ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कान्ूनी जानकारी

ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कान्ूनी जानकारी

चतरा:-सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार-द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत इटखोरी प्रखंड के लगभग एक दर्जन गावांे में पीएभी के टीम द्वारा घर-घर जाकर विधिक जानकारी दी गई। प्रखंड के सहरजाम पंचायत के हरिया टोला, कल्याणपुर, सहरजाम, पथरिया करनी पंचायत के, बभन डिहा, जगदीश पुर सहित अन्य गांवों में गठित पीएलभी टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के घर-घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया। भ्रमण के दौरान टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, संजय कुमार, उमेश प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, बिंदुल बाला, पूनम देवी, निभा देवी, शंभू कुमार राणा एवं अन्य शामिल थे।

कुमार अभिषेक बने नगर अध्यक्ष

कुमार अभिषेक बने नगर अध्यक्ष

चतरा :-
झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने नगर अध्यक्ष चतरा की घोषणा कर दी है। श्री सिंह ने जतराहीबाग निवासी कुमार अभिषेक को सर्वसम्मती से नगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। मनोनय के दौरान उपस्थित जेवीएम  जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम, जिला मीडिया प्रभारी रुपेश गुप्ता ने कहा कि अभिषेक एक सुलझे हुवे युवा नेता हैं, इनके अध्यक्ष बनने से नगर क्षेत्र में संगठन और मजबूत होगा। अभिषेक ने जिला पदाधिकारीयों का आभार प्रगट किया और कहा कि हम पुरे निष्ठा और इमानदारी के साथ पार्टी के लिये काम करेंगे।

संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

चतरा :- राजपूर थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव से अधेड़ व्यक्ती का शव सोमवार को पुलिस ने संदेहास्पद स्थित में बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले के पड़ताल में लग गई है। शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हड़गड़ गांव के युगल सिंह के रुप में की गई है।

कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कान्हाचट्टी में हाईवा के चपेट आकर बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चतरा:- जिले के कान्हाचटी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को हाईवा ट्रक के चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं ग्रामीण छत विक्षत शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊंटा मोड़ भाया गुल्ली मोड़ से तमाशीन तक सड़क निर्माण कार्य में लगी सिद्धि विनायक कंट्रक्शन कंपनी की हाईवा ट्रक छर्री लेकर जा रही थी कि सिमराडीह गांव के पास सत्येन्द्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई व शव भी छतविक्षत हो गया। घटना की सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी शालिनी खलखो एवं पुलिस इंस्पेक्टर बन्धन भगत जाम स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास करते रहे। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल। घटना को लेकर गांव के किसी घर में नहीं जली चूल्हा। जबकी गांव के सारे मां व बहनो को मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना देने में जूटे रहे।

बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण

बिरहोरों के बीच कंबल व अनजा का किया गया वितरण
बिरहोर परिवार का फाइल फोटो

चतरा/गिद्धौर:-सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंर्तगत जपुआ बिरहोर टोला में शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों के बीच कंबल व राशन का वितरण किया गया। शिविर में 19 बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, जिप सदस्य रामलखन दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी व प्रमुख प्प्यारी देवी के द्वारा संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया गया। साथ हीं सुदनी बिरहोरीन, कोयली बिरहोरीन, नयकी बिरहोरीन, बुटकी बिरहोरीन, देवंती बिरहोरीन, सेकम बिरहोरी, मुन्नी देवी, सोनी देवी, संगीत देवी आदि 10 कार्डधारियों को चावल दिया गया। मौके पर विधयक प्रतिनिधि बिनोद पासवान, भाजपा अध्यक्ष लखन दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष वैधनाथ दांगी, उप मुख्य्य सुरेश प्रसाद राणा सहित कई जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला

पंचायत समिति के बैठक में कोल वाहनों के नो इंट्री का उठा मामला

चतरा/गिद्धौर :-सोमवार को पंचायत समिति की बैठक गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख प्यारी देवी व संचालन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में वद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के अलावे गिद्धौर से निर्वाध रुप से कोल वाहनों के संचालन सहित अन्य मामले उठाए गए। वहीं महादेव दांगी ने दांगी जाती का अनेक्सर वन का प्रमाण पत्र तथा प्रखंड में शौचालय निर्माण वर्ष 2014 से 2017 तक की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। सीओ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। जबकि विधायक प्रतिनिधि विनोद पासवान ने आम्रपाली कोल वाहनों को गिद्धौर में नो इंट्री का समय निर्धारीत करने का मामल उठाया। बैठक में नो इंट्री का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बीआरसी कार्यालय बलबल से प्रखंड मुख्यालय लाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने मिनी राइस का मामला उठाया।  जिसपर बीसीओ राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि मिनी राइस का जनवरी में संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही पहरा पंचायत के पाण्डेयबागी डीलर प्रेम दास पर किरोसिन तेल 40 रुपये तथा प्रत्येक राशनकार्ड धारियों को साढ़े चार केजी देने का मामला उठाया। सीओ ने कहा कि जांच कर लाइसेंस रद्द करेंगे। बीडीओ ने उपस्थित अवर निरीक्षक को साप्ताहिक हाट बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है, इसलिए दो पुलिस कर्मी को सोमवार हाट बाजार चैक पे लगाने की बात कही। सीओ ने बताया कि गिद्धौर अंचल कार्यालय में 1896 कम्बल उपलब्ध है। बैठक में जिप सदस्य राम लखन दांगी, उप प्रमुख कोमल यादव, पंस सदस्य रामा भुईंया, मीना देवी, खुशबू देवी, मुखिया शकुंतला देवी, एजीएम अभय कुमार, बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रुपेश कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

समाजसेवी गौतम सिंह मीले संदिप से ,दिये धैर्य से काम लेने की सलाह

चतरा:-टंडवा प्रखंड के हेसातु गांव निवासी बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे  सन्दीप कुमार सिंह एवं उनके परिजन से समाजसेवी देव कुमार गौतम ने मिलकर ढाढस बंधाया।उन्होंने उनके परिजनों को कहे कि भगवान दुःख सदा के लिए नहीं देते हैं।इस विकट परिस्थिति में सिर्फ हिम्मत से काम लेने की जरूरत है।
। उन्होंने सन्दीप कुमार से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी एवं आर्थिक मदद भी किया। उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट

अधिवक्ता का पुत्र बना नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट

चतरा:-शहर के चौर मोहल्ला का रहने वाले अधिवक्ता अलख कुमार सिंह का पुत्र सतीश कुमार भारतीय नौ सेना में सवलेफ्टिनेंट बनें। वे 22 नवंबर को केरल के एजी माला में पास आउट प्रेड किया। मौके पर उनके पिता अलख कुमार सिंह व माता मालती देवी मौजूद थे। सतीश चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद सबलेफ्टिनेंट बने। उन्होंने भारतीय नौ सेना एकादमी एजी माला केरल में प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके पिता अलख कुमार सिंह चतरा व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं। उनके दादा जयकरण सिंह भी इसी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। सतीश शुरू से ही मेघावी छात्र रहे हैं। उन्होंेन प्रारंभिक शिक्षा गॉड-फ्रे पब्लिक स्कूल चतरा से प्राप्त किया। इसी विद्यालय से उन्होंने वर्ष 2011 में सीबीएसई बोड से 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2013 में 10+2 (इंटर साईंस) की पढ़ाई डीएवी बरियातू रांची से की। इस परीक्षा में भी उन्होंने प्रथम श्रेणी से पास की। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए। प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली। इसके बाद उन्हें चार वर्षों के प्रशिक्षण के बाद नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट बनाया गया। इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने शिक्षक, दादा-दादी, माता-पिता और भाई-बहन को दिया है। वे लगभग एक महिने की छुट्टी बिताने घर आए हैं। इनका पहला पोस्टिंग केरल के कोची में होगा।

सांसद की अच्छी पहल, तीन सड़क निर्माण कराने की किये मांग

चतरा:-
स्थानीय सांसद सुनील कुमार ¨सह ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ ¨सह मुंडा को एक पत्र लिखकर इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड में तीन पथों के नवनिर्माण की अनुशंसा की है। सांसद ने अपने पत्र में तीनों पथों का जिक्र करते हुए कहा है कि इटखोरी-मयूरहं, करमा-सदाफर तथा पचमौ-नरचाही पथ काफी जर्जर हो गया है, जिससे ग्रामीणों को तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बड़ी आबादी को जोड़ने वाले इन तीनों महत्वपूर्ण पथों की हालत वर्तमान समय में काफी खास्ता है। खासकर इटखोरी-मयूरहंड सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। मात्र दस किलोमीटर लंबी इस सड़क में सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा काम है।

रहस्यमय ढंग से युवक की हुई मौत,परिजन बता रहे है आत्महत्या, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

चतरा: -
इटखोरी थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव निवासी पिंटू कुमार नायक नामक युवक ने शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।युवक के द्वारा फांसी लगाने की जानकारी उसके परिजनों को रविवार की सुबह मिली। मृतक युवक यहां के विजय पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे स्थानीय थाना में यूडी का एक मामला दर्ज किया गया है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद ¨पटू अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांक कर देखा। कमरे का दृश्य काफी हृदयविदारक था। ¨पटू का शरीर फांसी के फंदे से उसके कमरे में ही झूल रहा था। ऐसा दृश्य देखने के बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ¨पटू शादीशुदा था। उसका एक छोटा बच्चा भी है।

संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

संविधान दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
.

प्रतापपुर/चतरा :-संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के सह सचिव सलीम अंसारी व संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के plvगोविंद ठाकुर ने किया. इस शिविर में उपस्थित बच्चो को गोविंद ठाकुर ने संविधान कब बना और किस लिए लागू किया गया नशाखोरी, बाल मजदूरी,बाल विवाह, मौलिक कर्तव्य, अफीम तस्करी,दहेज प्रथा एंव नाल्शा टेन स्कीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये.इस मौके पर सहायक शिक्षक शहाबुद्दीन अंसारी,नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवक इन्द्रजीत कुमार, विहारी कुमार समेत दर्जनों बच्चे उपस्थिति थे.

सिकिद व आरा पँचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा गया

चतरा:-
सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू महतो की ने की। बैठक में बीडीओ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों से राशि वसूली करने का निर्देश दिया।
वहीं मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में स्वयं सहायता समूह के चयनित में महिला मेठ को कार्य देने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया। सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत जियो टैग करने की बात कही। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सिकिद व आरा पंचायत के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगा। जबकि वर्ष 2017- 18 में प्रखंड के विभिन्न पंचायत में 377 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लगे मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया। जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 के सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ¨सह, कनीय अभियंता केदार प्रसाद, सहित मनरेगा व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक में विश्वकर्मा जयंती मनाने लिया गया निर्णय

प्रतापपुर/चतरा:-बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की बैठक शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता योगेंदर मिस्त्री ने किया। इस अवसर पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए 29 जनवरी को चतरा जिला मुख्यालय में विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्वकर्मा समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला कार्यसमिति सदस्य मंजीत राणा, प्रतापपुर प्रखंड उपाध्यक्ष कामेश्वर मिस्त्री, संतोष राणा, योगेंद्र मिस्त्री, पंकज मिस्त्री, सीताराम मिस्त्री, शंकर मिस्त्री समेत समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

तीन केंद्रों पर सहायिका का चुनाव शनिवार को



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापुपर प्रखंड के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सहायिका का चयन किया जायगा। उक्त केंद्रों पर सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति के बाद पद रिक्त हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलिया (दो), महुंगाई (एक) व घोड़दौड़ आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका का चयन आम सभा के द्वारा पूरा किया जाएगा। आम सभा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका यशोदा देवी व पूनम कुमारी उपस्थित रहेंगी।

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

टोरी-शिवपुर रेलवे निर्माण कार्य को ग्रामीणो ने रोका

चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर व नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। काम बंद किये जाने की सूचना मिलते हीं रेलवे के पदाधिकारी व सीओ स्थानीय पुलिस के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को बारीकी से सुना गया। जानकारी के अनुसार शिवपुर एवं नवडीहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने भूअर्जन विभाग से जमीन का मुआवजा राशि, पेड़ पौधे एवं कुआं तालाब सहित घर की मुआवजा राशि तत्काल भुगतान करने की मांग कर रहे थे। रैयतो ने टंडवा अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा को दिये गए आवेदन में कहा है कि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में 24 एकड़ जमीन गया है। जिसमें कुल 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान किया गया। बाकी बचे मुआवजा राशि, घर, पेड़, पौधे, कुंआ एवं तालाब का भुगतान अभी तक नही किया गया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान टंडवा अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा की छूटे हुए पेड़, पौधा व कुआं समेत बने घरो का पुनः आकलन कर जिला को भेजा जाएगा, तथा गैरमजरूआ भूमि में वर्षो से जोत आबाद कर रहे रैयतों का भौतिक सत्यापन कर मुआवजा के लाभ हेतु भूअर्जन को भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन भूमि का पट्टा मांग कर रहे थे। जिस पर सीओ ने सहयोग करने की बात कही। वही रेलवे के साइट इंजीनियर रतनागर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि एक पखवारे के अंदर शेष मुआवजा राशि का भुगतान कराया जाएगा। जिसके बाद बाधित  निर्माण कार्य चालू किया गया। मौके पर टंडवा अवर निरीक्षक बीके तिवारी, एलबी पासवान, प्रमेश्वर गझू, तुलसी गंझू, छेदी गंझू, रूपलाल गंझू समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

सांसद प्रतिनिधि के पहल से टंडवा प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया



चतरा/टंडवा :- सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के प्रयास से टंडवा प्रखंड के दारीदाग (बेलवारी), खैल्हा और सन्हा (उरदा) में 25-25 केवी का  ट्रांसफार्मर बिजली विभाग से उपलब्ध करवाया गया। बीते कुछ महीनों से उक्त तीनों गांव ट्रासफार्मर के जल जाने के बाद से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अब सांसद प्रतिनिधि श्री पांडेय के प्रयाश से तीनों गांव में बिजली की आपूर्ति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। हजारीबाग से ट्रांसफार्मर लाने में सहयोग करने वालों में दारीदाग के उपेन्द्र चैबे, शिव कुमार, खैल्हा के जगदीश महतो, संतोष महतो और सन्हा (उरदा) के रोहन महतो व बिनोद महतो का नाम शामिल है।

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

आजसू के बैठक में संगठन के विसतार व शराब बंदी पर हुई चर्चा

चतरा/गिद्धौर :-शुक्रवार को आजसू पार्टी की बैठक गिदौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखं अध्यक्ष वैद्यनाथ दांगी व संचालन यदुनंदन पांडेय ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष पारस सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोइन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में संगठन के विस्तार व पार्टी द्वारा चलाए जा रहे शराब बंदी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं गिद्धौर पंचायत, मंझगांवां व दुआरी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 30 नवंबर तक कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे प्रत्येक पंचायत में 21 सदस्यीय टीम के चयन करने की बात कही गई। मौके पर जगेश्वर दास, बिनोद ठाकुर, नवीन ठाकुर, प्रदीप पांडेय, बनवारी पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक


चतरा/गिद्धौर:-शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा संबंधित कर्मियों के  साथ बैठक कर की। बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत स्तर पर एक दिन में 100-100 मानव दिवस सृजन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिश निर्देश दिया गया। बीडीओ ने मनरेगा के कार्य में तेजी लाने व पुराने योजनाओं को भुगतान करते हुए बंद करने का निर्देश दिया। वहीं ढलाई तक पूर्ण पीएम आवास को फाइनल करने का निर्देश दिया। साथ हीं शेष बचे आवासों को 30 नवंबर तक किसी भी स्थिति में पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रखंड के बारीयातु, दुआरी, मंझगांवा में 276 लाभुकों का आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, एई मनोज कुमार, जेई रूपेश महतो, पंचायत सचिव लखन यादव, मो. नसीम उद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, धीरज कुमार रजक, रोजगार सेवक सुनील कुमार, उर्शिला टूटी व गोविंद कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण संपन

चतरा:-सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित एएनएमों का तीन दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में चतरा के अलावा इटखोरी, सिमरिया एवं प्रतापपुर की एएनएम शामिल हुईं। एएनएमओं को प्रशिक्षण जपायु के प्रोग्राम ऑफिसर श्रोबाना हजरा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान एएनएमों को सुरक्षित प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं में होने वाले रोग व उससे बचाव की भी जानकारी दी गई। इसके अलावेे गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान व रहन सहन की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सीएस डॉ. एसपी सिंह ने प्रशिक्षित एएनएमों को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

चतरा-इटखोरी मुख्य सड़क स्थित भुरकुंडा जंगल में सड़क दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की हुई मौत

दुर्घटना में रजरप्पा के युवक की मौत

चतरा/इटखोरीः चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर अवस्थित भुरकुंडा पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में रजरप्पा के एक युवक की मौत हो गया है।मृतक की पहचान रजरप्पा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा का निजी चालक था। दुर्घटना स्थल से मृतक की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है।

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद

धान खेत में गिरा विद्युत प्रवाहीत तार, कई एकड़ में लगे धन के फसल हुए बर्बाद
विधुत की फाइल फोटो

चतरा :- शुक्रवार को ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार सिमरिया थाना क्षेत्र के बारह गांव के बड़की बागी के पास धान के खेत में गिर गया। जिससे आसपास कई एकड़ में लगी धान की फसल जलकर बर्बाद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धन कटनी का कार्य जारी था, इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ विद्युत प्रवाहित तार टूट कर खेत में गिर गया। तार के गिरते ही खेत में आग लग गई। जिसके कारण फसल जलकर नष्ट हो गई। घटना में धनकटनी कर रहे आसपास के किसान बाल बाल बचे। किसानों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए दर्जनों किसान।

पुलिस ने 10 लाख रुपये की बेशकिमती लकड़ी जब्त किया

पुलिस ने लाखों की बेशकिमती लकड़ी की जब्त

चतरा :- जिले के वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब दस लाख रुपये मूल्य की बेशकीमती लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने थानेदार शिव गोप के नेतृत्व में गश्ती के दौरान छत्तीसगढ़ से सीजी 07सीए1586 ट्रक पर लाए जा रहे बेशकीमती सखुआ के बोटों को जब्त करने के बाद, लकड़ी सहीत ट्रक को हंटरगंज के रेंजर को सौंप दिया गया है। इस मामले में वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डी जी पी ने सप्तनिक माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया , मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा


डी जी पी ने सप्तनिक  माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया

मुख्य धारा में लौटेने वाले उग्रवादियों का स्वागत :-डीजीपी

चतरा/ईटखोरी:  -डी जी पी डी के पाण्डेय ने सप्तनिक  माँ भद्रकाली मंदिर में पुजा अर्चना किया I  इस दौरान इन्होंने शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर कौठेश्वर नाथ मंदिर छोटा हनुमान जी मंदिर रामजानकी मंदिर पंचमुखी हनुमान जी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया I इस मौके पर चतरा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा डीएस पी पिताम्बर सिंह खैरवार  थाना प्रभारी अशोक राम समेत पुलिस फोर्स उपस्थित थे I इस दौरान डी जी पी ने कहा राज्य के खुशहाली के लिए   माता का पुजा अर्चना करने सप्तनिक आये है I बालु माफियाओ के बारे में उन्होंने कहा कि बालु माफियाओ पर स्थानीय प्रशासन लगाम लगायेगी  I डी जी पी ने कहा कि उग्रवादी मुख्य धारा में लौटे!  रात्रि विश्राम के बाद डी जी पी शुबह फिर माता का पुजा अर्चना करेंगे I इस मौके पर पुलिस  अधीक्षक अंजनी कुमार झा डी एस पी पिताम्बर सिंह खैरवार इन्शपेक्टर एन टोप्पो थाना प्रभारी अशोक राम  एस आई डी राम झाविमो नेत्री  प्रियंका वर्मा सिन्धु कुमार सिंह पुजारी कामेश्वर पाण्डेय  समेत अन्य उपस्थित थे।

वन विभाग ने किया 59 बोटाबरामद,तीन लकडी तस्कर गिरफ्तार.


प्रतापपुर /चतरा :-वन विभाग ने  गुरूवार को देर रात मे संघीन अभियान चलाकर लकडी  का बोटे से लदा एक 709 टाटा ट्रक , एक ट्रैक्टर सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ! साथ मे एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है !  जिसका नंबर बी० आर० 2 डी 1977 है !चतरा उतरी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक आर ० के ० सिह व वन क्षेत्र पदाधिकारी राजवल्लभ पासवान ने प्रेष वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोटा लदा ट्रक को अदौरीया मोड के समीप से तथा ट्रैक्टर को गजवा रानीगंज रोड के काशीवार के समीप से बरामद किया गया !  ये दोनो बोटे से लदे गाडी को बिहार के रानीगंज ले जाया जा रहा थे. ट्रक रानीगंज निवासी कारू साव का तथा ट्रैक्टर बरूरा निवासी प्रदीप राम का बताया जा रहा है ! ट्रैक्टर प्रदीप राम स्वयं चला रहा  था ! जिसे गिरफ्तार कर लिया गया ! वही दो अन्य गिरफ्तार लोगो मे ट्रक चालक नरेन्द्र पासवान ईमामगंज थाना क्षेत्र के गेवालगंज निवासी तथा मोटरसाईकिल पर सवार बरूरा निवासी भरत भारती शामिल है ! बताया गया कि ट्रक पर 40 बोटा तथा ट्रैक्टर पर 19 बोटा लकडी लदा हुआ है जिसकी अनुमानित किमत एक लाख रूपये से अधिक है सहायक वन संरक्षक आर ० के० सिह ने कहा कि वन माफियाओं के बिरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ! गिरफ्तारी अभियान मे वनपाल इन्द्रनाथ पाण्डेय, ईश्वर दयाल गोप प्रशिक्षु वनरक्षी विकास रंजन, पवन कुमार राम, रितेश वाकल्भ, राजकुमार राणा, निर्मल मुण्डा, प्रदीप पासवान, आदित्य ठाकुर, विवेक खल्को, वन रक्षी गृह रक्षक प्रवेश सिंह, सिंकु सिंह शामिल थे.

नव निर्वाचित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण


प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड के सभी संकुलो मे नये निर्वाचित प्रबंधन समिति के सदस्यो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण मे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो को उनके अधिकार ,कार्य एवं दायित्वो के साथ साथ मध्यान भोजन के संचालन ,विद्यालय मे शिक्षा का माहौल बनाने ,विद्यालय के सफल संचालन मे सहयोग ,विद्यालय विकास अनुदान की राशि खर्च करने तथा विद्यालय के सभी पंजियों के रख रखाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।यह प्रशिक्षण संबंधित संकुलो के संकुल साधन सेवियों द्वारा दिया जा रहा है ।यह प्रशिक्षण प्रतापपुर ,नवरतनपुर ,मथुरापुर ,लिप्ता , जोगियारा तथा जोगीडीह सहित सभी संकुलो मे चलाया जा रहा है ।

मुखिया रीना देवी एंव उमेश दास ने अपने नेतृत्व में 78 किसानों के बीच डीजल पम्प का वितरण कराये



प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर मुखिया रीना देवी एंव  उमेश रविदास ने गुरुवार को राजागढ के प्रांगण में 78 किसानों के बीच भूमि-संरक्षण विभाग से मिलने वाली पंम्प सेट का वितरण किया. वितरण के बाद उपस्थित किसानो को डीजल पंम्प उपज होने वाले फसले के बारे मे बताया . भूमि सरंक्षण विभाग के जिला क्षेत्र प्रवेक्षक सुरेश चौधरी ने बताया की इस सेट का कीमत लगभग 23000 हैं लेकिन किसानो को 10% के जमा कर दिया गया.श्री चौधरी ने यह भी बताया कि सब्जी करने के लिए महत्वपूर्ण उपयोग मे आएगा. इस मौके पर प्रखंड भूमि-संरक्षण के कार्यकर्ता निर्मल राम, किसान द्वारिका यादव, कृष्णा भईया, वीरेन्द्र साव, मुद्रिका सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.

जिंदगी और मौत के बीच जूझता संदीप के सहयोग के लिए झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन समेत अन्य लोग भी मदद के लिये आगे आये है



चतरा/टंडव:-24 वर्षीय संदीप कुमार सिंह पिता सोकिल सिंह अर्थाभाव में जिंदगी के लिये जूझ रहा है। जिले के टंडवा प्रखंड के तेलयाडीह पंचायत अंर्तगत हेसातू गांव का उक्त युवक की दोनों किडनी फेल है। डायलिसस के लिये घर में रुपये नहीं। बेरोजगार पिता के लिए बेटो की ऐसी रोग ने जिंदगी पहाड़ सी बन गई है। वहीं पीडित युवक की माता सेवंति देवी टंडवा प्रखंड के आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। माता सेवंति कहती हैं की इलाज के लिये पैसे नहीं है। लिहाजा गांव में अपने घर में पड़ा युवक जिंदगी के लिए जूझ रहा है। ऐसे में हर एक को मदद के लिए हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे में धिरे-धिरे लोग मदद के लिए आने लगे हैं। स्वयं सेवक विरेंदर दास ने पांच हजार की मदद की। वहीं पूर्व मुखिया मंजू देवी और उनके पति समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने 6500 की आर्थिक मदद की है। इसी प्रकार समाजसेवी अमलेश कुमार दास ने 6100 रू देने की घोषणा की है। आम्रपाली संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम विकास उर्फ मंटु सिंह सहयोग के लिए आगे आये और बीमार संदीप सिंह के इलाज के लिए 15 हजार सहयोग राशि देने की घोषणा की है। जबकी झारखंड जनर्लिस्ट एसोसिएसन टंडवा प्रखंड इकाई की ओर से भी पीड़ित संदीप को 5100 रुपया सहयोग देने की घोषणा की गई है।

सिविल सार्जन एसपी सिंह ने 15 महिलाओं का बंध्याकरन आपरेशन किया



ईटखोरी: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 महिलाओं का बंध्याकरन आपरेशन तथा 1 पुरूष का एन एस बी बंध्याकरन  किया गया है I आपरेशन के पूर्व सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर पंजियन किया गया I आपरेशन चतरा के सिविल सार्जन एस पी सिंह ने किया I आपरेशन करने आये सिविल सार्जन ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया I बंध्याकरन आपरेशन को सफल बनाने में पूर्व चिकित्सा प्रभारी बिजय कुमार गुप्ता अजय कुमार  किशोरी मेहता आंसू रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।
----------------------------------------

भूमि विवाद में मारपीट की घटना में सात घायल , पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया



ईटखोरी / मयुरहंड:  मयुरहंड प्रखण्ड के लराही गांव में बीती रात भूमि विवाद मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए हैं I दोनों पक्षों के लोगों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है I घायलों में  एक पक्ष के बिनोद रविदाश 35 वर्षीय बिजय कुमार 22 वर्षीय सुषमा देवी 40 वर्षीय कौलेश्वरी देवी 40 वर्षीय संगिता देवी 58 वर्षीय रामाधिन राम का नाम शामिल है I तथा दुशरे पक्ष के 40 वर्षीय प्रयाग रविदाश का नाम शामिल है I इस मामले में दोनों पक्षों कि ओर से स्थानीय थाना में मारपीट संबंधित मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया हैI पुलिस ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए मारपीट के आरोपी भुनेवश्वर रविदाश को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया I

पुलिस वाहन से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल



प्रतापपुर/चतरा:-मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर अमझर नदी के मोड़ के पास पुलिस वाहन टक्कर मे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनो घायलों को रेफर कर दिया गया. घायल हंटरगंज प्रखंड के दिनेश साव के 25 वर्षिय पुत्र पप्पू साव एंव प्रतापपुर के महजिद टोला के मो फारुक अंसारी के 23 वर्षिय पुत्र एजाज अंसारी के नाम शामिल हैं.मालूम हो की एजाज एंव पप्पू दो अपने मोटरसाइकिल से कुकुरमन जा रहे थे इसी क्रम मे अमझरीया नदी के मोड़ के पास जोरी से आ रही कुन्दा पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी.हालंकी दोनो घायलों को पुलिस के जवान ही टेम्पु के सहारे प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया पप्पू साव के माथा मे गहरी चोट थी तथा मो एजाज के गर्दन मे चोट लगी थी धोनी के नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉ अरविन्द कुमार ने बेहतर इल्लाज के लिए गया मेडिकल रेफर कर दिया. तत्पश्चात कुन्दा पुलिस ने घटना स्थल पर निकल पड़े.घायल मो एजाज के ममेरा भाई मो शहजाद ने बताया की ये दोनो पास गांव मे ही टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे कुछ विशेष काम के लिए कुकुरमन जा रहे थे इस दौरान कुन्दा पुलिस वाहन ने अमझर नदी के मोड़ मे टक्कर मार दी. जिससे दोनो बाइक समेत घायल हो गए.

मृतक शंकर के पिता मिले एसपी से , की अभियुक्तों को रिमॉड पर लेने की मॉग.


प्रतापपुर /चतरा:- शंकरदयाल यादव की हत्या के एक माह बीत जाने के बावजुद हत्या के कारण अभी भी नही सुलझे हुए हैं ! मृतक शंकर यादव के पिता प्रतापपुर थाना के महंगाई गॉव निवासी राजदेव यादव ने पुलिस अधिक्षक चतरा अंजनी कुमार झा को आवेदन देकर जेल मे बंद अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ करने की मॉग की है ! आवेदन मे कहा गया है कि शंकर दयाल यादव अपने दोस्त राजु सिह व मुकेश यादव प्रतापपुर निवासी के साथ सिदकी मे नाच देखने गया था ! नाच देखने के बाद शंकर घर नही लौटा ! उल्लेखनीय है कि दिपावली के अवसर पर 19 अक्टुबर को सिदकी मे नाच का प्रोग्राम था ! परिजनो के अनुसार नाच देखने के लिए शंकर के घर पर ही दोनो दोस्त बुलाने आये थे ! नाच के दौरान ही शंकर को अज्ञात स्थान पर ले जाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने की मंशा से लाश कुअें मे डाल दिया था !  लाश बरामदगी के बाद पुलिस ने प्रतापपुर कांड संख्या  101 / 017 दर्ज कर पॉच व्यक्तियो को नामजद अभियुक्त बनाया था ! पॉच मे दो अभियुक्त जेल जा चुके हैं ! शेष तीन अभी फरार हैं ! मृतक के पिता का यह भी कहना है कि नामजद अभियुक्तो के अलावा अज्ञात दो अन्य लोग भी इस हत्या मे शामिल हैं ! जिसका खुलासा तभी होगा जब जेल मे बंद दोनो अभियुक्त राजु सिह व मुकेश यादव को पुलिस रिमॉड पर लेकर पुछताछ करेगी !

सावधान स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए जाते है तो पानी साथ मे लाना होगा

चतरा:-सावधान यदि आप मयूरहांड प्रखंड के कदगांवा पंचायत स्थित नरचाही स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिये जाते है तो आपको अपने साथ पीने की पानी भी साथ लाना होगा नही तो बीमारी का इलाज नही बल्कि नया बीमारी लेते आना होगा।बताया जाता है कि नरचाहि स्वास्थ्य केन्द्र में
लगे हैंडपंप से पिछले कई दिनों से गंदा पानी के साथ कई छोटे-छोटे कीड़े भी निकल रहे है। जिसके कारण केंद्र में नियुक्त एएनएम के साथ-साथ केंद्र में आनेवाले मरीजों को भी पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। मजे की बात यह है कि मरीज अपने ईलाज के दौरान अपने घर से ही पानी लेकर आते है। एएनएम सुशीला कुमारी ने बताया कि प्रसव कराने के दौरान इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। अन्य कोई दूसरा पानी का साधन नही है। पानी इतना गंदा है कि इसका प्रयोग किसी भी कार्य में नही किया जा सकता है। इसके बाबजूद इसी पानी का प्रयोग करना पड़ रहा है। वही केंद्र में लगे समरसेबल पंप भी कई माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण केंद्र के अंदर पानी भी नही पहुंच पाता है। पानी की गंभीर समस्या को लेकर कई बार विभाग के साथ स्थानीय मुखिया को भी हैंडपम्प से निकलने वाले गंदा पानी की सूचना दी गयी है इसके बावजूद विभाग ने अभी तक इस विषय पर गंभीरता नही दिखाई है।

राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की लावालौंग के खांखर में हुई बैठक



चतरा :- जिले के लावालौंग प्रखंड अन्तर्गत रिमी पंचायत के खाखर गांव में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ की बैठक संपन हुई। इसकी अध्यक्षता कलावती देवी व संचालन रिमी पंचायत के मुखिया प्रमोद सिंह गंझु ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के संयुक्त महामंत्री एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सह हजारीबाग एवं पलामु प्रमंडल के प्रभारी रत्नेश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गो रक्षा एवं गो पालन एक दुसरे का प्रयाय है। गो पालन से ही सच्चे अर्थो में गो रक्षा संभव है। इससे हम गो रक्षा के साथ बेरोजगारी को दुर कर अपना एवं समाज का उद्धार कर सकते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति 10-10 गायों को पालता है तो नौकरी के लिए दर-दर भटकना नही पड़ेगा। शिवनाथ गंझु ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी खांखर में बिजली, पानी, संडक, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि मुल भूत सुविधाएं नही हैं। यहां के लोग दुःखी एवं कष्टदायक जीवन जीने को मजबुर है। बैठक को सुराज सिंह भोक्ता, संजय गंझु, अनिल गंझु, सुनील गंझु, मुकेश गंझु, मीना देवी, राजमनी देवी, अनिता देवी, उर्मिला देवी, ठकुरी सिंह, गुलाबी गंझु, नरायण गंझु आदि ने संबोधित किया।

10 वीं व इंटर की जांच परीक्षा शुरू, पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन



चतरा/प्रतापपुर/पत्थलगडा/इटखोरी:- मंगलवार से जिले के विभिन्न सरकारी उच्च व पल्स टू विद्यालयों में जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रतपपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू विद्यालय में दसवीं व इंटर कक्षा की जांच परीक्षा प्रारंभ हो गई। इंटर संकाय के विज्ञान की लिखित जांच परीक्षा में कुल 224 परीक्षार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पांडेय ने बताया की इंटर व दसवीं टेस्ट परीक्षा साथ-साथ चल रही है। जांच एवं लिखित परीक्षा में सभी परीक्षार्थी को शामिल होना अनिवार्य है। परीक्षा मे अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी को फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। साथ ही बताया कि परीक्षा मंे किसा प्रकार की चीट-पूर्जा नही चल रही है। मालूम हो यह परीक्षा 21 से 27 नवंबर तक चलेगा। परीक्षा केन्द्र के नियंत्रण के लिए सदानन्द तिवारी एव कृष्णा दुबे को पदभार सौंपा गया है।

चीनी से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बच्चे चालक-उप चालक



मयूरहंड(चतरा) :-
मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगांवा मोड़ के पास चिनी लदा ट्रक पलट गया। हलांकी ट्रक के चालक व उप चालक बाल-बाल बच गए। ट्रक में फंसे दोनो लोगों को स्थानिय लोगों ने निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोड़ के पास चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे रोड से लगभग पांच फिट निचे जा गीरा ट्रक। ट्रक बरेली (युपी) से चिनी लोड कर कलकता जा रही थी। टोल टेक्स बचाने के चक्कर मे चैपारण से ही एन एच पथ छोड कर इटखोरी हजारीबाग रोड से जा रहा था। घटना की सुचना पाकर मयूरहंड पुलिस मौके पर पहुंची और गाडी मालिक भी घटना स्थल पर पहुंच कर चिनी दुसरे गाडी में लोडकर भेजवाया।

आजसू के बैठक में किया गया संगठन का विस्तार



चतरा/टंडवा :-आजसू की बैठक मंगलवार को वनांचल कॉलेज टंडवा मैदान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल साव व संचालन प्रखंड सचिव विकास पांडेय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अल्पसंख्यक मोर्चा  के जिलाध्यक्ष मो. मोईन अंसारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य अथिति ने कहा कि आजसू टंडवा  में काफी मजबूत है। हमलोग इमानदारी से कार्य कर संगठन को और भी मजबूत करेंगे। साथ हीं सर्वसम्मती से कमेटी का विस्तार करते हुवे रोहित महतो, मो. तैयब अंसारी, टुकेष्वर महतो, दिनेश कुमार राम, उपेंद्र कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष, अजय रविदास, श्रवण कुमार को सहसचिव, दिलीप सिंह को कोषाध्यक्ष, कैलाश यादव को उप कोषाध्यक्ष, प्रमेश्वर महतो को प्रवक्ता, विकाश रवि को मीडिया प्रभारी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष मो.सईद अली उर्फ गुड्डू तथा सचिव मो. नुरुल अंसारी के साथ 21 लोग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार पर वनांचल महाविद्यालय में सेमिनार का किया गया आयोजन



चतरा/टंडवा :- वनांचल महाविद्यालय टंडवा के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में छात्र-छात्राओं के बीच भ्रष्टाचार निवारण में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सतर्कता आयोग व एनटीपीसी उप महाप्रबंधक पीसी सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बिगुल प्रसाद और संचालन डॉक्टर अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने भ्रष्टाचार विषय पर अपने लेख प्रस्तुत किया व सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान भी दिए। इसके पूर्व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें राहुल कुमार प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय, राजेंद्र कुमार गुप्ता तृतीय व रुपा कुमारी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में शैल बाला कुमारी, साइस्त्रा अमान, नैंसी कुमारी, ममता कुमारी सफल रहीं। जिन्हें उप महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमहाप्रबंधक कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य हैं। युवा पीढ़ी में ही भ्रष्टाचार को मिटाने की ताकत है। हमें अपनी सोच को बदलना होगा व नाजायज तरीके से धन कमाने की प्रवृति त्याग करनी होगी तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाने व महात्मा गांधी के त्याग को याद करने की जरूरत है। कार्यक्रम को डॉ अनिल कुमार, प्रोफेसर मनोहर चैबे, प्रतिमा शरण, विजय राम, अजीज अंसारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस व वन विभाग की पोस्ता खेती उन्मूलन को लेकर अभियान जारी, खेती में प्रयुक्त पंप व सेक्सन बरामद



प्रतापपुर(चतरा) :- पुलिस एंव वन विभाग के द्वारा पोस्ता (अफीम) खेती उन्मूलन को लेकर लगतार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगियारा जंगल में संयुक्त अभियान चलाकर अफीम की खेती में प्रयुक्त हो रहे एक होंडा पम्प सेट एव सेक्शन पाइप जब्त किया गया। मौके पर अफीम की खेती कर रहे लोग पुलिस एव वन कर्मियों को देखते ही भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि खेती करने में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से पोस्ता की खेती करने वालों को छोड़ा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग अफीम की खेती करने पर तुले हुए हैं, वह अपनी खेती को खुद से नष्ट कर दें अन्यथा पंप बरामदगी के अन्य प्राथमिकी भी उन पर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी व वनपाल के अलावे श्यामराज साहू, ईश्वर दयाल गोप, अविनाश कुमार, अमित कुमार मिश्र, रितेश बाखला, दिपक खलखो, विकास रंजन, प्रदीप पासवान, गृह रक्षक ललन राम, प्रवेश सिंह व दूर्गा ठाकुर आदि शामिल थे।

सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से हुए घायल



चतरा:- इटखोरी थाना क्षेत्र के जिहु पथ पर करनी पेट्रोल पंप के समीप हुए सड़क दुर्घटना में मयूरहंड के आरा भूशाही निवासी 55 वर्षीय कारी अख्तर गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानिय लोगों के सहयोग से कारी अख्तर को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। कारी अख्तर ने बताया की निजी काम से इटखोरी मोटर साइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने अपने चपेट में ले लिया।

जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता 26 से



गिद्धौर(चतरा) :- नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबॉल व खेल कूद प्रतियोगिता 26 नवंबर से गिद्धौर प्रखंड के जवाहर फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 200 रुपये एंट्री फीस जमा करना है। सभी प्रतिभागी फुटबॉल टीम को एक-एक फुटबॉल दिया जाएगा। साथ ही प्रथम पुरस्कार में ग्यारह जर्सी, कप तथा द्वितीय पुरस्कार में भी ग्यारह जर्सी व छोटा कप दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी नेहरू युवा केन्द्र के गिद्धौर प्रखंड सचिव प्रेम राणा ने दिया।

बीडीओ ने किया साप्ताहिक बैठक



गिद्धौर(चतरा) :-मंगलवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए कर्मियों को कई दिषा निर्देष दिए। साथ हीं बारियातु, दुआरी तथा मंझगांवां पंचायत में शेष बच्चे जीरो से एक कच्चा मकान वाले का पंजीयन 25 नवंबर तक करने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिए गए। बीडीओ ने बताया कि गिद्धौर, पहरा तथा बारिसाखि पंचायत में जीरो से एक कमरे का कच्चा मकान नही है। प्रखंड में चल रहे मनरेगा के लंबित योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस में बंद करने का निर्देश भी रोजगार सेवक दिए। बैठक में बीपीओ नीरज कुमार पासवान, पंचायत सेवक कमलेश कुमार वर्मा, लखन यादव, बिनोद कुमार गुप्ता, धीरज रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, रोजगार सेवक टेक्नारायण राम, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी, स्वर्णलता कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

शिक्षकों को दिया गया उन्मुखीकरण का प्रशिक्षण



प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड मुख्यालय स्थित  राजकीय मध्य विद्यालय मे प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापको का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे 1से 5 तक विधार्थियो के शिक्षा स्तर मे बढावा देने के वविषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया.

देखे हमारे दोस्त की खास खबर जो चतरा जिला की हकीकत को दर्शाने के लिये काफी है।



*77करोड़ की लागत से प्रतापपुर -हंटरगंज पथ चौड़ीकरण कार्य दिसंबर से होगा प्रारंभ* *66फीट चौड़े सड़क के लिये भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का कार्य शुरू*



प्रतापपुर/
चतरा:-77करोड़की लागत से प्रतापपुर से हंटरगंज तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा। सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक  अभियंता जवाहर प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण में पड़ने  वाले  वन भूमि  के लिए वन विभाग से व गैरमजरूआ भूमि के लिए उपायुक्त महोदय से अनुमति ली जाएगी। जबकि रैयती जमीन के लिए रैयतों को पर्याप्त  मुआवजा दिया जाएगा ।

 उन्होंने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 66 फीट होगी। जिसमें 24 फीट कालीकरन,  16 फीट फूटपाथ,  तथा 26 फीट पर्यावरण को लेकर  पौधे लगाने के लिए होगा|

उन्होंने बताया कि वर्तमान पक्की सड़क के मीडिल पॉइंट से 33 फिट लेफ्ट और 33 फीट राइट दोनों तरफ मिलाकर कुल 66 फीट चौड़ी सड़क होगी।

सड़क निर्माण कार्य में जिनके रैयती जमीन अधिग्रहित किए जाएंगे उन्हें उचित मुआवजा भी दिए जाने का प्रावधान है । सड़क की मापी एवं  सर्वे कर रहे अमीन राम लखन शर्मा ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के आदेश से यह सर्वे एवं मापी का कार्य किया जा रहा।
प्रखंड के रामपुर गांव के सड़क किनारे रहने वाले लोग अपने अपने जमीन के कागजात दिखाकर रामलखन शर्मा अमीन को खाता प्लॉट दर्ज कराते नजर आए।

