दो लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर गिरफ्तार, 87 हजार नगत व तीन मोबाईल जब्त




चतराः पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो लाख के तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के इनामी जोनल कमांडर सुरेंद्र गंझू उर्फ मनीष को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है। उसके पास से 87,520 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मनीष की गिरफ्तारी उसके पैतृक घर जिले के लावालौंग से हुई है। इनामी उग्रवादी के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने समाहरणालय में पत्रकारों को बताया कि एसपी अखिलेश बी वारियार को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र गंझू अपने गांव लावालौंग आया हुआ है। सूचना के आलोक में एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें जिला बल और सीआरपीएफ की 190वीं बटालियन के जवान शामिल थे। टीम का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अजय कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि छापेमारी दल के सदस्य उसके पैतृक गांव पहुंचकर मनीष के घर की तलाशी ली गई और उसी दौरान ही उसे गिरफ्तार किया गया। एएसपी ने बताया कि मनीष का कार्य क्षेत्र मुख्य रूप से लातेहार और पलामू रहा है। उसके ऊपर करीब छह मामले दर्ज हैं। सूत्रों की माने तो मनीष के गिरफ्तारी से टीएसपीसी में बवाल मचा हुआ है, कमेटी में ब्रजेश, मुकेश, आक्रमण और कोहराम के बाद मनीष का नंबर आता था। ऐसे में पिछले चार दिनों में पुलिस ने टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दूसरी बड़ी उपलब्धी हासील की है। मनीष के पहले 29 नवंबर को एरिया कमांडर प्रशांत उर्फ पंकज उर्फ अवधेश सिंह की गिरफ्तारी हुई थी।
नोटः-फोटो गिरफ्तार नक्सली व जानकारी दते पुलिस पदाधिकारी व बरामद पैसा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...