मुख्यमंत्री व मुखय सचिव पहुचे भद्रकाली मंदिर, की इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक, 500 करोड़ से मंदिर क्षेत्र को विकसीत करने की कही बात
चतरा/इटखोरी :- राज्य के प्रसिद्ध चतरा जिला के इटखोरी स्थित धार्मिक तीर्थ नगरी माता भद्रकाली मंदिर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा अधिकारियों संग पहुंचे। सीएम सर्वप्रथम माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी व जिले के अधिकारियों के साथ इटखोरी पर्यटन विकास मास्टर प्लान की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर बनाए जाने वाले मास्ट पलान की समीक्षा करते हुए सीएम ने कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के बाद प्रेस से मुखतीब हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रूपये की राशि से इस मंदिर क्षेत्र को विकसीत किया जायेगा। कौलेश्वरी, बोद्ध सर्किट्स से जोड़ने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। मास्टर प्लान के तहत मंदिर क्षेत्र में पर्यटकों के लिये साधारण होटल से लेकर 3 स्टार होटल तक की भी व्यवस्था की जायगी। इसके अलावे आधुनिक बाजार का निर्माण करने के साथ आस-पास के दृश्य को भी बदला जाएगा। वहीं रैयतों के नाम को सिलापट्ट पर लगाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे रैयत सदैव सम्मानित महसूस कर सकेंगे। जबकी लादा आंदोलन के तहत दो महीने के अंदर राज्य के नदियों का सर्वे कर बरसात के पानी को बहने से रोककर जल जमाव की योजना बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही। मौके पर राज्य स्तर के अधिकारियों के अलावे डीसी संदीप कुमार सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन सहीत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सुजीत भारती आदि उपस्थित थे।