विश्व निःशक्तता दिवस पर डीएवी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन



चतराः सोमवार को विधिक सेवा प्राधिकार एवं डीएवी पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में विश्व निःशक्तता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के अध्यक्षता में एक दिवसीय विधिक जागरूकता सह सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव डॉ. चंदन उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीएवी विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। प्राचार्य व मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग जन की भी समाज के आम जनों के समान ही देश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. चन्दन ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को सभी दिव्यांग बालक एवं बालिका हेतु सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। जिनमें सभी उनकी आवश्यकता की पूर्ति की जाती है। वहीं सोमवार को विद्यालय के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मतिथि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...