बीडीओ ने किया निरीक्षण दी चेतावनी

बीडीओ ने किया निरीक्षण दी चेतावनी

सिमरिया:-सिमरिया बीडीओ जमाले रजा ने बुधवार को हुरनाली पंचायत में विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वे पंचायत भवन पहुंचे जहां संचालित प्रज्ञा केंद्र को बंद पाया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। फिर वे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन पहुंचे जहां उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ आंगनवाड़ी केंद्र 16 में निम्न गुणवत्ता मध्यान भोजन पर सेविका-सहायिका को फटकार लगाई। फिर उन्होंने मध्य विद्यालय हुरनाली का जायजा लिया। जहां मध्यान भोजन के खाद्य तेल एक्सपायरी डेट का मिला। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। बीडीओ ने मनातू विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया। बीडीओ स्कूली बच्चों से भी मिले और  पठन पाठन की जानकारी ली। बीडीओ ने बताया कि सभी को कार्य के प्रति निष्ठावान होने को कहा गया है। अन्यथा करवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में जो विभागों का कार्य त्रुटिपूर्ण पाया गया है। उन्हें रिपोर्ट कर करवाई के लिए कहा जाएगा। निरीक्षण में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा पंचायत की मुखिया तूलिया देवी पंचायत सेवक और कर्मी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...