रैयतों ने पुल निर्माण का कार्य रोका
इटखोरी/चतरा :-जिले के इटखोरी प्रखंड अंर्तगत बक्शा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य को रैयतों ने रोक दिया। विभाग से संवेदक विजय सिंह को
पुल बनाने का टेंडर मिला है। संवेदक का कहना है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेश मिलने पर मैं कार्य प्रारंभ किया हूं। वहीं रैयत संजय सोनी ने कहा कि रैयतों का मुआवजा दिला दे और कार्य को प्रारम्भ कर ले। हम रैयतों को कोई दिकत नहीं है। मौके पर सीओ दिलीप कुमार पहुंचकर रैयतों को बताया कि जल्द ही आपलोगों को मुआवजा मिल जायेगा। कार्य को होने दें। इसपर रैयतों ने नहीं मानते हुए कार्य को फिलहाल बंद करा दिया है। मुआवजा नहीं मिलने से रैयत तीन वर्षों से कार्य को रोकते आ रहें है। मौके पर एई विनय कुमार सिंह, रैयत रामबिलास सोनी, बिजय सोनी, अधीन सोनी समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।
इटखोरी/चतरा :-जिले के इटखोरी प्रखंड अंर्तगत बक्शा नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य को रैयतों ने रोक दिया। विभाग से संवेदक विजय सिंह को
पुल बनाने का टेंडर मिला है। संवेदक का कहना है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेश मिलने पर मैं कार्य प्रारंभ किया हूं। वहीं रैयत संजय सोनी ने कहा कि रैयतों का मुआवजा दिला दे और कार्य को प्रारम्भ कर ले। हम रैयतों को कोई दिकत नहीं है। मौके पर सीओ दिलीप कुमार पहुंचकर रैयतों को बताया कि जल्द ही आपलोगों को मुआवजा मिल जायेगा। कार्य को होने दें। इसपर रैयतों ने नहीं मानते हुए कार्य को फिलहाल बंद करा दिया है। मुआवजा नहीं मिलने से रैयत तीन वर्षों से कार्य को रोकते आ रहें है। मौके पर एई विनय कुमार सिंह, रैयत रामबिलास सोनी, बिजय सोनी, अधीन सोनी समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें