एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश, कहा अफीम की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सड़क लूट व चोरी की घटनाओं को ले नियमित अभियान चलाने के निर्देश

एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश, कहा अफीम की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई, सड़क लूट व चोरी की घटनाओं को ले नियमित अभियान चलाने के निर्देश


चतरा :-शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अखिलेश बी वरियर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपने कड़क मिजाज व लालफीताशाही रवैये के लिए बदनाम पुलिस के व्यवहार में बदलाव लाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थानों में फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस पदाधिकारी मैत्रीपूर्ण वातावरण में बात करें व समस्याओं पर त्वरित कारवाई भी करेंगे। थानों में मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित नहीं करने वाले थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि ऐसी शिकायत आए दिन मिलती है कि थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी चंद दलालों के चंगुल में फस कर आम लोगों को सहयोग करने के बजाए उन्हें परेशान करते हैं। ऐसे में थानों में अब किसी भी परिस्थिति में दलालों व माफियाओं की एंट्री नहीं होगी। वहीं अफीम खेती पर चर्चा करते हुए एसपी ने कहा की खेती व तस्करी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई। बैठक में डीएसपी पितांबर संिह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञानरंजन के अलावे सभी सर्कल के पुलिसी निरीक्षक व थानेदार आदि उपस्थित थे। अपराध समीक्षा बैठक के बाद एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अपनी फरियाद लेकर थानों में पहुंचने वाले फरियादियों की अगर कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं सुनता है तो वह पदाधिकारियों की शिकायत जरूर करें। एसपी ने कहा कि आम लोगों के बीच खराब हो चुके पुलिस की छवि सुधारने व बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य थानों से अब दलाली युग का अंत होगा। इसके अलावे विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों को जानेकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...