चतरा/सिमरिया:- रविवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के कर्बला मैदान में आयोजित अनूप मरांडी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिमरिया बनाम खपिया टीम के बीच खेला गया। जिसमे सिमरिया की टीम ने खपिया की टीम को पेनाल्टी शूट में 2-1 से हराया। इसके पूर्व फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्य समिति सदस्य रामदेव भोगता ने कीक मार कर किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को शील्ड और दस हजार रुपया, जबकि उपविजेता टीम को शील्ड और सात हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के आयोजन होने से गांव के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। साथ ही जिला स्तर और राज्य स्तर पर खेलने का भी अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बिनोद पांडेय, सलीम अख्तर आलोक रंजन, युवा जिला अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मो फारूक, मो एनुल, जवाहर यादव, सीपी सिंह, नीतू कुमार, मो शमशेर सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
सिमरिया ने खपिया को पेनाल्टी शूट में 2-1 से हराया
चतरा/सिमरिया:- रविवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के कर्बला मैदान में आयोजित अनूप मरांडी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिमरिया बनाम खपिया टीम के बीच खेला गया। जिसमे सिमरिया की टीम ने खपिया की टीम को पेनाल्टी शूट में 2-1 से हराया। इसके पूर्व फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्य समिति सदस्य रामदेव भोगता ने कीक मार कर किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को शील्ड और दस हजार रुपया, जबकि उपविजेता टीम को शील्ड और सात हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के आयोजन होने से गांव के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। साथ ही जिला स्तर और राज्य स्तर पर खेलने का भी अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य बिनोद पांडेय, सलीम अख्तर आलोक रंजन, युवा जिला अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मो फारूक, मो एनुल, जवाहर यादव, सीपी सिंह, नीतू कुमार, मो शमशेर सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
किसानों के बीच किया गया बीज वितरण
प्रतापपुर/चतरा:-प्रताापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर-परहियाडीह गांव में कृषि विभाग द्वारा टरफा योजना के तहत किसानों के बीच निःशुल्क चना, मटर, सरसों, तीसी, मसूर आदि बीज का वितरण किया गया। बीज का वितरण रामपुर मुखिया तथा सहायक तकनीक प्रबंधक चंदन दांगी के उपस्थिति में किया गया। इस क्रम में प्रबंधक चंदन ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब को यह बीज निःशुल्क दिया जा रहा है। आप इसे अपने खेतों में लगाकर अच्छी पैदावार कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। निःशुल्क बीज के वितरण के संबंध में एटीएम ने बताया कि प्रखंड के सिजुआ, योगिआरा, हूमाजांग, गजवा, डूमरवार पंचायतों के चयनित गांव में कृषक मित्र के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। शेष पंचायतों के लिए भी एनएफएसए योजना के तहत बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
बालू का अवैध उत्खनन टंडवा में जारी, विभाग मौन
टंडवा/चतरा:-बालू माफिया व खनन विभाग अधिकारियों की मिली भगत से अवैध बालू का उत्खनन टंडवा प्रखंड में निरंतर जारी है। रविवार को भी दर्जनों ट्रैक्टर चुंदरु नदी से अवैध बालू उठाव में लगे थे। जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोक-थाम कभी नही की गई है। जिससे बालू माफिया का मनोबल बुलंद है। अवैध बालू की सप्लाई निर्माधिन एनटीपीसी पॉवर प्लांट व सड़क निर्माण कंपनियों में खुलेआम किया जा रहा है। अवैध बालू के उत्खनन से नदियों का अस्तित्व खतरे में है। साथ ही सरकार का लाखो रुपये राजस्व का नुकशान दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टंडवा नदी, शिसई किसुनपुर नदी, उतराठी नदी व चुंदरु नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू ढुलाई कार्य में लगे देखे जा सकते हैं। जबकि इन नदियों का जिला प्रशासन द्वारा लीज ही आवंटित नही किया गया है। इसके वाबजूद इन नदियों से अवैध उत्खनन किया जा रहा। खनन विभाग द्वारा कोयरी नदी गडिलौंग नदी, उड़सू नदी की लीज दिया गया है। लेकिन इन संवेदकों के द्वारा आवंटित लीज नदी की दूरी होने के कारण बालू का उठाव नही किया जा रहा है। जबकि माइनिंग चलान आवंटित नदियों का दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टंडवा में नेताओं के सहयोग एक कमेटी बनाकर बालू की तस्करी करवायी जा रही है। इस मामले में खनन विभाग के इंसपेक्टर दिलीप कुमार से पूछे जाने पर करवाई की बात कही जाती है। लेकिन आज तक टंडवा में विभाग द्वारा कोई करवाई नही की गई।
राणा समाज के बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड के बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय राणा समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नागेश्वर राणा ने की। बैठक में समाज के जिला अध्यक्ष डोमन राणा व इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 17 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती सह सम्मान समारोह धूम-धाम से मनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के जिला अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को शिक्षा, समाज में फैले कुरुति व समाज के लोगों को संगठित रहने की बात कही। बैठक में उपमुखिया सुरेश राणा, प्रेम राणा, कामदेव राणा, जीतन राणा, सोहन राणा, आनंद राणा, मनोज राणा, छकौड़ी राणा, शम्भू राणा, प्रसादी राणा, मुन्ना राणा, रामचरित्र राणा सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे।
शहीदों को दी गई श्रंद्धाजलि
गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजाटांड में विजय दिवस के अवसर पर शहीदों के लिए श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक बिनोद दांगी व संचालन मनोज कुमार ने किया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत से पूरा विद्यालय को भक्तिमय कर दिया। वहीं कक्षा चतुर्थ के छात्रों ने देशभक्ति की झांकी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को देख अभिभावक की आंखे नम हो गयी। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केंद्र में नुकड़ नाटक का आयोजन
कुन्दा/चतरा:- अशिक्षा से शिक्षा, अज्ञान्ता से ज्ञान, अंधकार से उजाले की ओर ले जाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास समाजिक सुधार विभाग के तत्वाधान में तुलसी संस्कृति मंच चतरा के बैनर तले रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्याल में नुकड़ नाटक के माध्यम से जगरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रभवती महिला तथा किशोरी बालिकाओं को पोषण तथा आयरन की गोली लेने की जानकारी दी गई। प्रसव होते हीं अपने बच्चे को पिला गाड़ा दुध जन्म से छः माह तक पिलाने की बात कही गई। बच्चे को नियमित टीकाकरण करवाने को लेकर भी जागरुक किया गया। मौके पर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुंदा मुख्यालय के अलावे मेडवाडीह, मारगड़ा पंचायत के कुटिल व पिंजनी, नवादा पंचायत के चिलोई के आंगनबाड़ी केंद्रों में नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी, सहायिका सोहबतिया देवी, ग्रामीण राधा देवी, पूनम कुमारी, डोरा लाल, लाछो सिंह, चंदन कुमार, संजय विश्वकर्मा के साथ दर्जनो ग्रामीण अभिवावक उपस्थित थे।
ग्रामीणों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है:-अवधेश यादव
लातेहार/चतरा :- लातेहार के सुदूरवर्ती क्षेत्रो का दौरा करने के बाद हम लोगो ने पाया कि यहाँ के ग्रामीणों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जैसे में सड़क ,स्वास्थ, स्कूल ,बिजली ,पानी जैसे सुविधाओं से वर्षो से यहां की जनता वंचित है। जनप्रतिनिधियों के द्वरा इस क्षेत्र का घोर अनदेखी किया गया है।उक्त बातें सुभाष प्रसाद यादव के चुनावी अभियान कार्यालय पर युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को कहे । उन्होंने ने आगे प्रेस को संबोधित करते हुए ब्यान दिया और कहा कि लंबित पड़े जन सुविधा के मामलों को प्रथमिकता के आधार पर चतरा संसदीय क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के द्वरा प्राथमिकता के आधार पर सभी बिन्दुओ पर पहल की जायेगी। मुख्य सड़क से केंद्रीय विद्यालय तक सड़क के मरमती नही होने से छात्रो एवं अविभावक को कठिनाई को देखते हुए सुभाष प्रसाद यादव द्वरा जनहित में मरमती का कार्य 23 दिसंबर से शुरू किया जायेगा।एवं हज़ारो किसान परिवारो को ब्राज बनाने की लंबित माँग को पूरा करते हुए ब्राज निर्माण हेतु राज्य सरकार पर दवाव बनाने के लिए किसानों को गोलबन्द कर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मौके पर प्रदेश महासचिव लक्ष्मण यादव
, पूर्व अध्यक्ष चतरा योगेन्द्र प्रसाद यादव ,कृष्णा यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
प्रेसवार्ता करते अवधेश यादव व अन्य |
नक्सलियों ने 10 हाइवा फूंक जमकर मचाया उत्पात
हज़ारीबाग़:- हजारीबाग के कुसुंबा में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग के पास माओवादियों ने 7 से 10 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है।
ग्रामीणों की माने तो कुसुंबा जंगल में त्रिवेणी सैनिक कंपनी के 10 हाइवा को माओवादियों ने फूंक दिया है। हालांकि पुलिस ने दो हाइवा जलाने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मौका-ए-वारदात पर अबतक नहीं पहुंच पायी है। वहीं, माओवादियों की इस करतूत की वजह से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है।
पुलिस ने लूट कांड का किया उदभेदन, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एसडीपीओ ने कहा टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
चतरा :- पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के दिशा निर्देश पर जिले के सदर और राजपूर थाना में हुए डकैती कांड का उदभेदन एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर रकने में सफलता हासील की है। कांड के उद्भेदन की जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने आगे बताया कि टीम द्वारा अभिषेक मिश्रा शहर के चोर मोहल्ला, गॉडविन कुजुर टुराग दोनो सदर थाना व कृष्णा यादव पिता नागेश्वर यादव नचना बारियातू जिला लातेहार को गिरफ्तार किया है। तीनों के निशानदेही एक स्विफ्ट कार, नक्सली वर्दी, लुटे गए मोबाइल, चांदी के पायल, चैन और 11 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों की संलीप्ता सदर थाना कांड संख्या 186/2018, राजपुर थाना कांड संख्या 64/2018, 67/2018 व 68 तथा बालूमाथ थाना कांड संख्या 235/2018 में होने की संभावना जताई जा रही है। जांच व पूछताछ में आगे और भी खुलासा हो सकता है। पुलिस को उक्त उपलब्धी अंतर जिला के सहयोग से चलाए गए छापामारी अभियान में मिली है। एसडीपीओ ने कहा कि टीम में शामील पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत। टीम में एसडीपीओ के साथ राजपुर थाना प्रभारी धनश्याम प्रसाद शाह, थाना प्रभारी बालूमाथ-लातेहार सनोज कुमार चैधरी, बारियातू पीओपी प्रभारी शत्रुघ्न सिंह, चतरा सदर थाना सुशील टुडू, विकास पासवान राजपुर थाना, अंकित कुमार झा सदर थाना, माइकल मरांडी सदर थाना, वीरेंद्र तिवारी, रंजय कुमार सिंह राजपुर थाने सअनी एवं सेट के जवान शामिल थे।
नोटः-फोटो गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते एसडीपीओ
वाहन चेकिंग अभियान में डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल एव छह हाइवा जप्त
चतरा :-
शनिवार को हंटरगंज व सदर थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन बाईक व आधा दर्ज हाइवा किया जप्त। अभियान सड़क दुर्घटनाओं व नौ इंट्री के उलंघन को लेकर एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ वरुण रजक के देख रेख में चलाई गई। एसडीपीओ ने कहा कि जीवन अनमोल है और लोग वाहन को गलत तरीके से चला कर अपंग हो जा रहे या फिर असमय मारे जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के साथ हमेशा हेलमेट पहनकर बाईक चलाने के साथ सभी तरह के कागजात रखने को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है। चलाए गए अभियान में नो इंट्री के उल्लंघन मामले में सदर में तीन व हंटरगंज में तीन हाइवा और दोनो थाना क्षेत्रों में डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहन को जप्त किया गया। जप्त वाहनों को फाईन जमा करने के बाद मुक्त किया जाएगा।
साराढु में बीओआई के बीसी का किया गया उद्घाटन
टंडवा/चतरा:- शनिवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सराढु पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया के मिनी शाखा (बीसी) का उद्घाटन बीओआई के प्रबंधक उदय शंकर मिश्रा ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 10 ग्रामीणों का खाता खोला गया। मौके पर प्रबंधक श्री मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया की दसवीं स्टार बीसी शाखा का शुभारंभ किया गया है। इसमें ग्रामीणों को खाता खोलने, निकासी, जमा, अटल पेंसन सहित अन्य सुविधाएं बेहतर रूप से दी जायेगी। वहीं व्यवसाय, कृषि, लघु उद्योगों के लिये बहुत ही कम दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जायेगा। ग्रामीणों को रुपये के निकासी के लिये अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
पूर्व में यहां बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच था लेकिन यह बैंक कहीं दूसरे जगह चले जाने के वजह से ग्रामीणों को परेशानियों को सामना करना पडता था। शाखा संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक बैंक से संबंधित सुविधा प्रदान करना होगा। इस अवसर पर पत्रकार विनय सिन्हा, अजीज अंसारी, बिरेन्द्र साहू, शैलेश सिंह के अलावे समाजसेवी राजेश सिंह, हीरा सिंह, राहत अली, आशिक मियां, अफजल मियां, सुनील सिंह, प्रताप सिंह, दीपक प्रजापति, राजेंद्र राम आदि उपस्थित थे।
गेहूं लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक गंभीर
गिद्धौर/चतरा:-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में खेत में गेंहू लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें हुए मारपीट में एक पक्ष के जीवलाल यादव गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। प्रथम पक्ष से इटखोरी थाना क्षेत्र के हुरनाली गांव निवासी लेखो यादव ने कुबरी गांव के नन्दकिशोर यादव, जगदीश यादव, ज्ञानी यादव, पताहूल अंसारी, विकाश कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार व संजू देवी पर मार पीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष से राजेन्द्र यादव की पत्नी संजू देवी ने जीवलाल यादव, सहादेव यादव, पूरन यादव, लेखो यादव, गोविंद यादव, रामा यादव, मोहनी देवी, अनिता देवी, ग्यासा देवी व केसरी देवी के विरुद्ध प्रार्थमिकि दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की भद्रकाली में पूजा अर्चना
चतरा/इटखोरी:- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह शनिवार को जिले के प्रसिद्ध धर्मीक नगरी इटखोरी के भदुली पहुंचकर माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी को मानवाधिकार के प्रति सचेत रहना है और रक्षा के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास भी करते रहना है। कभी-कभी हम सभी को पता ही नही चल पाता है कि मानवाधिकार का हनन भी हुआ है। जैसे मान ले बच्चे स्कूल गये किन्तु शिक्षक विद्यालय आये हीं नही या पढ़ाया नही तो यह भी मानवाधिकार का मामला है। अस्पताल इलाज कराने गये ओर वंहा डॉक्टर नही है या समुचित इलाज नही किया तो यह भी मानवाधिकारों का हनन है। इस दौरान संगठन के अरुण गिरी एवं रवि शेखर सिंह भी शामिल थे।
बीडीओ ने किया बिरहोर परिवारों के बीच अनाज वितरण
मयूरहंड/चतरा:- शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के करमा बिरहोर टोला में 33 बिरहोर परिवारों के बीच शिविर लगाकर अनाज का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ संतोष कुमार के उपस्थिति में किया गया। बीडीओ के द्वारा प्रत्येक माह अपनी उपस्थिति में बिरहोर परिवारों के बीच 35-35 किलो सही वजन के साथ अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इससे पहले बिरहोर परिवारों ने कई बार डिलर पर कम अनाज देने के साथ समय पर अनाज नहीं उपलब्ध कराने की शिकायते करते थे। पर अब बीडीओ सह प्रभारी एमो के इस पहल से गरीब बिरहोर परिवारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देता है। ज्ञात हो कि करमा बिरहोर टोला में बसे बिरहोर परिवारों के पास सरकारी अनाज के अलावा अन्य कोई संसाधन जीविकोपार्जन के लिए नही हैं। अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जंगल से लकड़ियां चुनकर बेचने के अलावा कोई दूसरा रोजगार भी उपलब्ध नहीं है करमा के बिरहोरों के पास।
राजद के वरिष्ठ नेता बलवंत यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान
कुन्दा/चतरा:- शनिवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा व लावालौंग प्रखंड के विभिन्न गांव में राजद के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा के संभावित प्रत्याशी बलवंत यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। कुंदा प्रखंड के मदारपुर, बोधाडीह, भौरुडीह आदि दर्जनों गांव का दौरा कर श्री यादव ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुने। श्री यादव ने कहा कि चतरा लोकसभा का अगर स्वाभिमान बचाना है तो इस बार स्थानीय प्रत्याशी को जिताना है। आजादी के वर्षों बाद भी चतरा लोकसभा से स्थानीय सांसद नहीं बने हैं। सिर्फ दूसरे जगह के नेता चतरा को चरागाह बनाकर रखा है, जो इस बार नहीं होने देना है। दौरे में राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, कमलेश यादव, लखन यादव, पृथ्वी सिंह भोक्ता, नागेंद्र यादव, लालू प्रसाद यादव व दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
जवानों ने प्रतापपुर मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान
चतरा/प्रतापपुर :- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ बटालयन के जवानों द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतिम दिन मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कंपनी कमांडर तारकेश्वर काजी ने किया। जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अलावे विभिन्न सार्वजनीक स्थानों की साफ-सफाई की। इस दौरान कंपनी कमांडर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की सलाह देते हुए कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। अभियान में निरीक्षक निवास सिंह, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहीत दर्जनों जवान शामिल थे।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, कुपोषण को उखाड़ फेंकने का सेविकाओं ने लिया संकल्प
चतरा/इटखोरी:- शनिवार को बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा इटखोरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ उत्तम प्रसाद ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत हम सभी मिलकर अपने-अपने क्षेत्र से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए इस देश से कुपोषण को पूरी तरह समाप्त करना जरुरी है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को हिसेदारी निभानी होगी। विशेषकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के ऊपर बहुत बड़ा दायित्व है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना सह अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई गर्भ के समय से ही शुरू करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार प्रसार के लिए आंगनबाड़ी की सभी सेविकाओं को बैनर पोस्टर उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि बैनर व पोस्टर को आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाएं तथा अपने पोषक क्षेत्र में घूम-घूम कर सरकार के इस अभियान का प्रचार प्रसार करें। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सेविकाओं ने अपने क्षेत्र से कुपोषण को समाप्त करने का संकल्प लिया।
शिविर में विधिवा व वृद्धा पेंशन का लिया गया अवेदन
इटखोरी/चतरा:- शनिवार को इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचयात भवन में एक शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों के लाभुकों से वृद्धा एवं विधावा पेंशन के लिए आवेदन लिया गया। मौके पर अंचल कंप्यूटर ऑपेरटर अमरदीप कुमार, राजस्व कर्मचारी हरिलाल दांगी, उपमुखिया अजित सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालक मोती लाल राणा आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जनसंवाद के मामलों की हुई समीक्षत
चतरा :- शनिवार को समाहरणालय स्थित अपर समाहरनालय के कार्यालय कक्ष में अनिल कुमार निदेशक डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद के द्वारा आगामी साप्ताहिक समीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जन संवाद में आए जिले के 25 मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। ज्ञात हो कि आगामी मंगलवार को जिले के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद रांची के द्वारा 25 शिकायतों से संबंधित विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में पितीज पंचायत के पशुमेला के भूमी से संबंधित, डोभा निर्माण इसी प्रकार से जमीन से संबंधित 06, पुलिस विभाग से संबंधित 07 एवं अन्य विभाग से एक-एक मामले की समीक्षा रांची के द्वारा कि जायेगी। संबंधित पदाध्किारियों को मामलों के निष्पादन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी नोडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, मयूरहंड प्रखंड से प्रतिनिधि, अंचल अधिकारी चतरा व इटखोरी एवं जिला शिकायत निवारण समन्वयक उपस्थित थे।
बैंक ऋण हेतु लगाया गया कैंप
चतरा/प्रतापुपर:- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड अन्तर्गत पंचायत सचिवालय घोरीघाट एवं भरही में प्रबंधक झारखण्ड ग्रामीण बैंक एवं नीरज सिंह बीपीएम जेएसएलपीएस की संयुक्त अध्यक्षता में कैंप लगाकर समूहों को बैंक ऋण हेतु आवेदन का पुष्टिकरण किया गया। शिविर में कुल 08 प्राप्त आवेदनों का पुष्टिकरन किया गया। कैंप में बताया गया कि लोन के द्वारा समूह अपने-अपने स्तर से तथा सामूहिक प्रयास से लघु उद्योगों व सिलाई सेन्टरी का गठन कर स्वावलंबी बनेंगी। कैंप में सभी आठ समूहों के सदस्य उपस्थित थे।
पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने छल से कारागार में बंद किया है:-योगेंद्र यादव
मणिका/
चतरा:-शुक्रवार को राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने राजद पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।इस अभियान में मणिका प्रखंड के बंदुआ ,पल्हेया, सिंजो पंचायत समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान योगेन्द्र यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निति सिद्धान्तों के बारे में ग्रामीणों को बताया,और कहा कि राष्ट्रीय परिवहन मंत्री नितिन गटकरी जी का बयान हास्यास्पद है। विजय माल्या बैंकों का हजारो करोड़ रुपये ले कर विदेश भाग गये पर उसे चोर नही कहा जा सकता है। ऐसे उधोगपतियों को एक मौका मिलना चाहिये। परंतु इस देश का किसान कर्ज की मार से आत्म हत्या कर रहे है। किसान नमक रोटी खा कर, फटे कपड़े पहन दिन रात मेहनत कर अनाज उगाते है। पर उनकी अनाज का समर्थन मूल्य नही मिलता है। ऐसे दोहरी चरित्र एवं सम्प्रदायिक शक्तियों से देश का भला नही हो सकता है।ऐसी सम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने की जरुरत है। गरीब गुरबा,पिछडो दलितों अल्पसंख्यक के मशीहा लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने छल से कारागार में बंद कर दिया है। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।
चतरा:-शुक्रवार को राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने राजद पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।इस अभियान में मणिका प्रखंड के बंदुआ ,पल्हेया, सिंजो पंचायत समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान योगेन्द्र यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निति सिद्धान्तों के बारे में ग्रामीणों को बताया,और कहा कि राष्ट्रीय परिवहन मंत्री नितिन गटकरी जी का बयान हास्यास्पद है। विजय माल्या बैंकों का हजारो करोड़ रुपये ले कर विदेश भाग गये पर उसे चोर नही कहा जा सकता है। ऐसे उधोगपतियों को एक मौका मिलना चाहिये। परंतु इस देश का किसान कर्ज की मार से आत्म हत्या कर रहे है। किसान नमक रोटी खा कर, फटे कपड़े पहन दिन रात मेहनत कर अनाज उगाते है। पर उनकी अनाज का समर्थन मूल्य नही मिलता है। ऐसे दोहरी चरित्र एवं सम्प्रदायिक शक्तियों से देश का भला नही हो सकता है।ऐसी सम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने की जरुरत है। गरीब गुरबा,पिछडो दलितों अल्पसंख्यक के मशीहा लालू प्रसाद यादव को भाजपा ने छल से कारागार में बंद कर दिया है। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी।
माओवादी पर पुलिस की रुख तेज
चतरा:- गुरुवार को आईजी अभियान आशीष बत्रा व सीआरपीएफ आईजी संजय लाटकर एक दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचे। दोनो अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित कान्फ्रेंस हाॅल में जिला पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ नक्सल उनमुलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान व कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टीम ने नक्सल अभियान का जायजा लिया एवं पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज करने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। मौके आईजी अभियान श्री बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि नक्सली खात्मे के लिए नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। झारखंड के सभी सीमावर्ती जिलों में नक्सल अभियान चल रहा है। लगातार नक्सलियों से लड़ाई लड़ी जा रही है। हाल ही में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र में माओवादी कारू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। बहुत जल्द नक्सलियों का सफाया हो जाएगा, इसके लिए पुलिस का प्रयास जारी है। आईजी अभियान आशीष बत्रा ने चेतावनी भरे लफ्जो में कहा कि उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले और सरेंडर करें, वरना मारें जायेंगे। दिसम्बर 2018 तक नक्सली सफाया के सवाल पर आईजी ने बताया कि हमारे जवानों को टारगेट सेट किया जाता है और मोटिवेशन का यह तरीका है। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां नक्सलियों का सफाये के लिए किस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की गयी है। आज की बैठक में नक्सलियों का जल्द से जल्द खात्मे की रणनीति बनाई गई है। वहीं अफीम की खेती के संबध में श्री बत्रा ने कहा कि इसके विरुद्ध बड़ी तैयारी चल रही, नारकोटिक सेल का गठन किया गया है। गत वर्ष प्रदेश में 3000 हजार एकड़ भूमि पर विनष्टीकरण का कार्य किया गया था। इस बार का लक्ष्य अधीक है, एलसीबी के साथ मिलकर अफीम वाले क्षेत्र का मैपिंग कर लिया गया है, सेटेलाइट के जरिये पुष्टि कर अफीम के फसल के खेती का आंकड़ा उठा लिया गया है। मौके पर हजारीबाग डीआईजी पंकज कंबोज, स्पेशल ब्रांच डीआइजी अखिलेश झा, हजारीबाग एसपी, चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर, सीआरपीएफ के डीआईजी, कमांडेंट, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ टंडवा, सिमरिया, चतरा एवं कोबरा बटालियन के अधिकारी मौजूद थे।
राजद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश यादव ने किया मनोहर यादव से मुलाकात
चतरा:- राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से चतरा लोकसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने सुभाष प्रसाद यादव के आदेशानुसार दिनांक 13 दिसंबर को चतरा पहुँच कर जिला उपाध्यक्ष मनोहर यादव से मुलाकात की ।ज्ञात हो कि मनोहर यादव 16/11/ 18 को पलामू जिले के लेस्लीगंज एक कार्यक्रम का उदघाटन समारोह से लौटने के क्रम में लातेहार जिले के हेरहंज थाना के मणिका जाने वाली मोड़ पर स्कार्पियो गाड़ी एक्सडेंट हो गई थी और उनके बाये हाथ मे फ्रेक्चर हो गई था ।जिसका इलाज राँची साई अस्पताल में हो रहा था। ईलाज का पूरा खर्चा चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था । ईलाज में किसी तरह की कोई कमी न रहे इस उद्देश्य से उनके आवास पर स्वास्थ्य की जानकारी और हाल चाल लिए। मौके पर राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव,अर्जुन यादव ,संजय ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता से बची दिव्यांग की जान, पुलिस ने न केवल दिव्यांग की जान बचाई बल्कि हमलावर को भी किया गिरफ़्तार
जगन्नाथपुर (चाईबासा) : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कसिरा गाँव के टोला रेंगासाई में चाचा ने छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही दिव्यांग भतीजे को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसको बचाने आए उसके भाई तथा भाभी को भी तीर-धनुष लेकर दौड़ा दिया. घटना बीते सोमवार की शाम छह बजे की है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक अपने पुलिस अधिकारी के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पहुँचकर न केवल दिव्यांग युवक मुर्गी हिस्सा का जान बचाई बल्कि हमलावर सुपाय हैस्सा को भी घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. दूसरे दिन मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया.
घायल मुर्गी हेस्सा को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवा कर घर भेज दिया गया.
इस संबंध में उसका भतीजा मुर्गी हेस्सा ने जगन्नाथपुर थाना में अपने चाचा सुपाय हेस्सा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 10 दिसम्बर की शाम चार बजे चंम्पुआ से काम करके जब वह घर लौटा तो उसकी 7 वर्षीया बेटी सरसों हेस्सा ने उसे बताया कि 55 वर्षीय सुपाय हेस्सा ने झगड़ा करते हुए उस पर पत्थर से हमला कर दिया. पर पत्थर नहीं लगा. उस समय वह बैल चरा रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी बेटी तथा सुपाय के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद शाम छह बजे उसने सुपाय हेस्सा का घर जाकर पूछा कि उसने सरसों हेस्सा पर हमला क्यों किया? सुपाय हैस्सा नशे में था. वह घर अंदर गया और टांगी लेकर लौटा. फिर टांगी से हमला कर दिया. हमला रोकने के क्रम में उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद सुपाय फिर घर अंदर गया और लाठी तथा तीर-धनुष लेकर आया और लाठी से हमला कर उसको घायल कर बेहोश कर दिया तथा मृत समझकर मरना बन्द कर दिया। मोके पर जान बचाने आये घायल मुर्गी हैस्सा के भैया भाभी को भी तीर धनुष लेकर हमलावर मारने दौड़ा। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचा ओर दिव्यांग मुर्गी हेस्सा का जान बचाई।
इसमें स०अ०नि० उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार, तारकनाथ सिंह, उमेश कुमार सिंह एवं ज़िलाबल के जवान शामिल थे।
पंचायत उप चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
चतरा : - चतरा महाविद्यालय चतरा में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को लेकर मतदान कर्मियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सांख्यिकी पदाधिकारी अलख नारायण सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी ने कर्मियों को मतदान पेटी को खोलने एवं बंद करने तथा मतदान की प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का तृतीय प्रशिक्षण 18 दिसंबर को दिया जाएगा। मौके पर सैकड़ो की संख्या में मतदान कर्मी उपस्थित थे।
भू-रैयतों से वार्ता को नहीं आए सीसीएल अधिकारी,20 से अनिश्चित समय के लिए बंद होगा परियोजना
चतरा/
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित भू रैयत एवं सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो सकी। बैठक के लिए पहले से ही समय निर्धारित था। लेकिन अंतिम समय तक सीसीएल के अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद रैयतों ने बैठक को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार विस्थापित भू-रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर यह बैठक गोसाईथान में बुलाई थी। परंतु सीसीएल अधिकारी गांव में जाकर वार्ता करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण दिन भर अधिकारी के इंतजार में जमे रहे जबकि अधिकारी परियोजना कार्यालय में दस रैयतों को बुलाकर वार्ता करना चाहते थे, जिस पर ग्रामीण राजी नही हुए। जिसके कारण सीसीएल प्रबंधन के विरूद्ध रैयतों का आक्रोश बढ़ गया और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमें 20 दिसंबर से परियोजना का कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बेंगलात गांव के ग्रामीणों ने परियोजना प्रबंधन से रोजगार से जोड़ने, ब्लास्टिंग से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा भुगतान करने, बाहरी लोडर को हटाने एवं पांच व तीन नंबर काटा घर संचालन विस्थापित भू रैयतों को देने आदि मांगे को लेकर आंदोलन कर रहे है।
दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह से मिलने उनके अवास पँहुचे सुभाष यादव का भाई
चतरा :-जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के
छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह के आवास पर औपचारिक मुलाकात किये। ज्ञात हो कि शंकर सिंह की पेट की ऑपरेशन राँची रिम्स में हुई थी । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । इस संदर्भ में उनकी हाल चाल लेने पहुचे थे । मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख रूना देवी ,पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ,एवं गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।
छोटे भाई एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव ने दैनिक भास्कर के पत्रकार शंकर सिंह के आवास पर औपचारिक मुलाकात किये। ज्ञात हो कि शंकर सिंह की पेट की ऑपरेशन राँची रिम्स में हुई थी । वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे । इस संदर्भ में उनकी हाल चाल लेने पहुचे थे । मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख रूना देवी ,पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ,एवं गणमान्य समाजसेवी उपस्थित थे।
मोदी-साह ने देश को बर्बाद कर दिया, इसलिए छत्तीसगढ, राजस्थान,व मध्यप्रदेश की जनता ने दिया है करारा जवाब :- राजद
राहुल गांधी |
योगेंद्र यादव |
चतरा:-राजद के पूर्व अध्यक्ष प्रतापपुर योगेन्द्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि देश का ऐसा कोई भी स्वायत्त संस्थान नही बचा है जिसे मोदी-साह ने बर्बाद न किया हो, सीबीआई,सुप्रीम कोर्ट,इलेक्शन कमीशन से लेकर अब आर बी आई को बर्बाद करने पर आमादा है , जिस वजह से बीते दिनों उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया, उर्जित पटेल के जाने का मतलब है कि देश के खजाने में किसी भारी गड़बड़ी की आशंका से इंकार भी नही किया जा सकता है, साथ ही देश को किसी भारी वित्तीय धमाके के लिए तैयार रहना होगा ।अविलंब भारतीय जनता पार्टी को मोदी-साह से नेतृत्व छीन कर परिवर्तन करने पर विचार करना चाहिए, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी तथा भाजपा से नेतृत्व छीन लेगी, जिसकी संकेत छत्तीसगढ, राजस्थान व मध्यप्रदेश की जनता ने दे दी है ।लाखों का सूट पहन कर अपने को फकीर कहने वाले को देश की जनता ने बेनकाब करने का मन बना लिया है ।भाजपा ने देश को एक नये खौफ का जंगल बना दिया है जहां अब लोगों को शेर से नही बल्कि गाय से डर लगने लगी है ।यूपी के बुलंदशहर की घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है । विहिप,बजरंग दल, आर एस एस जैसे संगठनों ने देश की अमन-चैन छीनने का काम किया है ,साथ ही भारतीय जनता पार्टी उन संगठनों को संरक्षण देने का काम करती है ।देश के अमन पसंद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि "देश को अगर बचाना है, तो भाजपा को हटाना ही पड़ेगा"।साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली पार्टी कभी जनता का हिमायती नही बन सकती है ।लोगों को अब राम मंदिर बनाने में कोई दिलचस्पी नही रही,जनता अब विकास चाहती है,जो भाजपा के सरकार में संभव नही है ।सबका साथ-सबका विकास जुमला साबित हो गई ।कार्पोरेट घराने से दोस्ती रखने वाली पार्टी, कभी गरीब जनता का हिमायती नही बन सकती है ।गरीबों, दलितों,शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने के चलते ही आज गरीबों के मसीहा परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को भाजपा ने कारावास में कैद कर रखा है, लेकिन कब तक ?जल्द ही जेल का फाटक टूटेगा, शेर हमारा छूटेगा ।राजद सुप्रीमो आदरणीय लालू जी को एक बड़ी साजिश के तहत सीबीआई ने उन्हें नामजद अभियुक्त बनाकर सजावार घोषित किया है ।सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा को अगर किसी शख्स से डर है, तो वह आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ही हैं, इस वजह से ही उन्हें बीमारी हालत में भी परेशान कर रही है, उन्हें बेहतर ईलाज के लिए बाहर जाने नही दिया जा रहा है,जबकि रिम्स के डॉक्टर के मुताबिक उनके उचित ईलाज कराने हेतू बाहर प्रदेश भेजने की बात कही गई है ,लेकिन भाजपा के लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी जान लेने पर तुली हुई है,उन्हें (Slow poison)दिया जा रहा है । वहीं अगर लालूजी को कुछ हुआ तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नही बैठेगी, भाजपा को नेस्तनाबूद कर के ही दम लेगी ।आलम यह है कि आज सम्पूर्ण बिहार-झारखंड प्रदेश के अलावें सम्पूर्ण देश की जनता को आदरणीय लालू जी के प्रति सहानुभूति है ।गरीबों की दुआ के चलते ही वे आज जीवित हैं ।लोकसभा चुनाव पूर्व अगर लालूजी को सीबीआई कोर्ट जमानत नही देती है, तो भाजपा अपार मतों के अंतराल से चुनाव हारेगी, देश के अधिसंख्य आदिवासी-दलित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़ा समुदाय के अलावें सवर्णों का भी साथ लालू प्रसाद यादव को मिल रही है ।भारतीय जनता पार्टी की अब खैर नही ।
तीन राज्यों में कांग्रेस के जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, भाजपा के हार पर पारा शिक्षकों ने बांटी मिठाई
चतरा/पत्थलगडा/गिद्धौर/कुंदा :-पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से एक के बाद एक मिल रही हार से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मंगलवार को तीन राज्यों में जीत दर्ज करने के साथ हीं अचानक उर्जा का संचार हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पार्टी को मिले जीत के खुसी में पटाखे छोड़ने के साथ मिठाई बांटकर जश्न मनाया। साथ हीं भाजपा के हार पर कई पारा शिक्षकों ने भी हर्ष जताया। कुंदा प्रखंड के अंबेडकर चैक के पास चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पारा टीचर जमकर थिरके। वहीं गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी ने मंगलवार को मेन चैक में किसानों को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। जीत पर हर्ष व्यक्त करने वालों में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, दिनेश दास, प्रकाश दांगी, शंकर दांगी शामिल हैं। दुसरी ओर पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय में कांग्रेस नेता मनसुर आलम के द्वारा आम लोगों के बीच पार्टी के तीन राज्यों में जीत पर मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और देश का नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो के नारे भी लगाए गए। कांग्रेस के इस शानदार प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आया है।
