समाजसेवी बंधू यादव ने माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर का रास्ता बनवायें








चतरा:-सदर प्रखंड के बभने में स्थित माता शेरावाली मनोकामना माई महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली तालाब टूट गया था, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया था।इस ओर किसी भी ना तो अधिकारी व जनप्रतिनिधि की ध्यान गया।समाजसेवी बंधू यादव ने अपने खर्चे से होम पाइप लगाकर तलाब को बांधने का काम किये हैं।इस संबंध में बंधू यादव ने कहा कि माता शेरावाली मनोकामना मंदिर में सच्चे दिल से मन्नत मांगने पर माता रानी पूरी करते हैं।यह मंदिर शहर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।मन्दिर के आसपास काफी मनोरम दृश्य देखने लायक है।यहां प्रकृति सौंदर्य देखने लायक है, सिर्फ सौंदर्य करण करने की जरूरत है।

समाजसेवी और राजनेता सुभाष प्रसाद यादव बन सकते हैं महागठबंधन के प्रत्यासी

चतरा: -आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों में प्रत्याशियों की दौड़ प्रारम्भ है ! इस बार का चुनाव के रोचक होने की संभावना है ! अबकी बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन का होगा ! देश मे मोदी लहर को रोकने के लिए विरोधी दलों ने महागठबन्धन बनाया हैं ! महागठबंधन में शामिल दल अपने अपने आधार इलाकों पर कब्जा जमाने के लिए प्रबल प्रत्याशियों पर दांव खेलने के फिराक में लगे हैं ! चतरा लोकसभा प्रारम्भ से ही राजद की सीट रही है ! राजद की ओर से दानापुर (पटना) निवासी राजद नेता और समाजसेवी सुभाष प्रसाद यादव चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत हैं ! सुभाष प्रसाद यादव महागठबंधन से प्रत्याशी के रूप में पूरी तरह से आशान्वित दिख रहे हैं ! शायद यही कारण है कि सुभाष यादव व उनके समर्थक 4 महीने से लोकसभा क्षेत्र में लोगों से मिलजुल रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं ! इनके समर्थक गांव गांव घूमकर अपना आधार मजबूत करने में लगे हैं ! सुभाष यादव समर्थको की माने तो महागठबंधन की ओर से श्री यादव का टिकट तय है ! .

जेठ ने किया रिश्ता शर्मसार, छोटे भाई के पत्नी से किया छेड़छाड़

टंडवा : -स्थानीय थाना क्षेत्र के सराढु गांव की एक महिला ने अपने जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी महिला ने जेठ बाली भुइयां के खिलाफ स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पीडि़ता ने कहा है कि 29 जून की रात्रि नौ बजे अपने बच्चे को खाना खिलाकर चरपाई पर सुला रही थी। इसी बीच जेठ आकर चरपाई पर बैठ गया। जेठ के इस तरह आकर बैठने की वजह पुछते हुए घर से बाहर जाने को कही। पीडि़ता का आरोप है कि उसके जेठ गलत नीयत से दोनों हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच मे जुट गई है। .

करंट के चपेट में आने से खटाल संचालक की मौत

चतरा : शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा लगाए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। स्थिति यह है कि लोगों को सुविधा मयस्सर कराने के उद्देश्य से लगाया गया यह तार आज शहर वासियों के लिए काल बन गया है। आए दिन यह जर्जर तार या तो टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं या फिर शहर से होकर गुजरने वाली यात्री व मालवाहक वाहनों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। जिससे या तो शहरवासी अकाल मौत के गाल में समा रहे हैं या फिर छोटी बड़ी घटनाएं विभाग और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रही हैं। अहले सुबह मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने चापाकल पर गए संतोष यादव नामक खटाल संचालक की मौत विद्युत प्रवाहित 11 हजार करंट के चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के गंधारी मंदिर इलाके में संचालित खटाल के संचालक संतोष यादव मवेशियों को चारा देने के उद्देश्य से पानी लाने मारवाड़ी मोहल्ला स्थित चापाकल पर गए थे। यहां पानी भरने के दौरान अचानक ग्यारह हजार करंट का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरा तार ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया। तार के चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को घटना की सूचना देकर लाइट कटवाया और संतोष को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने की बात कही। जिसके बाद परिजन शांत हुए। *लापरवाह कार्य एजेंसी के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी* शहर के जर्जर विद्युत तारों को बदलने की जिम्मेवारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने हैदराबाद की एजेंसी मेसर्स गोपी कृष्णा को दिया है। एजेंसी को आपूर्ति प्रमंडल द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व ही कार्य आवंटन कर दिया गया है। इसके तहत एजेंसी को अभियान के तहत शहर के जर्जर तारों को बदलते हुए नए तार लगाने थे। लेकिन एजेंसी का काम इतना धीमा है कि करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक तार बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह से शुरु भी नहीं हुई है। ऐसे में आए दिन शहर के विभिन्न इलाकों में तार गिरने के कारण घट रही छोटी बड़ी घटनाओं का कोपभाजन शहरवासियों को होना पड़ रहा है। शहरवासियों की माने तो खटाल संचालक संतोष यादव की करंट से मौत की घटना कार्य एजेंसी के लापरवाही का ही नतीजा है। पीड़ित परिजनों ने कार्य एजेंसी के विरुद्ध सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। .

*परिवहन में अवैध वसूली का गंदा खेल*

*लाइसेंस और फिटनेश के नाम पर परिवहन विभाग और एमवीआई के दलाल वसूलते हैं मोटी रकम*

*हजारीबाग का पप्पू पाण्डेय नामक शख्स है एमवीआई का दलाल*

चतरा : जिला परिवहन कार्यालय परिसर में लाइसेंस एवं फिटनेश बनाने में बड़े पैमाने पर अवैध राशी की उगाही हो रही है। इस कार्य मे एमवीआई अजय वर्मा की भूमिका संदिग्ध बताई जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एमवीआई ने अवैध उगाही के लिए पप्पू पांडेय नाम का एक दलाल पाल रखा है जो प्रति सप्ताह एक से डेढ़ लाख रुपुए अवैध उगाही करके एमवीआई अजय वर्मा को देता है। गौरतलब है कि एमवीआई(मोटर यान निरीक्षक) को फिटनेस और लाइसेंस जांच के लिए प्रत्येक शुक्रवार को चतरा आना है। परंतु कार्य के अधिकता का बहाना बनाकर एमवीआई साहब माह में एक बार ही "दर्शन" देते हैं ! बाकी सप्ताह इनके दलाल के जिम्मे कार्यालय रहता है। जो बिना ड्राइविंग टेस्ट के फॉर्म को चतरा से अवैध उगाही करके "धनबाद" पहुंचा देते हैं। वहां बैठकर पैसे के बल पर नियमों को ताक पर रखते हुए लाइसेंस वाले दस्तावेज निर्गत कर दिए जाते हैं। शुक्रवार को अपने इसी योजना को अमली जामा पहनाने मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा अपने दलाल पप्पू पांडेय के साथ चतरा पहुंचे थे। लेकिन आज उनकी इस योजना पर लाभुकों ने पानी फेर दिया। स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ दलाल को कार्यालय से भगा दिया बल्कि लोगों का विरोध को देखते हुए एमवीआई को भी मौके से रफूचक्कर होना पड़ा। लोगों के विरोध के बाद एमवीआई अपना काम छोड़कर करीब दो घंटो तक समाहरणालय स्थित भू अर्जन कार्यालय में दुबके रहे। लेकिन वहां भी लाभुकों ने पहुंच कर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद वह पुणे परिवहन कार्यालय परिसर पहुंचे और करीब चार घंटे विलंब लाभुकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया। इस दौरान ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे लाभुकों को धूप में घंटो अपने बारी का इंतजार करना पड़ा। *रुपया दो-लाइसेंस लो के तर्ज पर काम कर रहा डीटीओ कार्यालय* सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कार्यालय में दलालों का वर्चस्व इस कदर हावी है कि बगैर पैसा दिए कोई भी काम नहीं होता है। चाहे वह ड्राइविंग लाइसेंस का काम हो या फिर वाहनों का पंजीयन व अन्य कार्य। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लागू किए गए ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया पर भी धनबल भारी पड़ रहा है। एक से डेढ़ हजार रुपया लेकर कार्यालय में सक्रिय पप्पू पांडेय जैसे दलाल आवेदकों को बगैर ड्राइविंग टेस्ट के सफल घोषित कराते हुए उन्हें आसानी से लाइसेंस व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। इन कार्यों को कार्यालय में कोई सरकारी कर्मी नहीं बल्कि मोटर यान निरीक्षक अजय वर्मा के तथाकथित एजेंट अंजाम दे रहे हैं। यह सारी कारगुजारी जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन के कार्यालय से नदारद रहने के कारण उत्पन्न हुई है। अनवर हुसैन यदा कदा ही कार्यालय आते हैं वह भी चंद मिनटों के लिए। ऐसे में अगर अधिकारियों के कारगुजारियों की जांच हो जाए तो निश्चित तौर पर बड़ा हेरा फेरी उजागर होगा। *मैं नहीं जानता पप्पू पांडेय को : एमवीआई* स्थानीय लोगों द्वारा हो हंगामा करने के बाद मौके से फरार हुए दलाल पप्पू पांडेय को अब मोटर यान निरीक्षक पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं। अपनी गाड़ी में बिठाकर पप्पू को घुमाने वाले एमवीआई मामला बढ़ता देख जांच की दुहाई देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं धनबाद से आता हूं पप्पू कौन है और क्या करता है मुझे नहीं पता। जबकि परिवहन विभाग के कर्मी पप्पू को एमवीआई का एजेंट बताकर उन्हें सरकारी दस्तावेज तक सौंप देते हैं। .

प्राइवेट स्कुलो पर नकेल कसने में सरकार विफल - झाविमो

जिले के सभी निजी विद्यालयो मे 25 फिसदी गरिब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करे जिला प्रशासन :- सुभाष.

चतरा :- झारखंड विकास मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार प्राइवेट स्कुलो की मनमानी पर नकेल कसने में पुरी तरह विफल साबित हुई है. केवल दिखावे के तौर पर कभी कभार प्राइवेट स्कुल प्रबंधको को एक शो--कौज जारी कर देना आई वाश के सिवा कुछ नहीं है. निजी स्कुलो में गरीब बच्चों का अपेक्षित नामांकन नहीं हो पाना इसका उदाहरण है। सरकार केवल नाम के लिये शो कौज कर रही है. अगर सरकार का इरादा साफ होता और इस मुद्दे पर वह वास्तव में गम्भीर रहती तो आज यह नौबत नहीं आती. शिक्षा के व्यवसायीकरण हो जाने के कारण गरिब लोगों केलिये बेहतर शिक्षा वैसे ही सपना सा रेखा हो गया है. प्राइवेट स्कुलो में 25 फिसदी गरिब बच्चों की नामांकन की सुविधा से इन्हें कुछ राहत की उम्मीद जगी थी ,परंतु निजी स्कुलो की मनमानी से इनकी राह मुश्किल कर रखी है. झारखंड विकास युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने उपायुक्त से मांग किया है कि गरिबो से जुड़े शिक्षा के तमाम मामलों में सख्ती से नियमों का अनुपालन हो. यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।उन्होंने ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में पैसे नही लेने की प्रवधान है, लेकिन प्राइवेट स्कूल सिर्फ स्कूल बस किराया नही लेते हैं।जबकि सभी पैसे लिए जाते है। .

*जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर जाएगी* **

चतरा:-उर्जा गंगा परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाईप लाईन चतरा से होकर गुजरेगी। यह पाईप लाईन परियोजना का मेन पाईप लाईन होगा। इसी पाईप लाईन से होकर राज्य के रांची और जमशेदपुर पहुंचेगी। इन दोनों जगहों पर गैस पाईप लाईन ग्रीड स्थापित होना है। इसके लिए चतरा में 49.342 किमी पाईप लाईन बिछेगा। जिसकी चौड़ाई 30 मिटर होगा। यह पाईप लाईन जिले के चार प्रखंडों से होकर गुजरेगी। इनमें हंटरगंज, कान्हाचट्टी इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड शामिल है। बिहार के डोभी से हंटरगंज, मयूरहंड होते हुए गैस पाईप लाईन हजारीबाग जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की जगदीशपुर -हल्दिया गैस पाईप लाईन एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को गेल इंडिया लिमिटेड पूरा करेगी। *जिले के 51 गांवों से होकर गुजरेगी गैस पाईप लाईन* जिले के 51 गांवों से होकर गैस पाईप लाईन गुजरेगी। इनमें हंटरगंज प्रखंड के तीन, कान्हाचट्टी के 15, इटखोरी के 11 और मयूरहंड प्रखंड के 22 गांव शामिल है। हंटरगंज के जोलडीहा, बेंगवातरी व गुए, कान्हाचट्टी के देबरा, रोशना,भगवानपुर, कोल्हैया, बुढ़ीगड़ा, पोलपोल, चिरिदिरी, सिंदुरिया-नावाडीह, कलीया नावाडीह, भतहा, कान्हाखुर्द, चैनपुर, बड़वार, हरहद व पीपरा, इटखोरी प्रखंड के पीतिज, जुगुडीह, टोनाटांड, माधोपुर, सेरद, कल्याणपुर, रोमी, करनी, हुदिया, चोरकारी व राजपुर एवं मयूरहंड प्रखंड के बमनडीहा, गणेशपुर, हडाही, केंदुआडीह बबनडीहा, परेरिया दखिनवारी, सिंगरावा, मयूरहंड, उपरौंध, परसावन, जमुनिया, दुबी, दिग्ही, धनारी, मखरौल, बराकर, नीमा, पारासी, बसनडीह,उरसी, फूलांग, कोयली व मन्हें शामिल है। *619 भू-रैयतों से 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा ली जाएगी जमीन* उर्जा गंगा परियोजना के लिए जिले के 619 भू-रैयतों से जमीन ली जाएगी। इनसे 80 हजार रुपए प्रति कट्ठा जमीन लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण के लिए गेल इंडिया ने सभी भू-रैयतों को नोटिस भेजा है। उन्हें जमीन से संबंधित कागजात मांगा गया है। इसके बाद ही भूमि अधिग्रहण की जाएगी। बिछे पाईप लाईन वाली जमीन पर खेती कर सकते हैं किसान जिल जमीन पर गैस पाईप लाईन बिछाया जाएगा, उसके उपर किसान खेती भी कर सकेंगे। पाईप लाईन जमीन के तीन मीटर नीचे बिछाई जाएगी। खेती में किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं होगा। किसान आसानी से उस जमीन पर हल या ट्रेक्टर से जुताई कर सकेंगे। सभी प्रकार की फसल उस जमीन पर उगाई जा सकेगी। इसीलिए उस जमीन के अधिग्रहण के लिए दर कम रखा गया है। *भू-रैयतों को भेजा गया नोटिस : डीसी* डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उर्जा गंगा परियोजना के तहत चतरा के चार प्रखंडों में गैस पाईप लाईन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है। भू-रैयतों को नोटिस भेजा गया है।(सभार, दैनिक भास्कर चतरा) .

*दो अलग-अलग मामले मे तीन को भेजा गया जेल*

*CHATRA--JHARKHAND* *जेल भेजे जाने वालो मे टीपीसी नक्सली समर्थक शामिल* चतरा :- सिमरिया पुलिस ने टीपीसी नक्सली समर्थक बीरेन्द्र गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | वह कसारी पंचायत के कसियातु गांव का रहने वाला है | उसकी गिरफ्तारी कसियातु गांव से ही की गयी है | थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया कि पाँच-छह दिन पहले सिमरिया और बालुमाथ सीमांत के बीच मे पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ हो रही थी | इस दौरान वह टीपीसी नक्सली संगठन को पुलिस गतिविधियो की जानकारी दे रहा था | गुप्त सूचना पर इसकी गिरफ्तारी की गई | गिरफ्तार युवक टीपीसी संगठन का कट्टर समर्थक है | दूसरे मामले मे बहु के हत्या के आरोप मे बन्हे लाथोरवा निवासी सास कामोदनी देवी और ससुर गणेश भुईंया को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया | थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना में अपनी बहु को हत्या कर कुआं में फेकने का मामला दर्ज था | अजीत कुमार सिन्हा संवाददाता ,कशिश न्यूज़ ,चतरा 7909058645 8292345166 .

चतरा का एक बार फिर नाम हुआ रौशन, उपायुक्त को मिला अवार्ड

चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह को गुरुवार को नई दिल्ली के कंस्टीट्यूशन भवन ऑफ इंडिया में स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला सूचना पदाधिकारी राजीव रंजन को भी सम्मानित किया गया है। दोनों को दिल्ली नगर निगम के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने एक समारोह में सम्मानित किया। जिले के जन साझेदारी एप को गोल्ड मेडल मिला जबकि रोजगार सृजन के प्रयास को कास्य पदक मिला। जन साझेदारी एप के जरिए कोई भी व्यक्ति जिले में क्रियान्वित होने वाली विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह एप बोकारो, रांची, गोड्डा, सरायकेला और रामगढ़ सहित राज्य के सात जिलों में उपयोग किया जा रहा है। रोजगार सृजन के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने सदर प्रखंड के देवरिया गांव की महिलाओं को वर्मी कंपोस्ट के जरिये आत्मनिर्भर बनाया है। वर्मी कंपोस्ट तैयार कर गांव की डेढ सौ से अधिक महिलाएं आत्म निर्भर बनी है। .

राजपुर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने गुरुवार को योगदान दिये

कान्हाचट्टी :- राजपुर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने गुरुवार को नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया है। थाना प्रभारी 1994 बैच के दरोगा है, इसके पूर्व वे टंडवा, हंटरगंज, गिद्धौर आदि थाने में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। इस दौरान योगदान देते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र में अमन-चैन व शांति व्यवस्था हर हाल में बहाल कराई जाएगी। साथ ही साथ क्षेत्र में उग्रवाद व असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। वही क्षेत्र में अवैध रूप से दारू की धंधा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आगे उन्होंने कहा राजपुर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए थाना क्षेत्र वासियों से सहयोग करने की अपील की की है ।वही थाना क्षेत्र वासियों ने नव पदस्थापित थाना प्रभारी को बधाई देते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपेक्षा की है। .

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

इटखोरी :-स्थानीय थाना क्षेत्र के इटखोरी-चौपारण पथ में पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए है। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल युवकों में चौपारण थाना क्षेत्र के नेवरी करमा गांव के संजय कुमार यादव, रूपेश कुमार यादव तथा देवकुमार यादव शामिल है। तीनो युवक गुल्ली गांव से एक रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर जा रहे थे। चौपारण रोड में पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। .

"फेल हुआ कृषि चौपाल " 'कारण बना कृषक मित्रों का हडताल ':-सुभाष.

चतरा :-बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखन्डो में कृषि एवं सहकारीता विभाग द्वारा कृषि चौपाल लगाया गया. जो पुर्ण रुप से विफल साबित हुआ. चौपाल में किसानों की उपस्थिति नगन्य रही. जिस पर कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कृषक मित्र किसानों के बीच रहते हैं और जमीन से जुड़े होते हैं. किसान और सरकार के बीच अहम कड़ी होते हैं कृषक मित्र. काम कृषक मित्र करते हैं और वाह वाही बड़े बड़े पदाधिकारी लेते हैं पिछले साल फसल बीमा योजना कृषक मित्रों के कड़ी मेहनत से चतरा जिला झारखंड में नम्बर वन बना था. इसके लिए सम्मानित जिले के आला अधिकारी को किया गया और कृषक मित्रों को फसल बीमा का प्रोत्साहन राशि (कमीशन) भी देना मुनासिब नहीं समझा. आज कृषक मित्र के हडताल के वजह से किसान का कल्याण नहीं हो पा रहा है, मिलने वाले सरकारी लाभ से किसान भाई वन्चित हो जा रहे हैं ऐसे में सरकार को अहसास होना चाहिए कि कृषक मित्र काम करते हैं उन्हें मजदुरी भी मिलना चाहिए. जब तक मांग पुरी नहीं होती है तब तक संघर्ष जारि रहेगी. .

प्रखंड में बिचौलियों की चलती है मनमानी

पहले बिना कार्य किये हुआ पैसे की निकासी, मामला हुआ हैलेटेट तब रातो-रात मशीन से बना डाला डोभा

चतरा:-मयूरहंड प्रखंड में बिचौलियों की चलती है मनमानी।बिचौलियों की मनमानी इस तरह हावी है कि प्रखंड के मंझगांवा पंचायत के सब्लपुर गांव मे नुनिया भुईयां के जमीन में डोभा निर्माण के लिए वर्ष 2016-17 में प्रसाशनिक स्विकृति दिया गया था। जिसमे विभाग एवं बिचौलिया के मिली भगत से बिना काम कराए हीं 30228 रुपए की निकासी भी कर ली गई थी।सुचना अधिकार अधिनियम के तहत सुचना मांगे जाने पर बिचौलियों और प्रखंड मनरेगा कर्मियों अपने को फसते देखकर आनन-फानन में रातो रात मजदूरों के जगह जेसीबी मशीन से काम कर दिया।रात में जेसीबी मशीन चलता देख ग्रामीणों ने मिडिया को जानकारी दिया।इसकी जानकारी जब प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा को दिया गया तो बताया गया कि नुनिया भुईयां के नाम से कोई भी योजना स्विकृत नहीं है।जबकि पुर्व में ही इसकी प्रसाशनिक स्विकृति दिया गया और भुगतान भी कर दिया गया है।ज्ञात हो कि नुनिया भुईयां के जमीन पर डोभा निर्माण के लिए 1,15,397(एक लाख पंद्रह हजार तिन सौ सन्तानबे) रुपए की प्रसाशनिक स्विकृति वर्ष 2016-17 में ही दी जा चुकी है।जिसका वर्क कोड संख्या-3417006017/IF/7080901105901 है।नव नियुक्त बीपीओ की इस उदासीनता से मजदूरों का हक छिना जा रहा है, और मजदूर पलायन कर रहे हैं । विचौलिओ की चांदी हो रही है।प्रखंड में मनरेगा में लुट के लिए बीपीओ ने कई पुराने डोभा में लेबर डिमान्ड करने का छुट दी है।और भुगतान किया जा रहा है।साथ ही योजना स्थल पर सुचना बोर्ड भी जान बुझ कर नहीं लगाया जाता है एक ही योजना को दिखा कर कई बार भुगतान किया जा रहा है।जिससे मजदूरों में रोष है। ग्रामीण प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की पूर्वज से जमीन मेरे जोत में था। जहाँ रातोरात तालाब बन गया। कई दबंग भी सामिल हैं। पुनः बीपीओ से सम्पर्क साधने का प्रयास किया तो सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं इस विषय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार से पुछे जाने पर बताया गया कि मैं अपने स्तर से जांच कर जांच में दोषी पाए जाने वाले ब्यक्तियों के उपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में मंझगवाँ पंचायत के मुखिया से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले की जांच करने जा रहे है, जबतक पूरे मामले का जांच नही कर लेते है तब तक कुछ नहीं बोल सकते है। .

*टाईगर ग्रुप के तीन गुर्गे पुलिस शिकंजा में , नर्सरी में बैठकर बना रहा था शहर को अशांत करने की प्लानिंग*

*कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर करते थे क्राईम, हथियार व जाली नोटों के साथ पुलिस ने दबोचा*

चतरा : -शहर में आतंक व दहशत का पर्याय बन चुके टाईगर ग्रुप के तीन अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, चार मोबाईल, दो-दो हजार का पच्चीस जाली नोट व ब्लू रंग का टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जप्त किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर शहर में सक्रिय टाईगर ग्रुप के सदस्य आएदिन शहर के व्यवसाइयों के घरों व दुकान के बाहर गोली बारी की घटना को अंजाम देकर रंगदारी व लेवी वसूली की फिराक में लगे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही कुछ दिनों पूर्व शहर के मारवाड़ी मोहल्ला में संचालित जायसवाल हार्डवेयर के मालिक आनंद जायसवाल के घर के बाहर व नियंत्रण कक्ष के निकट सुरही मोहल्ले में खड़ा रामबृक्ष साव के मुर्गी दाना लदे ट्रक में आगजनी व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं इनके द्वारा व्यवसाइयों से लगातार फोन पर रंगदारी मांगी जा रही थी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार घटनाओं को अंजाम देकर शहर के व्यवसाइयों में भय पैदा करने वाले टाईगर ग्रुप के सुप्रीमो बिनोद भुइयां अन्य अपराधियों के साथ नगवां मोहल्ला में स्थित वन विभाग के नर्सरी में बैठकर मुर्गी व्यवसाई रामबृक्ष साव के घर रंगदारी को ले हमला व गोलीबारी की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नर्सरी में छापेमारी की। इस दौरान मौके पर मौजूद पांच अपराधी पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने खदेड़कर भाग रहे तीन अपराधियों नगवां निवासी सुधांशु पांडेय व दिवांशु पांडेय के अलावे नावाडीह गांव निवासी लालू कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सर्च के दौरान अपराधियों के पास से हथियार, कारतूस, जाली नोट, मोबाईल व बाईक बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान सुप्रीमो बिनोद भुइयां और विक्की पासवान मौके से भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी लल्लू खान के इशारे पर ही ये लोग शहर में आएदिन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। एसपी के अनुसार लल्लू खान ने ही टाईगर ग्रुप के सदस्यों को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराया था। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ज्ञान रंजन व अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे जवान उपस्थित थे। .

मनाया गया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन

लालू यादव के जन्म दिन पर कार्यकर्ता ने किया फल वितरण

चतरा:-राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 71वें जन्म दिन पर सदर हॉस्पिटल में मरिजों के बीच फल का वितरण किया। फल का वितरण जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डन के नेतृत्व में सदर अस्पताल मंे करते हुए पार्टी अध्यक्ष के लंबी उम्र की कामना कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान जिला उपध्याक्ष मनोहर यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, हारून रसीद, मो. मनान, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा महेंद्र यादव, चुनेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, कृष्णा यादव, अर्जुन यादव, अमेरिका यादव, इंद्रदेव यादव सहित अन्य कार्यकर्ता एव नेता शामिल थे। .

बज्रपात के चपेट में आए चार पशुओं की मौत

जेएमएम जिला सचिव राकेश यादव ने किया जिला प्रशासन से मदद की मांग

चतरा:- लावालौंग प्रखंड के चानी गांव में बीते रात बज्र गिरने से चार पशुओं की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना में ग्रामीण नंदू यादव के दो बैल, मनोज यादव की एक बकरी व संजय यादव के एक बकरे की मौत बज्रपात से हो गई। जिससे किसान के भारी क्षती हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव राकेश यादव ने जिला प्रशासन से भुक्तभेगी ग्रामीणों को आर्थिक मदद कर उनके गरीबी दूर करने की मांग की है। .

पंचायत ने सुनाया अजीब फरमान,आरोपी को बीच चौक पर सिर मुड़न कर किया अपमानित

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सिर मुड़ने वाला नाई गिरफ्तार

चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल के बाल मुंडन कर पूरे गांव में घुमाया। प्रेमी युगल आपस में अपने देवर भाभी हैं। पीड़िता ने इस मामले में गांव के सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने घटना की पुष्टि की है।खबर लिखे जाने तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।पंचायत के फरमान पर सिर मुड़ने वाला नाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, एक युवक को अपने बड़े भाई की पत्नी से प्रेम हो गया था। दोनों के बीच करीब छह महीनों तक प्रेम प्रसंग चतला रहा। इसी बीच, दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। भाभी पति को छोड़ देवर के साथ भाग गई और बाद में शादी कर ली। शादी के कुछ महीनों के बाद शनिवार को दोनों वापस लौट आए। वापस लौटते ही गांव वालों ने रात में पंचायत बुलाई। पंचायत ने फरमान सुनाया कि दोनों का सिर मुड़वा कर घुमाया जाए। निर्णय के आलोक में रविवार की सुबह दोनों को गांव के चौराहे पर लाया गया और सिर मुंडन करवा कर पूरे गांव में घुमाया गाया। महिला तीन बच्चों की मां है। सिर मुंडन के बाद दोनों पीड़ित थाना पहुंचे और मामले जानकारी दी। उनके बयान पर सात नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।   .

ट्रक से 8 किंटल डोडा बरामद

दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चतरा/हंटरगंज : -स्थानीय पुलिस ने आयशर ट्रक से डोडा के 814 किलो का बड़ा खेप बरामद किया है। जिसकी कीमत बाजार में पंद्रह लाख रुपये आंकी जा रही है। मौके से दो अंतरराज्यीय तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर पंजाब के होशियारपुर तहसील के रहने वाले मदन लाल और रवि कुमार हैं। जब्त डोडा ट्रांसपोर्टर के पास ले जाया जा रहा था जहां से उसे दिल्ली भेजने की योजना थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्ता के डंठल अर्थात डोडा का एक बड़ा खेप निकलने वाला है। एसपी ने सूचना को गंभीरता से लिया और इसके लिए हंटरगंज थाना के पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सुजीत कुमार टीम के साथ तस्करों की गिरफ्तारी में जुट गए। इसी क्रम में एक ट्रक को आते देख उसे रोका। पुलिस को देखकर चालक असहज हो गया। तलाशी में वाहन में सब्जियों के कैरेट के पीछे छिपा कर रखा 33 बोरा डोडा जब्त हुआ। पुलिस ने वाहन पर चल रहे अंतरराज्यीय तस्करों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अफीम का डोडा सदर थाना क्षेत्र से लाया जा रहा था। अभियान में पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थानेदार माइकल मरांडी, सहायक निरीक्षक संजय कुमार के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे। .

कल्याण विभाग में सवा नौ करोड़ का महा घोटाला उजागर, जांच में हुआ खुलासा, दो डिडब्ल्यूओ समेत 19 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

चतरा:-कल्याण विभाग में महा घोटाला उजागर हुआ है। विभाग के दो जिला कल्याण पदाधिकारियों ने नाजिर के मिली भगत से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को ले विभाग को आवंटित 9 करोड़ 33 लाख रुपये की सरकारी राशि का बंदरबांट किया है। मामले का खुलासा उपायुक्त जितेंद्र सिंह द्वारा गठित जांच दल के जांच रिपोर्ट से हुआ है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा जिला कल्याण को आवंटित छात्रवृत्ति व भवन निर्माण समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को ले निर्गत राशि का फर्जी चेक व अकाउंट के माध्यम से घोटाला किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी व आशुतोष कुमार ने अपने-अपने कार्यकाल मे विभाग के नाजिर इंद्रदेव प्रसाद से साठ-गाठ कर फर्जी शिक्षण संस्थानों व एजेंसियों के नाम पर चेक के माध्यम से राशि का भुगतान अवैध तरीके से कर योजना में घोटाला किया है। सबसे मजे की बात तो यह है कि अधिकारियों ने नाजिर के मिली भगत से जिस अकाउंट को कार्य एजेंसी और शिक्षण संस्थान बताकर पेमेंट किया है। उनमें से ज्यादातर वैसे एनजीओ व एजेंसी के अलावे संस्थान शामिल है जो अस्तित्व में है ही नहीं। हां उन संस्थाओं के नाम के साथ अंकित अकाउंट नम्बर जरूर ओरिजिनल है। उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों व नाजिर द्वारा जिस एजेंसी व एनजीओ के नाम पर चेक निर्गत कर खाता में राशि का भुगतान किया गया है वो बैंक खाता नाजिर की पत्नी व परिजनों के अलावे खुद नाजिर के नाम से है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी एनजीओ व एजेंसी को भुगतना किया गया है जिनका दूर-दूर तक कल्याण विभाग से रिस्ता-नाता नहीं है। डीसी ने पत्रकारों को बताया कि ज्यादातर फर्जी भुगतान जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार के एक साल के कार्यकाल के दौरान किया गया है। उन्होंने करीब साढ़े छह करोड़ का फर्जी भुगतान किया है। जबकि करीब पौने तीन करोड़ का भुगतान जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी के कार्यकाल के दौरान हुआ है। सबसे मजे की बात तो यह है कि कल्याण पदाधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बाद भी उनके द्वारा नाजिर के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं किया गया। दो डिबल्यूओ समेत 19 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज जांच कमेटी के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में घोटाले की पुष्टि होने के बाद डीसी के निर्देश पर जिला कल्याण पदाधिकारी साधना जयपुरियार ने सदर थाना में पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार, भोलानाथ लागुरी, नाजिर इंद्रदेव प्रसाद, प्रधान सहायक काशी प्रसाद गुप्ता समेत नाजिर की पत्नी, पुत्री, पुत्र समेत फर्जी भुगतान प्राप्त करने वाले कुल 19 एजेंसियों व एनजीओ के संचालकों समेत कर्मियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता पीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में डिडब्ल्यूओ ने सभी पर गलत तरीके से सरकारी राशि का भुगतान कर बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। अगलगी कांड में भी संलिप्ता का संकेत विकास भवन स्थित कल्याण विभाग में अगलगी कांड में भी इन अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्तता का संकेत उपायुक्त ने दिया है। डीसी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार महज दो साल के कार्यकाल की जांच में बड़े पैमाने पर घोटाला उजागर हुआ है उससे तो यह स्पष्ट होता है कि घोटालेबाजों द्वारा साक्ष्यों को छुपाने के नियत से योजनाबद्ध तरीके से विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आग लगाई या लगवाई गई होगी। क्यूंकि जांच में यह सामने आया है कि राशि के बंदरबांट में जिस चेक का प्रयोग किया गया है वह आगजनी से पूर्व का है। जबकि आगलगी की घटना में कार्यालय का लगभग सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया था। वहीं कुछ सामान बाख भिं गया था तो उस सूची में उपयोग में लाए गए चेक का जिक्र नहीं है। ऐसे में आगलगी के बाद जल चुके चेक का इस्तेमाल संदेह को मजबूती प्रदान करता है। .

खेत में पटवन करने गए बाप-बेटी की बज्रपात से हुई मौत

चतरा:-तेज बारिश के साथ हुए बज्रपात में देखते ही देखते एक घर उजड़ गया। सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा गांव में मूंग के खेत मे पानी पटाने के दौरान हुए तेज बारिश व बज्रपात के चपेट में आकर बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के कैलाश महतो अपनी बेटी चंचला कुमारी के साथ गांव में स्थित बिचला आहरा के समीप स्थित मूंग के खेत में पानी पटा रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और बचने के चक्कर में पिता-पुत्री पास में स्थित महुआ पेड़ के नीचे जा छिपे। इसी दौरान पेड़ पर बज्रपात हुई, जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के डेढ़ घंटे बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। इधर घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि शिवबालक सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करोन का अनुरोध किया। जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश महतो की तीन अन्य बेटियां हैं। वह घर में एकलौता कमाने वाला था। बाप-बेटी के मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। .

background-color: black; color: white; margin: 20px 0 20px 0; padding: 20px;

पत्रकार को मातृ शोक

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के पत्रकार अजीत पांडेय के 90 वर्षीय मां की मृत्यु बिते देर रात हो गई। पत्रकार श्री पांडेय की मां विगत कई वर्षों से अस्वस्थ चल रही थी। वह अपने गांव जोतडीह पुराने घर पर अंतिम सांसे ली। ज्ञात हो की श्री पांडेय की मातृ सेवा को देखकर क्षेत्र के लोग उन्हें श्रवन कुमार की मिशाल दिया करते थे। पत्रकार के माताजी का अंतिम संस्कार गया के पावन भूमि फल्लगू नदी किनारे किया गया। मुखाग्नि अजीत पांडेय ने दी। .

पत्रकार को मातृ शोक

चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के पत्रकार अजीत पांडेय के 90 वर्षीय मां की मृत्यु बिते देर रात हो गई। पत्रकार श्री पांडेय की मां विगत कई वर्षों से अस्वस्थ चल रही थी। वह अपने गांव जोतडीह पुराने घर पर अंतिम सांसे ली। ज्ञात हो की श्री पांडेय की मातृ सेवा को देखकर क्षेत्र के लोग उन्हें श्रवन कुमार की मिशाल दिया करते थे। पत्रकार के माताजी का अंतिम संस्कार गया के पावन भूमि फल्लगू नदी किनारे किया गया। मुखाग्नि अजीत पांडेय ने दी। .

जिले में अवैध रूप से चल रहा है चिमनी इट भठा

हंटरगंज : प्रखंड में तीन चिमनी ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जबकि चतरा जिला खनन विभाग के द्वारा इन चिमनी ईंट भट्ठा के लिए अनुमति नहीं दी गई। यह तीनों ईट भठ्ठा थाना क्षेत्र के सैयपुर, भागेवार और जजलो में चलाये जा रहे है। चिमनी ईट भट्ठा के संचालन किये जाने के बाबत पूछे जाने पर जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की विभाग के द्वारा हंटरगंज प्रखंड में चिमनी भट्ठा चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।.

अगर ऐसा है तो जल्द ही इस पर कार्रवाई किये जाएंगे। साथ ही सदर एसडीओ राजीव कुमार ने भी अवैध ईंट भट्ठों के संचालन पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि टास्क फोर्स का गठन किया गया है। अवैध चिमनी भठ्ठा, शराब और अन्य खनन पर कार्रवाई की जा रही है।.

जब सइंया भइल कोतवाल तो डर काहे की

कल्याण शाखा में 21.05 लाख रुपये का फर्जी चेक काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है...

चतरा : -एक पुरानी कहावत है कि जब सइंया भइल कोतवाल तो डर काहे की वाली कहावत चतरा में चरितार्थ होते नजर आ रहा है।जानकारी के अनुसार कल्याण शाखा में 21.05 लाख रुपये का फर्जी चेक काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सभी नाजिर इंद्रदेव प्रसाद के दुस्साहस पर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं। उन्होंने विभागीय राशि को खुद का समझते हुए चेक अपने और अपनी पत्नी के नाम निबंधित एनजीओ के नाम पर काट दिया। हालांकि जब मामला प्रकाश में आया, तो उपायुक्त जितेंद्र कुमार ¨सह ने जांच का आदेश देते हुए नाजिर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच का दायित्व उप विकास आयुक्त जीशान कमर को दिया गया है। डीसी ने बताया कि जांच की रिपोर्ट दो से चार दिनों के भीतर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट काफी चौंकाने वाला है। उन्होंने बताया कि 9.50 लाख का चेक नाजिर ने खुद के नाम पर काटा था तथा 11.55 लाख का दूसरा चेक स्वयंसेवी संस्था सेनव‌र्ल्ड के नाम काटा था। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सेनव‌र्ल्ड नामक संस्था नाजिर का ही है और संस्था की सचिव उसकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी है। नाजिर ने सचिव के नाम से ही चेक काटा था। उपायुक्त ने बताया कि कल्याण विभाग के अंकेक्षण के लिए महालेखाकार को पत्र भेजा जा चुका है। बहुत जल्द अंकेक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। डीसी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि दैनिक जागरण ने दस मई के अंक में विस्तृत रूप से पहले पन्ने पर खबर छापी थी। जिसके बाद डीसी ने नाजिर को निलंबित किया है।(साभार दैनिक जागरण, चतरा)

नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग पर बरही की टीम ने जमाया कब्जा

चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी क्षेत्र में आयोजित इटखोरी नाईट प्रीमियर लीग का समापन समारोह पूर्वक की गई। बिते मध्य रात्रि को जब आधी इटखोरी सो रही थी तब इटखोरी के नवजवानों पर इटखोरी प्रीमियर लीग का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा था। 22 मई से शुरु हुआ प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला बिते मध्य रात्रि में बरही व चैपारण टीम के बीच खेला गया। जिसमें चैपारण को तीस रनों से हरा कर बरही टीम लीग पर कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए बरही की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 79 रन ही बना सकी, लेकिन बरही के गेंदबाजों ने इस स्कोर को भी चैपारण टीम के लिए पहाड़ बना दिया और चैपारण की पूरी टीम 9वें ओवर में ही ऑल आउट हो गयी। विजेता टीम को तीस हजार नगद व उपविजेता टीम चैपारण को नगद पंद्रह हजार की राशि पुरस्कार स्वरुप दी गयी। इसके आलावे प्रत्येक खिलाड़ी को प्रत्येक छक्के के लिए पांच-पांच सौ की नगद राशि भी अलग से दी गयी। नाईट इटखोरी प्रीमियर लीग को सफल बनाने में इटखोरी के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा जिले की टीम को बेहतर सद्भाव के लिए अलग से पुरिस्कृत किया गया। सभी टीमो ने लीग को सफल बताया एवं आयोजन करता के प्रति आभार व्यक्त किया। लीग का आयोजन इटखोरी टीम के कपतान शशी राणा के नेतृत्व में किया गया।.


बज्रपात के चपेट में आने से 4 की मौत, चार घायल, दो दुधारु पशु भी मरे

चतरा। जिले के लावालौंग, गिद्धौर व कुंदा प्रखंड क्षेत्र में बिते देर शाम बज्रपात से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए, जबकी कुंदा प्रखंड में दो दुधारू भैंस की भी मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गयी है। लावालौंग थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत अंतर्गत हरहद गांव के दीपूताड टोला में बारिश के दौरान बिते देर शाम कुछ लोग बे मौसम वर्षा से बचने के लिए रुके थे, की अचानक बज्रपात हुआ और घर में छिपे ती लोगों की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए। घायलों को लावालौंग पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा निवासी 42 वर्षीय सोनू साव की मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। वह घटना के समय राज मिस्त्री का काम कर घर वापस आने की तैयार कर रहा था। जबकी कुंदा थाना क्षेत्र के भूरह गांव निवासी नन्दकेशवर यादव के दो दूधारू भैंस की मैत बज्रपात के चपेट में आने से हो गई। नन्दिकेश्वर ने बताया कि रविवार शाम के जंगल में भैस चरा रहे थे कि अचानक तेज आंधी और वारिश आई। उसी समय बज्रपात हुआ, जिसमें दोनो भैस की मौत हो गई। नंदकिशोर ने अंचलाधिकारी से मुवाआवजे की गुहार लगाई है.


चतरा जिला के पवन जी को पलामू पुलिस गोलियों से भूना

तीन टिपीसी एरिया कमांडर हुए ढेर व तीन गिरफ्तार

चतरा/पलामू:-जिला के छतरपुर थाना अंतर्गत कालापहाड़ पंचायत के हिसाग डुडुर जंगल में टीपीसी के तीन एरिया कमांडर को पुलिस ने मार गिराया ।जिसमे चतरा जिला के पवन जी , चन्दन गढ़वा,अमरजीत जी पाटन ये तीनो एरिया कमांडर मारे गए जबकि 3 लोगों को पकड़ा गया ।पकड़े गए विकास पासवान ,झड़गड़ा, सोनू कुमार रॉबरी, लल्लू सिंग इसका इलाज छतरपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर सदर मेदिनीनगर भेज दिया गया।इस संबंध में पलामू sp इंद्रजीत महथा ने बताया कि इनके पास से 6 हथियार भी बरामद किया गया है ।एक फोर्टी सेवन, 2 एसएलआर 2 थ्री नट थ्री एक 315 बार का हथियार बरामद हुआ है।आगे इन्होंने बताया कि 150 राउंड गोली चली 24 के संख्या में था सब जोनल कमांडर निशांत जी और ग्रिन्दर जी का दस्ता था। बहुत सारा सामान खाने -पीने का सामान बरामद हुआ पिठु बैग भी मिला है ।8 बजे 12 बजे तक मुठदभेड़ चला अभियान एस पी अरुण कुमार सिंह,छत्तरपुर डी एस पी शंम्भू सिंह,प्रशिक्षु डी एस पी बिमलेश त्रिपाठी,समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह को

क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी

चतरा:-आखिर क्यों पुलिस उठाना चाहती है जेवीएम नेता विक्की सिंह,क्या गरीबो का आवाज बनना गुनाह है चतरा में या विक्की सी किसी नेता का बने हुए हैं आंख की किरकिरी ये बाते लोगो को समझ में नही आ रही है।अचानक रात में पुलिस के द्वारा जेवीएम नेता विक्की सिंह को उठाने की खबर पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गया।और सभी लोग कौतूहल हो गये है।इस संबंध में जेवीएम नेता विक्की सिंह ने एम न्यूज़ 13 के संवाददाता से बात चीत में बताया कि मुझे राजनितिक षड्यंत्र के तहत परेशान किया जा रहा है,जो बहुत दुःख की बात है,मै आप लोगो को बताना चाहता हूँ की मेरा पिता जी एक किशान है ,और खेती बाड़ी कर के किसी तरह हमको पढ़ा लिखा कर पालन पोषण किया है,जो मेरे लिए गर्व की बात है। और मैं भी अपने गॉव में रह कर थोड़ा बहुत ठिकेदारी का काम करता हूँ और आराम से अपने गॉव में अपने परिवार के साथ हँसी खुसी रहता हूँ ! और शुरू से ही समाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लेते है,जिससे लोगो से मिलना जुलना रहा है,जिससे अपने प्रखड के लोग अपना प्यार और आशिर्वाद हमेशा बनाये रखा। हमारे लोकप्रियता को देखकर कुछ बिचोलिये घबराकर हमको प्रशाशन कर के धौस जमा कर डराने का कोशिश कर रहा है,जो ये हरगिज नही होने वाला है। विक्की सिंह न डरा है और न ही डरेगा इसका जवाब समय आने पर प्रखंड की जनता जरूर देगी। उन्होंने ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि व वुद्धिजीवी लोगो से सवाल किये है कि क्या जो अपने गाँव में माता पिता के साथ रहता है , माओवादी का दलाल होता है क्या ! कुछ बिचोलिये के इशारे पर चतरा प्रशासन माओवादी का दलाल कह कर हमको प्रताड़ित कर रहा है और माओवादी पुलिस का दलाल बोलता है ,,,तो आप ही लोग बताइये हम क्या करे। सबसे ज्यादा दुःख की बात ये है की मेरे घर से 200 मीटर पर राजपुर थाना है वहाँ के थानेदार को खबर तक नही है इससे साफ पता चलता है की मेरी बढ़ते हुए लोकप्रियता को देखते हुए प्रखंड के गिने चुने नेता हमको फंसा कर यँहा धौस जमाना चाहते है जो प्रखण्ड की जनता हर्गिज एक्सेप्ट नही करेगी

भराठी बंदूक के साथ टीएसपीसी का एरिया कमांडर पत्थल जी उर्फ कुलदीप गंझू गिरफ्तार

चतरा/कुंदा: टीएसपीसी का एरिया कमांडर पत्थल जी उर्फ कुलदीप गंझू को भराठी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी कोजरम जंगल से हुई है। एएसआइ जगन्नाथ यादव ने बताया कि गुरुवार को रात में संयुक्त अभियान सीआरपीएफ और कुंदा थाना के जवान निकले थे। उन्होंने बताया कि पत्थल शिकारी करने निकला था जैसे ही जवानों को नजर पड़ा वैसे ही भागने लगा,जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा।

वार्ड पार्षद को दिलाई गई शपथ

एक मामले में फंस जाने के कारण नही लिये थे शपथ

img-20180524-wa0067.jpg चतरा। बुधवार को वार्ड 09 के नवनिर्वाचीत पार्षद कृष्ण कुमार यादव को शपथ एक सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। नगरपालिका कार्यालय में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगरपालिका की अध्यक्ष मति गूंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश के अलावे कई वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग मैजूद थे। ज्ञात हो की पूर्व में एक मामले में नाम आ जाने के कारण श्री यादव शपथ लेने नही पहुचे थे।

अरूण बने सिमरिया प्रखंड कृषक मित्र महासंघ के अध्यक्ष

सिमरिया(चतरा)। मंगलवार को कृषि सिंगल विंडो सेंटर में कृषक मित्र महासंघ के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने अरुण कुमार दास को सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया। श्री सिंह ने प्रखंड अध्यक्ष की विधिवत घोषणा करते हुवे कहा कि बिगत 17 मई को दिल्ली के धरणा कार्यक्रम में सिमरिया प्रखंड के कृषक मित्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही, इससे प्रतित होता है कि पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सुनिल कुमार संगठन के प्रति लापरवाह थे। अपने मनोनयन के पश्चात अरूण कुमार दास ने जिला अध्यक्ष और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि हम पुरी इमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के लिये काम करेंगे। अरूण के प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर कन्हैया प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, परवेज आलम, कन्हाई ठाकुर, बालदेव महतो, तेजनारायण कुमार, रमन कुमार, गनेश दाँगी, शंकर मिस्त्री, पुरण राम, द्वारिका यादव, प्रेमदेव भोग्ता, अनन्जय एक्का, बिजय यादव, केदार साहु समेत प्रखंड के कृषक मित्रों ने खुशी जाहिर किया और श्री दास को बधाई दिया।

फरहर वारन्टी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कुंदा(चतरा)। मंगलवार को कुंदा थाना कांड संख्या 08/16 के फरार अभियुक्त मेदवाडीह गांव निवासी रंजीत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसआई जगरनाथ यादव ने गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि रंजीत के विरुद्ध कुंदा थाना में तोड़ फोड़ का मामला दर्ज है। जिसमे लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुत को उसके घर मेदवाडीह से गिरफ्तार किया गया। अभियान में एएसआई उपेंद्र शर्मा व जिला बल के जवान शामिल थे।

*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*

*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*
*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*
*फर्जी क्लिनिकों के विरूद्ध छापेमारी की ख़बर सुन क्षेत्र से  गायब हो गये झोला छाप डाक्टर*


*रातों रात उतर गए नामी गिरामी डॉक्टरों के नाम के फर्जी  बोर्ड*

*जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से फर्जी चिकित्सकों में मचा हड़कंप*


प्रतापपुर (चतरा) :-जिला प्रशासन द्वारा फर्जी क्लीनिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे  छापेमारी अभियान से प्रतापपुर प्रखंड के आलावे पूरे जिले  में भी हड़कंप मच गया है। आलम यह है कि देखते ही देखते रातों-रात फर्जी क्लीनिकों से फर्जी चिकित्सकों के बोर्ड उतार दिए गए ।बताते चलें कि  ग्रामीण चिकित्सकों के विरुद्ध चल रहे छापेमारी अभियान के  पूर्व  प्रतापपुर  के कुछ क्लीनिकों के ऊपर नामी-गिरामी डॉक्टरों का बोर्ड लगा दिया गया था। पर छापेमारी की खबर सुनते ही सारे बोर्ड हटा लिए गए। इससे साफ पता चलता है कि जिनका बोर्ड लगा हुआ था वह भी फर्जी चिकित्सक ही थे जिनके नाम पर इस क्षेत्र के गरीब लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा था। वहीं गधे के सींग की तरह फर्जी  चिकित्सक भी क्षेत्र से गायब हो गए हैं। हालांकि ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा कार्य बंद कर देने से क्षेत्र के गरीब व सामान्य परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि लोग सीमावर्ती क्षेत्र के रानीगंज , इमामगंज (बिहार)  की ओर इलाज के लिए रुख कर रहे हैं।जबकि अन्य प्रखंड के लोग जिला मुख्यालय व हजारीबाग जाने पर मजबूर हो रहे है।

चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन

 चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन

चतरा जेल में लीगल सर्विस क्लीनिक का किया गया उदघाटन


चतरा: -मंडल कारा चतरा में बुधवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वधान में डिजिटिलाइजेसन जेल लीगल सर्विस क्लीनिक का उदघाटन किया गया। जेल लीगल सर्विस क्लीनिक का उदघाटन जेल अधीक्षक अनिल कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डा. चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उदघाटन के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा एक कंप्यूटर टेबल, कंप्यूटर सेट, ¨प्रटर,स्लिम रैक, अलमीरा व ज्ञानवर्धक पुस्तकें आपूर्ति की गई। ताकी जेल लीगल सर्विस क्लीनिक में मंडलकरा में पुरुष व महिला बंदी ससिमित कंप्यूटर के साथ साथ विधि की जानकारी ले सकेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने मौके पर उपस्थित बंदियों को विभिन्न कानून की जानकारी भी दिया। उन्होंने बंदियों से इस क्लीनिक से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। मौके पर जेल कर्मी के साथ-साथ कई अन्य उपस्थित थे।

ज़बरन बच्चों को शामिल कर रहे है उग्रवादी, परिजन किये प्राथमिक दर्ज

भाकपा माओवादी का फाइल फोटो
भाकपा माओवादी का फाइल फोटो


हंटरगंज : भाकपा माओवादी उग्रवादियों द्वारा चार बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने के मामले में रविवार को वशिष्ठ नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा पीड़ित बच्चों के अभिभावकों द्वारा दर्ज कराया गया है। जिसमें भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ इंदल, गोपाल गंझू, रवि, संतोष यादव, दुलेश्वर गंझू, चंदर गंझू, नीरू यादव और अजय यादव को आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के दंतार पंचायत के केडीमोड़ गांव से उग्रवादियों ने चार स्कूली बच्चों को करीब तीन महीना पहले उठाकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने बताया कि बच्चों को ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद स्टेशन डायरी में इंट्री कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसी बीच उपर्युक्त चारों बच्चे घर आए थे। इसकी जानकारी जैसे ही मिली, उन बच्चों को वहां से पुलिस ने उठाकर अपने साथ ले आई और पूछताछ के बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों के बयान पर उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

*सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा, दुकानदार समेत दो झुलसे*,उपप्रमुख कोमल यादव व मुखिया किरण देवी ने लिये घटना की जायजा



चतरा : रविवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित गांगपुर गांव में संचालित किराना दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट के बाद लगी आग से दुकान जलकर स्वाहा हो गया वही पास में खड़े एक ट्रैक्टर भी आग के चपेट में आने से आंशिक रूप से जल गया। जानकारी के अनुसार गांगपुर मोड पर संचालित भोला साहू के किराना दुकान में रविवार को दुकानदार की पत्नी दुकान में ही स्थित एक कोने में खाना बना रही थी इसी दौरान  गैस सिलेंडर में आग लग गया। जिसके बाद दुकानदार व उसकी पत्नी ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। लेकिन सिलेंडर में लगी आग के धधक के सामने उनकी एक नहीं चली। इसके बाद दुकानदार की पत्नी ने शोरगुल कर ग्रामीणों को बुलाया। अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन उनकी भी मेहनत असफल रही। इस दौरान दुकानदार व उसकी पत्नी झुलसकर घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए दुकानदार व उनकी पत्नी को दुकान से बाहर निकाल दिया। और घटना की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। दुकान से जैसे ही लोग बाहर निकले वैसे ही दुकान में रखा तीन गैस सिलेंडर में एक-एक कर जोरदार विस्फोट हुआ। जिसके बाद दुकान पूरी तरह आग के चपेट में आ गया। दुकानदार के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। ग्रामीण आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किये दूसरी ओर गिद्धौर थाना पुलिस या अग्निशमन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है,लेकिन पूरी तरह दुकान व उसमें रखे समान जलकर राख हो गया। अगलगी में झुलसे दुकानदार व उसकी पत्नी को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही उपप्रमुख कोमल यादव व बारियातु पंचायत के मुखिया किरण देवी ने घटना की जानकारी व जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे।उपप्रमुख ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
 दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव

आग लगने से झुलसा पेड़
दुकान में आग लगने के बाद, घटना की जायजा लेते उपप्रमुख कोमल यादव


*गैंगरेप व नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे मुखिया समेत दो गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को मिला सहायता राशी

पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए
पीड़ित परिजन को साहयता राशि देते हुए


चतरा :  ईटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की जलाकर हत्या मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंचायत करने वाली मुखिया तिलेश्वरी देवी समेत घटना मे संलिप्त एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| जबकि घटना मे संलिप्त अन्य संदिग्धों, आरोपियों व पंचायत प्रतिनिधियों के गिरफ्तारी को ले सभी संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है| डीसी जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना हृदयविदारक है| ऐसे मे घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारीयों को दे दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को हर हाल मे इन्साफ दिलाया जाएगा| उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो इसे लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| चुकि जांच मे गैंगरेप की भी सूचनाएं प्रशासन को मिल रही है| पुलिस हर पहलु की गहनता से जांच कर रही है|  जांच के बाद घटना की हकीकत सबके सामने आ जाएगा|


*पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजा केंदुआ, अधिकारियों की फौज कर रही कैम्प*

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राजा केंदुआ गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं गांव में एसपी अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप कच्छप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल अधिकारी गांव मे हर संदिग्धों पर  खुद नजर रख रहे हैं। इधर घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मौके पर एसपी ने परिजनों को अपराधियों को सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे। मामले को ले पीड़ित परिजनों के लिखित शिकायत पर ईटखोरी थाना में गांव के बारह लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


*पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग*

दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का दंश झेल रहे पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने ढाई लाख रूपये के आर्थिक सहयोग का घोषणा किया है| इसके तहत डीसी ने एसडीओ के माध्यम से तत्काल पीडिता के पिता को एक लाख रूपये का अग्रिम राशी का चेक सौंप दिया है| इसके अलावे पीड़ित परिवार को अनाज भी उपलब्ध करा दिया गया है| डीसी ने कहा है कि पीडिता के दशकर्म का खर्च भी जिला प्रशासन वहन करेगा|  डीसी ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का भी अविलम्ब लाभ देने का निर्देश इटखोरी बीडीओ व सीओ को दिया है|


*पंचायत मे शामिल प्रतिनिधियों व संदिग्धों पर भी होगी कार्रवाई *

डीसी ने कहा है कि सरेआम पंचायत लगाकर नाबालिग के अस्मत व आबरू की कीमत लगाने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व संदिग्धों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी| डीसी ने कहा कि नाबालिग के अस्मत की कीमत लगाकर पंचायत ने गैरजिम्मेदारानानिर्णय सुनाया था| ऐसे निर्णय से समाज मे अपराध को बढ़ावा मिलने के साथ- साथ अपराधियों को भी संरक्षण मिलेगा| उन्होंने कहा कि पंचायत मे लिए गए निर्णय की भी जांच की जा रही है| परिजनों का आरोप सत्य पाया गया तो हरहाल मे पंचायत मे शामिल सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ-साथ संदिग्धों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी| 

अंग्रेजी शराब खुले बाजारों में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है

अवैध शराब का फोटो
अवैध शराब का फोटो


चतरा/इटखोरी:-कुछ महीने पहले सरकार ने दारू बेचने पर कई नियम बना कर खूब वाह वाही बटोरी। किन्तु क्या यह सब थोड़े समय अपने प्रचार प्रसार के लिए सरकारें करती है। या इनकी मंसा कुछ और होती है। इटखोरी बाजार में एक मात्र शराब की दुकान जो दावा करती है कि उनके इस दुकान पर सरकार की हर नियम जो इन दुकानों पर लागू है उसका पूरा पालन किया जाता है, जब इसकी सत्यता सामने आई तो सारे दावे धरे के धरे रह गये। आपको जान कर यह हैरानी भी होगी कि इटखोरी के बाजारों में रात जब चाहे आप शराब खरीद सकते है पर इसकी शिकायत अंग्रेजी शराब मालिक भी प्रशासन से नही करते। चुकि उक्त शराब बाजार में उन्होंने ही सरकारी कीमत से ज्यादा लेकर उपलब्ध करवाया है। आप सब और परेशान तब होंगे जब आपको यह पता चलता है कि इन दुकानों पर इटखोरी प्रशासन के ही कई सिपाही रात्री चोरी चुपके आ कर शराब खरीदते और पीते दिखाई पड़ते हैं, इस तरह के ओछी हरकतों से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। सबसे अहम बात ये सब आम जनता को दिखता है तो प्रशासन को क्यों नही। स्वामी विवेकानंद के कथन उठो आगे बढ़ो और तब तक ना रुको जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो को याद कर इटखोरी वासियों को खुद ही अपनी समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा। आप सब कोई भी इटखोरी के बाजार का स्टिंग ऑपेरशन कर ले सच्चाई आपके सामने होगी। मामला चहे जो हो जांच के बाद कई चैकाने वाते तथ्य सामने अवश्य आ जाएंगे।

शादी समारोह में शामिल हुए पूर्व कृषि मंत्री

भक्ति जागरण का उद्घाटन करते पूर्व मंत्री

भक्ति जागरण का उद्घाटन करते पूर्व मंत्री

चतरा:-झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता विधानसभा क्षेत्र के जनता के शादी समारोह में भाग ले रहे है।बुधवार को कंहाचट्टी प्रखंड के  कैडी नगर पंचायत के  ग्राम कादे में सत्येन्द्र साहु के शादी समारोह में पहुंचे ।उनके साथ में समर्थको का जत्था था।समारोह में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।जिसमें दर्शकों ने रात भर झूमे।भक्ति जागरण का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द भोक्ता  के द्वारा  फिता काट कर किया गया।मौके पर बिनोद कुमार सिंह, नारायण साहू , अजय राम , एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

रात्रि अभियान चलाकर फरार आठ वारंटी गिरफ्तार


प्रतापपुर : प्रतापपुर थाना प्रभारी डोमन रजक के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि अभियान चलाकर विभिन्न कांडों के फरार आठ वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में मोहनपुर गांव के बाबू लाल भारती, राजकुमार भारती, कृत भारती, प्रेमन भारती, बुधई भारती, मानकी भारती का नाम शामिल हैं। जबकि थाना क्षेत्र के मठ अनंतपुर गांव के बैजु भगत व संतोष भगत का नाम शामिल है ।

जितेन्द्र सिंह चौहान बने प्रदेश सचिव, जिला इकाई ने दिया बधाई

चतरा :-झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बने जितेन्द्र सिंह चौहान
प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान बने
प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान
। इससे पहले चतरा जिला इकाई के महासचिव पद पर कार्यरत थे।अपनी लग्न और संगठन के प्रति समर्पित रहने वाले श्री चौहान टंडवा अंचल के आज दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता है। इनकी मेहनत और समर्पित भावना को देखते हुए प्रदेश संगठन ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्री चौहान अपनी कार्य कुशलता से प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई दायित्व को सकुशल निर्वाह करेंगे। श्री चौहान को इतनी मुकाम पर पहुँचने पर चतरा जिला इकाई के ओर से बधाई दिया गया।

नप उपाध्यक्ष को पार्टी सुप्रीमो ने किया सम्मानित

पार्टी सुप्रीमो ने किया नपा उपाध्यक्ष को स्वागत


चतरा : नगर निकाय चुनाव में  विरोधियों को पटखनी देकर जीत का ताज अपने नाम करने वाले युवा नेता सह नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश को मंगलवार को रांची में सम्मानित किया गया। झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह के दौरान सुदेश को बुक्के देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर पार्टी सुप्रीमों ने नप उपाध्यक्ष को जातपात व भेदभाव से ऊपर उठकर पार्षदों व आम जनता के साथ सामंजस्य स्थापित कर विकास की राजनीति करने का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने सुदेश को शहर के विकास में हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य निकायों में जीत के साथ पार्टी का डंका बजाने वाले विजयी नेताओं को भी सम्मानित किया। मौके पर चतरा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट
सूखा कुँआ
पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट 


चतरा : जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहर में पानी और बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है। करोड़ों खर्च के बाद भी शहर की बिजली और पानी की स्थिति में सुधार नहीं हुई है। लोग पानी और बिजली के लिए त्रस्त हैं। बिजली की आंखमिचौली और लो-वोल्टेज समस्या को और विकराल रूप दे रहा है। शहर के लोगो मे हाहाकार मचा हुआ हैं, लेकिन उसके बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सजग नहीं है। सरकार ने 22 घंटे बिजली देने की घोषणा कर रही है और जिला मुख्यालय में दस से बारह घंटा भी नियमित बिजली नहीं है। उसके बाद भी अधिकारियों को इसकी ¨चता नहीं है। बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपयों की राशि खर्च की जाती है। लेकिन दुखद यह है कि गर्मी का महीना जैसे दस्तक देता है, वैसे ही जिले में पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगती है।
पानी और बिजली यहां की बड़ी समस्या है। गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने पर बिजली में फाल्ट आ जाती है और वह फॉल्ट 24 एवं 36 घंटों से पहले ठीक नहीं होता है। गत वर्ष बिजली लाइन मेंटेनेंस के नाम पर करीब 56 लाख रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थिति यथावत है। पिछले सप्ताह तेज हवा के कारण पंद्रह घंटा से अधिक समय तक बिजली व्यवस्था बाधित रही थी। इधर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार कहना है कि वाटर फील्टर को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण जलापूर्ति में दिक्कतें हो रही है। उनका कहना है कि इस समस्या से डीसी एवं अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं। जब तक बिजली पर्याप्त नहीं मिलेगी, तब तक पानी नियमित नहीं मिल सकता है। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा का कहना है कि गर्मी के दिनों में बिजली का खपत बढ़ जाता है। जिले को करीब 50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बीस से पचीय ही मेगावाट मिल रहा है। उनका कहना है कि व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
विभाग ने खड़े किए हाथ, जलापूर्ति योजना पर लगा ग्रहण
पत्थलगडा : पत्थगडा की महत्वकांक्षी जलापूर्ति योजना पर नजर लग गई है। 11 करोड़ की इस योजना का लाभ अब तक प्रखंड के लोगों को नहीं मिला है। बल्कि यह कहें कि जलापूर्ति योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। योजना को लेकर चंद ग्रामीणों ने विरोध क्या किया, पेयजल एवं स्वच्दता प्रमंडल ने योजना से हाथ ही ¨खच लिया है। जल मीनार के निर्माण के बाद लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी कि पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पानी के लिए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कनेक्शन भी लिया और रुपये भी अदा कर दिए, लेकिन सब कुछ धरा के धरा रह गया। जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, यहां पानी की समस्या विकट होते जा रही है। लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं। नदी, ताल, तलैया कब के सूख चुके हैं। कुओं का जलस्तर पताल चला गया है। हैंडपंप एकाध बाल्टी पानी देने के बाद हाफ रहे हैं। 

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट
सूखा कुँआ
पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट 


चतरा : जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहर में पानी और बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है। करोड़ों खर्च के बाद भी शहर की बिजली और पानी की स्थिति में सुधार नहीं हुई है। लोग पानी और बिजली के लिए त्रस्त हैं। बिजली की आंखमिचौली और लो-वोल्टेज समस्या को और विकराल रूप दे रहा है। शहर के लोगो मे हाहाकार मचा हुआ हैं, लेकिन उसके बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सजग नहीं है। सरकार ने 22 घंटे बिजली देने की घोषणा कर रही है और जिला मुख्यालय में दस से बारह घंटा भी नियमित बिजली नहीं है। उसके बाद भी अधिकारियों को इसकी ¨चता नहीं है। बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपयों की राशि खर्च की जाती है। लेकिन दुखद यह है कि गर्मी का महीना जैसे दस्तक देता है, वैसे ही जिले में पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगती है।
पानी और बिजली यहां की बड़ी समस्या है। गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने पर बिजली में फाल्ट आ जाती है और वह फॉल्ट 24 एवं 36 घंटों से पहले ठीक नहीं होता है। गत वर्ष बिजली लाइन मेंटेनेंस के नाम पर करीब 56 लाख रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थिति यथावत है। पिछले सप्ताह तेज हवा के कारण पंद्रह घंटा से अधिक समय तक बिजली व्यवस्था बाधित रही थी। इधर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार कहना है कि वाटर फील्टर को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण जलापूर्ति में दिक्कतें हो रही है। उनका कहना है कि इस समस्या से डीसी एवं अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं। जब तक बिजली पर्याप्त नहीं मिलेगी, तब तक पानी नियमित नहीं मिल सकता है। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा का कहना है कि गर्मी के दिनों में बिजली का खपत बढ़ जाता है। जिले को करीब 50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बीस से पचीय ही मेगावाट मिल रहा है। उनका कहना है कि व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
विभाग ने खड़े किए हाथ, जलापूर्ति योजना पर लगा ग्रहण
पत्थलगडा : पत्थगडा की महत्वकांक्षी जलापूर्ति योजना पर नजर लग गई है। 11 करोड़ की इस योजना का लाभ अब तक प्रखंड के लोगों को नहीं मिला है। बल्कि यह कहें कि जलापूर्ति योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। योजना को लेकर चंद ग्रामीणों ने विरोध क्या किया, पेयजल एवं स्वच्दता प्रमंडल ने योजना से हाथ ही ¨खच लिया है। जल मीनार के निर्माण के बाद लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी कि पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पानी के लिए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कनेक्शन भी लिया और रुपये भी अदा कर दिए, लेकिन सब कुछ धरा के धरा रह गया। जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, यहां पानी की समस्या विकट होते जा रही है। लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं। नदी, ताल, तलैया कब के सूख चुके हैं। कुओं का जलस्तर पताल चला गया है। हैंडपंप एकाध बाल्टी पानी देने के बाद हाफ रहे हैं। 

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट

पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट
सूखा कुँआ
पारा चढ़ा,गर्मी से मचा हाहाकार,बढ़ा जल संकट 


चतरा : जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहर में पानी और बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है। करोड़ों खर्च के बाद भी शहर की बिजली और पानी की स्थिति में सुधार नहीं हुई है। लोग पानी और बिजली के लिए त्रस्त हैं। बिजली की आंखमिचौली और लो-वोल्टेज समस्या को और विकराल रूप दे रहा है। शहर के लोगो मे हाहाकार मचा हुआ हैं, लेकिन उसके बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सजग नहीं है। सरकार ने 22 घंटे बिजली देने की घोषणा कर रही है और जिला मुख्यालय में दस से बारह घंटा भी नियमित बिजली नहीं है। उसके बाद भी अधिकारियों को इसकी ¨चता नहीं है। बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपयों की राशि खर्च की जाती है। लेकिन दुखद यह है कि गर्मी का महीना जैसे दस्तक देता है, वैसे ही जिले में पानी और बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगती है।
पानी और बिजली यहां की बड़ी समस्या है। गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने पर बिजली में फाल्ट आ जाती है और वह फॉल्ट 24 एवं 36 घंटों से पहले ठीक नहीं होता है। गत वर्ष बिजली लाइन मेंटेनेंस के नाम पर करीब 56 लाख रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी स्थिति यथावत है। पिछले सप्ताह तेज हवा के कारण पंद्रह घंटा से अधिक समय तक बिजली व्यवस्था बाधित रही थी। इधर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार कहना है कि वाटर फील्टर को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण जलापूर्ति में दिक्कतें हो रही है। उनका कहना है कि इस समस्या से डीसी एवं अन्य वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं। जब तक बिजली पर्याप्त नहीं मिलेगी, तब तक पानी नियमित नहीं मिल सकता है। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा का कहना है कि गर्मी के दिनों में बिजली का खपत बढ़ जाता है। जिले को करीब 50 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। लेकिन बीस से पचीय ही मेगावाट मिल रहा है। उनका कहना है कि व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
विभाग ने खड़े किए हाथ, जलापूर्ति योजना पर लगा ग्रहण
पत्थलगडा : पत्थगडा की महत्वकांक्षी जलापूर्ति योजना पर नजर लग गई है। 11 करोड़ की इस योजना का लाभ अब तक प्रखंड के लोगों को नहीं मिला है। बल्कि यह कहें कि जलापूर्ति योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। योजना को लेकर चंद ग्रामीणों ने विरोध क्या किया, पेयजल एवं स्वच्दता प्रमंडल ने योजना से हाथ ही ¨खच लिया है। जल मीनार के निर्माण के बाद लोगों में एक नई उम्मीद जगी थी कि पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पानी के लिए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कनेक्शन भी लिया और रुपये भी अदा कर दिए, लेकिन सब कुछ धरा के धरा रह गया। जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है, यहां पानी की समस्या विकट होते जा रही है। लोग पीने के पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं। नदी, ताल, तलैया कब के सूख चुके हैं। कुओं का जलस्तर पताल चला गया है। हैंडपंप एकाध बाल्टी पानी देने के बाद हाफ रहे हैं। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों समारोह आयोजित कर दिलाई गई शपथ, सभी को उपायुक्त ने पद व गोपनियता की दिलाई शपथ



चतरा :-शनिवार को नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष, गुंजा देवी, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार व वार्ड पार्षदों को नगर भवन में समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गई। पद व गोपनीयता की शपथ सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने दिलाया। धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन अजय वर्मा कार्यपालक दंडाधिकारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय वर्मा ने उपायुक्त को सर्वप्रथम बुके देकर स्वागत कर किया। इसके बाद अपर समाहर्ता बिनोद कुमार झा को बुके दिया गया। ततपश्चात नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड सदस्यों का स्वागत फूलों के माला पहनाकर किया गया। इसके बाद उपायुक्त ने पद एवं गोपनीयता की शपथ सर्वप्रथम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अलग-अलग दिलाने के बाद सामूहिक रूप से वार्ड पार्षदों को दिलाई गई। वहीं दुसरी ओर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के छोड़ किसी भी राजनीतिक दल के लोगों को मंच पर नहीं देखी। हालांकि अध्यक्ष बीजेपी के चुनाव प्रतीक पर चुनाव लड़कर विजय हुई है। जबकि उपाध्यक्ष पद के उमीदवार सुदेश कुमार उर्फ फंटूश ने जेवीएम के चुनाव प्रतीक पर चुनाव लड़कर कामयाब हुए हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड सदस्यों के लिए राजनीतिक दलों के चुनाव प्रतीक की अनिवार्यता नहीं थी। इस प्रकार 22 वार्ड सदस्यों में से 21 वार्ड सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिए। इस अवसर पर अजय वर्मा ने चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित चुनाव मापदंडों के अनुसार चुनाव से लेकर परिणाम घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह तक नियमों को पालन करने की जानकारी दी।

