मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात




मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात

चतरा/इटखोरी :- राज्य के प्रसिद्ध चतरा जिला के इटखोरी स्थित धार्मिक तीर्थ नगरी माता भद्रकाली मंदिर राज्य  के मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अधिकारियों संग पहुंचे। सीएम सर्वप्रथम माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी व जिले के अधिकारियों के साथ इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर बनाए जाने वाले मास्ट पलान की समीक्षा करते हुए सीएम ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद प्रेस से मुखतीब हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रूपये की राशि से इस मंदिर क्षेत्र को विकसीत किया जायेगा। कौलेश्वरी, बोद्ध सर्किट्स से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। मास्टर प्लान के तहत मंदिर क्षेत्र में पर्यटकों के लिये साधारण होटल से लेकर 3 स्टार होटल तक की भी व्यवस्था की जायगी। इसके अलावे आधुनिक बाजार का निर्माण करने के साथ आस-पास के दृश्य को भी बदला जाएगा। वहीं रैयतों के नाम को सिलापट्ट पर लगाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे रैयत सदैव सम्मानित महसूस कर सकेंगे। जबकी लादा  आंदोलन के तहत दो महीने के अंदर राज्य के नदियों का सर्वे कर बरसात के पानी को बहने से रोककर जल जमाव की योजना बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही। मौके पर राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावे डीसी संदीप कुमार सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन सहीत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुजीत भारती आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात

मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात

चतरा/इटखोरी :- राज्य के प्रसिद्ध चतरा जिला के इटखोरी स्थित धार्मिक तीर्थ नगरी माता भद्रकाली मंदिर राज्य  के मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अधिकारियों संग पहुंचे। सीएम सर्वप्रथम माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी व जिले के अधिकारियों के साथ इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर बनाए जाने वाले मास्ट पलान की समीक्षा करते हुए सीएम ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद प्रेस से मुखतीब हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रूपये की राशि से इस मंदिर क्षेत्र को विकसीत किया जायेगा। कौलेश्वरी, बोद्ध सर्किट्स से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। मास्टर प्लान के तहत मंदिर क्षेत्र में पर्यटकों के लिये साधारण होटल से लेकर 3 स्टार होटल तक की भी व्यवस्था की जायगी। इसके अलावे आधुनिक बाजार का निर्माण करने के साथ आस-पास के दृश्य को भी बदला जाएगा। वहीं रैयतों के नाम को सिलापट्ट पर लगाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे रैयत सदैव सम्मानित महसूस कर सकेंगे। जबकी लादा  आंदोलन के तहत दो महीने के अंदर राज्य के नदियों का सर्वे कर बरसात के पानी को बहने से रोककर जल जमाव की योजना बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही। मौके पर राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावे डीसी संदीप कुमार सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन सहीत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुजीत भारती आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात

मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात

चतरा/इटखोरी :- राज्य के प्रसिद्ध चतरा जिला के इटखोरी स्थित धार्मिक तीर्थ नगरी माता भद्रकाली मंदिर राज्य  के मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अधिकारियों संग पहुंचे। सीएम सर्वप्रथम माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी व जिले के अधिकारियों के साथ इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर बनाए जाने वाले मास्ट पलान की समीक्षा करते हुए सीएम ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद प्रेस से मुखतीब हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रूपये की राशि से इस मंदिर क्षेत्र को विकसीत किया जायेगा। कौलेश्वरी, बोद्ध सर्किट्स से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। मास्टर प्लान के तहत मंदिर क्षेत्र में पर्यटकों के लिये साधारण होटल से लेकर 3 स्टार होटल तक की भी व्यवस्था की जायगी। इसके अलावे आधुनिक बाजार का निर्माण करने के साथ आस-पास के दृश्य को भी बदला जाएगा। वहीं रैयतों के नाम को सिलापट्ट पर लगाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे रैयत सदैव सम्मानित महसूस कर सकेंगे। जबकी लादा  आंदोलन के तहत दो महीने के अंदर राज्य के नदियों का सर्वे कर बरसात के पानी को बहने से रोककर जल जमाव की योजना बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही। मौके पर राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावे डीसी संदीप कुमार सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन सहीत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुजीत भारती आदि उपस्थित थे।

झामुमो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका

चतरा-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन पुराना पेट्रोल पंप के समीप झामुमो जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में किया,इस बीच मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री होश में आव गद्दी छोड़ो गांजा उड़ाव आदि नारे लगा रहे थे,पुतला दहन के उपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेताओं पर अमर्यादित बयान देने से उनकी ओछी मानसिकता झलकती है ।मुख्यमंत्री अपने दल के विधायकों की बात तो दूर अपने किसी मंत्री की बात को भी सुनने को तैयार नही हैं,वो प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए हिटलरशाही रवैया अपनाए हुए हैं,झारखण्ड मोमेंटम के नाम पर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया गया और ऐसी कंपनी के साथ एमओयू किया गया जिसका वार्षिक टर्नओभर मात्र एक लाख रुपये है,ज़िला सचिव राकेश यादव ने कहा कि झारखंड से बाहर का मुख्यमंत्री रहने वाले को झारखंडियों का दर्द कैसे महशुस होगा?मुख्यमंत्री बाहरी रहने से झारखंड की गरिमा धूमिल हुई है।
इन्ही कारणों से झारखंड के बाहर से आये हुए लोगो को यहां मनचाही नोकरी मिल रही है!पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,ज़िला सचिव राकेश यादव,नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल,नगर सचिव अर्जुन भगत,चतरा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश राम,अमरदीप साव,डब्ल्यू सोनी,नरेश साव,एम एल श्रीवास्तव, संजय कुमारयादव,अनिल मालाकार,राजेन्द्र कसेरा, जवाहिर यादव,बीरेंद्र यादव,कन्हैया पांडेय,मो.ताहिर,मो.सद्दाम,राजीव कुमार,उपेन्द्र कुमार,रूपेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे !!

रैयतों ने पुल निर्माण का कार्य रोका,पिछले 3 वर्ष से लंबित है मामला

रैयतों ने पुल निर्माण का कार्य रोका

इटखोरी/चतरा :-जिले के इटखोरी प्रखंड अंर्तगत बक्शा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य को रैयतों ने रोक दिया। विभाग से संवेदक विजय सिंह को
पुल बनाने का टेंडर मिला है। संवेदक का कहना है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेश मिलने पर मैं कार्य प्रारंभ किया हूं। वहीं रैयत संजय सोनी ने कहा कि रैयतों का मुआवजा दिला दे और कार्य को प्रारम्भ कर ले। हम रैयतों को कोई दिकत नहीं है। मौके पर सीओ दिलीप कुमार पहुंचकर रैयतों को बताया कि जल्द ही आपलोगों को मुआवजा मिल जायेगा। कार्य को होने दें। इसपर रैयतों ने नहीं मानते हुए कार्य को फिलहाल बंद करा दिया है। मुआवजा नहीं मिलने से रैयत तीन वर्षों से कार्य को रोकते आ रहें है। मौके पर एई विनय कुमार सिंह, रैयत रामबिलास सोनी, बिजय सोनी, अधीन सोनी समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश, कहा अफीम की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सड़क लूट व चोरी की घटनाओं को ले नियमित अभियान चलाने के निर्देश

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश, कहा अफीम की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सड़क लूट व चोरी की घटनाओं को ले नियमित अभियान चलाने के निर्देश


चतरा :-शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अखिलेश बी वरियर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपने कड़क मिजाज व लालफीताशाही रवैये के लिए बदनाम पुलिस के व्यवहार में बदलाव लाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थानों में फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस पदाधिकारी मैत्रीपूर्ण वातावरण में बात करें व समस्याओं पर त्वरित कारवाई भी करेंगे। थानों में मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित नहीं करने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत आए दिन मिलती है कि थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी चंद दलालों के चंगुल में फस कर आम लोगों को सहयोग करने के बजाए उन्हें परेशान करते हैं। ऐसे में थानों में अब किसी भी परिस्थिति में दलालों व माफियाओं की एंट्री नहीं होगी। वहीं अफीम खेती पर चर्चा करते हुए एसपी ने कहा की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई। बैठक में डीएसपी पितांबर संिह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञानरंजन के अलावे सभी सर्कल के पुलिसी निरीक्षक व थानेदार आदि उपस्थित थे। अपराध समीक्षा बैठक के बाद एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अपनी फरियाद लेकर थानों में पहुंचने वाले फरियादियों की अगर कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं सुनता है तो वह पदाधिकारियों की शिकायत जरूर करें। एसपी ने कहा कि आम लोगों के बीच खराब हो चुके पुलिस की छवि सुधारने व बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य थानों से अब दलाली युग का अंत होगा। इसके अलावे विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों को जानेकारी दी।

झामुमो विधायक के द्वारा चुंबन प्रतियोगिता बना गले की हड्डी,सभी जगह हो रहा है विरोध, भाजपाइयों ने फूंका पुतला

चतरा:-झामुमो विधायक साइमन मरांडी के द्वारा कराया गया चुंबन प्रतियोगिता गले की हड्डी बन गया है।इस चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।यदि तरह गिधौर प्रखण्ड मुख्यालय में  गुरुवार की देर शाम भाजपा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक साइमन मरांडी का पुतला दहन किया गया। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाया जाए और इस प्रकार के आयोजन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। मौके पर आइटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजन कर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक के इस हरकत से राज्य के आदिवासियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर ¨नदा करती है। मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दांगी, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री अशर्फी ¨सह, मंडल अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाह,सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, बीस सूत्री सदस्य सुरेश प्रसाद राणा, निरंजन दास, आनंद मुंडा, अखिल विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राजेश कुमार दांगी, विनोद कुमार सहित कई भाजपाई उपस्थित थे।

वैज्ञानिक तरीके से किसान खेती करें:-डॉ रंजय सिंह

वैज्ञानिक तरीके से किसान खेती करें:-डॉ रंजय सिंह

चतरा/गिद्धौर: प्रखंड के बारीसाखी पँचायत सचिवालय स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषक मित्रों व किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में  पंचायत के मुखिया योगेन्द्र सिंह व कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यशाला में उपस्थित कृषक मित्रों व किसानों को उन्नत खेती करने के कई तरीके बताए गए। जबकि किसानों को गेहूं की बुआई जीरो टिलेज मशीन से करने व धान की झड़ाई के लिए पावर थ्रेशर के प्रयोग की जानकारी दिया गया। किसानों को मौसम आधारित फसल लगाने और बेहतर लाभ कमाने के भी तरीके बताए गए। कई किसानों ने गन्ना, आलू, मटर, चना में कीड़े  लगने की शिकायत किया।जिस पर वैज्ञानिकों ने कीटनाशक दवाई का छिड़काव समय-समय पर करने की बात बतया ।कार्यशाला में एटीएम सह बीटीएम प्रभारी बसंत कुमार रजक, राम सेवक दांगी, कृषक मित्र ब्रह्मदेव यादव, आर्या मित्र मनोज दांगी, रोहित दांगी , उपमुखिया बिनोद साव,वार्ड सदस्य रंजनी देवी किसान भुनेश्वर साव, दामोदर दांगी, इंद्रदेव यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

बालकों की पहचान पर सीडब्ल्यूसी ने की पत्रकारों के साथ बैठक, प्रतिषेध से संबंधित दी जानकारी

बालकों की पहचान पर सीडब्ल्यूसी ने की पत्रकारों के साथ बैठक, प्रतिषेध से संबंधित दी जानकारी


चतरा :-गुरुवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के महीला समाख्या भवन में संचालीत कार्यालय कक्ष में जेजे एक्ट 74(1) के तहत सीएनसीपी व विधि का उलंघन करने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मीडिया में पहचान सार्वजनीक नही करने को लेकर पत्रकारों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष संध्या प्रधान व संचालन सदस्य धनंजय तिवारी ने किया। मौके पर उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रोनीक मीडिया के जिला स्तारीय पत्रकारों को किशेर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट) 74 के उप धारा 1, 2 की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी जांच या अन्वेषण या न्यायिक प्रक्रिया के बारे में किसी समाचार पत्र, पत्रिका या दृश्य-श्रव्य माध्यम या संचार के किसी अन्य रूप में किसी रिर्पोट में ऐसे नाम, पते या विद्यालय या किसी अन्य विशिष्ट को प्रकट नहीं किया जाएगा, जिससे विधि का उल्लंघन करने वाले बालक या देखरेख और संरक्षण के जरुरतमंद बालक, किसी बाल पीड़ित या किसी अपराध के साक्षी की जो किसी विधि के अधिन ऐसे मामले में अंततवर्लित है, ऐसे बालकों व किशोरों का चित्र व नाम के साथ पहचान प्रकाशित नही किया जाना है। वहीं एलपीओ भुवन भाष्कर ने आगे बताया कि उक्त अधिनिय के उलंघन करने वालों के विरुद्ध दंड का प्रावधान है। हलांकी आवश्यक्ता पडने पर संरक्षण के जरुरतमंद बलकों के सर्वोतम हित को ध्यान में रखते हुए सीडब्ल्यूसी के आदेश पर फोटो व नाम प्रकाशित किया जा सकता है। इसके अलावे जेजे बोर्ड के सदस्य नर्मदेश्वर सिंह ने बताया कि जेजे एक्ट 24 के तहत वैसे बालक जो विधि के उलंघन में पूर्व में नामीत हो चुके हैं, तो 18 वर्ष के बाद वैसे युवाओं को जरुरत पड़ने पर पूर्व के सभी कांड को शुन्य मानते हुए चरित्र प्रमाण पत्र निगर्तत करने का प्रावधान है। इसके अलावे 0 से 18 वर्ष के अंदर आने वाले बालकों के हितों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सदस्य सीडब्ल्यूसी श्वेता जयसवाल, इंदुभुषण पांडेय, जेजे बोर्ड की सदस्य रीता प्रधान आदि उपस्थित थे।
सेरनदाग सरस्वती पूजा समिति का गठन

चतरा:- टंडवा प्रखंड के ग्राम सेरनदाग शिव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा समारोह मनाने हेतु युवाओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार साहु व संचालन मोहन कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पारस कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष बसंत कुमार साहु, सचिव परमेश्वर कुमार साहु, उपसचिव अजय कुमार साहु, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संचालक भरत भास्कर, व्यवस्थापक दिनेश कुमार साहु, मीडिया प्रभारी नेतलाल कुमार, सुबोध कुमार साहु, अनिल कुमार साहु, संरक्षक निर्मल साहु, बिनोद साहु, रामलखन प्रसाद गुप्ता, गोविंद साहु, महासचिव मोहन कुमार साहु के अलावे कार्यकारणी सदस्य के रुप में ओम प्रकाश साहु, बलराम साहु, सुबोध वर्मा, राजु साव, सुरेश साहु, पवन कुमार, कृष्णा कुमार, हेमराज साहु, बजरंगी कुमार, दिपक कुमार, संदीप कुमार, गणेश कुमार, गणेश भुईया, तारकेश्वर साहु तथा योधन साहु को मनोनीत किया गया। मौके पर डाॅ. सुरेश साहु, रामदयाल साहु, डव्लु साहु, सुनील कुमार, मनोज कुमार साहु, सोमनाथ कुमार, कमख्या कुमार, संजय साहु, पवन कुमार साहु सहीत स्थनिय अन्य नौजवान उपस्थित थे।

महिला ने फ़ासी लगा की आत्म हत्या ,मायके वालो ने कहा बेटी की की गई है हत्या

महिला ने फ़ासी लगा की आत्म हत्या

मायके वालो ने कहा बेटी की की गई है हत्या

कान्हाचट्टी :- राजपुर थाना क्षेत्र के पुरनी हेसाग गांव के प्रदीप यादव की पत्नी 32 वर्षीय रीना देवी ने फ़ासी लगाकर आत्म हत्या कर ली।हालांकि मायके वालो ने आत्म हत्या नहीं रीना की हत्या मान रहे है।प्राप्त सुचना के अनुशार प्रदीप रात को शराब के नशे घर पहुंचा जहाँ पर प्रदीप के पत्नी रीना ने लेट आने  का कारण पूछा तो शराब के नशे में धुत प्रदीप ने झगड़ा झंझट शुरू कर दिया।जिसके बात प्रदीप ने पत्नी को मारपीट भी किया।जिसके बाद पत्नी
ने फ़ासी लगा आत्म हत्या कर ली ।परन्तु लड़की के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।मायके वालो का मानना है की यदि लड़की फ़ासी लगाती तो फ़ासीं का चिन्ह गला में सामने होता परन्तु मृतक का चिन्ह पीछे गर्दन में था जसके आधार पर कहा जा रहा है की लड़की को मार कर गला में रस्सी लगाकर फ़ासी का रूप दिया गया है।मामले को सुलझाने में कुछ लोग लगे थे तभी राजपुर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर चतरा अस्पताल अन्त्यपरीक्षण को भेज दी है तथा हत्या के कारणों को खंगालने में पुलिस लगी हुई है।

वन विभाग ने काटा, जंगली रास्ते से कोयला तस्करी सड़क

वन विभाग ने काटा, जंगली रास्ते से कोयला तस्करी सड़क

सिमरिया:-वन विभाग ने  सिमरिया के जंगली रास्तों से हो रही कोयले की तस्करी पर ब्रेक लगा दिया है। वन अधिकारियों ने जंगली रास्तों को जेसीबी मशीन लगाकर काट दिया है। जिससे पथ पर आवागमन पूर्णत: अवरुद्ध हो गया है। पीरी वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि कोजिया मनातु से पीरी हुरनाली के जंगली रास्ते को आधा दर्जन जगहों पर काटकर ट्रेंच बना दिया गया है। ताकि इस रास्ते से वाहनों का परिचालन नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि  वन विभाग जंगली सड़कों पर नजर रख रही है। जंगलों में कहीं भी कोई कोल वाहन दिखेगा तो कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इस पथ से लगातार कोयले की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। तस्कर वृंदा सिसई कोल परियोजना के क्षेत्र से कोयला का अवैध उत्खनन कर चतरा और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती गांव के  ईंट भट्ठों में बेच रहे थे। जिसकी खबर दैनिक आज अखबार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और तस्करी के संभावित सड़कों को काटकर अवरुद्ध कर दिया। हालांकि सिमरिया वन क्षेत्र के रेंजर को भी पत्थलकुदवा चौथा सड़क  पर भी नजर रखने की आवश्यकता है।


कोल वाहन ने एक व्यक्ति को मारा टक्कर, घायल रेफर

कोल वाहन ने एक व्यक्ति को मारा टक्कर, घायल रेफर

सिमरिया:- सिमरिया थाना के रोल लिपदा के समीप एक अनियंत्रित कोल वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति मोहम्मद रफीक मियां लिपदा गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और चालक उपचालक को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सिमरिया पुलिस को दी। सूचना के बाद सिमरिया पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन, चालक और उपचालक को अपने कब्जे में किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे लगे चापाकल में मोहम्मद रफीक अपना हाथ पैर धो रहा था। तभी बानादाग रेलवे साइडिंग से आ रही कोल वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसे वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि कोल वाहन से नोइन्ट्री के दौरान 5:30 यह घटना घटी बजे की है।


बीडीओ ने किया निरीक्षण दी चेतावनी

बीडीओ ने किया निरीक्षण दी चेतावनी

सिमरिया:-सिमरिया बीडीओ जमाले रजा ने बुधवार को हुरनाली पंचायत में विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वे पंचायत भवन पहुंचे जहां संचालित प्रज्ञा केंद्र को बंद पाया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। फिर वे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन पहुंचे जहां उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ आंगनवाड़ी केंद्र 16 में निम्न गुणवत्ता मध्यान भोजन पर सेविका-सहायिका को फटकार लगाई। फिर उन्होंने मध्य विद्यालय हुरनाली का जायजा लिया। जहां मध्यान भोजन के खाद्य तेल एक्सपायरी डेट का मिला। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। बीडीओ ने मनातू विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया। बीडीओ स्कूली बच्चों से भी मिले और  पठन पाठन की जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि सभी को कार्य के प्रति निष्ठावान होने को कहा गया है। अन्यथा करवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो विभागों का कार्य त्रुटिपूर्ण पाया गया है। उन्हें रिपोर्ट कर करवाई के लिए कहा जाएगा। निरीक्षण में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा पंचायत की मुखिया तूलिया देवी पंचायत सेवक और कर्मी मौजूद थे।


जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात धान और फसलों को किया बर्बाद

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात धान और फसलों को किया बर्बाद

सिमरिया:-प्रखंड के केंदू गांव में जंगली हाथी पिछले तीन दिनों से उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है और चारदीवारी आदि को क्षतिग्रस्त कर रहा है। मुखिया बालकिशुन तुरी ने बताया कि गांव के कमल देव राणा के खलिहान में रखें धान और अनिल गंजू का धान का बोझा खाया और बर्बाद किया। जबकि मोहम्मद असगर मियां का गेहूं का फसल को रौंद डाला। इस बाबत ग्रामीणों ने वन विभाग को  सूचना देकर हाथियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों को भगाने के लिए  वन विभाग को लाखों रुपए आवंटित किए जाते हैं। किंतु वन विभाग सोया रहता है और  इन पैसों का दुरुपयोग हो जाता है। हाथियों के इस उत्पात के कारण ग्रामीण डरे सहमे हैं।


एक ट्रक्टर अवैध लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

अवैध लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार, जेल

सिमरिया:- वन विभाग ने सिमरिया थाना के सबानो जंगल में छापामारी कर लगभग एक ट्रैक्टर ताजी कटी साल की लकड़ियां जप्त की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में केंदू निवासी नरेश राणा और केवटा निवासी राजेश भुइयां का नाम शामिल है। सिमरिया वन क्षेत्र के रेंजर उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सबानो जंगल में कुछ लोग वृक्ष काट रहे हैं। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की गई। जिसमें लकड़ियों को जप्त किया गया और  लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


अखिल ब्रह्म कल्याण संन्यास ने फूंका मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला

पत्थलगडा/चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास के ब्राह्मण विरोधी भाषण के विरोध में अखिल ब्रह्म कल्याण संन्यास, ने फूंका रघुवर दास का पुतला, चतरा में ब्राह्मणों ने निकाला जुलूस।समाज के लोगों ने कहा कि इस्तीफा दे रघुवर दास, नहीं करेंगे बड़ा आंदोलन। भाजपा को ब्राह्मण नहीं देगें कभी वोट, लेंगे संकल्प।समाज ने कहा कि रघुवर और भाजपा ही नहीं किसी को भी नहीं है विशेष समाज और जाति पर अपमानित व्यंग्य और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की आजादी। रघुवर दास ने ब्राह्मण जाति पर जो भाषा कही वह ब्राह्मण कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। वे अपना बयान वापस ले और माफी मांगें, नहीं तो ब्राह्मण समाज बड़ा आंदोलन करेगी।

शौच करने गयी महिला के साथ बलात्कार के प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार,भेजा गया जेल

शौच  करने गयी महिला के साथ बलात्कार के प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति  गिरफ्तार,भेजा गया जेल

हंटरगंज:-
थाना क्षेत्र के केदली कला  पंचायत स्थित बिहारी गांव के निवासी स्व.लतीफ खान के पुत्र मो.आमीन खान के द्वारा गांव के ही एक महिला के साथ बुधवार कि सुबह शौच करने गई महिला के साथ बलात्कार करने का  प्रयास किया गया।  महिला के साथ बलात्कार के नियत से छेड़छाड़ करना शुरू किया तो महिला ने शोर मचायी।शोर की आवाज सुनकर गांव के स्त्री पुरुष घटित स्थल पर पहुंचे और बलत्कारी व्यक्ति को पकड़ लिया।महिला ने उक्त व्यक्ति के द्वारा बलात्कार किये जाने की जानकारी स्थानीय थाने में दर्ज की।आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया गया।

शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा :-छाया सिंह

शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा छाया सिंह

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा होता है | शिक्षा से ही मानव का विकास संभव है शिक्षा के बिना विकास की बातें का करना बईमानी होगी | उक्त बातें कान्हाचट्टी प्रखण्ड के जीप सदस्या छाया सिंह ने  जिला परिषद द्वारा बनाये गये डगडगवा मैदान में नव निर्मित विधालय भवन के उदघाटन के मौके पर कहीं | उन्होंने कहा की शिक्षा मानव जीवन का अमूल्य हथियार है | इसे न कोई चुरा सकता है और न ही कोई छीन सकता है | जीप सदस्या ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की बात कहीं | वही अभिवावकों  से अपने बच्चों को नियमित विधालय भेजने की अपील की साथ ही शिक्षकों से बच्चों के बिच बेहतर शिक्षा देने की अपील की | इसके बाद नव निर्मित +2 विधालय का उदघाटन छाया सिंह ,प्रखण्ड प्रमुख रूना देवी ,उप प्रमुख संतोष वर्मा, मुखिया रामराज राम ,पंचायत समिति सदस्य कौशलया देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया | समाज सेवी अरुण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की तुलबुल मध्य विधालय को ऊंच विधालय का दर्जा दिया जाना तुलबुल पंचायत वासियों के लिये उपलब्धि है | अब गरीब छात्र छात्राओं को उच्च  शिक्षा तुलबुल से ही मिलेगा | अब उच्च शिक्षा के लिये इन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा | श्री सिंह ने तुलबुल उच्च विधालय को शीघ्र ही +2 की दर्जा दिलाने की बात कही | कार्यक्रम को संबोधित करने वालों प्रमुख रूना देवी  ,उप प्रमुख संतोष वर्मा ,मुखिया रामराज भारती ,पंचायत समिति कौशलया देवी ,रविन्द्र पाण्डेय,


रामेश्वर यादव आदि ने संबोधित किया | इस मौके पर ग्रामीणों ने अतिथियों का ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत किया | विधालय उदघाटन होते ही बच्चे नये विधालय में सिफ्ट कर गये | मंच संचालन विधालय के शिक्षक फुलेश्वर सिंह ने किया | इस मौके  पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ थे |

राजद प्रदेश कमिटी में चतरा जिला से कई नेताओं का चयन को लेकर, जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन ने अन्नपूर्णा देवी को बधाई दिया


चतरा:-राजद प्रदेश कमिटी में चतरा जिला से कई नेताओ को शामिल करने की घोषणा होने के बाद राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी को चतरा राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन ने बधाई दिया और हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने ने बताया कि चतरा से अब्दुल्लाह अंसारी को राजद बुनकर प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष,चन्द्रदेव गोप,श्याम प्रसाद सिंह और मौलाना अतीक मंसूरी को प्रदेश महासचिव,शिवशंकर सिंह को प्रदेश सचिव,खालिद खान को संगठन सचिव एव अशोक दांगी को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा है कि  राजद चतरा जिला के साथ साथ पुरे झारखण्ड प्रदेश में भी मजबूत होगी।

मनरेगा मजदुरों को मिला बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

मनरेगा मजदुरों को मिला बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

चतरा :-मंगलवार को पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में मनरेगा मजदुरों को बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मेघन दांगी व बीपीओ सुबोध पासवान ने संयुक्त रूप से किया।  मनरेगा लाइफ के तहत झारखंड स्टेट लाइवलहुड के तत्वाधान में प्रमोशन सोसायटी के द्वारा मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में मुखिया मेघन दांगी ने कहा कि कम लागत में ग्रामीण अच्छी आमदनी कर सकते हैं। वहीं बीपीओ ने कहा कि नावाडीह में 53 वैसे लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा मजदूर थे और सौ दिन का काम पूरा कर चुके हैं। बुधवार को मेराल में चार पंचायत के 32 प्रतिभागियों को मुर्गी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। नावाडीह में प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। मौके पर पंचायत सेवक शेष कुमार सिंह, रोजगार सेवक संतोष तिवारी, विनोद दांगी, उप मुखिया भुनेश्वर प्रसाद उपस्थिति थे।

जनसंवाद में इटखोरी जलापूर्ति मामले पर दिए गए दिशा निर्देश

जनसंवाद में इटखोरी जलापूर्ति मामले पर दिए गए दिशा निर्देश

चतरा :-12 दिसंबर को मुख्यमंत्री जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा मुख्यमंत्री के सचिव सह नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल एवं मुख्यमंत्री के अपर सचिव प्रमोद कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रुप से वीडिओ कान्फ्रंसींग के माध्यम से की गई। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंसीग कक्ष में संबंधित पदाधिकारी जनसंवाद में पहुंचे जिला के कुल 27 शिकायतें की तैयारी कर बैठे थे। लेकिन समीक्षा के दौरान इटखोरी प्रखंड में पेयजल की सप्लाई से संबंधित शिकायत चर्चा करते हुए बताा गया शिकायत कर्ता ने बताया है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इटखोरी बाजार में सप्लाई पानी की सुविधा दी गई थी। लेकिन आपूर्ति पिछले 6 माह से बंद होने के कारण लगभग 200 की जनसंख्या प्रभावित हो रही है। इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त शिकायत के संबंध में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि पानी सप्लाई हेतु नदी में लगाए गए इंटेकवेल के आसपास अत्यधिक मात्रा में बालू की निकासी कर लिए जाने के कारण जल स्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ताकि जल्द आपूर्ति बहाल की जा सके। उन्होंने 1 सप्ताह में जलापूर्ति बहाल किए जाने की बात बताई। कान्फ्रेंसींग में डीआरडीए निदेशक सह नोडल पदाधिकारी अनील कुमार, डीएसपी मुख्यालय पितांबर सिंह खैरवार, सिविल सर्जन एसपी सिंह, ईई आशुतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, डीईओ, डीएसई सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोटरसाइकल ,मोबाइल सहित लाखों की लूट

राजपुर थाना क्षेत्र के स्वैयागढा में सड़क लुटेरो ने मचाया उत्पात

मोटरसाइकल मोबाइल सहित लाखों की लूट

आधा दर्जन युवको को मार कर किया घायल


कान्हाचट्टी : राजपुर थाना एवं सदर थाना क्षेत्र के बार्डर सवैया गढ़ा नामक स्थान पर अज्ञात लुटेरों ने दो घण्टे तक दो दर्जन से अधिक राहगीरों से एक मोटर साइकल जो सदर थाना क्षेत्र के आरा (होल्मगडा)गांव के संजय यादव का एवं 22 हजार नगद लूट लिया।वही राजपुर थाना क्षेत्र के कादे गांव के सेना के जवान राजेन्द्र साव से 40 हजार रूपये का नगद लूट कर लिया वहीं सेना के जवान के साथ मारपीट भी किया।वही कोषमाडीह के दिनेश राणा सहित दो दर्जन लोगो से बेरहमी से मारपीट कर लाखों के लूट कर लिए।सेना के जवान राजेन्द्र साव ने बताया की अपराधी हथियार से लैस थे तथा सभी मुह बांधे हुए थे ।परन्तु सभी स्थानीय भाषा ही बोल रहे थे।भुक्तभोगियों ने राजपुर थाणे रात दस बजे पहुंच कर थाना में मामले की जानकारी दी।
सुरक्षा पर जवान ने कहा की चतरा में सुरक्षा नाम का कोई चीज नहीं है।

बिहार कि हुण्डई कार को लुटेरों ने सवारी बन कर ईटखोरी वन विश्रामगार के पास कार लेकर हुआ फरार




बिहार कि  हुण्डई कार को सवारी बन कर ईटखोरी  वन विश्रामगार  के पास कार लेकर हुआ फरार


ईटखोरी: बिहार (पटना)  परसा बाद थाना क्षेत्र के निवासी चालक अनुराग कुमार से एक नामजद तथा तीन अज्ञात लुटेरो ने हुण्डई कार नम्बर BR 0 1 DF 2642 को रविवार लगभग 11 बजे रात  ईटखोरी वन विश्रामगार के समिप बंधक बना  कार लुट कर चालक अनुराग को परसौनी के समीप केशोटाड़ के एक खेत में हाथ पैर बाँध कर छोड़ दिया ! इस क्रम में लुटेरो ने चालक का दो मोबाईल भी अपने साथ लेते गये ! चालक अनुराग ने 12 बजे रात में किसी तरह केशोटाड़ से किसी अनजान  आदमी के सहयोग से चौपारण  पहुँच कर प्रेट्रोलिग पार्टी घटना कि जानकारी देकर कार मालिक परसा ( पटना) बिहार निवासी शंकर प्रसाद शर्मा के पुत्र रणजीत कुमार को दिया ! इसके पश्चात वाहन मालिक तथा चालक ने थाना पहुँच कर घटना कि लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है ! दर्ज प्राथमिकि में चालक अनुराग ने कहा है कि रविवार शाम चार बजे चार युवक अनिसा बाद पटना गोलंबर के पास मिला और मरीज कि बात कहकर कही अस्पताल छोड़ने के बहाने कार पर चारो युवक बैठ गये लेकिन अस्पताल नहीं जाकर बोला कि चार हजार रूपये किराया देंगे गया छोड़ दो लेकिन गया आने पर बोला कि  हजारीबाग छोड़ दो इसी बीच ईटखोरी थाना के आगे वन विश्रामगार के पास पहुँच कर बोला कि गाड़ी रोको उल्टी करना है गाड़ी रोकने के बाद एक लुटेरो ने उल्टी किया इसके बाद पीछे से पकड़ कर मुँह में कपड़ा बाँध कर गाड़ी के पीछे वाले सीट पर बैठा दिया इसके बाद गाड़ी चौपारण कि तरफ ले जाते हुए केशोटाड़ के समिप हाथ पैर बाँध कर छोड़ दिया ! चारो युवकों में से एक युवक कि पहचान चालक अनुराग कुमार ने हिमांशु कुमार के रूप में किया है ! पुलिस मामले की जांच कर रही है! 

पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद की पुत्री के आईपीएस में चयन पर आजसू पार्टी ने दी बधाई

पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद की पुत्री के आईपीएस में चयन पर आजसू पार्टी ने दी बधाई




रांची |झारखंड कैडर
के पूर्व डीआईजी और आजसू पार्टी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुबोध प्रसाद की सुपुत्री तनुश्री के भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने पार्टी की ओर से बधाई दी है। तनुश्री इससे पूर्व रेलवे सुरक्षा बल में अपर सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत थीं। निफ्ड अहमदाबाद से डिजाइनर का कोर्स करने के बाद वह दो साल तक झारक्राफ्ट में भी सेवा दे चुकी हैं। वह 17 दिसम्बर को पुलिस एकेडेमी, हैदराबाद में योगदान देंगी।

हमारे दोस्त की पलामू जिला की शिक्षा विभाग की खास खबर, जो आपको चौकाने वाला है।देखे


अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

चतरा/सिमरिया/इटखोरी/प्रतापपुर:- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को जिले सिमरिया, इटखोरी, प्रतापपुर आदि प्रखंडों में जागरुक्ता शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय के रवि शंकर पांडेय ने लोगों को मानवाधिकार के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं  को मानवाधिकार के हनन के प्रति सजग रहने की जरुरत है। आगे उन्होंने कहा कि यदि कहीं मानवाधिकार का हनन होता है तो आम जनों को सक्षम न्यायिक पटल पर अपनी बात रखें। उक्त कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष चिंतामणि पाठक के दिशा निर्देशान में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम को आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा प्रसाद, सहायक शिक्षक ओम प्रकाश आर्य, धर्मवीर बैठा, सुबोध कुमार शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, उमेश प्रसाद ने संबोधित किया। मौके पर सुशील कुमार विद्यार्थी, राजेंद्र ओझा, संजय कुमा, मुनीलाल दांगी, राम खिलावन साहू सहित मानवाधिकार के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इटखोरी प्रखंड के हल्मता  पंचायत के मुरुमदाग गांव मे उपमुखिया रिन्कु देवी के अध्यक्षता में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे संप्रदायिक हिंसा, डायन प्रताडना, पुलिस कार्य में विफलता, दहेज हत्या, मजदुरी कराकर पैसे ना देना आदि पर चर्चा करते हुए आम लोगों को जानकारी दी गई। जानकारी पर पीएलभी मीरा सिंह, बिन्दुलबाला, निभा देवी, एंव पूनम देवी  द्वारा  दी गई। वहीं मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन प्रतापपुर प्रखंड केें उर्दू उत्क्रमित मध्य विधालय कुकुरमन व कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रतापपुर में प्रधानाध्यापक मो.अब्दुल सतार व वार्डेन कुसुम कुमारी की अध्यक्ष में किया गया।

राजमो अध्यक्ष मिस्टर आलम ने की प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग

राजमो अध्यक्ष ने की प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग

प्रतापपुर(चतरा) :- राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड को पुलिस अनुमण्डल का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। यह मांग राजमो अध्यक्ष ने रांची में झारखण्ड के गृह सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखण्ड राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने के मांग को लेकर इस क्षेत्र की जनता पिछले 25 वर्षों से आंदोलन कर रही है। श्री आलम ने बताया कि तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा भी प्रतापपुर को पुलिस अनुमंडल का दर्जा देने की दिशा में जो प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। लेकिन अबतक इसे दर्जा नही मिल सका। लेकिन झारखंड राज्य गठन के 17 वर्षों बाद प्रतापपुर को पुलिस अनुमंडल का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकी व्यपक क्षेत्र को देखते हुण् कई प्रखंडों को वर्तमाण सरकार द्वारा पुलिस अनुमंडल का दर्जा दिया जा रहा है।

पूर्व विधायक ने किया यादव समाज का जिला कार्यालय का किया उद्घाटन

 चतरा:-समाज  के नवयुवकों को समाज का विकास के लिएआगे आना होगा, तभी समाज का विकास संभव है।समाज के कुर्तियों का विरोध नवयुवक करना शुरू कर देंगे तो समाज मे जरूर सुधार होगा उक्त बातें बरही विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने यादव कार्यालय का उद्घाटन समारोह में कहा।ज्ञात हो कि रविवार को शहर के नगवा मोहल्ला में उमाशंकर अकेला एवं सेवानिवृत्त शिक्षक प्रसादी ¨सह ने संयुक्त रूप फीता काटकर यादव समाज के कार्यालय का उद्घाटन
किया। पूर्व विधायक ने उपस्थित लोगों से शराब छोड़ने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने यादव समाज को एकजुट होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यादव समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जादू टोना, डायन, भूत आदि उसका पिछड़ेपन का कारण है। इन कुरीतियों को त्याग करना होगा। मौके पर गणेश महतो, चंद्र देव गोप, ¨वदेश्वरी यादव, मनोहर यादव, रामदेव यादव, नारायण यादव, बालेश्वर यादव, संतोष यादव, धनेश्वर यादव, राजू कुमार, संजय कुमार, प्रतीक यादव, सुबोध यादव, महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, अजय यादव, शिवशंकर यादव, प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

मंजीत सिंह बने समाज के अध्यक्ष

चतरा:-सदर प्रखंड के खरीक गांव स्थित देवी मंडप परिसर में रविवार को राजपूताना युवा संघ की बैठक हुई। बैठक में
सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों युवक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता क्षत्रीय महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामदेव ¨सह ने की। वहीं संचालन मुकेश ¨सह उर्फ मुन्ना ने किया। इस मौके पर राजपूताना युवा संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मंजीत ¨सह को अध्यक्ष, रिशू ¨सह को सचिव, भावेश ¨सह को उपाध्यक्ष, जुगेश ¨सह को कोषाध्यक्ष तथा ओमप्रकाश ¨सह को संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य में सत्येंद्र ¨सह, अश्विनी ¨सह, मृत्युंजय ¨सह, रंजय ¨सह, अखलेश ¨सह, विवेक ¨सह, गौतम ¨सह, नरेंद्र ¨सह, हेमंत ¨सह, कुणाल ¨सह, मुकेश ¨सह, सौतम ¨सह, गोरखनाथ ¨सह, गुलशन कुमार ¨सह, ओम प्रकाश ¨सह, अजय ¨सह, अमरेंद्र ¨सह, रंजन ¨सह, अंकित ¨सह को बनाया गया है। नवमनोनीत अध्यक्ष मंजीत ¨सह ने कहा है कि समाज के दायित्वों को पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं सचिव रिशू ¨सह ने कहा कि राजपूताना युवा संघ का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया है, उसका पालन

पलामू सड़क दुर्घटना में चतरा जिला के युवक की मौत

पलामू : सदर थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव में नेशनल हाइवे 75 पर शनिवार की शाम दो ट्रक आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में रांची रोड से आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। घटना स्थल पर चतरा जिला के गिधौर थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव निवासी रोही यादव के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम यादव जो ट्रक ड्राइवर थे,

दम तोड़ दिया। घटना शाम 5.30 बजे की है। बताया जाता है पोलपोल स्टेट हाईवे पर विपरीत दिशा से दो ट्रक गुजर रहे थे। इस बीच नेशनल हाईवे 75 पर डाल्टनगंज से रांची की ओर जा रहा ट्रक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रांची से आ रहे ट्रक में भिड़ गया। इससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। रांची से आ रहा ट्रक जएच 05 डीएल 7348 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। इसमें घटनास्थल पर पीसीआर थ्री वैन पहुंचकर मृतक ड्राइवर के शव को निकाला। ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए कुछ मिनट हुए थे कि उधर से गुजर रहे राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पांकी विधानसभा प्रभारी शांतनु शुक्ला व आप पार्टी के युवा संयोजक कौशल किशोर अपने साथियों के साथ पहुंचे और मृतक ड्राइवर को निकालने में सहयोग किस। बताया कि शव पूरी तरह से स्टीयरिंग के बीच फंसा हुआ था।

*प्रतापपुर प्रखण्ड राजद कमिटि का गठन ,सूर्यदेव बने अध्यक्ष*

*प्रतापपुर प्रखण्ड राजद कमिटि का गठन ,सूर्यदेव बने अध्यक्ष*
 प्रतापपुर{चतरा} :राजद प्रखण्ड कमिटी गठन को लेकर शनिवार को  पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के प्रतापपुर स्थित आवास पर  राजद कार्यकर्ताओं की  बैठक आयोजित की गयी  ।बैठक में सर्वसम्मति से हुमाजांग पंचायत के पूर्व मुखिया  सह राजद नेता सुर्यदेव यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष चुना गया।बैठक की अध्यक्षता बरुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नसीर खां   व संचालन अतिक मंसुरी ने किया ।मुख्य अतिथि के रुप मे  चतरा के पूर्व विधायक सह राजद के केन्द्रिय सचिव जनार्दन पासवान उपस्थित थे ।प्रखण्ड अध्यक्ष के अलावे विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया।जिसमें महिलाओं प्रकोष्ठ से पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी,  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  से यासीन अंसारी ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ से उपिन्जय साहु ,किसान प्रकोष्ठ से  शशी भूषण कुमार सिंह ,दलित प्रकोष्ठ से दयाल भारती , युवा प्रकोष्ठ से वसीम खान को अध्यक्ष के पद पर  चयन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने पूर्व मे किये गये कार्य कलाप की चर्चा करते हुये कहा कि संगठन को मजबुत करने के लिये पंचायत से लेकर गांव स्तर तक कमिटियां बनाई जायेगी नवचयनित प्रखण्ड अध्यक्ष सुर्यदेव यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रखण्ड स्तरीय कमिटी का विस्तार करते हुए एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमिटी का भी गठन कर लिया जाएगा।

बैठक मे राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव गोप , कपिल पासवान.,बौद्ध यादव ,खालिद खान ,सल्लाउद्दीन मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी खान.,सन्मुख यादव ,अड्डू खान, रामस्वरुप यादव ,नागेन्द्र यादव ,मोहन यादव ,सल्लाउद्दीन हाफिज ,प्रतीक प्रकाशअंगार ,संजय प्रताप ,राशो खां, खालिद खान रामजी पासवान ईश्वरी पासवानउदय यादव ,सीता यादव ,बसंत पासवान.,वसीम खान ,चन्द्रिका यादव उर्फ फराठी ,रामजी पासवान , मिथिलेशकुमार  नागेंद्र यादव,विपिन मालाकार  सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मंत्री ने किया पार्टी कार्यालय का भूमि पूजन एंव शिलान्यास

चतरा:-
सदर प्रखंड के तपेज गांव में कृषि मंत्री रणधीर ¨सह शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर जिला भाजपा के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कृषि मंत्री ने कहा कि जिला कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। भवन आलीशान होगा। जिसमें कार्यकर्ताओं को रहने से लेकर बैठक आदि की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन निर्माण के लिए यहां पर डेढ़ एकड़ भू-खंड क्रय किया गया है। दूसरे जिलों में आमतौर पर एक एकड़ ही भूमि का क्रय किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के लिए भूमि क्रय और भवन का निर्माण पर स्थानीय वरिष्ठ नेता प्रो. युगल किशोर खंडेलवाल की योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके अथक प्रयास से ही भूमि क्रय हुआ और उसके बाद बाउंड्री निर्माण का कार्य पूरा हुआ है। मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री सरयू राम, प्रो. युगल किशोर खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय कुमार ¨सह, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष नवीन साह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप ¨सह, ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविलास ¨सह, नरेश ¨सह, रजनीकांत सिन्हा, भाजपयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिरजू तिवारी, अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुजीत भारती, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश पासवान, नगर अध्यक्ष मनमीत सिन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक केशरी, महामंत्री प्रीतम रॉय, कन्हैया ¨सह, उपाध्यक्ष मंजित राणा, संजय यादव, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेंद्र दांगी, सदर मंडल अध्यक्ष अनिल ¨सह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव बालक ¨सह, प्रमोद यादव, कौशल्या देवी, भूपेंद्र मिश्रा, गो¨वद दांगी, सुजीत जायसवाल, निशा कुमारी, अशोक खंडेलवाल, अनामिका देवी, उज्ज्वल दास आदि थे।

जिला कल्याण पदाधिकारी को मिला रजिस्ट्रार का प्रभार

 मिला रजिस्ट्रार का प्रभार

चतरा : जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी को जिला निबंधन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश के बाद शनिवार को लागूरी ने रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण कर लिया। प्रभारी रजिस्ट्रार अजय वर्मा ने लागुरी को प्रभार सौंपा। गौरतलब है कि जिला निबंधन पदाधिकारी राजेश एक्का का तबादला डाल्टेनगंज हो गया था। रजिस्ट्रार के तबादले के बाद से निबंधन कार्यालय प्रभार के भरोसे चल रहा है। पूर्व में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय वर्मा को उपायुक्त ने जिला निबंधन पदाधिकारी का प्रभार सौंपा था। श्री वर्मा इसके अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर भी कार्य कर रहे हैं। ऐसे में जिले में भूमि का निबंधन कार्य अधिकारी के व्यस्तता के कारण प्रभावित हो रहा था। जिसे देखते हुए उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी लागुरी को रजिस्ट्रार बनाया है। मौके पर श्री लागूरी  ने  बताया कि सरकार के निर्देशानुसार नियमों के अनुरूप भूमि का निबंधन किया जाएगा। भूमि निबंधन कराने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा।

जनजातीय प्रतिभागियों का दल दिल्ली रवाना ,सीआरपीएफ के ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में होंगे शामिल

जनजातीय प्रतिभागियों का दल दिल्ली रवाना

सीआरपीएफ के ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में होंगे शामिल

चतरा : आधुनिक भारतीय संस्कृति व सभ्यता से वंचित जनजातीय प्रतिभागियों का बीस सदस्यीय दल शनिवार को दिल्ली रवाना हुआ। 11 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सीआरपीएफ के दशवें ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में शामिल होने वाले दल को बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों में जनजाति समाज के दस युवक व दस युवतियां शामिल है। प्रतिभागियों को कार्यक्रम में देश के विभिन्न इलाकों के आधुनिक सभ्यता और संस्कृतियों से अवगत कराया जाएगा। मौके पर द्वितीय कमान पदाधिकारी ने एम न्यूज़ 13 को बताया कि जनजाति समाज के युवा विभिन्न कारणों व सुविधाओं के अभाव में अपने देश की सभ्यता व संस्कृति को नहीं जान पाते हैं। ऐसे में इस समुदाय के युवा पीढ़ी को हर संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से सीआरपीएफ के द्वारा प्रतिवर्ष ट्राइबल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। दल को दो महिला व पुरूष एस्कॉर्ट के साथ दिल्ली भेजा गया है। मौके पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन) अजय कुमार, उप कमांडेंट दिनेश कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट अमित कोले, इंस्पेक्टर रमेश शुक्ला, उप निरीक्षक लाखा जाट,उप निरीक्षक अभय कुमार, नेहरू युवा केन्द्र के ललिता कुमारी, जिला युवा समन्वयक, सूजन ठाकुर, लेखाधिकारी हीरा चौधरी( एमटीएस) व 190 बटालियन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*वन कर्मियों ने पकड़ा विशाल अजगर* *जंगल में छोड़ा*




*वन कर्मियों ने पकड़ा विशाल अजगर*
*जंगल में छोड़ा*

प्रतापपुर (चतरा) शनिवार को थाना क्षेत्र के चंद्री गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत पथल कुदवा मोड के समीप से विशाल अजगर वन विभाग ने प्रतापपुर थाना के सहयोग से ने पकड़ा।
वनपाल इंद्रनाथ पांडये ने बताया कि- चंद्री पंचायत के मुखिया राजीव सिन्हा के द्वारा  सूचना मिली की बराटपुर मोड़ पर एक विशाल अजगर पर कुछ लोग ढेला मार रहे हैं|
सूचना मिलते ही तुरंत प्रतापपुर थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक को सूचना देते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर नव नियुक्त वन कर्मियों के सहयोग से अजगर को पकड़ा गया और शंकर पुर के जंगल में जाकर छोड़ दिया गया|
इस मौके पर गस्त पर निकले थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एस आई श्याम राज साहू एस आई अनीश्वर सिंह तथा जिला बल के जवान, एवं वनपाल इंद्रनाथ पांडेय नवनियुक्त  प्रशिक्षु वनरक्षी आशीष कुमार मिश्रा, पवन कुमार राम, निर्मल मुंडा, विकाश रंजन, राजकुमार राणा  शामिल थे

सोनिया गाँधी का जन्म दिवस मनाया गया


       सोनिया गाँधी का जन्म दिवस मनाया गया

ईटखोरी : / चतरा :  चतरा जिला के कांग्रेस मैदान महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षया आभा ओझा के नेतृत्व में  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया! इस कार्यक्रम में महिला  जिला अध्यक्षया ने केक काटकर सभी का मुँह मिठा करते हुए एक दुशरे को बधाई दिया! साथ ही साथ सोनिया गांधी के लंबे उम्र की कामना भी किया ! इस दौरान जिला अध्यक्षया ने सदर अस्पताल पहुंच कर गरीब मरीजों के बीच फल एवं बिस्कुट का वितरण भी किया ! इस मौके पर जिला अध्यक्ष बद्री राम मनोज धर्मेन्द्र पप्पू आरती देवी प्रतिमा देवी पुनम देवी कलावती देवी हेमन्ती देवी बासो देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

निबंध महानिरिक्षक ने भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया


निबंध महानिरिक्षक ने भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया

ईटखोरी:  निबंधन महानिरिक्षक बालमुकुंद झा ने शनिवार को इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में नारियल की बलि चढ़ाई। निबंधन महानिरिक्षक ने पंचमुखी हनुमान तथा सहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर रामजानकी मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर सुफल नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय  में भी जाकर शीश नवाया। इस मौके पर निबंध महानिरीक्षक ने माँ भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति कि जमकर सराहना करते हुए कहा कि प्रबंधन समिति ने माता के मंदिर को व्यवस्थित तरीके से सजाया है!

झाविमो का बैठक सम्पन्न,सिन्धु बने इटखोरी चुनाव प्रभारी



झाविमो कि बैठक सम्पन्र : सिन्धु बने ईटखोरी चुनाव प्रभारी


ईटखोरी:  झारखंड विकास मोर्चा की बैठक चतरा   पुराना परिसदन मे हुई ! बैठक की  अध्यक्षता झाविमो जिला अध्यक्ष तिलेश्वर राम जी ने किया ! बैठक का  संचालन जिला महामंत्री चंद्रपाल पाठक ने किया।बैठक मे संगठन विस्तार एवं समीक्षा बैठक पर चर्चा की गई ! बैठक के  मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय प्रवक्ता सह चतरा जिला प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं केन्द्रीय महासचिव खालिद खलील जी भी  मुख्य रूप से उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि ने इटखोरी से नवनिर्वाचित जिला सचिव सिंधु सिंह को बूक्के दे कर सम्मानित कर उन्हें इटखोरी प्रखंड चुनाव प्रभारी का अतरिक्त प्रभार भी सौपा गया है ! सिन्धु को ईटखोरी चुनाव प्रभारी मनोनीत करने पर ईटखोरी   प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह  जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा प्रियंका वर्मा ने सिन्धु को  बधाई देते हुए कहा  है कि अब झाविमो का  संगठन और सशक्त होगा ! इस मौके पर नवनिर्वाचित सचिव सह चुनाव प्रभारी सिन्धु कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार जताता हूँ साथ पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं हर संभव निभाने का प्रयास करूंगा!  बैठक में अभिषेक निषाद  पवन पांडेय  छोटू कुमार  अजय कुमार  विशाल कुमार  विक्की भैया  राजेश सिंह  सुभाष सिंह  हमारे मार्गदर्शक बालगोविंद चाचा छठु सिंह भोग्ता जितेंद्र सिंह  सतीश दांगी  सलीम जावेद  बासुदेव दांगी आदित्य सिंह  आलोक रंजन  ईश्वर दांगी  राहुल रंजन  उपेन्द्र साव  मोनु रजक सुमन सिंह उपस्थित थे

शिक्षक सह समाजसेवी पर हुआ जानलेवा हमला

शिक्षक सह समाजसेवी पर हमला

टंडवा: मिस्रोल में संचालित ब्लुमिंग बर्ड पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर बीती रात हमला हुआ जिसमें शिक्षक के सर फट गया , जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया, मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नीरज मिश्रा अपने वाहन चालक को नावाडीह में छोड़ को कर घर वापस लौटे तभी पहले से घात लगाए छ हथियारबंद अपराधियों ने नीरज मिश्रा को कब्जे में ले लिया और पिटाई करते हुए घर का दरवाजा खोलवाने को बोला जब नीरज मिश्रा ने दरवाजा खोलने से मना किया तो उग्रवादियों ने डंडे से नीरज मिश्रा की पिटाई करते हुए उनका मोटरसायकल  jh 02f 1983 लेकर फरार हो गए , पिटाई से नीरज मिश्रा का सर फट गया, नीरज मिश्रा ने बताया कि सभी अपने आप को टीपीसी का उग्रवादी बात रहे थे ।

20 सूत्री के बैठक में नो इंट्री सहीत कई प्रस्ताव किए गए पारीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

20 सूत्री के बैठक में नो इंट्री सहीत कई प्रस्ताव किए गए पारीत, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

चतरा/गिद्धौर :-
शुक्रवार को 20 सूत्री की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में संपन हुई। जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित नही होने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक, झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, वन क्षेत्र पदाधिकारी की निंदा करते हुए एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी में बच्चे की उपस्थिति नगण्य होने का मामला उठाया। जिसपर सुपरवाइजर निर्मला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी में तेजी से सुधार हुआ है। जिस केंद्र में इसी तरह की स्थिति बनी है उस पर करवाई की जाएगी। वहीं 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने टंडवा से कोयला ढुलाई में ट्रक व हाइवा द्वार गिद्धौर मुख्यालय से गुजरने पर चर्चा करते हुए सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन सुबह नौ बजे से साम सात बजे तथा प्रत्येक दिन साम तीन बजे से सात बजे तक नो एंट्री लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में रखे 1897 मच्छरदानी वितरण का मामला उठाया। जबकी कृषि पदाधिकारी व एटीएम ने बताया कि किसानों को प्रति भूमि विकास योजना से 400 हेक्टेयर के लिए 1370 किसानों का आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही मंझगांवां पंचायत को छः किट, गिद्धौर को आठ किट, बारियातु को छः किट, पहरा, बारिसाखी तथा दुआरी पंचायत को 16-16 चना बीज किट कृषक मित्रों को उपलब्ध कराया गया है। एक किट में दस केजी चना है। बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश प्रसाद राणा, जवाहर यादव, विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, सहायकअवर निरीक्षक लालू लाकड़ा,  अनिल कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता केदारनाथ पोदार, सुपरवाइजर उर्मिला देवी, एटीएम बसंत रज्जक, मनरेगा सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो, आशीष कुमार, पंचायत सेवक नदीम उद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

भाजपा में शामिल हुए गिद्धौर मुखिया

भाजपा में शामिल हुए गिद्धौर मुखिया


चतरा/गिद्धौर:- अपने कार्यकर्ताओं के साथ गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर मुखिया राजेश कुमार दांगी भाजपा में शामिल हो गए। गुरुवार को चतरा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुखिया को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्जवल दास, जिला उपाध्यक्ष बिंदेशवर यादव, निशा कुमारी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र दांगी, जिला मंत्री अनामिका देवी, आईटी सेल संयोजक कपिल कुमार, मंडल अध्यक्ष लखन दांगी, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

गरीबों के बीच मुखिया नेे किया 190 कंबल का वितरण

गरीबों के बीच मुखिया नेे किया 190 कंबल का वितरण

चतरा/गिद्धौर :-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत पहरा में शिविर लगाकर 190 गरीब परिवारों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण ठंढ से बचाव को लेकर किया गया। कंबल का वितरण पंचायत की मुखिया कविता देवी के द्वारा पहरा, किरकिरा तथा केंदुआ के गरीब जरुरतमंद लोगों के बीच किया गया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि कोई भी गरीब ठंड से प्रभावीत ना हो। सरकार व्यवस्था कर रही है, सिर्फ जरूरतमंदों के बीच जा कर कंबल देना है। मौके पर पूर्व मुखिया महेंद्र राम, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

पूर्व मुखिया ने बैंक प्रबंधक पर पीसी मांगने का आरोप

पूर्व मुखिया ने बैंक प्रबंधक पर पीसी मांगने का आरोप

चतरा/गिद्धौर :-जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत दुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया जवाहर यादव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड ग्रामीण बैंक इटखोरी मैनेजर पर शौचालय निर्माण में कटे चेक के भुगतान में पीसी मागने का आरोप लगाया है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैंक प्रबंधक द्वारा चेक के भुगतान के एवज में पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की है। शौचालय निर्माण के लाभकों का भुगतान चेक मुखिया तथा जल सहिया के संयुक्त हस्ताक्षर से काटा गया है, जिसे मैनेजर बिना कमीशन के भुगतान नहीं करने की बात कही है। इसकी शिकायत उपायुक्त तथा 181 मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गई है।

टंडवा में विकास के नाम पर फैलाया गया प्रदूषण, जान माल खतरे में

टंडवा में विकास के नाम पर फैलाया गया प्रदूषण, जान माल खतरे में

चतरा/टंडवा:- हमारा देश गांवों का देश है लेकिन आज टंडवा प्रखंड में परियोजनाओं के आने के बावजूद क्षेत्र का विकास का ढांचा सही नही दिख रहा है। उक्त बातें तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करने टंडवा प्रखंड के कमता पहुंचे समाजसेवी सह तिरंगा यात्रा के सूत्रधार सुधांशु सुमन ने कही। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण व विस्थापितों का दर्द काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। क्षेत्र के युवा वर्ग हताश ओर हैरान है, उनके पास रोजगार नही हैं। वहीं विकास के रुपहले पर्दे पर प्रदूषण की गंगा बह रही है। इन विषम परिस्थियों में हमे आज सचेत होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, यह तभी होगा जब हम तिरंगे की आन बान ओर शान में एक होकर गुस्ताखी करने वाले को एकजुटता का संदेश दें। कामता वासियों ने तिरंगे के सम्मान में संकल्प दोहराया तथा भारत माता की जय, जय हिंद के नारे लगाए एवं तिरंगा झंडा लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया।  कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया शंकर चैरशिया, सुनील सिन्हा, अजीज अंसारी, जसमुद्दीन अंसारी, डॉ. असलम, जमरुदीन अंसारी, सलीम मियां, पूर्व मुखिया मनीर आलम, मुईन अंसारी, मो साबिर, जगरनाथ भोगता, मा.े तबरेज समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।

एयरटेल के स्लो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, स्थिति में सुधार नहीं होने पर दी उपभोक्ता कोर्ट में जाने की धमकी

एयरटेल के स्लो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, स्थिति में सुधार नहीं होने पर दी उपभोक्ता कोर्ट में जाने की धमकी

प्रतापपुर(चतरा) :-विगत 1 पखवारे से जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत प्रतापपुर प्रखंड में लगातार एयरटेल का नेटवर्क स्लो होने से उपभोक्ता परेशान हैं। कंपनी के उपभोक्ताओं का कहना है कि नेटवर्क पर काल ड्राप तथा काल वन वे होना आम बात हो गया है।  मालूम हो कि एयरटेल सबसे सशक्त नेटवर्क देने का दावा करता है तथा इसके सुहावने विज्ञापन को सच मानते हुए लोगों ने कई अन्य नेटवर्क को छोड़ एयरटेल को अपनाया और 399 सहित कई पैक लेकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। एयरटेल के उपभोक्ताओं में हिरो बाइक शोरूम के गौतम कुमार, जन वितरण दुकानदार संघ के अध्यक्ष रामजी पासवान, बीओआई ग्राहक सेवा केंद्र के अमित कुमार एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुकेश गिरि ने बताया कि नेटवर्क के स्लो रहने से बैंक कार्य में काफी असुविधा हो रही है। स्लो सिस्टम को लेकर कई बार तो ग्राहकों के साथ तूतू मे-मे भी हो जाती है। वहीं दिलीप कुमार, अजीत पांडेय व सत्येंद्र कुमार पत्रकार सहित कई लोगों ने बताया कि 4 जी की राशि भुगतान करने के बाद भी हम लोगों को टूजी की सेवा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में हम लोगों के साथ धोखा धड़ी हो रही है। यदि स्लो नेटवर्क की स्थिति सुधार नहीं किया गया तो हम सभी अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु शीघ्र ही कंज्यूमर कोर्ट में एयरटेल सेवा के विरुद्ध याचिका दायर करेंगे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...