पेयजल और सिंचाई की समस्या से निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता ! CSR के तहत 26 करोड़ का प्रोजेक्ट लाकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की प्रक्रिया 60 फीसदी हमने पूरी कर ली है ! जनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा :- सुभाष यादव


चतरा :- राष्ट्रीय जनता दल आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी है ! पिछले विधान सभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार काफी कम अंतराल से चुनाव हारा है उन सीटों पर इस बार जीत दर्ज करेने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है ! यह बात चतरा लोकसभा 2019 के संभावित राजद प्रत्यासी के रूप में खुद को पेश करने वाले सुभाष यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है। सुभाष यादव महाष्टमी के दिन चतरा जिले में जोरदार एंट्री किया था ! लम्बी काफिला लेकर आए 300 से अधिक चारपहिए वाहनों के साथ BSNL कार्यालय स्थित नए घर मे 151 पंडितों के साथ मंत्रोचारण और पुजा पाठ कर गृह प्रवेश किया और लगातार चतरा जिले के कई प्रखण्डों का दौरा कर क्षेत्र की समस्या और जनता से रुबरु हो रहे है ! आज चतरा शहर के प्रोफेसर कॉलनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज तक चतरा  लोकसभा से जीते प्रत्यासी जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और यंहा की जनता ठगी का शिकार हुए है ! मैं पिछले छह माह से लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं और चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहता हूँ ! पार्टी ने मुझे आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में राजद का बेहतर रिजल्ट के लिए कमान सौपी है जिसका पालन कर मैं निष्ठा पूर्वक लगा हूँ ! श्री यादव ने कहा कि मैं चुनाव जीतने या लड़ने से पहले जनसमस्याओं को दूर करने का प्रयास निरन्तर कर रहा हूं ! मैं इस क्षेत्र की मूलभूत समस्या का निदान चुनाव जीतने से पहले कर रहा हूं और आगे भी करूंगा ! सुभाष यादव ने यह भी कहा कि CSR के तहत  किसी भी कम्पनी का अधिकार है कि 2.5% राशि जनता के हित मे राज्य के किसी भी जिले में खर्च किया जा सकता है और इसी CSR के तहत मैं अपने सहयोगी कपंनियों के माध्यम से 26 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा हूं जिससे जिले में पानी की समस्या से निजात दिला पाऊंगा ! हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बाद चतरा लोकसभा सीट राजद के खाते में जाएगी और सुभाष यादव ही लोकसभा प्रत्यासी होंगे यह आने वाला समय और पार्टी तय करेगी ! फिलहाल जनता की समस्याओं का निदान का कवायद शुरू किया है वह काफी चर्चा का विषय बन चुका है ! इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा अवधेश सिंह यादव सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मनोज चंद्रा , कुन्दन सिंह , कंचन यादव मुखिया सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे


प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ मत्था टेका




राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की मां से कामना किया

मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी प्रतिमा के लिए दो लाख देने का किये घोषणा

इटखोरी: झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर में गुरुवार को नवरात्रा के नवमी में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ पहुचें। उन्होंने माता के दर्शन पूजन कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की दुआ मांगी। राजद नेता सह सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह ,अवधेश सिंह यादव राष्ट्रीय युवा सचिव के अगुवाई में पूजा की गई। पूजा कर मंदिर के परिक्रमा किया। नारियल की बलि दी। पंचमुखी हनुमान 1008 सहस्त्र शिवलिंग बौद्ध स्तुपा रामजानकी मंदिर के पुरोहित फलहारी बाबा से आशीर्वाद लिया। वही 16 वर्षो से लगातार चल रहा अनावरत कीर्तन मंडली में जाकर कीर्तन भी की। उन्होंने तीन लाख देने की बात कही। जिसमे मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के लिए दो लाख का घोषणा किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीमो जिसको भी टिकट देगा। मैं सिपाही बन कर कार्य करेंगे। यह बात उन्होंने टूरिस्ट काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता में कही।मौके पर बीडीओ उत्तम प्रसाद, सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह, मंदिर सदस्य रतन शर्मा,सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद  यादव, प्रखंड अध्यक्ष सिमरिया मोहमद फारूक ,  प्रखंड अध्यक्ष लावालौंग मोहम्द शाजिद,दिलीप यादव, मोहन यादव, अर्जुन यादव ,रामसरूप यादव  ,इंद्रदेव दांगी ,सुबोध दांगी ,कंचन यादव, समेत सैकड़ो  समर्थको की उपस्थित थी।

सुभाष प्रसाद यादव आज करेंगे गृहप्रवेश, कार्यकर्ताओं की उमड़ेगी भीड़

चतरा:-राष्ट्रीय जनता दल के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के टावर स्थित आवास पर एक सौ ईकावन ब्राह्मणों के द्वारा महामृत्युंजय मंत्र  की सवा लाख जाप शुरू हो गई है ,और महाअष्टमी से चौबीस घंटे की हरीकृतन भी की जायेगी ,साथ ही उनके अगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके अगवान पर छः जगहों पर तोरण द्वार भी बनाई गई है, जहाँ उनकी राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत की जायेगी ।उनका अगवान 17/10/18 को दस बजे हंटरगंज के गोसाईडीह में होगी जहाँ  हज़ारो राजद कार्यकर्ता  इकीस किलो की माला से स्वागत करेंगे साथ ही प्रतापपुर प्रखंड के कार्यकर्ता पांडेपुर के रास्ते हंटरगंज प्रतापपुर मोड़ पर उनका स्वागत करेंगे ।इस क्रम में डुमरी,  बोड़ामोड़, घंघरी , जोरी ,और भुइयांडीह में भी जोरदार स्वागत करेंगे इसके पश्चात चतरा स्थित अपने आवास में गृह प्रवेश में शिरकत करेंगे ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ेगी।राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।

दुर्गा पूजा को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड में दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ती की गई है। बीडीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी मो. साकिर चलंत, मयूरहंड दुर्गा मंडप में समन्वयक पंचायती राज कुमार शानू व अवर निरीक्षक देवसुंदर झा, चोरहा/हुसीया में कनीय अभियंता मनरेगा मनोज कुमार व सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना प्रसाद, सोकी में कनीय अभियंता प्रिंस कुमार बक्सी व एसआई मुटरा पुर्ती, पथरा में कनीय अभियंता गौतम कुमार गुप्ता व एसआई ललन प्रसाद सिंह, करमा बाजार में अपूर्व आनंद समन्वयक व एसआई मुनी लाल प्रसाद और ढौढी मंधनियां में कनीय अभियंता नितीश कुमार नायक और एसआई सतारी तापे को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियुक्ती से संबंधित पत्र संबंधित पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के द्वारा दे दिया गया है।

38 वर्षो से हो रही है ढोढ़ी-मंधनिया में दुर्गा पूजा




मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड के ढोढ़ी-मंधनिया में दुर्गा पूजा का आयोजन सामुहिक रूप से 37 वर्ष पूर्व 1980 से की जा रही है। पूर्व में महिलाओं को दुर्गा पूजा करने के लिए मयूरहंड जाना पड़ता था। जिससे महिलाओ और बुजुर्गो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। ऐसे में गांव में संसाधनों के अभाव होने के बावजूद ग्रामीणों ने सन 1980 में समिति का गठन कर सिमित संसाधनो में पूजा आयोजन करना प्रारंभ किया। तब से लेकर लगातार 38 वर्षो से यहां दुर्गा पूजा बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है। समिति में लगातार 18 वर्षों से अध्यक्ष के रूप में कार्यरत बाबूलाल दांगी के अनुसार इस पूजा के आयोजन में गांव के लोग अपने-अपने सामर्थ के अनुसार चंदा देने के साथ तन मन से काफी चढ़-बढ़ कर हिसा लेते हैं और बड़े धूम-धाम से त्यौहार को मनाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की दस दिनों के पूजा में समिति के सदस्यों के साथ नवयुवको और बुजुर्गों का बहुत ही सहयोग मिलता है। साथ ही इस बार पूजा में विशेष योगदान द्वारिका दांगी, नेपाल महतो, धर्मेन्द्र दांगी, शत्रुधन राणा, बासुदेव दांगी, सुभाष विश्वकर्मा, प्रवीण दांगी, पप्पू दांगी, महेंद्र यादव, रतन दांगी, अनिल दांगी आदि दे रहे है।

उपायुक्त के अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन



चतराः समाहरणालय स्थित परिसर में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी/क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक के द्वारा पांच प्रकार से हाथ धुलाई के नियमों के बारें में बताया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हमें निरोग रहने के लिए भोजन करने से पहले एवं भोजन करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से पांच विधियों से हाथ धुलाई करनी चाहिए, यह अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने बताया गया कि इसे यही सिमित न रखें, बल्कि अपने घरों में बच्चों को, दोस्तों को, आपासस के लोगों को व आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ हीं हाथ धुलाई से होनेवाली लाभों को चर्चा करें। उपायुक्त ने शहरवासियों से भी अपने साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों को इसके बारें में बताने की अपील की। हाथ धुलाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिलाया गया। कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों में भी आयोजित किया गया।


उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश



चतराः सोमवार को समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, एसी, एसडीओ चतरा व सिमरिया, भूमि सुधार उप समाहर्Ÿाा,  जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला उप निवार्चन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बीडीओ/अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा पुछे जाने पर पेंशन संबंधी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पेंशन संबंधित प्रतिवेदन भौतिक जांचोपरांत जो गैप है उसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। इस संदर्भ में डीसी ने निर्देश दिया गया कि वैसे लोग जो आॅनलाईन आवेदन नहीं कर सकते हैं उनलोगों का फार्म लेकर वेरीफिकेशन कर आॅनलाईन करें, ताकि पेंशन का लाभ लोगों को मिल सके। सभी बीडीओ-सीओ को सभी प्रज्ञा केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित राशि से ज्यादा लेने वाले केन्द्रों को चिन्हित का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ तिथिवार जनतादरबार का आयोजन कर प्राप्त शिकायतों का निवारण करने की बात कही। सिमरिया एवं टंडवा में जिस तरह से माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया उसी तरह से बाकी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी माॅडल केन्द्र बनाने पर चर्चा किया गया। जिले में एक लाख पन्द्रह हजार किसानों की सूची एवं राषन कार्ड, हाॅस होल्डर का डाटा बेस कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकी एसएमएस के द्वारा मौसम एवं आने वाली समस्याओं तथा सरकार की योजनाओं के बारे में सूचना प्रेसित किया जा सके। जिला निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी टंडवा से समन्वय स्थापित कर अंचल में रोजगार मेला का आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि भविष्य में आनेवाली योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित/सुरक्षित रखे ताकि विभागीय द्वारा योजनाओं को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। उत्पाद अधीक्षक, चतरा को निदेष दिया गया कि अवैध शराब के निर्माण पर कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाएं। साथ हीं 19 अक्टूबर को दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित किया गया है। अवैध बालु उठाव पर रोक लगाने एवं सतत निगरानी के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। वहीं जिले में ऐसे अधुरे पड़े भवनों की विस्तारपूर्वक जानकारी सूची के साथ सभी कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला कार्यालय में शनिवार तक अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अन्य समस्याओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। 


संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस



चतरा/प्रतापपुरः शुक्रवार के सुबह संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ प्रेमचंद साव के बीस वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश कुमार का शव प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में देख लोग हैरान हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से झूलते हुआ युवक के शव को उतार कर कबजे में करते हुए शव को पोर्स्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई है। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवतः उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद संघर्ष करते हुए पढ़ाई कर अपने जीवन को सवार रहा था। घटना के बाद पिता प्रेम कुमार, दादा यदुनंदन, उसकी मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

हिंदी भाषी विरोध में उतरे तो देश की राजनीति बदल जाएगी:-चंदन राज यादव




चतरा:- भाजपा शासित राज्य गुजरात में लगातार उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी भर्त्सना की है।
छात्र राजद के चर्चित नेता चन्दन राज यादव ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों के बदौलत  गुजरात की ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। उत्तर भारतीयों का मेहनत का ही नतीजा है की गुजरात में उद्योग धंधे फल-फूल रहे हैं। बावजूद एक सोची समझी राजनीति के तहत भाजपा द्वारा प्रायोजित तरीके से क्षेत्रवाद की राजनीति पनपा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाह रही है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में जाकर का उद्योग लगाने की बात करते हैं परंतु देश में काम कर रहे कामगारों को सम्मानित करने के बजाय तिरस्कार और जानवरों की तरह पीट-पीटकर और टॉर्चर कर महिलाओं और बच्चों को भी भगाया जा रहा है। इतनी बड़ी हिंसक वारदात होने के बाद भी आज तक गुजरात सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना संदेह उत्पन्न करता है।
इस पूरे घटनाक्रम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाना यह दर्शाता है की प्रधानमंत्री गुजराती होने के नाते सिर्फ गुजरात के बारे में सोचते और करते हैं। वह भूल गए हैं कि बनारस की जनता नहीं उसे लोकसभा भेजकर प्रधानमंत्री बनने का गौरव दिलाया है। भाजपा गोधरा कांड की पुनरावृत्ति करना चाह रही है। हिंदी भाषी क्षेत्र अगर गुजरातियों के बहिष्कार पर उतर आए तो प्रधानमंत्री को कुर्सी छोड़ना पड़ जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि देश के अंदर सभी लोगो को अपना कारोबार करना चाहिए, ताकि देश विकसित हो सकें।

17 को चतरा आ रहे हैं सुभाष प्रसाद यादव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर




चतरा:-चतरा लोकसभा के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर 17 अक्टूबर को माहाअष्टमी के अवसर पर चतरा आ रहे है, उनके आगमन को ले कर जोर शोर की तैयारी शुरू कर दी गई है।उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रतापपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।उन्होंने आगे बताया कि सुभाष प्रसाद यादव दानापुर पटना से  राजद के सभी विधायक,सांसद और वरिष्ट नेताओ के साथ डोभी हंटरगंज के रास्ते सैंकड़ो गाड़ियों की काफिले के साथ आयेंगे, हंटरगंज के गोसाईडीह में चतरा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता हज़ारो गाड़ियों की काफिले के साथ भव्य स्वागत करेंगे और हंटरगंज स्थित कौलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे ।इसके बाद चतरा स्थित बी एस एन एल टावर के नजदीक आवास में गृह प्रवेश एवं पूजा अनुष्ठान और 24 घंटे की अखण्ड कृतन करेंगे और पच्चीस हजार कार्यकर्ताओं खाने की तैयारी की समीक्षा करेंगे ।शहर के सभी पूजा पंडालों में जायेगे और माँ दुर्गा से आशीर्वाद ले कर चुनाव की शंखनाद कर पांचो विधानसभा के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे।चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को नवरात्र के अवसर पर आने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
चतरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव
चतरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव

नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण

नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए
नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए


चतराः नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी और उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूस ने बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दोनो प्रतिनिधियों ने समिति के पदाधिकारियों को पूजा में हर सभव सहयोग करने के लिए भरोसा भी दिया। कहा कि पूजा पंडालों में पानी की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पूजा को सफल बनाने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील पूजा समिति व आम लोगों से की।

CLJD का बैठक का आयोजन, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय

 cljd के बैठक के बाद छात्र नेता
cljd के बैठक के बाद छात्र नेता


   बिहार/औरंगाबाद:- छात्र लोकतांत्रिक जनता दल ओबरा के द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता ओबरा प्रखंड अध्यक्ष शिवम यादव एवं छात्र प्रखंड महासचिव सद्दाब जी केें द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार यादव और छात्र जिलाध्यक्ष विकास राय यादव थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र जिला अध्यक्ष विकास राय यादव ने बताया कि हमारे हरेक प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है ।जिसमें आज ओबरा हाई स्कूल के मैदान में किया गया, जिसमे कई छात्र सदस्ता लिया,और हमारे सभी छात्र- छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ नीतीश कुमार  और नरेंद्र मोदी  के द्वारा छात्र पर अत्याचार किया जा रहा है । इसे देखते हुए छात्र लोजद अपनी टीम गठन करके हर एक प्रखंड में एक मजबूत टीम खड़ा करने का निर्णय लिया गया।विकास यादव ने बताया कि यह दोनों की सरकार जिस तरह से  सभी छात्र छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहा है ,इसका सहन छात्र लोजद नहीं कर सकता है। इसलिए छात्र लोजद हरेक पंचायत स्तरीय  सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है  । इस बार 2019 के लोकसभा में  नरेंद्र मोदी उखाड़ फेंकने का निर्णय छात्र लोजद के द्वारा लिया गया है।बैठक में ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामशुभब सिंह,दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिन्हा, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ,छात्र  प्रखंड अध्यक्ष अमन राय, विवेक रंजन, शुशांत सिंह, परभु यादव ,सुनील चंद्रवंशी, सोनू ,सुंशील यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा ईकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा में संपन्न

टंडवा में बैठक के बाद पत्रकारों की टीम
टंडवा में बैठक के बाद पत्रकारों की टीम


चतरा/टंडवा : -रविवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) की अनुसांगिक इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) चतरा जिला इकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा के चंदरु धाम मंदिर परिसर के भास्कर भवन में हुई। जेजेए जिला अध्यक्ष अजित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टंडवा, सिमरिया, पत्थलगडा, मयुरहंड व चतरा के पत्रकार बंधु भाग लिये। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान टंडवा के सम्मानित व वरिष्ठ पत्रकार साथियों को जेजेए में जुडने का निमंत्रण दिया गया। टंडवा के पत्रकार साथियों ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुये पुनः टाउन हॉल में JJA चतरा जिला कमिटी के सदस्यो के साथ बैठक किया। बैठक में टंडवा प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। दुर्गा पूजा के बाद प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व सभी JJA संगठन की सदस्यता ग्रहण करेंगे इस पर टंडवा के साथियो ने सहमति जताया। जिला कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा की गई। अन्य प्रखंडों में सदस्यता अभियान के बाद कमेटी विस्तार का निर्णय लिया गया। बैठक में जेजेए के अनुशासन समिति सदस्य जितेंद्र तिवारी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार हीत में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेजेए पत्रकार हीत में लगातार काम कर रही है। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन आंदोलित है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, चेतन पांडेय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु सिंह, मुन्ना कुमार, महेंद्र कुमार,मो अरवाज, रवींद्र दास सहित टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा ,रवींद्र बख्शी ,वरूण सिंह ,रूदेश नायक व अन्य उपस्थित थे*।


चतरा जिला के मजदूर का हजारीबाग में हुई मौत


पत्थर खदान में मजदूर मरने के बाद जांच करते अधिकारी
पत्थर खदान में मजदूर मरने के बाद जांच करते अधिकारी



हजारीबाग/चतरा:-चतरा जिला के मयूरहंड प्रखंड के एक मजदूर की मौत हो गया है।बताया जाता है कि अवैध क्रशर और खदान के लिए प्रसिद्ध इचाक के डुमरौन में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार को अवैध खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत पत्थर गिरने से हो गई। वहीं दूसरा मजदूर घटना को देखकर बेहोश हो गया। उसके साथी ने ही घटना का शिकार हुए, युवक का नाम विकास कुमार सिंह बताया है। वह चतरा के मयूरहंड प्रखंड का रहने वाला है। वहीं मजदूर खदान के मालिक राजेंद्र प्रसाद मेहता ग्राम डुमरौन और चंद्र मेहता ग्राम सिजुआ पर मामला दर्ज करने की कवायद की जा रही थी। खास बात यह है कि घटना के बाद शव को गायब कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राथमिकी का आदेश देकर वन व खनन विभाग को मौके पर भेजा और जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर बेहोश हुए मिथलेश ¨सह से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। प्रथमदृष्टया जांच में अवैध खदान होने की पुष्टि हुई है। शव की तलाश की जा रही है। वहीं उपायुक्त ने पूरे मामले में अवैध खदान को लेकर लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के उपर भी कार्रवाई करने की बात कहीं है। इचाक के डुमरौन में अवैध पत्थर खदान में दबकर मौत की इससे पूर्व करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार मामले को रफादफा कर दिया गया है। एक साल पूर्व भी इसी तरह के मसले में पुलिस के सामने पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। इस बार भी कुछ इसी तरह का मामला था लेकिन उपायुक्त ने रंग में भंग डाल दिया।
प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है और खनन विभाग व वन विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरी हाल है।परिजनों ने उचित मुवाब्जे व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आनंद आईएएस एकाडमी में आज होगा स्कॉलरशिप परीक्षा

 आईएस एकाडमी का डारेक्टर बी आनंद
आईएस एकाडमी का डारेक्टर बी आनंद


हजारीबाग/चतरा:-आनंद आईएस एकाडमी में 7 अक्टूबर को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में एकाडमी के डायरेक्टर बी आनंद ने बताया कि इस संस्था में गरीब परिवार के बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए सुविधा उपलब्ध हैं।इन्ही बच्चों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि इस संस्थान से अब तक कई लोगो ने अब भविष्य सँवार चुके है।उन्होंने ने बताया कि छात्रों को सपनो का छलाँग लगाया जाता है ।

महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या की आशंका



गिद्धौर(चतरा):-
 हथियार का फाइल फोटो
हथियार का फाइल फोटो
गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय गांव निवासी स्व. चंदर राम के 40 वर्षीय पुत्री कौशल्या देवी की गोली मारकर हत्या रविवार के अहले सुबह कर दी गई। कौशल्या को गोली घर की खिड़की से उसके सिर में मारी गई। बताया जाता है कि कौशल्या अपने मायके के एक छोटे से मकान में सोई हुई थी। इसकी सूचना थाना को दी गई और आनन-फानन में घायल कौशल्या को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। वहीं कौशल्या के बड़े पुत्र पिंटू रविदास ने अपने पिता सहादेव राम पर मां को गोली मारकर हत्या करने आरोप लगा रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद के कारण कौशल्या अपने दो पुत्रों के साथ गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय स्थित मायके में रह रही थी। कई बार पति ले जाने के लिए भी आया, परंतु आपसी विवाद के कारण वह ससुराल जाना नहीं चाहती थी। इस बात को लेकर मृतका का पति सहदेव राम करीब 10 दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में कौशल्या ने स्थानीय थाना में पति के विरुद्ध जान से मारने की धमकी व सुरक्षा को लेकर आवेदन भी दिया था। परिजनों के अनुसार मृतक की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व बिहार के मुंगेर जिले के मधुपुरा गांव में हुआ था। लगभग 8 वर्ष से अपने मायके में ही रह रही थी। पति बिहार पुलिस का जवान था। पत्नी के मायके आने के बाद उसने पुलिस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। गोली लगने से छोटा बेटा भी घायल हो गया। गोली उसके हाथ को छू कर निकल गयी। मालूम हो कि कौशल्या के छोटे भाई कन्हाई रविदास पर भी 2012 में हमला हुआ था। पुलिस ने मामले की उद्भेदन में जुटी है।


टीएसपीसी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी, पर्चा, मोबाइल बरामद


चतराः पुलिस ने तृतीय संगठन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों द्वारा बड़ी घटना को
नक्सली का फाइल फोटो
नक्सली का फाइल फोटो
अंजाम देने के रणनीति को विफल कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जिले के सिमरिया व कुंदा आदि थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो जोड़ी वर्दी, तीन मोबाइल व ढेर सारा नक्शली पर्चा जब्त किया गया। एसपी अखिलेश बी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सिमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी पर छापेमारी कर आलम व जौहार टीएसपीसी के उग्रावादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देल्हो घाटी में दिसंबर और जनवरी महीना में कोयला ट्रक जलाने की घटना को दोनो ने ही अंजाम दिया था। बताया कि ट्रकों में आग इसलिए लगाई गई थी कि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधन आरके सिंह से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए दोनों ट्रकों में आग लगाई गई थी। एएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के लोबगा गांव से पिंटू गंझू नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो जोड़ी वर्दी, दो मोबाइल, ढेर सारा पर्ची और एक स्कूटी बरामद किया गया है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के सहयोग से कुंदा थाना क्षेत्र से विनोद गंझू तथा टुनटुन गंझू नामक उग्रवादी कि गिरफ्तारी हुई है। पुलिस दोनो के पास से ढेर सारा पर्चा बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों के अंदर चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के करीब एक दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर एवं हार्ड कोर के उग्रवादी शामिल हैं।


आनंद आईएस एकेडमी में जाकर अपना बेहतर भविष्य बनावे

शहर में पर्चा फ़ेंक टीएसपीस ने फैलाया दहशत,

शहर में फेंका गया टीएसपीस नक्सली संगठन का पर्चा
शहर में फेंका गया टीएसपीस नक्सली संगठन का पर्चा




चतरा:-प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने चतरा शहर में पर्चे फेंके हैं। इसमें संगठन के नाम पर अवैध उगाही और पुलिस की मुखबिरी करने वालों को चेताया है।


कहा है कि अवैध वसूली में संलिप्त पुलिस हत्यारों, लुटेरों व दुष्कर्मियों का समर्थन करती है। संगठन विरोधी कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर जन अदालत में सजा देने की धमकी दी गई है, जिससे लोगों में दहशत है। पुलिस ने पर्चे बरामद किए हैं। शहर के पनसलवा, पेट्रोल पंप व मेन रोड के अलावे अन्य इलाकों में पर्चे फेंकें गए हैं। हालाँकि पर्चा कम्प्यूटर से निकाला हुआ है ,जबकि किसी भी नक्सली संगठन के द्वारा पोस्टर बाजी में संबंधित संगठन का लेटर पेड़ में रहता है, जिससे अपराधी किस्म के लोगो के ऊपर अंदाजा लगाया जा रहा है।इस संबंध में चतरा एसपी अखिलेश वि वारियर ने बताया कि कुछ पर्चा बरामद हुआ है पूरे मामले की तहकीकात किया जा रहा है।पर्चा अपराधी व उग्रवादी के द्वारा फेंका गया है, पूरे मामले की जांच होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा।पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण



चतरा:-मयूरहंड प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बुधवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्य को देख संतुष्ट हुए। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्वच्छता अभियान के तहत जुड़ने के साथ-साथ विद्यालय को आकर्षण रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को ज्ञानसेतु के आधार पर शिक्षा देने की बात कही। मौके पर शिक्षक विकास सिंह, हेना कुमारी, महेंद्र रजक, जितेंद्र रजक सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद ने प्रताप हिंदी पुस्तकालय प्रतापपुर को पुस्तक उपलब्ध करवाया*

 प्रतापपुर(चतरा): चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के सौजन्य से प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र प्रताप हिंदी पुस्तकालय में मंगलवार को लगभग ₹50000 की   काफी उपयोगी  पुस्तकें  उपलब्ध करवाया गया । 
इस पुस्तकालय को पुस्तक उपलब्ध कराए जाने से पुस्तकालय के पुनरुद्धार होने की आशा यहां के लोगों में फिर से एक बार जगी है।
बताते चलें कि यह प्रताप हिंदी पुस्तकालय सन 1933 का स्थापित है। कुछ वर्ष पूर्व तक प्रताप पुस्तकालय यहां बुद्धिजीवी वर्ग छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होता रहा लेकिन कालांतर में रखरखाव के अभाव में पुस्तकालय की दयनीय स्थिति हो गई।
लेकिन चतरा पूर्व सांसद इंदर सिंह नामधारी के द्वारा भवन दिए जाने के बाद से पुस्तकालय फिर से खुद को पुनर्स्थापित होने का इंतजार कर रहा था। तभी सांसद प्रतिनिधि रणविजय गिरी के द्वारा इस पुस्तकालय की ओर सांसद  सुनील सिंह का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया और प्रताप हिंदी पुस्तकालय को ₹50000 की किताब उपलब्ध करायी
*विभिन्न संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है प्रताप हिंदी पुस्तकालय*
78 वर्ष पुराना प्रताप हिंदी पुस्तकालय वर्तमान समय में कई संसाधनों का अभाव से जूझ रहा है।

इस पुस्तकालय में पाठकों को बैठने पढने.के लिए ना.तो बेंच डेस्क कुर्सी है, और ना इंन महंगी किताबों को रखने के लिए बुक्शेल्फ या कोई अलमीरा की व्यवस्था है। ऐसे में यह किताबे कितने दिन तक सुरक्षित रहेगी यह  भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
हालाकि सांसद प्रतिनिधि रणविजय गिरी से पूछे जाने पर उन्होंने  बताया कि धरोहर के रूप में ,इतने पुराने पुस्तकालय को हर हाल में पुनः स्थापित किया जाएगा इसके लिए जिन संसाधनों का भी अभाव यहां है उन संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए माननीय सांसद महोदय से मैं आग्रह करूंगा और  अन्य जरूरत की सामग्रियां एवम्  संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।सांसद के इस पहल से प्रतापपुर के लोगो में ख़ुशी है। 

एसपी से मिलेंगे मुहल्ले के लोग,हथियार के बल पर जुलूस मुहल्ले में लाने का आरोप,3 दिन बाद भी नही हुआ कार्रवाई



चतरा:-मुहल्ले में हथियार के बल पर बाजबरन जुलूस ले कर जाने से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने एसपी से मिलकर करवाई करने की गुहार लगाएंगे।इस संबंध में मुहल्ले के लोगो का कहना है कि मोहर्रम का जुलूस बिड़ मुहल्ला से कभी नहीं जाता था, लेकिन इस वर्ष अंसार नगर निवासी मो.शाहिद, मो.तौफीक, मो.फ़ुजैल,मो.मौलाना,मो.जाहिद हथियार के बल पर जुलूस को बिण्ड मुहल्ला से गुजर रहे थे, लेकिन मुहल्ले वासियों के द्वारा एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दुरभाष पर घटना की जानकारी दिया गया।उसके बाद लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दिया गया, लेकिन 24 सितंबर तक किसी के खिलाफ कोई करवाई नहीं किया गया था।इसी के विरोध में मुहल्ला के लोग एसपी से मुलाकात कर घटना से अवगत कराने की बात कहे।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नही होने से कभी  भी समाज की आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।

राजद नेता ने किया 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

 फोटो टूर्नामेट के शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य

फोटो टूर्नामेट के शुभारंभ समारोह में उपस्थित अतिथि व अन्य


चतरा/पत्थलगडाः समाज सेवी सह राजद नेता एवं लोकसभा के संभावीत प्रत्यशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से पथलगड़ा प्रखंड के मेराल पंचायत अंतर्गत ग्राम खैरा में आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेता कृष्णा प्रसाद यादव ने किक मार कर की। इस अवसर पर उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नौवजवनो में प्रतिभा की कोई कमी नही है, सिर्फ उचित सुझाव व सथान की जरुरत है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों की प्रतिभा को निखरती है परंतु प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण खिलाड़ियों को प्रोत्शाहन नही मिल पा रही थी। परंतु समाज सेवी सुभाष प्रसाद यादव जिले के सभी प्रखंडों में खिलाड़ियों को उत्साह भरने के उद्देश्य से अपने निजी खर्चो से फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित करवा रहे हैं। मौके पर राजद नेता कंचन यादव, मेराल पंचायत मुखिया भारत सिंह भोगता, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, अर्जुन रविदास, राजेन्द्र साहू, प्रतापुर के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, अर्जुन यादव, रामवृक्ष यादव सहीत भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अलग-अलग दो घटना में पानी में डूबने से तीन की मौत





मयूरहंड/इटखोरी : -जिले के मयूरहंड व इटखोरी प्रखंड में शनिवार व रविवार को तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। मयूरहंड के महुवरी गांव निवासी छोटन भुइंया की मौत शनिवार की शाम महानंदा तालाब में डूबने से हुई जबकि इटखोरी के गुल्ली के पारगढ़ा मोहल्ले के एक तालाब में रविवार दोपहर डूबने से हुलास यादव की पत्नी जलेश्वरी देवी (50) तथा उसकी नतनी खुशबू कुमारी (12) की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुवरी गांव का छोटन भुइंया खेत में काम करने के बाद महानंदा तालाब में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा। तालाब में अधिक पानी होने से वो बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर डूबे ग्रामीण को निकालने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार की सुबह थाना प्रभारी शाकीर खान व समाज सेवी पिंटू सिंह ने चय कला के गोताखोरों को बुलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने एनडीआरएफ को घटना की सूचना देते हुए बुलाने का प्रयास किया। लेकिन चय गांव के गोताखोरों ने करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ कर बाहर निकाला। बीडीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधक से मुआवजा दिलाने आश्वाशन दिया है। वहीं इटखोरी के पारगढ़ा मोहल्ले जलेश्वरी देवी रविवार की दोपहर को गांव के एक तालाब में कपड़ा धोने गई थी। उसके साथ उसकी नतनी खुशबू कुमारी भी थी। जलेश्वरी कपड़ा धो रही थी उस वक्त उसकी नतनी तालाब में ही स्नान करने लगी। नहाने के दौरान ही वह तालाब के गहरे पानी में डूब गई। नतनी को डूबते देख नानी ने भी उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। लेकिन तैराकी नहीं जानने के कारण नानी भी नतनी के साथ तालाब में डूब गई। ग्रामीणों ने मृत अवस्था में दोनों के शव को तालाब से बाहर निकाला। खुशबू कुमारी के शव को उसके पैतृक गांव चौपारण थाना क्षेत्र के बारहमोरिया गांव भेज दिया गया है। जबकि जलेश्वरी देवी के शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करने की तैयारी की जा रही है।

दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, शशि बने अध्यक्ष



टंडवा(चतरा)ः -टंडवा प्रखंड क्षेत्र के गाडिलौंग पंचायत के दुर्गा मंडप प्रांगण में रविवार को दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया शंकर प्रसाद चैरसिया व संचालन राजेश बरई ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का पुनः गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष शशि चैरसिया, सचिव कौलेश्वर साव, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार भुईयां, उपाध्यक्ष पवन कुमार चैरसिया, उप सचिव बीरेंद्र साव, महामंत्री शंकर प्रसाद चैरसिया, महासंरक्षक प्रताप चैरसिया को बनाया गया। वहीं संरक्षक मंडली में राजेश बरई, सुनील कुमार चैरसिया, महेंद्रा यादव, रबिन्द्र दास, रामलखन साव, महेश यादव, कृष्ण कुमार यादव को शामिल किया गया। जबकी संचालन सदस्य के रुप में राजू चैरसिया, सोमदेव चैरसिया, शुभम चैरसिया, ब्रम्भा चैरसिया, विक्की चैरसिया, उपेंद्र यादव, मनोज यादव मनोनित किया गया।बैठक में सभ्ी ने शपथ लिया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धुमधाम से मनाने के साथ दस दिवसीय रामलीला व विजय दशमी के दिन गाडिलौंग पंचायत परिसर में रावण का पुतला दहन किया जाएगा और भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा। मेले का आयोजन गाडिलौंग पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर साव व समाजसेवी भीम साव के सौजन्य से किया जएगा।

एक गिरफ्तार,गया जेल



चतरा : -सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्माणा गांव निवासी कामेश्वर गंझू उर्फ नरेश गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कामेश्वर गंझू पर गांव के ही लोगों ने मारपीट कर पैसा छीनने का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को घर से ही गिरफ्तार किया गया।

दुसरो का प्यास बुझाने वाला तलाब खुद प्यासा, करोड़ों खर्च होने पर भी तालाब सूखे

         
चतरा:-जिले के अधिकांश गांवों में मनरेगा व भूमि सरक्षंण के द्वारा लाखो-करोड़ो की लागत से बनाया गया तालाबों में एक बूंद भी पानी नहीं है। क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बने तालाब मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को है।

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय वर्ष 2008 से लेकर अब तक जल संरक्षण के नाम पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी तालाब सूखे हैं। माह में जलाशयों में पानी नहीं है। मनरेगा शुरू होते ही सबसे पहले जल संरक्षण को दुरूस्त करने के लिए तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। तालाबों की मरम्मत पर करोड़ों पानी की तरह बहा दिए गए। गर्मी में दूसरों की प्यास बुझाने के बजाय तालाब खुद प्यासे हैं।



सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब
सदर प्रखंड के सेसांग गांव के टोला मंगरदाह में सुखा तलाब

प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट कर हत्या, एक को किया गंभीर रुप से घायल

प्रेम प्रसंग में एक कि हत्या
मृतक के साथ ग्रामीण

चतरा/पत्थलगडाः प्रेम प्रसंग में जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंर्तगत मारंगा गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी अखिलेश बी वारियार, एसडीपीओ प्रदीप कश्यप, थाना प्रभारी नवीन रजत घटनास्थल पर पहुंचे। हत्यारों की धरपकड़ के लिए सीआरपीएफ से खोजी कुत्ते भी मंगाये गये हैं। कुत्ता आसपास जाने के बाद एक घर में रूक गया। बताया जाता है कि मरंगा गांव के एक युवती मृतक नावाडीह गांव निवासी महेंद्र दांगी व घायल बेचन दांगी को फोन करके गांव में बुलाई थी। सुबह एक युवक की लाश गांव के किनारे मिली। चरवाहे ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। बताया जा रहा है दोनों मित्र थे और शादीशुदा थे। मृतक महेंद्र के दो व बेचन के चार बच्चे थे। शनिवार देर शाम तक पत्थलगडा थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

मृतक के आश्रितों को सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने किया आर्थिक सहयोग

ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव
ममृतक के परिजन को पैसा देते कंचन यादव


   चतरा:-राजद नेता सह चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के कार्यकर्ताओं ने मृतक रोहित उर्फ मंटू यादव के परिजनों को आर्थिक सहयोग क्या।ज्ञात हो कि कुुन्दा थाना क्षेत्र के बौधडीह पंचायत के ग्राम डोकवा के द्वारिका यादव के पुत्र रोहित उर्फ मंटू यादव की 11हज़ार बोल्ट की तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी ।उनके पिता की माली हालत काफी खराब थी  ,समाजसेवी सुभाष यादव के सौजन्य से उनके कार्यकर्ता एव राजद नेता कंचन यादव ने 5000 हज़ार की आर्थिक सहयोग की गई ।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुन्दा  चंद्रिका यादव उर्फ भराठी , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ,चर्चित छात्र नेता चंदन यादव, रंजीत सिन्हा ,अजय यादव, फूलचंद भुईया पचन भुईया ,राजद नेता हरदेव यादव ,प्रमोद भुईया ,लालू यादव ,राजेन्द्र यादव ,मधेशर यादव अशोक यादव ,कैलू यादव नरेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

चोरी का मोटरसाइकिल का पार्ट्स बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार


चतरा:- प्रतापपुर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मोटरसाईकिल के पार्टस बेचने, इंजन एवं चेचिस नंबर बदलकर मोटर साईकिल बेचने वाला तस्कर को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव निवासी शफरुद्दीन मियां का पुत्र राजू खान है। थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि राजू खान झारखंड-बिहार सीमांत पर स्थित घोरीघाट ( सिलदाहा) गांव मे मासूक मियां के घर भाड़े के मकान में गैरेज में चोरी हुए मोटर साईकिल के चेचिस, इंजन एवं पार्टस खोलकर बेचता था। इससे पूर्व एक माह पूर्व प्रतापपुर पुलिस ने गैराज मे छापा मारा था। जिसमे चोरी के दर्जनों मोटर साईकिल बरामद कर इस अवैध गैराज का उद्भेदन किया था। लेकिन आरोपी राजू खान भागने मे सफल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार गुप्त सूचना मिली कि राजू अपने गैरेज में काम कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर तुरंत एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

जंगली हाथियों के डर से सहमे है ग्रामीण

फसल खाते जंगली हाथी
फसल में जंगली हाथी 


    चतरा:-टडवा थाना  क्षेत्र के गांव हुम्बी एवं पोकला उर्फ कसियाडीह गाँव में हाथियों की दस्तक से लोग गुरुवार से सहमे हुए है ।हाथियों के आगमन की सूचना पर टंडवा वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल शाह की टीम गुरुवार देर शाम पोकला उर्फ कसियाडीह पहुंचकर  ढोल बजावकर हाथियो को भगाने का प्रयास किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल चार हाथी जंगल से भटकर इधर उधर घूम रहे है ।जिससे लोगो का दिन तो किसी तरह कट जाता है परंतु किसी अनहोनी को लेकर रात में लोग चैन की नींद नही सो पा रहे है ।गुरुवार को पोकला के हुसैनी महतो के खेत मे घुसकर हाथी ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया वही कई लोगो के खेत मे प्रवेश कर हाथी ने मकई एवं ईख का भी जम कर स्वाद चखा ।बताया जाता है कि हाथी के दल मे कुल चार हाथी शामिल है ,इन चार हाथियो के झुंड से एक हाथी भटक कर गुरुवार को पोकला गांव पहुंच ओर किसानों के खेतों में घुसकर अपनी भूख मिटाई इस बीच ग्रामीणों का समूह हाथी महाराज  के दृश्य को कैमरे में कैद करने में लगे  रहे ।वही आजसु के उपाध्यक्ष महेश महतो ने बताया कि बढ़ते औधौगिक नगर में जंगलों की कटाई का ही यह परिणाम है कि आज जंगलों में रहने वाले प्राणी लोगो के खेतों में एवं घरों में घुस रहे हैं।फिलहाल टंडवा मे पिछले साल भी हाथियो ने दशतक दी थी जिससे कई घर मकान क्षतिग्रस्त हाथियो द्वारा किया गया था। वही हाथी महाराज के दुबारा दस्तक देने के साथ ही लोगो मे दहशत का माहौल है ।

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने दिया बधाई

राजद पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने चतरा लोकसभा के जनता को मुहर्रम और करमा पूजा के शुभावसर पर बधाई दिये।

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ

करम डाल की पूजा कर बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की दुआ
करम की डाल का पूजा करती महिलाएं

चतराः गुरुवार को भाद्र मास शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाये जाने वाले करमा पर्व का चारों ओर उल्लास छाया रहा। करमा पर्व को लेकर गुरुवार को शहर व प्रखंड मुख्यालयों का बाजार गुलजार रहे। पर्व को लेकर शहर के अलावे अविभिन्न प्रखंडों में जगह-जगह अखरा में करम डाली स्थापित की गई। जिसके बाद बहनों ने भाईयों की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की। इससे पूर्व महिलाएं चैबीस घंटे का निर्जला उपवास रखीं। अखरा में कहीं पाहन तो कहीं पुजारी ने करमा पूजन संपन्न कराया। मौके पर करम-धरम की कथा भी सुनाई गई। पूजन के बाद महिलाएं पूरी रात करम डाल के समीप अखरा में झूमर खेलती रही। जिससे अखरा गुलजार बना रहा। करमा के गीत पर जहां लोग झूमते नजर आए, वहीं बच्चों में इसके प्रति खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय कस्तूरबा स्कूल में आयोजित पर्व के बाबत कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने कहा कि करम पर्व का अपना ही महत्व है। पर्व मुख्य रुप से भाई-बहन के अटूट प्रेम व प्राकृतिक संबंध पर केंद्रित है। मान्यता है कि भाई की सुख-समृद्धि के लिए बहन पूजन करती है। भादो माह की प्राकृतिक छटा इस उत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि आंगन में भादो का कादो भर गया है और यह कादो तभी जमेगा जब आंगना में करम के सामने झूमर खेला जाएगा। पर्व को ले नौ दिन पूर्व जावा की बुआई की जाती है। इसके लिए नदी से बालू लाकर उसमें सात प्रकार के अन्न जिसमें धान, गेहूं, जौ, उरद, मकई एवं कुलथी शामिल है, उसे बोया जाता है। रविवार की सुबह पर्व का समापन होगा। जिसके बाद महिलाएं पारण करेंगी।

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प

मुक्ति कारवां रथ पहुंचा चतरा, चलाया गया जगरुक्ता अभियान, वक्ताओं ने कहा मिलकर लें बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि


चतराः -नोबेल शांति पुरस्कार से सममानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा संचालीत मुक्ति कारवां रथ भारत जोड़ो अभियान के तहत गुरुवार को चतरा पहुंचा। उक्त अभियान में शामिल मुक्ति कारवां के लोग प्रदेश संयोजक सत्रुधन ओझा के नेतृत्व में सदर प्रखंड के पकरीया में संचालीत कस्तुरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय पहुंचे। जहां बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी एमएम लाल व विशिष्ट अतिथि डालसा के सचिव डाॅ. चंदन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डीसीपीओ अरुणा प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल दुव्र्यापार के अभिशाप को मिटाने का संकल्प मिलकर लेने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि मुक्ति कारवां एक सचल दस्ता है, जो गांव-गांव घूमकर बाल दुव्र्यापार (ट्रेफिकिंग), बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी बुराईयों के खिलाफ जन जागरुक्ता फैलाने का काम करता है। वक्ताओं ने आगे कहा कि मुक्ति कारवां 1997 से शुरु होकर बाल दुव्र्यापार बहुल राज्यों में भ्रमण करते हुए अबतक 4 लाख किलोमीटर की यात्रा तय कर लाखों लोगों को बाल दुव्र्यापार के खिलाफ जागरुक कर चुका है। इसके उपरांत मुख्य डाक घर के पास व न्यू बस स्टेंड के समीप नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल व मानव तस्करी व बाल मजदुरी आदि एक अपराध पर जानकारी दी गई। साथ हीं इसे रोकने को लेकर उपस्थित लोगों को सपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुक्ति कारवां के प्रदेश सदस्य शांति किंडो, अर्जुन कुमार, राजा दुबे, आलोक उपाध्याय, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संध्या प्रधान, सदस्य धनंजय तिवारी, श्वेता जयसवाल, वार्डेन सोनी कुमारी के अलावे कार्यक्रम के नोडल एनजीओ आर्दश पथ के प्रतिनिधि, मिन्हाजुल हक्क, चेतना भारती के शिवरतन यादव सहीत अन्य उपस्थित थे।
नोटः-फोटो कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह

भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने मंजीत सिंह
भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष  मंजीत सिंह का फाइल फोटो


चतरा : -सदर प्रखंड के खरीक गांव में गुरुवार को भगत सिंह दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार सिंह ने की। बैठक में पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मंजीत सिंह को अध्यक्ष, राहुल सिह को उपाध्यक्ष, राजमोहन सिह को कोषाध्यक्ष एवं कुणाल ¨सह को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में राहुल ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, सतीश ¨सह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

आर के महतो हॉस्पिटल के संथापक की हुई मौत,समाज सेवी अर्जुन कुमार समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया

आर के महतो हॉस्पिटल के संथापक की हुई मौत,समाज सेवी अर्जुन कुमार समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया
आर के महतो का फाइल फोटो
चतरा : आर के महतो हॉस्पिटल के संस्थापक शिक्षक राजकुमार महतो का निधन,नगवां स्थित घर पर हो गया। ज्ञात हो कि आर के महतो लंबे समय से थे कैंसर से पीड़ित थे।उनके निधन पर समाज सेवी सह चतरा लोकसभा के उम्मीदवार अर्जुन कुमार , जिला परिषद उपाध्यक्ष रूबी वर्मा,राजद नेता धनेश्वर यादव,समेत अन्य लोगो ने उनके  निधन पर शोक जताया है।

पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.

पारा शिक्षक के पुत्र संस्कृत से पीजी की परीक्षा में बने यूनिवर्सिटी टॉपर,मिलेगा गोल्ड मेडल.
यूनिवर्सिटी टॉपर पपु कुमार






गिद्धौर: प्रखंड के लुब्धिया गांव निवासी शिक्षक हेमन यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने संस्कृत विषय मे स्नातकोत्तर की परीक्षा में यूनिवरसिटी टॉप किया है.वे संकाय टॉपर भी बने हैं.पाप्पू को कुल 1600 अंक में 1381 अंक प्राप्त हुए है.इस प्रकार वे विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट क्लब में शामिल हो गए हैं. विश्वविद्यालय के दिक्षान्त समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.उनकी सफलता पर प्रखंड के लोगों में हर्ष व्याप्त है.पप्पू के पिता हेमन यादव पारा शिक्षक है.प्रार्थमिक़ विद्यालय भुरकुंडा में कार्यरत है.उन्होंने बताया कि पप्पू शुरू से ही पढने में मेधावी रहा है.मैट्रिक,इंटर व स्नातक की परीक्षाओं में भी उसने उत्कृष्ट किया है.पीजी में संस्कृत विषय ही क्यों ? के सवाल पर पप्पु ने बताया कि,संस्कृत हमारी मूल्यवान संस्कृति का हिस्सा रही है.यह विषय मुझे शुरू से ही रुचिकर लगा.आज के वैश्विक दौर में यह भाषा उपेक्षित हो रही है.लोगों का रुझान इसके प्रति कम होता जा रहा है.संस्कृत के विकाश व इसके प्रचार प्रसार के लिये इस विषय को चुना.उन्होंने बताया कि नीट की परीक्षा भी उतीर्ण कर ली है.अब प्रोफेसर बन कर विद्यार्थियों को रोचक तरीके से इसे सिखाऊंगा.

शराब नही देने पर चली ताबड़तोड़ गोलियां----देखे क्या हुआ चतरा में

शराब के विवाद के बाद घटना स्थल पर बिखरे गोली के खोखे
शराब के विवाद के बाद घटना स्थल पर बिखरे गोली के खोखे


  चतरा:-आपको यह जानकर आश्चर्य  होगा कि एक दुकानदार समान नही देने पर उनके उपर गोली चल जाये यह कोई सोच भी नही सकता है।लेकिन ऐसा ही एक मामला शहर के धंगरटोली अंबेडकर नगर कॉलोनी में हुआ ,शराब पीने को लेकर दो गुटों में हुए मामूली विवाद के बाद फायरिंग की है. जिसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली के दो खोखे को बरामद किया है.वहीं, थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह ने बताया कि मुकेश नामक शख्स पर शराब बेचने का आरोप है. मुकेश के अनुसार मोहल्ले में रहने वाले चंदन सिंह उसके घर पहुंचकर शराब की मांग कर रहा था. शराब नहीं देने पर उस पर फायरिंग कर दी.थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन सिंह इस पूरे मामले को मनगढ़ंत कहानी बता रहा है. उसने मुकेश पर अवैध रूप से शराब बेचकर और मोहल्ले का माहौल बिगाड़ने और विरोध करने पर डराने धमकाने की नियत से गोलीबारी कर दहशत फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है.सख्त कार्रवाई की जाएगी बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि शहरी इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. जांच के बाद घटना में संलिप्त अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मूलभूत सूविधाओं से आज भी कोसों दूर मयूरहंड प्रखंड

चतरा/मयूरहंड(जयशंकर प्रसाद वर्मा):-आजादी के उनहत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी मयूरों का बाग कहा जाने वाला मयूरहंड प्रखंड राजनेताओं और सरकारी बाबूओं कि उपेक्षा का दंश झेल रहा है।विडम्बनाओं कि दूश्वारियों कि वजह से आज भी प्रखंड का हर एक हिस्सा संकटों व मुसीबतों के बीच पीस रहा है।और राजनेता व सरकारी बाबू आंखें बंद कर खामोश हैं।यहां शिक्षा व्यवस्था,सडकों की नारकीय स्थिति और चिकित्सा व्यवस्था बदहाली के दौर से गूजर रहा है।प्रखंड के लोग कहते हैं सिमरिया विस का विधायक व चतरा लोकसभा के सांसद मयूरहंड के एकतरफा जनमत से तय हो जाता है कि कौन होगा।बावजूद इसके हम बुनियादी सूविधाओं के घोर अभाव का सामना कर रहे हैं।स्थानीय लोग बताते हैं कि जब चूनाव का समय आता है तो राजकीय से लेकर राष्ट्रिय स्तर के राजनेता मयूरहंड कि गलियों में वोट कि खातिर खाक छानते फिरते हैं। ये चूनावी सभाओं में बडे-बडे वादे करते हैं,चूनाव के दौरान यहां तक कह देते हैं कि मैं हार जाऊं या जीत जाऊं कोई फर्क नहीं पडता है,यहां के लोगों कि शानदार स्वागत का मैं कायल हो गया,अब मयूरों का बाग उपेक्षित नहीं रहेगा,लेकिन चूनाव के परिणाम आ जाने के बाद जीत का सेहरा अपने सर बांधने वाला विधायक हो या सांसद या फिर हार का कडवा स्वाद चखने वाले तमाम उम्मीदवार अपना रंग बदलने में गिरगिट को भी मात दे जाता है।मयूरहंड इनके दिमाग के नक्शे से हट जाता है,यहां के लोगों को हर राजनीतिक दल के जीते हुए विधायक व सांसद के द्वारा आश्वासन जैसे पहाडों के चोटी पर बिठाकर कर औंधे मूंह गिरने के लिए हर बार धकेला गया है आर्थात भरोषे में लाकर ठगा गया है।मयूरहंड क्षत्रिय बहूल क्षेत्र होने कि वजह से यहां के क्षत्रियों को लगा कि मयूरहंड का विकास करने के लिए प्रंखड बनाना अति आवश्यक है।ओर फिर क्या था हर किसी के मूंह से निकलने लगा मयूरहंड को प्रखंड बनना चाहिए।लोगों का जमावडा कारवां में बदल गया।दलगत व जातिवाद के भावनाओं से निकलकर सभी दल के नेता और आम-अवाम जातिवाद के भम्र को सीने में दबा कर एक मंच पर आ खडे हुए।इनका मकसद अब इनके आंखों में झलकने लगा था ।तकरीबन दस वर्षों तक मयूरहंड को प्रखंड का दर्जा दिलाने कि खातिर यहां के लोगों ने आंदोलन किया तब जाकर 12:11:2008 को तत्कालिन मुख्यमंत्री (JMM ) श्री शिबू सोरेन ने मयूरहंड वासियों को प्रखंड का तोहफा देकर इतिहास के पन्नों में इसे अपने उपलब्धि के रिकार्ड में शामिल कर लिया।और मयूरहंड को प्रखंड का दर्जा प्राप्त हो गया।लेकिन विकास यहां एक जहमत बनकर प्रखंड वासियों के गले में अटक गया है।अब देखना यह है कि बूनियादी सूविधओं का सूर्योदय कब होता है।

लावालौंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी 190 बटालियन के जवानो के साथचलाया स्वच्छता अभियान

सफाई करते बटालियन के पदाधिकारियों व जवानों
लावालौंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल  के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी 190  बटालियन के जवानो के साथचलाया चलाते स्वच्छता अभियान 


 चतरा:- लावालौंग में भारत सरकार द्वारा चलाये गए  अभियान के अंतर्गत दिनाँक 18अगस्त  से एक सप्ताह    लावालौंग स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 190 के जवान ने गांव बान्दू एव   आसपास के इलाके को साफ सफाई  किया गया !

 इस अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न जगहों पर  190 बटालियन के सभी कंपनियों द्वारा स्वछता अभियान चलाया जाएगा !

आयोजित अभियान में 190 बटालियन के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तिवारी ने गांव के लोगो से आग्रह किया गाँव स्वच्छ रहने सभी लोग निरोग रहेंगे गाँव मे जानवर बच्चों में होने वाले बीमारी से मुक्ति मिलेगा और,
वातावरण प्रदूषित नही होगे !
आयोजीत कार्यक्रम में बटालियन के जवानों ने अहम भूमिका निभाएं !

जन जागरण युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट में आरा हुए विजयी , राजद नेता ने शील्ड देकर सम्मानित किया


चतरा:-समाज सेवी सह राजद नेता एवं चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से ग्राम डहुरि में जन जागरण युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 5/09/18 को युवा राजद के  राष्ट्रीय महासचिव अवधेश सिंह यादव के द्वारा 12 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया था, जिसमे कुल 50 टीम ने भाग लिया ,फाइनल मैच आरा और डहुरि के बीच खेला गया ,जिसमे आरा के टीम विजय हुए ,प्रथम पुरस्कार  राजद नेता कृष्णा यादव ने आरा टीम को बड़ा सील्ड दे कर सम्मानित किये  ,दुतीय पुरुस्कार  डमडोईया मुखिया रियासत अंसारी ने  सील्ड दे कर डहुरि टीम A को सम्मानित किये  ,तृतीय पुरस्कार राजद नेता  कंचन यादव ने सिमरिया एदला टीम को  सील्ड दे कर समानित किये।  इस फुटबॉल टूर्नामेंट को मुख्य रूप से नाव जागरण युवा क्लब के अध्यक्ष प्रदीप राणा ,सचिव अजीत राम ,कोषाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह एवं आयोजनकर्ता राजद नेता नीलेश यादव  और प्रबुद्ध लोगो के द्वारा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से खेलाया गया , ज्ञात  हो कि सुभाष  प्रसाद यादव के सौजन्य से ऐसा ही फुटबॉल टूर्नामेंट इटखोरी प्रखंड के बघमुंडी ,गिधौर प्रखंड के दुआरी और लावालौंग में भी टूर्नामेंट खेलाया जा रहा है, जिसमे राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ,राजद नेता दिलीप यादव छात्र राजद के चर्चित नेता चंदन राज ,लालू प्रसाद यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अनियंत्रित ऑटो ने बाईक को मारी टक्कर, युवक की मौत

क्षतिग्रस्त बाइक
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक


चतरा : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम रफ्तार की चपेट में आने से  होने वाली घटनाओं में  युवक अपनी जान गवा रहे हैं। देर शाम शहर के विनय भारती पार्क इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से जतराहीबाग इलाके से चतरा कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक और ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद पीसीआर वैन से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक भोला राणा शहर के दीभा मोहल्ला का रहने वाला था। वह कारपेंटर का काम करता था और अपने काम के सिलसिले में ही चतरा कॉलेज की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ऑटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ने लगी है।

दो बच्चे की मां ने देवर से रचायी थाने में शादी



कान्हाचट्टी:- राजपुर थाना क्षेत्र के बुडीगढ़ा गांव के एक प्रेमी युगल ने शनिवार को थाने में शादी रचा ली। प्रेमी युगल आपस में देवर और भाभी हैं। देवर-भाभी के बीच हुई इस शादी की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है। दो बच्चों की मां केा अपने देवर से ही प्यार हो गया। बात धीरे-धीरे समाज और गांव में फैलने लगी। दरअसल कंचन देवी रिश्ते में शिव कुमार पासवान की भाभी है। एक घटना में पति की मौत के बाद कंचन अकेली थी उसके दो बच्चे हैं। कुछ महीनों के बाद कंचन और उसका देवर शिव कुमार पासवान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। शादी की बातें होने लगी तभी पांच माह पूर्व शिव कुमार काम करने कर्नाटक चला गया था। कर्नाटक से चार दिन पहले वह लौटा है। शादी को लेकर एक बार फिर बात हुई लेकिन इस बार शिव कुमार ने इन्कार कर दिया। इससे आहत महिला ने राजपुर थाना में आवेदन दिया। उसके बाद पुलिस शिव कुमार को थाना ले आई। थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद के समझाने के बाद शिव कुमार शादी के लिए मान गया और वहीं पर विवाह का रस्म अदा किया गया।

पारिवारिक विवाद में महिला ने खायी कीटनाशक हुई मौत



प्रतापपुर : -स्थानीय थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत के यादव नगर गांव निवासी नंदु भारती की पत्नी किरण देवी (32) ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार की देर शाम की है। प्रतापपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया। इस संबंध मे मृतका किरण देवी के परिवार वालों का कहना है कि किरण देवी गुरुवार को टंडवा मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार गयी थी। वहीं से वह कीटनाशक दवा खरीदकर आयी । शाम होने के बाद वह कीटनाशक दवा खा ली । इस बात की जानकारी जब उसके पति नंदु भारती को चली तो वह आनन-फानन में किरण देवी को लेकर बिहार के रानीगंज ले कर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। मौत का कारण पारिवारिक विवाद भी बताया जा रहा है।

हाइवा की चपेट में आने से प्रतापपुर के युवक की टंडवा में हुई मौत







चतरा/टडवा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया पथ पर स्थित उडसू गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कोठी गांव निवासी बबलू खान (23) के रुप में की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बबलू खान दुपहिया वाहन से जा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए चतरा ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर थाना ले आई। घटना के बाद चालक भागने मे सफल रहा। मृतक बबलू खान का टायर दुकान था। वह इसी से परिवार का भरण-पोषण करता था।

आया था भैया-भाभी को समझाने, रात में किया भाभी से झेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



चतरा:- सिमरिया थाना क्षेत्र के केंदू गांव में बुधवार की रात तलाकशुदा भाभी के साथ देवर ने दुष्कर्म किया। इस बाबत पीड़िता के लिखित बयान पर सिमरिया पुलिस ने आरोपी बड़कागांव के चेपा निवासी देवर हैदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि देवर अपनी तलाकशुदा भाभी को समझाने-बुझाने और भाई-भाभी के बीच सुलह समझौता कराने के उद्देश्य से केंदू गांव आया हुआ था। देर रात परिजनों ने देवर को भाभी के कमरे में जोर- जबरदस्ती करते देखा। पूछे जाने पर महिला ने दुष्कर्म की बात बताई। जिसके बाद परिजन उसे थाना ले आए और पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई

आजसू कार्यकर्ता का मिलन समारोह सह बैठक किया गया.


गिद्धौर: आजसू कार्यकर्ताओ की बैठक सह कार्यकर्ता मिलन समारोह बटेश्वर शिव मंदिर गिधौर के आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ कुमार दांगी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में मुख्य अथिति के रूप में चतरा लोकसभा प्रभारी पवन कुमार साहू,जिला अध्यक्ष पारसनाथ सिंह उपस्थित थे, बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पार्टी के मजबूती पर विशेष बल दिया गया, और 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार को जाने को कहा गया,बैठक में मुख्य रुप से आजसू जिला सचिव राजू लाल वर्मा, प्रखंड प्रवक्ता बनवारी पांडेय, उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, सचिव दिनेश यादव,रमेश वर्मा ,पंकज कुमार पांडेय,विनोद पांडेय,कामदेव दांगी
बैठक के बाद आजसू पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
बैठक के बाद आजसू पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
, रब्बानी मियां, छात्र संघ के श्वेत यादव, सूरज कुशवाहा,प्रिंस कुमार, व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पांकी में सुभाष प्रसाद यादव ने कराया कार्यकर्ता सम्मेलन

कार्यकर्ता सम्मेलनकार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि
कार्यकर्ता सम्मेलनकार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि


 चतरा:-राजद  नेता  सुभाष  प्रसाद  यादव  के सौजन्य से  पांकी  प्रखंड के कुनवाई डॉ बी .कृ . रामबली सिंह उच्च विद्यालय मैदान में राजद कार्यकता सम्मेलन किया गया । जिसमें हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभा की अध्यक्षता पांकी प्रखंड अध्यक्ष मो . तौकीर आलम ने किया तथा मंच संचालन सतेंद्र सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में युवा राजद के माहा सचिव युवा अवधेश सिंह यादव  उपस्थित थे ।सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता कंचन यादव ने कहा कि पूरे देश मे माहा गठबंधन की हवा चल रही है, इस बार चतरा लोकसभा से राजद के सिनियर लीडर सुभाष प्रसाद यादव लड़ेंगे और हर बच्चे, बूढ़े, नौजवानों के दिल मे बस एक ही नाम जुबा पर आती है ओ है सुभाष यादव ,विरोधियों में खलबली मच गई है । भाजपा की शासनकाल में महगाई  आम जनता को मुह चिढा रही है ,पेट्रोल, डीजल ,एव गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहासा बृद्धि हुई है , केंद्र और राज्य की सरकार महंगाई रोकने में लाचार दिख रही है ।ऐसे निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकना है  ।मौके पर राजद के चतरा जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन ,कृष्णा यादव, मुरारी सिंह ,विक्रम सिंह ,कामख्या सिंह सहित चतरा के दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाई ने दो बहनों पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, गंभीर



चतराः बुधवार के शाम को राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी बाजार निवासी समशुद्दीन अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र मिस्टर आलम ने अपने पिता व दो बहनों को जान से मारने को लेकर उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जिससे शमसुद्दीन अंसारी, 21 वर्षीय हीना परवीन व 22 वर्षीय शाइस्ता परवीन गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मिस्टर लातेहार जिला के बालूमाथ में रहता है। पिता के साथ फोन पर किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। वह बालूमाथ से करीब चार बजे कान्हाचट्टी पहुंचा। ज्यों ही वह घर पहुंचा कि परिजनों पर पेट्रोल छिड़ककर तुरंत आग लगा दी। आग में झुलसे समशुद्दीन एवं उसकी बेटियों को तड़पते देख आसपास के ग्रामीणों इकट्ठा होकर किसी तरह उन लोगों को आग में जलने से बचा लिया। आग की जलन से व्याकुल शाइस्ता परवीन ने कुएं में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने राजपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह, एसआइ एमएम चंपिया दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आग से झुलसे समशुद्दीन एवं उसकी दोनों बेटियों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार शाइस्ता परवीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकी घटना को अंजाम देकर मिस्टर फरार हो गया।

पत्रकार इंद्रदेव यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मुनेश गंझू गिरफ्तार टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के लिए वसूलता था लेवी, खोले कई राज




चतरा:- जिले की टंडवा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दुर्दांत नक्सली मुनेश गंझू को गिरफ्तार किया है। मुनेश की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित फुटबॉल मैदान से हुई है। टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्पर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या समेत कोयलांचल में आतंक मचाने से संबंधित कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न कांडों में संलिप्त दुर्दांत नक्सली मुनेश फुलवरिया इलाके में भ्रमणशील है। इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया था। अभियान के दौरान फुलवरिया गांव में स्थित फुटबॉल मैदान की अलग-अलग तो टीम बनाकर घेराबंदी की गई थी। जिसके बाद मौके से दुर्दांत नक्सली को गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि मुनेश के विरुद्ध टंडवा इलाके में संचालित आम्रपाली कोल माइंस में लेवी व दहशत फैलाने के उद्देश्य से हमला कर बम ब्लास्ट करने व चतरा शहर के बाईपास रोड में ताजा टीवी के पत्रकार इंद्रदेव यादव की गोली मारकर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान टीएसपीसी के शीर्ष नेताओं के साथ संबंध होने की बात बताई है। मुनेश ने पुलिस को बिंदु गंझू और मंटू सिंह के साथ मिलकर लेवी की मोटी रकम टीएसपीसी नक्सली आक्रमण को पहुंचाने की बात कही है। उसने स्वीकार किया है कि बिंदु और मंटू के साथ मिलकर उसने क्षेत्र के कोयलांचल व अन्य सोर्स से 75 और 55 लाख रूपय लेवी वसूल कर शीर्ष नेतृत्व को पहुंचाया है। इसके अलावा उसने  कई गंभीर कांडों में भी अपनी और टीएसपीसी के शीर्ष नक्सलियों की संलिप्तता  स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुनेश द्वारा उगले गए राज से पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध कई सफलता मिलने की उम्मीद है। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ टंडवा के अलावे एसडीपीओ चतरा वरुण रजक व थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बंधन भगत समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे।

गांव में बिजली आयी नही,लेकिन गांव से गुजरा 11 हजार की तार टूटने से किसान की हुई मौत

शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण
शव के साथ सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण


चतरा : -जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित कुंदा में करंट के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। कुंदा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मंटू अपने खेत मे हल जोत रहा था इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट करंट का तार टूटकर उसपर गिर गया। जिसके बाद वह तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बेटे को तार के चपेट में आकर झुलसता देख मौके पर मौजूद उसके पिता भी उसे बचाने दौड़े लेकिन इस बीच बिचली कट चुकी थी। हालांकि इस दौरान रोहित के पिता द्वारिका यादव को भी करंट का झटका लगा। इसके बाद किसी को कुछ समझ मे आता इससे पहले रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ कुंदा चौक को जाम कर दिया है। ग्रामीण मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआबजा देने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के लापरवाह अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली आई नहीं बल्कि इस रास्ते से 11 हजार वोल्ट का तार ले जाकर विभाग ग्रामीणों के भावनाओं के साथ न सिर्फ भद्दा मजाक कर रहा है बल्कि यहां के लोगों के जान माल से खुलेआम खिलवाड़। इधर जाम से उक्त पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

पत्थलगडा : -पुलिस ने पत्थलगडा  निवासी ब्रह्मादेव साव को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कश्यप की उपस्थिति में पत्थलगडा थाना प्रभारी नवीन रजक ने पत्थलगडा सुभाष चौक में छापामारी अभियान चलाया। अभियान में ब्रह्मादेव को अपनी गुमटी में गांजा के साथ पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि गुमटी से 160 ग्राम गांजा और गांजा भरे 315 सिगरेट को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगडा चौक में अवैध गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

बढ़ती मंहगाई व राफेल घोटाला के खिलाफ काँग्रेसियों ने दिया एकदिवसीय धरना ,उपायुक्त को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन


देश में आज बैचारिक मतभेद बोया जा रहा है:-दिलीप यादव

बलबल में बैठक करते राजद नेता व कार्यकर्ता

चतरा:-राजद नेता एवं चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष यादव के प्रतिनिधि कृष्णा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने दर्जनों गांवों का दौरा किया।जिसमें सिकीद पंचायत, दारियातु पंचायत पंचायत के  दारियातु ,तेलीय लोवागड़ा ,कमात ,कामता, असढिया ,जापुट ,गंगाजीत ,मायापुर ,मधवा खाप में की नुक्कड़ सभा ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता कंचन यादव ने कहा कि महागठबंधन के एक मात्र राजद प्रत्याशी के रूप में राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव है । इस बार महागठबंधन की हवा चल रही है चतरा लोकसभा सभा से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है  । केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ,भाजपा के शासन में  विकास अवरुद्ध हो गया है । जिले के सभी प्रखंडों में सड़को में बड़े बड़े गढ़े है, बरसात में गाड़ियों के साथ साथ आम जनता को  पैदल चलने भी मुश्किल हो गया है । देश मे महँगाई से लोग बेहाल है गरीब की थाली से दाल सब्जी गायब हो गई है ,बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे है ,डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहा है ।सरकार बेचारा बन मुखदर्शक बनी है। राष्ट्रीय जनता दल महँगाई के खिलाफ  महागठबंधन के  घटक दल  के साथ मिलकर 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वाहन किया है ।जिले की तमाम जनता से अपील है कि  शांति पूर्ण तरीके से बंद को  सफल बनायें ।,  एवं नुकड़ सभा की जिसमे दो दर्जन से अधिक लोग भाग लिये ,सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता दिलीप यादव ने कहा की भारत जैसे अहिंसावादी और शांति प्रेमी देश मे एक बेहद डरवाना माहौल बनाया जा चुका है ,बैचारिक मतभेद के चलते कब ,कौन ,किसे ,कहाँ ,किसलिए मौत की नींद सुला दे कह नही सकते है। यह भयावह दौर है जहाँ नफरत बोने वालो को ,सारे आम महिलाओं को भद्दी गालियाँ देने वालो को समाज मे उच्च स्तर की प्रतिष्ठा प्राप्त है । देश के गरीब जनता को जनधन के नाम पर पहले ही बेवकूफ बनाया गया ,फिर मिनियम बैलेंश के नाम पर करोड़ो वसूल कर मोदी जी अपने उधोगपति मित्रो के सूटकेस में डाल कर विदेश भेजती है ।वैसे कागजी पेस्ट योजना की तरह इसका नाम बदल कर नीरव मोदी कर्ज माफी योजना कर देते तो प्रत्येक गरीब कर्ज चुका कर गर्व करते ।दौरा के दौरान बलबल स्थित बाघेश्वरी मंदिर के प्राँगण में एक बैठक किया गया।जिसमें बालेश्वर यादव, जगदीश यादव,
 दिलीप यादव, डॉ मुर्तुजा ,नवलेश ,अर्जुन यादव ,मोहन भारती ,राजेन्द्र तुरी ,रंजीत सिन्हा, चुरामन यादव ,रोहित  महादेव यादव ,नीलेश यादव, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश में भय का महौल है:-कंचन यादव

चतरा:-  केंद्र और राज्य में भजपा की सरकार है  देश  में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है , शांत रहे भारतीयों को आपस मे  जात पात के नाम पर समाज को बांटने का कार्य कर रही है ।राज्य में भय का माहौल बना हुआ है,बहन बेटियां अपने आप को असहज महसूस कर रही  है। राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरजोर विरोध करती है ,और राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की  पार्टी है ।
आपस मे लोगो को  शांति और भाईचारे के साथ मिला कर साथ चलने की संदेश के साथ चलती  है। उक्त  बाते हंटरगंज प्रखंड के डुमरी पंचायत के मुखिया सह राजद कार्यकर्ता कंचन यादव ने झेत्र दौरा के दौरान कार्यक्रम का संबोधन में कहा।उन्होंने आगे कहा कि चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष  यादव जी राजद अध्यक्ष  लालू प्रसाद  यादव के नक्शे कदम पर चलते है ,और लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ चलते आये है। अगर जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र का सर्वागिन विकाश करेंगे ।चतरा लोकसभा प्रत्याशी राजद नेता सुभाष यादव के कार्यकर्ताओं ने लामटा, बगरा ,जबड़ा ,बरियातू बालूमाथ ,हेरहंज, पाकी समेत अन्य गांवों का दौरा किया एंव इस दौरान लोगो से मिल कर उनकी समस्या सुनी तथा हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।क्षेत्र दौरे में कृष्ण प्रसाद यादव , विक्रम सिंह ,मुन्ना सिंह, कमाल मियां, अनिल यादव ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव,  अर्जुन यादव , इंद्रदेव दांगी  सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
झेत्र का दौरा के दौरान जनता की समस्या सुनते हुए सुभाष यादव के कार्यकर्ता

पेट्रोल डीजल के दामों में बृद्धि को ले जेएमएम ने केंद्र सरकार का फंका पुतला



चतरा। पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बृद्धि को लेकर झामुमो जिला कमिटी ने 6 सितंबर को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में ाहर के मुख्य चैक में किया गया। साथ हीं पुतला दहन के उपरान्त नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाध्यक्ष ने कहा की 2014 के पूर्व जब भाजपा सरकार बिपक्ष में थी तो छाती पिट-पिट कर लोगो को समझाती थी की ये सरकार गरीब लाचार और किसान बिरोधी के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवार का बिरोधी है। तो आज जब पिछले चार वर्षों से भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है तो ईंधन दरों में इतनी बेतहाशा बृद्धि कर खामोशी से आम आवाम को मंगाई झेलने पर मजबूर कर रही है। इससे साफ पता चलता है की भाजपा सरकार का नैतिक पतन हो चूका है।

राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के सौजन्य से कराया गया टूर्नामेंट

चतरा:- सदर प्रखंड के डहुरि गांव में जन जागरण युवा क्लब फुटवाल टूर्नामेंट आयोजन किया गया ।जिसमें चतरा के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री एवं जर्सी दे कर समानित किया गया । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा राजद के राष्ट्रीय माहा सचिवश्री अवधेश सिंह यादव ने किया। उन्होंने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के द्वारा चतरा संसदीय क्षेत्र में विभन्न क्षेत्रों में छात्र एवं खिलाड़ियों के लिए इस प्रकार का आयोजन कर प्रतिभा निखारने का कार्य किया जा रहा है। जो सरहानीय व चतरा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व है ।मौके पर युवा राजद के जिला अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ज्वाला यादव ,आयोजन कर्ता नीलेश यादव,समेत दर्जनों समर्थक व खेल प्रेमी उपस्थित थे

टीएसपीसी नक्सली संगठन को लगा बड़ा झटका

तीन सिलेंडर बम बरामद व प्रशिक्षण कैम्प को पुलिस ने किया ध्वस्त चतरा:-चतरा पुलिस को उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान में गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एक जगह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त किया गया है। दूसरी जगह पुलिस ने जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित दासी पहाड़ी की चोटी पर स्थित टीएसपीसी के प्रशिक्षण शिविर को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि इस अभियान में कैंप में मौजूद उग्रवादी बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने कैंप से भारी मात्रा में खाने पीने के सामान, बर्तन, गैस सिलेंडर, मोबाइल चार्जर, वर्दी, पिठ्ठु, सोलर प्लेट आदि बरामद किए है। कुछ सामग्री को पुलिस ने ऑन द स्पॉट नष्ट कर दिया तथा कुछ को सिमरिया थाना ले आए।अभियान एएसपी निगम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरीयार को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि सिमरिया टंडवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती वन्य क्षेत्र में उग्रवादियों का दस्ता भ्रमणशील है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और सिविल पुलिस का एक छापेमारी दल गठित किया गया। छापेमारी दल के सर्च अभियान में दासी पहाड़ी के शीर्ष पर उग्रवादियों का एक कैंप मिला है। कैंप में मौजूद उग्रवादी पुलिस दल को देखते ही भाग खड़े हुए। जिन्हें खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया, किंतु उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। एसपी की प्रेस वार्ता के दौरान टंडवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी और सीआरपीएफ के उप समादेष्टा के अलावे सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप पाल कच्छप और सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास भी मौजूद थे। तीन सिलेंडर बम बरामद वहीं, चतरा पुलिस ने उग्रवादियों की उस योजना को विफल कर दिया है, जिसके तहत सिलेंडर बम लगाकर व्यापक क्षति पहुंचाने की रणनीति बनाई गई थी। पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल से तीन सिलेंडर बम बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उग्रवादियों ने हेसातु-कांहुखाप के बकचोमा जंगल के रास्ते में सिलेंडर बम लगा रखे थे। एसपी ने बताया कि जिला बल और सीआरपीएफ की टीम उग्रवादियों के विरूद्ध छापेमारी में निकली थी। पुलिस के जवान पैदल चल रहे थे और रास्ते को मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे। इसी क्रम में उक्त जंगल की सड़क के भीतर कुछ विस्फोटक होने का संदेह हुआ। जवानों ने जब जांच की, तो दस से पंद्रह फीट की दूरी पर तीन सिलेंडर बम बरामद हुए। एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुलाकर उसे नष्ट करवा दिया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिलेंडर बम किस उग्रवादी संगठन ने लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...