शपथ समारोह में दिखा अव्यवस्था का आलम



चतरा :- नगर भवन में शनिवार को आयोजित नवनिर्वाचित नपा के प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासन की तैयारियों पर अव्यवस्था भारी पड़ी। कार्यक्रम के शुरुआती दौर से अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी व उमस के बीच लोगों को पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ा। यहां तक की कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को बाहर के दुकानों से पानी खरीद कर पीना पड़ा। यही हाल नाश्ता के पैकेट वितरण में भी देखने को मिला। कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों व जवानों को नाश्ता के पैकेट के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में बनाए गए मीडिया गैलरी में भी भाजपा व अन्य पार्टी के नेताओं का अवैध कब्जा रहा। मीडिया के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित किए गए कुर्सियों पर पत्रकारों के बजाय नेता काबिज थे। ऐसे में पत्रकारों को खड़े होकर समाचार संकलन करना पड़ा।

कोयलांचल में अवैध वसूली का काला खेल, नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर का तोड़ा हांथ



चतरा :-टंडवा में सीसीएल की मगध व आम्रपाली कोल परियोजना में अवैध वसूली रूकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वसूली करने वालों को टंडवा पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। यही कारण है कि कई बार पुलिस शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई नहीं करती। ताजा मामला रंगदारी को लेकर ट्रक चालक का हाथ तोड़ने का है। पीड़ित चालक ने टंडवा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार टंडवा के फुलवरिया गांव निवासी बिशानाथ सिंह ट्रक संख्या जेएच 01ए 0550 का चालक है। 25 अप्रैल को वह ट्रक लेकर कोयला लोड करने आम्रपाली कोलियरी गया था। उसी क्रम में वह कांटाघर पर खड़ा था। तभी संदीप सिंह, कुंदन कुमार दास, टुनटुन कुमार उर्फ राजू समेत 12 लोग वहां पहुंचे और बिशनाथ सिंह से ट्रक लोड करने के बदले 2300 रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसे डंडे से पीटा। जिसमें उसका हाथ टूट गया है। उसे धमकी दी गयी कि अगर वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो उसकी हत्या कर दी जायेगी। क्योंकि जो पैसा वे लोग वसूलते हैं, उसका बड़ा हिस्सा अंदर (टीएसपीसी को) देना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एसपी अखिलेश बी वारियर ने टंडवा में लेवी और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह उम्मीद जतायी गयी थी कि अब यहां कोल ट्रांसपोर्टरों को लेवी नहीं देना पड़ेगा। लेकिन स्थित सुधरने के बजाय और भी बिगड़ गई। इधर थाना प्रभारी बंधन भगत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जेपीसी का एरिया कमाडर गिरफ्तार, भेजा गया जेल



चतरा :- सिमरिया पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी के एरिया कमाडर महतो तिर्की को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। एरिया कमाडर गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल वह बिरहु के आसपास रहकर संगठन को संचालित कर रहा था। एरिया कमाडर विभिन्न उग्रवादी काडों में वाछित था। वह सिमरिया थाना काड संख्या 136/016 के जेपीसी और टीपीसी के बीच हुए मुठभेड़ का नामजद अभियुक्त है। प्रशिक्षु आईपीए कुमार सौरभ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वह बिरहु के समीप ठहरा हुआ है और संगठन को निर्देशित कर रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ प्रदीप कच्छप, एसआई शभू शरण दास और सैफ के जवानों के साथ देर रात छापेमारी की और एरिया कमाडर को धर दबोचा। एरिया कमाडर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। सिमरिया थाने में थानेदार का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षु आईएस कुमार सौरभ के नेतृत्व में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। एक माह के अंदर उन्होंने जेपीसी के एरिया कमाडर सहित एक दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं कई मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा भी किया है। उन्होंने यातायात नियंत्रण और सामाजिक सरोकार के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

सुभाष सिंह ने किया झारखंड सरकार पर पलटवार, कहा बिजली दर में बढ़ोतरी गरीबों की खून सिरिंज से चूसने की बराबर है

 चतरा:-
झारखंड सरकार के द्वारा बिजली दर में बढ़ोतरी करने के कारण  झा0वि0मो0 के युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने मुख्यमंत्री के ऊपर हमला बोलते हुए कहा है कि झारखंड की भाजपा सरकार ने घरेलू बिजली दर में 98 फीसदी की बढ़ोतरी कर साबित कर दिया कि वह गरीब व किसान विरोधी है। रघुवर सरकार द्वारा बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि करना गरीबों का सीरिंज से खून निकालकर चुसने जैसा फैसला है। सरकार द्वारा घरेलू बिजली दर को 200 यूनिट तक प्रति यूनिट तीन रूपये से बढ़ाकर साढ़े पांच रूपये कर दी गयी है। घरेलू बिजली दर में 98 फीसदी बढ़ोतरी करना अनुचित है।
श्री सिंह ने कहा कि जिस राज्य के कोयले से देश ही नहीं बल्कि दूसरे देश भी रोशन होते हों उसी राज्य के उपभोक्ताओं पर सरकार का यह सिस्टम गलत है। ऊपर से मुख्यमंत्री झूठा आश्वासन दे रहे हैं कि गरीब, मजूदर व लघु व्यवसायियों को राहत दिया जाएगा। एक तो पहले ही लोग भाजपा के अच्छे दिन की मार लगातार महंगे होते पेट्रोल व डीजल से झेल रहे हैं। सरकार के इस फैसले का झाविमो जोरदार विरोध करती है। सरकार ने इसे अविलंब वापस नहीं किया तो झाविमो के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। भाजपा इतना रहम करे कि आम जनता का वहीं पुराना वाला दिन लौटा दे, बड़ी कृपा  होगी ।

चार अवैध नर्सिंग होम सील कर विभाग ने की खानापूर्ति



चतरा/इटखोरी :-झारखंड सरकार द्वारा गठित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरकार के निर्देश पर इटखोरी में संचालित चार अवैध नर्सिंग होम को सील कर खानापूर्ति की है। क्योंकी अभी भी कई क्लीनिक अभी भी धड़ल्ले से संचालीत हो रहे हैं। टास्क फोर्स की टीम ने सर्वप्रथम जयप्रकाश नगर में स्थित डॉ. अनुज कुमार के ओम क्लीनिक तथा भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण के मास्टर माइंड झोलाछाप डॉक्टर अरूण कुमार के चट्टी स्थित आस्था क्लीनिक के अलावे डॉ. अरूण के नीजी मकान में संचालित नर्सिंग होम को सील किया है। इसके अलावे चतरा-इटखोरी मुख्यपथ पर स्थित पितिज के गुल्ली में संचालित आस्था क्लीनिक को सील किया गया। चार में तीन नर्सिंग होम अरूण कुमार के ही हंै। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीएन ठाकुर ने कहा कि क्लीनिक सील करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार टास्क फोर्स की टीम गठीत किया गया है। नर्सिंग होम सिल करने के बाद झोलाछाप चिकित्सकों पर अवैध नर्सिंग होम संचालन करने, भ्रूण हत्या करने, लिंग परीक्षण करने समेत अन्य मामलो के लिए पीसीपीएनडीटी क्लीनिकल इस्टैब्लिसमेन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। चिकित्सा प्रभारी तथा अंचलाधिकारी दिलिप कुमार ने कहा कि दुशरे चरण में प्रखंड के अन्य स्थानों पर संचालित सभी अवैध क्लीनिकों को सील कर उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। टास्क फोर्स की टीम में चिकित्सा प्रभारी व अंचल अधिकारी के अलावे थाना प्रभारी अशोक राम, एसआई डी राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, लेखापाल प्रविण कुमार, लैब टैक्नीशियन अनवर, अजय कुमार, स्वास्थ्यकर्मी अमित कुमार समेत अन्य शामिल थे।

बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, दर्जन भर गंभीर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जताया शोक




चतरा :- सदर थाना क्षेत्र के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर गंधरिया गाव के समीप बिते रात करीब ग्यारह बजे एक बाराती सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें चार लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकी अन्य करीब 16 लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में सात की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल बारातियों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। मृतकों में इटखोरी थाना क्षेत्र के मोहदा गाव निवासी 26 वर्षीय दिनेश भुईयां, 23 वर्षीय संजीव भुईयां व 22 वर्षीय रामू भुईयां तथा गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी 25 वर्षीय महेंद्र भुईयां का नाम शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया और सभी गंभीर रुप से घायल लोगों को रिम्स भेजवाने के बाद गए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रावधान के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश डीसी को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इटखोरी थाना क्षेत्र के सिरिया गांव निवासी रामचंद्र भुईयां के पुत्र राजेश भुईयां की शादी सदर प्रखंड के मंगरदाहा गांव निवासी मोहित भुईयां की पुत्री अंजू कुमारी के साथ तय हुई थी। निर्धारित कार्यक्र के तहत लड़की लेने के लिए बुधवार की रात लड़का पक्ष के लोग मंगरदाहा जा रहे थे। सवारी वाहन पर चालक लेकर करीब बीस लोग सवार थे। सूत्रों का कहना है कि सभी कोई शराब के नशे में थे। बहरहाल वाहन जैसे ही सदर प्रखंड के गंधरिया गाव से गुजर रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना जबर्दस्त थी कि वाहन पल्टी करने के बाद एक पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में ही उपरोक्त चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मुकेश भुईयां, बुद्धा भुईयां, कैला भुईयां, महेश भुईयां, सत्या भुईयां, रामलाल भुईयां, साकल्य भुईयां, मानी भुईयां, आनंद भुईयां, सोनू पाहन, राहुल कुमार, महावीर भुईयां, उहास भुईयां, जगदीश भुईयां व कैला भुईया जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। वर एवं वधु पक्ष के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सिविल सर्जन डा. एसपी सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद चारों शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...