चतराः पत्थलगड्डा के स्थानिय पत्रकार चंदन तिवारी ब्लाइंड मर्डर केश का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एसपी अखिलेश बी वारियार के दिशा निर्दशन में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर उद्भेदन करने में सफलता हासील की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके निशानदेही पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने घटना में प्रयुक्त डंडा व रस्सी भी बरामद कर लिया है। इसके अलावे दिवंगत पत्रकार का चश्मा और चप्पल को भी एसआईटी ने घटनास्थल से बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों को बताया कि पत्रकार चंदन की हत्या तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर करने के प्रतिशोध में संवेदक के भाई पिंटू सिंह के द्वारा दो अन्य साथियों के सहयोग से किया गया था। एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के साथ घटना में संलिप्त दो अपराधियों जमुना प्रसाद और मुसाफिर राणा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना के बाद से फरार पिंटू की गिरफ्तारी को ले सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के भाई को मनरेगा योजना के तहत करीब साढ़े चार लाख रुपये का तालाब निर्माण का काम आवंटित हुआ था। इस योजना को मनरेगा मजदूरों से कराना था। लेकिन संवेदक ने नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाई थी। इस गड़बड़ी को चंदन ने उजागर किया था। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा योजना निर्माण के भुगतान रोक दी गई थी। एसपी ने बताया कि चंदन को जबरन शराब पिलाने के बाद पिंटू सिंह व उसके दोस्तों ने बाईक पर बिठाकर अपहरण कर लिया था। उसके बाद उनकी निर्ममता से पिटाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा जंगल मे छोड़ दिया था। जिससे अत्यधिक चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। एसपी ने बताया कि घटना में टीएसपीसी नक्सली प्रशांत के भी संलिप्तता की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि घटना के उदभेदन को ले एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप पाल कच्छप के नेतृत्व में गठित एसआईटी के सदस्य सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह व साइबर सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नोटः-फोटो गिरफ्तार हत्यारे व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी |