बिहार कि हुण्डई कार को लुटेरों ने सवारी बन कर ईटखोरी वन विश्रामगार के पास कार लेकर हुआ फरार




बिहार कि  हुण्डई कार को सवारी बन कर ईटखोरी  वन विश्रामगार  के पास कार लेकर हुआ फरार


ईटखोरी: बिहार (पटना)  परसा बाद थाना क्षेत्र के निवासी चालक अनुराग कुमार से एक नामजद तथा तीन अज्ञात लुटेरो ने हुण्डई कार नम्बर BR 0 1 DF 2642 को रविवार लगभग 11 बजे रात  ईटखोरी वन विश्रामगार के समिप बंधक बना  कार लुट कर चालक अनुराग को परसौनी के समीप केशोटाड़ के एक खेत में हाथ पैर बाँध कर छोड़ दिया ! इस क्रम में लुटेरो ने चालक का दो मोबाईल भी अपने साथ लेते गये ! चालक अनुराग ने 12 बजे रात में किसी तरह केशोटाड़ से किसी अनजान  आदमी के सहयोग से चौपारण  पहुँच कर प्रेट्रोलिग पार्टी घटना कि जानकारी देकर कार मालिक परसा ( पटना) बिहार निवासी शंकर प्रसाद शर्मा के पुत्र रणजीत कुमार को दिया ! इसके पश्चात वाहन मालिक तथा चालक ने थाना पहुँच कर घटना कि लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है ! दर्ज प्राथमिकि में चालक अनुराग ने कहा है कि रविवार शाम चार बजे चार युवक अनिसा बाद पटना गोलंबर के पास मिला और मरीज कि बात कहकर कही अस्पताल छोड़ने के बहाने कार पर चारो युवक बैठ गये लेकिन अस्पताल नहीं जाकर बोला कि चार हजार रूपये किराया देंगे गया छोड़ दो लेकिन गया आने पर बोला कि  हजारीबाग छोड़ दो इसी बीच ईटखोरी थाना के आगे वन विश्रामगार के पास पहुँच कर बोला कि गाड़ी रोको उल्टी करना है गाड़ी रोकने के बाद एक लुटेरो ने उल्टी किया इसके बाद पीछे से पकड़ कर मुँह में कपड़ा बाँध कर गाड़ी के पीछे वाले सीट पर बैठा दिया इसके बाद गाड़ी चौपारण कि तरफ ले जाते हुए केशोटाड़ के समिप हाथ पैर बाँध कर छोड़ दिया ! चारो युवकों में से एक युवक कि पहचान चालक अनुराग कुमार ने हिमांशु कुमार के रूप में किया है ! पुलिस मामले की जांच कर रही है! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...