प्रतापपुर : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में 10 दिसंबर को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के अनुसूचित जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष शिवधारी राम होंगे। इसकी जानकारी किसान मोर्चा के जिला मंत्री मोती पासवान ने दी।कार्यक्रम को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा व जिला उपाध्यक्ष सजंय कुमार दांगी समेत अन्य लोगो ने जोर-शोर से लगे हुए है।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के पीए मुकेश कुमार को एसीबी ने 70,000 नकद घूस लेते गिरफ्तार किया है.
रांची:-(साभार, न्यूज़ विंग)
एसीबी ने डीसी आवास के सामने से ही मुकेश को गिरफ्तार किया. शिकायतकर्ता डीसी आवास के सामने ही मुकेश के हाथों में 70 हजार रुपये थमाया, जिसके बाद आरोपी पीए को कुछ शक हुआ, वो भागने लगा. लेकिन एसीबी की टीम ने उन्हें दौड़ कर दबोचा. जिस वक्त मुकेश की गिरफ्तारी हुई उस वक्त डीसी मृत्युंजय बर्णवाल भी अपने आवास के बाहर टहल रहे थे. उन्होंने आपाधापी देखने के बाद एसीबी के डीएसपी चंद्रदेव से बात की. एसीबी की टीम बोकारो में थी, और आरोपी को अपने साथ धनबाद ले जाने की तैयारी कर रही थी. एसीबी की टीम के साथ धनबाद की कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला भी मौजूद थीं. इससे पहले अहले सुबह एसीबी और मजिस्ट्रेट की टीम बोकारो पहुंची और आरोपी मुकेश को धर दबोचा.
*रसूख वाले हैं मुकेश कुमार*
मुकेश कुमार बोकारो डीसी के पीए होने के साथ-साथ सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करते थे. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार की बोकारो समाहरणालय में अच्छी पैठ है. वो स्वास्थ्य विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर बहाल हुए थे. लेकिन कुछ ही दिनों में ये बोकारो डीसी के पीए बन गए. इतना ही नहीं, ये बोकारो डीसी के पीए के अलावा सप्लाई विभाग में बड़ा बाबू के पद पर भी काम करने लगे.
चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 7दिसंबर से
हजारीबाग/ विष्णुगढ़: प्रखंड के चानो में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी। गांव के एमआइसी स्पोर्टिंग क्लब के आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट के तहत प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का होगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 11,000 उपविजेता 7,000 रुपये के अलावा मैन आफ द सीरीज को बैट बाल एवं मैन आफ द मैच को मेडल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में एमआइसी स्र्पो¨टग क्लब के अध्यक्ष अहमद, उपाध्यक्ष नौशाद, सचिव कुदूश, उपसचिव जहांगीर, कोषाध्यक्ष, फिरोज, कप्तान इकबाल, एवं उपकप्तान रहमत आदि शामिल हैं।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई
रांची/चाईबासा :- जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में जैंतगढ़ के विभिन्न चौक-चौराहों बाजार और बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाकर लोगों को वाहन चोरी से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर लोगों को हेलमेट के प्रति भी जागरूक किया गया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपनी बाइक स्टैंड में रखने, हैंडल लॉक करने, गाड़ी में चाबी लगाकर न छोड़ने, बाइक को इधर-उधर न खड़ी करने, बाइक में झोला छोड़कर नहीं जाने की हिदायत दी गई। साथ ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया कहा गया कि हेलमेट न पहनने से आप पुलिस को बहाना मार सकते हैं लेकिन यमराज को नहीं। इस अभियान में उमेश प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन ठाकुर, प्रकाश बेहरा, बिपीन चंद्र महतो आदि दल-बल सहित उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा व उसके पत्नी विधायक गीता कोडा ने नरियल फोड़कर माइंस का उद्धघाटन किये
रांची/चाईबासा:- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने बुधवार को नारियल फोड़कर किरीबुरू के करमपदा गांव में शाह ब्रदर्स झंडीबुरू माइंस का शुभारंभ किया। मौके पर कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक गीता कोड़ा का हर्षोल्लास से स्वागत किया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कहा कि इस क्षेत्र में जबतक माइंस नहीं चलेगी तब हमारे मजदूर भाई-बहन दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहेंगे। इसलिए मजदूरों का हक भी दिलाना हमारा ही कर्तव्य है। माइंस ऑनर मजदूरों को समय पर मजदूरी दें, ताकि उनका पलायन व पेट भूखा न रहे। क्योंकि माइंस भी मजदूरों से ही चलती है। मौके पर किनुराम मुंडा, अरविंद कुमार गुप्ता, उपेन्द्र ¨सकू, अमीर खान, मनोज आदि उपस्थित थे।
डीईओ ने की आवासीय विद्यालय प्रभारी व वार्डेन के साथ बैठक, दिये अतिरिक्त कक्षाएं चलाने का निर्देश
चतराः बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों के वार्डेन एवं प्रभारियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में डीईओ ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में सभी को निर्देश देते हुए कहा कि दशम एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं की शिक्षा के लिए छह घंटे अतिरिक्त क्लास लें। ताकी परिणाम और भी बेहतर हो। उन्होंने सभी को पूर्व से निर्धारित एसएमसी की बैठक करने, छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति दिसंबर माह तक पूरा कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने एवं जिन छात्राओं का आधार बैंक खाता से लिक नहीं हुआ है, उसे जल्द से जल्द जुड़वाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान डीईओ ने सभी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर जिला कस्तूरबा प्रभारी अरुंधति दत्ता के अलावे सभी प्रखंडो में संचालित कस्तूरबा व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों की वार्डेन व एकाउंटेंट उपस्थित थे।
डाक घर पहुंच डाक निरीक्षक ने किये जांच
इटखोरी(चतरा)ः बुधवार को इटखोरी डाक घर डाक निरीक्षक शिव कुमार सिंह निरीक्षण को लेकर पहुंचे। निरीक्षक के डाक घर पहुंचे हीं डाक घर में चहलकदमी बढ़ गयी एवं डाक कर्मी जो इधर उधर गप्पे लड़ा रहे थे सभी अपना स्थान ग्रहण कर लिय। पत्रकारों ने पूछा कि आपके यहां ग्राहकों के बैठने तक की व्यवस्था नही है, तो इसपर उन्होंने जल्द पहल कर व्यवस्था करने की बात कही। बातचीत के दौरान उन्होंने बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि इंडिया पोस्टल बैंक एप्प से ग्राहकों को जोड़ना प्राथमिकता में शामिल है तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दिसम्बर माह तक इटखोरी डाकघर में लाने की पूरी तैयारी है। जिससे डोर स्टेप बैंकिंग का रास्ता खुलेगा एवं लोग घर बैठे पैसे की लेनदेन डाक घर से कर सकेंगें।
पारा शिक्षक संघ का जन आक्रोश रैली 8 दिसंबर को
कुंदा(चतरा)ः बुधवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कुंदा प्रखंड इकाई की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुंदा में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह तथा संचालन इंद्रदेव कुमार यादव व प्रखंड सचिव रामजतन यादव ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से सोए हुए सरकार को जगाने हेतु उग्र आंदोलन के रूपरेखा तैयार किए जाने पर चर्चा करते हुए अगामी 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय में आयोजित न्याय यात्रा एवं जन आक्रोश रैली में भाग लेने की बात कही गई। साथ ही संघ के एकजुटता का परिचय दिखाते हुए सभी से अपील की गई की भारी से भारी संख्या में जन आक्रोश रैली में चतरा मुख्यालय पहुंचें। मौके पर नगीना कुमारी, आशा देवी, ममता देवी, अरुण यादव, जगेश्वर महतो, शंभू यादव, सुरेंद्र यादव, अजय यादव, आशीष कुमार यादव, लहेश प्रसाद सिन्हा, ललन कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार यादव आदि शामिल थे।
ज्वेलर्स दुकान से नगदी सहित लाखों की चोरी
गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक के समीप सोनू ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर सहीत अन्य समान की चोरी कर ली। दुकानदार लक्ष्मण प्रसाद ताम्ब्रकर ने बुधवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया। ताम्बरकार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर गया था। सुबह करीब साढ़े दस बजे दुकान खोला तो दुकान के बगल ईंट गिरा देखा। चोरों ने गली तरफ से भेंटिलिटर तोड़ कर दुकान में रखे नगद 35 हजार, सोना व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
बीडीओ ने बिरहोर परिवारों को कम्बल दिये
कान्हाचट्टी : बकचुम्मा पंचायत अंतर्गत बीरेखाप के बिरहोर परिवारों के बीच बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक ने एक दर्जन कंबल वितरण किया। उन्होंने ठंड से बचाने के लिए सजग रहने की अपील की। उनके साथ जेई प्रमेंद्र कुमार के आलावा प्रखंड कर्मी शामिल थे।
कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया विश्व मृद्धा दिवस
गिद्धौर(चतरा)ः बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के तत्वधान में विश्व मद्धा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में चतरा कृषि विज्ञान केंद्र से उपेन्द्र सिंह, अखिलेश झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच, प्लास्टिक से फैलने वाले प्रदूषण पर विस्तृत जानकारी दी गई। मृद्धा दिवस में लगभग 200 किसानों ने भाग लिया। जिसमें 30 किसानों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर बीटीएम बसंत रजक, एटीएम सोनम कुमारी, नसीमुद्दीन अंसारी, उपमुखिया सुरेश राणा, सिंगल विंडो सेंटर संचालक रामसेवक दांगी, कृषक मित्र ब्रह्मदेव यादव, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नोमान कुमार साव सहित कई किसान व कृषक मित्र उपस्थित थे।
नौ घरों में ताला तोड़ा चोरों ने नगदी व जेवरात उड़ाए
सिमरिया(चतरा)ः बिते देर रात सिमरिया थाना थाना क्षेत्र के सेरनदाग गांव में चोरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए नौ घरों का ताला तोड़ लगभग चार लाख के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इस संबंध में बुधवार को पीडितों ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। स्थानिये लोगों के अनुसार चोरों ने वैसे घरों को निशाना बनाया जो घर बंद थे और उनमें ताला लटका था। चोरों ने घरों से मात्र जेवरात और नगदी की ही चोरी की है। चोरों ने विकास प्रसाद के घर से लगभग दो लाख नगदी और जेवरात उड़ाए। इसके अलावे रूप नारायण साव के घर से एक लाख, सत्यनारायण प्रसाद के घर से 25 हजार, मनोहर प्रसाद के घर से 4 हजार, कामेश्वर यादव के घर से 20 हजार नगद और जेवरात उड़ाए। चोरों ने दुखी प्रसाद के घर का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने अशोक भुइयां और ओम प्रकाश प्रसाद के घर का भी ताला तोड़ा। सूचना के बाद सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच पड़ताल के बाद चोरों के धर पकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है।
फसल बीमा प्रीमियम राशि नहीं लौटाने से किसानों में आक्रोश
चतरा/गिद्धौर/सिमरियाः फसल बीमा के प्रीमियम राशि अबतक नहीं लौटाने से जिले के इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया प्रखंड के किसानों में आक्रोशत व्याप्त है। प्रीमियम की राशि वित्तीय वर्ष 2018-19 की है। किसानों का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में झारखंड सरकार ने मुफ्त फसल बीमा करने की घोषणा की थी। बावजूद पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से पूर्व में बीमा का प्रीमियम वसूला गया जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि प्रीमियम राशि के भुगतान को लेकर पैक्स अध्यक्ष से लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय तक चक्कर लगाया किंतु अब तक नतीजा शून्य है। ज्ञात हो कि एक तो किसान अनावृष्टि के कारण खरीफ की फसल में नुकसान उठा चुके हैं। रवि की फसल में भी आफत है, अब सहकारिता विभाग उनके जख्मों में नमक छिड़क रही है। सहकारिता विभाग का यह असंवेदनशील रवैया बेहद निंदनीय है।
थाना प्रभारी एवं चाइल्ड लाइन के सहयोग से अनाथ बच्चों को मिला सहारा
।। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात भेजी जाएगी बालिका छाया गृह एवं बाल कुंज।
जगन्नाथपुर(चाईबासा) :-थानान्तर्गत तोडांगहातु पंचायत के गोप टोला में रहने वाले चार अनाथ बच्चों को चाईल्ड लाईन आसरा के कार्यकर्त्ता ने सोमवार को कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद अपने साथ चाईल्ड लाईन आफिस चाईबासा ले गयी।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक , पंचायत की मुखिया गौरी लागुरी, समाजसेवी सुमन लागुरी , ग्रामीण मुण्डा तथा चारों बच्चों की नानी मौजूद थे ।
ज्ञात हो कि विधवा नीलमणी दिग्गी की मौत सप्ताह भर पहले टीबी रोग की चपेट में आने से हो गई थी। वही नीलमणी के पति की मौत भी कई माह पहले कुत्ता काटने के बाद हो चुकी है। माता पिता की मौत के बाद चार बच्चे असहाय और बेहसरा हो गये थ।
मामला अनुमंडल पदाधिकारी और थाना प्रभारी के संज्ञान पर आने के बाद थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रमीणों के साथ मिलकर मृत्तिका नीलमणि दिग्गी का अंतिम संस्कार करवाया। साथ ही बच्चे का पालन पोषण व शिक्षा को लेकर बाल संरक्षण ईकाई चाईबासा, बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन के बच्चों के देखरेख की प्रक्रिया की। सोमवार को चाईल्ड लाईन आसरा के परामर्शदाता भीमसिंह कुंटिया और टीम मेम्बर सुनील पुरती बच्चों को ले गये। भीमसिंह कुन्तीय ने बताया कि चाईल्ड लाईन इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सौंप देगी। उसके बाद बालिका छायागृह व बाल कुंज में भेजने की प्रक्रिया होगी।
लावारिस ऑटो को पुलिस ने बरामद किया,हर बिंदु पर कर रही है जांच
इटखोरी थाना में खड़ी ऑटो |
चतरा/ईटखोरी : -स्थानीय पुलिस ने इटखोरी के नगर मोहल्ला से एक लावारिस ऑटो बरामद किया है। पुलिस ने लावारिस ऑटो को थाना में जब्त कर लिया है। ऑटो किसका है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि ऑटो को कहीं से चुराया गया था। जिसे यहां लाकर खड़ा कर दिया गया । ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से ऑटो नगर मोहल्ला में खड़ा था।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालय बंद, बच्चे गुली डंडा खेलने में व्यस्त , आखिर गरीब बच्चों के भविष्य के साथ मजाक क्यों
चतरा:- जिले में पारा शिक्षकों के हड़ताल के कारण सिमरिया प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था खासे प्रभावित हो रही है। पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित प्रखंड के कई विद्यालयों में ताले लटके हैं। इन विद्यालयों में पठन-पाठन ठप पड़ गया है। मध्याह्न भोजन योजना भी बंद है। विद्यालय के बच्चे खेलकूद में व्यस्त हैं। ऐसे में यहां शिक्षा व्यवस्था चौपट होने लगी है। प्रखंड के जो विद्यालय एक या दो सरकारी शिक्षकों के भरोसे चल रही है वहां विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। दिन-प्रतिदिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति घट रही है। बच्चों की पढ़ाई की कब तक प्रभावित रहेगी किसी को कोई परवाह नहीं है। यहां सरकार की ओर से अब-तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में अधिकांश विद्यालय बंद है शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है। वहीं पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण बच्चे विद्यालय से बाहर है और गुली डंडा से लेकर अन्य खेल में कल के भविष्य के नन्हे बच्चे खूब व्यस्त हैं।
डीआईजी ने किया शीला पुलिस ओपी का उद्घाटन
सिमरिया : प्रखंड के शीला पुलिस ओपी को विधिवत फिता काट कर उद्घाटन डीआईजी पंकज कंबो
ज ने समारोह पूर्वक किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने ओपी परिषर का निरीक्षण किया। डीआईजी के साथ एसपी अखिलेश बी बरियार, अभियान एसपी निगम प्रसाद और थाना प्रभारी शम्भू शरण दास मुख्य रूप से मौजूद थे। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि शीला पुलिस पिकेट को ओपी बन जाने से इस क्षेत्र के 4 पंचायतों में अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण रहेगा जिससे विकास की गति तेज होगी। डीआईजी ने ग्रामीणों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की साथ हीं अपराध, उग्रवाद और अफीम की खेती जैसे गैर कानूनी तत्वों से दूर रहने की सलाह दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी ने युवाओं को उत्साहित करते हुवे कहा कि जनवरी माह में यहां एक शीला ओपी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें पिकेट के अंतर्गत आने वाले चार पंचायतों के फुटबॉल टीम को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीला ओपी की तरह ही जिले के 10 पुलिस पिकेट को ओपी बनाया जाएगा। ताकि अपराध उग्रवाद नियंत्रित रहे। समारोह में सिमरिया के एसआई रंजीत मंडल को शीला ओपी का पहला प्रभारी नियुक्त किया गया। उनके साथ दो अन्य एस आई तथा सीआरपीएफ और जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में मुखिया जुलियाना टोप्पो ने पुलिस विभाग की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ओपी बन जाने से 30 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अब सिमरिया थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शीला पुलिस पिकेट के ओपी बन जाने से ग्रामीण बेहद खुश हैं और इसे विकास की पहली सीढ़ी बता रहे हैं। उद्घाटन समारोह में चोपे पंचायत के मुखिया जुलियाना टोपो, मुखिया संजय कुमार, पीरी पंचायत के मुखिया आशा देवी, इचाक पंचायत के मुखिया अनुज कुमार, देवेंद्र प्रसाद ,संतोष कुमार दास, युगल किशोर प्रसाद सहित पुलिसकर्मियों के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
दो अलग अलग आगजनी में हजारों का समान जल कर खाक
सिमरिया : प्रखण्ड क्षेत्र के जबड़ा चौक एवं कुट्टी खलिहान में अचानक आग लग जाने से हजारों की समान जल कर खाक हो गया । जानकारी के अनुशार मंगलवार को एक बजे लगभग अचानक दो अलग अलग जगहों में आग लग गयी।जिसमें जबड़ा चौक स्थित रजाक मियां के सिलाई दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखे सिलाई के लिए हजारों के कपड़े एवं नगद पांच हजार रुपये सहित सिलाई मशीन जल कर राख हो गया ।वहीं असगर मियां के खलिहान में लगे आग से रखे 300 बोझा धान,झडा हुआ पांच क्विंटल धान सहित खलिहान में लगभग दस हजार का पुआल जल कर राख हो गया ।भुक्तभोगी रजाक मियां ने बताया कि इसी दुकान से रोजी रोटी घर का चलता था अब हमारे बीच रोजी रोटी की समस्या उत्पन हो गयी है।वहीं कुट्टी निवासी असगर मियां ने कहा कि एक वर्ष का कमाई खत्म हो गया है। अब हमारे बीच हम और हमारे बच्चे के अलावे जानवरों के बीच खाने की समस्या उत्पन हो गयी है ।भुक्तभोगी ने
अंचलाधिकारी से आपदा राहत के तहत मदद की गुहार लगाई है।
जनता दरबार में ,उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नही रहने का मामला छाया रहा
चतरा/कुंदा:-प्रखंड कार्यालय के सभागर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और उप विकास उपायुक्त मुरली मनोहर जोशी ने संयोक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जनता दरबार मे विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा , वृद्धा पेंशन ,प्रमाण पत्र राशन कार्ड,पीएचईडी, प्रज्ञा केंद्र सीएससी समेत विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों से ग्रामीणों ग्रामीणों के द्वारा समस्याएं के बारे में पूछा गया ।जनता दरबार मे महिला समूह के द्वारा आरोप लगाया गया कि पिछले 6 माह से कुंदा एसबीआई बैंक में समूह को खाता नही खोले जाने का आरोप महिलाओं द्वारा लगाया गया ।बार बार हमलोगों को घुमा दिया जाता।सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा कि कुन्दा प्रखंड में 78 गाँव मे मात्र 8 गांव में ही बिजली रहती है।चिलोई गाँव मे बन रहे पुलिया के निर्माण एक शाल भर से अधूरा पड़ा हुआ है इसे जल्द सुरु करवाने की ग्रामीण ने मांग उपायुक्त से किया है।ग्रामीण प्रमोद गुप्ता ने 10+2 का कई वर्षों से पड़ा अधूरा भवन का निर्माण जल्द करने की मांग उपायुक्त
किया।उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन के अन्दर टेन प्लस टू अधूरे भवन बिल्डिंग का स्टमिट बन कर आ जाएगा और जल्द भवन को पूर्ण किए जाने के बाद कहा। कस्तूरबा विद्यालय का भवन 1 वर्षों से अधूरा पड़ा है ।बगरा भाया कुंदा, लावालोंग प्रतापपुर तक जर्जर गड्ढे में तब्दील है । मुख्य सड़क से आने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस रोड का निर्माण जल्द करने की मांग की है।एएनएम के भरोसे चलता है। कुंदा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यहाँ एक भी डॉक्टर नही रहते हैं।प्रभारी डॉक्टर सप्ताह में एक से दो दिन आते हैं और हाजरी बनाते हैं।और चले जाते हैं।बानाशाम के सुषमा देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र में 6 महीने से पुष्टिक आहार नही मिलने का आरोप लगाया। जिसे उपायुक्त ने अतिशीघ्र पोषक क्षेत्र में पोस्टिक आहार दिलाने के बात कहा।इस मौके पर वीडियो बिजेंद्र कुमार,जिला परिषद अभियंता राम कुमार सिंह,लघु सिंचाई विभाग लियाकत अली,ग्रामीण विकाश प्रमंडल के सहायक अभियंता कमलेश कुमार,जिला परिषद अनिता कुमारी 20 सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव,प्रमुख कलावती देवी,सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार यादव, मुखिया बिगन गंझू,रेखा देवी,ज्ञानती देवी,बबिता देवी,डॉ अरुणोदय कुमार,लवकुश गुप्ता एवं सैकड़ों महिला, पुरुष ग्रामीण लोग उपस्तिथ थे।
उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों महिलाओं को मिला निःशुल्क गैस
चतरा/
गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय के किसान एचपी गैस वितरक केंद्र में उज्जवला योजना के तहत तीन दर्जन महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। गैस कनेक्शन का वितरण गिद्धौर के उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा, एजेंसी के संचालक संतोष कुमार व मुकेश कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर महिलाओं को गैस उपयोग करने की जानकारी भी दी गई।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगाये फटकार
चतरा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये जनसंवाद की समीक्षा की। स्थानीय समाहरणालय के झारनेट में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में चतरा के एक मामला की समीक्षा की गई। उत्तरी वन प्रमंडल में कार्यरत होमगार्ड के जवान इंद्रदेव तिवारी का निधन ड्यूटी के दौरान 25 अगस्त 2015 के हो गया था। लेकिन अब तक उसके परिजन को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली है। परिवार के सदस्यों ने इसकी शिकायत जन संवाद में थी। उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी ने इसके लिए आवंटन की मांग विभाग से की है। प्रधान सचिव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आवंटन मांग के लिए तीन वर्ष क्यों लगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें। जन संवाद के लिए कुल 25 मामलों की सुची आई थी। इन सभी मामलों का निष्पादन पहले ही कर लिया गया था। प्रधान सचिव ने लंबित अन्य मामलों के निष्पादन पर बल दिया। कहा कि जन संवाद के मामलों को लंबित न रखे। वीडियो कांफ्रें¨सग में नोडल पदाधिकारी सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बरूण देवगम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नौ सूत्री मांगों को लेकर, नौवे दिन भी राजस्व कर्मचारियों का धरना रहा जारी
धरना पर बैठे राजस्व कर्मचारी |
चतरा : नौ सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार से 7 मार्च 2017 को ग्यारह सूत्री मांगों पर समझौता हुआ था। लेकिन उनमें से कुछ ही मांगो का क्रियान्वयन हुआ। बताया कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तबतक धरना जारी रहेगा। बताते चलें कि राजस्व कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 26 नवंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल के दौरान सभी राजस्व कर्मचारी स्थानीय समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे हुए है।राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इधर प्रमाण पत्र बनाने वालों को भी काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है।
जिला परिषद बोर्ड की बैठक 7 सितंबर को
चतरा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक सात दिसंबर को विकास भवन के सभागार में होगी। उक्त आशय की जानकारी जिला परिषद के जिला अभियंता रामकुमार सिंह ने दिये।बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक में सभी विभागों के वरीय अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों और सदस्यों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
विश्व निःशक्तता दिवस पर डीएवी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
चतराः सोमवार को विधिक सेवा प्राधिकार एवं डीएवी पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में विश्व निःशक्तता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के अध्यक्षता में एक दिवसीय विधिक जागरूकता सह सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव डॉ. चंदन उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीएवी विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। प्राचार्य व मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग जन की भी समाज के आम जनों के समान ही देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. चन्दन ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को सभी दिव्यांग बालक एवं बालिका हेतु सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। जिनमें सभी उनकी आवश्यकता की पूर्ति की जाती है। वहीं सोमवार को विद्यालय के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मतिथि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
उज्जवला रशोई गैस सिलेंडर मे बेतहाशा मुल्यवृद्धि के खिलाफ माकपा का धरना व सभा
चंदवा - रशोई गैस सिलेंडर मे बेतहाशा मुल्यवृद्धि के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा ) ने पेंशनर भवन परिसर पर धरना दिया । कार्यक्रम का अध्यक्षता मनु उरांव व संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान कर कर रहे थे, झारखंड राज्य कमिटि सदस्य स
सह जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त रशोई गैस चुल्हा सिलेंडर दे रही है, वहीं दुसरी तरफ रशोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ा रही है, यह महिलाओं के साथ छल है, बढ़ती कीमत ने आम आदमी के सर दर्द बढ़ा दिया है, दामों में बढ़ोतरी का आलम यह है कि 14. 2 कि0 ग्राम सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये से अधिक हो गई है, आजादी के बाद यह पहला मौका है जब एलपीजी इतनी महंगी बिक रही है,
राज्य सचिव मंडल सदस्य सुभाष मुंडा ने कहा गैस के दामो मे बेतहाशा वृद्धि होने से गरीब महिला उपभोग्ता उपयोग नही कर पा रहे हैं।
क्योंकि महंगी गैस होने के वजह से गरीब एल0पी0जी0 इस्तेमाल कम कर रहे हैं , महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर मुफ्त तो मिल रहा है, लेकिन इसके खत्म होने के बाद महंगा रशोई गैस सिलेंडर के कारण वे खुद भरा नही पा रहे हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, रसीद मियां, बैजनाथ ठाकुर, कमल गंझु, शोभन उरांव, बालेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार का कहना था कि महिलाएं लकड़ी से खाना पकाती हैं, धुआं धुआं हो जाती है, फेफड़ा व स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है, गैस सिलेंडर पर खाना बनाने से वह स्वास्थ्य रहेंगी, लेकिन आज हुआ किया महंगी गैस होने के कारण महिलाएं मिट्टी के चुल्हा मे लकड़ी से धुआं में खाना पकाने को विवश हैं। वे पारंपरिक इंधन पर वापस जा रहे हैं, गरीब बीपीएल व समान्य परिवारों के लिए वर्तमान गैस की कीमत बहुत महंगी है, दाम आसमान छु रहे हैं।
सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि हुई है, यह बढ़ोतरी सबसे गरीब लोगों को इसकी पहुंच से बाहर कर रही है, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी उपभोक्ताओं की स्थिति जो भारतीय उपभोक्ताओं का बड़ा हिस्सा है, उनके लिए एलपीजी की कीमतें नाटकीय रूप से बढ़ाए जा रहे हैं, इसकी कीमतों में लगभग 80 प्रतिशत का उछाल है, रसोई गैस महंगी होने से घर के बजट पर सीधे तौर से असर पड़ रहा है, यह बढ़ोतरी करोड़ों लोगों के पारिवारिक बजट को भी प्रभावित कर रही है,
अंत में राष्ट्रपति के नाम
ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सैंपा गया जिसमे सब्सिडी वाले महंगाई रशोई गैस सिलेंडर को जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत कर सस्ते दर पर गरीब उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने तथा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम तत्काल सस्ता करने की मॉग की गई है, मौके पर ललन राम, पचु गंझु साजीद खान, नरेश उरांव, बालदेव उरांव रमजान साह चिस्ती, बरन भोग्ता, प्रभु महली, झीरगा उरांव, लालजी उरांव, अजमतुल्ला अंसारी, निरंजन ठाकुर, अजीज अंसारी, सुलेन्द्र गंझु, गनपति लोहरा, सुधन गंझु, अनिल गंझु, अरून उरांव, रामु उराव, दिनेश बारला, रामजीत उरांव, फहमीदा बीवी, बीरवा देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, कशीरन बीवी, डोमनी देवी, फुलो देवी, सुगनी देवी, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे!
एनटीपीसी के सईड एरिया में कार्यरत मजदूर गंभीर
टंडवा(चतरा)ः सोमवार को एनटीपीसी टंडवा के साईट एरिया में अधीनस्थ भवानी कंपनी में कार्यरत मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय सुदामा चैधरी बिहार का रहने वाला है और वह बॉयलर में काम कर रहा था। इसी दौरान लंच करने के लिये तैयारी कर रहा था की कंपनी के लापरवाही के कारण बॉयलर से एक पाईप उसके पैर में ही गिर गया। जिससे सुदामा का एक पैर पूर्ण रूप से कुचल गया। जिसे तुरन्त सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया, जहां से प्रथमिक उपचार के बाद रांची वेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया। जिसका स्थिति काफी नाजुक है।
पेमन बने निर्विरोध वार्ड सदस्य, बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र
मयूरहंड(चतरा)ः सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के फुलांग पंचायत के वार्ड पांच से पेमन भुइयां निर्विरोध वार्ड सदस्य घोषित किये गए। लक्ष्मण भुइयां के नाम वापस लेने के बाद पेमन निर्विरोध चुने गए। बीडीओ सी निवार्ची पदाधिकारी संतोष कुमार ने निर्विरोध वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र सौंपा। निर्विरोध चुने जाने पर बीडीओ व मुखिया भोला प्रसाद सिंह ने माला पहनाकर वार्ड सदस्य का स्वागत किया। मौके पर जीपीएस खिरोधर मेहता, नाजिर वैजनाथ पाठक, सोबरन यादव, सुरेश उरांव, मोहम्द महबूब आलम, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मनरेगा योजना एवं आरटीआई से संबंधित समीक्षा बैठक
चतराः विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त एमएम प्रसाद की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाएवं आरटीआई से संबंधित मामलो की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मनरेगा कर्मी व पदाधिकारी के हड़ताल पर रहने के कारण मनरेगा योजना की धीमी प्रगति, बहुत ही कम मानव दिवस सृजन पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि पांच दिसंबर से सभी पंचयतों में मनरेगा की योजनाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं मजदूरों का भुगतान प्रखंड के नाजीर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से करने की बात कही। मनरेगा योजनाओं से अधिकाधिक संख्या में मजदूरों को लगाने हेतु पंचायत सेवकों, स्वयं सेवकों, स्वय सहायता समूहों, मनरेगा के मेठ एवं मुखिया से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना सुनिश्चित करने की बात कही। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि मजदूरों के लंबित भुगतान हेतु मस्टर राॅल जो नाजीर के लाॅगीन में लंबित है उसे किसी भी हालत में पूर्ण करायें। यदि विलम्ब से भुगतान की स्थिति बनती है तो इसके लिए संबंधित नाजीर एवं बीडीओ को दोषी मानते हुए मनरेगा अधिनियम के तहत दण्ड अधिरोपित किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत् यदि कोई सूचना मांगी जाती है तो निर्धारित समयावधि में आवेदक को सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में सभी बीडीओ के साथ-साथ परियोजना पदाधिकारी फर्नीन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
दिवंगत पत्रकार हत्या की जांच के लिये प्रेस काउंसिल की टीम पहुंची चतरा, परिजनों से गांव पहुंचकर की मुलाकात, जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर सरकारी सहायताओं से हुई अवगत
फोटो दिवंगत पत्रकार के पिरजनों से मिलते प्रेस काउंसिल की टीम |
चतरा/पत्थलगडा। सोमवार को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी हत्या मामले व सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाअयों से अवगत होने चतरा पहुंची। टीम में शामिल कमल नारंग एंव केशव दत्त चंदोला जेजेए के संस्थापक शाहनवाज हसन के साथ रांची से सर्व प्रथम चतरा जिले के पत्थलगडा प्रखंड अंतर्गत दुंबी स्थित दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के परिजन से मिलने उनके पैतृक आवास पहुंचे। टीम के सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार की पत्नी नेहा शुक्ला व पिता रघुवीर तिवारी से हत्या की पूरी जानकारी ली। इस दौरान पत्रकार के पिता ने बताया कि बीडीओ द्वारा अंतिम संस्कार के लिये सरकारी प्रावधान के तहत दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया। साथ हीं पत्रकार के परिजनों ने पुलिस जांच में शिथिलता व अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नही दिए जाने का भी आरोप लगाया। टीम के सदस्यों ने सरकार से अबतक कोई घोषणा नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया है। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पहुंचकर टीम में शामिल सदस्यों ने पत्रकारों के साथ बैठक कर पत्रकारों के समस्याओं, हत्या कांड व सहायता से संबंधित जानकारी ली और सरकार से हर संभव सभी तरह की सहायताओं को मिलकर दिलाने की बात कही। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर 24 घंटे के अंदर पत्रकार हत्या कांड का उदभेदन करने पर अभार जताया।
दो लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर गिरफ्तार, 87 हजार नगत व तीन मोबाईल जब्त
चतराः पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो लाख के तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के इनामी जोनल कमांडर सुरेंद्र गंझू उर्फ मनीष को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। उसके पास से 87,520 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मनीष की गिरफ्तारी उसके पैतृक घर जिले के लावालौंग से हुई है। इनामी उग्रवादी के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने समाहरणालय में पत्रकारों को बताया कि एसपी अखिलेश बी वारियार को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र गंझू अपने गांव लावालौंग आया हुआ है। सूचना के आलोक में एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें जिला बल और सीआरपीएफ की 190वीं बटालियन के जवान शामिल थे। टीम का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अजय कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी दल के सदस्य उसके पैतृक गांव पहुंचकर मनीष के घर की तलाशी ली गई और उसी दौरान ही उसे गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि मनीष का कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से लातेहार और पलामू रहा है। उसके ऊपर करीब छह मामले दर्ज हैं। सूत्रों की माने तो मनीष के गिरफ्तारी से टीएसपीसी में बवाल मचा हुआ है, कमेटी में ब्रजेश, मुकेश, आक्रमण और कोहराम के बाद मनीष का नंबर आता था। ऐसे में पिछले चार दिनों में पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरी बड़ी उपलब्धी हासील की है। मनीष के पहले 29 नवंबर को एरिया कमांडर प्रशांत उर्फ पंकज उर्फ अवधेश सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।
नोटः-फोटो गिरफ्तार नक्सली व जानकारी दते पुलिस पदाधिकारी व बरामद पैसा
मगध परियोजना कोल माईंस हुवा बंद, देवलगडा के भूरैयत सीसीएल को सशर्त जमीन देने को तैयार
टंडवा(चतरा):- औद्योगिक नगरी टंडवा प्रखंड में संचालीत मगध कोल परियोजना माईंस बंद हो गया है। इसको लेकर प्रभावित क्षेत्र के विस्थापित एवं प्रभावित भूरैयतों की बैठक देवलगड़ा विद्यालय प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी बहादुर उरांव व संचालन धनेश्वर उरांव ने किया। इस दौरान परियोजना को विस्तार करने को लेकर सीसीएल द्वारा गांव के जमीन अधिग्रहित किए जाने पर चर्चा करते हुए आम सहमती बनाने का प्रयाश किया गया। ग्रामीणो ने कहा कि हमलोग सीसीएल को सशर्त जमीन देने को तैयार हैं। लेकिन हमारी बातों को सीसीएल प्रबंधन मानने को तैयार नही होती है। ग्रामीणांे व रैयतों ने परियोजना विस्तार में जमीन देने के लिए भूरैयतों को नौकरी, मुआवजा एक साथ भुगतान करने, वन पट्टा एवं गैरमजुरवा भूमि का मुआवजा रैयती के समतुल्य देने, क्षेत्र में पानी-बिजली, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था अबिलंब किए जाने की मांग रखी है। साथ हीं निर्दोश ग्रामीणों व भूरैयतों पर हुए मुकदमे वापस लेने आदि की भी मांग रखी गई है। मालूम हो कि मगध कोल परियोजना वर्तमान में कुंडी गांव में संचालित है। इस गांव में लिए गए सारे जमीन से कोयला निकाल लिया गया है। सीसीएल को ओबी व कोयला रखने के लिए पर्याप्त जमीन नही है। जिसके कारण एक दिसंबर से कोयला उत्खनन कार्य बंद है। परियोजना को आगे कार्य करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। जो देवलगडा गांव के ही जमीन उपयुक्त है।
अम्रपाली कोल परियोजना में बाहरी लोडर का भूरैयतों ने किया विरोध
टंडवा(चतरा):- रविवार को टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल प्रयोजना के विस्थापित भूरैयतों की एक बैठक गोसाई थान में की गई। जिसकी अध्यक्षता नरेश प्रसाद साहू व संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। बैठक में सीसीएल अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों के कहा कि सीसीएल अधिकारी बाहरी लोगों को तरजीह दिया जा रहा है, जबकि स्थानीय जमींदाता रोजगार व मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों ने एक स्वर में बाहरी लोडर लगाने का विरोध किया। भूरैयतों ने कहा हम जमिन देने वाले रैयत बेरोजगार हैं और बाहरी लोगों का लोडर लगाया जा रहा है। रैयतों ने प्रबंधन को चेताया कि दस दिसंबर तक बाहरी लोडर को परियोजना से हटाया नही गया, तो पीओ ऑफिस में पहुंच कर हल्ला बोला जाएगा तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पंकज वर्मा, लालकिसुन यादव, कैलाश वर्मा, मुकेश यादव, महेश गंझू, रविंद्र यादव, चुरामन गंझू, राजेंद्र यादव, शंकर ठाकुर, दीपक साहू, राजेश कुमार, आदित्य साहू, प्रकाश प्रसाद, संजित घांसी, रवि कुमार यादव, सतन साहु, समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
नोटः-फोटो बैठक में उपस्थित प्रभवित गांव के लोग
पारा शिक्षकों की विधायक आवास के बाहर धरना आठवें दिन भी जारी, विधायक नदारत
गिद्धौर/सिमरिया(चतरा)ः एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम के आठवें दिन सिमरिया विधायक गणेश गंझू के पैतृक आवास लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में धरना जारी रखा। पर विधायक श्री गंझू नही पहुंचे। इस दौरान गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव ने बताया कि विधायक के पीए से दूरभाषा से संपर्क करने पर शाम तक मिलने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में पंकज कुमार राणा, दीपेश्वर यादव, विवेकानंद तिवारी, मनोज सिन्हा, पवन सिंह, पंकज सिन्हा, कैलाश कुमार राणा, अमरेश कुमार, महेंद्र कुमार यादव, सोहन राणा, संजय कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, मुनेश्वर यादव, जगेश्वर साव, जयराम गंझू, परमानंद दांगी, परमेश्वर राणा, रामप्रवेश कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, लखन प्रजापति, फोजदारी सिंह, कामदेव राणा, संदीप सिंह, दिनेश कुमार यादव, रामदेव साव, सबिता कुमारी, अशोक लाल, श्यामलाल दास, संजय पासवान, पप्पू राणा, ईश्वर रंजक, विजय शंकर दांगी, मनोज कुमार, उमेश कुमार, जयराम यादव, सुधीर कुमार, रामजीवन साहू, रामविलास दास, मीरा कुमारी, ममता कुमारी, मीना कुमारी, मंजू कुमारी, रिंकू कुमारी, कल्याणी कुमारी, नितु कुमारी, संगीता कुमारी, रीता कुमारी सहीत क्षेत्र के पारा शिक्षक भारी संख्या में उपस्थित हैं।
सेविका के पहल पर दिव्यांग को मिला ट्रायल साईकिल
कुंदा(चतरा):- बाल विकास परियोजना प्रतापपुर द्वारा कुंदा प्रखंड के कुटिल निवासी दिव्यांग राकेश कुमार को ट्रायल साईकिल दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका यशोदा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कुटिल की सेविका मंजू देवी के पहल पर दिव्यांग को साईकिल उपलब्ध कराया गया है। सेविका ने बताया कि राकेश पैर व हाथ से दिव्यांग है। कई बार केन्द्र में आ कर विभाग से साईकिल दिलाने की मांग कर रहा था, ताकी साईकिल के सहारे अपना आवश्यक कार्य कर सकें।
सेवानिवृत्त हवलदार को दी गयी भावपूर्ण विदाई
इटखोरी(चतरा):-रविवार को इटखोरी थाना में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हवलदार पवन कुमार सिंह को सह कर्मियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। श्री सिंह के बेहतर कार्य करने पर सहयोगी एवं इटखोरी प्रखंड वासियों ने उन्हें विदाई कार्यक्रम में उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। श्री सिंह पचैना, थाना कोयलवार, जिला भोजपुर (बिहार) के रहने वाले 16 अप्रैल 1981 में में छपरा पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर जॉइनिंग ली। इसके बाद 1981 से 1999 तक छपरा जिला में हीं सेवा दी। बाद में धनबाद एवं 2014 में हवलदार में प्रोन्नति मिली और चतरा में योगदान दिया। तात्कालिक पुलिस अधिक्षक ने श्री सिंह को अगस्त 2014 में इटखोरी थाना में पदस्थापित किया, तब से लगातार इटखोरी थाना को यह अपनी सेवा देते आ रहे। 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए। पुलिस निरीक्षक मार्कंडेय वानरा ने इनकी कार्यवधि की जम कर सराहा एवं नये जवानों को इनसे सीखने की बात कही। थाना प्रभारी अशोक राम ने इनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व रामवृक्ष सिंह ने भी इनके कार्यकाल को सराहा एवं माता के पावन नगरी आते रहने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, सीताराम दांगी, डोडा राम, अरुण दत्त शर्मा एवं मयूरहंड थाना के थाना प्रभारी शाकिर अली के अलावे सभी थाना कर्मी मौजूद थे।
शिक्षक ने ग्रामीणों को मजदूरी मांगने पर दी गालियां, सभी ने लगाई न्याय की गुहार
गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपीन में पदास्थपित शिक्षक शिवकुमार दांगी पुनः विवादों में घिर गए हैं। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय से चावल चोरी के मामले में संलिप्तता के आरोप के बाद अब गांव के कुछ मजदूरों ने उन पर अभद्र व्यवहार करने व कई वर्षों से मजदूरी का भुगतान नही करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रूपीन गांव निवासी उमेश राम व इंद्रदेव राम ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2014 में विद्यालय के भवन निर्माण में अन्य मजदूरों के साथ काम किया था। नीव से लेकर भवन का प्लास्टर करने तक हम सभी मजदूरों का एक लाख छह हजार मजदूरी हुआ, जिसमें शिक्षक द्वारा आज तक 56 हजार का भुगतान नही किया गया। पिछले दिनों जब उनसे रास्ते में रोक कर मजदूरी की मांग की तो वे गाली गलौज करने लगे। मामले की जांच एएसआई जयराम सिंह कर रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि अगर मजदूरों को मजदूरी नही मिलता है तो शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के बैठक में किया गया प्रखंड कमेटी का विस्तार
चतराः रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के विस्तार एवं प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक कृष्णदेव पांडेय, जिला प्रभारी बृजकिशोर तिवारी, जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव विक्रम पांडेय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज पांडेय, उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय उपस्थित थे। बैठक के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कृष्णदेव पांडेय ने संघ के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही कहा कि अपने समाज को सुव्यवस्थित करने के लिए हमें स्वयं में परिवर्तन लाना होगा। मौके पर प्रखंड कमिटी का का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से महेश पाठक को प्रखंड प्रभारी, रामाकांत पाठक को सह प्रभारी, नरेश पांडेय को प्रखंड अध्यक्ष, संतोष पांडेय को उपाध्यक्ष, बसंत पांडेय को महासचिव, शंभू पांडेय को सचिव, अमित कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी सह कानूनी सलाहकार, सत्यनारायण पाठक को प्रवक्ता, बसंत पांडेय को कोषाध्यक्ष, विजय पांडेय को संगठन मंत्री, सुरेश पांडेय को अनुशासन मंत्री एवं सुबोध पांडेय को प्रखंड सह प्रचारक मंत्री बनाया गया। वहीं युवा प्रकोष्ठ कमेटी का प्रखंड प्रभारी राहुल पांडेय को, सह प्रभारीशशि पांडेय को, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय को, उपाध्यक्ष सुदामा पांडेय को, महासचिवशशि भूषण पांडेय को, सचिव पंकज पांडेय को, मीडिया प्रभारीकृष्णा पाठक को, अमित चैबे को प्रवक्ता, नंदकिशोर पांडेय को कोषाध्यक्ष, अभिषेक पांडेय को संगठन मंत्री, निरंजन पांडेय को अनुशासन मंत्री, रविकांत पांडेय को कानूनी सलाहकार एवं जयप्रकाश पांडेय को प्रखंड सह प्रचारक बनाया गया।
शिकार करने गए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
नोट-फोटो घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी |
प्रतापपुर(चतरा)ः रविवार को पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी जंगल से 18 वर्षीय किशोर युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया। इस संदर्भ में प्रतापपुर अंचल पुलिस निरीक्षक गिरीश मिश्रा ने सन्मार्ग संवादाता को बताया कि शनिवार की रात डोमा बैगा, उसका चचेरा भाई योगेश्वर बैगा, मुनारीक बैगा और लेंबो भारती जंगल से 2 किलोमीटर अंदर खड़ीह पहाड़ की ओर शिकार खेलने गए थे। सुबह लगभग योगेश्वर बैगा व मुनारिक बैगा घर वापस आकर अपने परिजनों को बताया शिकार करने गए लेंबो भारती के द्वारा भराठी से चलाए गए गोली डोमा को लग गई और वह मर गया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों ने प्रतापपुर थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। श्री मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता विमल बैगा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने अवैध पोस्ता खेत के विरुद्ध चलाया अभियान, खेती में प्रयुक्त 10 पंपसेट जब्त
अवैध पोस्ता खेती को नष्ट करते पुलिस |
लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस कमिटि की हुई बैठक
नोटः-फोटा बैठक में उपस्थित कांग्रेसी |
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्याशी |
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते पार्टी के भावी सांसद उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने कहा कि, पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। इस बार चतरा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग की जायेगी। अगर पार्टी ने विश्वास जताया तो कांग्रेस की टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने शक्ति एप्प से जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभाने की बात सभी से कही। वक्ताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, रंजीता कुमारी, आनंद भारती, मोहम्मद मेराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
11 दिसंबर को राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चतरा
चतरा : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय प्रवास के तहत 11 दिसंबर को चतरा आ रहे हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यहां संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे और उसकी पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास को देंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य के आकांक्षी जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं और संबंधित जिलों में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन का दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके आगमन को लेकर उपायुक्त ने आष्युमान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, जन शिकायत निस्तारण, नवाचार योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पांच दिसंबर तक अद्यतन प्रगति समर्पित करने का निर्देश दिया है। प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभागों का ग्राफिक्स तैयार किया जाएगा।
झारखंड में बैंक मैनेजर ने ऋण धारक के कपड़े उतरवाए
आवेदन में संदीप ने कहा है कि जनवरी, 2018 में उसने बैंक से पान दुकान का व्यवसाय चलाने के लिए 50 हजार रुपये का ऋण लिया था। वह उसका ब्याज भी दे रहा है। लेकिन अचानक शाखा प्रबंधक ने 28 नवंबर को सवा तीन बजे बैंक में बुलाया और ऋण चुकाने के बारे में पूछा। उसने कुछ और दिन की मोहलत मांगी। इस पर वह आक्रोशित हो उठे और उसे कपड़े खोल देने को कहा। इस पर उसने अपनी शर्ट उतार कर दे दी। बैंक मैनेजर के इस दुर्व्यवहार से वह बेहद अपमानित महसूस कर रहा है। वह बैंक मैनेजर पर कार्रवाई चाहता है।
जानें, क्या कहते हैं मैनेजर
इधर, बैंक मैनेजर अनिल कुमार केसरी का कहना है कि उसका एकाउंट एनपीए हो चुका है। उसे सिर्फ इतना कहा था कि ऋण चुका दो, नहीं तो बैंक ऋण धारकों से ऋण वसूली में उनके कपड़े तक उतरवा देती है। समझाने वाले भाव से कहे गए इस शब्द को अन्यथा ले लिया और शर्ट उतार दी। मेरा उसका दिल दुखाने का कतई इरादा नहीं था।
चतरा में फिर से चोर गिरोह सक्रिय वाहन न ले जा सके तो डिक्की तोड़ की नकदी गायब
चतरा: गृहप्रवेश के भोजन करने आये लिपदा मुहल्ले के प्रदीप कुमार(lic agent)के गाड़ी से नकदी बारह हजार पांच सौ रुपये (12,500)तथा जरूरी कागजात चोरी कर ली गयी। प्रदीप कुमार नगवां मुहल्ले के घनश्याम भारती के यंहा नए घर के गृहप्रवेश में आये थे उन्होंने अपने गाड़ी JH 13C 1284 मोटरसाइकिल को घर के बगल में खड़ा कर अंदर गए थे जब वे पुनः वापस हुवे तो उनके गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था जिसमें उनका पैसा और कागजात था। चोर गाड़ी भी ले भागने के फिराक में थे परंतु वे सफल नही हो पाए।
मनरेगा कर्मियों का हड़ताल 16वें दिन भी रहा जारी
चतराः पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन 16वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। विकास भवन के समीप सभी मनरेगा कर्मी धरना पर बैठे हैं। आंदोलीत कर्मियों का कहना है कि सरकार व जिला प्रशासन नींद में सोया हुआ है। मनरेगा कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष सिर्फ कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संघर्ष आगे गांव-गांव और जिला स्तर तक जाएगा। धरना में जिले के सभी मनरेगा कर्मी बैठे हैं।
वार्ड सदस्य के उपचुनाव में लोगों में दिखी उदासीनता
गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा व बारियातु पंचायत के एक-एक वार्ड के लिये हो रहे उपचुनाव में लोगों में उदासीनता देख जा रही है। वार्ड सदस्य पद के लिये लोगों ने रुचि नही दिखायी। वार्डों में निवास करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कुछ होता नही, झमेले में क्यों पड़े। दोनों पंचायत के अलग-अलग वार्ड के चुनाव में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया। वह भी काफी मसक्कत के बाद। बारियातु पंचायत के वार्ड एक के लिये तो खाशी मसक्कत पदाधिकारियों को करनी पड़ी। तब जाकर पार्वती देवी ने अंतिम समय मे पर्चा भरा। मंझगांवा के वार्ड 10 से बसंत कुमार राम ने पर्चा भरा है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूनम कुजूर ने प्रपत्रों की स्क्रूटनी की। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये। इस तरह दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। तीन दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने पर इनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पिता गिरफ्तार
गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार को पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत के मारंगी गांव निवासी मीना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि अंगिरा कुमारी ने अपने पिता मीणा यादव, चाचा रोहन यादव तथा चाची सरिता देवी पर मार पीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को ले एफआईआर दर्ज करवाया। जिसपर त्वरीत कारवाई करते हुए पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्ताए कर जेल भेज दिया। जबकि दो अभियुक्ति फरार है।
वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवार मैदान में
मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के फुलांग पंचायत के वार्ड नंबर पांच में 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये लक्ष्मण भुइयां व पेमन भुइयां ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों उम्मिदवारों का नामांकन पत्र स्कुटनी में सही पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 19 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रसाशन तैयारी में जुट गई है।
सीसीएल के प्रबंधन के मिली भगत से अवैध कोयला की ढुलाई जारी
टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालीत मगध कोल परियोजना में कोयले की हेरा फेरी करने का कारनाम चालू है। प्रसाशन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीसीएल के अधिकारी के साथ मिली भगत से कुछ लोगों के द्वारा यह खेल किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कोलवरी से दस पन्द्रह ट्रक कोयला अवैध निकाला जा रहा है और पास के ईट भट्ठों में बेच दिया जा रहा है। वही अवैध कोयला मोटरसाइकिल के नंबर से ढ़ोने के मामले में प्रशासन द्वारा पकड़ कर कोयला लदे ट्रक जब्ती के साथ चालक व मालिक के प्रति कानूनी कार्रवाई भी की गई है। किया गया इसके बावजूद भी दूसरा दिन से कोई असर नही हुवा और इन दिनों लगातार प्रबंधन के मिली भगत से कोयला का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया की सीसीएल अधिकारी एरिया मैनेजर के कहने पर कांटा किया जाता है। बीते 30 नवंबर को एक और ट्रक जो पैसन प्रो मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रक में लगा कर गाड़ी को कांटा कर पेपर भी तैयार करवाया गया। ऐसे में इस अवैध कार्य में सीसीएल के कौन-कौन से अधिकारी जुड़े है यह सबसे बड़ा सवाल है।
स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुकनोटः-फोटो लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे
लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे |
इटखोरी(चतरा):-शनिवार को इटखोरी के चतरा-चैपारण मुख्य मार्ग पर द विजन् पब्लिक स्कूल के प्रबंधन नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...