अब 13 अंको की होगी मोबाइल नंबर,जुलाई से मोबाइल नंबरों में होगा बदलाव


अब 13 अंको की होगी मोबाइल नंबर,जुलाई से मोबाइल नंबरों में होगा बदलाव


Ranchi : Ranchi : भारत संचार निगम लिमिटेड के नई स्कीम के अनुसार अब मोबाइल नंबर दस के बजाय 13 अंकों के हो जायेंगे. 8 जनवरी को हुए मीटिंग के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने इस मामले पर निर्णय लिया गया है. मशीन-टू-मशीन कस्टमर्स के लिए जारी निर्देश  के अनुसार अब मोबाइल नंबरों में अंकों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. वहीं DoT ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से सभी M2M कस्टमर्स यानि कि मशीन-टू-मशीन कस्टमर्स को 13 डिजिट के मोबाइल नंबर जारी करने को कहा है. 1 जुलाई के बाद जारी होने वाले सभी नये कनेक्शन को नये निर्णय के तहत मोबाइल नंबर दी जायेगी. साथ ही 31 दिसंबर तक पहले से मौजूद नंबरों को भी 13 अंको में तब्दील कर दिया जायेगा.



31 दिसंबर तक बदल जायेंगी सभी के नंबर
एक जुलाई से नए मोबाइल नंबरों की संख्या बदलने के बाद पहले से मौजूद नंबरों को 10 से 13 अंकों में बदल दी जायेगी. इसके लिए देश  के सभी ऑपरेटरों  को निर्देश  दे दिये गये हैं. पहले से मौजूद 10 अंकों के मोबाइल नंबरों को बदलने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से चालू कर दी जायेगी, जो 31 दिसंबर तक पूरी हो जायेगी. मतलब 2019 के शुरूआत से ही भारत के सभी मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो जायेंगे.
इसे भी पढ़ें  - कुरमी की परंपराएं आदिवासी जैसी, अनुसूचित जनजाति में शामिल होना चाहिए : ताला मरांडी

सब्सक्राईबर की संख्या में इजाफा हो सकता है कारण
मोबाइल नंबर की संख्या बढ़ने का जो सबसे महत्वपूर्ण कारण हो सकता है, वो ये कि दिन प्रतिदिन मोबाइल सब्सक्राइबरों की संख्या में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल के दिनों में जियो के नये नंबरों के सब्सक्राइबरों की संख्या करीब दस लाख के करीब हो चुकी है.

भारत में अब तक 9,8,7 और 6 से शुरु होने वाले सीरीज
भारत में अब तक सिर्फ 9,8,7, और 6 से शुरु होने वाले मोबाइल नंबरों की ही सीरीज चल रही है. 6 से चालू होने वाले मोबाइल नंबरों की संख्या हाल ही में चालू हुई है. जो ज्यादातर जियो के ग्राहकों को अलॉट किया जा रहा है. भारत में सभी ऑपरेटरों को कोड दिया जाता है, जिसके तहत ग्राहकों के मोबाइल नंबर को ऑपरेटरों के हिसाब से पहचान मिल पाता है.


पहले से जारी नंबरों के आगे जोड़ दी जायेगी कोई संख्या
मोबाइल नंबर के अंकों की संख्या में बदलाव होने से सबसे पहले जो चीज मन को डरा रही है, वो ये कि सभी के नंबर बदल दिये जाएंगे. पर डरने की कोई जरुरत नहीं है पहले से मौजूद नंबरों के आगे कोई तीन अंको की संख्या ऑपरेटरों के हिसाब से जोड़ दिये जायेंगे.(सभार न्यूज़ विंग)

इटखोरी महोत्सव में इटखोरी को मिला बड़ा तोहफा,दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप बनाया जाएगा इटखोरी में

इटखोरी महोत्सव में इटखोरी को मिला बड़ा तोहफा,दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप बनाया जाएगा इटखोरी में

चतरा:-इटखोरी में दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप बनाया जाएगा। यह स्थल हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के लिए संगम का काम करेगा। यहां आयोजित होने वाले इटखोरी महोत्सव को केवल जिले का नहीं पूरी दुनिया का महोत्सव बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार काम कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। रघुवर दास चतरा में इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।



मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मार्च तक मास्टर प्लान तैयार कर लिया जाएगा। जुलाई तक इसका डीपीआर हो जाएगा। अगले वर्ष जब इटखोरी महोत्सव का आयोजन होगा, तब कार्य धरातल पर दिखने लगेंगे। इसके लिए इसके लिए 600 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में सांस्कृतिक पर्यटन की काफी संभावना है। हमारे यहां विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। इन्हें विकसित किया जा रहा है। इन स्थानों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि देश दुनिया से लोग यहां अपने परिवार के साथ आकर दर्शन कर सकें। इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी देश को प्राप्त होगी.



मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए चार क्षेत्रों में विशेष तौर पर कार्य कर रही है। पहला क्षेत्र है कृषि। इसमें तीन प्रक्षेत्र है जिस पर काम हो रहा है। इस में कृषि, पशुपालन और बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी प्रकार उद्योग को भी राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है। सेवा के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं है। चौथा क्षेत्र है पर्यटन। इस क्षेत्र पर सरकार के काफी जोर है। विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़कर सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु एक साथ 3-4 स्थलों पर घूमकर यात्रा का आनंद ले सके।

चतरा का बरुरा शरीफ मजार जहाँ लगता है,बड़े-बड़े भूतो का मेला ,बड़े-बड़े भुत यहाँ आकर टेकते है,अपने घुटने , शैतानी शक्क्तिओ से सताए लोगो को यहाँ पर मिलती है,रूहानी ताकतों से मुक्ति , आखिर क्या है,इस मज़ार का राज ।

चतरा का बरुरा शरीफ मजार जहाँ लगता है,बड़े-बड़े भूतो का मेला ,बड़े-बड़े भुत यहाँ आकर टेकते है,अपने घुटने , शैतानी शक्क्तिओ से सताए लोगो को यहाँ पर मिलती है,रूहानी ताकतों से मुक्ति , आखिर क्या है,इस मज़ार का राज ।


चतरा:-तीन तरफ से नदी,जंगल एवं पहाड़ो से घिरा आमिर अली शाह का बरुरा शरीफ मजार प्रतापपुर प्रखण्ड मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । यह मजार 200 वर्ष पुराना है । पौराणिक कथाओ के अनुसार आमिर अली शाह काबुल के एक प्रसिद्ध फ़क़ीर हुआ करते थे,जो आज से ढाई सौ वर्ष पहले काबुल से घूमते-फिरते इस स्थान पर पहुँचे और फिर यहाँ उन्होंने अपना आसन जमा लिया । बाबा अपने जीवन काल में इलाके के लोगो के लिए एक फ़रिश्ते के समान साबित हुए । प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई जानलेवा बीमारी बाबा मिन्टो में ही सभी दुःख तकलीफो से लोगो को मुक्क्ति दिलवा देते थे,खास कर वैसे लोग जिन्हे शैतानी शक्क्तिओ ने अपने शिकंजे में जकड रखा है,उसे यहाँ की मिट्टी पर लाते ही उनमे एक अजीब सी हरकत होने लगती है और देखते ही देखते पीडितो को रूहानी ताकतों से मुक्ति मिल जाती है ।
 इलाके के लोगो की माने तो यहाँ अदृश्य शक्क्तिओ का करिश्मा होता है,यानी कब्र में सोए हुए बाबा आमिर अली शाह के सैकड़ो सिपाही हमेशा यहाँ अदृश्य रूप में तैनात रहते है,जो भुत-प्रेत जैसी रूहानी शक्क्तिओ पर भारी पड़ते है । बाबा के अदृश्य सैनिको द्वारा रूहानी शक्क्तिओ को यहाँ हमेशा के लिए गुलाम बना लिया जाता है,या फिर कब्र में सोए बाबा उन्हे अपने अदृश्य शक्क्तिओ से जला डालते है । इस मजार की ख्याति सिर्फ इसी इलाके भर नहीं है,यहाँ देश के अलग-अलग राज्यों से आकर हर धर्म हर समुदाय के लोग बाबा के मजार पर शीश झुकाकर अपनी-अपनी मन्नते माँगते है,और मन्नते पूरी होने पर पुनः मजार पर आकर चादर चढ़ाना नहीं भूलते । रामनवमी के चैत महीने में यहाँ नौ दिनों तक चलने वाले एक बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है । घोर नक्सल प्रभावित इलाका होने के वावजूद बाबा के भक्त्तो के उत्त्साह में कोई कमी नहीं आती है । इस मजार के बारे में एक मान्यता यह भी है,कि जिस समय बाबा आमिर अली शाह जिन्दा थे,उस वक़्त लिपता जमीन्दार एवं मनातू जमींदार के बीच भूमि विवाद चल रहा था,बाबा के लाख समझाने-बुझाने के बाद भी दोनों जमीन्दार नहीं माने मामला न्यायलय तक जा पहुँचा जिसमे लिपता जमीन्दार की ओर से बाबा भी गवाह बने उस वक़्त यह मामला हजारीबाग न्यायलय में चल रहा था,पर फैसला आने से कुछ माह पूर्व ही बाबा आमिर अली शाह ने अपने जीवित अवस्था में अपनी देख-रेख में ही कब्र खुदवाकर जिन्दा समाधि ले लिया,और निश्चित समय आने पर बाबा हजारीबाग न्यायलय सशरीर उपस्थित होकर न सिर्फ अपना बयाँन दर्ज करवाया,बल्कि अपना हस्ताक्षर भी किया । तभी से इसी प्रसिद्धि के तर्ज पर बाबा की प्रसिद्धि और भी अधिक बढ़ गया । खैर सच्चाई जो भी हो लेकिन आज भी इस मजार पर हजारों लोगों का भरोषा कायम है।



राजकीय इटखोरी महोत्सव में इस बार भी की गयी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार।

राजकीय इटखोरी महोत्सव में इस बार भी की गयी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार।


चतरा/इटखोरी :-प्रत्येक वर्ष की भांति  इस बार भी इटखोरी में राजकीय इटखोरी महोत्सव में चतरा एवं कुछ स्थानीय पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई है। महोत्सव में सीएम के आने के बाद टीवी व प्रिंट मीडिया से जुड़े चतरा मुख्यालय के पत्रकार जब पत्रकार दीर्घा की तरफ आ रहे थे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया गया। न्यूज कवरेज की जल्दीबाजी के कारण इंस्पेक्टर बंधन भगत व सुरक्षा कर्मियों के साथ पत्रकारों के साथ कहा सुनी हो गई। देर रात तक पत्रकारों के लिए उपलब्ध कराई गई कुर्सियों ।ऐसा पहली घटना नही है बल्कि कई बार चतरा के पत्रकारों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है, जबकि जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के लिए पास निर्गत किया जाता है इसके बाद भी ऐसा घटना का पुनरावृत्ति हो जा रही है जो सोचनीय सवाल है।

प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

चतरा :-समाहरणालय के समीप प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ द्वारा शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजित कुमार व संचालन प्रदेश संघ के कोषाध्यक्ष रामेश्वर मिस्त्री ने किया। प्रदर्शन कर रहे संचालकों ने समान कार्य-समान वेतन को ध्यान में रखकर मानदेय दिये जाने, कम्प्यूटर, प्रिंटर, बिजली, नेट एवं सुरक्षा की व्यवस्था अन्य राज्यो के भांती करने, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जाती, स्थानीय और आय प्रमाण पत्र आवेदनो का ऑनलाइन इंट्री 14 वित्त के तहत नियुक्त कम्पुटर ऑपरेटर से न करवाकर सरकारी भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र से ही करवाने की मांग की। सभी ने कहा कि अभी तक किये गये कार्यो की बकाया राशि अविलंब भुगतान किया जाय। प्रज्ञा केंद्र पोर्टल में 1000 का जो सिक्योरिटी मनी और भी कई तरह का जो राशि लिये जा रहे हैं, उसे बंद किया जाय, हस्नान्तरं की सुविधा उपलब्ध की जाय। क्योंकि किसी तरह की घटना में उनके परिवार के सदस्य को योग्यता के अनुसार दिया जाय। पोर्टल पर दिखाई जा रही सभी सेवाओ को तुरंत चालू की जाय। सरकारी परिसर में संचालित आधार पंजीकरण केंद्रों को अथावत प्रज्ञा केंद्रो के माध्यम से जारी की जाय। प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हम सभी भीएलई के साथ सौतेला व्यवाहार कर रही है। जब भी सरकार ने जो भी स्किम निकाली है। हम सभी ने नःस्वार्थ भाव से डिजिटल इंडिया, कैश लेश हो या आगनबाड़ी डेटा इंट्री का काम किया। धरना प्रदर्शन में जिले मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में संचालीत करीब 100 प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे।

भाकपा का चौथा दो दिवसीय जिला सम्मेलन प्रारंभ

भाकपा का चौथा दो दिवसीय जिला सम्मेलन प्रारंभ

चतरा/सिमरिया :- शनिवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में भाकपा का चौ
था जिला स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ शहिद साथियों को पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान पार्टी सदस्यों द्वारा डाकबंगला से रैली निकाल कर सिमरिया सुभाष चैक पर आम सभा भी किया गया। आम सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार का दबंगकारी नीति से आम जनता के बीच त्राहिमाम मचा है। वर्षों से गैरमजरूआ जमीन को जोत-कोड़ कर भ्रण पोषण करने वाले जोतकारों-किसानों को बेदखल करने के लिए रसीद काटना बंद कर दिया गया है और वन भूमि का पट्टा देने का ढोंग करने वाली सरकार वन भूमि में रहने वाले गरीबों को आशियाना उजाड़ने में लगी है। स्कूलों के मर्ज करने के नाम पर 30 हजार पारा टीचर हटाने की कवायद शुरू की गई है। हटाने के बाद ना वे घर के रहेंगे ना घाट के रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की मनमानी नीति रोकने के लिए भाकपा कमर कस चुकी है। मौके पर पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विधायक रमेन्द्र कुमार, केडी सिंह, महेंद्र पाठक,  बिनोद बिहारी पासवान, देवनंदन साहू, बनवारी साहू, शिवदयाल साहू अनिता देवी, गोपाल प्रसाद मेहता, गोपाल महतो जवाहर विश्वकर्मा, दशरथ ठाकुर, ग्यानाथ पांडेय,अरविंद शर्मा, रहमतुला अंसारी, महेंद्र पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम स्थल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम स्थल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

चतरा/इटखोरी :-तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण शनिवार को उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया। माता भद्रकाली मंदिर परिसर के पिछे कार्यक्रम स्थल क्षेत्र का निरीक्षण उपायुक्त ने डीडीसी जिसान कमर, एसडीओ राजीव कुमार, प्रभारी टीटीओ आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ किया। इस दौरान उपायुक्त ने महोत्सव स्थल के अलावे हेलीपैड, सेमिनार व पार्किंग स्थल समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने महोत्सव मंच का जायजा लेकर मंच निर्माण करवा रहे संजीव सिंह से तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान खाश कर महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखने, गैलरी में कुर्सी पीछे कर लगाये जाने की बात कही, ताकी जमीन पर बैठने वाले लोगों को भी कार्यक्रम देखने में परेशानी नहीं हो। इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधओं को उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिए। इस क्रम में सीएस एसपी सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो, सीओ सह प्रबंधन समिति के सचिव दिलिप कुमार, बीडीओ उतम प्रसाद, जिप सदस्य दिलीप कुमार, डॉ मृत्युन्जय सिंह, शीतल नाथ तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील कुमार जैन, उपप्रमुख संतोष साव, प्रबंधन समिति के सदस्य रतन शर्मा, सुरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बिजय सिंह ,रैयत संघ के अध्यक्ष संतोष सोनी, रामदहीन सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार राय, संतोष सिंह, सुनिल कुमार दांगी, अंजू सिंह समेत प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना गिद्धौर

शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना गिद्धौर

गिद्धौर(चतरा) :- नवजवान संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में गिद्धौश्र प्रखंड के जवाहर लाल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को गिद्धौर बनाम चतरा के बीच खेला गया। जिसमें गिद्धौर की ओर से मोटी कुमार ने गोल मारकर चतरा को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस मैदान से भी धोनी व पेले बन कर गिद्धौर का नाम रौशन कर सकते हैं युवा। जरुरत है उचित अवसर व मार्गदर्शन की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये, ट्रैक सूट व कप देकर व उपविजेता टीम चतरा को इकावन सौ रुपये, ट्रैक सूट व कप देकर पुरस्कृत किया। मौके पर विनोद पासवान, प्रेम राणा, अखलेश कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह भोक्ता, राहुल कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पारा शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

पारा शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना

गिद्धौर/सिमरिया/चतरा:-शनिवार को गिद्धौर व सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पारा शिक्षक संघ इकाई के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। गिद्धौर में आयोजित धरना की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सरकार से विद्यालय समायोजन निरस्त करने, समान काम का समान वेतन, टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति तथा पारा शिक्षक प्रशिक्षण की राशि वापसी को ले धरना दिया गया। धरना के उपरांत संघ के द्वारा मांगों से संबंधित पत्र बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी को सौंपा गया। मौके पर मुनेश्वर यादव, हेमन यादव, पंकज कुमार राणा, मिथलेश राणा, रंजीत कुमार, दशरथ यादव, रामजीवन साहू, अरसद आलम, मीना कुमारी, संजू कुमारी सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे। वहीं सिमरिया  प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष फनीश्वर यादव ने किया। धरना में विद्यालय बिलियन का विरोध किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय बिलियन से बच्चों का छीजन होगा और साक्षरता दर घटेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फरमान से शिक्षकों, रसोईया, संयोजिका आदि का भविष्य अधर में लटक गया है।

साइंस एकेडमी कोचिंग में नामांकन जारी

साइंस एकेडमी कोचिंग में नामांकन जारी

चतरा:-सिमरिया प्रखंड मुख्यालय पोस्ट ऑफिस स्थित पैक्स बिल्डिंग में संचालीत साइंस एकेडमी कोचिंग सेंटर में नामांकन जारी कर दिया गया है। नामांकन आईएसई सेकेंड एयर के लिए लिया जा रहा है। कोचिंग सेंटर के संचालक मो. तौफीक ने बताया कि नामांकन के बाद विद्यार्थियों का डेमो क्लास आगामी 1 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा तथा डेमो क्लास की अवधी 1 सप्ताह रहेगी। जिन विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर में नामांकन लेना है, वह जल्द अपना नामांकन करालें।

डीएवी विद्यालय का सीएइ नई दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण

डीएवी विद्यालय का सीएइ नई दिल्ली की टीम ने किया निरीक्षण

चतरा :- शुक्रवार को डीएवी विद्यालय में डीएवी सीएइ नई दिल्ली की टीम का एकदिवसीय दौरा हुआ। टीम विद्यालय में मिलने वाली शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता एवं उत्तरोत्तर विकास के स्तर का सही  परीक्षण करने पहुंची थी। डीएवी विद्यालय में शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों के द्वारा वर्गों में प्रयोग में लाने वाले शिक्षण-सहायक-सामग्री तथा विभिन्न डीएवी विद्यालयों में आयोजित कार्यशालाओं में सीखे ज्ञान का सही एवं उचित प्रयोग का भी परीक्षण किया गया। इस निरीक्षण टीम में विभिन्न डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वरीय शिक्षक शामिल थे। जिनमें प्रधानाचार्य डीएवी, गिद्दी आरके सिंह, वरीय शिक्षक पंकज कुमार सिन्हा डीएवी लोहरदगा, सीएस पांडेय एवं यूएस तिवारी डीएवी डाल्टेनगंज शामिल थे। सभी ने शिक्षण-अधिगम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी सुझाव भी शिक्षकों को दिया और प्रातः कालीन प्रार्थना सभा एवं विद्यालय अंतर्गत सभी वर्गों का निरीक्षण किया एवं शिक्षकों को सम्बोधित किया। साथ ही साथ आज विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें परीक्षा से होने वाले तनाव को दूर करने के उपाय प्रधानमंत्री के द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ साथ सभी शिक्षकों ने भी भाग लिया।

शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आज

शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आज

गिद्धौर(चतरा) :- नवजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को जवाहर फुटबॉल मैदान गिद्धौर में खेला जाएगा। मैच चतरा बनाम गिद्धौर के बीच साढ़े बारह बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि नवजवान संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही होंगे। उक्त आशय की जानकारी प्रेम राणा ने दी।

20 सूत्री के बैठक में लिए गए कई निर्णय

20 सूत्री के बैठक में लिए गए कई निर्णय

गिद्धौर(चतरा) :-गिधौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में शौचालय, कृषि यंत्र तथा बैठक में उपस्थित नही होने वाले पदाधिकारियों का मामला छाया रहा। बैठक में उपस्थित नही होने वाले पदाधिकारीयों का एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा उपायुक्त को देने का निर्णय लिया गया। शौचालय निर्माण में अनियमित्ता पर बीडीओ ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो जांचोपरांत कानूनी करवाई की जाएगी। बैठक में बीआरपी, सीआरपी व विद्यालय प्रधानाध्यपक को प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आनंद मुंडा, बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता, नीरज पासवान, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रूपेश कुमार महतो, आशीष  कुमार, पंचायत सेवक नसीमउदीन अंसारी सहित कई उपस्थित थे।

तीन बसों को अपराधियों ने किया आग के हवाले, जलकर खाक, नए संगठन के नाम से छोड़ा पर्चा

तीन बसों को अपराधियों ने किया आग के हवाले, जलकर खाक, नए संगठन के नाम से छोड़ा पर्चा

चतरा :-सदर थाना क्षेत्र के देवरियर के पास बाइपास में खड़ी 3 मोना यात्री बस को अज्ञात अपराधियों ने बिते देर रात कर दिया आग के हवाले। इस अगजनी में तीनों बसें जलकर खाक हो गए। चतरा से सासाराम चलने वाली 2 मोना बस एव चतरा से रांची चलने वाली एक बस को पेट्रोल डाल कर फूंक डाला गया। अग्नि शमन के दो गाड़ी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयाश किया, पर आग लपटें इतनी तेज थी की तीनों बसें जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने  टाईगर ग्रुप नामक नए संगठन ने हस्तलिखित पर्चा छोड़कर रंगदारी नहीं देने को ले घटना को अंजाम देने की बात कही है। घटना के बाद बस मालिकों में दहशत का माहौल है। वहीं तीन बसों को जलाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि यह सूचना सही है। बसें जलायी गयीं हैं और वहां किसी टाईगर संगठन के नाम से पर्चा भी छोड़ा गया है, लेकिन ऐसे मामलों में जब तक यह नहीं पता चल जाता है कि घटना वाकई किस संगठन ने अंजाम दिया है या इसके पीछे किस संगठन का हाथ है कुछ भी कहना मुश्किल है। कई बारी ऐसा भी होता है कि किसी घटना को कोई और अंजाम देता है और पर्चा किसी और संगठन का छोड़कर चला जाता है।

टीएसपीसी का कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार, पूछताछ में किये कई अहम खुलासे

टीएसपीसी का कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार, पूछताछ में किये कई अहम खुलासे

चतरा :- टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ चैधरी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग से गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। उक्त आशय की जानकारी एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर देवेंद्र गंझू उर्फ मणिकांत उर्फ चैधरी की गिरफ्तारी लावालौंग थाना से हुई है। सीआरपीएफ व लावालौंग थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग चैक से उसे किया गिरफ्तार है। उसके पास से एक कार्बाइन, मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध चतरा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सली मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि हाल ही में हजारीबाग जिले में हुई मुठभेड में टीएसपीसी उग्रवादियों का नेतृत्व देवंद्र गंझू ही कर रहा था। उक्त मुठभेड़ में टीएसपीसी के दो उग्रवादी मारे गये थे। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ सीआपीएफ कमांडेंट जेबी तुसिंग भी उपस्थित थे।

एसडीओ व सीओ ने किया महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

एसडीओ व सीओ ने किया महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

इटखोरी(चतरा) :- भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार रंजन एवं पदेन सचिव सह सीओ दिलीप कुमार ने शुक्रवार को इटखोरी महोत्सव कार्यक्रम स्थल समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीओ ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की। एसडीओ ने महोत्सव में सभी दलों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ये राजकीय इटखोरी महोत्सव किसी दलगत का नही बल्कि सभी दलों का है। सभी दलों का बराबर अधिकार है। सभी दल संतुष्ट होकर महोत्सव में भाग लें। कार्यक्रम स्थल में 2000 वीआईपी व 5000 सामान्य कुर्सी की व्यवस्था की गई है। मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य ऋषिबाला, जिप सदस्य दिलीप कुमार, भद्रकाली इंटर कॉलेज के सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह, दुलार ठाकुर, बालगोविंद राम, सतीश सिंह, जगदीश यादव,सुनील जैन, सुरेन्द्र सिंह, रतन शर्मा, सुरेश सिंह, बबलू राय समेत अन्य मौजूद थे।

15 दिनों से स्टेट बैंक में नहीं खुल रहा है खाता , सैकड़ों की संख्या में खाता खोलने को लेकर बैंक का लगा रहे हैं चक्कर

15 दिनों से स्टेट बैंक में नहीं खुल रहा है खाता

सैकड़ों की संख्या में खाता खोलने को लेकर बैंक का लगा रहे हैं चक्कर
कान्हाचट्टी : -जिले के भारतीय स्टेट बैंक के  किसी भी ब्रांच  में पिछले पन्द्रह दिनों से खाता खुलवाने वाले सैकड़ों लोग  स्टेट बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं परन्तु स्टेट बैंको में खाता नहीं खोला जा रहा है।खाता नहीं खुलने के कारण कई सरकारी व निजी कार्य में बाधाएं भी आ रही है।सैकड़ों महिलाएं जो महिला ग्रुप चलाती हैं या शौचालय निर्माण को लेकर जिन महिला ग्रुपो का चयन हुआ है उन्हें बैंक के खाते के माध्यम से पैसे की निकासी कर शौचालय का निर्माण करवाना है परन्तु बैंक के लापरवाही कहे या बैंक के कमी जिसके कारण प्रत्येक दिन सात बजे रात्रि तक बैंक में रहने के बावजूद खाता नहीं खुल रही है।वहीं निजी कार्य या 14वीं वित्त की राशि का खर्च भी समिति के माध्यम से करना है जिसमे समिति के सचिव व अध्यक्ष को बैंक के नाम से उन्हें चेक निलता है और सचिव व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही निकासी होनी है।परन्तु बैंक में खाता नहीं खुलने के कारण कार्य भी सम्पादित नहीं हो पा रही है।

बैंक के सिस्टम में फेर बदल ही है खाता नहीं खुलने का कारण : कान्हाचट्टी भारतीय स्टेट बैंक के प्रभारी शाखा प्रबन्ध एन के दुबे ने बताया की बैंक में खाता खुलने का सिस्टम ही चेंज हो गया है जिसमे अब ग्राहकों को खाता खुलवाने के लिए फ़ार्म भरने की झंझट नहीं रहेगी ।बगैर फ़ार्म भरे ही खाता खुलेगा।उन्होंने बताया की यह सत्य है की पिछले पन्द्रह दिनों से खाता नहीं खुल रहा है।बैंक के कम्प्यूटर का सिस्टम ही फ़ार्म से खाता खुलवाने का कार्य बन्द कर दिया है।लेकिन जल्द यानी दो चार दिनों में खाता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा ।

(ईटखोरी/चतरा एम न्यूज़13) डी जी पी परिजनों समेत पहुँचे माँ भद्रकाली मंदिर , लिया महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा


(ईटखोरी/चतरा  एम न्यूज़13) डी जी पी  परिजनों समेत  पहुँचे माँ भद्रकाली मंदिर ,

         लिया  महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

ईटखोरी: झारखंड के डी जी पी  डी के पाण्डेय परिजनों समेत माँ भद्रकाली मंदिर पहुंचे । इस दौरान जीडीपी ने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर राम जानकी मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया । मौके पर भद्रकाली पहुँचे  चतरा  सांसद सुनील कुमार सिंह से  डी जी पी  ने महोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लिया ।  इस  मौके पर पुलिस कप्तान एस पी बी वारियार भाजपा नेता राकेश झा  बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह अनुसूचित जाति के केंद्रीय  सदस्य सुजित भारती रतन शर्मा सुरेश सिंह सुरेन्द्र सिंह शम्भु लाल चौरसिया भदलपुर तीर्थक्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील कुमार जैन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रवीण कुमार सिंह विवेक नयन पाण्डेय राकेश रौशन सुशील कुमार  समेत अन्य उपस्थित थे

*पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं, संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध*

*पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं, संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिये कटिबद्ध*





टंडवा:IFWJ की झारखण्ड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज टंडवा में संपन हुयी।कार्यशाला का विषय "वर्तमान परिवेश  में पत्रकारों की चुनौतियां" पर झारखण्ड के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन ने कहा कि पत्रकारों को अपने अधिकारों के लिये संगठित एंव जागरूक करने का कार्य JJA ने किया,अब झारखण्ड में कहीं भी पत्रकारों को कोई समस्या होती है तो वे अपने हितों की रक्षा के लिये संगठित हो रहे हैं, JJA ने यह अलख जगाने का कार्य किया है और यही संगठन की सबसे बड़ी सफ़लता है।शहनवाज़ हसन ने कहा सरकार ने पत्रकारों के स्वास्थ बीमा की घोषणा पिछले वर्ष ही की थी पर अबतक इसे लागू नहीं किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है अब संगठन सरकार के आस में पत्रकारों के स्वास्थ बीमा जैसे गंभीर मामलों की अनदेखी नहीं कर सकता,संगठन ने समस्त पत्रकारों के लिये 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है,साथ ही 10 लाख रुपये का ग्रुप इन्सुरेंस करने का निर्णय लिया है।पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार पेंशन योजना एंव पत्रकार आवास योजना को लागू करने की संगठन केंद्र एंव राज्य सरकार के समक्ष मज़बूती से मांग उठाने का निर्णय लिया है।इस अवसर पर पत्रकार टीपी सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जो सम्मान एंव विश्वास लोगों द्वारा मिलता है उसे बनाये रखने भी पत्रकारों के लिये एक चुनौती है,पत्रकारिता का गिरता स्तर एक गंभीर मामला है जिस पर हमें ईमानदारी से आकलन कर उन कमियों को दूर करने की आवयश्कता है।पत्रकार सुशील सिंह मिंटू ने कहा भ्र्ष्टाचार पर देश भर में जहाँ कहीं भी कार्यवाई हुयी है उसके पीछे एक पत्रकार का योगदान रहा है,पत्रकार देश एंव समाज के प्रति अपने कार्यो को पूरी निष्ठा एंव ईमानदारी से करते हैं बदले में उन्हें मुकदमे एंव अपमान ही मिलता है।पत्रकार संजय पांडेय ने कहा कि आज झारखण्ड में पत्रकार हितों के लिये एक मात्र संगठन JJA सक्रिय होकर धरातल पर कार्य कर रहा है,अन्य संगठन JJA के द्वारा खींची गयी लकीर के पीछे चलने को मजबूर हुये हैं,JJA अनुशासन से कोई समझौता नहीं करता है,JJA ने आज आंचलिक पत्रकारों को संगठित करने का कार्य किया है जिसका पूरा श्रेय प्रदेश अध्यक्ष को जाता है। आज के कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्यरूप से टंडवा के पत्रकारों की अहम भूमिका रही, संगठन की ओर से सफ़ल कार्यक्रम के आयोजन के लिये JJA की सिमरिया एंव टंडवा इकाई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश कमिटी से संजय पाण्डेय , प्रदेश सचिव आकाश भगत , प्रदेश प्रवक्ता फलक शमीम , संपादक स्पोर्ट्स डाट काम शुसिल सिंह जिला अध्यक्ष नवीन पाण्डेय जिला महासचिव जितेन्द्र सिंह चौहान हजारीबाग जिला अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा गीरीडीह जिला अध्यक्ष कानन किस्कु प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी प्रदेश कार्यकारी सदस्य मालिक बाबू एंव हजारीबाग इकाई से बरही, बरकट्ठा, इचाक, चौपारण, केरेडारी, गिरीडीह के सरिया, जमुआ, लातेहर से चंदवा एंव बालूमाथ, धनबाद,पलामु, गढ़वा, पाकुड़  समेत अन्य जिलों के पत्रकार साथी शामिल हुए।

ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रक के चपेट में आने से युवक की मौत

चतरा/गिद्धौर (एम न्यूज़13 संवाददाता):- रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बह्मापुर मोड़ के समीप ट्रक संख्या यूएपी 62 टी 5488 के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के हीं बारिसाखी गांव निवासी शिबू यादव के 40 वर्षीय पुत्र प्रयाग यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानिये लोगों ने बताया कि प्रयाग साम साढ़े चार बजे घर से मजदूरी करने टाटा जा रहा था। इसीबीच मटर लदे ट्रक के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही इसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन व शव को कब्जे में लिया। युवक के मौत के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि ब्रह्मापुर मोड़ के पास डिवाइडर नहीं रहने के कारण अक्सर बड़े व छोटे वाहन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।

24 वें उपायुक्त के रूप में जितेंद्र सिंह ने दिया योगदान, कहा सरकार के कार्याें व आम लोगों की समस्याओं का निश्पादन पहली प्राथमिकता

24 वें उपायुक्त के रूप में जितेंद्र सिंह ने दिया योगदान, कहा सरकार के कार्याें व आम लोगों की समस्याओं का निश्पादन पहली प्राथमिकता

चतरा:- जिले के नवनियुक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को चतरा जिले के 24वें उपायुक्त के रूप में योगदान दिया। श्री सिंह ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में पदभार निवर्तमाण उपायुक्त संदीप सिंह से लिया। श्री सिंह ने पदभार ग्रहण के उपरांत कहा कि इसके पूर्व कटुआडीह और रजौरी जिला में उपायुक्त के पद पर रहते हुए कार्यों का निष्पादन किए, उसके बाद अमरनाथ साईन बोर्ड के सीईओ के पद पर रह कर कार्य किया। दिसम्बर 2017 में झारखंड में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक के पद पर रह कर कार्याे का निष्पादन किया। उसके बाद राज्य में पहले उपायुक्त के रुप में मेरा पदस्थापन चतरा में किया गया। उन्होंने आगे कहा कि पहला जिला होने के कारण नई चुनौतियां भी मेरे सामने होगी। ऐसे में सरकार के कार्याें एवं स्थानीय जनता के कार्याें का निष्पादन करना हीं मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ज्ञात हो की नए उपायुक्त 208 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

महोत्सव को लेकर 96 × 60 फीट तैयार किया जा रहा आकर्षण मंच

महोत्सव को लेकर 96 गुणा 60 फीट तैयार किया जा रहा आकर्षण मंच

इटखोरी(चतरा) :- 19, 20 व 21 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के लिए इस साल पहले साल की अपेक्षा भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। मंच रांची टेंट हाउस द्वारा इस साल भी बनाया जा रहा है। टेंट के संचालक इमरान खान एवं कारीगर पप्पू यादव ने बताया कि इस बार भीड़ को देखते हुए 96 फिट लंबाई एवं 60 फिट चैडाई तथा आठ फीट उंचाई के आकार में मंच बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल लोहे के बेस पर यह मंच तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल महोत्सव में 80 गुणा 60 फीट के आकार में मंच बना था। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पडा था। उन्होंने कहा कि मंच के 30 फीट आगे गैलेरी होगा। और ठीक उसके आगे 50 फीट के आकार में वीवीआईपी गैलेरी तथा इसके बाद 70 फिट के आकार में वीआईपी के लिए चेयर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद पन्द्रह सौ बांस की बली द्वारा बडी आकार का लाॅन दर्शको के बैठने के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरे महोत्सव में आकर्षण का केंद्र भव्य मंच होगा। चुकि मंच के दोनों ओर प्लाई एवं थर्माकाल से सजाया जाएगा।

एसपी ने की क्राईम मिटींग, कोयला तस्करों व अफीम माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

एसपी ने की क्राईम मिटींग, कोयला तस्करों व अफीम माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

चतरा (एम न्यूज़ 13 संवाददाता):- जिले में सक्रिय विभिन्न नक्सली संगठनों द्वारा चलाए जा रहे लेवी तंत्र पर पूरी तरह नकेल कसने के अलावे कोल परियोजनाओं में किए जा रहे अवैध वसूली के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने को लेकर एसपी अखिलेश बी वारियर ने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। एसपी श्री वारियर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राईम मिटींक के क्रम में उक्त निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने लेवी तंत्र व अवैध वसूली में संलिप्त नक्सलियों व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी बात कही। अपराध समीक्षा बैठक के बाद एसपी ने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाकपा माओवादी, जेपीसी, एसपीएम व तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के अलावा अन्य नक्सली संगठनों के उग्रवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चतरा पुलिस समाज के विकास में बाधक बन चुके नक्सलियों के धरपकड़ को लेकर कृतसंकल्पित है। जल्द ही संवेदकों व जिले में क्रियाशील विभिन्न तबकों से लेवी कि उगाही करने वाले नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने कहा कि इटखोरी राजकीय महोत्सव का सफल आयोजन पुलिस के लिए चुनौती है। इसके अलावे महिला उत्पीड़न को ले थानों में दर्ज कांडों का निष्पादन भी अभियान के तहत किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने को ले टाइगर मोबाइल का गठन किया गया है। दस विभिन्न मोटरसाइकिल पर सवार जिला बल व सहायक पुलिस के जवान शहर के विभिन्न इलाकों में नियमित पेट्रोलिंग कर चोरों पर नकेल कसेंगे।एसपी के अनुसार टाइगर मोबाइल के गठन से शहर में हो रहे चोरी व सड़क लूट की घटनाओं पर विराम लगेगा। मुखिया हत्याकांड के बाबत एसपी ने कहा कि गजवा मुखिया हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की जा रही है। हत्याकांड के जांच में सामने आए हर पहलुओं की गहनता से पड़ताल किया जा रहा है। मामले में किसी भी निर्दोष को जेल नहीं जाने दिया जाएगा। घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों की पहचान में देरी हो रही है लेकिन उनकी गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित कर ली जाएगी। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि हत्याकांड का उद्भेदन चैकाने वाला भी हो सकता है।

लोक अदालत में 345 मामले का हुआ निष्पादन, 47.34 लाख की हुई वसूली

लोक अदालत में 345 मामले का हुआ निष्पादन, 47.34 लाख की हुई वसूली

चतरा :- स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में विभिन्न विभाग के 434 मामले पहुंचे, जसमें 345 मामले का निष्पादन किया गया। मामलों के निष्पादन में 47 लाख 34 हजार 535 रुपये की वसूली भी की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 बेंच का गठन किया गया था। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के रूप में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम आशुतोष दुबे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रवि शंकर पांडेय शामिल थे। जबकि रिमांड अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिन्हा, शिशिर कुमार पांडेय, राम आशीष पाठक, मो. जमाल अहमद, रिटेनर अधिवक्ता राजकुमार सिंह, जयकरण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। बताया गया कि बैंक से संबंधित 101 मामले का निष्पादन किया गया। जबकि 35 लाख 10 हजार 145 रुपए की वसूली की गई। क्रिमिनल के 84 मामले निष्पादित करते हुए 2 लाख 45 हजार 400 रुपए की वसूली हुई। एमएसीटी के 3 मामले में 8 लाख  रुपए, दूरसंचार विभाग के 2 मामले में 7800 रुपए, पेयजल से संबंधित 154 मामले में 1 लाख 73 हजार 190 रुपए की वसूली हुई। मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मी उपस्थित थे।

पुलिस ने अभियान चलाकर पांच को किया गिरफ्तार2

पुलिस ने अभियान चलाकर पांच को किया गिरफ्तार

चतरा/टंडवा:- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार टीपीसी के सक्रिय उग्रवादी व लेवी वसूल करने के मामले में पांच को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। संदेह के आधार पर संदीप नारायण दास, सुधीर कुमार, सुमन कुमार दास, अरविंद कुमार सभी कुमरांगकला थाना टंडवा निवासी व पंकज कुमार साह कमरलंगा थाना टंडवा निवासी को लेवी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त युवकों के पास से एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, एक पेन ड्राइव, दो मोबाइल फोन, लेवी डॉक्यूमेंट, नगद 8350, 250 एमजीवगन, इलेक्ट्रिक वायर, नोकिया कैमरा, दो शिडी कापी व डायरी सहीत 11 तरह के सामान बरामद किए गए हैं।

