जेवीसीएम की बैठक में छात्रसंघ के चुनाव पर हुआ चर्चा, लिये गये कई निर्णय

चतरा(एम न्यूज़ 13,23/12/2017):- शनिवार को झारखण्ड विकास छात्र मोर्चा की  छात्रा कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में किसान भवन में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन छोटू कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन सिंह उपस्तिथ थे। बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव की चर्चा की गयी, साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर चुनाव लड़ने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसके अलावा निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिये सभी लोगों से अपील की गयी ।बैठक में  रानी कुमारी ,ज्योति कुमारी, अंशु वर्मा ,साक्षी कुमारी ,सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी, जागृति कुमारी, रिंकू कुमारी ,बेबी कुमारी ,विद्या कुमारी ,नीलम कुमारी, रागनी कुमारी ,शालू कुमारी, प्रभा कुमारी ,निधि गुप्ता ,शिवानी कुमारी

समेत कई लोग उपस्थित थे

विवादों में भद्रकाली महाविद्यालय ,देखे हमारे दोस्त संजीत मिश्रा की खास खबर

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा


चतरा:- स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत आयोजित की गई। इस लोक अदालत में तीन बेच गठित किया गया था तीन बेच की गठित खंडपीठ द्वारा कुल 15 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें सिविल के एक, क्रिमिनल के पांच व प्री लिटिगेशन के नौ मामले शामिल हैं। व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि शंकर पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ शदत त्रिपाठी के कोर्ट में लोक अदालत के अदालत में मामले का निष्पादन हुआ। इस लोक अदालत में पारिवारिक वाद, सिविल एवं अपराधिक, अपील, मोटर दुर्घटना, बैंक ऋण वसूली, वन विभाग, श्रम अधिनियम, उत्पाद, माप तोल, सर्टिफिकेट वाद, फौजदारी मामले, कार्यपालिका, बिजली विभाग, दूरसंचार विभाग सहित अन्य विभागों के मामलों का निष्पादन किया जाता है। कोर्ट में छुट्टी होने के कारण इस महीना में 23 दिसंबर को ही हो जाने के कारण कई लोग दुविधा में रहे, जिसके कारण कोर्ट देर से पहुंचे और उनके काम नहीं हुआ।गिधौर थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव निवासी राजेश यादव ने बताया कि मुझे 11 बजे लोक अदालत की जानकारी हुआ।जब तक कोर्ट पँहुचे तब तक कोर्ट बन्द हो चुका था।ऐसे कई लोग घूम कर गये।
लोक अदालत में अधिवक्ता जय करण ¨सह, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, जगरनाथ पंडित, सुजीत कुमार घोष, सुशील कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

 चतरा: -उपायुक्त का नया आदेश ने आदत से लाचार लोगों के लिए फजीहत खड़ा कर रख दिये हैं।उनके नया आदेश में बताया गया है कि कोई भी  मोटरसाइकिल चालक किसी काम से सरकारी दफ्तर जा रहे हैं, तो उसके पहले हेलमेट निश्चित रूप से लगा लें। चूंकि बगैर हेलमेट दो पहिया चालकों के लिए समाहरणालय सहित किसी भी सरकारी दफ्तरों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इस बाबत उपायुक्त संदीप ¨सह ने 22 दिसंबर को विधिवत रूप से एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आदेश का अवहेलना करने वाले नियमानुकूल दंड के भागीदार होंगे। डीसी ने अपने आदेश में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आम तौर पर देखा जा रहा है कि समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी दो पहिया वाहन से बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश करते हैं, जो कानूनन जुर्म है और संबंधित अधिकारी व कर्मी दंड के भागीदारी हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि बगैर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन पर सफल करना सीधे तौर पर खतरा का संकेत है। मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट व्यक्तिगत सुरक्षा कवच है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधानों को निदेश दिया जाता है कि उनके अधीन कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को आदेश पर अमल करने को निदेशित करें। उपायुक्त का आदेश जारी होने के बाद मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आदेश के पहले दिन कोई असर नहीं देखने को मिला। सामान्य दिनों की तरह से समाहरणालय, विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद, परिवहन कार्यालय, कृषि कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के परिसरों में मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट के आए और गए। मजेदार बात तो यह है कि इनमें सरकारी कर्मी भी शामिल हैं।

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता उज्वल दास

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता

मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड के कई गांवो का भाजपा नेता सह स्वछता अभियान के जिला संयोजक उज्वल दास ने भ्रमण किया। इस दौरान श्री दास कई श्राद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इटखोरी प्रखंड के थवई निवासी दिवंगत राधिका सिंह के तेरहवीं में और पकरीया में लक्ष्मि सिंह के ब्रह्म भोज में शामिल हुए। साथ में इटखोरी भाजपा प्रखंड अधयक्ष बसंत नरायण सिंह, रणधिर सिंह, आदित्य सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन सिंह, विजय दांगी व गोपाल सिंह आदि शामिल थे।

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

चतरा/सिमरिया :-शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 100 दिवसीय कार्यक्रम विधिक सेवा आपके द्वार के अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पीएलभी की टीम ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान की। प्रखंड के बिरहु, चैपे, तोरार, भयपुर, अनगडा आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को विधिक सहायता पीएलभी टीम में शामिल सदस्यों ने दी। साथ हीं विधिक सहायता के निमित्त आवेदन देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। लोगों को प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान जब यह टीम चोपे पंचायत के चोपे गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था, इसके बाद गांव में  बिजली के पोल  और तार टांग दिए गए लेकिन अभी तक  बिजली की आपूर्ति प्रारंभ नही की गई। प्राधिकार का सचिव चंदन द्वारा दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। जबकी टीम में पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, धर्मवीर बैठा, उमेश प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार मिश्रा व शंभू कुमार राणा सहित अन्य शामिल हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

इटखोरी(चतरा):-राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को संघ के जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बब्लू दांगी की उपस्थिति में करनी रोड स्थित पंचवटी होटल में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के जिला प्रभारी दीपक कुमार शर्मा ने किया। बैठक में कहा गया कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करें तथा भ्रष्टाचार एवं नक्सलवाद पर पुलिस द्वारा नकेल कसने के वक्त उन्हें आगे बढकर मदद करें। साथ हीं नशामुक्त समाज का निर्माण कर गरीब असहायों को सहयोग करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह ने संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे, उपाध्यक्ष रवि शेखर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शशि वर्मा, सचिव लोकेश सोनी, श्रीया सिंह, प्रियंका कुमारी व हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष राहुल आनंद आदि मौजूद थे।

अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

अज्ञात चोरों ने बुलेट मोटरसायकिल उड़ाया, मामला दर्ज

चतरा/टंडवा:- टंडवा थाने में बिहार राज्य के सलेमपुर-बाढ़ निवासी मो. आंजारुल हसन ने अपनी बुलेट मोटरसायकिल के चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। थाने को दिये गए आवेदन में बताया गया है कि 20 दिसंबर के आधी रात को अज्ञात चोरों ने मोटरसायकिल बुलेट संख्या बीआर 09एन 7005 को ले भागे। आवेदनकर्ता शाहिद चैक के गुप्त भवन में किराए पा रहकर एनटीपीसी पवार प्लांट में सब कोंट्रेक्टर का काम करता है।

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

प्रतापपुर(चतरा) :-
शुक्रवार को प्रतापुपर प्रखंड के नीमाकातु गांव से वन कर्मियों ने हिरण के एक बच्चे को बरामद किया। बरामद हिरण के बच्चे को नेशनल पार्क अभ्यारण हजारीबाग को सौंप दिया गया। मालुम हो कि लगभग छः महीने पूर्व हिरण का यह बच्चा बकरियों के झुंड के साथ भटकते फिरते नीमाकातु के एक मुस्लिम महिला तालो बीवी के यहां पहुंच गया था। इसके बाद हिरण के बच्चा बकरी के साथ रहना शुरू कर दिया। महिला ने हिरण के बच्चे को घर में ही गाय का दूध पिला कर पालनेे लगी। लेकिन वह जब बडा हो गया तब उस  महिला को डर हुआ कि ऐसा न हो कि हिरण के बच्चे को अकेला देख कोई मार न दे, इस बात का ध्यान रखते हुए महिला ने वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद श्री पांडेय ने वनकर्मियों के साथ उस हिरण के बच्चे को बरामद कर हजारीबाग नेशनल अभयारण्य को सौंप दिया। वनपाल श्री पांडेय ने कहा कि महिला बहुत ही नेक काम किया है, वह बधाई की पात्र है।

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला
का आयोजन

प्रतापपुर(चतरा) :- शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय एसएमसी का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार तथा संचालन सीआरपी संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन मुख्य अतिथि  प्रमुख स्मिता प्रकाश, उप प्रमुख लवली देवी एवं प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शिक्षक सदानन्द रजक के द्वारा  स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सचिव मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि अपने कार्यों एवं दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए विद्यालय संचालन सही से करें। मौके पर समाजसेवी कपिल पासवान, देवकीनन्दन पासवान, बीपीओ संजय कुमार, अजय दास, बीआरपी सुचिता पांडेय, समावेशी शिक्षक विनय कुमार पाठक, जितेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार सोनु, नागेंद्र यादव, विजय कुमार मिश्र के अलावे अन्य शिक्षक मौजूद थे।

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच


मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड में संचालित योजनाओं के अभिलेखों की जांच उप विकास आयुक्त जीसान कवंर ने किया। अभिलेखों की जांच के लिए मयूरहंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी श्री कवंर लगभग 4 घंटे तक रहकर बीडीओ संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी फणीन्द्र नाथ गुप्ता के साथ बैठक कर वित वर्ष 2015-16 व 2016-17 के योजना जो बंद किया गया तथा 2017-18 के किर्यान्वित योजनायों के अभिलेखों की जांच किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मजदुर को ही  मजदूरी मिले, घर में बैठे लोगों के नाम से मजदूरी का फंड ट्रांसफर नहीं हो। साथ ही प्रधानमंत्री अवास का भी भौतिक सत्यापन ने किया। ग्रामीण विकास विभाग चतरा से आये टीम ने पंचायतों मे भी घुम कर योजनायो की भौतिक सत्यापन किया। टीम में सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक सांख्यियकी पदाधिकारी सुरज कुमार, बीपीओ हंटरगंज, राजेश पासवान, वरीय लेखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिन्द्र गुप्ता शामिल थे।

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

वनांचल कॉलेज में हुई अभाविप की बैठक

चतरा/टंडवा :- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक वनांचल कॉलेज टंडवा के प्रांगण में की गई। बैठक में छात्र संघ चुनाव जीतने के लिए रननीति बनाई गई। बैठक का नेतृत्व अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश साह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय के चारों सीटों पर अभाविप प्रत्याशी उतारेगी, पूर्व प्रदेश मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है जो छात्र हितों के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करती है। कार्यक्रम में आशुतोष कुमार पांडेय, राहुल कुमार पाठक, अविनाश पाठक, निशा कुमारी, राखी कुमारी, मनीषा कुमारी, कृष्णा कुमारी, सुषमा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नयन कुमार पाठक, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, छोटू वर्मा, ओम प्रकाश पासवान, रितेश पांडेय, रितेश साहू, अनिल प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक, कार्यों को ससमय पुरा करने को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

चतरा :- शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में तीन विभागों की अलग-अलग समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभागों से संबंधित कार्य योजना की समीक्षा करते हुए आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों का निष्पादन करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों से सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, पानी की व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यां का निष्पादन करने का निर्देष दिया गया। पुराने भवन व स्वास्थ्य केन्द्र बनकर पहले से तैयार है, उसे हस्तगत अतिषीघ्र करने तथा नई योजना अन्तर्गत सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, वाइल्ड लाईफ क्षेत्र में मिट्टी मोरम, एनओसी आदि कार्यां में किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो इसकी सूचना अद्योहस्ताक्षरी को देने की बात कही। इसी क्रम में इटखोरी से कॉलेश्वरी सड़क निर्माण पर चर्चा किया गया। उक्त बैठक में संबंधित वि0भागों के अभियंता व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

शिविर लगाकर किया गया गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल और मच्छरदानी का वितरण

प्रतापपुर/इटखोरी/पत्थलगडा(चतरा) :-प्रतापपुर प्रखंड के प्रखंड के हुमाजागं पंचायत में शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 200 कंबल ठंढ़ से बचाव को लेकर क्षेत्र के गरीब व असहायों के बीच वितरण किया गया। इसके अलावे लोगों के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 1680 मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। यह वितरण हुमाजाग पंचायत की मुखिया संजू देवी के द्वारा किया गया। शिविर में मौके पर वार्ड सदस्य अनीता देवी, पूर्व मुखिया सूर्यदेव यादव, पंचायत सचिव थानू साहू, पंचायत स्वयं सेवक सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहीत कई लोग मौजूद थे। वहीं इटखोरी प्रखंड के मलकपुर व पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह तथा नावाडीह पंचायत में भी शिवर लगाकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का निःशुल्क वितरण किया गया। इटखोरी प्रखंड के मलकपुर पंचायत में मुखिया अमित कुमार सिंह ने 140 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। वितरण में मुख्य रूप से उपमुखिया अजित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह, मुंशी भुईयां, आशीष भुइया, मुकुंद साव, अलका देवी, आरती देवी आदि उपस्थित थे। जबकी पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया रेणुका देवी द्वारा जिप सदस्य सुनिता देवी सहीत विभिन्न वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में 125 असहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

पुलिस ने साढ़े सात केजी अफीम व 1.68 लाख नकद किया बरामद

चतरा/गिद्धौर :-स्थानिय पुलिस के सहयोग से गुरुवार को रामगढ़ जिले के मांडु पुलिस ने गिद्धौर थाना मुख्यालय निवासी विनय दांगी के घर से सात किलो पांच सौ ग्राम अफीम व एक लाख 68 हजार चार सौ रुपये नकद बरामद किया है। साथ हीं एक स्कार्पियो के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक विनय दांगी का पुत्र विकास कुमार दांगी है। पुलिस युवक से पूछ-ताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक से पूछ जारी किया जा रहा था। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व मांडु पुलिस द्वारा अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उसी के निशानदेही पर उक्त अफीम व रुपये के साथ वाहन की बरामदगी की गई है।

वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश
मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

कान्हाचट्टी : प्रखण्ड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बी डी ओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,व अन्य प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक व मुखिया लोगो को वर्ष 2016-17 में संचालित प्रधानमन्त्री आवास योजना को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिए।वही प्रसाद ने सभी स्वयंसेवको पंचायत सेवको व मुखियाओं को वर्ष 2017-18 के लिए आवास योजना में चयनित लाभुकों का संचिका प्रखण्ड को उपलब्ध कराने एवं जियो टैगिंग 25 दिसम्बर तक कर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। तथा उपस्थित मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवको को 24 घण्टे के अंदर मनरेगा के रजिस्टर 7 को कम्प्लीट करने का निर्देश दिया।बी डी ओ ने कहा की यदि मनरेगा में रजिस्टर 7 संधारण में गड़बड़ी मिली तो उस पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बी पी ओ प्रवल प्रताप नारायन,प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश ओझा,पौलुस हेम्ब्रम सहित सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक उपस्थित थे।

आजसू के दो नेता राजद में हुए शामिल

कान्हाचट्टी(चतरा):- कान्हाचट्टी प्रखंड में राजद कार्यकर्ताओं की  बैठक हुई।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एव विशिष्ठ अतिथि राजद जिला अध्यक्ष सलीम गोल्डन उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता धनेश्वर यादव ने की,बैठक में मूल रूप से संग़ठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की गयी ।
       सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि जिला के चारो महाबिधायालय  में छात्र संगठन चुनाव लड़ेगी चुनाव ।
संगठन की अगली बैठक 31 दिसंबर को होगी और प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षो का चुनाव होगा। राजद के प्रदेश महासचिव  अतीक मंसूरी को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।
आजसू के दो नेता दिनेश दांगी एवम मो अरशद खान ने पूर्व विधायक
जनार्दन पासवान के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की ।

झामुमो ने मिठाई बांटा

चतरा:- शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा भूमि
अधिग्रहण बिल 2017 को केंद्र द्वारा वापस किये जाने की खुशी में चतरा बाज़ार में मिठाई बांटा गया,मिठाई बितरण कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया!कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता में उधोगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमिअधिग्रहण बिल पास कर के केंद्र सरकार को भेज दिया था जिसका बिरोध नेता प्रतिपक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं अन्य नेताओं से मिल कर पुरजोर विरोध किया था,साथ ही पूरे राज्य में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले इस भूमिअधिग्रहण बिल का पुरजोर विरोध किया था इसी का परिणाम है कि उक्त संशोधन बिल केंद्र सरकार के द्वारा वापस किया गया!अन्य वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हिट में कार्य कर रही है और झारखंड बिरोधी निर्णय लेते हुए गैर झारखंडियों को नोकरी दे रही है!कार्यक्रम में राजकिशोर कमल,डब्ल्यू सोनी,चंदन कुमार,अनिल मालाकार, नरेश साव,राजेन्द्र कसेरा,मो०सद्दाम,मो०हुसैन, राजू प्रजापति, सुधीर प्रजापति,अनिल कुमार,सुधीर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!!

चतरा के जांबाज एस पी माओवादियों द्वारा रोके गए पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे घटना स्थल , एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे उग्रवादी और विकास कार्य नही होगी बाधित

चतरा के जांबाज एस पी माओवादियों द्वारा रोके गए पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे
 एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे  उग्रवादी

विकास कार्य नही होगी बाधित
घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी


कान्हाचट्टी :राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल से इटखोरी सड़क में पड़ने वाले गहरी नदी पर बन रहे राजघट पुल पर माओवादियों द्वारा कार्य में लगे मजदूरों को पिटाई व निर्माण कार्य बन्द कराए जाने के बाद जिले के नव नियुक्त जांबाज एस पी अखिलाएश बी बरियार ने पुल निर्माण का निरीक्षण किए।श्री बरियार के साथ सी आर पी ऍफ़ 22वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विभूति कुमार सिन्हा एवं 190 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह भी शामिल थे।कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद पुल निर्माण के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में कार्य बाधित नहीं होगी।विकास में बाधा पहुंचाने वाले को पुलिस अब बक्सने वाली नहीं है।कार्य को बाधित करने वाले माओवादी या कोई भी उग्रवादी संगठन हो उन्हें चाहे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा या जान को गवाना पड़ेगा।उन्होंने स्थानीय थाना प्रशाशन को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।वहीं उन्होंने कहा की कोई भी उग्रवादी हो कार्य को बाधा करने वाले होश में आ जाएँ।

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण

चतरा : नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार को कैंप लगाकर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वार्ड पार्षद मोहम्मद हबीब के नेतृत्व में लगाए गए कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद उपस्थित थे। मौके पर वार्ड के एक सौ गरीब परिवार व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर वार्ड पार्षद ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ते ठंड व शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए गरीब परिवारों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सौ लोगों के बीच नगर परिषद द्वारा आवंटित कंबल का वितरण किया गया है। दूसरे चरण में आगामी तीन जनवरी को वार्ड में पुनः कैंप लगाकर पांच सौ जरूरतमंद व गरीब परिवारों के बीच निजी मद से गर्म वस्त्र व कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों को किसी भी सूरत में ठंड में ठिठुरने नहीं दिया जाएगा। मौके पर वार्ड के दर्जनों प्रबुद्ध लोगों के अलावे नपाकर्मी उपस्थित थे।

14 बेरोजगार युवको को मिला पलम्बर किट

14 बेरोजगार युवको को मिला पलम्बर किट

कुंदा:-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुंदा सीआरपीएफ कैम्प में चल रहे 20 दिवसीय पलम्बर का प्रशिक्षण गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर विभिन्न गांव से आए 14 बेरोजगार युवकों पूरे 20 दिन के प्रशिक्षण के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया.कमान्डेंट जैकवि तुसींग,थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व मुखिया रेखा देवी ने संयूक्त रूप 14 युवकों के बीच पलम्बर का किट और पलम्बर किताब वितरण किया.संचालन सहायक कमान्डेंट तारकेश्वर काजी ने की.कमान्डेंट ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से ऐसे कई योजना चलाई जाती है.पिछले बार भी कुंदा के कई गांव में शिविर लगाकर कर बकरी पालन,मुर्गी के चुज्जे  समेत कई सामग्री वितरण किया गया है.जिसे लेकर गरीब जनता आत्मनिर्भर बन रहे है.आज गांव के बेरोजगार युवको को पलम्बर का प्रशिक्षण दिया गया साथ पलम्बर बनाने का किट भी उपलब्ध कराया गया है.ताकि गरीब युवक प्रशिक्षण लेकर अपने गांव व शहर में रोजगार से जुड़ कर बेरोजगारी दूर कर सकें.इस प्रशिक्षण में सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवको को प्राथमिकता दिया गया.जनता के हर सम्भव मदद को हम तैयार है.युवकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर कमान्डेंट ने प्रशिक्षक सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार को 600 रुपया नकद राशि दे कर पुरुस्कृत किया.इसके कमाडेंट ने जवान की हाल चाल लिया साथ ही सहायक कमान्डेंट को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

किशोरी का अपहरण, दो बने आरोपी

किशोरी का अपहरण, दो बने आरोपी

टंडवा :- कबरा पंचायत के ग्राम उर्दा निवासी लालदेव राम की नाबालिक लड़की 17 वर्ष की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना 18 दिसंबर की सबुह चार बजे की है,उस समय माँ झुनि देवी के साथ किशोरी  शौच के लिए निकली थी।इसी दौरान  दो युवक मोटरसाइकिल से आये और माँ को डराकर किशोरी  को अपहरण कर लिया ।बहुत खोज बिन के बाद दिन परिजन परेशान गुरुवार को स्थानीय थाना टंडवा में लड़की के भाई शिव शंकर भारती के व्यान पर 22दिसंबर को मामला दर्ज कराया।जिसका कांड संख्या 140/17 है।जिसमे सागर कुमार पिता जिंटु भुइया,दामोदर कुमार महतो पिता चरण महतो उर्दा को आरोपी बनाया । आवेदन देकर पुलिस को बताया की सागर और दमोदर ने ही  jh13b 4423 नम्बर मोटर साईकिल से मेरी बहन को अपहरण किया है।इस मामले में पुलिस गंभीर रूप से जुट गई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने लड़की के भाई को भरोषा दिया की अपहरण कर्ता को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक केसरी के नेतृत्व में प्लास्टिक के विरोध में सूती कपड़ा का झोला का वितरण किये

चतरा:-
भारतीय जनता युवा मोर्चॉ के जिला अध्यक्ष अभिषेक केशरी और महामन्त्री सुबोध सिंह गुड्डु के नेतृत्व में चतंरा नगर में प्लास्टिक थैला के बिरोध में सूती कपड़े का झोला वितरण किया गया। यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार के द्वारा प्लस्टिक मुक्त झारखण्ड बने इसको लेकर चलायी गयी ।जनता को प्रोत्सहित करने के लिये सभी दुकानदारों और ग्राहकों को झोला वितरण कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनसे अपील किये प्लास्टिक का उपयोग न करे और सूती कपड़े का झोले का उपयोग करे। और साथ ये भी लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक न तो जलती है और न ही गलती है जिसके कारण भूमि बंजर होती है और फिर उस भूमि का कोई उपयोग नहीं होता है।पुरे चतंरा जिला में 20 हज़ार झोले का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा महामन्त्री सरयू राम,उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि राकेश झा ,गोबिंद दांगी,नगर अध्यक्ष मनमीत सिन्हा,अशोक साव,भवानी रॉय,बबलू सिंह,सुजीत कुमार, युवा नगर अध्यक्ष निरंज सोनी, जीतेन्द्र यादव,बसंत यादव,खेल सयोंजक अमित कुमार,बिक्रान्त कुमार,बजरंग कुमार,गुडु सोनी,राजा माली,प्रवीण कुमार,कन्हिया सिंह,भूषण सिंह,के साथ अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

घायल व्यक्ति की मौत ,छोड़ गया भरा पूरा परिवार

घायल व्यक्ति की मौत

*छोड़ गया भरा पूरा परिवार ।

टंडवा :बीते गुरुवार को  उड़सू  में  को करीब 7 बजे आम्रपाली से लोड ट्रक गाड़ी नम्बर JH02AK 5114 ने  विष्णु उराँव उम्र 35 वर्ष को धक्का  मार दिया था जो तुरन्त राँची रेफर किया गया था ।वही आज शुक्रवार  को 4.30 बजे के करीब आखीर आपना दम तोड़ दिया मृतक विष्णु उरांव  ग्राम -उड़सू के रहने वाला था  विष्णु उराँव माँ आम्बे कम्पनी  मे काम कर के अपने परिवार का  पालन पोसन करता था मृतक अपने पीछे  चार बेटी एक बेटा को छोड़ गया है ।बडी लड़की 10 वर्ष की है ।

*नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को गति देगा क्विक रिस्पांस टीम*

*नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को गति देगा क्विक रिस्पांस टीम*

शहर के गली मोहल्लों में जाकर करेगा गंदगी का सर्वेक्षण

सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बारह घंटों के भीतर लोगों को मिलेगी गंदगी से निजात

अभियान को मूर्त रूप प्रदान करने को ले तैनात किए गए पंद्रह सीआरटी

चतरा :  स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में गुरुवार को एक और अध्याय जुड़ गया। परिषद के अभियान को गति देने के उद्देश्य से गंदगी के सर्वेक्षण को लेकर क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। नवगठित टीम को नगर परिषद अध्यक्ष जमुना प्रसाद व कार्यपालक पदाधिकारी अजय वर्मा ने गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्देश देकर रवाना किया। टीम में शामिल स्वच्छता दूत नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर गंदगी का सर्वेक्षण करेगा। सर्वेक्षण के बाद टीम के सदस्य विभिन्न वार्ड में पसरे गंदगी की तस्वीर खींचकर परिषद के स्वच्छता एप पर अपलोड करेंगे। जिसके बाद स्वच्छता एप में अपलोड गंदगी की तस्वीरों के आधार पर एसबीएम के पीआईयू बारह घंटों के भीतर स्वच्छता कर्मियों के साथ चिन्हित स्थल पर जाकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को गंदगी से निजात दिलाएंगे। सफाई अभियान पूर्ण होने के बाद सीआरटी के सदस्य पुनः स्थल पर पहुंच कर आम लोगों से प्रतिक्रिया लेकर पुनः ऐप पर अपलोड करेंगे। आम लोगों से सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिलने पर संबंधित क्षेत्र में पुनः स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

*15 टीमों में तीस स्वच्छता दूतों को किया गया है शामिल*

नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में परिषद के रैंकिंग में सुधार को लेकर गठित पंद्रह क्विक रिस्पॉन्स टीम में शहर के तीस स्वच्छता दूतों को शामिल किया गया है। पन्द्रह मोटरसाइकिल पर सवार ये स्वच्छता दूत प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्ड में जाकर वार्ड पार्षद के सहयोग से गंदगी का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक टीम ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन पांच तस्वीर ही ऐप पर अपलोड करेंगे ताकि ससमय इलाके से गंदगी का सफाया किया जा सके। अभियान को धरातल पर उतारने को लेकर परिषद द्वारा टीम के साथ सात ट्रैक्टरों को भी लगाया गया है। प्रत्येक दो टीमों के साथ एक ट्रैक्टर कार्य करेगा।

*स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाना है उद्देश्य*

देश भर के सभी नगर निगमों व निकायों में चार जनवरी से एक साथ शुरू हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से शहर में जोर-शोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान चलाने के साथ साथ परिषद एसबीएम के तहत निर्मित स्वच्छता एप के इस्तेमाल के प्रति भी लोगों को जागरुक कर रहा है। इसी का नतीजा है कि लक्ष्य से ज्यादा लोग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा चतरा नगर परिषद को ग्यारह सौ लोगों द्वारा ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक शहर में करीब 1129 लोग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।  परिषद के अनुसार दिन-प्रतिदिन एप इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गौरतलब है कि एसबीएम के तहत चतरा नगर परिषद को होल्डिंग की संख्या का दस प्रतिशत लोगों में एप इस्तेमाल सुनिश्चित कराने का लक्ष्य दिया गया था। नगर परिषद में करीब साढ़े ग्यारह हजार होल्डिंग उपभोक्ता है।

*रैंकिंग में हो रहा है तेजी से सुधार*

देश भर के करीब छः सौ नगर निगम व निकायों में चतरा नगर परिषद 150वें स्थान पर है। स्वच्छता एप के इस्तेमाल व आम लोगों के सकारात्मक फीडबैक के बदौलत परिषद के रैंकिंग में तेजी से सुधार हुआ है। एक सप्ताह पूर्व परिसद स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 350वें स्थान पर था। लेकिन शहरवासियों की जागरुकता व स्वच्छता एप के इस्तेमाल के बदौलत रैंकिंग में अप्रत्याशित सुधार हो रहा है। सर्वेक्षण के अनुसार स्वच्छता एप के इस्तेमाल में झारखंड के 41 नगर निगमों व निकायों में चतरा 23वें नंबर पर है।

*क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष*

नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है। जब तक अभियान में शहर वासियों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक अभियान की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती। आज पूरा देश डिजिटल व्यवस्था का उपयोग कर रहा है। आमलोगों से अनुरोध है कि वह स्वच्छता एप का इस्तेमाल कर घर बैठे शहर की साफ सफाई में नगर परिषद को सहयोग करें।

जमुना प्रसाद, अध्यक्ष, नगर परिषद, चतरा


*अधिकारी वर्जन*

शहर के साफ सफाई के प्रति नगर परिषद गंभीर है। पूरे क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर का कोई  वार्ड गंदा न रह जाए इस उद्देश्य से स्वच्छता एप का निर्माण किया गया है। इसके उपयोग के आधार पर ही परिषद के सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार होगा। परिषद को देशभर के टॉप 15 नगर निकायों में शामिल कराने का लक्ष्य है। आम लोग घर बैठे अपने गली-मोहल्ले में जमी गंदगी की तस्वीर खींचकर ऐप के माध्यम से नगर परिषद को अवगत करा सकते हैं। एप में दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वच्छता दूत 12 घंटों के भीतर संबंधित वार्ड में जाकर गंदगी को साफ करेंगे। साफ सफाई ही गंभीर बीमारियों से बचाव का एकमात्र उपाय है। आम लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिषद के स्वच्छता एप को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करें ताकि शहर की साफ सफाई में आम लोगों का सकारात्मक सहयोग मिलने के अलावे स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित व सुंदर चतरा के निर्माण में सहूलियत हो।

अजय वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चतरा

झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।

झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।


टंडवा :झारखण्ड विकास मोर्चा की बैठक स्तानीय नगर भवन टंडवा में की गई ।बैठक की अध्यक्षता झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने की एवं संचालन सीतेश पांडे ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव सह चतरा झाविमो के प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विस्थापन पुनर्वास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पार्टी मजबूत स्थिति में है वही विपक्षी पार्टियां पार्टी की मजबूती से घबराकर बार बार पार्टी को तोड़ने का काम करती है जिससे हमारा मनोबल ओर बड़ रहा है ।सिमरिया विधानसभा हर बार विधायक देंगी ।वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पंचायत कमिटी गठन कर पंचायत को मजबूत करना ।बिगत तीन चुनावो से सिमरिया विधासभा झाविमो का गढ़ रहा है ।वही चुनावी माहौल में विपक्षी पार्टियां की नजर सिमरिया विधानसभा में रहेगी ।वही बाबूलाल मरांडी के विचारों को हर तबके तक पहुचानी की आवश्यकता है ।लोकसभा एवं विधानसभा में झाविमो का परचम लहराएगा ।हम सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रताप ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखण्ड की दुर्गति को ठीक करने के लिए बाबूलाल मरांडी ही अब एक मात्र विकल्प बचा हुआ है ।झारखण्ड की जनता बड़े पार्टियों के ड्रामे से तंग आ चुकी है वही बाबूलाल मरांडी के नक्से कदम पर चल कर ही झारखण्ड की दशा और दिशा में सुधार किया जा सकता है ।कार्यक्रम को नीरज तिवारी ,गणेश गुप्ता ,आलोक रंजन ,पारस गुप्ता ,तिलेश्वर राम ,अजय गुप्ता ,रानी जी , बबलू सोनी ,रोशन अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में झाविमो का दामन दर्जनो कार्यकर्ता ने इस मौके पर थांबा ।

वाहन दुर्घटना में दो घायल

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा

                वाहन दुर्घटना में दो घायल

ईटखोरी: गुरूवार की अहले शुबह  करनी  खरौधा मोड़ के समिप  पीकप वैन वाहन दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! दोनों घायलों को पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया! जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक  ईलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया! सूत्रों के अनुसार पीकप वैन गिद्धी से गया जा यही थी इसी बीच खरौधा मोड़ के समिप पीकप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे वाहन पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए!

अवैध नर्सिंग होम पर उप प्रमुख एवं सरकारी डॉक्टर ने किया छापा.

अवैध नर्सिंग होम पर  उप प्रमुख एवं सरकारी डॉक्टर ने किया छापा.

प्रतापपुर(चतरा):-वरीय अधिकारी तथा प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी अरुणोदय के निर्देश पर डॉक्टरों के टीम ने बुधवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत के कसमार गांव के निवासी बैजनाथ साव के घर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा.इस दौरान डॉ अशोक कुमार ने अवैध नर्सिंग होम महिला के ऑपरेशन कर प्रसव का जायजा लिया.ऑपरेशन पीडित महिला सिदकी गांव के निवासी रामजीत पासवान के पत्नी काजल देवी थी, जिनका ऑपरेशन अवैध चला रहे नर्सिंग होम के डॉक्टर रंजीत कुमार ने किया था .डॉ अशोक कुमार ने बताया कि लगभग तीन-चार वर्ष से डॉ रंजीत कुमार अवैध रूप से इसी मकान अपना ऑपरेशन का काम कर रहे है ।
इस दौरान उपप्रमुख लवली देवी महाजूद थी


काजल देवी को क्यो किया गया रेफर.

प्रतापपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र के सह प्रभारी पंचम घासी ने बताया कि काजल देवी को मंगलवार को रात्री 7:35 मे स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया था लेकिन काजल देवी की पूर्व प्रसव मे उनका बडा ऑपरेशन किया था तथा कम उम्र को देखते हुए प्रसव के सदर अस्पताल चतरा रेफर किया गया था.डॉ अशोक ने ये भी बताया की हम इस जांच रिपोर्ट को वरिय अधिकारी को भेजे.

क्या कहती है उपप्रमुख.

प्रतापपुर प्रखंड के उपप्रमुख लवली देवी ने बतायी की यह अवैध नर्सिंग होम कई वर्षों से रंजीत कुमार चला रहा है और इस नर्सिंग होम मे दर्जनों से ज्यादा बच्चो को मौत हो चुका है

क्या कहते हैं ऑपरेशन पीडित के परिवार.

ऑपरेशन पीडित काजल देवी के पति रामजीत पासवान ने बताया की मै नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रशव के लिए भर्ती कराया था लेकिन वहॉ से तुरंत चतरा रेफर कर दिया गया. लेकिन मेरी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब था इसलिए मजबूरी मे इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

पर्चा के माध्यम से टीएसपीसी ने क्रेसर व ठेकेदारों को दिया धमकी,संगठन से संपर्क के बिना कार्य नही करने की दिया चेतावनी

पर्चा के माध्यम से टीएसपीसी ने क्रेसर व ठेकेदारों को दिया धमकी,संगठन से संपर्क के बिना कार्य नही करने की दिया चेतावनी

चतरा:-टीएसपीसी के उग्रवादियों ने ठेकेदारों एवं क्रेशर मालिकों को पर्चा फेंक कर चेताया है। उग्रवादियों ने सदर थाना क्षेत्र के ऊंटामोड़ एवं अन्य स्थानों पर पर्चा फेंका है। पर्चा के माध्यम से कहा है कि क्रशर मालिकों एवं ठेकेदारों को मनमानी से बाज आने कहा है। साथ ही चतरा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, गया व कोडरमा के ठेकेदारों एवं क्रेसर मालिकों को संगठन से संपर्क करने का फरमान जारी किया है। संपर्क नहीं करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पर्चा में नक्सलियों ने संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी लिखा है। पर्चा फेंके जाने के बाद क्रेशर मालिकों व ठेकेदारों में दहशत का माहौल है। इधर एसपी अखिलेश बी वारियर ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है।

पुरानी परंपरा बदल रहा है, शव यात्रा में अब शामिल हो रहे है महिलाएं

पुरानी परंपरा बदल रहा है, शव यात्रा में अब शामिल हो रहे है महिलाएं


गिद्धौर : बदलते परिवेश में अब धीरे-धीरे पुरानी परंपराएं भी बदल रही हैं। यह बदलाव सिर्फ शहर व नगर में ही नहीं, बल्कि अब धीरे-धीरे गांव में भी बदलाव देखने को मिला है। कुछ दिन पूर्व तक शवयात्रा में महिलाओं को भाग लेने की परंपरा नहीं थी। परंतु इस मिथक को अब महिलाओं ने तोड़ दिया। जिसका ताजातरीन उदाहरण गिद्धौर प्रखंड के पेक्सा गांव में देखने को मिला।

गांव के 110 वर्षीय नारायण महतो का निधन मंगलवार के देर शाम हो गई। शव यात्रा में महिलाओं ने ना सिर्फ भाग लिया। बल्कि इनके तीन पुत्र वधुओं ने शव को कंधा देकर एक नई परंपरा की शुरुआत कर दिया। नारायण महतो के 3 पुत्र हैं। जिनमे बड़े पुत्र मोती दांगी, महादेव दांगी, विशेश्वर दांगी शामिल है। इसके बावजूद भी पुत्रवधू अनोखा देवी, यशोदा देवी, मेवा देवी ने अपने ससुर के शव को कंधा देकर कुछ दूर तक शव यात्रा में भाग लिया। तत्पश्चात पुरुषों ने कंधा देकर स्थानीय नदी स्थित श्मशान घाट तक पहुंचाया। जहां पर बड़े पुत्र मोती दांगी ने हिंदू रीतिरिवाज के साथ मुखाग्नि दिया। शव यात्रा में पंचायत के मुखिया योगेंद्र ¨सह, समाज के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार, रघु महतो, महादेव महतो, विशेश्वर दांगी, अर्जुन राणा, सुनील कुमार, वासुदेव दांगी, संजय दांगी, श्रवण महतो, विजय दांगी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

भद्रकाली महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन

संतोष केसरी, इटखोरी


    छात्र संघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन


ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। चुनाव पर परिचर्चा के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को बताया इस इस बार चुनाव में सेमेस्टर-वन तथा सेमेस्टर-फाइव के विद्यार्थी चुनाव लड़ पाएंगे। वोट देने का अधिकार भी सिर्फ इन्ही दो सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मिल पाएगा। सेमेस्टर-टू के विद्यार्थी ना तो चुनाव लड़ पाएंगे और ना ही उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। प्राचार्य ने बताया कि सेमेस्टर-टू के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। लेकिन उनका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आ पाया है। चुनाव प्रचार पर चर्चा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार जहां-तहां दीवार लेखन नहीं करेंगे। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक खास जगह आवंटित कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी ने कहा कि भद्रकाली महाविद्यालय  अनुशासन के नाम से जाना जाता है आशा है कि आपलोग  छात्र संघ चुनाव में भी अनुशासन पुर्वक चुनाव   सम्पन्र करवायेगे ! इसके अलावे महाविद्यालय के ड्रेस कोड पर भी चर्चा किया गया!  परिचर्चा में परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी,  प्रोफेसर डॉ दुलार हजाम ,श्याम सुंदर प्रसाद, सुभाष सिंह, महेंद्र ठाकुर, बालेश्वर पासवान, ललित सिंह, संदीप कुमार , कविता सिन्हा  के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सेवविकाओं को दी हैंडवास युनीट की जानकारी

उपायुक्त ने सेवविकाओं को दी हैंडवास युनीट की जानकारी


चतरा :-मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रशिक्षण भवन में उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यशाला का आयोजन कर सेविकाओं/सहायिकाओं को हैन्ड वाश यूनिट की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों में हाथ धुलाई कि आदतें डालने हेतु उन्हें हैन्ड वाॅश कि सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए जिला के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में तिथिवार कार्यक्रम का आयोजन कर हैन्ड वाॅश यूनिट का वितरण किया जा रहा है। पहले की अपेक्षा अब आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति में सुधार हो रही है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 40 लीटर की क्षमता वाला हैन्ड वाॅष यूनिट उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि बच्चें की स्वच्छता बनी रहे। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका/सहायिका को बताया गया कि बच्चों को इसके प्रति जानकारी अच्छी तरह से दें एवं उन्हे स्वच्छता के बारे में बताएं। बच्चों को स्वच्छता की जानकारी के साथ-साथ हाथ कैसे धोनी हैं, आदि की जानकारी दिया जाना है। इसी क्रम में सदर प्रखंड के सेविकाओं के बीच 126 हैन्ड वाॅश यूनिट का वितरण डीसी व डीएसडब्ल्यूओं राखाी चंद्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीपीएमयू संजय कुमार मिश्रा, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका व सहायिका सहित अन्य उपस्थित थे।

खालिद खान बने राजमो के प्रदेश संयोजक

खालिद खान बने राजमो के प्रदेश संयोजक

प्रतापपुर(चतरा) :-चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत चरकाकलां गांव निवासी तालिब अहमद खान के पुत्र खालिद खान को राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा (राजमो) का झारखण्ड प्रदेश संयोजक बनाया गया है। उक्त मनोनयन राजमो के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम ने किया है। खालिद खान के नाम जारी किए गए मनोनयन पत्र में राजमो अध्यक्ष ने पार्टी के उद्देश्यों को हासिल करने की उम्मीद करते हुए प्रदेश संयोजक को एक महीने के अंदर झारखंड के सभी जिलों एवं महानगरों का संयोजक बनाने का निर्देश दिया है।

विभिन्न थानों में एसपी के निर्देश पर थाना दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी से संबंधित कई मामलों का किया गया निष्पादन

विभिन्न थानों में एसपी के निर्देश पर थाना दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी से संबंधित कई मामलों का किया गया निष्पादन

चतरा/सिमरिया/इटखोरी/प्रतापपुर/मयूरहंड:-। एसपी अखिलेश बी वरियर के दिशा निर्देश पर मंगलवार को जिले के इटखोरी, मयूरहंड, सिमरिया, प्रतापपुर आदि थानों में साप्ताहिक थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस पर विशेषकर जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। मयूरहंड थाना परिसर में डीएसपी मुख्यालय पितांबर सिंह खैरवार के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। सिमरिया थाना परिसर में थाना दिवस पर क्षेत्र के छह जमीन विवाद के मामले का निपटारा सीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा उपप्रमुख ललिता देवी, इंस्पेक्टर टी बागे तथा थाना प्रभारी केके चैधरी के उपस्थिति में किया गया। सीओ ने कहा कि इस तरह प्रत्येक सप्ताह जमीन सबंधित मामले सुलझने से क्षेत्र में अमन चैन और शांति बढ़ेगा। वहीं प्रतापपुर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन अवर निरीक्षण अनेश्वर सिंह के अध्यक्षता में हुई। जबकी संचालन राजस्व कर्मचारी अमर लाल ने किया। श्री सिंह ने कहा कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र काफी बड़ा है ओर थाना दिवस से लोगो को लाभ मिलेगा। थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रतापपुर, गोमे, दरगई विशनपुर, मेरागकला, नारायणपुर आदि गांवों से कई जमीनी विवाद दर्ज कराए गए, जिसमें सभी मामलों का निष्पादन थाना एवं अंचल स्तर से जांच के बाद किया जाएगा। जबकी इटखोरी थाना परीसर में सीओ दिलीप कुमार के अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस सह शिविर में आए पांच जमीन विवाद से संबंधित मांलों में चार का निपटारा मौके पर हीं कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक निहार देव टोपो व थाना प्रभारी अशोक राम के अलावे अन्य उपस्थित थे।

सीएम के विरोध में ब्राह्मनों ने की बैठक

सीएम के विरोध में ब्राह्मनों ने की बैठक

मयूरहंड(चतरा) :-मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के ब्राह्मन समाज द्वारा सीएम रघुवर दास द्वारा समाज के प्रति दिए गए अम्रयादीत बयाान को लेकर बैठक की गई। बैठक मयूरहंड के परमान्द शर्मा के अध्यक्षता में हुई। सीएम के इस कार्य की निंदा करते हुए समाज के लोगों ने बैठक में कहा कि अदि सीएम रघुवर दास इस्तिफा नही देते हैं तो समाज के लोग सड़क से सदन तक आंदोल करने को बाध्य हो जाएंगे। बैठक में मुख्य रुप से उमेश शर्मा, गोपाल पांडेय, यशवंत पांडेय, मुरारी पांडेय सहीत कई समाज के लोग उपस्थित थे।

जेवीएम सिमरिया में कार्यकर्ता को बनाएगी उम्मीदवारः योगंद्र

जेवीएम सिमरिया में कार्यकर्ता को बनाएगी उम्मीदवारः योगंद्र


मयूरहंड(चतरा) :- मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन के मजबुती के साथ सिमरिया से जित कर भागने वाले पूर्व विधायकों कार्यशौली पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आने वाले चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी की सरकार बनेगी। पार्टी कार्यकर्ता गांव व टोले में घर-घर जा कर सदस्यता अभियान चलाएंगे। सरकार बनी तो पहला काम 1932 के खतियान से झारखंडी की पहचान की जायेगी। स्थानीयता नीति को परिभाषित की जायेगी। जेवीएम जात पात से हटकर सबको एक साथ जोड़ने का काम करती है। सिमरिया विधान सभा क्षेत्र की जनता लगातार जेवीएम का साथ दिया है। इसके लिए आभार प्रकट करता हूं। अब सिमरिया से जीतो और भागो नहीं चलेगी। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता को ही टिकट दी जायेगी। पार्टी से बाहरी लोगी को टिकट नहीं मिलेगी। मौके पर केंद्रीय सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर साहू, जिला सचिव सह चुनाव प्रभारी सिंधु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आदित्य सिंह, केंद्री सदस्य मृत्युंजय सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, बाल गोविंद बैठा, निजामुद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, जमील अख्तर, हाकिम अंसारी, सिकंदर महतो, अर्जुन भुईंया, हिमांशू, सुबोध रवानी, बिरेन्द्र कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

मयूरहंड प्रखंड का करमा बाजार स्वच्छता से कोसो दूर, हर तरफ लगा है कुड़े का अंबार

प्र
खंड का करमा बाजार स्वच्छता से कोसो दूर, हर तरफ लगा है कुड़े का अंबार

मयूरहंड(चतरा) :-जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र का करमा बाजार स्वच्छता अभियान से कोशों दुर है। आलम यह है कि मुर्गा व मछली बेचने वाले हाट में गंदगी का अंबार लगाकर चल देते हैं। करमा में मंगलवार व शनिवार को दो साप्ताहिक हाट लगती है। हाट में सब्जी से लेकर फल व मुर्गा-मछली की भी दुकाने लगती हैं। पंचायत भवन के सामने ट्रांसफर्मर के पास इटखोरी-हजारीबाग सड़क के किनारे मुर्गा व मछली से निकलने वाले गंदगी फैली रहती है। जिससे आने जाने वाले राहगिरों व आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध सहना पड़ता है। पंचायत के मुखिया मनीषा कुमारी ने पंचायत भवन में झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत मिशन का याद ग्रामीणों को दिलाई थीं, पर उसका असर मात्र पंचायत भवन में ही सिमट कर रह गया। पंचायत भवन के आस पास आज भी गंदगी का अंबार लगा है। स्वच्छता के नाम पर जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी केवल फोटो खिचवाने और सुर्खियों में रहने के लिए झाडु पकड कर खडा रहते है जमिनी हकिकत कुछ और बयां कर रही है।

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला

गिद्धौर(चतरा) :- बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिलन चैक में ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व समाज के बनवारी पांडेय ने किया। समाज के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्ति जनक बयान देकर हम सभी को अपमानित किया है। ऐसे में जबतक मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तिफा नही देते हैं समाज के लोगों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में अरविंद पांडेय, मिथिलेश पांडेय मनोज पांडेय, जनार्दन पांडेय, राम कुमार पांडेय, वैद्यनाथ पांडेय, अभिषेक पांडेय सहित भारी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।

स्वच्छता मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण, हैंडवाशिंग युनीट का सेविकाओं के बीच किया गया वितरण

स्वच्छता मिशन के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं  को दिया गया प्रशिक्षण, हैंडवाशिंग युनीट का
सेविकाओं के बीच किया गया वितरण

चतरा/सिमरिया/इटखोरी :-बुधवार को ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में व इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के समस्त आंगनबाड़ी सेविकाओं को हैंड वाशिंग से संबंधित जानकारी दी गई। सिमरिया में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन जिप सदस्य अनामिका देवी, सीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया सरिता देवी, मुक्ता पांडेय, सारो देवी, बीपीओ अजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संजय मिश्रा ने उपस्थित सेविकाओं को बच्चों को स्वच्छ रखने व केंद्र में स्वच्छता अपनाने की बात कही। साथ हीं केंद्र में बच्चों को हाथ  धुलाने का तरिका बताया। प्रखंड के 148 सेविकाओं के बीच बाल्टी तथा स्टुल का वितरण किया गया। वहीं इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक अनील कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। श्री कुमार ने सेविकाओं को मिषन के अलावे विशेष रुप से हैंड वाश कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। कार्यशाला में प्रखंड के सभी सेविकाओं को हैंडवाश युनीट दिया गया।

डीआरडीए डायरेक्टर ने प्रखंड कार्यालय में किया विभिन्न योजनाओ की समीक्षा, बरियातू पंचायत के विभिन्न अभिलेख कार्यालय में जमा करने का दिया निर्देश

डीआरडीए डायरेक्टर ने प्रखंड कार्यालय में किया विभिन्न योजनाओ की समीक्षा, बरियातू पंचायत के विभिन्न अभिलेख कार्यालय में जमा करने का दिया निर्देश

गिद्धौर(चतरा) :- बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार गिद्धौर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी के साथ बैठक कर प्रखंड में संचालित विकास योजना के साथ-साथ रोकड़ पंजी, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ने बारियातु पंचायत की मुखिया किरण देवी तथा पंचायत सचिव कमलेश कुमार वर्मा से पंचायत की विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत उन्होने पंचायत में 2010 से वर्ष 16-17 तक मनरेगा योजना से होने वाले कार्य तथा 2010 से अबतक 13वें व 14वें वित्त के योजनाओं से संबंधित अभिलेखों को गुरुवार तक डीआरडीए कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में प्रखंड के कई मामला है। जिसकी स्थल जांच की जायगी। जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित कर्मी व मुखिया बक्से नही जाएंगे।

भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

चतरा/सिमरिया/गिद्धौर/इटखोरी :-भ्र्ष्टाचार सहीत आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के तहत पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया, इटखोरी व टंडवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे में विफल हैं। गरीब-गुरबों को उनका हक एवं अधिकार नहीं मिल पा रहा है। वहीं गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद कुसवाहा के नेतृत्व में धरना दिया। मांगों में गिद्धौर में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना, गिद्धौर मुख्य चैक में हाट बाजार के दिन नो इंट्री, चतरा विकास भवन में आग लगी की उच्चस्तरीय जांच, प्रखंड के मंझगांवां पंचायत में अगलगी में उच्च स्तरीय जांच, शिक्षकों की बहाली, किसान धान क्रय-विक्रय करना, मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी को सौंपा गया। धरना में शकूर अंसारी, सुधीर दुबे, इंद्रदेव दांगी, रेवा महतो,जय प्रकाश दांगी, चंद्रदेव दांगी, महावीर दांगी, दिलीप कुमार दास सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं सिमरिया में आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन, प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता खेमलाल साहू, कृष्णा सिंह, तीर्थनाथ शर्मा, रोहन यादव, बालेश्वर प्रसाद और करम साहू मुख्य रुप से मौजूद थे।

जीजा साली से करना चाहते थे विवाह, विरोध करने पर ससुर व सास पर रिवाल्वर एंव चाकू से किया हमला,रिम्स रेफर, आरोपी गिरफ्तार

दामाद ने चाचा ससुर पर किया जानलेवा हमला

आरोपी चचेरी शाली से करना चाहता था जबरदस्ती विवाह

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुना फिर पुलिस को किया हवाले

राजपुर थाना क्षेत्र के चिल्हिया का है मामला




कान्हाचट्टी : -राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चिल्हिया गांव में मंगलवार की रात्रि एक सिरफिरे इश्क बाज युवक ने अपने चचेरे ससुर व सास को चाक़ू से मारकर घयल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ युवक पहले चाचा  ससुर सहदेव राणा पर रिवाल्वर से फायर किया परन्तु रिवाल्वर से गोली बाहर नहीं निकली उसके बाद युवक अपने पास से चाक़ू निकाल कर सहदेव पर ताबड़तोड हमला कर दिया ।जिसके बाद सहदेव की पत्नी ने झलिया देवी ने अपने पति को बचाने गई जिसे सास को भी युवक ने चाक़ू से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।बाद में हो हल्ला सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित होने लगे और युवक को पकड़ लिए और युवक को धुनाई भी कर दी बाद में ग्रामीण चौकीदार के माध्यम से युवक को राजपुर थाणे को सुपुर्द कर दिया गया।युवक के पास से घटना प्रयुक्त रिवाल्वर एवं चाक़ू भी बरामद कर ली गई है।दोनों घायलो को रांची रिम्स भेजा गया है।हालांकि सहदेव राणा की स्थिति ज्यादा ही दयनीय बताई जा रही है।

                                                           क्या है मामला :
                       चिल्हिया गांव के कल्लू राणा ने अपनी बेटी की शादी टांडवा थाना क्षेत्र के खदैया गांव निवासी शंकर राणा के साथ दो वर्ष पूर्व शादी किया था।शादी के कुछ दिन बाद युवक शंकर ने अपनी पत्नी को बदचलन का आरोप लगा कर मायके पहुंचा दिया बाद में लड़की ने न्यायालय में लड़का पर मुकदमा भी किया था।दो वर्ष बाद मंगलवार को लड़का अपने ससुराल पहुंचा और सीधे अपने छोटे चाचा ससुर महेश राणा के घर पहुंचा।शाम को युवक ने छोटे चाचा स
ससुर की पुत्री से जबरदस्ती विवाह करने पर उतारू हो गया।और लड़की को अपने साथ ले जाने पर अड़ गया।उसी घर में रह रहे महेश का मंझले भाई सहदेव ने इसका विरोध किया ।जिस पर युवक शंकर ने पहले से अपने पास रखे रिवाल्वर से फायर कर दिया।हालांकि ऊपर वाले की मर्जी रिवाल्वर से गोली नहीं नहीं निकली ,जिसके बाद युवक ने अपने पास से चाक़ू निकाल कर सहदेव के सर पर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया ।पति को बचाने आई उसकी पत्नी को भी मार कर घायल कर दिया।

                पुलिस ने युवक को भेजा जेल

सिरफिरे युवक शंकर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया।तथा युवक पर आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया।
इधर इस कृत्य के बाद क्षेत्र में दहशत भी ब्याप्त है।

झारखंड के वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल:-मंसूर आलम



पत्थलगडा : -आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कमेटी ने पत्थलगडा में एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रघुवर दास हर मोर्चे में विफल हैं। गरीब-गुरबों को उनका हक़ एवं अधिकार नहीं मिल पा रहा है।

                     कांग्रेस प्रभारी राजकुमार दांगी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में गरीबी बढ़ी है। पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी है। पत्थलगडा में व्याप्त समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें जरूरतमंदों को लाल कार्ड अंत्योदय कार्ड एवं अत्यंत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मोटेशन के कार्यों में तेजी लाने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन का लाभ सही लोगों को मिले, पत्थलगडा में एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, बिजली दर में संशोधन एवं बकाया बिल माफ करने, किसानों का कृषि ऋण माफ करना, सिंचाई की समुचित व्यवस्था करना, बुद्ध नदी पर पुल निर्माण, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीबों को दिलाने की मांग  की गई। इस मौके पर मत. मोहित, संदीप सिंह, राजेश्वर तिवारी, साजिद अंसारी, मन. कुर्बान, नवीन, बबलू, अशोक रजक, मन. अनवर, मो. महफूज, शंकर बैठा, सलीम मियां, आदि उपस्थित थे।

जीप सदस्या छाया देवी के नेतृत्व में आँगनवाड़ी केंद्रो के सेविका और सहायका के बीच हेंड्वाश का किया गया वितरण

 चतरा/कान्हाचट्टी:- प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष  मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत  जिला परिषद सदस्या छाया देवी के द्वारा सभी आँगनवाड़ी केंद्रो के सेविका और सहायका के बीच हेंड्वाश का वितरण
किया गया।                                                 छाया देवी ने कान्हाचट्टी प्रखंड को ओपन डेफ़िकेसन फ्री बनाने का आग्रह किया और उन्होने कहा की सभी को खुले मे शौच से परहेज करना चाहिए, खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारी होती है | इस मौके पर कान्हाचट्टी प्रखंड के उप परमुख, सभी मुखिया, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और तमाम प्रखंड की जनता मौजूद थे |

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गरीबों के बिच वितरण किया कम्बल ,गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता

पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गरीबों के बिच वितरण किया कम्बल

गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता


कान्हाचट्टी : बढ़ती ठण्ड को देखते हुए बुधवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखण्ड के चिरिदिरि पंचायत में शिविर लगाकर एक सौ बृद्ध व असहायों के बिच कम्बल का वितरण किए।कम्बल वितरण के बाद भोक्ता कई गांवों का द्वारा भी किया।दौरे के क्रम में चिरिदिरि,चैनपुर,हवाग,पांडे महुआ सहित एक दर्जन गांवों का दौरा भी किया।उन्होंने पत्रकारो को बताया की गुजरात चुनाव में केंद्र की सारी शक्ति लग गई फिर भी राहुल गांधी ने मोदी को अपने लक्ष्य तक पहुचने में कामयाब नहीं होने दिया। झारखण्ड में 19 के चुनाव में भाजपा का सुफ़ड़ा ही झारखण्ड से साफ़ हो जाएगी।मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

भाकपा माओवादी का एकदिवसीय बंद का रहा व्यापक असर

चतरा:-भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का आहूत एक दिनी बंद का जिले में व्यापक असर रहा। बंदी को लेकर एक ओर जहां यात्री व मालवाहकों के पहिए थमे रहे, वहीं कोयलांचल में कोयले के उत्पादन व ढुलाई भी पूरी तरह से ठप रहा। चतरा से रांची, हजारीबाग, गढ़वा, पलामू, लातेहार, गया, सासाराम व बनारस के लिए खुलने वाली यात्री वाहन दिनभर बस पड़ाव व व्यवसायिक वाहनें सड़क के किनारे खड़ी रही। बंदी के कारण यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करके अपने गंतव्य स्थान तक पैदल यात्रा कर जाना पड़ा।चतरा से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 99 एवं 100 पर भी वीरानी छाई रही। हालाकि चतरा पुलिस नक्सलियों के किसी भी खतरनाक मंसूबों से निबटने के लिए जिले के सभी संवेदनशील सड़कों के अलावे जंगली व घाटी क्षेत्रों में बख्तरबंद वाहनों से लगातार गस्ती अभियान चला रही थी। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीताम्बर ¨सह खैरवार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन अधिकारियों व जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे थे।

प्रखंडों में भी बंद रहा असरदार

प्रतापपुर : माओवादियों द्वारा आहुत बंदी का गुरुवार को प्रखंड मे मिला जुला असर देखा गया ।बंदी से प्रखण्ड मुख्यालय से खुलने वाली लम्बी दूरी की छोटी एवं बड़ी गाड़ियां नहीं।

कान्हाचट्टी में भी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा। कान्हाचट्टी व राजपुर बाजार पूर्ण रूपेण बंद रही । कान्हाचट्टी व राजपुर बाजार से कलकता, जमशेदपुर, धनबाद, राची, हजारीबाग जाने वाली सभी गाड़ियां बस पड़ाव में ही खड़ी रही। व्यवसाय भी प्रभावित रहा। वहीं बंदी के दौरान नक्सलियों से निपटने के लिए राजपुर पुलिस सीआरपीएफ के सहयोग से अभियान चलाती रही।

सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान

सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान
चतरा : -सिक्कों की खनखनाहट सुनने में भले ही अच्छी लगती हो लेकिन जिले में इन  दिनों यह जी का जंजाल बन चुका है. जंजाल इसलिए क्योंकि यह सिक्का बैंको में किच- किच की  वजह बन रही है. दुकानों से यह सिक्का ताने के साथ लौटा दिये जा रहे हैं.  थोक मंडी में तो इन सिक्कों की  आयी बाढ़ ने धंधा ही चौपट कर  रखा है. नतीजा सिक्को को लेकर अब लोग थानों की तरफ रुख करने लगे है.  यह  सिक्का मारपीट की  वजह बनता  जा रहा है.ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शहर के मुख्य डाकघर के समीप देखने को मिला।पकरिया गांव निवासी सह जदयू जिला अध्यक्ष रामाशीष कुमार दांगी एंव टैक्स लेने वाला व्यक्ति के बीच सिक्का को लेकर विवाद हो गया, जब इस संबंध में टैक्स लेने वाले व्यक्ति से पूछने पर बताये की हम लोग क्या करेंगे बैंक भी सिक्के नही ले रहे हैं।आज के समय मे सिक्के इतने बड़े समस्या उत्पन्न हो गया है कि पेट्रोल पंप पर भी सिक्के नही लेते है। इस पर यदि जल्द हीं कोई हल नहीं निकलता है, तो यह सिक्का जिला  व्यापी  आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकता है. सिक्कों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या छोटे दुकानदारों को हो  रहा है. पान चाय, खैनी के दुकानदार तो इस  समस्या से ज्यादा परेशान है. अखबारों के हॉकरों की  भी हालत वही है.  

भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

भाजपा की बैठक में सहयोग निधि पर हुई चर्चा

गिद्धौर:- प्रखंड मुख्यालय के बरटा रोड स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रखंड मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लखन दांगी ने किया। जबकि संचालन महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्वप्रथम गुजरात व हिमाचल प्रदेश में पार्टी को मिली जीत पर एक दूसरे को बधाई दी गई। जबकि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 में लग जाने की बात कही गई। बैठक में सहयोग निधि पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी फंड में अथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया गया। बैठक में आईटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, मुखिया राजेश कुमार दांगी, सांसद प्रतिनिधि रामानंद दांगी, वीरेंदर साव, मुनेश्वर यादव, संतोष दांगी, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा: - डा सीके ठाकुर

झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा - डा सीके ठाकुर
         
 चतरा :-जिला मुख्यालय के
अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान मंगलवार को एक दिवसीय महा सम्मेलन हुआ. समारोह का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जब कि संचालन भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीके ठाकुर ने कहा कि समाज अपने हक हुकुकु की लड़ाई लड़ने के लिए निकट भविष्य में कर्पूरी सेना को बहाल करेंगी. कर्पूरी सेना की बहाली पंचायत,ब्लॉक एवं जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा. बहाली के रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाई समाज परिचय का मुंहताज नही है.हम आने वाले पीढ़ियों के लिए नाई जाती को हरिजन में शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे है. ताकी जो दिन आज मुझे देखना पड़ रहा है. मेरा आने वाले पीढ़ियों को इसकी सामना नही करना पड़े. पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गांव में ही सैलून खोलकर अपना जीविकापार्जन करें. और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे.तभी नाई समाज का विकास होगा. अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हरिजनों से भी समाज के लोगों की स्थिति बत्तर है. सम्मेलन में भाग लेने कई तरह की लाभ होती है. जिसमे एक समाज के लोगों को दुसरे से जान पहचान एवं परिचय का अवसर मिलता है. उन्होंने महिलाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे आने की अपील किया. उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि समाज मे प्रतिभावान महिलाओं की कमी नही है. समाज की हक की लड़ाई में महिलाये भी अपना योगदान देंगी. इसके अलावा कृष्ना ठाकुर,अमरनाथ ठाकुर,सुरेश ठाकुर,इंद्रदेव ठाकुर,नागेश्वर शर्मा,बाली ठाकुर,महेश ठाकुर,संजय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,अंजु देवी,सुरेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.

भाकपा माओवादी ने दिया दश्तक, पुल निर्माण कार्य रोका, जमकर किया मजदूरों की पिटाई, स्थानीय पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल

चतरा:-भाकपा माओवादी के झारखंड-बिहार एक दिवसीय बंद के पूर्व दिये घटना का अंजाम।बताया जाता हैं कि

राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के राजघाट स्थित गहरी नदी में कराए जा रहे पुल निर्माण कार्य पर माओवादियों ने अनिश्चित काल तक रोक लगा दी है. प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे जंगल की उत्तर दिशा से तकरीबन बारह से पंद्रह वर्दीधारी हथियार से लैस माओवादी राजघाट स्थित गहरी नदी पहुंचे. वहां पर पुल निर्माण कार्य में लगे पंद्रह मजदूरों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद माओवादियों ने टंडवा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी सट्रिंग मिस्त्री प्रमोद मेहता को भी जमकर पीटा. जबकि रांची निवासी मधुसूदन सिंह की बाइक और मजदूर गुड्डू कुमार शर्मा का दो मोबाइल लेकर चलते बने.

माओवादियों ने दी धमकी, कहा- बिना अनुमति शुरु न करें काम

माओवादियों ने मजदूरों को उनकी अनुमति के बिना दोबारा काम नहीं लगाने की धमकी भी दी. माओवादियों की इस कार्रवाई से पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मुंशी डरे व सहमे हुए हैं. इसके बाद प्रमोद कुमार मेहता ने आनन-फानन में राजपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. साथ ही साथ राजपुर थाने में मजदूर व प्रमोद मेहता तथा गुड्डू शर्मा के लिखित आवेदन पर अज्ञात माओवादी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही छापामारी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ा जाएगा. साथ ही राजघाट स्थित गहरी नदी में कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य को किसी भी कीमत पर बंद नहीं किया जाएगा.



सनी कंस्ट्रक्शन कर रहा पुल निर्माण कार्य

राजपुर थाना क्षेत्र के राज घाट स्थित गहरी नदी पर कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य सनी कंस्ट्रक्शन के द्वारा ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वाधान में कराया जा रहा है. बताते चलें की संवेदक दामोदर सोनी गढ़वा का रहने वाला है. ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था. जबकि संवेदक को दो वर्षों के अंदर पुल निर्माण कार्य को पूरा किया जाना था. लेकिन संवेदक की उदासीनता के कारण अब तक पुल निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी न्यू एसपीएम व अन्य संगठनों द्वारा पुल निर्माण कार्य को रोका गया था.

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...