*प्रतापपुर प्रखण्ड राजद कमिटि का गठन ,सूर्यदेव बने अध्यक्ष*
प्रतापपुर{चतरा} :राजद प्रखण्ड कमिटी गठन को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के प्रतापपुर स्थित आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक में सर्वसम्मति से हुमाजांग पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता सुर्यदेव यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष चुना गया।बैठक की अध्यक्षता बरुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नसीर खां व संचालन अतिक मंसुरी ने किया ।मुख्य अतिथि के रुप मे चतरा के पूर्व विधायक सह राजद के केन्द्रिय सचिव जनार्दन पासवान उपस्थित थे ।प्रखण्ड अध्यक्ष के अलावे विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया।जिसमें महिलाओं प्रकोष्ठ से पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से यासीन अंसारी ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ से उपिन्जय साहु ,किसान प्रकोष्ठ से शशी भूषण कुमार सिंह ,दलित प्रकोष्ठ से दयाल भारती , युवा प्रकोष्ठ से वसीम खान को अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने पूर्व मे किये गये कार्य कलाप की चर्चा करते हुये कहा कि संगठन को मजबुत करने के लिये पंचायत से लेकर गांव स्तर तक कमिटियां बनाई जायेगी नवचयनित प्रखण्ड अध्यक्ष सुर्यदेव यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रखण्ड स्तरीय कमिटी का विस्तार करते हुए एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमिटी का भी गठन कर लिया जाएगा।
बैठक मे राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव गोप , कपिल पासवान.,बौद्ध यादव ,खालिद खान ,सल्लाउद्दीन मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी खान.,सन्मुख यादव ,अड्डू खान, रामस्वरुप यादव ,नागेन्द्र यादव ,मोहन यादव ,सल्लाउद्दीन हाफिज ,प्रतीक प्रकाशअंगार ,संजय प्रताप ,राशो खां, खालिद खान रामजी पासवान ईश्वरी पासवानउदय यादव ,सीता यादव ,बसंत पासवान.,वसीम खान ,चन्द्रिका यादव उर्फ फराठी ,रामजी पासवान , मिथिलेशकुमार नागेंद्र यादव,विपिन मालाकार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रतापपुर{चतरा} :राजद प्रखण्ड कमिटी गठन को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के प्रतापपुर स्थित आवास पर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक में सर्वसम्मति से हुमाजांग पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता सुर्यदेव यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष चुना गया।बैठक की अध्यक्षता बरुरा पंचायत के पूर्व मुखिया नसीर खां व संचालन अतिक मंसुरी ने किया ।मुख्य अतिथि के रुप मे चतरा के पूर्व विधायक सह राजद के केन्द्रिय सचिव जनार्दन पासवान उपस्थित थे ।प्रखण्ड अध्यक्ष के अलावे विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया।जिसमें महिलाओं प्रकोष्ठ से पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से यासीन अंसारी ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ से उपिन्जय साहु ,किसान प्रकोष्ठ से शशी भूषण कुमार सिंह ,दलित प्रकोष्ठ से दयाल भारती , युवा प्रकोष्ठ से वसीम खान को अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने पूर्व मे किये गये कार्य कलाप की चर्चा करते हुये कहा कि संगठन को मजबुत करने के लिये पंचायत से लेकर गांव स्तर तक कमिटियां बनाई जायेगी नवचयनित प्रखण्ड अध्यक्ष सुर्यदेव यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रखण्ड स्तरीय कमिटी का विस्तार करते हुए एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमिटी का भी गठन कर लिया जाएगा।
बैठक मे राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव गोप , कपिल पासवान.,बौद्ध यादव ,खालिद खान ,सल्लाउद्दीन मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी खान.,सन्मुख यादव ,अड्डू खान, रामस्वरुप यादव ,नागेन्द्र यादव ,मोहन यादव ,सल्लाउद्दीन हाफिज ,प्रतीक प्रकाशअंगार ,संजय प्रताप ,राशो खां, खालिद खान रामजी पासवान ईश्वरी पासवानउदय यादव ,सीता यादव ,बसंत पासवान.,वसीम खान ,चन्द्रिका यादव उर्फ फराठी ,रामजी पासवान , मिथिलेशकुमार नागेंद्र यादव,विपिन मालाकार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें