जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात धान और फसलों को किया बर्बाद

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात धान और फसलों को किया बर्बाद

सिमरिया:-प्रखंड के केंदू गांव में जंगली हाथी पिछले तीन दिनों से उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है और चारदीवारी आदि को क्षतिग्रस्त कर रहा है। मुखिया बालकिशुन तुरी ने बताया कि गांव के कमल देव राणा के खलिहान में रखें धान और अनिल गंजू का धान का बोझा खाया और बर्बाद किया। जबकि मोहम्मद असगर मियां का गेहूं का फसल को रौंद डाला। इस बाबत ग्रामीणों ने वन विभाग को  सूचना देकर हाथियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों को भगाने के लिए  वन विभाग को लाखों रुपए आवंटित किए जाते हैं। किंतु वन विभाग सोया रहता है और  इन पैसों का दुरुपयोग हो जाता है। हाथियों के इस उत्पात के कारण ग्रामीण डरे सहमे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...