ग्रामीणों ने छठ घाट की साफ सफाई की

छठ घाट की सफाई करते भक्त



चतरा :- सदर प्रखंड के सरैया गांव के लोगो ने मंगलवार को सरैया   छठ तालाब में साफ सफाई की। इस दौरान वे छठ धाट के आस-पास लगे कूड़े कचड़े को झाड़ू से साफ किया।जांगी पंचायत के मुखिया श्रीमति शोभा देवी ने छठ घाट के आस-पास का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिये वे पिछले कई दिनों से पंचायत के सभी छठ घाटो का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस मौके पर सरैया समिति अध्यक्ष बिनोद प्रसाद (शिक्षक), पप्पु यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, , मुकेश  कुमार सहित कई लोग मौजूद थे

आजसू ने दिवंगत पत्रकार चंदन के हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च



टंडवा(चतरा)। 06 नवंबर को अंबेडकर चैक टंडवा में आजसू प्रखंड कमिटी एवं टंडवा के पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से पत्थलगड़ा के दिवंगत पत्रकार चंद
न तिवारी के निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर चैक से कैंडल मार्च निकालकर पूरे टंडवा मुख्यालय का भ्रमण करते हुवे दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी अमर रहे के नारा से टंडवा गूंजायमान होता रहा। वहीं आजसू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष विकाश पांडेय ने कहा कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उनके आश्रित बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई लिखाई एवं उनके परिवार को मूल-भूत सुविधा एवं बीस लाख मुवाबजा सरकार से मुहैया कराने की मांग की गई। मौके पर टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा, बरुन सिंह, रबिन्द्र दास, अजीज अंसारी, विजय शर्मा, आजसू केंद्रीय सदस्य जागेश्वर दास, अर्जुन दास, उपेंदर पण्डेय, महासचिव रंजीत गुप्ता, मोईन अंसारी, अनिल दास, अमरदीप पाण्डेय, जितेंद्र महतो, जानकी महतो, सहीद अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित थें।
नोटः-फोटो कैंडल मार्च में शमिल पत्रकार व अन्य

हथियार के बल पर दहशत फैला रहे युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा



चतरा : हथियार के बल पर गांव में दहशत फैला रहे एक युवक कि ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं हथियार के साथ पकड़े गए युवक को सबक सिखाने के बाद ग्रामीणों ने कुंदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
हथियार के साथ आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटिल गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर ग्रामीण प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण धारावाहिक देख रहे थे। इसी दौरान एकता गांव निवासी मंटु गंझू वहां आ धमका और रामायण देख रहे ग्रामीणों और महिलाओं को हथियार का भय दिखाकर डराने धमकाने लगा। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गया और मौके पर हो हंगामा कर रहे युवक को हथियार के साथ दबोच लिया। इसके बाद पहले तो मौके पर ही युवक की जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद उसे रस्सी में बांधकर गांव में स्थित मंदिर में बंद कर दिया और मामले की सूचना कुंदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हथियार समेत अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में धूत युवक देसी कट्टा लेकर गांव में पहुंचा था और हथियार का भय दिखा कर ग्रामीणों को डरा धमका रहा था।

स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही,महिला की हुई मौत

                        प्रसव के बाद महिला की हुई मौत
   स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर
   मृतक आशा देवी
चतरा:-राजपुर थाना क्षेत्र के मनगड़ा गांव के एक महिला की मौत प्रसव के बाद हो गया।इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रात में आशा देवी का पेट में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद गांव के सहिया दीदी ने कान्हाचट्टी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाई।जहां उक्त महिला ने एक लड़का का जन्म दिये, लेकिन महिला का ब्लड बहने लगा और धीरे-धीरे महिला गंभीर होती गयी।जब महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गया तो महिला को उनके घर पहुंचा दिया गया।जहां महिला ने दम तोड़ दी।


                               क्या कहते है सिविल सर्जन




सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह से बात करने पर बताये कि उक्त मामले का जांच किया जाएगा।जांच के बाद करवाई किया जाएगा।


                       स्वास्थ्य उपकेंद्र में नही है डॉक्टर


सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले दो माह से एक भी डाक्टर नही है।इसके बावजूद जिला प्रशासन के कानों में जु तक नही रेंगा।इतना ही नहीं कई बार पंचायत के प्रतिनिधियों ने वरीय अधिकारियों से डॉक्टर रखने की मांग कर चुके है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया।


         स्वास्थ्  अब तक कई जाने जा चुका है:-रेशमी देवी पंसस

इस संबंध में मदगड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी का कहना है कि कान्हाचट्टी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवो के गरीब परिवार दर्जनों लोगों के जाने  जा चुका है।लेकिन प्रशासन गंभीर नही है।


      स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नही होना सरकार की विफलता:-सुभाष यादव



सरकार के विफलता के कारण महिला की हुई मौत
सुभाष यादव

इस संबंध में चतरा लोकसभा के राजद पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि उन गरीब परिवार को हरसंभव मदद किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रखंड में एक भी डाक्टर नही रहना सरकार की विफलता को दर्शाता है।इस विषय पर स्थानीय विधायक व सासंद को पहल करने की जरूरत है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।सिर्फ चुनाव के समय नारा रहता है कि हमारा प्रयास स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास,लेकिन चुनाव जीतने के बाद सभी नारा भूल जाते है।

अफीम माफिया जंगलो में करते हैं अफीम की खेती



            जंगलों में करते है अफीम की खेती


चतरा:-जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम माफिया जंगलो में अफीम की खेती करते है।इसके लिए वन विभाग भी कम दोषिवार नही है।सबसे बड़ी बात यह है कि वन विभाग के कर्मचारी नक्सलियों के डर से जंगल के बीहड़ में नही जाते हैं।इस जिले में पिछले कई वर्षों से अफीम की खेती क्या जा रहा है।







जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत
जंगल में तैयार किया गया अफीम की खेत

                             
 थाना प्रभारी व वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को बता रहे हैं अफीम से नुकसान


प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो के वन विभाग के भूमि पर अवैद्ध रूप से अफीम की खेती युद्ध स्तर पर तस्करों द्वारा शुरू कर दिया गया है। जबकि पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस बार अफीम की खेती को रोकने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ लगातार बैठक कर अफीम की खेती किसी भी सूरत में नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतापपुर थाना प्रभारी गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम की खेती नहीं करने, अफीम से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अफीम की खेती नहीं करने का आग्रह किया। जबकि इसी थाना क्षेत्र के कोलमालहन गांव के वन विभाग के भूमि पर लगभग 10 एकड़ में अफीम की बीज की बुआई हो चुकी है। इसके अलावा ,लावालौंग, कुंदा, चतरा वन प्रमंडल के उत्तरी व दक्षिणी ,हंटरगंज वन क्षेत्र के


अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
अफीम के पेड़ का फाइल फोटो
कई गांवों के जंगलों एवं रैयती भूमि पर बुआई शुरू है। इतना समय रहते अफीम की खेती को नहीं रोका गया तो बीते साल की अपेक्षा इस बार भी अफीम की खेती अबाध गति से लगाने की पूरी तैयारी हो रही है। अब तो आने वाला समय ही बतायेगा कि अफीम की खेती रोक पाने में प्रशासन कितना सक्षम हो पाता है।

अशोक गहलोत का राजद में वापसी की संभावना


छात्र लोकतांत्रिक जनता दल के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष विकाश राय यादव ने दिया दीपावली व छठ पर्व की शुभकामनाएं


पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर कुंदा थाने में हुई बैठक

पोस्ता का फसल का फोटो
पोस्ता का फसल का फोटो


कुंदा(चतरा)ः जिले के कुंदा थाना परिसर में ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन ने पोस्ता खेती उन्मुलन को लेकर बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक गिरीस दत्त मिश्रा व संचालन भोलानाथ प्रमाणिक ने किया। पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने कहा की पोस्ते की खेती करना एक कानूनन अपराध है। इसके अलावे इस खेती से कई तरह की बीमारियां फैलने के साथ जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस खेती को न कर दूसरे तरह की खेती कर जीवन यापन कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों से सीधे बात करते हुए कहा कि आप लोग गांव-गांव में घूमकर लोगों को इससे होने वाले हानियों की जानकारी दे। साथ हीं जिस गांव में खेती होती है, वैसे गांवो को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी बिरसा उरांव, वनपाल बालेश्वर राम, मुखिया इमिलदा देवी, बिगन गंझू, नरेस रजक, मुखिया पति बैजनाथ यादव, नासिर खान, उप मुखिया सतेंद्र सिंह, गणेश गंझू, जगमोहन महतो सहीत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

दिवंगत पत्रकार के हत्या के विरोध में कैंड़ल मार्च

नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी
नोटः-फोटो कैंडील मार्च में शामिल पत्रकार व समाजसेवी


चतरा/पत्थलगडाः रविवार को पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के विरोध में स्थानिये पत्रकारों व बुद्धजिवियों के द्वारा कैंडल मार्च सह शोक सभा का आयोजन किया गया। पत्थलगडा प्रखंड के शुभाष चैक में आयोजित कैंडल मार्च सह शोक सभा में शामिल पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न दलों के नेताओं व युवाओं ने कैंड़ल जलकार दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों के सुरक्षा व दिवंगत के परिजनों को सरकारी मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग सरकार से की। कैंड़ल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि दवंगत पत्रकार एक निडर व्यक्ती थे, असमय उनका जाना क्षेत्र के लिए अपूर्णय क्षती है।


पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार
नोटः-फोटो बीडीओ को ज्ञापन सौंपते मयूरहंड के पत्रकार


मयूरहंड(चतरा)ः शनिवार को मयूरहंड प्रखंड के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों ने बीडीओ संतोष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम पत्थलगडा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के परिजनों को मुआवजा व नौकरी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिवंगत पत्रकार के नृशंस तरीके से हत्या करने वाले हत्यारों को फास्ट ट्रायल के तहत इंवेस्टीगेशन कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने के साथ ही दिवंगत पत्रकार के परिवार को 20 लाख रूपए मुआवजा व नौकर समेत अन्य मांग किया गया है। साथ ही दिवंगत पत्रकार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार मालिक बाबू, हिमांशु सिंह, आकाश सिंह, नरेश राणा, यशवंत पांडेय, जयशंकर प्रसाद वर्मा, मुन्ना कुमार व अजीत कुमार सिंह शामिल थे।


अनियमितता की शिकायत पर डीएसई ने कस्तुरबा विद्यालय का किया निरीक्षण व जांच



प्रतापपुर(चतरा)ः कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में अनियमितता की शिकायत पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शुक्रवार को जांच करने पहुंचे। इस क्रम में डीएसई नें विद्यालय में भोजन की व्यवस्था से लेकर विद्यालय की साफ-सफाई व पेयजल से संबंधित बिंदुओं पर भी जांच की। जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। छात्राओं के भोजन व विद्यालय की साफ-सफाई के संबंध में मिली शिकायत को नकारते हुए उन्होंनें बताया कि ऐसी कोई बात ही नहीं है। छात्राओं को नियमित रूप से मेनु के अनुरुप भोजन व नास्ता मिल रहा है।

दिवंगत पत्रकार के प्ररिजनों से मिले राजद नेता, हर सभंव सहयोग दिया आश्वासन








पत्थलगड्डा(चतरा)ः राजद नेता सुभाष यादव मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय यूवा महासचिव अवधेश प्रसाद यादव दल के कई नेताओं के साथ शुक्रवार को दिवंगत पत्रकार चन्दन तिवारी के घर पत्थलगडा प्रखंड के दुंबी गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। इस दौरान वे पत्रकार के निर्मण हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुवे घटना की कड़ी निंदा की। श्री यादव ने कहा की लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पत्राकारों की हत्या निंदनीय है व उक्त घटना वर्तमान सरकार की विफलता दर्शाता है, उन्होनें रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में उग्रवादी व अपराध दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। श्री यादव ने आगे कहा कि पत्रकार चंदन तिवारी के परिवार के सुख-दुख में वे हमेशा साथ रहेंगे, साथ ही कहा की पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 20 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नोकरी के लिये सरकार से मांग करेंगें, उन्होनें कहा की हत्या कांड के मुख्य आरोपी पिंटू सिंह को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार करे। इस दौरान राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने दिवंगत पत्राकार के पिता रघुवीर तिवारी से फोन से बात कर उन्हें संतावना देते हुवे इस दुख के घड़ी में हर संभव मद्द करने का आश्वासन दिया। मौके पर राजद नेता कृष्णा यादव, प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र दांगी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सुरेश सिन्हा, अर्जुन कुमार, योगेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, दुर्गेश सिन्हा, पत्रकार कालीचरण यादव, पत्रकार मुकेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।
नोटः-फोटो दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलते आरजेडी नेता

पत्रकार हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भोदन, तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर करने के प्रतिशोध में की गई हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार


चतराः पत्थलगड्डा के स्थानिय पत्रकार चंदन तिवारी ब्लाइंड मर्डर केश का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एसपी अखिलेश बी वारियार के दिशा निर्दशन में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर उद्भेदन करने में सफलता हासील की। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके निशानदेही पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने घटना में प्रयुक्त डंडा व रस्सी भी बरामद कर लिया है। इसके अलावे दिवंगत पत्रकार का चश्मा और चप्पल को भी एसआईटी ने घटनास्थल से बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अखिलेश बी वारियर ने पत्रकारों को बताया कि पत्रकार चंदन की हत्या तालाब निर्माण में गड़बड़ी उजागर करने के प्रतिशोध में संवेदक के भाई पिंटू सिंह के द्वारा दो अन्य साथियों के सहयोग से किया गया था। एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के साथ घटना में संलिप्त दो अपराधियों जमुना प्रसाद और मुसाफिर राणा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना के बाद से फरार पिंटू की गिरफ्तारी को ले सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पिंटू सिंह के भाई को मनरेगा योजना के तहत करीब साढ़े चार लाख रुपये का तालाब निर्माण का काम आवंटित हुआ था। इस योजना को मनरेगा मजदूरों से कराना था। लेकिन संवेदक ने नियमों को ताक पर रखकर जेसीबी से तालाब की खुदाई करवाई थी। इस गड़बड़ी को चंदन ने उजागर किया था। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा योजना निर्माण के भुगतान रोक दी गई थी। एसपी ने बताया कि चंदन को जबरन शराब पिलाने के बाद पिंटू सिंह व उसके दोस्तों ने बाईक पर बिठाकर अपहरण कर लिया था। उसके बाद उनकी निर्ममता से पिटाई करते हुए सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा जंगल मे छोड़ दिया था। जिससे अत्यधिक चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। एसपी ने बताया कि घटना में टीएसपीसी नक्सली प्रशांत के भी संलिप्तता की पड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि घटना के उदभेदन को ले एसडीपीओ सिमरिया प्रदीप पाल कच्छप के नेतृत्व में गठित एसआईटी के सदस्य सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह व साइबर सेल प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद समेत अन्य अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नोटः-फोटो गिरफ्तार हत्यारे व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी
नोटः-फोटो गिरफ्तार हत्यारे व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

पत्रकार के हत्यारों की हो अविलंब गिरफ्तारी - झाविमो



  रांची/चतरा:-   झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि चतरा के पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या ने फिर से यह साबित कर दिया कि पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। चंदन की हत्या लोकतंत्र की हत्या है। चतरा में इसके पूर्व एक और पत्रकार की हत्या हो चुकी है। प्रदेश की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी जब चाहें, जहां चाहें, जैसे चाहें, किसी की भी हत्या कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि चंदन को कतिपय लोगों द्वारा जान मारने की धमकी भी दी जा रही थी। चंदन द्वारा इसे लेकर थाने में सनहा भी दर्ज होने की बात सामने आ रही है। अगर ऐसा है तो पुलिस ने अगर मामले को संजीदगी से लिया होता तो शायद आज यह दुखद घटना नहीं घटती। पत्रकार चंदन की हत्या की हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है। साथ ही राज्य सरकार से हम मांग करते हैं कि पत्रकार हत्याकांड का खुलासा अविलंब हो और हत्यारों की गिरफ्तारी तुरंत हो। वहीं दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा व एक नौकरी सरकार उपलब्ध करावे।


                                                                         

डीआईजी पंकज कंबोज पहुंचे पथलगड़ा, दिवंगत पत्रकार से मिलकर ली घटना की जानकारी



चतरा/पत्थलगडा़ः पत्थलगडा प्रखंड के पत्रकार चंदन तिवारी के हत्या के जांच को लेकर मंगलवार को डीआईजी पंकज कंपोज पथलगड़ा पहुंचे। उन्होंने थाना में सभी पहलुवों की जानकारी लेने के उपरांत पुलिस पदाधिकारियों को हर हलुओं पर जांच करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए व दिवंगत पत्रकार के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। इससे पूर्व चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। घटना से मर्माहत ब्राह्मण समाज ने भी डीआईजी को एक मांग पत्र देकर घटना की उचित जांच की मांग की है।

घटना स्थल पर पहंचे एसपी, कहा पत्रकार मर्डर मामले की एसआईटी करेगी जांच


चतरा/पत्थलगडाः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी मर्डर केस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर जहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर कैमरे की जद में पोस्टमार्टम कराई गई, वहीं हत्यारों की धरपकड़ को लेकर सभी संभावित इलाकों में पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है। घटना के हर पहलू के पुलिस बारीकी से पड़ताल करने में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस घटना के हर पहलुओं व बातों को ध्यान में रखते हुए बिंदु वार अनुसंधान कर रही है। मामले को लेकर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने भी जांच कमेटी का गठन कर अधिकारियों को मामले की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि देर रात अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के पत्रकार चंदन तिवारी को पत्थलगड़ा चैक से अगवा करने के बाद, बेरहमी से मारकर शव थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर बेलथरवा जंगल से फेक दिया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने टीएसपीसी नक्सलियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों का आरोप है कि दिवंगत पत्रकार लंबे समय से टीएसपीसी नक्सलियों के विरूद्ध खबर प्रकाशित कर रहे थे। जिसे लेकर लगातार नक्सलियों का धमकी मिल रहा था। बावजूद उन्होंने खबर प्रकाशित करना नहीं छोड़ा जिसके परिणाम स्वरूप उनकी हत्या कर दी गई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते एसपी पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी ने पूर्व में ही सोशल मीडिया के माध्यम से सिमरिया विधायक गणेश गंझू और उनके छोटे भाई तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी को भी सूचना भी दी थी।

चतरा में पत्रकार की निर्मम हत्या, सड़क पर उतरे ग्रामीण

घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी
घटना स्थल पर एसपी व अन्य अधिकारी


पत्थलगडा(चतरा)ः रांची से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्थलगडा संवाददाता चंदन तिवारी की निर्मम हत्या बिते देर रात कर दी गई। चंदन का शव पत्थलगडा व सिमरिया थाना क्षेत्र के सिमाने पर अवस्थित बलथरवा जंगल में परिजनों के साथ खोज में निकली पुलिस को मिला। दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दुंबी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र सह पत्रकार चंदन सोमवार की रात लगभग आठ बजे पथलगड़ा चैक में देखे गए थे। बताया जा रहा है कि वहीं से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और मोटरसाइकिल से ले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल में अपहरण कर के ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल में निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में चंदन को अचेता अवस्था में पाया। इसके बाद उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शरीर में गंभीर चोट व मारपीट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच अहले सुबह जांच में जुठ गए। वहीं पत्रकार मर्डर मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को कर सड़क जाम कर दिया। कुछ देर बात एसडीओ जितेंद्र टुडी, एसडीपीओ प्रदिप पाल कक्षप व बीडीओ बासुदेव प्रसाद के सरकारी प्रावधानों के अनुरुप लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटवा कर शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

पत्रकार चंदन तिवारी का हत्या का सुलझेगी गुथी,उपायुक्त ने दिया मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम करने का निर्देश

चतरा : पत्रकार मर्डर केश मामला। डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने दिया मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश, कहा हरहाल में होगी हत्यारों की गिरफ्तारी। लोकतंत्र के हत्यारों को मिलेगी सजा, पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है जिला प्रशासन।
उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह

एक बार फिर हुआ चतरा में पत्रकार की हत्या

चंदन तिवारी का फाइल फोटो
चतरा : निजी अखबार के पत्रकार चन्दन तिवारी की पीटकर निर्मम हत्या। सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव ईलाके से शव बरामद। पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव का रहने वाला था चन्दन। दैनिक आज अखबार का पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में थे कार्यरत। जानकारी के अनुसार मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन बीते रात लगभग 8 बजे पथलगड़ा चौक पर देखें गए थे। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपने मोटरसाइकिल से ले गए।

उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल मे अपहरण कर के ले जाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल मे निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में वह जख्मी हालत में मिले। जिसके बाद उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शरीर मे गंभीर चोट व मारपीट के भी निशान मिले है। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।
मारपीट के बाद चंदन तिवारी का फोटो
मारपीट के बाद चंदन तिवारी

लापता युवक का शव बरामद, गोली मार कर हत्या



प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर एवं कुंदा थाना पुलिस द्वारा कुंदा थाना क्षेत्र के बरुरा से सुरही जंगल मे स्थित पथलटुटा पुल के अंदर से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोलह बिगहा गांव निवासी तीस वर्षिय चमरु उर्फ महेंद्र यादव के रुप में की गई है। महेंद्र की हत्या तीन गोली मार कर किया गया है। एक गोली कंधा में एक गोली गर्दन में तथा एक गोली बांये बांह में मारा गया है। इस संबंध में मृतक के पिता मुटर यादव का कहना है कि महेंद्र गत रविवार को चतरा से अपने घर जोलह बिगहा के लिये चला। जोरी पहुंचने पर बरवाडीह के सुनिल यादव, महेंद्र यादव को अपने साथ चलने के कहा एवं उसको लेकर बरवाडीह आ गया। मृतक के बरवाडीह मे होने की जानकारी मोबाईल से बात करने पर चली। लेकिन सोमवार से महेंद्र का मोबाईल बंद आ रहा था। मृतक के पिता मुटर यादव का कहना है कि सुनिल यादव एवं राजदेव यादव दोनो ने मिलकर मेरे बेटा की गोली मार कर हत्या कर दियें हैं एवं शव को फेक दिया। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया गया। हलांकि मृतक की पत्नी मुनियां देवी ने शुक्रवार की देर शाम प्रतापपुर थाना में आवेदन देकर अपने ससुर तथा मृतक के पिता मुटुर यादव सहित पांच अन्य लोगों पर अपहरण का आरोप लगा चुकी है। शव के सत्यापन के लिये एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पुलिस निरीक्षक गिरीश दत मिश्रा, कुंदा थाना प्रभारी बिरसाय उरांव, कुंदा एसआई भोलानाथ प्रमाणिक, एएसआई प्रमेश्वर महतो सहित जिला बल के जवान पहुंचे थे।

अर्जुन कुमार ने थामा कांग्रेस का दामन,महागठबंधन से हो सकते है उम्मीदवार

रांची/चतरा:आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष अ
कांग्रेस का दामन थामने के बाद
कांग्रेस का दामन थामने के बाद
र्जुन कुमार ने 27  थामा कांग्रेस का हाँथ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के समक्ष रांची में शामिल हुए अर्जुन ।अर्जुन कुमार को कांग्रेस का दामन थामने के बाद साफ हो गया है कि इस बार चतरा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के खाते में यदि जाता है तो उमीदवार के रूप में अर्जुन कुमार होंगे।विरोधी पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार के खेल को आसानी से खत्म कर देंगे।हालांकि यह खुलासा महागठबंधन में सीटों के बटवारे के बाद ही कहा जा सकता है कि चतरा लोकसभा क्षेत्र किसके खाते में जाता है।

टीएसपीसी नक्सलियों के चतरा को अशांत करने की योजना विफल, भुठभेड़ के बाद पुलिस ने हथियार के साथ एक नक्सली को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोली और नक्सली साहित्य बरामद

नोटः-फोटो मुठभेड़ में बरामद कारतुस व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी
नोटः-फोटो मुठभेड़ में बरामद कारतुस व जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी


चतराः टीएसपीसी नक्सलियों के जिले को अशांत करने की योजना पुलिस ने विफल कर दिया। हालांकि इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ में खुद पर पुलिस को भारी होता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। गुरुवार को समाहरणालय स्थित डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सूचना थी कि टीएसपीसी का कुख्यात नक्सली प्रशांत अपने दस्ते के साथ जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सक्रिय है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनेे नेतृत्व में सिमरिया पुलिस और सेट की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा फायरिंग के बाद जवानों ने भी तत्परता दिखा कर मोर्चा संभाला और उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया। जिसके बाद नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र हुरनाली जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को देख टीएसपीसी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। श्री प्रसाद ने आगे बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगल व आसपास के इलाके में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान मुठभेड़ स्थल से एक थ्री नॉट थ्री राइफल, एक मैगजीन, तीन खाली खोखा, एसएलआर का दो खोखा, दो मोबाईल चार्जर, 352 चक्र जिंदा कारतूस, दो एमयुनेशन पाउच, पांच पिट्ठू व विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल समेत एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मुख्तार आलम सिमरिया थाना क्षेत्र के केवटा गांव का रहने वाला है और संगठन में दस्ता सदस्य के रूप में सक्रिय था। एएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने जंगल से तिरपाल, राशन, खाना बनाने के बर्तन व जूता समेत भारी मात्रा में नक्सल साहित्य भी बरामद किया है। अभियान में एएसपी के अलावे सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, थाना प्रभारी शम्भू शरण दास के अलावे सैट 05 और सैट 92 के जवान शामिल थे।

अब चतरा जिले के लोग भी आसानी से ऑफिसर बन सकते है


चतरा/हजारीबाग:-क्या आप आइपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अब चतरा जिले के विद्यार्थियों को ऑफिसर बनने की सपना साकार हो सकता है।केक्योंकि हजारीबाग में आनंद आईएएस एकाडमी में जाकर तैयारी कम खर्च में कर सकते हैं।सबसे मजे की बात तो यह है कि इस एकाडमी में गरीब व अशहाय लोगो के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से निःशुल्क पढ़ाया जाता है।

सुभाष प्रसाद यादव ने किया पलामू जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

चतरा/पलामू:-चतरा लोकसभा के राजद के संभावित उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव लगातार क्षेत्र के दौरा कर रहे हैं।जिससे विरोधी खेमे में काफी हताहत देखा जा रहा है।इसी दौरे के क्रम में सुभाष प्रसाद यादव 22 अक्टूबर को पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र के केलवाह, बहेरा, नवाडीह समेत दर्जनों गांवों का दौरा किये।

जनसंपर्क अभियान में कुंदा पहुंचे सुभाष यादव

चतरा/कुंदा:-राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कुंदा प्रखंड के कई गांवों का काफिले के साथ दौरा किया।इस दौरान
 सबसे पहले सुभाष यादव जोगियारा गांव में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
श्री यादव ने लोगों को बताया कि राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव लड़कर आप लोगों के सुख दुख का भागीदार बनना चाहता हूं।मुझे एक मौका देकर देखें। मैं क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास  करूंगा।इस दौरान वे कई ग्रमीणों से बात चीत किए।इसी क्रम में कुंदा के मेदवाडीह, शाहपुर,मोहनपुर,इचातु गांव पहुंचे।गांव में पहुंच कर ग्रमीणों के साथ बैठक किया।
जनसंपर्क अभियान में कुंदा पहुंचे सुभाष यादव
जनसंपर्क अभियान में कुंदा पहुंचे सुभाष यादव
मेदवाडीह गांव में  मनाए जाने वाले लक्ष्मी पूजा में सहयोग राशि दिया।श्री यादव के साथ पूर्व मुखिया निरंजन प्रसाद यादव, इन्द्रदेव कुमार यादव ,राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव, चन्द्रिका यादव, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

करंट लगने से युवक की मौत



चतरा/सिमरियाः सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव निवासी रितु साव के 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश साव की मौत रविवार को करंट लगने से हो गई। परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश सिंचाई के लिए पोल से बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी बीच 33 हजार वोल्ट का तार सिर पर गिर गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।

सीआरपीएफ व पुलिस द्वारा मनाया गया संस्मरण दिवस, याद किए गए शहीद जयशंकर कुमार उपाध्याय



चतराः 1959 में चीनी अतिक्रमण को समाप्त करने में शहिद हुए भारत-चीन युद्ध के शहीदों के याद में 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ 190 बटालियन एवं पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में स्मरण दिवस मनाया गया और युद्ध में शहीदों को याद किया गया। इस दौरान चतरा के शहीद सपूत जय शंकर कुमार उपाध्याय के वीरता को याद करते हुए उनके पिता को सम्मानित किया गया। सीआरपीएफ के दिनेश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार, बीके सिवा रेड्डी ने बताया कि चतरा के सपूत शहीद शंकर उपाध्याय छत्तीसगढ़ में उग्रवादियों के साथ बेखौफ लोहा लेते थे एवं कई उग्रवादियों को हथियार के साथ पकड़ते थे। दुर्भाग्यवश उड़ीसा के ग्राम ताल थाना में चामुंडा जिला बरगढ़ में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया एवं इलाज के दरमियान असमय उनकी मृत्यु हो गयी। जिन्हें भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक से नवाजा। सीआरपीएफ व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा चतरा के सजना गांव में जन्मे सपूत के माता-पिता और धरती को नमन किया गया, इस क्रम में पिता के आंखों से आंसू टपक रहे थे। इस अवसर पर शहीद जय शंकर उपाध्याय के पिता नमो नारायण उपाध्याय, सीआरपीएफ के दिनेश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार, केवी शिवा रेड्डी, सहायक कमांडेंट सहित अन्य जवान उपस्थित थे।
नोटः-फोटो शहि के पिता को सम्मानीत करते पदाधिकारी

दुर्गा पूजा के दौरान हुए मारपीट में नौ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज



चतरा/गिद्धौरः दुर्गा पूजा के दौरान गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर में हुए मारपीट को लेकर दोनों गुटों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहली प्राथमिकी गांगपुर निवासी विनोद पाठक की पत्नी संगीता पाठक के द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के राजू साव, बाबुल साव, राकेश साव, पारसनाथ साव, विनय राणा को अभियुक्त बनाया है। इन लोगों पर पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरी प्राथमिकी पूजा समिति के अध्यक्ष रामा भुइयां के द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें विनोद पाठक, धनंजय पाठक व संजय पाठक को अभियुक्त बनाया गया है। तीनो के विरुद्ध चंदा का 10546 रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस की तत्परता से टला मॉब लिंचिंग, चोरी करते धराए चोरों की ग्रामीणों ने की धुनाई



चतराः देर रात एसडीपीओ वरुण रजक व सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राम अवध सिंह की तत्परता से मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने मिले गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ के चंगुल से न सिर्फ दो चोरों को बचाया बल्कि आक्रोशित ग्रामीणों को कानून अपने हांथ में लेने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ स्थित कर्मचारी भवन का ताला तोड़ दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे थे। इसी योजना के तहत दोनों चोर जैसे ही कार्यालय का ताला तोड़ अंदर घुसे की ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर पहले तो दोनों को पकड़ा और फिर दोनों की बांध कर जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच मामले की सूचना सदर पुलिस को हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ आधी रात को ही मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए दोनों चोरों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस दोनों चोरो को हिरासत में लेकर सदर थाना ले आई जहां पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार शहर के पुराना पेट्रोल पम्प निवासी बसंत लोहार एक अन्य युवक के साथ मिलकर कर्मचारी भवन में रखे भूमि दस्तावेजों की चोरी की नीयत से अंदर घुसा था। क्यूंकि ऊंटा मोड़ इलाके में ही केंद्र सरकार की स्टील प्लांट योजना प्रस्तावित है। इसे लेकर इसी कार्यालय के माध्यम से भूमि दस्तावेजों की पड़ताल जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों को संदेह है कि बड़ी साजिश के तहत भूमि दस्तावेजों की चोरी कर गलत तरीके से लाभ लेने के उद्देश्य से चोर कार्यालय में घुसे थे।

संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव यात्री सेड से बरामद

यात्री सेड में महिला का शव
यात्री सेड में महिला का शव



चतराः सदर थाना क्षेत्र के लरकुवा स्थित यात्री सेड से संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया। शव की पहचान किरण देवी पति राजू पासवान ग्राम पैनी थाना वशिष्टनगर के रूप में की गई। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई है। राजू पासवान के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ कर दी है। पति राजू ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध अन्नू खान से था। इस बात को लेकर अक्सर पत्नी के साथ झगड़ा भी होता था। उसने यह भी बताया कि अन्नू से अक्सर फोन से बात करती रहती थी। मृतका का एक 12 वर्ष की बच्ची भी है। घटना के सम्बंध में बताया कि 20 अक्टूबर को 8 बजे सुबह यह कह कर घर से मृतका निकली थी कि मैं प्रतापपुर मोड़ जा रही हूं। जब पूछा तो कही की लल्लू खान के घर से सामान लाना है। लेकिन 12 बजे से पहले मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी पत्नी की तबियत बिगड़ने के कारण गया मेडिकल में इलाज चल रहा है। इस पर मैं कहा कि नहीं जा सकता हूं। पुनः फोन आया और कहा गया कि तुम्हारी पत्नी जहर खा ली है और फोन काट दिया। रविवार को मालूम हुआ कि महिला का शव पुलिस ने लरकुवा मोड़ से बरामद की है। तो मैं जब शव को देखा तो वह मेरी पत्नी थी। पुलिस इंस्पेक्टर राम अवध सिंह ने बताया कि जिस मोबाइल से बात होने की बात कही गई है, उस नम्बर को जांच के लिए भेज दिया गया है। मृतका का पति राजू पासवान शहर के बुच्चीदारी में किराए के मकान में परिवार के साथ रह कर मजदूरी का काम करता है।

*नहर कार्य में लगे एक पोकलेन में माओवादियों ने लगाई आग, काम बंद करने का जारी किया फरमान, घटना के बाद क्षेत्र में दहस्त*




इटखोरी(चतरा)ः शुक्रवार की रात 35 से 40 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस माओवादियों ने इटखोरी थाना क्षेत्र के हरदिया बंथू गांव के पास नहर निर्माण कार्य में जुटे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया। घटना विजय दशमी के रात अंजाम माओवादियों द्वारा दिया गया। घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी अखिलेश बी वारियर, डीएसपी वरूण देवगम दल-बल के साथ रात में हीं घटनास्थल पर पहुंचकर वास्तु स्थिति से अवगत हुए। इससे पूर्व उग्रवादियों का जत्था चैपारण थाना क्षेत्र के विशनपूर गांव स्थित प्लांट में मौजूद लाॅडर्स, इन्फ्रा कोन पीवीटी एलटीडी के मजदूरों को एक रूम में बंद कर दिए और जगह खाली कर देने को कहा। इसके बाद वहां रखे एक जेनरेटर से डीजल निकाल परिसर में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिए। जिस घटना में दो मिक्सचर मशीन, एक पिकअप वैन एवं एक पानी टैंकर वाहन जलकर नष्ट हो गया। मामला लेवी से संबंधित बताया जा रहा है। पुलिस उग्रवादीयों के धर पकड के लिए संभावित ठिकानों पर रात से हीं छापामारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले उग्रवादियों के टोह में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।
नोटः-फोटो उग्रवादियों द्वारा जलाया गया पोकलेन मशिन

*खिचड़ी प्रसाद के जूठा पत्तल को ले हुआ विवाद, डीएसपी, एसडीपीओ पहुंचे मामले को कराया शांत*





गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में हवन के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के बाद जूठा पत्तल परिसर में ही रखा जा रहा था। जो बिनोद पाठक के दरवाजा पर उड़कर चलागया। जिसे लेकर पाठक परिवार पूजा पंडाल पहुंच गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज सुन ग्रामीणों ने पाठक की जमकर धुनाई कर दी। मामले का उलझता देख इसकी सूचना जिला प्रसाशन को दी गई। तो डीएसपी वरुण देवगन, एसडीपीओ वरुण रज्जक, चतरा थाना प्रभारी राम अवध सिंह, इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम, गिद्धौर प्रभारी थाना प्रभारी नत्थू सिंह व पत्थलगड्डा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल पाठक को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि पाठक वन विभाग द्वारा बनाए गए जल मीनार भवन में रहता है। मिनार पूजा पंडाल परिसर में हीं है। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से सरकारी भवन को खाली कराने के मांग पर अड़े रहे। वरीय अधिकारियों ने सरकारी भवन खाली कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। साथ हीं पुनः पूजा बहाल किया गया। पूजा पंडाल में इंस्पेक्टर मदन पासवान दल-बल के साथ डटे रहे।

मैं राजद का अनुशासित सिपाही हूं, पार्टी का हर आदेश का पालन करुंगाः सुभाष यादव

दौरे के क्रम में सुभाष प्रसाद यादव
दौरे के क्रम में सुभाष प्रसाद यादव




प्रतापपुर(चतरा)ः चतरा लोक सभा क्षेत्र से राजद के संभावित उम्मीदवार सुभाष कुमार यादव शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के यादव नगर टंडवा पहुंचे। जहां उनका स्वागत ढोल-नगाड़े के साथ फूलों से किया गया। इस दौरान श्री यादव शहीद यादव विक्रम शाहदेव अंगार के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री यादव ने कहा कि शहीद यादव विक्रम शाहदेव अंगार हमारे पूर्वज हैं। वे जमात और समाज की लडाई लड़े थे। हम सब उनके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने आदम कद प्रतिमा के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख देने की घोषणा की। यह पूछे जाने पर कि यदि आपको पार्टी टिकट देती है तो क्षेत्र की जनता के लिए जितने के बाद आप क्या करेंगे, इस पर सुभाष यादव ने कहा कि मैं राजद का समर्पित अनुशासित सिपाही हूं। यदि आलाकमान पार्टी का टिकट मुझे ना देकर किसी अन्य को भी देते हैं तब भी मैं एक समर्पित कार्यकर्ता एवं अनुशासित सिपाही के रूप में समर्पित भाव से राजद से टिकट लेकर आए उम्मीदवार को जिताने में मदद करूंगा। गृह प्रवेश के मौके पर सुभाष यादव के समर्थक के चतरा में जमकर शराब सेवन करने का मामला मीडिया में आने की बात पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी जानकारी नहीं है, यदि ऐसा है तो मुझे बदनाम करने के लिए विरोधियों की मेरे विरुद्ध की गई साजिश है। मेरे कोई भी कार्यकर्ता शराब सेवन में संलिप्त नहीं है। इसके बाद सुभाष यादव अपने काफिला के साथ प्रतापपुर पहुंचे, जहां रामपुर मुखिया खेदू यादव, जितेंद्र यादव, जिप सदस्य विक्रम कुमार, शहीद चंद्रिका यादव के पुत्र दीपक कुमार सहित कई लोगों से मिले और सहयोग मांगा। इस अवसर पर रणजीत यादव, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, प्रतीक प्रकाश अंगार, मंजू देवी, डुमरी मुखिया कंचन यादव सहित कई लोग शामिल थे।

पेयजल और सिंचाई की समस्या से निजात दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता ! CSR के तहत 26 करोड़ का प्रोजेक्ट लाकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की प्रक्रिया 60 फीसदी हमने पूरी कर ली है ! जनता के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा :- सुभाष यादव


