मालूम हो की इटखोरी पुलिश ने छठ के मौके पर नदी घाट की साफ-सफाई थाना परिसर के सामने साफ-सफाई श्रद्धा भाव से किया|जिसकी पुरे प्रखण्ड में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है|इस दरम्यान छठ की मधुर गीत भी बजाने की व्यवस्था इटखोरी पुलिश प्रशासन के द्वारा की गई थी|मौके पर थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा की इटखोरी थाना के सभी कर्मियों के आर्थिक सहयोग से यह सेवा बहाल हो सका|साथ हीं उन्होंने आगे भी इस तरह के सामजिक कार्यों में इटखोरी पुलिश के तत्पर रहने की बात कही|
मौके पर इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो,डी राम,अशोक चौबे ,एस.टुडु ,हवलदार मंजीत राम,रवि शंकर, सिपाही बिरेन्द्र रजक,बिरसा तूरी ,शम्भू यादव,संतोष कुमार ड्राइवर अजित वर्णवाल ,उमा शंकर सिंह,मदन यादव, आदि कर्मीयों ने मिल्कर बेहतर सेवा उपलब्ध किया|
फिर चुने गये प्रभु दयाल प्रखण्ड अध्यक्ष
हंटरगंज : प्रखंड राजद की बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अबुल खैर की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं से मशविरे के बाद निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव को चौथी बार अध्यक्ष मनोनीत कर लिया गया। इसका समर्थन मो. कफील अहमद ने किया। पर्यवेक्षक मनोहर यादव की उपस्थिति में अध्यक्ष मनोनीत किए गए। राजद के प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार केसरी ने बेहतर कार्य का आकलन करने के लिए उन्हें फिर से यह पद सौंपा गया। बैठक में सुरेश पासवान, उमेश चंद्र पांडे, कोलेश्वर यादव, चंद्रदेव यादव, चंद्रदेव गोप, धितेश्वर यादव, संजय पासवान, रामस्वरूप पासवान, मोहम्मद वकील खान, सुकुल यादव, सीताराम यादव समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्यो सहमे है सिमरिया के लोग,देखे
चतरा :- सिमरिया मे भाकपा माओवादी ने लम्बे समय के बाद फिर एक बार दस्तक दे दिया है |जिससे आस-पास के लोग सहमे हुए है।जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के
सिमरिया हनुमान मंदिर के पास बैनर टांग कर कोल प्रोजेक्ट को दिया धमकी दिया गया है।बैनर के माध्यम से भाकपा माओवादियों ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि
कोल वाहन के धक्के से मृतक परिवार को मुवावजा देने की फ़रमान जारी किये है। यह मुवावजे सिर्फ 48 घंटे के अन्दर मुआबजे की राशी भुगतान करने का फरमान जारी किया है| सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर बैनर टाँगे गये है वह सिमरिया थाना से महज 200 गज की दूरी पर है।हालांकि स्थानीय पुलिस किसी उपद्रवियों द्वारा किया ग।
नौनिहालो ने की छठ घाटो की सफाई
नौनिहालो ने की छठ घाटो की सफाई
चतरा :- टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबीर के शिक्षकों और बाल संसद के बच्चों ने स्थानिय छठ घाट और घाट जाने वाले रास्तों पर चलाया सफाई अभियान। बच्चों और शिक्षकों ने घाट के आसपास कुदाल, कुल्हाडी और झाडू से पूरे छठ घाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया। बच्चो को सफाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों में विनोद राम, बालदेव प्रजापति आदि ने भी सभी का उत्साहवर्धन सफाई कार्य कर किया। अभियान में शिक्षक अमित सिन्हा, बंधन साहु, मनोज कुमार, योगेन्द्र राणा और आनंद सिंह के साथ बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतु कुमारी, बाल सांसद की काजल कुमार, बबीता, शालिनी, प्रशांत, अंकित, बाबी, प्रवीण, नितेश और कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
चतरा :- टंडवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबीर के शिक्षकों और बाल संसद के बच्चों ने स्थानिय छठ घाट और घाट जाने वाले रास्तों पर चलाया सफाई अभियान। बच्चों और शिक्षकों ने घाट के आसपास कुदाल, कुल्हाडी और झाडू से पूरे छठ घाट को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया। बच्चो को सफाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों में विनोद राम, बालदेव प्रजापति आदि ने भी सभी का उत्साहवर्धन सफाई कार्य कर किया। अभियान में शिक्षक अमित सिन्हा, बंधन साहु, मनोज कुमार, योगेन्द्र राणा और आनंद सिंह के साथ बाल संसद के प्रधानमंत्री नीतु कुमारी, बाल सांसद की काजल कुमार, बबीता, शालिनी, प्रशांत, अंकित, बाबी, प्रवीण, नितेश और कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन के विरोध में निकाली गई रैली
सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन के विरोध में निकाली गई रैली
चतरा :-23 अक्टूबर को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्र सरना समिति चतरा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रैली निकाली गई। रैली सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में निकाली गई थी। रैली में सरहुल टोंगरी पकरिया से सरकार विरोधी व मांगों को लेकर स्लोग लिखे तक्ष्ती हाथों में लिये व मौन धारन किए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचे। तख्ती में लिखे स्लेगन सरकार की नीतियों की खामोश दास्तां बयान कर रही थी। रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष शंति के साथ सड़क के दोनों किनारों पर चल रहे थे। तख्तियों में सीएनटी एसपीटी में छेड़ छाड़ बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ। लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करो। बीजेपी सरकार होश में आओ, राघवार दास मुर्दाबाद आदि नारे लिखे हुए थे। समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन परिषद व समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
