एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

अनसन व एसडीओ के आस्वाशन के बाद भी नही मिला आवास

टंडवा: प्रखण्ड के सराढू गांव निवासी इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक रहें हैं पर उन्हें अबतक आवास नही मिला है, मिली जानकारी के अनुसार सराढू निवासी इंद्रदेव सिंह का बीपीएल सूची में नाम था पर उनके बीपीएल सूची  के आधार पर गाँव के ही दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया है, जिससे इंद्रदेव सिंह सरकारी आवास से वंचित रह गए और अपने जर्जर मकान में रहने को विवश हैं, इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाकर परेशान हैं लेकिन अधिकारी उनकी फरियाद पर धयान नही दे रहें हैं,इंद्रदेव सिंह अपने आवास को लेकर टंडवा प्रखण्ड कार्यालय में अनसन भी कर चुके है उस वक्त एसडीओ सिमरिया ने मामले की जांच करने व आवास दिलाने का आस्वाशन दिया था पर अनसन के एक वर्ष बित जाने के बाद भी अबतक इंद्रदेव सिंह को आवास नही मिला अब इंद्रदेव सिंह मुख्यमंत्री जनसंवाद में का दरवाजा खटखटा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अगर आवास नही मिला तो मुख्यमंत्री आवास के सामने अनसन करेंगें।

उज्वला योजना कनेक्सन के नाम पर अवैध वसूली विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन

उज्वला योजना कनेक्सन के नाम पर अवैध वसूली

विशाल इंडेन के नाम पर फर्जी तरीके से फ़ार्म भरने वालो पर राजपुर थाने में पड़ा आवेदन

कान्हाचट्टी :- माननीय प्रधानमन्त्री के द्वारा गरीब महिलाओं को मिलने वाली महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के नाम पर कुछ बिचौलियों द्वारा लाखो की अवैध वसूली की गई है।यह वसूली कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला,बेंगोखुर्द,हड़गड़,टेमका,रामखेता,ढेबरा,हमरा,राजपुर,गिधौर प्रखण्ड के आमीन,आदि गाँव में किया गया है।जब ग्रामीण हेसापारम स्थित विशाल इंडेन कनेक्सन का गैस लेने आए तो संचालक ने उक्त ग्रामीणों का फ़ार्म नहीं भरने की बात कहि।जिस पर बेंगोकला पंचायत के ग्रामीणों ने कहा की हमलोगो का फ़ार्म आपके एजेंसी में रहने वाले राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू द्वारा भरा गया है।जबकि भरे गए फ़ार्म एजेंसी तक नहीं पहुंचा है।तथा ग्रामीणों ने उक्त लोगो द्वारा 100 से 200 सौ रूपये की उगाही की गई है जिसमे लगभग दो सौ ग्रामीणों का फ़ार्म भरा है।फ़ार्म भरने वाले अपने आप को विशाल इंडेन का स्टाप बताते हुए फ़ार्म भर कर अवैध वसूली किया है।

विशाल इंडेन संचालक ने फर्जी फ़ार्म भरने वालो के विरुद्ध राजपुर थाने में दिया आवेदन : फर्जी तरीके से विशाल इंडेन के नाम पर फ़ार्म भरने वाले व विशाल इंडेन का स्टाप बन कर अवैध वसूली करने वाले के खिलाफ राजपुर थाना में आवेदन देकर जांच कर उक्त विचौलियों पर कार्रवाई की मांग की है।संचालक ने अपने आवेदन में लिखा है की मेरे एजेंसी का नाम बदनाम करने के ख्याल से डोंडागडा गांव के राजकुमार सिंह एवं कामख्या सिंह उर्फ़ लाल बाबू ने मेरे ही एजेंसी के नाम पर अवैध वसूली कर बदनाम करने के फिराक में है।

निशुल्क हो रहा है कनेक्सन : विशाल इंडेन के संचालक गोपाल सिंह ने बताया की प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस योजना में किसी भी लाभुक को एक भी पैसा नहीं देना है।यह योजना निशुल्क कनेक्सन का है।उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है की किसी बिचौलियों के बहकावे में न आवे।

*जाके राखे साईया मार सके ना कोय* * *थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं पुलिस की तत्परता ने बचाई युवक की जान**



*जाके राखे   साईया मार सके ना कोय*
 *
 *थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं पुलिस की तत्परता  ने बचाई युवक की जान**


प्रतापपुर { चतरा}

कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाले का हाथ बड़ा होता है जहां ऐसा ही कुछ देखने को मिला अभी अभी  थोड़ी देर पहले की घटना में
21 वर्षीय युवक युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर अधमारा कर दिया और फिर उसे जान मारने की नीयत से टेम्पू मे डालकर जयप्रकाश डैम में युवक को मार कर फेंक दिए जाने की नियत से अभी थोड़ी देर पहले रात्रि 10:00 बजे पहुंचे।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, अ० नि० अनेश्वर सिंह के साथ ज़िला पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधमारा युवक को डेम के पास से बरामद कर अपराधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया|
घायल युवक को तत्काल अस्पताल में इलाज़ कराए जा रहा है
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक बताया कि घायल युवक सुजीत कुमार भोगता है जो चतरा के रकसी  गांव का रहने वाला है|और वह अपनी प्रेमिका से मिलने प्रतापपुर पहुंचा था ।

पिपरवार में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु

    पिपरवार में  राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

☆ अगले वर्ष तक पत्रकार सुरक्षा कानुन लागू: जेजेए प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन

☆ सभी प्रखण्डो को प्रेस क्लब निर्माण के लिए पांच पांच लाख : विधायक गणेश गंझु





ईटखोरी:  पिपरवार  आफिसर क्लब में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में  सिमरिया विधायक गणेश गंझु उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक गणेश गंझु झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह पिपरवार कोल परियोजना के महाप्रबंधक बी पी सिंह समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया ! इस मौके पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य  अतिथि विधायक गणेश गंझु ने  कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानुन की माँग जायज है ! झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का जो काम किया है इसमें झारखंड के सभी पत्रकारों का हित छुपा हुआ है! विधायक ने कार्यशाला  में पांच पांच  लाख रूपया प्रेस क्लब के निर्माण के लिए तथा सभी प्रखण्डो के लिए एक एक एम्बुलेस का भी घोषणा किया है ! कार्यशाला में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते है !पत्रकार न्यूज और युज को समझे अगर किसी भी न्यूज को बनाते हैं तो युज को छोड़ना होगा ! पत्रकारिता करने आये है तो समाज के लिए कार्य करना होगा ! अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री रधुबर दाश के कार्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानुन को लागू करवायेगे नही होने पर पुरे देश भर में जेजेए  आंदोलन करेगा! पत्रकार हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि हर पत्रकार के हत्या के पीछे एक पत्रकार का हाथ होता है ! जेजेए में झारखंड के चार हजार सक्रिय सदस्य हैं जब जब जेजेए का दुष्प्रचार हुआ है तब तब जेजेए संगठन में मजबुती आने के साथ साथ निखार भी आया है ! उन्होंने कहा कि जेजेए संगठन से जुड़ने के बाद पत्रकारों को आई कार्ड निर्गत किया गया है लेकिन 15 से 20 वर्षों काम करने के बाद आपको वह कम्पनी आय कार्ड देने के लिए अपना हाथ पीछे खींच रहीं हैं! उन्होंने कहा कि कि संगठन पत्रकार के साथ तब तक है जब तक पत्रकार सही है ! इस लिए किसी भी खबर कि सच्चाई जहाँ तक हो वहीं तक लिखे आप किसी भी पत्रकार कि आलोचना टिक्का टिप्पणी नहीं करें! कार्यक्रम को प्रत्युस नव विहार के प्रधान संपादक देवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को  एक सुत्र में बाँधने का काम किया है ! अध्यक्ष ने निरंतर पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने का काम किया है! लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि  सरकार पत्रकारों पर कोई ध्यान नहीं है ! जेजेए पत्रकार हीत का लड़ाई लड़ रहा है ! कार्यक्रम को प्रदेश सह संयुक्त  सचिव  जितेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष ने शहनवाज हसन ने झारखंड के पत्रकारों को  एक सुत्र में बाँधने का काम किया है हम पत्रकारों के हर सुख दुःख में साथ है सभी पत्रकार भाई से निवेदन है की अपनी पत्रकारिता कि गरिमा को बना कर जेजेए संगठन को मजबूत करें! कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिपरवार कि धरती पर हम पत्रकार भाई जेजेए जिला अध्यक्ष समेत अन्य  अतिथियों का स्वागत करती है ! कार्यक्रम को जिला महासचिव ने बी संबोधित करते हुए कहा कि जेजेए संगठन पत्रकारों के साथ है हम पत्रकार भाई माननिय शहनवाज जी के हाथों को मजबूत करें! कार्यक्रम को टंडवा के  उपप्रमुख बबलु सागर मुण्डा बचरा के मुखिया सह कांग्रेस नेत्री  गूँजन सिंह पिपरवार के जेजेए अध्यक्ष अर्पन चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया ! इस मौके जेजेए के प्रदेश सचिव अजित सिन्हा पर जेजेए वरिष्ठ सदस्य  चेतन पाण्डेय ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष केशरी ,जिला संयुक्त सचिव अनुज कुमार पाण्डेय, रणधीर सिंह ,सदस्य मुकेश कुमार,अजय चौरसिया, बिजेश सिन्हा, सिमरिया से शशिभुषण सिंह, सुशान्त पाठक , संयुक्त सचिव मालिक बाबु ,हिमांशु सिंह,  मुन्रा कुमार ,शिवशंकर दान्गी, यशवंत पाण्डेय ,महेन्द्र कुमार ,मोहम्मद  अरबाज ,मोहम्मद नेसार ,पिपरवार के विपिन समेत सैकड़ों पत्रकार भाई  उपस्थित थे।

जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

जिले के पांच केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन हुई आईआरबी की परीक्षा

चतरा :-इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) में बहाली के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन हो गई। सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे। साथ हीं डीडीसी जीशान कमर व डीईओ शिव नारायण साह के अलग-अलग नेतृत्व में दो उडन दस्ता टीम का गठण किया गया था। चतरा महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी जिला उप निर्वाचप पदाधिकारी भोला नाथ लागुरी व पर्यवेक्षक के रुप में गव्य तकनीकी पदाधिकारी अरविंद कुमार तैनात थे। इसी प्रकार इंदुमति टिबडेलवा सरस्वती मंदिर केंद्र में दंडाधिकारी प्रभारी डीटीओ आशुतोष कुमार व पर्यवेक्षक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद शर्मा मौजुद थे। नाजेरथ विद्या निकेतन में दंडाधिकारी बीडीओ रंथू महतो व पर्यवेक्षक प्रतापपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मौजुद थे। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में दंडाधिकारी के रुप में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार वर्मा व पर्यवेक्ष के रूप में जिला अवर योजना पदाधिकारी सुशील चंद्र वर्मा तथा राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर सदर अंचलाधिकारी यामुन रविदास एवं टंडवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह पर्यवेक्षक के रुप में मौजुद थे। दो पालियों में परीक्षा संपन हुई। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे व दूसरी पाली 11ः30 से 1ः30 बजे तक चली।

हांथियों ने ग्रामीण को कुचला, गंभीर

हांथियों ने ग्रामीण को कुचला, गंभीर
जंगली हाथी का फाइल फोटो

चतरा :-सदर थाना क्षेत्र के हफुआ में हस्बो गांव निवासी ढेलों भुइया को हाथी ने कुचल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालात नाजुक देख प्राथमीक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में वन क्षेत्र पदाधिकारी कैलास सिंह ने बताया की घायल के इलाज में जो भी खर्च होगा उसे वन विभाग द्वारा भुगतान किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों की माने तो पांच के झुंड में भटके हाथी स्थनिय जंगल में पहुंचे हैं। दुसरी ओर लोग हाथियों के झुंड को भगाने के प्रयाश में लगे हैं।

अनियंत्रीत हाइवा ने चार बिद्युत प्रवाहीत पोल को तोड़ा, रात होने के कारण टला बड़ा हादसा, हाइवा परीचालन पर रोक को लेकर व्यवसाईयों ने रखी दुकानें बंद

अनियंत्रीत हाइवा ने चार बिद्युत प्रवाहीत पोल को तोड़ा, रात होने के कारण टला बड़ा हादसा, हाइवा परीचालन पर रोक को लेकर व्यवसाईयों ने रखी दुकानें बंद

चतरा:- पत्थलगडा के रास्ते कोल वाहनों के संचालन प्रारंभ होते हीं दुर्धटनाएं होनी प्रारंभ हो गई हैं। तड़के करीब दो बजे पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चैक से लेकर सुभाष चैक तक आधे दर्जन विद्युत प्रवाहित खंभे और तार को अनियंत्रित कोयले के ढुलाई में लगे हाइवा ने तोड दियज्ञ। जिससे चैक व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रविवार के सुबह लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक व एएसआई सुधीर सिंह दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोषित स्थनिय लोगों व व्यवसाईयों को समझा बुझाकर सड़क जाम तो हटा लिया। परंतु स्थानीय व्यवसाईयों ने पत्थलगडा बंद का आवाह्न कर दिया। इसके बाद पत्थलगडा के रास्ते कोल वाहनों के परीचालन पर रोक लगाने के मांग को लेकर सभी ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दिए। सभी का कहना है कि जब तक इस रूट से हाइवा के परिचालन पर रोक नहीं लगाई जाती है, तबतक दुकानें बंद रखेंगे। स्थानिय लोगों का कहा है कि पत्थलगडा का रास्ता संकीर्ण व सिंगल होने के साथ गांव की विभिन्न तंग गलियों से होकर गुजरती है। जिसके कारण सड़कों पर लोगों का आवागमन हमेशा होता है।

कानूनी जागरुक्ता शिविर का आयोजन

कानूनी जागरुक्ता शिविर का आयोजन

चतरा/गिद्धौर :-रविवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में किया गया। जिसकी अध्यक्षता बसंती देवी व संचालन पीएलभी अजय कुमार सिन्हा ने किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को 9 दिसंबर को चतरा में लगने वाले मेगा लोक अदालत में मामलों के निपटारे से संबंधित जानकारी के साथ कानूनी जानकारी दी गई। बताया गया की लोक अदालत में बिजली बिल, बैंक ऋण, आपसी विवाद का निपटारा किया जाएगा। इसके अलावे बाल विवाह, बाल मजदूरी, डायन-भूत प्रथा पर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर रामदेव यादव, रघु यादव, मनवा देवी, पुनवा देवी, शांति देवी, कांति देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

दीगवार को दी गई भावभीनी विदाई

दीगवार को दी गई भावभीनी विदाई

चतरा:-रविवार को प्रतापपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति को लेकर लखन पासवान  दीगवार को भावभीनी विदाई दी गई।
SI अनेश्वर सिंह ने बताया कि लखन पासवान 35 वर्ष इस थाने में नौकरी की. यह थाना क्षेत्र के ग्राम हरहद पंचायत योगिआरा के रहने वाले थे. लखन पासवान को सेवानिवृत्ति के अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एस आई एम अनेश्वर सिंह,एस आई श्यामराज साहू प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा थाने के सभी चौकीदार एवं दीगवारों ने फूल माला पहनाकर एवं धोती कुर्ता छाता गंजी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी|
विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा कि चौकीदार हो या दिग्वार सीमित संसाधन में विषम परिस्थितियों में भी फ़र्ज निभाने का काम करते हैं और यह अपने क्षेत्र का थानेदार से जरा भी कम नहीं होते. इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने लखन पासवान के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहा. विदाई समारोह के मौके पर चौकीदार देवेंद्र पासवान ,वीरेंद्र पासवान, नकली शेक ,नई रामविलास पासवान ,राजू पासवान, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार पासवान,
महिला चौकीदार आशा देवी एवं निर्मला देवी सहित कई चौकीदार एवं दिगवार शामिल थे|

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

चतरा:-रविवार को प्रतापपुर पुलिस ने थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस न रखने वाले ,गाड़ी के कागजात न रखने वाले तथा बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों के दुपहिया
वाहन को जप्त कर प्रतापपुर थाने में लगा दिया गया।थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह जांच अभियान पुलिस अधीक्षक चतरा  के आदेश पर चलाया जा रहा है और लगातार यह अभियान जारी रहेगा|वाहन चालक से संबंधित आवश्यक कागजात ना रखने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को वाहन चालान रसीद काटने के बाद छोड़ा जाएगा.
इस जांचअभियान मे एएसआई केशव कुमार शर्मा हवलदार क्रिस्टोफर मिज , आरक्षी मोहन तिर्की, अरविंद पांडे समेत अन्य कई पुलिस जवान शामिल थे।

पुलिस प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए शराब माफिया

पुलिस प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए शराब माफिया

प्रतापपुर:-शुक्रवार को शराब माफिआयों के खिलाफ स्थनिय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस को देखते हीं माफिया भाग खेड़े हुए। ज्ञात हो प्रतापपुर प्रखंड के गेरूआ तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी एवं शराबखोरी की हरकतों से तंग आकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरूआ तथा आसपास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 26 नवंबर को मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला था। छात्रों का कहना था कि यदि शराब भट्टी व शराबखोरी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो हम विद्यालय जाना छोड़ देंगे। उसकी लिखित सूचना छात्रों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक शुक्रवार को गेरूआ सहित कई ग्रामी क्षेत्रों में औचक छापामारी किया। लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने की भनक मिलते ही शराब माफिया ताला मार कर वहां से भाग निकले। अभियान में एसआई अनश्वर सिंह के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे।

सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज टीम को छः विकेट से हराया

सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज टीम को छः विकेट से हराया

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित जवाहर मैदान में भाजपा द्वारा प्रयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज को छः विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पीतिज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी गिद्धौर सी टीम ने 11 ओवर में चार विकेट खोकर 121 रन बनाकर पितिज की टीम को छः विकेट से हारा दिया। इसके साथ ही गिद्धौर सी टीम फाइनल में प्रवेश कर लिया।  अंपायर की भूमिका कमात के विवेक कुमार व बारिसाखि के आदित्य कुमार ने निभाई।

विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

चतरा :- विश्व एडस दिवस पर शुक्रवार एक दिसंबर को जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, तो कहीं रैली निकाली गई। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। जिला मुख्यालय में शिविर लगाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में वक्ताओं ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है। इससे पूर्व सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मी, सहिया एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल थे। रैली अस्पताल से चलकर अव्वल मोहल्ला होते हुए गुदरी बाजार, केसरी चैक होते हुए सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए अस्पताल पहुंचकर समाप्त हो गई।

दो सोलर प्लेट उड़ा ले गए चोर

दो सोलर प्लेट उड़ा ले गए चोर

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के जपुआ से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली। चोरी गए प्लेट की किमत 30 हजार बताई गई है। किसान सुरेश राम ने बताया कि सुबह जब अपने खेत में पटवन करने गया तो देखा की पटवन के लिए लगाए गए दो सोलर प्लेट गायब हैं। उन्होंने बताया कि छः माह पहले भी चोरी कर लिया गया था। जिसे कृषि सह पशुपालन विभाग से पुनः लगाया गया था। उन्होंने बताया कि फसल पटाने की और कोई सुविधा नही है। खेत मे आलू, गेहुं, मटर, टमाटर सहित अन्य फसल लगा है।

बिरहोर परिवारों के बीच किया गया कंबल का वितरण


बिरहोर परिवारों के बीच किया गया कंबल का वितरण


चतरा:-मयूरहडं प्रखंड के करमा पंचायत बिरहोर टोला में शुक्रवार को शिविर लगाकर बिरहोर परिवारांे के बीच 100 कंबल का वितरण किया गया। कंबल का वितरण बीडीओ संतोष कुमार ने किया। इसक्रम में बीडीओ ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुवे सरकार द्वारा उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बिरहोर परिवारों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने की भी बात कही। इस दौरान अनाज वितरण से संबंधित जानकारी बिरहोर परिवारों से बीडीओ ने ली। मौके पर सर्जन दांगी, अंचल प्रधान सहायक सुरेश उराव, पंचायत सेवक नागेश्वर प्रसाद, मनोज यादव, रामवृक्ष दांगी, छकु यादव के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

चतरा:-गिद्धौ प्रखंड  मुख्या
लय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को गिद्धौर के युवाओं ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बसंत दांगी व संचालन मुकेश दांगी ने किया। बैठक में 20 दिसंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए 5 सदस्यी संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रेम राणा, हितनारायण दांगी, प्रसादी पासवान, इंद्रदेव साव, कार्तिक कुमार दांगी को शामिल किया गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी मैच जवाहर मैदान गिद्धौर में खेला जाएगा। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के अशोक कुमार गहलोत, नरेंद्र सिंह, राज कुमार विनोद पासवान, जितेंद्र सिंह भोक्ता, अखलेश कुमार, देवकांत कुमार, मोती कुमार, बिरेंद्र भारती सहित अन्य शामिल थे।

अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

  • अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत के रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय शुक्रवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक पिछले तीन दिनों से गायब था। जिसे लेकर वेतन स्थगित किया गया है।

चतरा जिला के 28वें एसपी के रूप में अखिलेश वी वारियर ने लिये योगदान

एसपी ने दिया योगदान

चतरा :- जिले के नए पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने  जिले के 28 एसपी के रूप में दिये योगदान। योगदान। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान एसपी अंजनी कुमार झा से लिये ।

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

चतरा : टंडवा के अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने गुरुवार को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान सीओ ने प्रखंड के विभिन्न गांव से आए दर्जनों गरीबों के बीच कंबल बांटा। मौके पर उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सावधानी ही ठंड से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


चतरा : देर शाम अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए करमा गांव निवासी सुरेंद्र राणा की इलाज के दौरान हुई मौत। सुरेंद्र के मौत से आक्रोशित ग्रामीणो ने चतरा - हजारीबाग मुख्यपथ को जिहू मोड़ के निकट किया जाम। मुआबजा व उक्त पथ पर हाइवा परिचालन पर रोक लगाने की कर रहे हैं मांग। इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम व सांसद प्रतिनिधि डॉ. मृत्युंजय कर रहे हैं लोगों को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास। देर शाम थाना क्षेत्र के करनी में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए थे घायल।

सबलेफ्टिनेंट सतीश से मिले समाजसेवी देवकुमार गौतम

चतरा:-शहर के नाम रौशन करने वाले सतिश कुमार से कई लोगो ने मिलकर बधाई दे रहे है।जिसमें समाजसेवी देवकुमार गौतम का भी नाम शामिल है।ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट
बने है।जो  चतरा शहर के चौर मुहल्ला का रहने वाले हैं।देवकुमार गौतम ने  सतीश कुमार सिंह से मिलकर सतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। देव कुमार गौतम में कहा कि आप जैसे युवा की देशभक्ति को देखकर जिले के अन्य युवा भी देश की सेवा भावना से काम करेंगे। युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी।

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार.

टंडवा : -- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के हेसातु गांव निवासी 24 वर्षीय बीमार  संदीप सिंह से  बुधवार को झारखंड विकास विस्थापीत पुनर्वास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष आसुतोश मिश्रा ओर  जेवीएम युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने संदीप से भेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ  होने का कामना किया. एवं उनके परिजनो को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने की बात कही. सुभाष सिंह ने कहा कि जेवीएम का  प्रतिनिधिमन्डल सिविल सर्जन और उपायुक्त से मिलकर सरकारी सहायता राशि शिघ्र देने की मांग करेगी. सन्दीप का दोनों किडनी फेल हो गया है जिसके इलाज केलिये उनके माता पिता सहयोग की अपील की है. मिलने वाले मे टन्ड्वा युवा प्रखन्ड अध्यक्ष रितेश दास,  छात्र नेता सुमन कुमार, भोलु सिंह, अंशु सिंह आदि शामिल थे. ।


उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
पावर सबस्टेशन की फाइल फोटो

चतरा :-उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की। बैठक में डीसी ने पावर सब ग्रिड के लिए शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार झा से कहा कि सदर प्रखंड के डाढा, हंटरगंज एवं टूटीलावा में पावर सब स्टेशन के निर्माण होना है। भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत हंटरगंज, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, कुल्लू मोड में सब स्टेशन का निर्माण होना है। मयूरहंड एवं कुल्लू मोड़ के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है। डीसी ने पंद्रह दिनों के अंदर भूमि चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीवीसी द्वारा अधूरे छोड़े गए 552 गंवों में टेकनो कंपनी से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में 25 गांवों में विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। शेष अन्य गांवों में मार्च 2018 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को कवर्ड वायर से बिजली आपूर्ति करने के लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा, डीवीसी के आरएन पासवार, सांसद प्रतिनिधि निर्भय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

चतरा/पथलगडा :-बुधवार को पत्थलगडा प्रखं कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में पूर्व में दिवंगत पंचायत सेवक भुनेश्वर प्रसाद के पत्नी को परिवारीक लाभ के तहत 9 लाख 50 हजार पांच सौं का चेक दिया गया। चेक बीडीओ बसुदेव प्रसाद व प्रमुख धनुषधारी राम दांगी के द्वारा संयुक्त् रुप से दिवंगत पंचायत सेवक की पत्नी बसंती देवी को दिया गया। ज्ञात हो की पंचायत सेवक भुनेंश्वर प्रसाद की मौत कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने के बा हो गई थी। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

चतरा/इटखोरी : - जिले के धर्मीक नगरी इटखोरी में संचालीत भद्रकाली महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ गया है। देश में संचालीत महाविद्यालयों के मूल्यांकन करने वाली उक्त संस्था ने भद्रकाली महाविद्यालय को सी ग्रेड दिया है। महाविद्यालय को इस उपलब्धि की सूचना परिषद के निदेशक द्वारा ई-मेल के माध्यम से दिया गया है। परिषद से जुड़ने की सूचना मिलते हीं कॉलेजकर्मियों और विद्यार्थियों ने पटाखा छोड़ कर जश्न मनाया। भद्रकाली महाविद्यालय का मूल्यांकन करने परिषद की टीम बिते 13-14 नवंबर को इटखोरी पहुंची थी। तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया था। खुशी व्यक्त करने वालों में दानदाता सदस्य मनीष कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चैधरी, प्रोफेसर कविता सिन्हा आदि शामिल हैं।

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

चतरा:-
बुधवार को समारोह आयोजित कर जिला उद्योग केन्द्र परिसर में नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। चयन पत्र लावालौंग, गिद्वौर, सिमरिया, पत्थलगडा इटखोरी, टंडवा, मयुरहंड आदि प्रखंड के अभियार्थियों के बीच किया गया। इस अवसर पर 385 उद्यमियों के बीच पत्र का वितरण किया गया है। आगे बताया गया कि अन्य प्रखंडों के समन्वयकों के बीच एक दिसंबर से चयन का कार्य किया जाएगा। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड के जिला समन्वयक हेमंत केशरी ने कहा कि ग्रामीण उद्यमियों के द्वारा ही गांवों में विकास किया जा सकता है।

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

चतरा/इटखोरी :-बुधवार को माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी पूजा-अर्चना के लिए रांची के डीआइजी वायरलैस मृत्युंजय कुमार पहुंचे। श्री कुमार अपनी पत्नी के संग माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा की। इसके बाद परिसर में नारियल बलि दी और सहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में जाकर माथा टेका।

विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड

विधायक ने अंचलाधिकारी से कहा बच्चो के भविष्य से ना करे खिलवाड



इटखोरी/चतरा:-सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने बुधवार को इटखोरी सीओ से फोन के माध्यम से बच्चों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बात की। साथ हीं दिया हिदायत देते हुए कहास कि आपके कारण कितने बच्चे नही भर पाए स्कॉलरशिप का फॉर्म। आप अपने कार्यशैली को जनता के हितकारी बनायें, आप जनता को परेशान करने के लिये नही बल्कि सहूलियत के लिये बने है इसका ख्याल रखे। सीओ को विधायक ने कहा कि हजारीबाग से आना जाना नही करें। विधायक शिक्षा प्रतिनिधि बबलू कुमार, रूखी दांगि एव मकसूद आलम ने सयुंक्त रूप से विधायक से इटखोरी की जनता के परेशानी से विधायक को अवगत करवाया था। अब देखना होगा कि आगे इसपे सीओ कितना अमल करते हैं और कब तक।

दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

दहेज पर आधारित फिल्म दिदिया की शादी का शीघ्र होगा झारखंड में शूटिंग, लिया जाएगा कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट

प्रतापपुर(चतरा):-गंगा म्यूजिक के  बैनर
तले बन रही दहेज पर आधारित फ़िल्म दिदिया की शादी का शीघ्र ही झारखंड के कई क्षेत्रों में की जाएगी शूटिंग। फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री ने स्थानिय पत्रकारों को बताया कि दिदिया की शादी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक ऐसे गरीब लाचार बाप के बेटी की कहानी है, जिसकी शादी दहेज ना देने के कारण गरीबी बस ऐसे अधेड़ लड़के से की जाती है जिसके बारे में ना तो उसे कोई जानकारी है और ना उस वह योग्य है। विशेष कहानी की क्लाइमेक्स को देखने के बाद ही समझा जा सकता है। फिल्म डायरेक्टर श्री शास्त्री ने आगे बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक है। इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच दहेज प्रथा जैसी कुरूती के कारण बर्बाद हो रहे घरों के दृश्य को दिखला कर लोगों में चेतना जगाने का प्रयास किया जाएगा, कि दहेज ना लें ना दें और लड़की बेटी बोझ नहीं है अभिशाप नहीं है, वह तो वरदान है जो देवी की प्रतिमूर्ति के रूप है। जो किस्मत वालों के यहां ही जन्म लेती है। बताते चलें कि आदिशक्ति बैनर पहले फिल्म निर्माता बालकेश्वर अलबेला एवं फिल्म डायरेक्टर देवेंद्र शास्त्री एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बबलू शुक्ला के निर्देशन में बनी शराब निषेध पर आधारित फिल्म महुआ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही फरवरी तक दर्शकों को उपलब्ध हो सकेगी। दिदिया की शादी फिल्मनिर्माण को लेकर कलाकारों के द्वारा एक शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने शपथ ली कि इस फिल्म को पूरी निष्ठा व इमानदारी पूर्वक पुरा करुंगा।

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 2 को,तैयारी जोरों से

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 2 को

चतरा/टंडवा/सिमरिया :-जिले के सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के अवसर पर 2 दिसंबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। वही सिमरिया के इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी अध्यक्ष सलीम अख्तर ने  डाड़ी, लीबदा, सबानो, गोवा खुर्द, बकचोमा, फतहा आदि गांव के अंजुमन से जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर सिमरिया चैक 11 बजे पहुंचने की अपील की है। साथ-साथ उन्होंनेे सिमरिया एसडीओ मुमताज अली अहमद से शनिवार के सुबह 7 बजे से 2 बजे तक सिमरिया में नो एंट्री लगाने की मांग की है। ताकि जुलूस को रास्ते में कोई परेशानी न हो।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

