मनरेगा मजदुरों को मिला बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

मनरेगा मजदुरों को मिला बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

चतरा :-मंगलवार को पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में मनरेगा मजदुरों को बैकयार्ड पोल्ट्री पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मेघन दांगी व बीपीओ सुबोध पासवान ने संयुक्त रूप से किया।  मनरेगा लाइफ के तहत झारखंड स्टेट लाइवलहुड के तत्वाधान में प्रमोशन सोसायटी के द्वारा मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में मुखिया मेघन दांगी ने कहा कि कम लागत में ग्रामीण अच्छी आमदनी कर सकते हैं। वहीं बीपीओ ने कहा कि नावाडीह में 53 वैसे लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो वित्तीय वर्ष 2015-16 में मनरेगा मजदूर थे और सौ दिन का काम पूरा कर चुके हैं। बुधवार को मेराल में चार पंचायत के 32 प्रतिभागियों को मुर्गी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। नावाडीह में प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। मौके पर पंचायत सेवक शेष कुमार सिंह, रोजगार सेवक संतोष तिवारी, विनोद दांगी, उप मुखिया भुनेश्वर प्रसाद उपस्थिति थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...