चतरा :-23 अक्टूबर को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व केंद्र सरना समिति चतरा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रैली निकाली गई। रैली सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन व भूमि अधिग्रहण के विरोध में निकाली गई थी। रैली में सरहुल टोंगरी पकरिया से सरकार विरोधी व मांगों को लेकर स्लोग लिखे तक्ष्ती हाथों में लिये व मौन धारन किए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते समाहरणालय पहुंचे। तख्ती में लिखे स्लेगन सरकार की नीतियों की खामोश दास्तां बयान कर रही थी। रैली में शामिल महिलाएं व पुरुष शंति के साथ सड़क के दोनों किनारों पर चल रहे थे। तख्तियों में सीएनटी एसपीटी में छेड़ छाड़ बंद करो, रघुवर सरकार होश में आओ। लैंड बैंक के नाम पर आदिवासियों की जमीन को लूटना बंद करो। बीजेपी सरकार होश में आओ, राघवार दास मुर्दाबाद आदि नारे लिखे हुए थे। समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन परिषद व समिति के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सौंपा गया।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर हुई बैठक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर हुई बैठक
इटखोरी:- प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर संबंधित प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना की सुची में शामिल लाभुकों को जल्द से जल्द गैस कनेक्शन दिलवाने में मदद करना है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी लाभुकों को नहीं हो। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फार्म उपलब्ध करवाने की बात कही गई। वहीं अगामी 30 अक्तूबर को पंचवटी होटल में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारी को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, एसी मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य सुजित भारती, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, धुना मुखिया मुकेश राम, सुरेन्द्र कुमार सिंह, सुधिर कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह, शुरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
इटखोरी:- प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर संबंधित प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना की सुची में शामिल लाभुकों को जल्द से जल्द गैस कनेक्शन दिलवाने में मदद करना है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी लाभुकों को नहीं हो। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फार्म उपलब्ध करवाने की बात कही गई। वहीं अगामी 30 अक्तूबर को पंचवटी होटल में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारी को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. मृत्युन्जय सिंह, एसी मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य सुजित भारती, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, धुना मुखिया मुकेश राम, सुरेन्द्र कुमार सिंह, सुधिर कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह, शुरेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
(सभार दैनिक सन्मार्ग)
मुखिया ने छठ घाट के जर्जर सड़को को मरम्मत कराये एंव साफ-सफाई किये
मुखिया ने छठ घाट के जर्जर सड़को को मरम्मत कराये एंव साफ-सफाई किये
प्रतापपुर (चतरा )
महान पर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के रामपुर मुखिया खेदु यादव ने jcb मशीन लगवाकर प्रतापपुर छठ घाट की जर्जर रोडो की मरम्मती व घटो की साफ-सफाई सोमवार को करवाया. मालूम हो की प्रखंड के रामपुर, प्रतापपुर व बभने पंचायत के लगभग हजारो पर्वतिन भगवान भाष्कर की अर्ध देने के लिए प्रतापपुर के सुखनदीया नदी में बने घाटों पर पहुंचते हैं ।ऐसे मे घाटों की सफाई करवाना जरूरी है वही प्रतापपुर छठ पूजा समिति की ओर से मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर लाईट की व्यवस्था की गई है तथा भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
प्रतापपुर (चतरा )
महान पर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड के रामपुर मुखिया खेदु यादव ने jcb मशीन लगवाकर प्रतापपुर छठ घाट की जर्जर रोडो की मरम्मती व घटो की साफ-सफाई सोमवार को करवाया. मालूम हो की प्रखंड के रामपुर, प्रतापपुर व बभने पंचायत के लगभग हजारो पर्वतिन भगवान भाष्कर की अर्ध देने के लिए प्रतापपुर के सुखनदीया नदी में बने घाटों पर पहुंचते हैं ।ऐसे मे घाटों की सफाई करवाना जरूरी है वही प्रतापपुर छठ पूजा समिति की ओर से मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर लाईट की व्यवस्था की गई है तथा भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव अशोक गहलोत ने किया विधान सभा का दौरा
कार्यक्रम का संबोधन करते अशोक गहलौत |
क्षेत्र का दौरा करते अशोक गहलौत(फाइल फोटो) |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...