वन विभाग ने काटा, जंगली रास्ते से कोयला तस्करी सड़क

वन विभाग ने काटा, जंगली रास्ते से कोयला तस्करी सड़क

सिमरिया:-वन विभाग ने  सिमरिया के जंगली रास्तों से हो रही कोयले की तस्करी पर ब्रेक लगा दिया है। वन अधिकारियों ने जंगली रास्तों को जेसीबी मशीन लगाकर काट दिया है। जिससे पथ पर आवागमन पूर्णत: अवरुद्ध हो गया है। पीरी वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि कोजिया मनातु से पीरी हुरनाली के जंगली रास्ते को आधा दर्जन जगहों पर काटकर ट्रेंच बना दिया गया है। ताकि इस रास्ते से वाहनों का परिचालन नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि  वन विभाग जंगली सड़कों पर नजर रख रही है। जंगलों में कहीं भी कोई कोल वाहन दिखेगा तो कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इस पथ से लगातार कोयले की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। तस्कर वृंदा सिसई कोल परियोजना के क्षेत्र से कोयला का अवैध उत्खनन कर चतरा और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती गांव के  ईंट भट्ठों में बेच रहे थे। जिसकी खबर दैनिक आज अखबार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और तस्करी के संभावित सड़कों को काटकर अवरुद्ध कर दिया। हालांकि सिमरिया वन क्षेत्र के रेंजर को भी पत्थलकुदवा चौथा सड़क  पर भी नजर रखने की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...