प्रतापपुर प्रखंड मे झारखंड विकास मोर्चा का किया गया विस्तार



प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को झारखंड विकास युवा मोर्चा की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने किया. बैठक के
मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार शर्मा ने कमिटी के विस्तार करते हुए कहा कि हम युवा पीढी के लिए एकत्र होना जरूरी है तथा हमारे क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत स्तर पर युवा कमिटी का गठन किया जाएगा और संगठन पर जोर देने की बात कही. इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव, मंजीत कुमार, कृष्णा यादव, आन्नंद प्रजापति, अखिलेश कुमार, ब्रजेश पाण्डेय समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

जब तक पूर्ण शराब बंदी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा:-अशोक गहलौत



 प्रतापपुर/चतरा:-प्रखण्ड मुख्यालय के गढ मैदान मे आजसु कार्यकर्ताओ ने शराब बंदी को लेकर एक रैली और प्रदर्शन किया ।इस  रैली की अध्यक्षता आजसु के प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने किया । तथा इसका नेतृत्व चतरा विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने किया । रैली गढ मैदान से होते हुए पुरे मुख्यालय का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर मे धरणा प्रदर्शन किया गया ।आजसु जिला  प्रभारी अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक प्रखण्ड और जिला मे पूर्ण रूप से शराब को बंद नही किया जाएगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।वही आजसु के जुझारू और कर्मठ प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शराब समाज को बर्बाद के कगार पर पहुंचा दिया है शराब से आये दिन कितनो के जान जवाऑना पर रहा है, स्त्रीयो की हत्या कर दी जा रही है, कितने माँ बहनो की आबरू लूटी जा रही है । इस लिए शराब बंद करना जरूरी है । आजसु कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष जवाहर यादव के अगुवाई मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर शराब बंद कराने की मांग की । इस मौके पर उषा देवी, संजू देवी, गीता देवी,  आजसु जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, युगेश रविदास. धुरचट्टी बाबा. संतोष राणा, दीपक कुमार, आजसु चतरा प्रखंड अध्यक्ष के अलावे सैकड़ों महिला और पुरूष शामिल थे ।

चतरा के विकास के लिए सांसद हैं मौन और विधायक गौण : सत्यानंद


पूर्व मंत्री बरसे झारखण्ड सरकार


चतरा/परपत्थलगडा : -
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पत्थलगडा का दौरा किया। वे पत्थलगडा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किये व स्थानीय समस्याओं से रू ब रू हुए। वे पत्थलगडा में वैवाहिक समारोह में भी भाग लिए। प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चतरा के विकास को लेकर सांसद मौन और विधायक गौण हैं। बहुमत की सरकार से आमलोगों को काफी उम्मीदें थी। तीन वर्षों के शासन काल में सरकार सिर्फ आश्वासन और घोषणा करती ही रही। चतरा में रेल चलाने की घोषणा पर काम नहीं हुआ। चतरा-गया रेस लाइन पर कोई बात नहीं करता। चतरा में सील प्लांट चुनावी जुमला हो गया है। चंदवा में अभिजीत और एस्सार ग्रुप का प्लांट बनकर तैयार है। सरकार इसे शुरू कराती तो हजारों लोगों को रोजगार मिल जाता। भद्रकाली महोत्सव में किए गए घोषणाओं पर अम्ल नहीं हुई। बौद्ध सर्किट को जोड़ने का काम शुरू नहीं हुआ। पूर्व मंत्री ने कहा कि चतरा के सभी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। वर्तमान सरकार में उग्रवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है। 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी और क्षेत्रीय दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को सरकार से हटायेंगे।

*पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग:राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन*


चतरा।झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है।महासचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की पुरे देश में पत्रकारो के विरुद्ध अप्रिये घटनाये घट रही है।जिससे पत्रकार समुदाय व्यथित है, पत्रकारो में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। जिससे वे सहज ढंग से अपना कार्य नही कर पा रहे है।IFWJ के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिये देश भर में IFWJ इकाई से जुड़े संगठन राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंप रहे हैं।आज चतरा जिला कमिटी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया है।उपायुक्त ने ज्ञापन पर अग्रतर कार्रवाई की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष  सुशांत पाठक, महासचिव जितेंद्र सिंह चौहान, प्रवक्ता शशि भूषण सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केसरी सहित महेंद्र कुमार,अजीज अंसारी, बिरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विपिन सिंह, निसार अहमद, अरबाज अंसारी आदि शामिल थे।


जे जे ए के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


बुंदेला समाज के बैठक में मठ निर्माण पर लिए गए कई निर्णय


मयूरहंड(चतरा):- रविवार का को मयूरहंड प्रखड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुन्देला समाज की बैठक संपन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराज श्याम सुन्दर आचार्य मठाधिश पुरी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बुन्देला समाज के हजारपति सह पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह व संचालन शिक्षक रामचन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रुप से जगन्नाथ पुरी न्या मठ के विकास के बारे चर्चा किया गया। मठ निर्माण को लेकर एक कोर कमिटी का गठन किया गया। जिसका नामकरण बुंदेला समाज न्यु मठ नव निर्माण समिति पुरी रखा गया। नवगठीत कमेटी में विक्रम सिंह (प्रमुख) मयूरहंड, सीताराम सिंह कुम्हारी, सुभाष सिंह जमुनिया, विभुति नाथ सिंह मयुरहंड, अजाद सिंह फुलांग, विजय सिंह बेला, प्रदिप सिंह परसावां, प्रदिप सिंह खरौंधा, रामदहिन सिंह मंधैनिया, डा. मृत्युंजय सिंह बडहिचक, राम सिंह डोईया को सर्व सम्मति से चयन किया गया। साथ ही सर्व सम्मति से संयोजक श्याम प्रसाद सिंह मुखिया परसौनी को चयन किया गया। वहीं बैठक में मठ निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रभात कुमार सिंह रानिक द्वारा डेढ लाख का चेक समिति को सौंपा और डेढ़ लाख ढलाई के समय देने की बात कही। योगेन्द्र प्रताप सिंह छत्रपुरा द्वारा नगद 21 हजार, विक्रम सिंह प्रमुख 15 हजार, संजय सिंह पंदनी 6100, शिव कुमार सिंह एकतारा द्वारा 6100 नगद समिति को सौंपा और सर्वसम्मति से 25 नवंबर को निर्माण समिति के सदस्य पुरी जाकर न्यु मठ का निर्माण कार्य शुरु कराने का निर्णय लिया। बैठक में चय प्रगना के सभी लोग शामिल हुए।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...