चतरा-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के चतरा जिला के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन पुराना पेट्रोल पंप के समीप झामुमो जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में किया,इस बीच मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री होश में आव गद्दी छोड़ो गांजा उड़ाव आदि नारे लगा रहे थे,पुतला दहन के उपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विपक्ष के नेताओं पर अमर्यादित बयान देने से उनकी ओछी मानसिकता झलकती है ।मुख्यमंत्री अपने दल के विधायकों की बात तो दूर अपने किसी मंत्री की बात को भी सुनने को तैयार नही हैं,वो प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए हिटलरशाही रवैया अपनाए हुए हैं,झारखण्ड मोमेंटम के नाम पर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट किया गया और ऐसी कंपनी के साथ एमओयू किया गया जिसका वार्षिक टर्नओभर मात्र एक लाख रुपये है,ज़िला सचिव राकेश यादव ने कहा कि झारखंड से बाहर का मुख्यमंत्री रहने वाले को झारखंडियों का दर्द कैसे महशुस होगा?मुख्यमंत्री बाहरी रहने से झारखंड की गरिमा धूमिल हुई है।
इन्ही कारणों से झारखंड के बाहर से आये हुए लोगो को यहां मनचाही नोकरी मिल रही है!पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,ज़िला सचिव राकेश यादव,नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल,नगर सचिव अर्जुन भगत,चतरा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश राम,अमरदीप साव,डब्ल्यू सोनी,नरेश साव,एम एल श्रीवास्तव, संजय कुमारयादव,अनिल मालाकार,राजेन्द्र कसेरा, जवाहिर यादव,बीरेंद्र यादव,कन्हैया पांडेय,मो.ताहिर,मो.सद्दाम,राजीव कुमार,उपेन्द्र कुमार,रूपेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे !!
इन्ही कारणों से झारखंड के बाहर से आये हुए लोगो को यहां मनचाही नोकरी मिल रही है!पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,ज़िला सचिव राकेश यादव,नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल,नगर सचिव अर्जुन भगत,चतरा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रकाश राम,अमरदीप साव,डब्ल्यू सोनी,नरेश साव,एम एल श्रीवास्तव, संजय कुमारयादव,अनिल मालाकार,राजेन्द्र कसेरा, जवाहिर यादव,बीरेंद्र यादव,कन्हैया पांडेय,मो.ताहिर,मो.सद्दाम,राजीव कुमार,उपेन्द्र कुमार,रूपेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें