राजमो अध्यक्ष मिस्टर आलम ने की प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग

राजमो अध्यक्ष ने की प्रतापपुर को अनुमंडल बनाने की मांग

प्रतापपुर(चतरा) :- राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड को पुलिस अनुमण्डल का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। यह मांग राजमो अध्यक्ष ने रांची में झारखण्ड के गृह सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि झारखण्ड राज्य के अति उग्रवाद प्रभावित चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने के मांग को लेकर इस क्षेत्र की जनता पिछले 25 वर्षों से आंदोलन कर रही है। श्री आलम ने बताया कि तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा भी प्रतापपुर को पुलिस अनुमंडल का दर्जा देने की दिशा में जो प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। लेकिन अबतक इसे दर्जा नही मिल सका। लेकिन झारखंड राज्य गठन के 17 वर्षों बाद प्रतापपुर को पुलिस अनुमंडल का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकी व्यपक क्षेत्र को देखते हुण् कई प्रखंडों को वर्तमाण सरकार द्वारा पुलिस अनुमंडल का दर्जा दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...