सड़क दुर्घटना में पंसस पति घायल

 चतरा:-गिद्धौर थाना क्षेत्र के तिलैया का निवासी सह दुवारी पंचायत के पंसस पति प्रमोद यादव सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम गिद्धौर से अपने घर तिलैया जा रहा था। इसी क्रम में बघमारी मोड़ के समीप एक वाहन ने टककर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना में टंडवा के दो युवक हुए घायल


 चतरा : सदर थाना क्षेत्र के पन्नु शहीद मजार के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल से हुईं सड़क दुर्घटना में टंडवा के दो युवक घायल हो गए है। दोनों का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव निवासी मो. तबरेज एवं मो. शाहिद का नाम शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक एक मोटरसाइकिल से चतरा आ रहे थे। इसी क्रम में पन्नु शहीद के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में पहुंचा। उसके बाद चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

सन्देहास्पद स्थिति में महिला की मौत

  चतरा : सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी चंदन दास की 24 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गयी है।हालांकि विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका महिला के साथ  घरेलू विवाद हुआ था, जिसके कारण रविवार की शाम में विषपान कर ली थी,हालत गंभीर होने पर विषपान की जानकारी हुई, तो उसे तुरन्त उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत सोमवार को हो गई। इधर परिजनों ने सदर थाना में यूडी का मामला दर्ज कराया है।

5 करोड़ लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा:-धनेश्वर यादव


 चतरा : -पाँच
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोग
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोग
करोड़ लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा,सरकार जनता के साथ छल कर रही है।वोट बैंक के लिए पिछडो जाती को हक़ लेना चाह रही है। उक्त बातें समाहरणालय के समीप रविवार को संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनेश्वर यादव ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के विरोध में पांच करोड़ लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन के माध्यम से आर्थिक आधार पर सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का विरोध किया गया।लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ों का हक मारना चाहती है। धरना प्रदर्शन में धनेश्वर यादव, सुरेश पासवान, अशोक दांगी, गुरुदेव यादव, मुकेश यादव, कामेश्वर यादव, गीता देवी, प्रदीप पासवान, सुधीर पासवान, बिरन पासवान, दीपक पासवान सहित अन्य शामिल थे।

सुभाष यादव समेत कई गण्यमान्य लोगो ने दिया गणतंत्र दिवस की बधाई

                                                                               



 




मुखिया प्रत्याशी ने एकल विद्यालय में किया झंडोत्तोलन

झंडोत्तोलन करते मुखिया प्रत्याशी डेगन गंझू
झंडोत्तोलन करते मुखिया प्रत्याशी डेगन गंझू


चतरा/गिधौर:-प्रखंड के बारियातू पंचायत के मुखिया प्रत्यासी डेगन गंझू ने एकल विद्यालय में झंडोत्तोलन किये ।वही उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा रहेगा।उन्होंने देश व समाज का उथान को लेकर कई अहम बातो से लोगो को अवगत कराया।

आकाश में बादल छाये रहेंगे,सोमवार से मिल सकता है राहत

कोहरे में बाईक चलते हुए
कोहरे में बाईक चलते हुए

रांची:-राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होगी। एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है। शनिवार को रांची सहित राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही।

विभाग के मुताबिक 27 और 28 जनवरी को झारखंड के मध्य और दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रभावित जिलों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसांवा भी शामिल हैं।

विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम शुष्क रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षापात 2.6 मिली मीटर मनातु (पलामू) में दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान रांची से सटे कांके का 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(साभार न्यूज़ दैनिक झारखंड)

मारपीट में एक विचारधीन बंदी घायल




चतरा:- स्थानीय मंडल कारा में गुरुवार की सुबह दो विचाराधीन बंदियों के बीच हुई तू-तू में-मैं के बाद कक्षपाल राहुल कुमार ने एक की बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बंदी सुधीर यादव का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बंदी के सिर में गहरी चोट लगी है। जबकि उसका हाथ टूट गया है। घायल ने बताया कि वह सुबह बर्तन धो रहा था। उसी क्रम में शिबू वहां आ गया। बर्तन धोने के क्रम में शिबू के साथ तू-तू में-मैं हुई। जिसमें प्लास्टिक की बाल्टी टूट गई। उसके बाद वहां पर मौजूद बंदी ने इसकी सूचना सेल के कक्षपाल को दी। कक्षपाल आते ही शिबू के साथ मारपीट करने लगा। उसके बाद कक्षपाल उसे छोड़ कर सुधीर को सेल में बंद कर दिया और लाठियां भांजनी शुरू कर दिया। जिसमें उसका सिर व हाथ-पैर में गहरी चोट आई है। मारपीट करने के बाद कक्षपाल वहां से निकल गया।

मौके पर मौजूद अन्य बंदियों ने इसकी सूचना जेलर को दी। जेलर ने तुरंत उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया। दुबारा घटना की पुनरावृति न हो इस कारण बंदियों ने मंडल कारा में हड़ताल पर बैठ गए। घायल बंदी के परिजनों ने इसकी शिकायत एसपी से करने की बात कही है।

बसुंधरा बस से एक महिला की मौत

रांची/हजारीबाग:- कोडरमा से रांची जा रही वसुंधरा बस की चपेट में आने से पदमा गेट पर एक महिला की मौत हो गई। घटना बुधवार करीब 11:00 बजे की सुबह की है।
जानकारी के मुताबिक, महिला दुर्घटनास्थल से 500 मीटर दूरी से ही बस पर चढ़ी थी। इसी दौरान किसी कारणवश थोड़ी दूर जाने पर ही वह बस से उतरने लगी। बस से उतरने के क्रम में ही वह बस पिछले टायर की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर यह बताया जा रहा है कि बस के उप चालक द्वारा महिला को जबरन बस से उतारा जा रहा था, जिस वजह से यह हादसा हुआ।

घटना के बाद खड़ा बस
वसुंधरा बस
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक पदमा गेट पर एनएच 33 को जाम कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक और उप चालक को हिरासत में ले लिया है। अब तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है

युवक ने किया आत्महत्या

चतरा:-टंडवा थाना  क्षेत्र के नीम चौक निवासी विकास नायक (36) ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम वह अपने कमरा में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसी बीच रात हो गई। परिवार के लोग भोजन करने के लिए इकट्ठा हुए। लोग उसे उठाने गए, तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। उसके बाद युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। परिजनों ने इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव फंदा से उतारकर अपने कब्जा में ले लिया। सुबह होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

शिक्षा मंत्री को हुई परेशानी, तो पुलिस आयी हरकत में,17 हाइवा हुआ जप्त

कोडरमा : बीती रात रांची से कोडरमा लौटने के क्रम में कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड, कोडरमा बाइपास से डोमचांच की ओर तीव्र गति से सड़क पर छाई उड़ाते हाइवा ट्रकों को देखकर शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव बिफर गई। उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर मौके पर ऐसे हाइवा ट्रकों को रोकना शुरू कर दिया और स्थानीय पुलिस व जिले के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में पुलिस-प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए। इस दौरान सड़क पर प्रदूषण फैलाते हुए चल रहे कुल 17 हाइवा को जब्त किया गया।

              काफी दिनों से मिल रहा था शिकायत:-शिक्षा मंत्री

मौके पर उन्होंने कहा कि छाई लदे हाइवा ट्रकों के इस तरह परिचालन से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पूर्व में लोगों ने ऐसी शिकायत करते हुए इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। बाद में प्रशासन ने कहा था कि लोग आगे से तिरपाल आदि ढंककर छाई ले जाएंगे, लेकिन आज जो दिखा व बर्दाश्त के लायक नहीं है। लोग बिल्कुल खुले वाहनों में डस्ट उड़ाते हुए हाइवा को लेकर जा रहे थे। इससे पूरा इलाका धूल-धूसरित हो रहा था। सड़क पर छोटी वाहनों का ऐसे धूल में चलना मुश्किल हो रहा था। वहीं तीव्र गति से ऐसी हाइवा ट्रकों के गुजरने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

                   थानाप्रभारी व अधिकारियों पर जमकर बरशी मंत्री

उन्होंने कहा की अधिकारी बिना किसी दबाव में आये इस मार्ग से परिचालन को रोकना सुनिश्चित करें। मंत्री के निर्देश के बाद रात्रि में 17 हाइवा को जब्त करते हुए उचित कानूनी करवाई करने को कहा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कोडरमा थाना प्रभारी आरके तिवारी, परिवहन कर्मियों व अन्य अधिकारियों पर जम कर बरसी और सही तरीके से काम करने की हिदायत दी। वहीं शनिवार को भी बांझेडीह से ऐश डस्ट के जा रहे 7 हाइवा को जब्त किया गया है। इनमें दो बिना नंबर के हैं।

                                          क्या कहते हैं डीटीओ

जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने ऐश लदे डस्ट के बाबत बताया कि शिक्षा मंत्री द्वारा बीती रात 17 हाइवा एवं शनिवार को 7 हाइवा जब्त किया गया है। इनमें 17 लोडेड व 10 खाली हाइवा हैं। जब्त सभी हाइवा का सीजर काट कर वाहन चालक को दे दिया गया है। साथ ही सभी के कागजात की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत फाइन काट कर ही हाइवा को नियम अनुसार ही छोड़ा जाएगा। जब्त हाइवा पर 192, (56) 177,184 एवं एमवीटी एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है। इससे पहले भी ऐश लदे डस्ट पर कार्यवाई की गई है। यह पूछे जाने पर की जिले में ऐश डस्ट लदे हाइवा चलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद नियम संगत ही परिचालन होगा। प्रदूषण संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण की जांच मेरे क्षेत्र में नहीं आता है, प्रदूषण विभाग ही तय करेगा कि ऐश लदे डस्ट ले जाने से कितना प्रदूषण फैलता है और इससे आमजनों पर कितना प्रभाव पड़ता है। ढंके वाहनों में ढोने का है नियम

         
जप्त हाइवा
जिले के बड़े अधिकारी की मिलीभगत लगती हैं:-राकेश सिंह

बताया जाता है कि डीवीसी के कांट्रैक्ट के अनुसार थर्मल पावर प्लांट के छाई की ढुलाई पूरी तरह कवर्ड बदलकर वाहनों में किया जाना है। लेकिन शर्तों के विपरीत इससे जुड़े ठेकेदार कंपनी और प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से खुली हाइवा वाहनों से डस्ट की ढुलाई करते हैं। इस संबंध में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि बार-बार मांगे जाने के बावजूद ठेकेदार कंपनी से ढुलाई की शर्तों का वर्क ऑर्डर को दिखाने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिले के बड़े अधिकारी संलिप्त हैं। यह बड़े भ्रष्टाचार का मामला है। इसमें मालामाल कोई हो रहा है और जनता परेशानी झेल रही है।

कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा:-सुरेंद्र कुमार झा


  रांची/गिरिडीह : -लंबित मामलों के निष्पादन में बरती जानेवाली शिथिलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें कोताही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा ने तल्ख तेवर में अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि जिले में अपराधियों व अवैध कारोबारियों पर नकेल कसें। अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर थानेदार के साथ-साथ अन्य को भी बख्शा नहीं जाएगा। आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें और अंकुश लगाने को लेकर अलर्ट रहें। आíथक अपराध, चोरी, छिनतई, लूट समेत साइबर अपराध समेत अन्य अपराध को रोकने का पाठ भी पढ़ाया। नक्सली गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने तथा उनके विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करने का निर्देश दिया। सघन वाहन जांच अभियान चलाने व यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाने को लेकर शहर में पेट्रो¨लग करने, नो पार्किंग जोन में खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर जुर्माना लगाने आदि निर्देश दिया। अवैध माइका व पत्थर की खुदाई, वनों की कटाई के क्षेत्र के अवैध उत्खनन में लगे लोगों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अपराध नियंत्रण करने समेत सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, डीएसपी वन नवीन कुमार ¨सह, डीएसपी टू संतोष कुमार मिश्रा, सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार ¨सह, सरिया-बगोदर के 

एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, प्रशिक्षु आईपीएस नाथू ¨सह मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे।

कई थानेदारों को लगाई फटकार: एसपी ने बारी-बारी से सभी थानेदारों के माध्यम से लंबित मामलों के निष्पादन करने के कार्यो की समीक्षा की। इस क्रम में बेहतर कार्य करनेवाले मुफस्सिल, नगर व राजधनवार के थानेदारों की सराहना की जबकि खराब प्रदर्शन करनेवाले थानेदारों को जमकर फटकारा।

अयूब खान के मांग पर सुरेंद्र परहैया की ईलाज मामले पर लातेहार उपायुक्त राजीव कुमार ने लिया संज्ञान


रांची/चतरा:-चंदवा के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला निवासी दसवा परहैया का पुत्र सुरेंद्र परहैया अर्थाभाव के कारण अपने हॉथ का ईलाज नहीं करा पा रहा था, इसी मामले पर आज उपायुक्त राजीव कुमार ने संज्ञान लिया है, व आर्थिक मदद कर उसका ईलाज कराने का आश्वासन परिजनों को दिया है, गौरतलब हो कि सुरेंद्र मनिका के आदिम जनजाति अवासीय विद्यालय मे 5वीं कक्षा का छात्र है, पिछले वर्ष स्कुल मे फटबाल खेलने के वजह से उसका दाएं हॉथ टुट गया था, उसके पिता दसवा परहैया किसी तरह रिम्स रांची मे ऑपरेशन करवा, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर हॉथ मे रड लगाकर छुट्टी कर दिया, 6 माह बाद हॉथ से रड निकालने के लिए उन्हें एक युनिट ब्लड के साथ रिम्स पुन: बुलाया गया, ऑपरेशन के एक साल हो गया है लेकिन युवक के हॉथ से अबतक रड नहीं निकाला गया है, पिता दसवा परहैया कि माली हालत खाफी खराब है , पैसा व एक युनिट ब्लड की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने पुत्र को ईलाज के लिए रिम्स नहीं ले जा पा रहे हैं , समय से छह माह में रड नहीं निकलवाने के कारण उसका हॉथ सीधा नही हो पा रहा है, 
जख्म नहीं सुख रहा है, इसका पढ़ाई लिखाई भी छुट गया है, चिकित्सकों ने कहा है कि इसके हॉथ से जल्द रड नहीं निकाला गया तो हॉथ काटना पड़ जाएगा, पिता को इसकी चिंता खाए जा रही है, ऑपरेशन कर रड नहीं निकलने से सुरेंद्र के शरीर में इंन्फेक्सन होने की संभावना है, और उसका भविष्य खतरे मे पड़ा गया है, माकपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने इसका ईलाज की व्यवस्था जल्द कराने की मांग पार्टी ने उपायुक्त से की थी, इसके बाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया है,
इसपर पार्टी और परिजन ने उपायुक्त राजीव कुमार को साधुवाद दिया है!

इधर सुचना पर सुरेंद्र परहैया व उसके परिजनों से पुर्व पंसस सदस्य फहमीदा बीवी व माकपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने आज उनके घर जाकर मुलाकात की!

ईलाज के अभाव में खतरे मे है आदिम जाति युवक का भविष्य : अयुब खान



रांची/लातेहार:-लातेहार CPIM के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक उपायुक्त को आवेदन देकर
कैप्शन जोड़ें
कहा है कि चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग का परहैया टोला निवासी परहैया जाती के दसवा परहैया का पुत्र सुरेंद्र परहैया मनिका के आदिम जनजाति अवासीय विद्यालय मे 5वीं कक्षा का छात्र है, पिछले वर्ष स्कुल मे फुटबॉल खेलने के वजह से दाएं हॉथ टुट गया था, उसके पिता दसवा परहैया किसी तरह कर्ज कर रिम्स रांची मे ऑपरेशन करवाया, चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर हॉथ मे रड लगाकर छुट्टी कर दिया, 6 माह बाद हॉथ से रड निकालने के लिए उन्हें एक युनिट ब्लड के साथ रिम्स पुन: बुलाया गया, ऑपरेशन के एक साल हो गया है लेकिन युवक के हॉथ से अबतक रड नहीं निकाला गया है, पिता दसवा परहैया कि माली हालत काफी खराब है , पैसा व एक युनिट ब्लड की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपने पुत्र को ईलाज के लिए रिम्स नहीं ले जा पा रहे हैं , प्राईवेट हॉस्पिटल मे भी रड निकलवाने मे 14000 हजार रूपया खर्च है, समय से छह माह में रड नहीं निकलवाने के कारण उसका हॉथ सीधा नही हो पा रहा है, जख्म नहीं सुख रहा है, इसका पढ़ाई लिखाई भी छुट गया है, पिता को इसकी चिंता खाए जा रही है, ऑपरेशन कर रड नहीं निकलने से सुरेंद्र के शरीर में इंन्फेक्सन होने की संभावना है, और उसका भविष्य खतरे मे पड़ गया है, इसका ईलाज की व्यवस्था जल्द कराने की मांग पार्टी ने उपायुक्त से की है!

साप्ताहिक हाट के दिन सभी भारी वाहनों को बंद करने को लेकर एसडीओ को दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते बुद्धिजीवी वर्ग के लोग
ज्ञापन सौंपते बुद्धिजीवी वर्ग के लोग


सिमरिया : सिमरिया के विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर साप्ताहिक हाट के दिन सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है। ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों पर  परिचालन पर सुबह 7 से शाम 7 तक प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी सभी नियमों को ताक पर रखकर पत्थर लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिस पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि कोयला वाहनों पर 7 बजे सुबह से शाम 7 बजे तक  प्रतिबंध लगा हुआ है तो पत्थर लदे वाहनों पर प्रतिबंध क्यों नहीं ।आखिर पत्थर वाहन हो या कोयला वाहन दुर्घटना तो किसी भी वाहनों से हो सकता है । खास कर हाट के दिन भारी वाहनों का परिचालन पर प्रतिबंध लगना चाहिए ।ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहु ,झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अख्तर, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फारूक, कांग्रेस नेता कामाख्या प्रसाद सिंह, आलोक रंजन, मनोरंजन महाजन, जागेश्वर कुशवाहा, शंभू सिंह, राम लखन राम, भरत प्रसाद, संदीप कुमार पांडे, रामेश्वर यादव, नित्यानंद सिंह, रोहन यादव, विजय कुमार, परवेज आलम, शत्रुघन चौधरी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है ।

हाईवा के चपेट में बच्चे की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,समझौते के बाद शांति बहाल

हाइवा का फोटो
हाइवा का फोटो


चतरा: -सिमरिया चौक के देल्हो रोड़ बैंक के समीप गुरुवार को हाईवा के टक्कर में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक कुट्टी निवासी शंकर भुइया का 5 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार का नाम शामिल है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का चाचा उसे घुमाने सिमरिया चौक आया हुआ था। बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक हाइवा संख्या जे 01 सीवाई 8705 ने सिंह वाहिनी नामक यात्री वाहन से साइड लेने के क्रम में उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा बाल-बाल बच गया। हाईवा टंडवा से गिट्टी खाली कर लौट रही थी।घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक को धर दबोचा और उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। इधर परिजनों ने सिमरिया चौक जाम कर दिया। हालांकि 1 घंटे के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया और मृतक के शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए चतरा भेज दिया। बाद में जिप सदस्य प्रकाश सिंह, आजसू नेता मनोज चंद्रा, राजद नेता मो. फारूक, भाजपा नेता दयानिधि सिंह और थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने सिंह कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से वार्ता की जिसके बाद एक लाख रुपए नगद और चार लाख रुपये मृतक के अकाउंट में आरटीजीएस किए गए।


राज्यपाल के आगमन के तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

इटखोरी:  18 जनवरी को राज्यपाल के भद्रकाली भदलपुर आगमन पर चतरा उपायुक्त जितेन्द्र कुमार ने भदलपुर तीर्थंक्षेत्र में चल रहे तैयारियों का जायजा लिया । उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद अनुमंडल पदाधिकारी राजिव कुमार  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद अंचलाधिकारी अनुप कच्छप रतन शर्मा शुरेश सिंह सुरेन्द्र सिंह सतिष सिंह रणजीत सिंह भी उपस्थित थे । इस दौरान भदलपुर तीर्थंक्षेत्र कमेटी के महामंत्री शुरेश झांझरी मंत्री सुनिल कुमार जैन  ने राज्यपाल के आगमन की तैयारियों की जानकारी दिया । तैयारियों के जाएगा लेने के दौरान उपायुक्त जितेन्द्र कुमार ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में कोई कमी नही होनी चाहिए ।  सारी तैयारियों को शीध्र पुरा करने का दिशा निर्देश दिया । इस दौरान चतरा उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने भद्रकाली मंदिर परिसर का भी दौरा किया उन्होंने कहा कि छ: करोड़ की योजना से होने विकास जल्द ही धरातल पर होगा । उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से महोत्सव की भी तैयारी को लेकर कूछ अंश बात चीत किया । 

नारी न केवल व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पुरे परिवार व समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है : बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

  इटखोरी : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नये भवन में प्रखण्ड स्तरीय " सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम " आयोजित किया गया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में लाईबलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने किया ।  आयोजित " सखी संवाद" सप्ताह कार्यक्रम में महिला समुह के दिदियों को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिलाईबलीहुड प्रमोशन सो सायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का  ने कहा कि महिलाएं को अब उनके पति के नाम से नहीं ब्लकि स्वयं के नाम से जानी जाती है, देश और समाज के सशक्तिकरण और समृद्धि की बात वगैर नारी सशक्तिकरण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है । आज इसका जीता जागता उदाहरण है जेएसएलपीएस आजीविका मिशन की दिदियां घर की दहलिज पार कर आत्मस्वलंबन की ओर अग्रसर है ।  उन्होंने सखी मंडल की बहनों से चाहरदीवारी से बाहर निकालकर देश दुनिया की खबर रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने कहा कि समाज के विकास की परिकल्पना आधी आबादी को छोड़कर बेइमानी होगी। नारी न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद ने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाएं सरकार की नारी सशक्तिकरण की सोच का हीं परिणाम है। जिला समंन्वयक मनोज यादव ने कहा कि महिलाएं सरकार की भिन्न-भिन्न योेजनाओं को अपने स्थानीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त करें कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सखी मंडल की महिलाऐं उपस्थित थी । सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख संतोष साव उर्फ़ बंगाली ,धनखेरी मुखिया उमेश साव, परसौनी मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, बैंक सखी राखी सिंहा, प्रखण्ड के बीएपी संतोषी देवी, हरदायाल मुण्डा ,रणजीत कुमार यादव, रीतलाल भुईयां समेत हजारों की संख्या में सखी मंडल की दिदियां उपस्थित थी ।

केकार्यक्रम में दिप प्रज्वलित करते अतिथि

इटखोरी : जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखण्ड कार्यालय परिसर के नये भवन में प्रखण्ड स्तरीय " सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम " आयोजित किया गया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में लाईबलीहुड प्रमोशन सोसायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने किया ।  आयोजित " सखी संवाद" सप्ताह कार्यक्रम में महिला समुह के दिदियों को  संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिलाईबलीहुड प्रमोशन सो

सायटी के जिला समन्यवक निशांत एक्का  ने कहा कि महिलाएं को अब उनके पति के नाम से नहीं ब्लकि स्वयं के नाम से जानी जाती है, देश और समाज के सशक्तिकरण और समृद्धि की बात वगैर नारी सशक्तिकरण के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है । आज इसका जीता जागता उदाहरण है जेएसएलपीएस आजीविका मिशन की दिदियां घर की दहलिज पार कर आत्मस्वलंबन की ओर अग्रसर है ।  उन्होंने सखी मंडल की बहनों से चाहरदीवारी से बाहर निकालकर देश दुनिया की खबर रखते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है ।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह ने कहा कि समाज के विकास की परिकल्पना आधी आबादी को छोड़कर बेइमानी होगी। नारी न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद ने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाएं सरकार की नारी सशक्तिकरण की सोच का हीं परिणाम है। जिला समंन्वयक मनोज यादव ने कहा कि महिलाएं सरकार की भिन्न-भिन्न योेजनाओं को अपने स्थानीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त करें कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सखी मंडल की महिलाऐं उपस्थित थी । सखी संवाद सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रमुख संतोष साव उर्फ़ बंगाली ,धनखेरी मुखिया उमेश साव, परसौनी मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, बैंक सखी राखी सिंहा, प्रखण्ड के बीएपी संतोषी देवी, हरदायाल मुण्डा ,रणजीत कुमार यादव, रीतलाल भुईयां समेत हजारों की संख्या में सखी मंडल की दिदियां उपस्थित थी । 

सासंद मद से भद्रकाली महाविद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का होगा निर्माण



इटखोरी:- भद्रकाली महाविद्यालय में सांसद मद से कंप्यूटर कक्ष का निर्माण कर होगा । सांसद के निर्देश पर जिला अभियंता रामकुमार सिंह ,धनंजय ओझा ने भद्रकाली महाविद्यालय परिसर का स्थल निरीक्षण किया । मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह उपस्थित थे । कंप्यूटर कक्ष के निर्माण होने से महाविद्यालय परिवार में हर्ष है । कंप्यूटर कक्ष के निर्माण के लिए भद्रकाली महाविद्यालय संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह ,प्राचार्य डॉ दुलार हजाम ,
परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी समेत अन्य ने सासंद के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

बाबा कुटी आश्रम में विधायक ने टेका मत्था गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण


चतरा /प्रतापपुर:-चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता  सतनाम बापू के पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के जोगियारा पंचायत अंतर्गत बाबा कुटी आश्रम पहुंचे और बाबा के समाधि पर माथा टेका तथा क्षेत्र में अमन शांति की दुआ मांगी।इस मौके पर उपस्थित असहाय लाचार लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। उन्होंने बाबा कुटी परिसर में विवाह मंडप तथा पीसीसी पथ निर्माण एवं सौंदर्यीकरण तथा आश्रम परिसर की चारदीवारी कराने का भी भरोसा दिलाया। प्रखंड के चंद्री अनंतपुर उच्च विद्यालय के सचिव श्यामानंदन पाठक ने विधायक से ध्यान  आकृष्ट कराते हुए कहा कि चंद्री उच्च विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है जबकि इस विद्यालय में लगभग साढे 500 बच्चे अध्ययनरत हैं ऐसा किए जाने से इस क्षेत्र के बच्चों का पठन-पाठन का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा उन्होंने विधायक श्री भोक्ता से आग्रह किया इसकी मान्यता बरकरार रखने की दिशा में पहल की जाए।
विधायक ने उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने का वचन दियाः।इस मौके पर नागेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सांसद पूर्व प्रतिनिधि भीम सिंह, किशोर यादव विनय राय श्यामनंदन पाठक शंभू प्रसाद  मुरारी सॉव,उपिंजय साहू घोरी घाट मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

अफीम की खेती करने वाले डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अफीम की फ़ाइल फोटो
अफीम की फ़ाइल फोटो

कान्हाचट्टी : राजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्ता की खेती करने के आरोप में विभिन्न गांवों के डेढ़ दर्जन लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें गड़िया गांव के एक दर्जन ग्रामीणों का नाम शामिल हैं। उसमें शीतल यादव, रामजीत यादव, इंद्रदेव यादव, कीर्तन यादव ,ननकू यादव, राजेंद्र यादव, सूरज यादव, महेंद्र यादव, शंकर यादव, गिरधारी यादव, नंदकिशोर यादव एवं संतोष गुप्ता का नाम शामिल है। जबकि धवईया गांव निवासी मिस्टर आलम एवं मोबीन मियां का नाम शामिल है। इस तरह आमकुदर गांव के रामदेव यादव, उपेंद्र यादव, शंकर ¨सह भोक्ता एवं रामवृक्ष ¨सह भोक्ता का नाम शामिल है। इस तरह कुल 18 लोगों के विरुद्ध राजपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद साह ने बताया कि कुछ अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि बीते सोमवार को राजपुर थाना एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अभियान चलाकर विभिन्न गांवों में बारह एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया था। पुलिस का कहना है कि पोस्ते की खेती उपर्युक्त लोगों द्वारा ही कराई जा रही थी।

शौचालय निर्माण में बड़ी पैमाने पर गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर ,अखण्ड ज्योति स्वयं सेवी संस्था के द्वारा कराया गया है कार्य वर्ष 2014-15 की है मामला

        शौचालय निर्माण में बड़ी पैमाने पर गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर

         अखण्ड ज्योति  स्वयं सेवी संस्था के द्वारा कराया गया है कार्य

          वर्ष 2014-15 की है मामला

          पि एच डी विभाग पुनः अखण्ड ज्योति को शौचालय निर्माण की दी जिम्मा

            एक वर्ष में ही हो गया शौचालय  जर्जर
                          प्रमोद कुमार सिंह,

जर्जर शौचालय का फोटो
जर्जर शौचालय का फोटो
                 

कान्हाचट्टी : प्रखण्ड में शौचालय निर्माण की गुणवत्ता और निर्माण की पोल खुलने लगी है।की जो एन जी ओ शौचालय निर्माण का कार्य कर रही है उनका कार्य की गुणवत्ता में कितनी सच्चाई है यह निर्मित शौचालय को ही देख कर किया जा सकता है ।शौचालय बनती भी नहीं है और राशि की बंदरबांट हो जा रहा है।ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।

                                               क्या है मामला : -
प्रखण्ड के चिरिदिरी पंचायत के चिरिदिरि गांव में वर्ष 2014-15 में निर्मल भारत अभियान के तहत कुल 74 शौचालय की निर्माण अखण्ड ज्योति एन जी ओ के द्वारा कराये जाने की बात सामने आ रही थी परन्तु जब इसकी जांच की गई तो मात्र 22 शौचालय का ही निर्माण हुआ था और कार्य एजेंसी बाकी बचे शौचालय की बुनियाद भी नहीं किया और राशि निकालने की कवायद शुरू कर दिया।ग्रामीण जनता शौचालय की दरवाजा तक नहि देखि और पैसे की निकासी तक एन जी ओ द्वारा कर लिया गया।चिरिदिरि के ग्रामीणों से जब इसकी जानकारी लेने रांची एक्सप्रेस संवाददाता पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया की गांव में वर्ष 2014-15 में 4600 सौ रूपये की लागत से निर्मल भारत अभियान के तहत अखण्ड ज्योति एन जी ओ के द्वारा स्वयं सेवी संस्थाएँ कर रही थी जब स्थानीय महिला समूहों को कुछ यानी मात्र 22 शौचालय बनाने के बाद राशि ही एन जी ओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।जिसके कारण योजना अधूरा रह गया।परन्तु एन जी ओ अखण्ड ज्योति ने पि एच डी को दिए गए शौचालय् के लिस्ट सौपा उसमे 74 का ही पैसे की मांग किया गया।हालांकि कुछ शौचालय का भुगतान भी हुआ।

                           ग्रामीणों में है एन जी ओ पर आक्रोश : -

ग्रामीणों ने बताया की अखण्ड ज्योति एनजीओ पर काफी आक्रोश भरा है।ग्रामीणों का कहना है कि केएन जी ओ शौचालय निर्माण के नाम पर कान्हाचट्टी में लूट मचा रखी है।जिसका जीता जागता उदाहरण चिरिदिरि पंचायत सामने है।

                                         पि एच डी ने पुनःअखण्ड ज्योति को दी कार्य : -

पि एच डी के द्वारा और अखण्ड ज्योति के मिली भगत से ही भारत सरकार के कल्याणकारी योजना शौचालय निर्माण में घोर लूट मचाए हुआ है।जब पि एच डी ने यह जानती थी की वर्ष 2014- 15 में शौचालय निर्माण में अखण्ड ज्योति के जिला कोडिनेटर उदय सिंह के द्वारा अनियमितता बरता गया है उसे पुनः वर्ष 2017-18 एवं 2019 में भी स्वक्ष भारत अभियान के तहत कराए जा रहे कार्य को अखण्ड ज्योति को दिया।वर्तमान में पेलतौल कला गांव में लगभग एक सौ शौचालय का निर्माण उक्त एन जी ओ कराई है जिसमे देखने वाली बात है की शौचालय बनाए एक वर्ष भी नहीं हुआ और वह फटने लगा।
जर्जर शौचालय का फोटो
जर्जर शौचालय का फोटो

                          ढलाई में मिटटी का हुआ है प्रयोग :

पेलतौल कला गांव में बनाए गये शौचालय निर्माण के ढलाई में घोर अनियमितता बरती गई है।ढलाई में मिटटी का भी प्रयोग किया गया है।पेलतौल गांव के शौचालय के लाभुक सुमित्रा देवी,पार्वती देवी,देवरानी देवी आदि ने बताइ की हमारे घर के समीप बनाए गए शौचालय का निर्माण अखण्ड ज्योति एन जी ओ के द्वारा कराया गया है जिसमे निर्माण के एक वर्ष भी नहीं हुए हैं और दिवार और ढलाई फट चुकी है दिवार में दरार पड़ गया है।तथा टँकी में ईंट जोड़ाई और ढलाई के जगह पर मिटटी भर दिया गया।जिसका जीता जागता उदाहरण हमारे गांव में एक सौ बनाए गए शौचालय है जो पुरे तरह से जमींदोज होने की स्थिति में है।

                                  क्या कहते हैं डीडी सी :- 

उपविकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद ने बताये की अखण्ड ज्योति के द्वारा कराए गए शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की मामला की मुझे जानकारी नहीं है और यदि ऐसा कुछ मामला है तो पेलतौल और चिरिदिरि में शौचालय निर्माण की जांच कराया जाएगा।और जांच के बाद एन जी ओ पर कार्रवाई की जाएगी।

संध्यात्मक स्थिति में मिला प्रयाग दांगी का पेड़ से लटकता शव


इटखोरी: पीतिज गांव निवासी 50 वर्षीय प्रयाग दांगी का शव शति पिंडा के समीप बरगद के पेड़ पर संध्यात्मक स्थिति में  शव को लटका पाया गया।इसकी जानकारी प्रयाग के परिजनों को दिया तब जाकर प्रयाग के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया । इसकी जानकारी इटखोरी थाना पुलिस को दि गया ,पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया । इस मामले में थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि  युडी का मामला दर्ज होगा । प्रयाग के मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है । सूत्रों की माने तो जमीनी मामले को लेकर वह सोमवार को तनाव में था और रात घर भी नहीं गया था । 
पेड़ से लटकते शव का चित्रलेख
पेड़ से लटकते शव का चित्रलेख

खिलाड़ियों का टीम बोकारो हुआ रवाना

बोकारो जाते खिलाडी
बोकारो जाते खिलाडी
चतरा:-सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास से खिलाड़ियों की टीम को खेल कोच रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में बोकारो के लिए रवाना किया गया।
 ज्ञात हो कि12वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता  बोकारो में 15-16 जनवरी को दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।खिलाड़ियों के टीम में निर्भय कुमार, सागर कुमार, सुमित कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सिवेश कुमार, सुनील कुमार, प्रकाश आर्या, नितेश कुमार, रूपेश कुमार, गौतम कुमार शामिल हैं। 

पांच एकड़ में लगे पोस्ते को पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से नष्ट किया



चतरा :-राजपुर पुलिश व वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर पाँच एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया।अभियान का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी एसआई विकाश पासवान  कर रहे थे।इनके अलावा वन विभाग की टीम भी शामिल थी।कान्हाचट्टी प्रखंड के गड़िया में लगे पांच एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया गया है।पोस्ते को नष्ट करने के लिए ट्रेक्टर लगाया गया था।
पोस्ते का फसल को बर्बाद करते पुलिस के जवान
पोस्ते का फसल को बर्बाद करते पुलिस के जवान
 नोडल पदाधिकारी विकाश पासवान ने कहा की आज तीन एकड़ में लगे पोस्ते को नष्ट किया है,बाकी जगहों पर लगे पोस्ते को भी विशेष अभियान चलाकर नस्ट किया जाएगा, इसके लिए वन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा ।साथ ही केंदुवाशहोर में मकर संक्रांति के मौके पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच छुड़ा दही और तिलकुट का भी वितरण किया गया।मौके पर वन रक्षी कुणाल कुमार, रितेश कुमार,कृष्णकांत कुमार ,उत्तम कुमार, सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे

मकरसंक्रांति के मौके पर काफी संख्या पहुचे लोग,तमासिन जल प्रपात का भ्रमण करने

चतरा:-मकर संक्रांति के मौके पर जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के चर्चित जलप्रपात तमासिन मे 20,000 से अधिक लोग घूमने पहुंचे ,लोगों ने सुबह से ही चूड़ा दही वह तिलकुट लेकर जलप्रपात पहुंचने लगे थे, सैलानियों को जलप्रपात का मनोरम दृश्य  खूब आकर्षित किया, उचाई से गिरते झरने का खूब लुप्त उठाया ।इस दौरान लोगो ने बंदरो के आँख मिचौली का भी खूब आंनद लिया।ज्ञात हो कि यहां दिसंबर माह से ही लोगो का आना जाना लगा रहता है,एक जनवरी के मौके पर लाखो की संख्या में लोग पहुचते है,दो माह तक चलने वाले इस मेले में लोगो का आना जाना लगा रहता है।मकरसंक्रांति के मौके पर भी काफी संख्या में लोग जल प्रपात का आंनद उठाने पहुचे ।स्थानीय कमिटी के द्वारा  लोगो की सुरक्षा के लिए मुकमल ब्यवस्था किया गया था ।सैलानियों के वाहनों के सुरक्षा की विशेष ब्यवस्था किया गया था।कमिटी के अध्यक्ष महरु पासवान ,सचिव अदित यादव,कोषाध्यक्ष छोटेलाल
तमासिन जलप्रपात में घूमते लोग
तमासिन जलप्रपात में घूमते लोग
यादव,सदस्य संजय यादव ,विजय पासवान ,रामेश्वर यादव, खेमलाल सिंह भोक्ता,आदि का महत्व पूर्ण योगदान रहा,वही राजपुर पुलिश भी सुरक्षा में तैनात 

टीपीसी के मुकेश गंझू व सबजोनल कमांडर विकाश गंझू के घर को को किया कुर्की

 चतरा:- पुलिस ने टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादी सेकेंड इन चीफ मुकेश गंझू और जोनल कमांडर विकास गंझू के घर को रविवार को कुर्क कर लिया। मुकेश गंझू का घर कुंदा थाना क्षेत्र के कुटिल गांव एवं जोनल कमांडर विकास का एकता गांव स्थित आवास को कुर्क किया है।


मुकेश गंझू 15 लाख के इनामी उग्रवादी है और पत्रकार इंद्रदेव यादव हत्याकांड का मुख्यअभियुक्त है।

न्यायालय के आदेश के आलोक में पुलिस इंस्पेक्टर गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में दोनों उग्रवादियों के घरों की कुर्की की गई। मुकेश गंझू के घर से लोहे का एक चार पाई, 6 सेट लकड़ी का दरवाजा, 6 सेट खिड़की एकबाल्टी, दो कुर्सी, एक लकड़ी की चौकी एल्युमीनियम व स्टील का बर्तन आदि शामिल है। जबकि विकास गंझू के घर से सात लकड़ी का दरवाजा, 13 खिड़की, एक लोहा का बड़ा गेट, एक ग्रिल, एक शटर, एक बड़ा बक्सा व 40 किग्रा कांटेदार तार जब्त किया है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे हैं। उनके ऊपर कुंदा थाना में 2017 में मामला दर्ज किया गया था। कुंदा थाना ने मुकेश गंझू के घर पर कुर्की हेतु दो बार तथा विकास गंझू के घर पर तीन बार नोटिस भेजा था। लेकिन उसके बाद भी ये दोनों आत्मसमर्पण नहीं किया। अभियान में थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, प्रशिक्षु दरोगा भोलानाथ प्रमाणिक, एसआइ राजेश राम, परमेश्वर महतो व जिला बल और सैप के जवान शामिल थे।
कुर्की करते पुलिस के जवान

प्रतापपुर मीडिया संघ के अध्यक्ष अजीत पांडेय ने दिखाई दरियादिली,निशक्त को ट्राई साइकिल एवं कंबल देकर किया सम्मानित

ट्राइसिकल देते अजित पाण्डे


चतरा:- प्रतापपुर (चतरा)सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद आज भी निशक्त मूलभूत ,उन सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं जिसके वह असली हकदार हैं। इसकी बानगी रविवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में देखने को मिला, जब  प्रखंड मुख्यालय का टंडवा पंचायत के बरवाकोचवा गांव  की निशक्त युवती ललिता कुमारी पिता राम वृक्ष भारती  एक निशक्त युवती जमीन पर रेंगते घीसटते हुए हुए अपने टंडवा पंचायत के मुखिया धनेश्वरी देवी के प्रतापपुर स्थित आवास पर अपनी समस्या को लेकर पहुंची थी।मुखिया से मिलकर वापस लौटने के क्रम में उसे  प्रतापपुर मीडिया संघ के अध्यक्ष अजीत पांडेय ने उसे घसीटते हुए सड़क पर चलते देखा और उसे रुकवाया तथा स सम्मान पूर्वक उस निशक्त युवती को एक ट्राई साइकिल तथा उसकी 75 वर्षीय बूढ़ी दादी को कंबल अपनी ओर से भेंट किया।  ये  सम्मान पाकर दादी पोती की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए और ढेर सारी दुआएं देकर उनके सुख समृद्धि की कामना की।
पूछे जाने पर उसने बताया कि मैं अपनी दादी  के साथ  दिव्यांग पेंशन का आवेदन देने के  लिए  तथा
मिलने वाली सुविधा का  लाभ लेने के लिए आवेदन देने मुखिया जी के प्रतापपुर स्थित आवास पर  आई थी।
इस संदर्भ में टंडवा पंचायत के *मुखिया धनेश्वरी देवी* से पूछे जाने पर ने बताया कि निशक्त युवती ललिता  कुमारी के खाते में राशि जा चुकी है और उसे पेंशन मिल भी रहा है।
मीडिया संघ प्रतापपुर के प्रखंड अध्यक्ष अजीत पांडे के द्वारा दिखाई गई इस दरियादिली की  जिन लोगों ने भी देखा सभी  सराहना कर रहे हैं। सराहना करने वालों में सुधीर मिश्रा, राकेश मिश्रा, सतेंद्र सिंह बिरजू मिस्त्री जरीना खातून,रामराज यादव सहित कई लोग के नाम शामिल है।

सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का विरोध का आग दूसरे जिलों में भी जलने लगा है



     रांची/हजारीबाग : कोडरमा जिला में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर हजारीबाग में भी युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ओर पुलिस की उदासीनता के विरोध में झारखंड विकास युवा मोर्चा द्वारा शनिवार देर शाम एक आक्रोश मार्च व कैंडिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हत्यारों को फांसी और गिरफ्तारी की मांग की गई। आक्रोश रैली मटवारी से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंची। वहां पर अपने संबोधन में मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरहान अकील ने कहा कि झारखंड में सरकार और सिस्टम फेल हो गया है। अपराधी और उग्रवादी नंगा नाच कर रहे है। ऐसे में अबला की आबरु कैसे महफूज रह सकती है। आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे। इनमें मुख्य रूप से शुभम भानू, सुरज कुमार, सुरज अग्रवाल, सुजीत कुमार, प्रवीण ¨सह, मुकेश कुमार सागर, धीरज कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे। कैंडल मार्च के दौरान हत्यारों को फांसी दो, रघुवर सरकार के खिलाफ भी लोग नारे लगा रहे थे।

वन विभाग का तेवर तल्ख़, वन विभाग के जमीन में संचालित फैक्ट्री से 21 गिरफ्तार



      रांची/हजारीबाग:-वन विभाग का तेवर तल्ख़ काफी बढ़ते नजर आ रहा है। वन विभाग के जमीन में संचालित फैक्ट्री  से 21लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर रेंज के कुंडीलबागी मरहन में वन भूमि पर अवैध ढंग से संचालित स्पंज-आरयन व सीमेंट पोल की झारखंड सेल्स एजेंसी प्रा. लि.फैक्ट्री के मामले में वन विभाग के डीएफओ वेस्ट पी राजेन्द्र नायडू के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार अवैध ढंग से संचालित उक्त फैक्ट्री से 13 गाडियां जब्त की गई। साथ ही फैक्ट्री के मैनेजर सहित कार्यरत 21 लोगों को जेल भेज दिया गया। साथ ही फैक्ट्री का संचालन किस प्रकार किया जा रहा था, इसकी जांच के लिए तत्कालीन वन संरक्षक पदाधिकारी , वन क्षेत्र पदाधिकारी को नोटिस किया गया है। जब्त किए गए आयरन ओर कोयले की भी जांच की जाएगी कि फैक्ट्री में प्रयोग के लिए चोरी कर अवैध ढंग से तो नहीं लाया जाता था। ज्ञात हो कि उक्त फैक्ट्री का मालिक मोनू सिंघानिया है।

                           क्या है मामला

वन विभाग के डिजिटल नक्शा में वर्ष 2011 तक उक्त भूमि पर जंगल हुआ करता था। लेकिन बीतते समय के साथ वन भूमि का अतिक्रमण कर वर्ष 2014 तक वहां अवैध ढंग से स्पंज आरयन फैक्ट्री खड़ी कर दी गई। लेकिन इसे लेकर वन क्षेत्र पदाधिकारी, वन संरक्षक पदाधिकारी सहित किसी के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि दूसरी ओर वन भूमि का अतिक्रमण बढता रहा व वर्ष 2017 में वहां पर सीमेंट पोल फैक्ट्री भी स्थापित कर दी गई। लेकिन इन सब के बावजूद वन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों की नजर इस पर नही पड़ी। जानकार बताते हैं कि फैक्ट्री के अवैध ढंग से संचालन के लिए विभाग के वरीय पदाधिकारी का वरदहस्त प्राप्त था। लेकिन बीते दिनों मरहंद की सौ एकड़ वन भूमि के अतिक्रमण की शिकायत को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर मामले की जांच करने गए डीएफओ वेस्ट पी राजेन्द्र नायडू की नजर जंगल के बीच में संचालित इस फैक्ट्री पर पड़ी। इसके बाद मात्र दस दिनों के समयांतराल में डीएफओ ने पूरे मामले की जांच कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

एक गिरफ्तार



इटखोरी : स्थानीय पुलिस ने बालू तस्करी के आरोपी ग्राम परसौनी के सोनू सिंह को गिरफ्तार का चतरा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कुछ माह पूर्व बालू तस्करी से संबंधित एक मामला खनन विभाग के द्वारा दर्ज किया गया था।

संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम का हुवा आयोजन



गिद्धौर/चतरा: प्रखंड क्षेत्र के पिण्डारकोंण में नेहरू युवा केंद्र चतरा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे रविवार को संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अधयक्ष वीकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मंझगावा पंचायत समिति सदस्य  सुरेन्द्र यादव व क्लब के अजित कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओ को सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई। राष्ट्र निर्माण मे युवाओ को आगे आने को प्रेरित किया गया। श्री यादव ने लोगों को स्वामी विवेकानन्द के मार्ग पर चलने को कहा। मौके पर सुनील गुप्ता, अरविंद सिंह, देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रकश यादव, पप्पू सिंह, धर्मेन्द्र यादव, सुनील पांडेय, रामाधिन यादव, राजू यादव उपस्तिथ थे।

समाज मे फैले कुरूतियों पर विस्तृत चर्चा

 

गिद्धौर/चतरा: प्रखंड मुख्यालय के अम्बेडकर नगर में संत रविदास जयंती मनाने को ले रविवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया महेंद्र राम व संचालन घनश्याम कुमार ने किया। समाज मे फैले कुरूतियों पर विस्तृत चर्चा हुवा। शराब नही सेवन करने, बच्चों को विद्यालय भेजने व संगठित रहने की बात कही। संत रैदास मनाने को ले कमिटी गठित किया गया।जिसमे अध्यक्ष सुरेन्द्र दास, उपाध्यक्ष कैलास राम, सचिव घनश्याम कुमार, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र दास व संरक्षण के लिए महेंद्र राम, कृष्णा दास शामिल है। बैठक में विकास दास, अशोक दास, रामोतार राम, राधेश्याम दास, तुलसी दास, अशोक दास, मुकेश दास, दिलीप दास सहित कई लोग उपस्थित थे।

कॉन्ग्रेस का प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न व जरूरतमंदों को कंबल दिया गया


कुन्दा/चतरा: कुन्दा मुख्यालय अंतर्गत दुर्गा मंडप के प्रांगण में रविवार को कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया। जिसका अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनिल प्रसाद यादव व संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही ओबीसी जिला उपाध्याय प्रदीप कुमार साहू के माध्यम से प्रखंड कमेटी के द्वारा गरीब-असहाय जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। बैठक में वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे कुन्दा जैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का विकास एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।हमारी पार्टी हमेशा से गरीबों का साथ रही है और रहेगी। मौके पर प्रखंड सचिव संजय कुमार भारती,महामंत्री मनोज साहू, प्रवक्ता टिंकू कुमार, नंदकिशोर यादव, जगदीश यादव, उमाशंकर प्रसाद, आदित्य साहू , लालू यादव, विनोद यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुमन गुप्ता, पिंटू भारती आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दस दिवसीय मेले की तैयारी हुई सम्पन्न



गिद्धौर(चतरा): दस दिवसीय बलबल मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है। चतरा के कुंभ मेला से विख्यात बलबल में आज से श्रद्धालु गर्मकुंडों में पवित्र स्नान करने को लेकर उमड़ेंगे। यहां दस दिनों तक आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। इस वर्ष मकर संक्रांति का मुहूर्त 14 व 15 जनवरी दो दिन होने के कारण स्नान को लेकर अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। श्रधालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा इस बार कई सुविधाएं बहाल की गयी हैं। मंदिर में महिलाओं व पुरुषों के लिये अलग- अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गयी है। महिला व पुरुष गर्मकुंडों की साफ सफाई भी की गयी हैं।मंदिर परिषर में सुरक्षा के ख्याल से जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायें गये। जानकारी के अनुसार पुलिस बल के जवान श्रधालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेंगे। मंदिर परिषर में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं स्थानीय युवाओं को वोलेंटियर के रूप में तैनाती की गयी है।

उज्ज्वला योजना के तहत 90 महिलाओं के बीच गैस का किया गया वितरण



इटखोरी/चतरा: मनी इंडियन ग्रामीण वितरक मयुरहांड के द्वारा  हलमता , मलकपुर, करनी, सहरजाम, धुना, करनी पंचायत के  90 महिलाओं के बीच गैस का वितरण किया गया। गैस वितरण भाजपा नेता उज्ज्वल दास, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से  किया। इस मौके पर भाजपा नेता उज्ज्वल दास ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब महिलाओं को लकड़ी व गोइठा का धुंआ नहीं खाना होगा, घर घर में गैस पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर गैस वितरक एजेंसी के संचालक अनिल सिंह, श्यामदेव सिंह, छोटन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नन्द किशोर पोद्दार, निरंजन सिंह, गोपाल सिंह, मंटू सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

निषाद विकास संघ की बैठक लाइन मुहल्ला में सम्पन्न



चतरा: (एम न्यूज़13)रविवार को झारखण्ड निषाद विकास संघ की बैठक लाइन मुहल्ला मल्लाह टोली में बाढो निषाद की   अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के 1 साल की उपलब्धि के अवसर पर 20 -01-2019 को भेड़ी फार्म डैम में निषाद समाज का वनभोज कराने का निर्णय लिया गया। समाज के उत्थान पर चर्चा की गई सभी को शैक्षणिक सामाजिक राजनीतिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया और साथ ही साथ समाज को नशाखोरी से मुक्ति बनाने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया गया। वनभोज कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में झारखंड निषाद विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष जी मौजूद रहेंगे बैठक में ज़िला अध्यक्ष हीरा निषाद, राजेंद्र निषाद, अन्नू निषाद, राजू निषाद, महेंद्र निषाद, कृष्ण निषाद, अशोक निषाद, विजय निषाद, प्रेम निषाद, बिरजू निषाद, प्रेम साहनी, प्रहलाद चौधरी, विजय चौधरी, शंभू चौधरी, अभिषेक निषाद, छोटू निषाद, बिट्टू निषाद, विनय निषाद, शुभम, सुमित, अमित, ऋतिक, करण, सुनील, मुकेश, सूरज,दीपक, गोलू निषाद समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

*D/22 सीआरपीएफ जवानों द्वारा किया गया गया प्रसाद वितरण*



राजपुर/चतरा: (एम न्यूज़13)रविवार को राजपुर थाना में पदस्थापित सीआरपीएफ के 22 डी  जवानों द्वारा थाना में बने भव्य मंदिर में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों व राहगीरों को सम्मान समेत बुला कर प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण का कार्य जे० कुलदीप शाब के निर्देश पर किया गया। प्रसाद वितरण करने में सीआरपीएफ के 22 डी० बटालियन के बलबीर, अरुनजय समेत अन्य जवान शामिल थे। ग्रामीणों व राहगीरों ने सीआरपीएफ के इस व्यवहार के लिए सभी जवानों को धन्यवाद दिया।  मुख्य रूप से उपस्थित ग्रामीणों में रामकुमार पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, निकेश मिश्रा एवं खापलवानी और पांडेडीह के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


इंदुमती टिबड़ेवाल में एक दिवसीय विभाग स्तरीय शोध गोष्ठी का आयोजन


चतरा: - विद्या
विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय विभाग स्तरीय शोध गोष्ठी का आयोजन स्थानीय इंदुमति टिबड़ेवाल विद्यालय के असेम्बली हॉल में प्रांतीय शोध प्रमुख माननीय श्री अमरकांत झा आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांची के प्राध्यापक श्री हरीश कुमार  पांडेय  जमशेदपुर विभाग के विभाग निरीक्षक सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख श्री मोतीलाल अग्रवाल, विद्यालय प्रबन्ध- कारिणी समिति के माननीय सचिव श्री मुकेश साह विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव व चतरा कॉलेज, चतरा के अंगेज़ी विषय केव्यख्याता मनीष दयाल, एस वी एम टीचर्स कॉलेज, हजारीबाग के अर्थशास्त्र विषय के व्यख्याता मृत्युंजय कुमार सिंह, स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चतरा संकुल के सभी प्रधानाचार्य एवं सचिव उपस्थित रहे। तत्पश्चात अतिथि परिचय प्राचार्य माननीय श्री पवन कुमार दास जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में प्रांतीय शोध प्रमुख श्री अमरकांत झा कार्यक्रम के क्रियात्मक शोध के प्रस्तवना में इनके सभी पहलुओं को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि विद्यालय तथा कक्षा- कक्ष में भैया- बहनों की विभिन्न समस्याओं का समाधान के निष्पादन के लिए विद्या भारती द्वारा बनाये गए। चार आयामों में चौथा आयाम क्रियात्मक अनुसंधान है जिसका उपयोग समाज एवं शैक्षिक जगत में वृहद रूप से किया जाता है। स्थानीय विद्यालय के आचार्य श्री अयोध्या प्रसाद जी ने कहा कि आचार्य भैया-बहनों की विभिन्न समस्याओं का समाधान वैज्ञानिक ढंग से करे तो क्रियात्मक अनुसंधान सार्थक होगा। मृत्युंजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पस्ट किया कि अनुसंधान उपाधि के लिए नही अपितु हमारे कार्यप्रणाली, आचार-विचार में सुधार के लिए है। साथ ही इन्होंने भारतीय शिक्षा पद्धति  की तुलना दुनिया के विकसित देशों से करते हुए आगे कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार की संभावना है। सरस्वती विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग के आचार्य श्री प्रदीप कु सिन्हा ने क्रियात्मक शोध के बारे में बताया कि किसी चीज़ को फिर से जानना या खोज करना ही क्रियात्मक अनुसंधान है लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम हमे समस्या की पहचान व उनका सीमांकन करना होगा। शोध गोष्ठी को संबोधित करते हुए कुदुलम, राँची से आये आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राध्यापक श्री हरीश पांडेय जी ने कार्यक्रम के पहले सत्र में क्रियात्मक अनुसंधान की सैद्धान्तिक व्याख्या प्रस्तुत की और शोध व संसाधन के वृत की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा अपने दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान के द्वारा हम अपनी शिक्षण प्रकिया को बेहतर बना सकते है। कार्यक्रम के पहले सत्र के अंत मे विद्यालय के सह सचिव डॉ.मनीष दयाल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि सवेंदना से ही एकाग्रता आती है और विषय वस्तु की समझ बनती हैं साथ ही फंडामेंटल और एक्शन रिसर्च व ओरियंटेड रिसर्च तैयार करने के मेथड के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में माननीय श्री हरीश पांडेय जी ने व्यवहारिक ज्ञान और अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षण अधिगम ,सोपानऔर उनके प्रकार की जानकारी दी और अंत मे उपस्थित बुद्धिजीवियों द्वारा पूछे गए कई अनसुलझे प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस कार्यक्रम में स्थानीय,संकुल से आये अधिकांश आचार्यो ने हिस्सा लिया और शोध की दिशा में कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की मंच संचालन डॉ.उदय पांडेय ने किया।

बड़ा घटना टला, तीन राउंड हुआ फायरिंग

रांची/गिरिडीह:-जमुआ बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खुर्दमगहा गांव में जमुआ-मि•रागंज मुख्य मार्ग के ठीक किनारे स्थित एक घर में अपराधियों ने शनिवार देर शाम लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि गृहस्वामी के विरोध एवं ग्रामीणों की सक्रियता के कारण अपराधियों को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। विरोध के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फाय¨रग भी की, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान गृहस्वामी मो. नोसेर आदिल का हाथ गिरने के कारण फ्रैक्चर हो गया। उन्हें जमुआ स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है।

                              छिनतई के दौरान चली गोली

बताया जाता है कि जमुआ में दाना व्यवसाय करने वाले नोसेर शाम सात बजे दुकान बंद कर घर पहुंचे थे। बाइक अंदर कर ही रहे थे कि तभी छह लोग वहां पहुंचे और जबरन घर में घुसने का प्रयास किया। विरोध करने पर हाथापाई की। भुक्तभोगी ने बताया कि शोर मचाने पर एक अपराधी ने उनके सीने पर रिवॉल्वर तान दी। इसी बीच वह धक्कामुक्की में नीचे गिरे और उनका हाथ टूट गया। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की, लेकिन संयोगवश वे बच गए। गोली की आवाज सुन गांव के एकरार आलम और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख अपराधी भाग खड़े हुए। जाते हुए उन्होंने दो राउंड फाय¨रग की। नोसेर आदिल ने बताया कि अपराधी लूटपाट की नीयत से आए थे।

                                         
                        खोखा बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद कर लिया है। है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जमुआ के अलावा हीरोडीह, देवरी, तीसरी आदि थाना क्षेत्रों में भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

स्वामी विवेकानंद के तीन सिद्धांतो को आत्मसात करने की जरूरत है: मोदक




जगन्नाथपुर  : इस युवा दिवस पर भाईया-बहनों को स्वामी विवेकानंद के तीन सिद्धांतो को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित युवा दिवस पर कही। उन्होंने कहा कि इन्हीं सिद्धांतों के बल पर हम दुनिया बदल सकते हैं। उन्होंने तीन सिद्धांतो का जिक्र करते हुए कहा कि पहला सिद्धांत है साहसी होना। साहस ऐसी शक्ति है जिससे हम किसी भी बाधा को पार कर सकते हैं।एक बार स्वामी विवेकानंद और उसके दोस्त आम तोड़ने के लिए एक बगीचे में जाने लगे 

उसके पिता ने कहा के वहां मत जाओ क्योंकि वहां पेड़ में एक भूत रहता है। फिर बाद में स्वामी विवेकानंद रात में अकेले ही पेड़ के नीचे पूरी रात गुजारी लेकिन उसे कोई भूत दिखाई नहीं दिया।  दूसरा सिद्धांत उन्होंने यह बताया कि खुद पर विश्वास करें जिस पर जो खुद पर विश्वास करता है उस पर भगवान भी विश्वास करता है जब स्वामी विवेकानंद भाषण देने अमेरिका के शिकागो गए थे तो उन्होंने इस भाषण के लिए 2 महीने के इंतजार किया था इसके बाद वहां पर उन्होंने ऐतिहासिक भाषण दिया था यह भाषण आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है तीसरा सिद्धांत है अपने शब्दों पर विश्वास करना एक बार एक महिला ने स्वामी विवेकानंद से कहा कि मैं 

आपसे शादी करके आप जैसा तेजस्वी और प्रतिभावान संतान चाहती हूं इस पर स्वामी विवेकानंद ने कहा कि एक काम करो मुझे ही अपना बेटा बना लो

प्रधानमंत्री कर्जमाफी सांसद फ्लाई ब्रिज पर किसानों के साथ किया है वादाखिलाफी!


कहा प्रधानमंत्री ने कर्जमाफी को लॉलीपाप करार देकर किसानों का किया है अपमान,

भाजपा सरकार के कारण टोरी मे नहीं बन रहा फ्लाई ओवर ब्रिज!

चंदवा : झारखंड राज्य किसान सभा से जुड़े किसानों और माकपाईयों ने टोरी क्रॉसिंग के निकट जगराहा डैम के बर्फ जैसे ठंढ पानी में कर्जमाफी, टोरी जंक्शन क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने आदि छह सुत्री मांगो को लेकर दो घंटा जल सत्याग्रह किया, कृषि कर्ज माफ करो, टोरी मे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाओ, संम्पुर्ण जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो, बाईपास सड़क बनाओ, जगराहा डैम की सफाई करो, प्रदुषण से मुक्ति दो आदि नारे किसान लगा रहे थे,

इसमे शामिल किसानों को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य सह लातेहार जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा है कि ऋणमाफी पर प्रधानमंत्री ने हमेशा उदासीन रवैया अपनाया है,
उन्होंने कृषि ऋण माफी को ''लॉलीपॉप करार देकर किसानों का अपमान किया है,
कर्ज के बोझ के चलते हताशा में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है, इन दुर्भाग्यपूर्ण मौतों को रुकवाने में, एक बार की ऋण-माफी किसानों के लिए काफी मददगार होगी, देश के अन्नदाता को बचाने के लिए ऋण-माफी जरूरी है,
किसानों की मांग यह है कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव के समय जो वादा किया था कि किसानों को उनकी पैदावार की लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाया जाएगा, उस वादे को आज तक पुरा नही किया गया, करीब पांच साल होने को हैं और यह मांग पूरी नहीं की गयी है , गहराता कृषि संकट सीधे-सीधे ग्रामीण भारत को दिए गए विभिन्न आश्वासनों के साथ दगा किए जाने का ही नतीजा है, इस संकट का असर ग्रामीण भारत में कृषि-इतर क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर भी पड़ रहा है, ग्रामीण इलाकों में जनता के सभी तबकों की आय में गिरावट, इसी का सबूत है,
झारखंड में लगातार सात आठ वर्षों सुखा पड़ रहा है, किसानों की हालत दिन प्रतिदिन दयनीय हो रही,

किसान सभा के जिलाध्यक्ष अयुब खान ने कहा कि पलामु प्रमंडल की बड़ी समस्या टोरी जंक्शन रेलमार्ग पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के अलावा बालुमाथ व उक्त रूट पर गुड्स ट्रेनों का परिचालन अनवरत हो रहा है, तथा एन एच पथ पर क्रॉसिंग होने के कारण इस रूट से बिहार के पटना, छत्तीसगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा, गुमला, मेदिनीनगर, लोहरदगा और लातेहार सहित कई जिलों के लिए प्रति दिन हजारो छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे टोरी रेलवे क्रॉसिग 24 घंटा में 19 - 20 घंटा बंद रहता है, इससे चंदवा सहित आमजनता काफी त्रस्त हैं, सैंकड़ों जाने जा चुकी हैं, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, घंटों भर लोग गेटबंद में फंसे रहते हैं, रोगियों की मौत क्रॉसिंग बंद मे फंसकर हो जा रही है, इससे स्कुली विद्यार्थियों सहित लाखों व्यक्तियों की जनजिवन प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, सांसद ने इसे बनाने का वादा 2014 की लोकसभा चुनाव में किया था, लेकिन उन्होने इसका वादा नहीं निभाया,

माकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष लातेहार जिले की सभी प्रखंडों मे प्रयाप्त वर्षा नही होने के कारण किसानों की खेतों मे लगी फसल बर्बाद हो गई है, उनकी माली हालत काफी खराब है, संम्पूर्ण जिला सुखाड़ की चपेट में है, भूखों मरने तथा पलायन करने की स्थिति किसानों के बीच उत्पंन हो गई है, बदहाली के कगार पर खड़े हैं!

बॉक्साईट पत्थर व कोल प्रदुषण से बालुमाथ चंदवा की आम जनता काफी परेशान हैं, बाईपास सड़क नहीं होने से लोगों को जाम और प्रदुषण जैसे समस्याओं से और उससे उत्पंन गंभीर बिमारीयों से दो चार होना पड़ रहा है, बॉक्साईट पत्थर व कोयला लदे वाहनों के शहर में प्रवेश करने से सड़क भी खास्ता हो जा रही है!

किसान सभा के जिला सचिव बालेश्वर उरांव के साथ बैजनाथ ठाकुर, सोभन उरांव, अरूण उरांव,कमल गंझु,रशीद मियाँ,शाजिद खान ने कहा कि  दशकों से जगराहा डैम व अलौदिया नाला का सफाई नहीं होने से इसका स्तित्व खतरा मे पड़ गया है!

सर्वे खतियान मे भारी गड़बड़ी की गई है, रैयत की जमीन एक दुसरे की खतियान मे दर्ज हो गया है, इससे किसान अपने ही भुमि से वंचित हो रहे हैं, उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है,

अंत में मुख्यमंत्री के पदनाम ज्ञापन भेजा गया. जिसमे झारखंड के किसानों की बैंक का सभी प्रकार के कृषि कर्ज माफ करने,
टोरी जंक्शन रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल कराने,
लातेहार जिले की सभी प्रखंडों को सुखाड़ क्षेत्र मे शामिल कर किसानों के बीच राहत कार्य चलाने, तथा फसल बीमा का भुगतान करने ,
बालुमाथ चंदवा मे बाईपास सड़क का निर्माण कर उससे बॉक्साईट पत्थर व कोयला का परिवहन करने एवं डस्ट एरिया शहर में पानी का छिड़काव कर लोगों को प्रदुषण से बचाने, प्रदुषन से प्रभावितों को मुआवजा जलावन के लिए कोयला तथा युवकों को रोजगार से जोड़ने
चंदवा की लाईफ लाईन जगराहा डैम व अलौदिया नाला की सफाई कराने,
हाल सर्वे खतियान मे हुई गड़बड़ी को शिविर लगाकर सुधार करने,तथा बंदोबस्त जमीन की ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग की गई है,

मौके पर पूर्व पंसस सदस्य फहमीदा बीबी, निरंजन ठाकुर, द्वारिका ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, गणेश साव, ललन राम, सनिका मुण्डा, बसंत राम, गोपी गंझु, मुन्ना गंझु, रमेश गंझु, गुड्डू गंझु, दशवा परहिया, रौशन, रामलाल उरांव, रतनी देवी, सोनंमत देवी, कुन्ती देवी, कर्मी देवी, आशा देवी, कसीरन बीबी, उर्मिला देवी,  रूकेजा खातुन, शैदा बीबी समेत सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे.

भाजपा को भुगतना पड़ सकता है पारा शिक्षकों का आक्रोश का परिणाम, पारा शिक्षक अमित शाह को दिखाएंगे काला झंडा

चतरा :-आने वाले लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है पारा शिक्षकों का आक्रोश का परिणाम, क्योंकि दिन प्रतिदिन पारा शिक्षकों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है।एक बैठक में निर्णय लिया गया कि पारा शिक्षक के द्वारा अमित शाह को  काला झंडादिखाया जाएगा।उक्त निर्णय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक शनिवार को स्थानीय जवाहर लाल नेहरू
स्टेडियम में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान व
संचालन संगठन मंत्री कुमुद कुमार सिंह ने किया।



राज्य सरकार पारा शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है:-कुमुद कुमार सिंह


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमुद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ पारा शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है।पारा शिक्षकों को वार्ता में बुलाकर सिर्फ हड़ताल तोड़ने का कार्य करना चाहती है।उन्होंने आगे कहा कि पारा शिक्षकों की मांग छत्तीसगढ़ के तर्ज पर स्थायी तथा
वेतनमान ही है। जब तक सम्मानजनक समझौता नहीं होता है,तबतक हड़ताल जारी रहेगा।

सरकार के विरोध में चौक-चौराहों पर चौपाल और नुक्कड़ नाटक किया जायेगा

बैठक में पारा शिक्षकों को बताया गया  कि राज्य कमेटी के निर्णय पर 13 से 15
जनवरी तक शहर के चौक-चौराहों पर चौपाल और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर किए जा रहे अन्याय को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।


 17 जनवरी से आठ फरवरी तक जिलावार विधानसभा का घेराव किया जाएगा

पारा शिक्षकों की बैठक में राज्य कमिटी के निर्णय के अनुसार बताया गया की 17 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक जिलावार पारा शिक्षक संघ के द्वारा घेराव किया जाएगा।इस तरह के लम्बे आंदोलन से सरकार पर असर जरूर पड़ेगा।बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों को घेराव कार्यक्रम में शतप्रतिशत उपस्थित होने पर भी बल दिया गया।

19 जनवरी को गोडा में अमित शाह
को पारा शिक्षक दिखायेंगे काला झंडा

19 जनवरी को गोडा में आयोजित होने वाला अमित शाह के
कार्यक्रम में उन्हें काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया गया।पारा शिक्षकों का कहना है कि अमित शाह को काला झंडा दिखाने से राज्य सरकार के कार्यप्रणाली केंद्र सरकार तक पँहुच जाएगा। बैठक में ध्रुवनाथ शर्मा, विनोद यादव, दीनानाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, ज्योति
सिन्हा, विक्रम शर्मा, सुमन भारतीय, नागेंद्र यादव, विकास कुमार सिंह,साकेत सिंह, रामकुमार यादव ,बिजय यादव, मनोज यादव,सहित कई पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

झाड़ियों में मिला बम,किरकेट खेल रहे बच्चों ने बॉल समझ दीवार में फेंका तो हुआ विस्फोट,दो घायल


       रांची/रामगढ: -पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी के जन्माष्टमी मैदान में शनिवार की देर शाम बम फटने से रेल कर्मचारी तालो महतो का 11 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शंकर प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार मामूली रुप से घायल हो गया। उसे रेल अस्पताल में ईलाज के बाद घर भेज दिया गया।

 बच्चों को खेलने के दौरान झाड़ियों में मिला बम

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जन्माष्टमी मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल पास के ही झाड़ी में चला गया। वहां बच्चे पहुंचे तो बच्चों को बॉल जैसा सामान मिला। इसे झाड़ी से निकाल कर एक बच्चा संदीप जिज्ञासावश दीवार में फेंक दिया। बम दीवार से टकराते ही जोरदार आवाज के साथ विस्फोट कर गया। इससे संदीप वहीं पर गिर गया। आवाज सुन कर आसपास के लोग अपने घरों से निकल आए। दोनों घायल बच्चों को रेलवे अस्पताल पतरातू लाया गया। जहां से गंभीर रुप से घायल संदीप को रिम्स रेफर कर दिया गया।

स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन क
र रहे है

घटना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह व पतरातू थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।इस घटना से लोग स्थानीय लोगों में परेशानी का कारण बना हुआ है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के ख्याल से बंम को झाड़ी में छुपा कर रखा था।

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया

बरामद हथियार को निकालते जवान
बरामद हथियार को निकालते जवान


        रांची/लातेहार : पुलिस की सक्रियता का फायदा लातेहार जिले में पुलिस को लगातार मिल रही है। शुक्रवार की रात गारू थाना क्षेत्र के पीरी जंगल से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया जाना इस बात का प्रमाण है। ये हथियार नक्सलियों ने यहां छिपा कर रखा था।

                कभी भी हो सकता था, पुलिस पर अटैक

 हथियारों का इस्तेमाल पुलिस पर हमला करने के लिए नक्सली करते इससे पहले ही पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया। लातेहार पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली इस कामयाबी से पुलिस के पदाधिकारी और जवानों में हर्ष है।

              बहुत ही सुरक्षित ढंग से रखा गया था हथियार:-एसपी

लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को जमीन के नीचे बहुत ही शातिर अंदाज में छुपा कर रखा था। इसके लिए विस्फोटकों को कागज में लपेटने के बाद प्लास्टिक से कवर कर बोरे में लपेटने के बाद फिर से उसे बोरे में लपेट कर रखा गया था। ताकि यदि बारिश हो गई तो जमीन के अंदर नमी होने से भी विस्फोटकों को नुकसान नहीं हो। विस्फोटकों को दो चट्टानों के बीच छुपा कर रखा गया था।

                      डपिंग आयार्ड के रूप में हो रहा था इस्तेमाल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस इलाके में पूर्व से लेकर अब तक की हुई बरामदगी से पता चलता है कि नक्सलियों ने इस इलाके को ही अपना डंप यार्ड बना रखा था। एक बड़ी बरामदगी से निश्चित तौर पर पुलिस ने नक्सलियों के डंप यार्ड को ध्वस्त कर दिया है। बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस ने बड़ी संख्या में इलाके से नक्सलियों का हथियार बरामद किया था।



                                  ऐसा है पीरी जंगल का रास्ता

बरवाडीह व गारू थाना क्षेत्र के सीमाने पर स्थित पीरी जंगल जाने के लिए जंगली रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। इस जंगल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह काफी सघन वन क्षेत्र है। साथ ही इस जंगल के चारों दिशा में बढ़ने पर आसानी से दूसरे जिले में प्रवेश हो सकता है।

            कटिया से सात किमी दक्षिणी छोर पर है जंगली रास्ता

पीरी से पूर्वी व दक्षिणी दिशा में बढ़ने पर पीरी चातम होते हुए सरयू पीरी से दक्षिण दिशा में बढ़ते हुए गोतांग घाटी पार करते हुए गुमला जिला। पीरी से पूर्वी जंगली रास्ते से गढ़वा जिला एवं छत्तीसगढ़ में सीधा प्रवेश कर सकते है। पीरी से उत्तरी दिशा में जंगल व पहाड़ लांघ कर चतरा जिले में प्रवेश मार्ग है।

          जनसहयोग से पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध सफलाताएं मिल रही है:-एसपी

जनसहयोग से पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध सफलाताएं प्राप्त हो रही हैं,उक्त बातें लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने कहे।उन्होंने आगे कहा कि खुशी की बात यह है कि ग्रामीण अब नक्सली और पुलिस में फर्क समझकर हमें सपोर्ट कर रहे हैं।

एसपी सुरेंद्र कुमार झा ले रहे हैं नक्सलियों से लोहा,पिछले सात घंटे से चल रहा है मुड़भेड़

नक्सलियों का फाइल फोटो
नक्सलियों का फाइल फोटो


   रांची:-  गिरिडीह जिले के मधुबन थाना अंतर्गत मधुबन जंगल मे शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

                    एसपी व एएसपी सँभाल रहे है मोर्चा

भाकपा माओवादी से पुलिस का मुड़भेड़
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के जवान
एसपी सुरेंद्र कुमार झा एवं एएसपी दीपक कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं। सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुवार के जवान जिला पुलिस के साथ जंगल में घुसे हैं।ज्ञात हो कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा नक्सलियों के लिए हमेशा घातक साबित हुए है।इससे पूर्व भी सुरेंद्र कुमार झा चतरा व कोडरमा जिला में भाकपा माओवादी का कमर तोड़ चुके है।अब गिरिडीह में भी नक्सलियों का दांत खट्टे कर रहे हैं।


कुख्यात नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ते से हो रहा है मुड़भेड़

मधुबन जंगल में कुख्यात नक्सली नुनुचंद महतो के दस्ता के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसपी सुरेंद्र कुमार झा  ने मधुबन सीआरपीएफ कैम्प में शुक्रवार की रात बैठक कर रणनीति बनाई। सुबह करीब तीन बजे पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ मधुबन जंगल मे सर्च आपरेशन शुरू किया ही गया था कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।उसके बाद से रुक रुक कर पिछले सात घण्टे से मुड़भेड़ हो रहा था।हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह का हताहत होने की खबर नही थी।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...