विशेष अभियान में 3 आरा मशीन किया गया ध्वस्त, लाखों की लकड़ी बरामद
प्रतापपुर/चतरा:- मंगलवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत चरका कला खराटी व गडगोडिया में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएफओ के साथ एसआई गुलाम सरवर भी दलबल के साथ शामिल थे। इस दौरान लगभग ढाई से तीन लाख की बेशकीमती लकड़ियां भी जप्त की गई। डीएफओ ने बताया कि अभियान के बाद क्षेत्र के सखुआ, बहेरा, हरे सहित कई प्रजाति की लकड़ी एवं आरा मशीन पर चिरान कर रखे गए पटरा, चैनल एवं पोस्ट बरामद किए गए है। तीन आरा मशिनों को जप्त करके प्रतापपुर वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह, राजपुर वन पदाधिकारी अशोक कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्रा पदधिकारी सूर्य भूषण कुमार, प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, वनरक्षी निर्मल मुंडा, अभिनाश कुमार, विकास रंजन, प्रदीप पास वान, धनंजय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, विनय सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, चालक विद्याधर गिरी आदि शामिल थे।
धान क्रय केन्द्र का अमझा पैक्स में हुआ शुभारंभ
मयुरहंड/चतरा:- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत अंतर्गत अमझर पैक्स गोदाम में सरकारी धान क्रय केन्द्र का शुभारंभ किसानों से धान क्रय कर किया गया। केंद्र में पहले किसान सत्यानन्द सिंह ने धान की बोरी को वजन कर जमा किया और कहा की उम्मीद के अनुरूप क्रयकेन्द्र खुलने से सरकार द्वारा निर्धारित 1750 रुपया प्रति क्विंटल की राशि खाते में प्राप्त होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, किसान अश्विनी सिंह, सुधीर सिंह, अखलेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
जनता दरबार में आम लोगों की सुनी गयी समस्याएं, बीडीओ ने कहा समस्याओं का होगा समाधान
सिमरिया/चतरा:- मंगलवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार सह स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी गई। मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा कि जनता दरबार लगने से लोगों को अपनी समस्या को रखने में आसानी होती है। साथ ही उनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। वही बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि जनता दरबार के अलावे ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर बेझिझक प्रखंड कार्यालय पहुंचे। हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। मौके पर बीडीओ ने बाल विकास परियोजना द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का प्रखंड में शुरुवात किया तथा 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का विवाह नही करने व आगे पढ़ाई करने का मौका देने को कहा। कार्यशाला को बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उपप्रमुख ललिता देवी, मुखिया पम्मी देवी, सारो देवी, बीसीओ देवराज प्रसाद ने भी संबोधित किया। जबकि संचालन मिनुमिता ने किया। जनता दरबार में दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे स्वास्थ्य विभाग में जच्चा बच्चा और नियमित टीकाकरण और समय पर चेकअप कराने का सलाह दिया गया। जनता दरबार में अक्षयवट सिंह, मनदीप सोनी, बीईओ शैलेन्द्र कुमार, मंजू कुमारी, डॉ. मधुर मोहन, मो. मुमताज अंसारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नोटः-फोटो जनता दरबार में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व अन्य
पूर्व सरपंच के निधन पर शोक
गिद्धौर/चतरा:- मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत के पूर्व सरपंच मेघन गोप 85 वर्ष का निधन ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। पूर्व सरपंच के असमय निधन से पंचायत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव दुवारी के बलबल समसान घाट में कीया गया। वे लगभग 25 वर्ष तक सरपंच रहे। हालांकि पूरी जिंदगी वे समाज सेवा में ही गुजारी। अंतिम यात्रा में रामदेव सिंह भोगता, समाज सेवी बालेश्वर यादव, सुजीत भारती, उज्जवल दास, निर्मल गोप, शशि कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
नशे से धुत पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट ,इससे पूर्व भी एक डेढ़ वर्षीया बेटी को उतार चुके है मौत के घाट
घटना के बाद थाने में दो बच्चे व उसके माँ |
रांची/बेरमो:- झारखंड के बोकारो में एक व्यक्ति ने अपने चार साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। घटना बेरमो थाना के करगली बाजार की है। आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि करगली बाजार निवासी बालेश्वर तुरी ने रविवार की देर रात पत्नी कृष्णा देवी से पुत्र विष्णु कुमार को छीन कर फुसरो के सिंहनगर स्थित जोरिया नाला के समीप बेटे विष्णु को ले जाकर गला दबाया।
इसके बाद जमीन पर बेहरमी से दो-तीन बार पटका, घटना स्थल पर पत्नी को आता देख बेटे को छोड़ कर भाग निकला। उसके बाद से विष्णु की स्थिति गंभीर हो गई। देर रात को विष्णु ने दम तोड़ दिया।
बेटी को भी पटक कर मार डाला था
ज्ञात हो कि अपने चार साल के मासूम को मौत के घाट उतारने वाले बालेश्वर तुरी ने इससे पहले पिछले वर्ष अपनी डेढ़ साल की बेटी खुशी को भी पटक कर मार डाला था।उस समय मामला को पुलिस तक नहीं गया था। उसकी पत्नी कृष्णा देवी ने पुलिस को बताया कि बालेश्वर आए दिन शराब के नशे में बच्चों सहित उसके साथ मारपीट किया करता था।
उनीस लाख लेवी मांगने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा:- टंडवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के साले पंकज कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज की गिरफ्तारी सिमरिया के एक व्यवसाई से उनीस लाख लेवी मांग करने के आरोप में की गई है। इस संदर्भ में टंडवा थाने में धारा 385/387/504/506 एवं 17 (1) व (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को पंकज साहू ने टीपीसी के समर्थन और संगठन के अवैध संपत्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इससे भविष्य में कई बड़े राज के खुलासा होने की पुलिस ने संभावना व्यक्त की है। पंकज के विरुद्ध लावालौंग में एक व सिमरिया थाने में दो सीएल एक्ट सहीत अन्य मामले दर्ज हैं। छापेमारी में एसडीपीओ टंडवा आसुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सुधीर कुमार चैधरी आदि शामिल थे।
पारा शिक्षक के निधन पर शोक
प्रतापपुर/चतरा:- प्रतापपुर प्रखंड के बभने गांव निवासी पारा शिक्षक राजकुमार पासवान का निधन बिते देर शाम अचानक हृदयगति (हार्ट अटैक) रुक जाने से हो गई। पारा शिक्षक के निधन के खबर सुनते ही पारा शिक्षकों तथा क्षेत्र के ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चले कि मानदेय वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर हड़ताल में थे। परिजनों ने बताया कि वे आर्थिक अभाव से जूझ रहे थे, जिसके कारण हमेशा तनाव में रह रहे थे। यही कारण है कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
समारोह पूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
सिमरिया/इटखोरी/चतरा:- सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस समारोह पूर्वक सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में व इटखोरी प्रखंड में मनाया गया। सिमरिया में कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव डॉ. चंदन व संचालन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष चिंतामणि पाठक ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोगों को अपने हक एवं अधिकार के प्रति सजग रहने को कहा तथा अधिकारों के हनन होने पर उचित पटल पर अपनी समस्याओं को रखने की बात कहीं। ताकी उस पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए समस्या का विधि सम्मत समाधान किया जा सके। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रजक, सहायक शिक्षक मुकुंद नारायण चैधरी, संगठन के सदस्य धर्मवीर बैठा, राजेंद्र ओझा, सुशील कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, उमेश प्रसाद, मुनी लाल दांगी, अविनाश कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार सहित संगठन के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
महिला हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
इटखोरी/चतरा:- सोमवार को इटखोरी प्रखंड सभागार में महिला हिंसा विषय पर वाद-विवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल प्रमुख मीरा सिंह ने की। आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर होने वाली हिंसा को समाप्त करने के लिए वाद-विवाद विशाखा कमिटी गठन किए जाने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ हीं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, उपप्रमुख संतोष साव, प्रेमा सिंह, रेणु देवी, आरती देवी, रेणु देवी, खुशबू देवी एवं संगीता देवी समेत समुह से जुडी बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे प्रतापपुर, सभा में कहा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, समाज के लोग आवेदन दें सपनों को पूरा करूंगा
प्रतापपुर/चतरा:-सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम। इस दौरान प्रखंड परिसर मैदान में आयोजित जन सभा में श्री राम का भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, किसान मोर्चा के मोतीलाल पासवान तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। सभा में उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में बने क्षतिग्रस्त छात्रावासों को नए रुप में बनाया जाएगा। साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए बने छात्रावास का अनुसरण करके बच्चों को मीनू के अनुसार दिए जा रहे हैं सुविधाओं की जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई समस्या है तो मुझसे मिलें, मैं उनकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा। छोटा कुटीर उद्योग लगाना के लिए पचास हजार से पांच लाख तक के अनुदानीत राशि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आवेदन समाज के लोग कर सकतें है। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई से लेकर मोदी जी तक के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। सभा को राजेश पासवान, बचू तुरी, बुधन पासवान, संजय दांगी, विष्णु देव अंगार, जितेंद्र पाठक आदि ने संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा, थाना प्रभारी श्यामराज साहू, एसआई बीएन राम, सीडी राम दल-बल के साथ तैनात थे।
गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से बायोमैट्रिक टैब की चोरी
गिद्धौर/चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से अज्ञात चोरों ने उपस्थिति बनाने वाले बायोमैट्रिक टैब की चोरी कर ली। विद्यालय शिक्षक सरोज कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षक ने बताया कि शनिवार 12ः30 बजे विद्यालय बन्द करने समय टैब प्रधानाध्यापक कक्ष में था। सोमवार की सुबह विद्यालय आया और उपस्थित बनाने गया तो टैब गायब था। उन्होंने बताया की भेंटिलिटर तोड़कर चोर अंदर घुस कर टैब की चोरी कर ली है।
किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण
चतरा/राजपुर :- सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत में शिविर लगाकर किसानों के बीच रवि फसल के बीज का वितरण किया गया। शिविर में मटर, तोड़ा, चना, मसूर आदि के बीजों का वितरण किया गया। बीज वितरण के अवसर पर बीटीएम विरेन्द्र प्रसाद के अलावे विनय सिन्हा, राजपुर पंचायत की मुखिया बसंती देवी, उप प्रमुख संतोस वर्मा, वार्ड सदस्य भोला पंडित, किसान मित्र इन्द्रदेव दांगी उपस्थित थे।
पंचायत कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए कई निर्णय
गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत सचिवालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया योगेंद्र सिंह व संचालन पंचायत सचिव धीरज रजक ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों से संबंधित वार्ड सदस्यों को कई जानकारी दी गयी। अधूरे पीएम आवासों को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील भी वार्ड सदस्यों से मुखिया ने की। साथ हीं गांव में शौचालय से वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। ताकी वंचीत ग्रामीणों का भी शौचालय बनाया जा सके। बैठक में उप मुखिया विनोद साव, वार्ड सदस्य जानकी यादव, मालती देवी, परमेश्वर रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।
बीडीओ ने बिराहोरों के बीच किया अनाज का वितरण
गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ पूनम कुजूर ने अनाज का वितरण किया। बीडीओ द्वारा जनवितरण योजना के तहत उपलब्ध दस बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो चावल निःशुल्क में दिया गया। मौके पर उपमुखिया सुरेश राणा, पंचायत सचिव नसिमुदिन अंसरी, वार्डसदस्य अवध दांगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विभवि अन्तर महविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
चतरा :-सोमवार को चतरा महाविद्यालय चतरा से विनोबा भावे विश्वविद्यालय अन्तर महविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय टीम हजारीबाग के लिए रवाना हुई। टीम में शामिल सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य प्रो. तेज नारायण सिंह, प्रो. रामानंद पांडेय, प्रो. मनीष दयाल तथा छात्र संघ अध्यक्ष पंकज यादव ने किया और सभी को शुभकामनाये दी। टीम में टीम मैनेजर प्रो. संतोष कुमार, छोटू कुमार (कप्तान), विपिन कुमार, रितेश कुमार, सूरज कुमार, चिराज कुमार, अनोद कुमार, कुंदन कुमार, विष्णु कुमार, विशाल कुमार, जितेश कुमार पंडित, अवध कुमार, छोटू कुजूर, रौशन कुमार, उज्जवल कुमार व गणेश कुमार शामिल हैं।
एसपी ने की मासीक अपराध समीक्षा बैठक, कहा उग्रवाद, अपराध, तस्कर समेत मुखबिरों की खैर नहीं
चतरा :- सोमवार को एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासीक अपराध समीक्षा बैठक की। बैइक में पलिस पदाधिकारियों को उग्रवाद, अपराध व तस्करी पर रोक लगाने के साथ लंबीत मामलों के निष्पादन हेतु कई दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए एसपी श्री वारयिर ने कहा कि अपराध और अपराधी से पुलिस समझौता नहीं करेगी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को जड़ से उखाड़ ने की ओर काम कर रही है। साथ हीं दूसरे नक्सली संगठन माओवादी को चतरा जिले में पांव जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। अफीम खेतिहर और तस्कर के लिए पुलिस डॉसियर तैयार करने पर विचार कर रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति भी पुलिस गंभीर है। उन्होंने आगे बताया कि जमीन विवाद और छोटे बड़े घटनाओं को मिला कर जिले में कुल 144 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिले में अपराध नियंत्रण का श्रेय फील्ड में काम कर रहे पुलिस कर्मियों की है। माओवादी नक्सली संगठन फिलहाल अपनी गतिविधि बढ़ाई है। पुलिस उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह निगाह रख रही है। आम जन के सहयोग से पुलिस इंटर जिला और इंटर स्टेट पुलिसिंग के तेहत उग्रवाद और अपराध को सर्वनाश करके ही दम लेगी। लगातार सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और थानों के पुलिस इनके खिलाफ मुहिम चला रही है। उग्रवादियों, अपराधियों के लिए मुखबिरी करने वालों की सूची तैयार हो रही है। विशेष रूप से पुलिस की गतिविधियों से संबंधित, जानकारी उग्रवादियों, तस्करों और अपराधियों तक शेयर करने वालों की अब खैर नहीं है। जिले के उपयुक्त की स्वीकृति के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। जिनका नाम डॉसियर में शामिल हो जाता है, न केवल उस पर बल्कि उसके घर पर पुलिस आवश्यकता अनुसार प्रति महीना पुछ ताछ करती रहेगी। श्री वारियर ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम पंचायत के उप चुनाव होना है। जिले के लिए विभिन्न प्रखंडों के कुल 54 बूथों पर मतदान होगा। बबलू दुबे पत्रकार के द्वारा प्रस्तुत जान लेवा हमला से सम्बंधित आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए थाना को लिखित आवेदन देने की बात कही। मौके पर टांड़वा एसडीपीओ आशुतोष कुमार, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम आदि मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल
चतरा (सिमिरिया): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित गति के चपेट में आकर लोग या तो अपनी जान गंवा रहे हैं या फिर अपंगता के शिकार हो रहे हैं। सोमवार को भी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटे दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में एक लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ ईलाके में घटी। जहां अनियंत्रित बाईक सवार ने सड़क किनारे खड़े हाईवा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही थाना क्षेत्र के लेम्ह-भोज्या गांव निवासी अरविंद राणा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए वाहन को अपने चपेट में ले लिया। दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित सिकरिया मोड़ के पास घटी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी के पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 के सहयोग से सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टुटीलावा ईलाके से एक समारोह में शिरकत कर सवारी वाहन में सवार होकर लोग टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान सिकरिया मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पूल के नीचे खाई में जा गिरी। जिसके बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
दुष्कर्म तीनों आरोपी भेजे गए जेल
चतरा :- रविवार को टंडवा पुलिस ने दुष्कर्म मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचडा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की गई। जेल भेजे गए आरोपियों में विकास साव, वासुदेव साव व कृष्णा साव का नाम शामिल है।
ज्ञान बढाओ-पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चतरा/प्रतापपुर:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में ज्ञान बढाओ-पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड के लगभग 10 विद्यालय के वर्ग नवम एवं दशम के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता मनीष कुमार को नकद 1501 रुपये, शील्ड व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता आयुष कुमार को 1001 व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता शालिनी कुमारी को 751 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। साथ हीं विनीत कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, नीलम कुमारी, सौरभ कुमार, कोमल कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 101 नकद एवं सभी सुपर 9 छात्र-छात्राओं को नकद राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सम्मिलित होने वाले अन्य प्रतिभागियों को कलम कॉपी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल, मुखिया रीना देवी, खेदु यादव, पंचायत समिति पूनम देवी, भोला प्रसाद, विनय कुमार, अरविंद सिन्हा, विनोद कुमार साउंडिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में धनेन्द्र धीर कर्ण, शिवनंदन सिंह, उमेश कुमार, मुकेश पासवान, विनय कुमार पांडेय, योगी सिंहा, मुकेश भदानी, राजाराम प्रजापति, रवि प्रजापति, राजा स्वर्णकार, रूपेश गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दो बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
चतरा/टंडवा :-रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के अम्रपाली कोल माइंस में हाईवा वाहन की चपेट आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान कोयद गांव निवासी टेपलाल राम के 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राम व बिहार के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई है। आक्रोषित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम ले जाने से पुलिस को रोक दिया और जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उपेन्द्र व कमलेश मोटरसाइकिल जेएच 13ई 0514 पर सवार होकर माइंस क्षेत्र से टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान बिकेबी कार्यालय व गोलचक्कर के समीप एक हाईवा वाहन के चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चालाक घटना के बाद फरार हो गया। वहा मौजूद वाहन चालकों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तथा 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों को टंडवा अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पुलिस थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजने की तैयारी कर रही थी की, सूचना मिलते ही ग्रामीणो थाना पहुंच कर परिजनों के लिए सीसीएल प्रबंधन से नौकरी व मुवाअजा की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने में जमे हुए थे और मुख्य सड़क को भी जाम किए हुए थे।
ब्राह्मण संघ की हुई बैठक
गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बरटा शिव मंदिर परिसर में ब्राह्मण संघ की बैठक हुई। जिसमें हजारीबाग में 23 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से नीरज दुबे को प्रखंड अध्यक्ष, रामकुमार पांडेय को प्रभारी, मिथिलेश कुमार पांडेय को सचिव, अभिषेक कुमार पांडेय को कोषध्यक्ष के रुप में चयन किया। बैठक में अरविंद पांडेय, विकास पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, सुनील पांडेय मुनि पांडेय, प्रदीप पांडेय सहीत अन्य शामिल थे।
इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एसपी ने किया उद्घाटन
इटखोरी/चतरा:- रविवार को इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटान एसपी अखिलेश बी वारियर ने फीता काटने के उपरांत स्वयं बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खेल युवाओं के लिए बहुत जरूरी है। खेल से हीं युवाओं की मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट होनी चाहिए। इससे युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि जल्द हीं इटखोरी में चतरा पुलिस के सौजन्य से भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं पहला मैच हजारीबाग बनाम धनबाद टीम के बीच खेला गया। इसमें टाॅस जीतकर हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद टीम ने 96 रन पर हीं ऑल आउट हो गई। परिणाम स्वरूप हजारीबाग ने धनबाद को 9 रनों से पराजित कर पहला मैच जीत लिया। मैच को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सदस्य गोल्डेन आलम, विकास कुमार, शशी राणा, मंटू दांगी, डबली सिंह एवं टिंकू यादव जुटे हुए हैं। मौके पर सच्चिदानंद प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, मुखिया मुकेश राम, उमेश साव, शेरू सिंह एवं निरंजन सिंह समेत बडी संख्या में क्रिकेट खेलप्रेमी मौजूद थे।
नोटः-फोटो टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एसपी
अभाविप के मयुरंहड ईकाई का किया गया गठन
मयूरहंड/चतरा:- रविवार को मयुरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला संयोजक सागर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्रों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संगठन मैकाले शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए लगभग 67 वर्षों से प्रयासरत है। इसका गठन 9 जुलाई 1949 को दिल्ली में हुआ था। बैठक में मयूरहंड नगर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगर मंत्री ललन कुमार सिंह, नगर सहमंत्री राहुल कुमार सिंह, श्रवण कुमार साहू, हर्षित कुमार, कृष्णा कुमार, मीडिया प्रभारी मंटू कुमार, कार्यालय प्रमुख बलवंत कुमार, कार्यसमिति सदस्य अमरजीत कुमार, सागर कुमार पासवान, श्रवण कुमार यादव, अमर कुमार सिंह, उत्तम कुमार गोस्वामी, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, प्रकाश कुमार, श्रवण कुमार को मनोनित किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती को लेकर चर्चा की गई। मौके पर नवलेश सिंह, शैलेश सिंह सहीत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ब्राह्मण महासंघ के प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
प्रतापपुर/चतरा:- अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रखंड के विस्तार एवं गठन कार्यक्रम को लेकर एक बैठक प्रतापुपर प्रखंड मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजबल्लभ पांडेय व संचालन जितेन्द्र पाठक ने किया। बैठक कि कार्यवाही आचार्य देवेंद्र शर्मा के द्वारा मंत्रौचारण के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन विस्तार व एकता बनाए रखने के कई बिंदुओं पर चर्चा की। महासंघ के जिलाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने संगठन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि समाज के दूसरे संगठन को एकीकरण करना, आरक्षण के विभिन्न रूप को सुधारकर आर्थिक रूप से गरीब लोगों को आरक्षण दिलवाना, समाज को संगठित करके उनके हितों की सुरक्षा तथा संस्कार व संस्कृति की रक्षा करना, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, महिला उत्पीड़न से मुक्त करवाना, सामूहिक विवाह तथा यज्ञोपवीत्र संस्कार का आयोजन करना आदि है। इस अवसर पर सर्वसम्मती से प्रतापपुर कमेटी का गठन करते हुए प्रखंड प्रभारी अरविंद पांडेय, अध्यक्ष आचार्य धीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश पाठक, सचिव जितेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष संतोष पाठक, संरक्षक मंगललानंद शर्मा, राजबल्लभ पांडेय, मीडिया प्रभारी सुधीर मिश्रा व सतीश पांडेय, प्रचारक अजीत पांडेय, महासचिव अनिल पांडेय, संगठन मंत्री संजीव कुमार पाठक सोनू का चयन किया गया।
विस्थापित प्रभावित आज रवाना होंगे दिल्ली
टंडवा/चतरा:- अम्रपाली परियोजना के विस्थापित मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर समस्या को रखने के बाद कोयला मंत्री पीयूष गोयल तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मिलकर अम्रपाली की समस्याओं को रखेंगें प्रतिनधि मंडल में शामिल लोग। इसमें राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल ओझा, गाझधार साहू, विकास यादव, महेश प्रसाद साहू, उमेश राणा, अवध नारायण दास शामिल हैं।
आम्रपाली मैनेजर के आग्रह पर हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित
टंडवा/चतरा:- टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गांव कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बिंगलात के लोगों द्वारा 10 दिसंबर को आहुत धेराव व हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम को आम्रपाली के मैनेजर के आग्रह पर लिया गया है। मैनेजर एसके झा ने बताया कि पिओ के बाहर होने के कारण वार्ता का समय आगे करते हुए बारह दिसंबर रखा है। मैनेजर ने आग्रह करते हुए कहा कि रैयतों कि तीन सुत्री मांग जायज है। आगामी बारह दिसंबर को गोसाईं थान में वार्ता की जाएगी। आशुतोष मिश्रा ने तमाम ग्रामीणों को वार्ता में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है। श्री मिश्रा ने कहा कि समस्या का समाधान नही हुवा तो आम्रपाली परियोजना अनिश्चितकालीन बन्द कराया जाएगा।
बीस सूत्री अध्यक्ष व मुखिया ने स्वास्थ्य कार्ड का किया वितरण
इटखोरी/चतरा:- रविवार को इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत स्थित परोका कला गांव में शिवर लागाकर 117 लाभुकों के बीच पीएम स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, धनखेरी मुखिया उमेश साव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, उपमुखिया संजय कुमार गुप्ता व स्वास्थ्य सहिया लता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह योजना गरीबों के लिए प्रारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से किसी भी गरीब परिवार का पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मौके पर ग्रामीण गायत्री देवी, रितु देवी, रतिमा देवी, रामखेलावन राणा,प्रशांत सिंह, सकलदेव राम, नवीन सिन्हा, लखन भुइयां, मखुली भुइयां, संजय भुइयां समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किए तीन मोटरसाइकिल
चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर गांव स्थित टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग के किनारे से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में तीन लावारिस मोटरसाइकिल को रविवार के सुबह बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लावारिस हालात में जेएच 01 बीबी 5916, जेएच 01 सीएम 1319 एवं जेएच 01 एके 8850 तीन मोटरसाइकिल खड़ी हैं। पुलिस ने तीनों बाईक को जब्त करते हुए थाना ले आई है और जांच शुरू कर दी है।
सीआरपीएफ ने कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान
कुंदा/चतरा:-रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवानों द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस क्रम में जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अंबेडकर चैक और थाना परिसर तक जाने वाली सड़क पर झाडू लगाने के साथ सार्वजनिक स्थल दुर्गा मंडप सहीत विभिन्न मार्गों की साफ-सफाई की। अभियान का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव ने इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाए और बीमारियों को दूर भगाएंगे। उन्होंने कहा कि घर एवं आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से स्वच्छ रखें। गंदगी बीमारियों का कारण है। अभियान में इंस्पेक्टर के अलावे एसआई परमेश्वर महतो सहित सैकड़ों जवान शामिल थे।
मंडल कारा में की गई छापेमारी
चतरा :-मंडल कारा चतरा में बिते देर रात पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आलोक में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी में कुछ हाथ नहीं आया। विभागिये सूत्रों की माने तो छापेमारी की सूचना लीक होने के कारण बंदी सतर्क हो गए थे। जानकारी के अनुसार डीसी एवं एसपी के निर्देश पर सदर एसडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरूण देवगम, सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह आदि ने छापेमारी की। छापेमारी दल जब रात को कारा परिसर पहुंचा लेकिन कारा का मुख्य दरवाजा खोलने में काफी विलंब किया गया। लगभग एक घंटा तक चले छापेमारी में अधिकारियों ने कारा के सभी कक्षों की छानबीन की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
जामताड़ा में हाथियों के झुंड ने एक महिला समेत तीन लोगो की जान लिया
रांची:-झारखंड राज्य के जामताड़ा में हाथियों के झुंड से कई लोगो की जान जा चुका है।हाथियों के झुंड के द्वारा लोगो की जान लेने से क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदापाथर थाना क्षेत्र के नीमबेड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने 48 वर्षीय महिला एग्नेश सोरेन की जान ले ली। शनिवार की रात को महिला अपने घर में सोई हुई थी। हाथियों के झुंड ने उसके मिट्टी के घर ध्वस्त कर दिया। इसी क्रम में दीवार से दबकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी है।
हाथियों का झुंड का फ़ोटो |
अरहर के खेत में मिला युवक का शव
रांची:- झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र की छोटा बड़ा मानगढ़ पंचायत के मैनाचक गांव निवासी इसराइल अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी की हत्या का अज्ञात लोगों के द्वारा कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक अरहर के खेत के पास रविवार को असलम अंसारी का शव मिला है। गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।
शौच के लिए गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करता था। तीन चार दिन पहले ही गांव आया था।
जानकारी के मुताबिक, घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक अरहर के खेत के पास रविवार को असलम अंसारी का शव मिला है। गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।
शौच के लिए गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करता था। तीन चार दिन पहले ही गांव आया था।
घटना की जानकारी देते ग्रामीण |
10 दिसंबर को कांग्रेस निकालेगी शांति मार्च,लोगो को शांतिपूर्ण ढंग से रहने की अपील किया जाएगा
बैठक करते कांग्रेसी नेता |
बाल विवाह रोक थाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन
बाल विवाह रोक थाम को लेकर कार्यशाला में मुख्य अतिथि |
प्रतापपुर/चतरा:- शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत सचिवालय भवन में मैत्री नेटवर्क ग्रामीण विकास केंद्र बिहार-झारखंड के द्वारा बाल विवाह एक अभिशाप पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रतापपुर मुखिया रीना देवी, रामपुर मुखिया खेदू यादव तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भोला प्रसाद के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नरेश भारती ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कोढ़ है, इसे दूर करने का संकल्प लें, अपने बच्चे-बच्चियों की शादी 18 वर्ष के बाद ही करें। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि 2006 में बनाए गए कानून के अनुसार बाल विवाह करने और इस विवाह में सहयोग करने वाले को जुर्माना और 2 वर्ष की जेल की सजा काटनी होगी। उषा देवी ने कहा कि बेटा होता है भाग्य से, लेकिन बेटी होती है सौभाग्य से। लोगों ने इस कार्यक्रम में हाथ उठाकर संकल्प लिया कि हम सभी अपने बच्चों की शादी निर्धारित उम्र सीमा के बाद करेंगे और अपने क्षेत्र में लोगों को भी जागरूक करेंगे। संस्था के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद व सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बाल विवाह मुक्त झारखंड बनाने के उद्देश्य से अन्य जगहों के साथ चतरा जिले के प्रतापपुर व कुंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जगरुक्ता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संतोष यादव नरसिंह दत सिंह, उषा देवी संजू देवी, सहित कई लोग थे।
सेंट्रल जेल में छापेमारी, खैनी व गुटखा बरामद
सेंट्रल जेल गिरिडीह से छापेमारी कर निकलते अधिकारी व जवान |
गिरिडीह : -शुक्रवार की मध्य रात्रि गिरिडीह के सेंट्रल जेल में छापामारी अभियान चलाया गया। यह अभियान करीब दो घंटे तक चला। इसमें न सिर्फ यहां बंद सामान्य अपराधियों के वार्डो की तलाशी ली गई, बल्कि कुख्यात नक्सलियों एवं अपराधियों के वार्डो को भी पुलिस की टीम ने पूरी तरह से खंगाला। सदर एसडीएम राजेश प्रजापति ने टीम बनाकर एक रणनीति के तहत जेल में धावा बोला। आधी रात को हुई छापेमारी के कारण कोई भी बंदी अपने पास से सामान को इधर उधर नहीं छुपा सकता था पर इसमें पुलिस को बंदियों के पास से खैनी, तंबाकू व छह सौ रुपये नगद मिले। टीम में पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगभग एक सौ सशस्त्र जवान शामिल थे। जेल गेट पर आवश्यक कार्रवाई पूरी होते ही अधिकारी व पुलिस के जवान जेल के भीतर दाखिल हुए। उस वक्त लगभग सभी वार्डो में बंदी गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक एक साथ जेल कंपाउंड के भीतर पुलिस जवानों के पहुंचने की आहट ने कैदियों को आधी नींद से जागने पर मजबूर कर दिया। देखते ही देखते सभी जवान पहले से बनी रणनीति के तहत वार्डो की तलाशी लेने में जुट गए। कैदियों के बिस्तर के नीचे से लेकर उनके शौचालयों तक को जवानों ने कुछ ही समय में पूरी तरह खंगाल डाला। जेल के अंदर कैदियों के इलाज के लिए बने अस्पताल तक को खंगाला गया। एसडीओ के अलावा मुख्यालय डीएसपी वन नवीन कुमार ¨सह, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, सीओ धीरज ठाकुर, बीडीओ विभूति मंडल के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
उपायुक्त ने किया कोषागार का औचक निरीक्षण
कोषागार का पंजी का निरीक्षण करते उपायुक्त |
चतरा:- शनिवार को अचानक चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कोषागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कोषागार कार्यालय की संचिकाएं एवं अन्य रिकार्ड का अवलोकन किया और उसके बाद रिकार्ड रूम का भी जायजा लिया। डीसी ने बताया कि पंजी का संधारण बेहतर ढंग से हो रहा है। लेकिन कुछ विपत्रों के सत्यापन एवं भुगतान में काफी विलंब हो रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी विपत्र हैं, जिसका निष्पादन त्वरित गति से हो जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण औचक था। इधर सूत्रों ने बताया कि रिकार्ड रूम के निरीक्षण के समय एक मात्र मोहन तिर्की नामक सुरक्षा गार्ड उपस्थित था। वहां तैनात अन्य सुरक्षा गार्डों में अमरेंद्र दास, ब्रहमदेव ¨सह, भुनेश्वर गंझू एवं राजेश कुमार अनुपस्थित थे। डीसी ने इस बाबत जवाब तलब किया है। डीसी के औचक निरीक्षण से अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षण के समय जिला कोषागार पदाधिकारी साधना जयपूरियार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित थे।
चतरा लोकसभा से राजद के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
महुआडांड :-चतरा लोकसभा से राजद के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में कृष्णा यादव एवं उनके दर्जनों सहयोगियों के द्वारा महुआडांड व गारू प्रखण्ड का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान कृष्णा यादव एवं उनके सहयोगियों ने मनिका, छीपादोहर, गारू, चेतमा, अक्सी, बोहटा, महुआडांड, अम्बवाटोली, आदि ग्रामों में जाकर लोगों से मुलाकात की व लोगों से भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। जनसंपर्क अभियान के दौरान कृष्णा यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद भी भाजपा क्षेत्र का विकास नही कर पायी। क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं की घोर अभाव है। भाजपा जुमलेवाजों की पार्टी है। जनता इस बार भाजपा को सबक शिखने की मन बना चुकी है। राजद के पूर्व चतरा अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ कर जीती है। उनके राज्य में भय भूख, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।देश की बहु ,बेटियाँ भयभीत एवं असुरक्षित महसूस कर रही है। नौजवान बेरोजगार है। महँगाई असमान छू रही है। किसान आत्महत्या कर रहे है। उधोगपति मालोमाल है। वहीं देश के प्रधानमंत्री विदेश घूमने में मस्त है। देश की विकास की कोई चिंता नही है।जनसंपर्क अभियान में उपरोक्त लोगों के अलावा अर्जुन यादव, जितेंद्र यादव,रामनाथ यादव, कमलेश यादव, मो. एनामुल अंसारी, मो. दिलावर , भानु प्रसाद, बबलू अंसारी, रफत जहाँ, परवेज आलम, लुईस कुजूर, सेबिस्तयन लकड़ा, निर्मला टोप्पो, दिलीप यादव, दिलेश्वर यादव, तेतर यादव, हरिशंकर यादव, आदि सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
सुबोध बने अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिला सचिव
सिमरिया/चतरा:- सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय सिमरिया के प्रांगण में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक राम विनीत पाठक के अध्यक्षता में संपन हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सिमरिया निवासी सुबोध कुमार पांडेय को जिला सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पांडेय, उपाध्यक्ष हीरामन पांडेय, महासचिव रिंकू पांडेय को चुना गया। बैठक में वक्ताओं ने समाज के सशक्तिकरण की बात कही, तथा समाज के उत्थान व संगठन के मजबुती पर चर्चा की। मौके पर भिर्गु नंदन पांडेय सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
एसपी के निर्दश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कुंदा/चतरा:- शनिवार को कुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एसपी के दिशा-निर्देशन में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी रामवृक्ष राम कर रहे थे। अभियान में विशेष रुप से तीन सवारी, पिकप भेन, ट्रक और बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वालों को टारगेट किया गया। हालांकि नियम तोड़ने वाले बचने के लिए पुलिस कर्मियों से उलझते हुए नजर आए। लोगों को रोककर हेलमेट की उपयोगिता बताई गई। जांच अभियान थाना क्षेत्र के बयरियाचक और रनथा तालाब मोड़ के पास चलाया गया। अभियान में थानेदार के साथ एएसआई गोकर्ण कुमार एवं जिला बल के जवान शामिल थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...