चतरा:- सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभीएनएच 99 मुख्यपथ पर स्थित यादव होटल के पास हुए बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से स्कूटी सवार युवक टकरा गया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। युवक हंटरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ट्रैक्टर को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।

खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित

खेतों में उड़ रही है हाल, नहीं मिला गेहूं व चना का बीज, किसान चिंतित



मयूरहंड(चतरा) :- सरकारी उदासिनता के कारण मयूरहंड प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज समय से उपलब्ध नही कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रखंड में कार्यरत कर्मी अब बने पंचायत सेवक, विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, आत्मा के एटीएम व बीटीएम तथा कई कृषक मित्र किसानों से दिन प्रतिदिन दुरी बढ़ाते जा रहे है। ऐसे में किसानों को कब खेत तैयार करना, फसल लगाने से पहले बीज उपचार करने, समय पर फसल में पकड़ने वाले बीमारी से उपचार समेत कई जानकारी से वंचित होना पड़ रहा है। प्रखंड के सोकी, करमा, तिलरा समेत कई गांव में रबी फसल के लिए डेमोस्ट्रेशन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। लेकिन अबतक बीज उलब्ध नही कराया गया है। जिसके कारण किसानों के चिन्हीत खेतों के हाल उड़ चुके हैं। ऐसे में उपरोक्त खेते में बीज लगाना किसानों के लिए टेढ़ी खीर हीं होगी। क्योंकी हाल नही रहने के कारण खेत की जोताई नही हो पाएगी। वहीं बीटीएम शेखर व एटीएम सरकार की योजना चैपाल की तैयारी के माध्यम से धान खरीदारी की प्रचार में जुटे हैं। वीटीएम ने बताया कृषक मित्रों को चना व गेहूं का बीज वितरण के लिए आवंटित किया गया है। पर कई कृषक मित्र किसान के बीज को दबाने तथा बंदर बाट करने में जुटे है।

तीन पंचायत में 30 व्यास के आवास का होगा निर्माणः बीडीओ

तीन पंचायत में 30 व्यास के आवास का होगा निर्माणः बीडीओ


चतरा:- गिद्धौर प्रखंड के तीन पंचायतों में 30 वेद व्यास आवास का निर्माण कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रथम चरण में गिद्धौर, पहरा तथा बारियातु पंचायत में कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें वैसे लाभुकों का चयन किया जाना है जिनको कभी कोई आवास नही मिला हो तथा रहने के लिए समुचित व्यवस्था नही है व गरीब हैं। बीडीओ ने आगे बताया कि संबंधित पंचायत सेवकों को वैसे लाभ्ुाकों को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।

क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

गिद्धौर(चतरा) :-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैन चौक गिधौर में
महिला विकास केंद्र के तत्वाधान में क्षय रोग मुक्त भारत कार्यक्रम को लेकर जागरुक्ता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षय रोग मुक्त को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के बोर्ड लगाकर स्थानिय मुखिया राजेश कुमार के द्वारा किया गयज्ञ। कार्यक्रम में महिला विकास केंद्र मयूरहंड़ के सचिव अनिल कुमार रवानी तथा राहुल कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर रवानी ने बताया की गांव में टीवी से ग्रसित लोगों को गांव-गांव घुमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि किसी गांव में क्षय रोग से ग्रसित एक भी व्यक्ति नही रहे। उन्होंने बारिसाखी, मायाडीह, रूपिन तथा गिद्धौर गांव में प्रचार प्रसार किया गया। मौके पर राजेश कुमार व विकास कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

धान के बालियो से बीज निकालने कि नई तकनीक का उपयोग कर खुश हैं किसान

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के किसानों द्वारा नई तकनीक से तैयार धान के बालियों से दाना निकालने का काम जोरों से किया जा रहा है। नई तकनीक के उपयोग से क्षेत्र के किसान खुश हैं। इस नई तकनीक से धान के दाने निकालने को लेकर किसान रामचंद्र शर्मा का कहना है कि एक घंटे में इस मशीन के सहायता से धान के 150 बोझा से धान का दाना निकालता है। किसानों का कहना है कि धान के बालियों से दाना निकालने वाली मशीन के आ जाने से जहां समय की बचत होती है। वहीं दाने की बर्बादी नहीं हो पाती है और तैयार धान के दाने खेतों से ही व्यापारी खरीद लेते हैं। खेतों में ही मशीन के माध्यम से दाना तैयार कर लिया जाता है।

कटकमसांडी पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत मे लेकर किया पलामू पुलिस को सुपुर्द




कटकमसांडी--कटकमसांडी पुलिस ने मंगलवार की रात अपराधी को गिरफ्तार कर पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस को सुपुर्द किया है। हुसैनाबाद थाने मे उसके विरूद्ध आपराधिक व उग्रवादी मामला दर्ज है। हुसैनाबाद कांड संख्या 217/17 का वह नामजद अभियुक्त है, जिसे मोबाईल नम्बर ट्रेस के बाद बचरा से गिरफ्तार किया गया है। बूधवार को कटकमसांडी पुलिस ने 25 वर्षीय अपराधी कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा को हुसैनाबाद पुलिस को सौंप दिया है। बताते चलें कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तुलसी नामक एक युवक ने अपने ससूर से एक उग्रवादी संगठन बताकर कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा से मोबाईल पर धमकी दिलवाया था। भुक्तभोगी ससूर के बयान पर हुसैनाबाद पुलिस ने तुलसी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। गिरफ्तार तुलसी के द्वारा पुलिस को बताया गया था कि कामेश्वर राणा का सम्बन्ध पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से है और कटकमसांडी क्षेत्र में टीपीसी के लिए काम किया करता है। पुलिस के मुताबिक वह टीपीसी के उग्रवादी
दीपक गंझु का भी सहयोगी था। हालाकि पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कामेश्वर राणा उर्फ लूल्हा के खिलाफ कटकमसांडी थाने में एक भी कांड दर्ज नही है।

हंटरगंज-कौलेश्वरी सड़क निर्माण पर उग्रवादियों के पड़ा काली नजर, काम बंद कराया





चतरा:-हंटरगंज थाना क्षेत्र के  अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल कौलेश्वरी पहाड़ पर जानेवाले सड़क हंटरगंज -कौलेश्वरी पथ का निर्माण कार्य चल रहा पर उग्रवादियों की काली नजर पड़ गया है।प्राप्त जानकारी के  बुधवार को सड़क निर्माण कार्य में लगा जेसीबी मशीन का चाबी ड्राइवर से छीन लिया गया है।जेसीबी के ड्राइवर उमेश कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि चार लोग पुलिस ड्रेस में कार्य कर रहे स्थल पर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया।मारपीट करने वाले लोगों ने अपने आप  को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन  का सदस्य बता रहे थे।उग्रवादीयों ने बताया कि लेवी दिये बगैर   निर्माण कार्य किया गया तो जेसीबी मशीन को फूक दिया जाएगा।साथ ही ड्राइवर के शर्ट पर तीन मोबाइल नंबर लिख दिया गया है जिसपर संपर्क करने को कहा है।घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज पुलिस प्रशासन दलबल के साथ घटना स्थल हटवरिया पहुंच गयी है।पुलिस ने बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रघुवंश जी एवं संतोष जी का नाम ड्राइवर बता रहा है।  ठेकेदार से लेवी की मांग की गई है।सड़क निर्माण पर  रोक लगाने के बाद क्षेत्र के लोगों मे दहशत कायम है।

बिजली बिल मे घोरअनिमितता को लेकर विधुत उपभोक्ताओ ने मचाया हो हंगामा.

बिजली बिल मे घोरअनिमितता को लेकर विधुत उपभोक्ताओ का हो हंगामा.

प्रतापपुर / चतरा :-प्रखंड के विधुत उपभोक्ताओ ने बुधवार को प्रखंड विधुत कार्यालय मे हो हंगामा मचाया ।बिजली उपभोक्ताओ का शिकायत है कि उन्हे बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है, उन्हे विभाग के कर्मियो द्वारा अनाप सनाप बिल दिया जा रहा है । उनका कहना है कि हम लोग बहुत कम बिजली खपत करते है, यहाँ तक कि हमलोगो को मीटर लगाया गया है । विल रीडिंग के अनुसार न आकर एवरेज विल दिया जाता है । इन सभी उपभोक्ताओ का मांग है कि हमे रीडीग के अनुसार विल दिया जाए ।तीन उपभोक्ताओ नेसार शाह के बिजली विल मे फिक्स चार्ज  450/, तथा पुरा बिल  45 00 /.  दूसरे उपभोक्ता नरेश प्रसाद के विल मे फिक्स चार्ज  50 / रूपये, तथा तिसरे उपभोक्ता प्रमोद प्रसाद गुप्ता  के विल मे फिक्स चार्ज   100 / रूपये दर्शाया गया है । उक्त तीनो बिजली उपभोक्ताओ के विल देखने से स्पष्ट होता है कि बिजली विल मे घोर अनिमितता बरती जा रही है । बिजली विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के उपभोक्ताओ को जो रीडीग मीटर दिया गये है उसे जिला कार्यालय मे रिपोर्ट कर कम्प्यूटर पर ऑनलाइन नही किया गया है । इसकी जानकारी हमे भी नही है । यदि मीटर रीडिंग ऑनलाइन किया गया होता तो इस तरह की शिकायत और बिजली विल नही दी जाती । उन्होने ने कहा कि कही न कही अनिमितता बरती जा रही है, इसकी जांच की जाएगी । उन्होने ने उर्जा मित्र  की संख्या बढाने की बात कही । मौके पर उर्जा मित्र आनंद पासवान ने बताया कि जिन जिन बिजली उपभोक्ताओ का मीटर लगाया गया है इसकी सूचना चतरा बिजली विभाग पदाधिकारी को दे दिए गए है ।

फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल.

फरार अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल.

प्रतापपुर/चतरा:-प्रतापपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कर बुधवार को थाना क्षेत्र के कुकुरमन गांव के निवासी सूबेदार यादव के पुत्र बीरेंद्र यादव को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना-प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अभियुक्त बीरेंद्र यादव के नाम से प्रतापपुर थाना में दो कांड दर्ज है। जिसमे एक मोटरसाइकिल चोरी का कांड है और एक एस0सी0/एस0सी0 कांड से संबंधित है। दोनों ही कांडो में अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारन्ट निर्गत किया गया है। अभियुक्त फरार चल रहा था और लगातार अभियुक्त के विरुद्ध छपामारी की जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर घर से अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है।
इस गिरफ्तारी अभियान में श्री मोदक के साथ अ0नि0 अनेश्वर सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।

कैंसर से वार्ड सदस्य की मौत.

कैंसर से वार्ड सदस्य की मौत.

प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड के हुमाजांग पंचायत के वार्ड सदस्य महफूजा बीबी की मौत बुधवार को हो गई.इनका अंतिम संस्कार के रूप मे हुमाजांग मे मिट्टी दिया जाएगा . मृतक के पति मो नासिर ने बताया कि महफूजा तकरीबन दो वर्ष से कैंसर से पीड़ित थी इनका इल्लाज पटना से चल रहा था लेकिन अचानक बुधवार को मौत हो गई.जानकारी के अनुसार मो नासिर बनारस मे रिक्शा चलाकर अपने पत्नी के इल्लाज करा रहा था.महफुज हुमाजांग पंचायत के वार्ड - 07 से निर्वाचित थी वे अपने एक विकलांग बेटा के छोड़कर चली गई.

मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में उठा बलूरी में मिनी लोचर बनाने का मामला

मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में उठा बलूरी में मिनी लोचर बनाने का मामला

चतरा:-मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसींग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सचिव ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर जोर दिया। सीधी बात के लिए चतरा जिला को कुल 40 सवाल प्राप्त हुए थे जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई थी। समीक्षा में हंटरगंज प्रखंड के बलूरी गांव में चरदेव दास पिता स्व. जफाकरी दास के घर के पास स्थित बालुरी डैम में अप्रयाप्त मात्रा में पानी रहने के कारण कृषि विभाग से मिनी लोचन (माइक्रोलिफ्ट) की मांग विभाग से कई बार किए जाने की शिकायत केा उठाया गया। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने प्रतिवेदित किया है कि शिकायतकर्Ÿाा द्वारा सिंचाई हेतु वांक्षित स्थान की दूरी बलूरी डैम से अधिक है। जिसके कारण वहां माइक्रोलिफ्ट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि शिकायतकर्Ÿाा के वांक्षित स्थान पर माइक्रोलिफ्ट संभव नहीं होने के कारण सिंचाई हेतु डोभा की सुविधा प्रदान की जायेगी। कान्फ्रेंसींग के क्रम में एसपी अंजनी कुमार झा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार, सिविल सर्जन, दक्षिणी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, सभी ईई आदि उपस्थित थे।

बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी

बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य उग्रवादियों ने कराया बंद, दिनदहाड़े कार्य स्थल पर पहुंच मजदुरों के साथ की मारपीट, मौके पर पहुंचे डीएसपी

चतरा :-जिले के पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित बकुलिया नदी पर बन रहे पुल का कार्य सोमवार को उग्रवादियों ने दिनदहाड़े पहुंचकर रुकवा दिया। दो मोटरसाइकिल से दिन के लगभग एक बजे पहुंचे उग्रवादियों ने पुल निर्माण में लगे ऑपरेटर व मजदूरों के साथ मारपीट भी की। मजदूर पुल के निर्माण के लिए बोरिंग कर रहे थे। चितकबरा ड्रेस पहने हथियार से लैस उग्रवादी फुटबॉल मैदान पहुंचते हीं मशीन के ऑपरेटर से चाभी छीन ली और कार्यस्थल में जो भी मिला उसे डंडे से पीट डाला। उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि बिना बताए या मिले हुए दोबारा काम किया तो अंजाम बुरा होगा। सभी अपने को टीपीसी के सदस्य बताया रहे थे। उग्रवादियों ने रवि हांसदा, प्रभात, शिवकुमार, होरी पोदो, निमाई बेसरा व इंद्रदेव राणा की पिटाई कर दी। इंद्रदेव स्थानीय ग्रामीण है जो रास्ते से गुजर रहा था। साइट इंचार्ज अरूपकर ने बताया कि उग्रवादियों की कार्रवाई से सभी मजदूर दहशत में है। पिटाई के बाद काम बंद है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। सूचना मिलते हीं डीएसपी पितांबर सिंह खरवार भी पत्थलगडा पहुंचे। उन्होंने बताया की बकुलिया नदी पर पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से तीन हथियारबंद लोगों ने मारपीट की व काम बंद करा दिया। यह किस आपराधिक गिरोह या संगठन से जुड़े हैं इसकी जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को विकास का काम बाधित करने की छूट नहीं दी जायेगी। बकुलिया नदी पर पौने पांच करोड़ की लागत से पुल बनाया जा रहा है।

एनवाईके के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन

एनवाईके के तत्वाधान में जिला स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन

गिद्धौर(चतरा) :- नेहरू युवा केन्द्र चतरा के तत्वाधान में गिद्धौर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का उद्घाटन विधिवत किया गया। मैच का उद्घाटन भाजपा नेता सुजीत भारती, राजेश दांगी पूर्व मुखिया महेंद्र राम, निर्मला देवी के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नेता व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। उद्घाटन मैच में गिद्धौर की टीम ने पांडेयबागी टीम को दो गोल किये। जवाब में पांड़ेबागी की टीम ने एक गोल ही कर पाया। ऐसे में गिद्धौर ने पांडेयबागी को दो एक से हरा दिया। जबकि दूसरा मैच दुआरी बनाम बघमरी के बीच खेला गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुशवाहा, नेहरू युवा केन्द्र के प्रेमचन्द यादव, प्रेम राणा सहित अन्य शामिल थे।

मगधकॉल परियोजना के कुण्डी माइंस में चालक की मौत

मगधकॉल परियोजना के कुण्डी माइंस में चालक की मौत

चतरा/टंडवा :- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मगध कोल परियोजना कुंडी माइंस में हाईवा वाहन के चपेट में आकर चालक की मौत सोमवार के अहले सुबह हो गई। मौत की खबर सुनते ही पुरे माइंस में अफरा तफरी मच गई व कार्य स्वतः स्फूर्त बंद हो गया। जानकारी के अनुसार देवलगडा गांव निवासी लालदेव उरांव के 25 वर्षीय पुत्र व चालक नेपाली उरांव बीपीआर कंपनी का हाईवा वाहन से खदान कोयला लेकर जा रहा था, इसी क्रम में वाहन गढ्ढे में फंस गया। जिसके बाद चालक वाहन से उतर कर पीछे देखने गया इसी दरमियान गाड़ी पोछे लुढ़कने लगा, जिसके चपेट में नेपाली आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ईलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पूरे गांव के लोग आक्रोषित हो रेड्डी कैम्प पहुंचकर मृतक के आश्रितों को नौकरी, मुआवजा एवं बच्चों के शिक्षा दीक्षा की समुचित व्यवस्था की मांग करने लगे। ततपश्चात कैम्प स्थित त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमे सीसीएल के पीओ एनआर शाह, मैनेजर संजय कुमार, बीपीआर कंपनी के श्रीनिवासन, थाना प्रभारी मदनमोहन सिंह एवं संचालन कमिटी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भूरैयत उपस्थित हुए। जिसमें सीसीएल के अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नही थे। केवल कंपनशेसन के आधार पर मुआवजा दिलाने की बात कर रहे थे। जो ग्रामीणो ने एक सिरे से नकार दिया। मौके पर प्रमुख सीताराम साव, मुखिया सीता देवी, कुंडी संचालन कमेटी अध्यक्ष राजेश साव, मसिलोंग अध्यक्ष बिनोद गंझू, भीम साव, बिरजू उरांव, धनेश्वर उरांव समेत बीपीआर कंपनी में कार्यरत मजदूर एवं ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

दो के विरुद्ध मवेशी तस्कर का मामला दर्ज, एक भेजा गया जेल, दूसरा फरार

दो के विरुद्ध मवेशी तस्कर का मामला दर्ज, एक भेजा गया जेल, दूसरा फरार

चतरा:-टंडवा थाना क्षेत्र के उडसु में सात मवेशियों को एक तस्कर के साथ ग्रमीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंपा। ट्रक संख्या युपी 78 सीएम 4708 में सात मवेशी लदे थे। वहीं मोटरसाइकिल जेएच 02 एक्यू 7780 से टुनटुन साव व मनबोधि साव उर्फ टिकोरी साव दोनो केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचड़ा निवासी साथ में थे। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने बताया की जांच में पाया गया कि मवेशी की तस्करी अवैध रूप से किया जा रहा था। जिसमें दोनेा के विरुद्ध मवेषी तस्करी का मामला दर्ज करते हुए मनबोधि साव को जेल भेजा गया है। वही टुनटुन साव फरार है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...