पारा शिक्षक संघ के बैठक में मानदेय सहीत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

पारा शिक्षक संघ के बैठक में मानदेय सहीत अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव व संचालन राजेश रंजन राय ने किया। बैठक में पार शिक्षकों से बार-बार जांच के नाम पर शैक्षणीक प्रमाण पत्र की मांग करने सहीत विभिन्न मुद्देां पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा गया कि पारा शिक्षकों को होली के पहले एरियर के साथ मानदेय नही मिला तो बीआरसी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पारा शिक्षकों को समान काम का समान वेतन सरकार द्वारा लागू करने, टेंट पास शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने की मांग की गई। बैठक में मिथलेश राणा, महेंद्र यादव, हेमन यादव, संजय दांगी सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।

पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

पंचायत को खुले से शौचमुक्त को लेकर चलाया गया अभियान

मयूरहंड(चतरा) :- मयूरहंड प्रखंड के कदगांवाकला पंचायत के मंझौलीकला एवं खुर्द में मुखिया बबिता कुमारी के नेतृत्व में क्षेत्र को खुले से शौचमुक्तबनाने को लेकर शनिवार को जागरुक्ता अभियान चलाया गया। इस दौरान शौचालय के उपयोग के साथ स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर मंझौलीकला एवं खुर्द के ग्रामीणों को जागरुकता किया गया व पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर सभी ग्रामीणों को  स्वच्छता, शौचालय निर्माण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, नशामुक्ति पर ध्यान केंद्रित करवाते हुए खुले में शौच करने से फैलने वाली प्रदुषण व कुप्रभाव आदि की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान आम लोगों को बताया गया कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12000 रुपए की प्रोत्साहन राशि गरीबों को दी जा रही है। जबकी सक्षम लोगों से स्वंय के खर्च पर शौचालय बनवाने की अपील की गई। मुखिया बबिता कुमारी ने बताया कि उपमुखिया लालिमा देवी के साथ पंचायत के अन्य गांवों में भी जागरुक्ता सह स्वच्छता अभियान चलकार कर अम लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। अभियान में समाजसेवी अशोक कुमार, पीएसएस रमाकांत पांडेय के अलावे कई ग्रामीण शामिल थे।

अधुरे व शौचालय विहीन पीएम आवासों का कराया गया गृहप्रवेश

अधुरे व शौचालय विहीन पीएम आवासों का कराया गया गृहप्रवेश

मयूरहंड(चतरा) :-प्रधानमंत्री आवास योजना में भी शौचालय निर्माण करवाने के साथ पूर्ण कार्य कराने के बाद हीं आवासों में गृह प्रवेश कराना था। पर मयूरहंड प्रखंड में एक-दो आवासों को छोड़ लगभग अभी तक बनाए गए कसी भी पीएम आवास में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। वहीं दर्जनों अवास हैं जिनका गृहप्रवेश अधुरे में हीं सामने से पलास्अर व रंग रोगन कराकर कर खानापूर्ति की गई है। शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि प्रखंड में पहला फेज का आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार के उपस्थिति में ही लाभुकों के आवासों का तिन माह पूर्व ही गृह प्रवेश करवाया जा चुका है। अपनी-अपनी उपल्बधियां कागज पर ही दिखकर श्रेय लेने में लगे हैं पदाधिकारी। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में मनरेगा द्वारा शौचालय निर्माण की राशि का संधारण होना है, ऑन-लाइन सभी आवासों में भुगतान तो दिखाई जा रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और है। इस विषय पर बीपीओ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि 50 लाभुकों का भुगतान शौचालय निर्माण में किया गया है। राशि नहीं रहने के कारण और लाभुकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि करमा, पंदनी, कदगांवाकला पंचायत में पच्चास शौचालय निर्माण हुआ है, पर सच्चाई है कि तीनों पंचायतों में कुछ आवासों में निर्माण कार्य अभी शुरू किया गया है जो सभी अधुरा है। बाकी के पंचायतों में एक भी शौचालय निर्माण नहीं हुआ है। सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना प्रखंड कर्मियों की शिथिलता एवं कर्तव्य हिनता की भेंट चढ़ रही है।

चतरा नगर निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की हुई बैठक





चतरा:- 11 फ़रवरी  को राष्ट्रीय जनता दल चतरा जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यलय में राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव पर्वेक्षक लक्ष्मण यादव और अतीक मंसूरी उपस्थित हुए।बैठक में नगर निकाय चुनाव पर चर्चा की गयी।चुनाव के संबंध में निर्णय लिया गया की चतरा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव लड़ना सुनिश्चित किया गया।अध्यक्ष पद के लिए 5 आवेदन और उपाध्यक्ष पद के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर चर्चा की गई।सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि चतरा नगर चुनाव हेतु अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनता दल 1 मार्च 2018 तक आवेदन आमन्त्रित करने की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया।राजद की सदस्यता पर भी चर्चा की गयी और सदस्यता चतरा शहर के सभी वार्ड और पंचायत स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया।अगली बैठक 4 मार्च 2018 को आयोजित की जायेगी और इसी दिन राजद नगर चुनाव के उम्मीदवार पर चर्चा के पश्चात् नाम की अनुशंसा प्रदेश कमेटी को भेज दिया जायेगा।श्री जनार्दन पासवान को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर बधाई दिया गया और साथ ही पार्टी के इस निर्णय के लिए अभार प्रकट किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मनोहर यादव,चंद्रदेव गोप,रमेश गोप,अब्दुल्लाह अंसारी,रशीद अंसारी,दिनेश दांगी,जितेंद्र चन्द्रवंशी,अमित सिन्हा,हारुन रशीद,मो हबीब,बिरेन्द्र दास,राजू यादव,अरशद खान,कमेशर दास,रिंकू खान,मो जावेद आदि राजद कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

ईटखोरी/चतरा :-वाहन दुर्घटना में घायल ईलाजरत पूर्व पुजारी लखन पाण्डेय की मौत


ईटखोरी/चतरा :-वाहन दुर्घटना में घायल ईलाजरत पूर्व पुजारी  लखन पाण्डेय की मौत

 ईटखोरी : ईटखोरी गांव निवासी  भद्रकाली मंदिर के पूर्व  पुजारी  60 वर्षीय लखन पाण्डेय की मौत ईलाज के दौरान रांची रिम्स में हो गई । उनका शव शाम तक उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा । मालूम हो कि 28 जनवरी को करनी के समिप शिवकरण लाल प्रेट्रोल पंप के पास वाहन  की चपेट में आने से लखन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल  हो गये  थे  । इनके असमयिक मौत पर मंदिर पुजारियों ने शोक व्यक्त किया है ।

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पुनः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बने

पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पुनः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बने

चतरा:-राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व् बिहार विधान परिषद् के सदस्य एसएम् कमर आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के 83 सदस्यों की सूची जारी की।इसमें चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन
पासवान को पुनः राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया।
 जिला कमेटी ओर से राजद पार्टी के साथ साथ श्री जनार्दन पासवान को भी बहुत बहुत बधाई दी गयी।बधाई देने वालो में राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन,कपिलदेव यादव,चन्द्रिका यादव,बौद्ध यादव,मनोहर यादव,चंद्रदेव गोप,अतीक मंसूरी,प्रतापुर प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव यादव,हंटरगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रभु यादव,कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष रमेशर यादव,इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष जगेशर यादव,कुंदा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव,अशोक यादव,मुखिया चंद्रदेव यादव,रामसेवक गोप,बालगोविन्द यादव,श्रीमती रेशमी देवी,बबलू यादव,धनेसर यादव,शिवशंकर सिंह,लीला यादव,बैजनाथ यादव,कारू यादव,रामसवरूप यादव, रघु यादव,प्रमोद यादव,
अशोक दांगी,दिनेश दांगी,अब्दुल्लाह अंसारी,अमरेंद्र केशरी,रशीद अंसारी,गोपाल सिंह,रमेश गोप,जीतेन्द्र चंद्रवंशी,पिंटू खान,राजेंद्र राम आदि लोगो ने बधाई दी।

आईजी पहुंचे चतरा, पुलिस पदाध्किारियों के साथ की बैठक, उग्रवाद, अपराध व अफीम खेती पर अंकुश लागाने केा लेकर दिए कई दिशा निर्देश

आईजी पहुंचे चतरा, पुलिस पदाध्किारियों के साथ की बैठक, उग्रवाद, अपराध व अफीम खेती पर अंकुश लागाने केा लेकर दिए कई दिशा निर्देश

चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- इंस्पेक्टर जेनरल आॅफ पुलिस शम्भू ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को चतरा पहुंचे। इस दौरान श्री ठाकुर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक साथ अपराध उग्रवाद और अफीम की खेती व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए करवाई लेकर  कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद नए परिसदन में आईजी श्री ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिस पदाधिरियों व कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए आज चतरा का पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के लिए सुनहरा मौका मिला है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धार में लौटें। पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के उग्रवादियों पर आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव नहीं देगी। लेकिन सरकार की नीति के तहत आने वाले उग्रवादियों का स्वागत किया जाएगा। पुलिस वैसे नक्सली संगठन के उग्रवादियों को नहीं बख्शेगी, जो कानून के रखवाले से लोहा लेते हुए आम जनता को भयभीत करने का प्रयास करेंगे। इस समय पूरे देश में उगेवादियों के लिए आत्मसमर्पण नीति से बेहतर कुछ भी नहीं है। उग्रवादियों को अपने और अपने पूरे परिवार की उज्वल भविष्य के लिए आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। उन्होने आगे कहा कि चतरा पुलिस लगातार अफीम की खेती को नष्ट कर रही है। अफीम तस्करी पर अंकुश लगाते हुए बड़े पैमाने पर अफीम बरामद किया गया है। डीआईजी भीमसेन टूटी की निर्देश पर पिछले दिनों चतरा पुलिस ने पन्द्रह सौ किलो अफीम का डोडा जब्त किया है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चन्द्रिका यादव चर्चित हत्या कांड के सम्बन्ध में कहा की पुलिस मामले के उदभेदन के लिए प्रयासरत है। जल्द हत्या कांड का खुलासा किया जाएगा। इस अवसर पर आईजी के साथ डीआईजी के अलावे एसपी अखिलेश बी वारियर, शौरभ कुमार, सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह, इंस्पेक्टर जीडी मिश्रा, सर्जेंट राजकिशोर कुमार आदि मौजूद थे।

भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की हुई बैठक

भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की हुई बैठक


मयूरहंड/गिद्धौर/चतरा(एम न्यूज़ 13,बुधवार):- मयूरहंड व गिद्धौर प्रखंड में भाजपा मंडल कमेटी की बैठक बुधवार को संपन हुई। गिद्धौर के बरटा सामुदायिक भवन में बुधवार को भाजपा मंडल के पंचायत प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लखन दांगी व संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी नेता उदयभान नारायण सिंह उपस्थित थे। उन्होंनो पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर नियुक्त पंचायत प्रभारियों की हौसला बढ़ाते हुए संगठन के मजबुती व सरकार के उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराने की बात कही। मौके पर सिमरिया सांसद प्रतिनिधि बिंदेश्वरी यादव, पूर्व निर्मला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, महेंद्र दास, मनोज कुशवाहा, लखन दांगी, बीरेंद्र साव समेत कई उपस्थित थे। वहीं मयूरहंड प्रखंड में पार्टी की  मंडल स्तरीय बैठक दुर्गा मंडप मयूरहंड में मुख्य अतिथि उदय भान सिंह, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव व जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह के उपस्थिति में हुई। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष अशिवनी सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बुथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को सशक्त करने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक आम नागरिकों तक घर-घर जाकर बताने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, वित्ती वर्ष के समाप्ति को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, वित्ती वर्ष के समाप्ति को लेकर दिए गए कई दिशा निर्देश

चतरा (एम न्यूज़ 13,बुधवार):- विकास भवन स्थित सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन हुई। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यालय प्रधान/निकासी एव व्ययन पदाधिकारियों को विŸाीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए प्राप्त आवंटनों के निकासी अधीसिमा के आलोक में शीघ्र करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही वैसे खाता में संधारित राषि जो अव्यवहृत है भविष्य में योजना में कोई काम नहीं होना है वैसे खाता में पड़े राशि को संबंधित शीर्ष में शीघ्र जमा कराने का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों का निबंधन करने एवं एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृति हेतु अग्रेŸार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं शौचालय निर्माण हेतु वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पंचायतीराज से प्राप्त 14वीं विŸा मद से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण एवं हैण्डवाश यूनिट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया। टंडवा प्रखंड के जलापूर्ति योजना से भूमि हस्तानान्तरण से संबंधित कार्रवाई के लिए एसी को निर्देश दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी बीडीओ को समीक्षा करने एवं पैक्स में जमा धान को उठाव कर जमा कराने का निर्देश दिया गया। जबकी पीएम आवास की स्वीकृति एवं सत्यापित खाता के लाभुकों का शत प्रतिशत प्रथम किस्त की राशि विमुक्त करने एवं सभी लंबित भुगतान दो दिनों के अन्दर विमुक्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्Ÿाा, निदेशक, एसडीओ चतरा व सिमरिया के अलावे सभी विभागें के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले एसपी से मिले परिजन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले एसपी से मिले परिजन

पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं हुई है गिरफ्तारी

चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। घटना के करीब पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी में हो रही देरी को ले दिवंगत मुखिया के परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने एसपी से घटना में संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। दिवंगत मुखिया के पुत्र दीपक यादव ने कहा कि घटना के इतने दिनों के बाद भी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में असुरक्षा की भावना जागृत हो रही है। दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी अभिलंब नहीं होती है तो उनका मनोबल और बढ़ेगा। परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान एसपी ने परिजनों को मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। मौके पर दिवंगत मुखिया के भाई राजेंद्र यादव, रामपुर मुखिया खेतु यादव, जितेंद्र यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, रंजीत यादव व सीता यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा : एसपी

मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा : एसपी

जल्द मिलेगा चौकाने वाली खबर ।

घटना के हर पहलुओं की हो रही है बारीकी से जांच ।

 प्रतापपुर : गजवा मुखिया चंद्रिका यादव हत्याकांड का खुलासा जल्द किया जाएगा।

 घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

 मामले के उद्भेदन को ले गठित पुलिस की विशेष टीम सही दिशा में जांच कर रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

      उक्त बातें सोमवार की देर शाम घटना के विशेष अनुसंधान को लेकर प्रतापपुर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि मामले में कोई निर्दोष ना फंसे इसका जांच में भरपूर ध्यान रखा जा रहा है। एसपी ने कहा कि पुलिस किसी दबाव में काम नहीं कर रही है। मामले का निष्पक्षता पूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मुखिया मर्डर केस में शामिल अपराधियों के धरपकड़ को लेकर स्थल जांच व भौतिक सत्यापन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस दौरान एसपी ने घटना को लेकर गजवा व प्रतापपुर समेत अन्य गांव के दर्जनों लोगों से पूछताछ की। मौके पर एसपी ने पत्रकारों को कहा कि जब तक ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन नहीं कर लिया जाता तब तक पुलिस शांत नहीं बैठने वाली। पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले का उद्भेदन करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस के लिए मुखिया मर्डर केस का उद्भेदन व इटखोरी राजकीय महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन सबसे बड़ी चुनौती है। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस सौरभ कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार, व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन उपस्थित थे।
मुखिया चन्द्रिका यादव की मामला का विशेष अनुसंधान कर रहे  एसपी अखिलेश वी वारियर का  फोटो

मुखिया चन्द्रिका यादव का फाइल फोटो

एनटीपीसी भूरैयतों को देगी बिजली

एनटीपीसी भूरैयतों को देगी बिजली

चतरा/टंडवा :-
एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के रैयतों को परियोजना कराएगी बिजली की व्यवस्था। उक्त जानकारी शनिवार को एनटीपीसी साइट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यकारी निर्देशक आरके सिंह ने दी। उन्होंने आगे बताया कि रयतों की सुविधा के लिये एनटीपीसी प्रबंधन बिजली सबस्टेशन निर्माण के लिये एक एकड़ भूमि झरखंड बिजली बोर्ड को दे रही है। इसकी तैयारी की जा चुकी है तथा सोमवार को बिजली बोर्ड के चेयरमैन की मौजूदगी में भूमि का हस्तांतरित भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पावर सबस्टेशन बनने से विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों को नियमित बिजली मिल सकेगी।

एनटीपीसी के निदेशक ने की प्रेस वार्ता, कहा पावर प्लांट मार्च 2019 में होगा प्रारंभ

एनटीपीसी के निदेशक ने की प्रेस वार्ता, कहा पावर प्लांट मार्च 2019 में होगा प्रारंभ

चतरा/टंडवा :-एनटीपीसी के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित साइट कार्यालय के विशेश्रेया भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबंधन के द्वारा की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना के कार्यकारी निदेशक आरके सिंह व जनसंपर्क पदाधिकारी गुलशन टोप्पो ने प्लांट के कार्यों से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ईडी श्री सिंह ने पत्रकारों को बताया की प्लांट से मार्च 2019 में बिजली उत्पादन होने की संभावना है, इसकी तैयारी को लेकर दर्जनों एजेंसियां निर्माण कार्य में लगी हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर प्लांट का चाइनीज तकनीक से निर्माण होगा, जिससे बिजली उत्पादन में पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ेगी एवं गर्मी का प्रभाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्लांट से उत्पादित बिजली को गया व चंदवा पावर ग्रीड में भेजा जाएगा, परंतु ट्रांसमिशन लाइन खीचने में सीसीएल के भूमि पड़ रही है जिसमे सीसीएल प्रबंधन भूमि देने से इंकार कर रही है। जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। ईडी ने कहा कि ग्रीन झारखंड बनाने को लेकर तीन हजार पौधे प्रतिवर्ष लगाने की योजना है। अब तक सात हजार पांच सौ पौधे लगाए जा चुका है एवं भूरैयतों को टाउनशिप में पांच दुकाने आबंटित की जएगी, जिसमे जेनरल स्टोर, फल-सब्जी, मेडिकल, नाई व लॉन्ड्री आदि शामिल है। मौके पर महाप्रबंधक विजय सिंह, तकनीकी महाप्रबंधक प्रभात कुमार, टीके पात्र व सुरेश मेहता आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर




चतरा :- वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पास हुए बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रुप से घायल होग गए। जिसमें चतरा शहर के बींड मुहल्ला निवासी अमीत कुमार की मौत इजाल के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हजारीबाग के पास हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुशार भुइयांडीह के पास एक निल गायं को बचाने के क्रम में मोटरसईकल दुर्घटनाग्रस्त होग गई। जिसमें दीभा मोहल्ला निवासी सौरव अग्रवाल उर्फ सोनू, उत्तम विश्वकर्मा व बींड मोहल्ला निवासी अमित विश्वकर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अमित व सौरभ को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जिसमें अमीत की मौत रास्ते में ही हो गई। इसके बाद मृतक का शव शाम को वापस चतरा लाया गया।

श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण



चतरा:- सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में शुक्रवार को श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण का कार्य का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यज्ञ के आचार्य चेतन शर्मा के देख-रेख में विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा, 18 फरवरी को भव्य जल यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ का समापन 22 को हवन पूजा के साथ किया जाएगा। इसी बीच हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमिटी बनाई गयी है। जिसमें अध्यक्ष रामोतार साव, सचिव भानु प्रताप राम, कोषाध्यक्ष राजु साव, उप कोषाध्यक्ष रोहन साव, उप सचिव प्रेम साव, संयोजक पंकज साहु, गुलाब राम, विनय सोनी, संजय ठाकुर, रामु पांडेय, विजय पांडेय, संतोष कुमार, संजय साहु को शामिल किया गया है।

पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

पैसे के लेनदेन में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

प्रतापपुर(चतरा) :- चंद पैसों के खातिर दोस्तों नें दोस्ती को कलंकित करते हुए दोस्त की हीं हत्या कर दी। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव की है। जोगियारा पंचायत अंतर्गत कुंडी गांव के 28 वर्षीय संजय महतो को दोस्तों को दिया पच्चास हजार रुपये वापस मांगना महंगा पड़ा। मृतक की पत्नी मालती देवी नें पुलिस को बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मैराग गांव निवासी सुरेंद्र यादव पिता चंद्रदेव यादव ने गाड़ी खरीदने के लिये संजय महतो से कुछ दिन पहले पच्चास हजार रुपये उधार लिया था। गांव के ही अजय महतो पिता खीरू महतो, उमेश महतो पिता ईश्वर महतो पैसे के जमानतदार बने थे। मृतक कुछ दिन से पैसे वापस करने के लिये सुरेंद्र यादव पर दबाव बना रहा था। इसी बीच गुरूवार की रात आठ बजे उक्त तीनों दोस्त घर पहुंच कर संजय को यह कहकर अपने साथ ले गये कि थोड़ी देर बाद वापस भेज दुंगा। पर रात भर इंतजार करने के बाद भी संजय वापस लौट कर नहीं आया। सुबह स्थानीय चैकीदार नें आकर सूचना दिया कि संजय की हत्या कर दी गयी है। शव जोगियारा से बामी कुंडी रोड में गुरुडीह घाटी से पीछे मोटरमरी जंगल के पास सड़क पर फेंका हुआ था। शव का सिर पत्थर से कुचा हुआ था। मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं शव घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चतरा सदर अस्पताल भेजते हुए पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी प्रारंभ कर दी है।

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना, मनरेगा मजदुरों के मजदुरी बढ़ाने की रखी मांग

मयूरहंड/सिमरिया/गिद्धौर/पत्थलगडा(चतरा) :- शुक्रवार को जिले के गिद्धौर, पत्थलगडा, मयूरहंड व सिमरिया सहीत अन्य प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मनरेगा में सुधार सहीत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा चतरा सहीत 11 जिलों के साथ अन्याय किये जाने की बात कही। वहीं मनरेगा मजदूरों का भुगतान नही होने की बात कही गई। वक्ताओं ने सिमरिया अनुमंडल से गिद्धौर को हटाकर चतरा में जोडने की भी मांग की। वहीं मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर हजाम व संचालन प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर ने किया। धरना कार्यक्रम में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने व मजदूरों को 160 दिन तक काम दिये जाने की मांग की गई। मौके पर सिमरिया विधान सभा के कांग्रेसी नेता सदानन्द भुईयां, प्रखंड सचिव मो. जमील अख्तर, पंचायत अध्यक्ष रामवृक्ष दांगी, बिरजू यादव, नरेश भुईयां, बैजू यादव आदि मौजूद थे। इसी प्रकार सिमरिया प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद साव ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन के अलावे भारी संख्या में पाटभर्् नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रख्ंाड अध्यक्ष मनसुर आलम ने किया। धरना कार्यक्रम के उपरांत राज्पाल के नाम संबंधित प्रखंडों के बीडीओ का मांगों से ंसबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

मनाया गया मनरेगा दिवस



चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोजगार सेवकों ने मजदूरों के जॉब कार्ड, काम का आवेदन व मनरेगा से संबंधित विभिन्न शिकायतों का निबटारा किया गया। पत्थलगडा के सिंघानी पंचायत सचिवालय में भी मनरेगा दिवस पर संबंधित मामलों का निपटारा मुखिया कुसुमलता कुशवाहा के अध्यक्षता में किया गया।

चोरों के आतंक से प्रेशान गिद्धौरवासी, आए दिन हो रही है चोरी की घंटनाएं

चोरों के आतंक से प्रेशान गिद्धौरवासी, आए दिन हो रही है चोरी की घंटनाएं

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर थाना क्षेत्र में चोरी कम होने के बजाय बढ़ते जा रहा है। गिद्धौर व बारिसाखी गांव में बिते रात चोरी के घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। गिद्धौर ब्लाक मोड़ स्थित मनोज होंडा का जनरेटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर गोंसाइंटीलहा के समीप छोड़ कर फरार हो गए। बताया गया कि मनोज अपने सर्विसिंग दुकान को बीते रात दस बजे बंद कर घर मंे सो गया। सुबह जब देखा तो जनरेटर दुकान के पास नही था। हालांकि गोसाइंटीलहा के पास से मनोज जनरेटर  बरामद कर लिया गया। वहीं बारिसाखी निवासी बालेश्वर दांगी के मोटर चोरी की चोरी कर ली गई।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...