चतरा :- राष्ट्रीय जनता दल आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी है ! पिछले विधान सभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार काफी कम अंतराल से चुनाव हारा है उन सीटों पर इस बार जीत दर्ज करेने की सारी कवायद पूरी कर ली गई है ! यह बात चतरा लोकसभा 2019 के संभावित राजद प्रत्यासी के रूप में खुद को पेश करने वाले सुभाष यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है। सुभाष यादव महाष्टमी के दिन चतरा जिले में जोरदार एंट्री किया था ! लम्बी काफिला लेकर आए 300 से अधिक चारपहिए वाहनों के साथ BSNL कार्यालय स्थित नए घर मे 151 पंडितों के साथ मंत्रोचारण और पुजा पाठ कर गृह प्रवेश किया और लगातार चतरा जिले के कई प्रखण्डों का दौरा कर क्षेत्र की समस्या और जनता से रुबरु हो रहे है ! आज चतरा शहर के प्रोफेसर कॉलनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज तक चतरा  लोकसभा से जीते प्रत्यासी जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है और यंहा की जनता ठगी का शिकार हुए है ! मैं पिछले छह माह से लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं और चतरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहता हूँ ! पार्टी ने मुझे आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में राजद का बेहतर रिजल्ट के लिए कमान सौपी है जिसका पालन कर मैं निष्ठा पूर्वक लगा हूँ ! श्री यादव ने कहा कि मैं चुनाव जीतने या लड़ने से पहले जनसमस्याओं को दूर करने का प्रयास निरन्तर कर रहा हूं ! मैं इस क्षेत्र की मूलभूत समस्या का निदान चुनाव जीतने से पहले कर रहा हूं और आगे भी करूंगा ! सुभाष यादव ने यह भी कहा कि CSR के तहत  किसी भी कम्पनी का अधिकार है कि 2.5% राशि जनता के हित मे राज्य के किसी भी जिले में खर्च किया जा सकता है और इसी CSR के तहत मैं अपने सहयोगी कपंनियों के माध्यम से 26 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा हूं जिससे जिले में पानी की समस्या से निजात दिला पाऊंगा ! हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बाद चतरा लोकसभा सीट राजद के खाते में जाएगी और सुभाष यादव ही लोकसभा प्रत्यासी होंगे यह आने वाला समय और पार्टी तय करेगी ! फिलहाल जनता की समस्याओं का निदान का कवायद शुरू किया है वह काफी चर्चा का विषय बन चुका है ! इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा अवधेश सिंह यादव सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मनोज चंद्रा , कुन्दन सिंह , कंचन यादव मुखिया सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे


प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ मत्था टेका




राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की मां से कामना किया

मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी प्रतिमा के लिए दो लाख देने का किये घोषणा

इटखोरी: झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां भद्रकाली मंदिर में गुरुवार को नवरात्रा के नवमी में राजद नेता सुभाष यादव समर्थको के साथ पहुचें। उन्होंने माता के दर्शन पूजन कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कुशल स्वास्थ की दुआ मांगी। राजद नेता सह सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह ,अवधेश सिंह यादव राष्ट्रीय युवा सचिव के अगुवाई में पूजा की गई। पूजा कर मंदिर के परिक्रमा किया। नारियल की बलि दी। पंचमुखी हनुमान 1008 सहस्त्र शिवलिंग बौद्ध स्तुपा रामजानकी मंदिर के पुरोहित फलहारी बाबा से आशीर्वाद लिया। वही 16 वर्षो से लगातार चल रहा अनावरत कीर्तन मंडली में जाकर कीर्तन भी की। उन्होंने तीन लाख देने की बात कही। जिसमे मंदिर प्रबंधन समिति को एक लाख और पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के लिए दो लाख का घोषणा किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीमो जिसको भी टिकट देगा। मैं सिपाही बन कर कार्य करेंगे। यह बात उन्होंने टूरिस्ट काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता में कही।मौके पर बीडीओ उत्तम प्रसाद, सुभाष यादव के करीबी कुंदन सिंह, मंदिर सदस्य रतन शर्मा,सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद  यादव, प्रखंड अध्यक्ष सिमरिया मोहमद फारूक ,  प्रखंड अध्यक्ष लावालौंग मोहम्द शाजिद,दिलीप यादव, मोहन यादव, अर्जुन यादव ,रामसरूप यादव  ,इंद्रदेव दांगी ,सुबोध दांगी ,कंचन यादव, समेत सैकड़ो  समर्थको की उपस्थित थी।

सुभाष प्रसाद यादव आज करेंगे गृहप्रवेश, कार्यकर्ताओं की उमड़ेगी भीड़

चतरा:-राष्ट्रीय जनता दल के चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के टावर स्थित आवास पर एक सौ ईकावन ब्राह्मणों के द्वारा महामृत्युंजय मंत्र  की सवा लाख जाप शुरू हो गई है ,और महाअष्टमी से चौबीस घंटे की हरीकृतन भी की जायेगी ,साथ ही उनके अगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके अगवान पर छः जगहों पर तोरण द्वार भी बनाई गई है, जहाँ उनकी राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत की जायेगी ।उनका अगवान 17/10/18 को दस बजे हंटरगंज के गोसाईडीह में होगी जहाँ  हज़ारो राजद कार्यकर्ता  इकीस किलो की माला से स्वागत करेंगे साथ ही प्रतापपुर प्रखंड के कार्यकर्ता पांडेपुर के रास्ते हंटरगंज प्रतापपुर मोड़ पर उनका स्वागत करेंगे ।इस क्रम में डुमरी,  बोड़ामोड़, घंघरी , जोरी ,और भुइयांडीह में भी जोरदार स्वागत करेंगे इसके पश्चात चतरा स्थित अपने आवास में गृह प्रवेश में शिरकत करेंगे ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ेगी।राजद कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है।

दुर्गा पूजा को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड में दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ती की गई है। बीडीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी मो. साकिर चलंत, मयूरहंड दुर्गा मंडप में समन्वयक पंचायती राज कुमार शानू व अवर निरीक्षक देवसुंदर झा, चोरहा/हुसीया में कनीय अभियंता मनरेगा मनोज कुमार व सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना प्रसाद, सोकी में कनीय अभियंता प्रिंस कुमार बक्सी व एसआई मुटरा पुर्ती, पथरा में कनीय अभियंता गौतम कुमार गुप्ता व एसआई ललन प्रसाद सिंह, करमा बाजार में अपूर्व आनंद समन्वयक व एसआई मुनी लाल प्रसाद और ढौढी मंधनियां में कनीय अभियंता नितीश कुमार नायक और एसआई सतारी तापे को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियुक्ती से संबंधित पत्र संबंधित पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के द्वारा दे दिया गया है।

38 वर्षो से हो रही है ढोढ़ी-मंधनिया में दुर्गा पूजा




मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड के ढोढ़ी-मंधनिया में दुर्गा पूजा का आयोजन सामुहिक रूप से 37 वर्ष पूर्व 1980 से की जा रही है। पूर्व में महिलाओं को दुर्गा पूजा करने के लिए मयूरहंड जाना पड़ता था। जिससे महिलाओ और बुजुर्गो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। ऐसे में गांव में संसाधनों के अभाव होने के बावजूद ग्रामीणों ने सन 1980 में समिति का गठन कर सिमित संसाधनो में पूजा आयोजन करना प्रारंभ किया। तब से लेकर लगातार 38 वर्षो से यहां दुर्गा पूजा बड़े धूम-धाम से मनाई जा रही है। समिति में लगातार 18 वर्षों से अध्यक्ष के रूप में कार्यरत बाबूलाल दांगी के अनुसार इस पूजा के आयोजन में गांव के लोग अपने-अपने सामर्थ के अनुसार चंदा देने के साथ तन मन से काफी चढ़-बढ़ कर हिसा लेते हैं और बड़े धूम-धाम से त्यौहार को मनाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की दस दिनों के पूजा में समिति के सदस्यों के साथ नवयुवको और बुजुर्गों का बहुत ही सहयोग मिलता है। साथ ही इस बार पूजा में विशेष योगदान द्वारिका दांगी, नेपाल महतो, धर्मेन्द्र दांगी, शत्रुधन राणा, बासुदेव दांगी, सुभाष विश्वकर्मा, प्रवीण दांगी, पप्पू दांगी, महेंद्र यादव, रतन दांगी, अनिल दांगी आदि दे रहे है।

उपायुक्त के अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन



चतराः समाहरणालय स्थित परिसर में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस 2018 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी/क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक के द्वारा पांच प्रकार से हाथ धुलाई के नियमों के बारें में बताया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हमें निरोग रहने के लिए भोजन करने से पहले एवं भोजन करने के बाद अच्छी तरह से साबुन से पांच विधियों से हाथ धुलाई करनी चाहिए, यह अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने बताया गया कि इसे यही सिमित न रखें, बल्कि अपने घरों में बच्चों को, दोस्तों को, आपासस के लोगों को व आम लोगों को भी प्रेरित करें। साथ हीं हाथ धुलाई से होनेवाली लाभों को चर्चा करें। उपायुक्त ने शहरवासियों से भी अपने साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों को इसके बारें में बताने की अपील की। हाथ धुलाई कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दिलाया गया। कार्यक्रम जिला के सभी विद्यालयों, आगंनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों में भी आयोजित किया गया।


उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश



चतराः सोमवार को समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त, एसी, एसडीओ चतरा व सिमरिया, भूमि सुधार उप समाहर्Ÿाा,  जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला उप निवार्चन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बीडीओ/अंचल अधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा पुछे जाने पर पेंशन संबंधी सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पेंशन संबंधित प्रतिवेदन भौतिक जांचोपरांत जो गैप है उसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। इस संदर्भ में डीसी ने निर्देश दिया गया कि वैसे लोग जो आॅनलाईन आवेदन नहीं कर सकते हैं उनलोगों का फार्म लेकर वेरीफिकेशन कर आॅनलाईन करें, ताकि पेंशन का लाभ लोगों को मिल सके। सभी बीडीओ-सीओ को सभी प्रज्ञा केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित राशि से ज्यादा लेने वाले केन्द्रों को चिन्हित का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ तिथिवार जनतादरबार का आयोजन कर प्राप्त शिकायतों का निवारण करने की बात कही। सिमरिया एवं टंडवा में जिस तरह से माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया उसी तरह से बाकी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी माॅडल केन्द्र बनाने पर चर्चा किया गया। जिले में एक लाख पन्द्रह हजार किसानों की सूची एवं राषन कार्ड, हाॅस होल्डर का डाटा बेस कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकी एसएमएस के द्वारा मौसम एवं आने वाली समस्याओं तथा सरकार की योजनाओं के बारे में सूचना प्रेसित किया जा सके। जिला निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी टंडवा से समन्वय स्थापित कर अंचल में रोजगार मेला का आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि भविष्य में आनेवाली योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित/सुरक्षित रखे ताकि विभागीय द्वारा योजनाओं को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जा सके। उत्पाद अधीक्षक, चतरा को निदेष दिया गया कि अवैध शराब के निर्माण पर कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाएं। साथ हीं 19 अक्टूबर को दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के अवसर पर एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित किया गया है। अवैध बालु उठाव पर रोक लगाने एवं सतत निगरानी के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया। वहीं जिले में ऐसे अधुरे पड़े भवनों की विस्तारपूर्वक जानकारी सूची के साथ सभी कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला कार्यालय में शनिवार तक अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अन्य समस्याओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। 


संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस



चतरा/प्रतापपुरः शुक्रवार के सुबह संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता हुआ प्रेमचंद साव के बीस वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश कुमार का शव प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में देख लोग हैरान हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से झूलते हुआ युवक के शव को उतार कर कबजे में करते हुए शव को पोर्स्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था कि मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से। पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई है। घटना स्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवतः उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फंदे से लटका दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद संघर्ष करते हुए पढ़ाई कर अपने जीवन को सवार रहा था। घटना के बाद पिता प्रेम कुमार, दादा यदुनंदन, उसकी मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

हिंदी भाषी विरोध में उतरे तो देश की राजनीति बदल जाएगी:-चंदन राज यादव




चतरा:- भाजपा शासित राज्य गुजरात में लगातार उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी भर्त्सना की है।
छात्र राजद के चर्चित नेता चन्दन राज यादव ने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों के बदौलत  गुजरात की ही नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। उत्तर भारतीयों का मेहनत का ही नतीजा है की गुजरात में उद्योग धंधे फल-फूल रहे हैं। बावजूद एक सोची समझी राजनीति के तहत भाजपा द्वारा प्रायोजित तरीके से क्षेत्रवाद की राजनीति पनपा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाह रही है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में जाकर का उद्योग लगाने की बात करते हैं परंतु देश में काम कर रहे कामगारों को सम्मानित करने के बजाय तिरस्कार और जानवरों की तरह पीट-पीटकर और टॉर्चर कर महिलाओं और बच्चों को भी भगाया जा रहा है। इतनी बड़ी हिंसक वारदात होने के बाद भी आज तक गुजरात सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना संदेह उत्पन्न करता है।
इस पूरे घटनाक्रम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाना यह दर्शाता है की प्रधानमंत्री गुजराती होने के नाते सिर्फ गुजरात के बारे में सोचते और करते हैं। वह भूल गए हैं कि बनारस की जनता नहीं उसे लोकसभा भेजकर प्रधानमंत्री बनने का गौरव दिलाया है। भाजपा गोधरा कांड की पुनरावृत्ति करना चाह रही है। हिंदी भाषी क्षेत्र अगर गुजरातियों के बहिष्कार पर उतर आए तो प्रधानमंत्री को कुर्सी छोड़ना पड़ जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि देश के अंदर सभी लोगो को अपना कारोबार करना चाहिए, ताकि देश विकसित हो सकें।

17 को चतरा आ रहे हैं सुभाष प्रसाद यादव, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर




चतरा:-चतरा लोकसभा के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर 17 अक्टूबर को माहाअष्टमी के अवसर पर चतरा आ रहे है, उनके आगमन को ले कर जोर शोर की तैयारी शुरू कर दी गई है।उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रतापपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।उन्होंने आगे बताया कि सुभाष प्रसाद यादव दानापुर पटना से  राजद के सभी विधायक,सांसद और वरिष्ट नेताओ के साथ डोभी हंटरगंज के रास्ते सैंकड़ो गाड़ियों की काफिले के साथ आयेंगे, हंटरगंज के गोसाईडीह में चतरा संसदीय क्षेत्र के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता हज़ारो गाड़ियों की काफिले के साथ भव्य स्वागत करेंगे और हंटरगंज स्थित कौलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे ।इसके बाद चतरा स्थित बी एस एन एल टावर के नजदीक आवास में गृह प्रवेश एवं पूजा अनुष्ठान और 24 घंटे की अखण्ड कृतन करेंगे और पच्चीस हजार कार्यकर्ताओं खाने की तैयारी की समीक्षा करेंगे ।शहर के सभी पूजा पंडालों में जायेगे और माँ दुर्गा से आशीर्वाद ले कर चुनाव की शंखनाद कर पांचो विधानसभा के सभी प्रखंड के राजद कार्यकर्ता के साथ बैठक करेंगे।चतरा लोकसभा के प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव को नवरात्र के अवसर पर आने की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
चतरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव
चतरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव

नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण

नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए
नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा पूजा पंडालों का जायजा लेते हुए


चतराः नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी और उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूस ने बुधवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दोनो प्रतिनिधियों ने समिति के पदाधिकारियों को पूजा में हर सभव सहयोग करने के लिए भरोसा भी दिया। कहा कि पूजा पंडालों में पानी की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पूजा को सफल बनाने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील पूजा समिति व आम लोगों से की।

CLJD का बैठक का आयोजन, सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय

 cljd के बैठक के बाद छात्र नेता
cljd के बैठक के बाद छात्र नेता


   बिहार/औरंगाबाद:- छात्र लोकतांत्रिक जनता दल ओबरा के द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता ओबरा प्रखंड अध्यक्ष शिवम यादव एवं छात्र प्रखंड महासचिव सद्दाब जी केें द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार यादव और छात्र जिलाध्यक्ष विकास राय यादव थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र जिला अध्यक्ष विकास राय यादव ने बताया कि हमारे हरेक प्रखंड स्तरीय सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है ।जिसमें आज ओबरा हाई स्कूल के मैदान में किया गया, जिसमे कई छात्र सदस्ता लिया,और हमारे सभी छात्र- छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ नीतीश कुमार  और नरेंद्र मोदी  के द्वारा छात्र पर अत्याचार किया जा रहा है । इसे देखते हुए छात्र लोजद अपनी टीम गठन करके हर एक प्रखंड में एक मजबूत टीम खड़ा करने का निर्णय लिया गया।विकास यादव ने बताया कि यह दोनों की सरकार जिस तरह से  सभी छात्र छात्राओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहा है ,इसका सहन छात्र लोजद नहीं कर सकता है। इसलिए छात्र लोजद हरेक पंचायत स्तरीय  सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है  । इस बार 2019 के लोकसभा में  नरेंद्र मोदी उखाड़ फेंकने का निर्णय छात्र लोजद के द्वारा लिया गया है।बैठक में ओबरा प्रखंड अध्यक्ष रामशुभब सिंह,दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिन्हा, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ,छात्र  प्रखंड अध्यक्ष अमन राय, विवेक रंजन, शुशांत सिंह, परभु यादव ,सुनील चंद्रवंशी, सोनू ,सुंशील यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा ईकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा में संपन्न

टंडवा में बैठक के बाद पत्रकारों की टीम
टंडवा में बैठक के बाद पत्रकारों की टीम


चतरा/टंडवा : -रविवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) की अनुसांगिक इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) चतरा जिला इकाई की मासिक समीक्षा बैठक टंडवा के चंदरु धाम मंदिर परिसर के भास्कर भवन में हुई। जेजेए जिला अध्यक्ष अजित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टंडवा, सिमरिया, पत्थलगडा, मयुरहंड व चतरा के पत्रकार बंधु भाग लिये। मासिक समीक्षा बैठक के दौरान टंडवा के सम्मानित व वरिष्ठ पत्रकार साथियों को जेजेए में जुडने का निमंत्रण दिया गया। टंडवा के पत्रकार साथियों ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुये पुनः टाउन हॉल में JJA चतरा जिला कमिटी के सदस्यो के साथ बैठक किया। बैठक में टंडवा प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। दुर्गा पूजा के बाद प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व सभी JJA संगठन की सदस्यता ग्रहण करेंगे इस पर टंडवा के साथियो ने सहमति जताया। जिला कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा की गई। अन्य प्रखंडों में सदस्यता अभियान के बाद कमेटी विस्तार का निर्णय लिया गया। बैठक में जेजेए के अनुशासन समिति सदस्य जितेंद्र तिवारी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार हीत में काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेजेए पत्रकार हीत में लगातार काम कर रही है। पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन आंदोलित है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुशांत पाठक, चेतन पांडेय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु सिंह, मुन्ना कुमार, महेंद्र कुमार,मो अरवाज, रवींद्र दास सहित टंडवा के पत्रकार बिनय सिन्हा ,रवींद्र बख्शी ,वरूण सिंह ,रूदेश नायक व अन्य उपस्थित थे*।


चतरा जिला के मजदूर का हजारीबाग में हुई मौत


पत्थर खदान में मजदूर मरने के बाद जांच करते अधिकारी
पत्थर खदान में मजदूर मरने के बाद जांच करते अधिकारी



हजारीबाग/चतरा:-चतरा जिला के मयूरहंड प्रखंड के एक मजदूर की मौत हो गया है।बताया जाता है कि अवैध क्रशर और खदान के लिए प्रसिद्ध इचाक के डुमरौन में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार को अवैध खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत पत्थर गिरने से हो गई। वहीं दूसरा मजदूर घटना को देखकर बेहोश हो गया। उसके साथी ने ही घटना का शिकार हुए, युवक का नाम विकास कुमार सिंह बताया है। वह चतरा के मयूरहंड प्रखंड का रहने वाला है। वहीं मजदूर खदान के मालिक राजेंद्र प्रसाद मेहता ग्राम डुमरौन और चंद्र मेहता ग्राम सिजुआ पर मामला दर्ज करने की कवायद की जा रही थी। खास बात यह है कि घटना के बाद शव को गायब कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राथमिकी का आदेश देकर वन व खनन विभाग को मौके पर भेजा और जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी है। वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर बेहोश हुए मिथलेश ¨सह से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। प्रथमदृष्टया जांच में अवैध खदान होने की पुष्टि हुई है। शव की तलाश की जा रही है। वहीं उपायुक्त ने पूरे मामले में अवैध खदान को लेकर लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के उपर भी कार्रवाई करने की बात कहीं है। इचाक के डुमरौन में अवैध पत्थर खदान में दबकर मौत की इससे पूर्व करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार मामले को रफादफा कर दिया गया है। एक साल पूर्व भी इसी तरह के मसले में पुलिस के सामने पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। इस बार भी कुछ इसी तरह का मामला था लेकिन उपायुक्त ने रंग में भंग डाल दिया।
प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है और खनन विभाग व वन विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरी हाल है।परिजनों ने उचित मुवाब्जे व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आनंद आईएएस एकाडमी में आज होगा स्कॉलरशिप परीक्षा

 आईएस एकाडमी का डारेक्टर बी आनंद
आईएस एकाडमी का डारेक्टर बी आनंद


हजारीबाग/चतरा:-आनंद आईएस एकाडमी में 7 अक्टूबर को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में एकाडमी के डायरेक्टर बी आनंद ने बताया कि इस संस्था में गरीब परिवार के बच्चों का बेहतर भविष्य के लिए सुविधा उपलब्ध हैं।इन्ही बच्चों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि इस संस्थान से अब तक कई लोगो ने अब भविष्य सँवार चुके है।उन्होंने ने बताया कि छात्रों को सपनो का छलाँग लगाया जाता है ।

महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर हत्या की आशंका



गिद्धौर(चतरा):-
 हथियार का फाइल फोटो
हथियार का फाइल फोटो
गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय गांव निवासी स्व. चंदर राम के 40 वर्षीय पुत्री कौशल्या देवी की गोली मारकर हत्या रविवार के अहले सुबह कर दी गई। कौशल्या को गोली घर की खिड़की से उसके सिर में मारी गई। बताया जाता है कि कौशल्या अपने मायके के एक छोटे से मकान में सोई हुई थी। इसकी सूचना थाना को दी गई और आनन-फानन में घायल कौशल्या को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। वहीं कौशल्या के बड़े पुत्र पिंटू रविदास ने अपने पिता सहादेव राम पर मां को गोली मारकर हत्या करने आरोप लगा रहा है। बताया जाता है कि आपसी विवाद के कारण कौशल्या अपने दो पुत्रों के साथ गिद्धौर थाना क्षेत्र के बाय स्थित मायके में रह रही थी। कई बार पति ले जाने के लिए भी आया, परंतु आपसी विवाद के कारण वह ससुराल जाना नहीं चाहती थी। इस बात को लेकर मृतका का पति सहदेव राम करीब 10 दिन पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में कौशल्या ने स्थानीय थाना में पति के विरुद्ध जान से मारने की धमकी व सुरक्षा को लेकर आवेदन भी दिया था। परिजनों के अनुसार मृतक की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व बिहार के मुंगेर जिले के मधुपुरा गांव में हुआ था। लगभग 8 वर्ष से अपने मायके में ही रह रही थी। पति बिहार पुलिस का जवान था। पत्नी के मायके आने के बाद उसने पुलिस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था। गोली लगने से छोटा बेटा भी घायल हो गया। गोली उसके हाथ को छू कर निकल गयी। मालूम हो कि कौशल्या के छोटे भाई कन्हाई रविदास पर भी 2012 में हमला हुआ था। पुलिस ने मामले की उद्भेदन में जुटी है।


टीएसपीसी के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, वर्दी, पर्चा, मोबाइल बरामद


चतराः पुलिस ने तृतीय संगठन प्रस्तुत कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों द्वारा बड़ी घटना को
नक्सली का फाइल फोटो
नक्सली का फाइल फोटो
अंजाम देने के रणनीति को विफल कर दिया। पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में जिले के सिमरिया व कुंदा आदि थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो जोड़ी वर्दी, तीन मोबाइल व ढेर सारा नक्शली पर्चा जब्त किया गया। एसपी अखिलेश बी वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सिमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी पर छापेमारी कर आलम व जौहार टीएसपीसी के उग्रावादी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के क्रम में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देल्हो घाटी में दिसंबर और जनवरी महीना में कोयला ट्रक जलाने की घटना को दोनो ने ही अंजाम दिया था। बताया कि ट्रकों में आग इसलिए लगाई गई थी कि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधन आरके सिंह से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए दोनों ट्रकों में आग लगाई गई थी। एएसपी ने बताया कि उनकी निशानदेही पर इसी थाना क्षेत्र के लोबगा गांव से पिंटू गंझू नामक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो जोड़ी वर्दी, दो मोबाइल, ढेर सारा पर्ची और एक स्कूटी बरामद किया गया है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के सहयोग से कुंदा थाना क्षेत्र से विनोद गंझू तथा टुनटुन गंझू नामक उग्रवादी कि गिरफ्तारी हुई है। पुलिस दोनो के पास से ढेर सारा पर्चा बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिछले दो महीनों के अंदर चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के करीब एक दर्जन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर एवं हार्ड कोर के उग्रवादी शामिल हैं।


एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...