चंदवा - रशोई गैस सिलेंडर मे बेतहाशा मुल्यवृद्धि के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा ) ने पेंशनर भवन परिसर पर धरना दिया । कार्यक्रम का अध्यक्षता मनु उरांव व संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान कर कर रहे थे, झारखंड राज्य कमिटि सदस्य स
सह जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त रशोई गैस चुल्हा सिलेंडर दे रही है, वहीं दुसरी तरफ रशोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ा रही है, यह महिलाओं के साथ छल है, बढ़ती कीमत ने आम आदमी के सर दर्द बढ़ा दिया है, दामों में बढ़ोतरी का आलम यह है कि 14. 2 कि0 ग्राम सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये से अधिक हो गई है, आजादी के बाद यह पहला मौका है जब एलपीजी इतनी महंगी बिक रही है,
राज्य सचिव मंडल सदस्य सुभाष मुंडा ने कहा गैस के दामो मे बेतहाशा वृद्धि होने से गरीब महिला उपभोग्ता उपयोग नही कर पा रहे हैं।
क्योंकि महंगी गैस होने के वजह से गरीब एल0पी0जी0 इस्तेमाल कम कर रहे हैं , महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर मुफ्त तो मिल रहा है, लेकिन इसके खत्म होने के बाद महंगा रशोई गैस सिलेंडर के कारण वे खुद भरा नही पा रहे हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, रसीद मियां, बैजनाथ ठाकुर, कमल गंझु, शोभन उरांव, बालेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार का कहना था कि महिलाएं लकड़ी से खाना पकाती हैं, धुआं धुआं हो जाती है, फेफड़ा व स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है, गैस सिलेंडर पर खाना बनाने से वह स्वास्थ्य रहेंगी, लेकिन आज हुआ किया महंगी गैस होने के कारण महिलाएं मिट्टी के चुल्हा मे लकड़ी से धुआं में खाना पकाने को विवश हैं। वे पारंपरिक इंधन पर वापस जा रहे हैं, गरीब बीपीएल व समान्य परिवारों के लिए वर्तमान गैस की कीमत बहुत महंगी है, दाम आसमान छु रहे हैं।
सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि हुई है, यह बढ़ोतरी सबसे गरीब लोगों को इसकी पहुंच से बाहर कर रही है, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी उपभोक्ताओं की स्थिति जो भारतीय उपभोक्ताओं का बड़ा हिस्सा है, उनके लिए एलपीजी की कीमतें नाटकीय रूप से बढ़ाए जा रहे हैं, इसकी कीमतों में लगभग 80 प्रतिशत का उछाल है, रसोई गैस महंगी होने से घर के बजट पर सीधे तौर से असर पड़ रहा है, यह बढ़ोतरी करोड़ों लोगों के पारिवारिक बजट को भी प्रभावित कर रही है,
अंत में राष्ट्रपति के नाम
ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सैंपा गया जिसमे सब्सिडी वाले महंगाई रशोई गैस सिलेंडर को जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत कर सस्ते दर पर गरीब उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने तथा बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम तत्काल सस्ता करने की मॉग की गई है, मौके पर ललन राम, पचु गंझु साजीद खान, नरेश उरांव, बालदेव उरांव रमजान साह चिस्ती, बरन भोग्ता, प्रभु महली, झीरगा उरांव, लालजी उरांव, अजमतुल्ला अंसारी, निरंजन ठाकुर, अजीज अंसारी, सुलेन्द्र गंझु, गनपति लोहरा, सुधन गंझु, अनिल गंझु, अरून उरांव, रामु उराव, दिनेश बारला, रामजीत उरांव, फहमीदा बीवी, बीरवा देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, कशीरन बीवी, डोमनी देवी, फुलो देवी, सुगनी देवी, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल थे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें