दिवंगत पत्रकार हत्या की जांच के लिये प्रेस काउंसिल की टीम पहुंची चतरा, परिजनों से गांव पहुंचकर की मुलाकात, जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर सरकारी सहायताओं से हुई अवगत

फोटो दिवंगत पत्रकार के पिरजनों से मिलते प्रेस काउंसिल की टीम
फोटो दिवंगत पत्रकार के पिरजनों से मिलते प्रेस काउंसिल की टीम

                                                                            चतरा/पत्थलगडा। सोमवार को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी हत्या मामले व सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाअयों से अवगत होने चतरा पहुंची। टीम में शामिल कमल नारंग एंव केशव दत्त चंदोला जेजेए के संस्थापक शाहनवाज हसन के साथ रांची से सर्व प्रथम चतरा जिले के पत्थलगडा प्रखंड अंतर्गत दुंबी स्थित दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के परिजन से मिलने उनके पैतृक आवास पहुंचे। टीम के सदस्यों ने दिवंगत पत्रकार की पत्नी नेहा शुक्ला व पिता रघुवीर तिवारी से हत्या की पूरी जानकारी ली। इस दौरान पत्रकार के पिता ने बताया कि बीडीओ द्वारा अंतिम संस्कार के लिये सरकारी प्रावधान के तहत दी जाने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया। साथ हीं पत्रकार के परिजनों ने पुलिस जांच में शिथिलता व अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नही दिए जाने का भी आरोप लगाया। टीम के सदस्यों ने सरकार से अबतक कोई घोषणा नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया है। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पहुंचकर टीम में शामिल सदस्यों ने पत्रकारों के साथ बैठक कर पत्रकारों के समस्याओं, हत्या कांड व सहायता से संबंधित जानकारी ली और सरकार से हर संभव सभी तरह की सहायताओं को मिलकर दिलाने की बात कही। इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर 24 घंटे के अंदर पत्रकार हत्या कांड का उदभेदन करने पर अभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...