पुलिस ने अवैध पोस्ता खेत के विरुद्ध चलाया अभियान, खेती में प्रयुक्त 10 पंपसेट जब्त

अवैध पोस्ता का खेती नष्ट करते पुलिस
अवैध पोस्ता खेती को नष्ट करते पुलिस


कुंदा(चतरा) :- रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध पोस्ता खेती के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने किया। अभियान थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के चिलोई, अंबादोहर, बरवाटांड, कोडाश आदि गांव में चलाया गया। इस दौरान गांव के आसपास जंगल में वन भूमि पर लगभग 20 एकड़ में पोस्ता खेती की गई थी।
नोटः-फोटो जब्त अवैध पोस्ता के खेते में प्रयुकत पंप सेट व पुलिस कर्मी
पुलिस ने खेत में बोये गये पोस्ता दाना को नष्ट किया और पोस्ता की खेत में प्रयुक्त 10 पंप सेट, पटवन के लिए लगाई गई ड्राइबेरी भी जब्त की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि पोस्ते की खेती करना कानून अपराध है, इसकी खेती नही करने की हिदायत भी दी। अभियान में एएसआई प्रमेश्वर महतो, राजेश राम व जिला बल के जवान शामिल थे।

लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर कांग्रेस कमिटि की हुई बैठक

बैठक करते अर्जुन कुमार
नोटः-फोटा बैठक में उपस्थित कांग्रेसी


गिद्धौर(चतरा):-लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर रकववार को गिद्धौर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक प्रखंड के बरटा रोड़ स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी व संचालन मुसाफिर दांगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा के स्वागत भाषण के साथ किया गया। उन्हेंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार अनैतिक कार्यों में लिप्त है।
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्यासी
अर्जुन कुमार, चतरा लोस का संभावित कांग्रेस प्रत्याशी
 
 वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते पार्टी के भावी सांसद उम्मीदवार अर्जुन कुमार ने कहा कि, पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। इस बार चतरा लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग की जायेगी। अगर पार्टी ने विश्वास जताया तो कांग्रेस की टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने शक्ति एप्प से जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभाने की बात सभी से कही। वक्ताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में निश्चित रूप से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक में सुधीर दुबे, सकुर अंसारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, रंजीता कुमारी, आनंद भारती, मोहम्मद मेराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11 दिसंबर को राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चतरा




चतरा : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप दो दिवसीय प्रवास के तहत 11 दिसंबर को चतरा आ रहे हैं। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यहां संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे और उसकी पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास को देंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य के आकांक्षी जिलों का भ्रमण कर वहां की स्थिति से अवगत हो रहे हैं और संबंधित जिलों में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन का दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। उनके आगमन को लेकर उपायुक्त ने आष्युमान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, जन शिकायत निस्तारण, नवाचार योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पांच दिसंबर तक अद्यतन प्रगति समर्पित करने का निर्देश दिया है। प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित विभागों  का ग्राफिक्स तैयार किया जाएगा। 

झारखंड में बैंक मैनेजर ने ऋण धारक के कपड़े उतरवाए


चतरा(एम न्यूज़ 13 की खबर दैनिक जागरण से साभार):-बैंक ऑफ इंडिया की सिमरिया शाखा (चतरा, झारखंड) के मैनेजर अनिल कुमार केसरी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बैंक मैनेजर ने मुद्रा लोन की राशि नहीं चुकता करने पर पान दुकानदार के कपड़े उतरवा दिए। इस बाबत भुक्तभोगी दुकानदार संदीप केसरी ने बैंक के जोनल मैनेजर को लिखित शिकायत देकर मैनेजर पर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन में संदीप ने कहा है कि जनवरी, 2018 में उसने बैंक से पान दुकान का व्यवसाय चलाने के लिए 50 हजार रुपये का ऋण लिया था। वह उसका ब्याज भी दे रहा है। लेकिन अचानक शाखा प्रबंधक ने 28 नवंबर को सवा तीन बजे बैंक में बुलाया और ऋण चुकाने के बारे में पूछा। उसने कुछ और दिन की मोहलत मांगी। इस पर वह आक्रोशित हो उठे और उसे कपड़े खोल देने को कहा। इस पर उसने अपनी शर्ट उतार कर दे दी। बैंक मैनेजर के इस दु‌र्व्यवहार से वह बेहद अपमानित महसूस कर रहा है। वह बैंक मैनेजर पर कार्रवाई चाहता है।

जानें, क्या कहते हैं मैनेजर

इधर, बैंक मैनेजर अनिल कुमार केसरी का कहना है कि उसका एकाउंट एनपीए हो चुका है। उसे सिर्फ इतना कहा था कि ऋण चुका दो, नहीं तो बैंक ऋण धारकों से ऋण वसूली में उनके कपड़े तक उतरवा देती है। समझाने वाले भाव से कहे गए इस शब्द को अन्यथा ले लिया और शर्ट उतार दी। मेरा उसका दिल दुखाने का कतई इरादा नहीं था।

जेके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अर्जुन दांगी की पिकअप वैन की हुई चोरी



*इटखोरी,02 दिसंबर* : जेके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अर्जुन दांगी की पिकअप वैन की चोरी
| पित्तीज इलाके से वाहन संख्या JH13D / 2608 की बीते रात हुई चोरी | इटखोरी थाना क्षेत्र की घटना | स्थानीय थाना में अज्ञात वाहन चोरो के खिलाफ दिया गया आवेदन।

चतरा में फिर से चोर गिरोह सक्रिय वाहन न ले जा सके तो डिक्की तोड़ की नकदी गायब




चतरा: गृहप्रवेश के भोजन करने आये लिपदा मुहल्ले के प्रदीप कुमार(lic agent)के गाड़ी से नकदी बारह हजार पांच सौ रुपये (12,500)तथा जरूरी कागजात चोरी कर ली गयी। प्रदीप कुमार नगवां मुहल्ले के घनश्याम भारती के यंहा नए घर के गृहप्रवेश में आये थे उन्होंने अपने गाड़ी JH 13C 1284 मोटरसाइकिल को घर के बगल में खड़ा कर अंदर गए थे जब वे पुनः वापस हुवे तो उनके गाड़ी का डिक्की टूटा हुआ था जिसमें उनका पैसा और कागजात था। चोर गाड़ी भी ले भागने के फिराक में थे परंतु वे सफल नही हो पाए।

मनरेगा कर्मियों का हड़ताल 16वें दिन भी रहा जारी



चतराः पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित मनरेगा कर्मचारियों का आंदोलन 16वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। विकास भवन के समीप सभी मनरेगा कर्मी धरना पर बैठे हैं। आंदोलीत कर्मियों का कहना है कि सरकार व जिला प्रशासन नींद में सोया हुआ है। मनरेगा कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब यह संघर्ष सिर्फ कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह संघर्ष आगे गांव-गांव और जिला स्तर तक जाएगा। धरना में जिले के सभी मनरेगा कर्मी बैठे हैं।

वार्ड सदस्य के उपचुनाव में लोगों में दिखी उदासीनता



गिद्धौर(चतरा):- गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा व बारियातु पंचायत के एक-एक वार्ड के लिये हो रहे उपचुनाव में लोगों में उदासीनता देख जा रही है। वार्ड सदस्य पद के लिये लोगों ने रुचि नही दिखायी। वार्डों में निवास करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि कुछ होता नही, झमेले में क्यों पड़े। दोनों पंचायत के अलग-अलग वार्ड के चुनाव में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया। वह भी काफी मसक्कत के बाद। बारियातु पंचायत के वार्ड एक के लिये तो खाशी मसक्कत पदाधिकारियों को करनी पड़ी। तब जाकर पार्वती देवी ने अंतिम समय मे पर्चा भरा। मंझगांवा के वार्ड 10 से बसंत कुमार राम ने पर्चा भरा है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पूनम कुजूर ने प्रपत्रों की स्क्रूटनी की। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गये। इस तरह दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। तीन दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नही लेने पर इनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पिता गिरफ्तार


गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार को पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत के मारंगी गांव निवासी मीना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया गया कि अंगिरा कुमारी ने अपने पिता मीणा यादव, चाचा रोहन यादव तथा चाची सरिता देवी पर मार पीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने को ले एफआईआर दर्ज करवाया। जिसपर त्वरीत कारवाई करते हुए पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्ताए कर जेल भेज दिया। जबकि दो अभियुक्ति फरार है।

वार्ड सदस्य के दो उम्मीदवार मैदान में



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के फुलांग पंचायत के वार्ड नंबर पांच में 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये लक्ष्मण भुइयां व पेमन भुइयां ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों उम्मिदवारों का नामांकन पत्र स्कुटनी में सही पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि दो उम्मीदवार मैदान में हैं। 19 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रसाशन तैयारी में जुट गई है।

सीसीएल के प्रबंधन के मिली भगत से अवैध कोयला की ढुलाई जारी


टंडवा(चतरा)ः टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालीत मगध कोल परियोजना में कोयले की हेरा फेरी करने का कारनाम चालू है। प्रसाशन के कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीसीएल के अधिकारी के साथ मिली भगत से कुछ लोगों के द्वारा यह खेल किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कोलवरी से दस पन्द्रह ट्रक कोयला अवैध निकाला जा रहा है और पास के ईट भट्ठों में बेच दिया जा रहा है। वही अवैध कोयला मोटरसाइकिल के नंबर से ढ़ोने के मामले में प्रशासन द्वारा पकड़ कर कोयला लदे ट्रक जब्ती के साथ चालक व मालिक के प्रति कानूनी कार्रवाई भी की गई है। किया गया इसके बावजूद भी दूसरा दिन से कोई असर नही हुवा और इन दिनों लगातार प्रबंधन के मिली भगत से कोयला का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया की सीसीएल अधिकारी एरिया मैनेजर के कहने पर कांटा किया जाता है। बीते 30 नवंबर को एक और ट्रक जो पैसन प्रो मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रक में लगा कर गाड़ी को कांटा कर पेपर भी तैयार करवाया गया। ऐसे में इस अवैध कार्य में सीसीएल के कौन-कौन से अधिकारी जुड़े है यह सबसे बड़ा सवाल है।

स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरुकनोटः-फोटो लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे




 लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे
 लोगों को जागरुक करते स्कूली बच्चे



इटखोरी(चतरा):-शनिवार को इटखोरी के चतरा-चैपारण मुख्य मार्ग पर द विजन् पब्लिक स्कूल के प्रबंधन नीरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।          
  
 लोगों को फूल देकर जागरुक करते स्कूली बच्चे
                 इस अभियान में शामिल स्कूली बच्चों ने जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने मिले उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेट व जुते पहन कर बाईक चलाने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ हीं इस दौरान बच्चों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन धीरे चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने  व ट्रैफिक सिग्नल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया। अभियान में विद्यालय के श्री सिन्हा व बच्चों के अलावे एएस आई हरिशंकर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।

स्कूल में बिताई थी रात, गांव में खाया था खाना



फोटो सर्च अभियान के लिए पहुंचा हैलीकाॅपटर



चतरा/पत्थलगड़ा/सिमरियाः लंबे समय के बाद इलाके में सक्रिय हुए माओवादी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित मेरामगड्डा जंगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रात बिताई थी। साथ हीं लोगों को डरा धमकाकर गांव में खाना बनवाकर खाया था। माओवादियों के इस दस्तक और गोलियों की तड़तड़ाहत से इलाके के ग्रामीण डरे और सहमे हैं। जबकी एक समय माओवादियों के लिए संत्री का काम करने वाला दीपक यादव आज दुर्दांत नक्सली है। संगठन के प्रति उसकी इमानदारी को देखते हुए माओवादी के शीर्ष नेतृत्व ने उसे वर्तमान में गिरिडीह जोन का रिजोन नियुक्त किया है। संगठन में उसे कारू के नाम से भी जाना जाता है। पत्थलगड़ा इलाके में दस्ते का नेतृत्व कर रहे रीजन कमांडर दीपक के विरूद्ध गिरिडीह जोन के विभिन्न थानों में करीब एक सौ से ज्यादा उग्रवादी मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में विभिन्न जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश है।

पुलिस व माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़, पुलिस को बड़ा डैमेज देने की थी योजना, स्कूल में बिताई थी रात, मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च अभियान

हेलीकॉप्टर से उतरते अधिकारी
कैप्शन जोड़ें




चतरा/पत्थलगड़ाः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरमगड्डा जंगल में तड़के सुबह पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भिषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब दो सौ राउंड गोलियां चली। इस दौरान गोलियों के आवाज से पूरा जंगल और इलाका थर्राता उठा। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जहां नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, वहीं एसपी अखिलेश बी वारियर के नेतृत्व में सीआरपीएफ, जगुआर, कोबरा, सैट और जिला बल के जवान घने जंगलों में सघन सर्च अभियान चलाने में जुटे हैं। दूसरी ओर टीम में शामिल एएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ वरुण रजक व सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह भी नक्सलियों की घेराबंदी में लगे हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस का दावा है कि दस्ते में शामिल नक्सली जंगल में ही छिपे हैं, जिन्हें  पकड़ लिया जाएगा।
नोटः-फोटो मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मी

सूत्रों की माने तो दुर्दांत माओवादी दीपक यादव का दस्ता जिले में संगठन के खिसकते जनाधार को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से पत्थलगड़ा इलाके में सक्रिय हो चुका है। इस दस्ते में आधुनिक हथियारों से लैश करीब डेढ़ दर्जन माओवादी पुलिस को बड़ी क्षति देने की फिराक में लगे माओवादी घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में विचरण कर विकास योजनाओं को प्रभावित करने में जुटे हैं। लगातार मिल रही सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी दल बल के साथ माओवादियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान में निकले थे। अभियान के दौरान ही पुलिस को जंगल में आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए जवानों ने भी तत्काल मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।

दिसंबर तक दो चिकित्सक देंगे योगदान




चतरा : स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को चिकित्सकों के पदस्थापन को लेकर जारी की गई अधिसूचना में सदर अस्पताल के लिए दो नए चिकित्सकों का पदस्थापना किया गया है। इनमें एक महिला विशेषज्ञ डॉ. मेघा शर्मा व दूसरा जेनरल फिजीशियन डॉ. मनीष कुमार का नाम शामिल हैं। दिसंबर तक दोनों चिकित्सकों को योगदान देने का निर्देश विभाग की ओर से जारी किया गया है।

मुखिया के लिए दो व वार्ड सदस्य के लिए आधा दर्जन प्रत्याशियों ने किया नामांकन



प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत में मुखिया के खाली पद के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर गुरुवार को दो व विभिन्न वार्डों के लिए करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों ने निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका यादव की हत्या पिछले वर्ष अपराधियों के द्वारा कर दी गई थी। तब से पद रिक्त था। मुखिया के लिए हो रहे उप चुनाव में शहीद चंद्रिका यादव के पुत्र रोहित यादव तथा उनके चाचा राम अवतार यादव ने दो-दो सेट में हंटरगंज अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राम सुमन प्रसाद तथा सीडीपीओ सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सविता वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरा। वहीं टंडवा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लिए सावित्री देवी पति महंगू महतो, जोगीडिह पंचायत के वार्ड 9 के लिए सबीना खातून पति जुम्मन मियां, हूमाजांग के वार्ड 7 के लिए गीता देवी पति ललन साह ने प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। निर्वाचित पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। तीन दिसंबर तक नाम वापसी और 19 दिसंबर को मतदान व 22 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। दोनो मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे थे।

कांग्रेस के संभावति प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने की बैठक

अर्जुन कुमार का फाइल फोटो


इटखोरी(चतरा)ः गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल सनराइज में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से अर्जुन कुमार ने कांग्रेस से अपने आप को भावी उम्मीदवार बताते हुए पार्टी में अपनी पूरी आस्था जताई और कहा कि कांग्रेस का जिले में जो संगठनात्मक स्तर है वो उसे और ऊपर ले जाने का काम करेंगे। राज्य व देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम करते रही है। सत्ता में आने के पहले भाजपा ने जितने भी वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। ऐसे में कांग्रेस की जवाबदेही बन जाती है की वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करते हुए देश में स्वच्छ शासन व्यवस्था पुनः कायम हो और देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो। बैठक में इटखोरी व मयूरहंड में संगठन कैसे मजबूत हो इस पर भी बारी-बारी से लोगों ने विचार रखे। मौके पर सुखदेव प्रसाद दांगी, हरी भुइयां, विश्वनाथ कुमार दांगी, सुशील कुमार वर्मा, मनोज कुमार दांगी, गौतम कुमार वर्मा, भुनेश्वर हजाम, मो. मुस्लिम अंसारी, मयूरहंड के प्रखंड अध्यक्ष एहसान अली, दिलीप कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुधीर शाह सहीत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्मा उपस्थित थे।

दबंगों ने घर से किया बेघर, पेड़ बना आशियाना

पेड़ के छांव में रीतलाल यादव व उसके पत्नी


चतरा/कान्हाचटीः चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया गांव के गरीब रीतलाल यादव पिता स्व. पेमन यादव को गांव के कुछ लोगों ने पूरे जमीन जायदाद के अलावे घर को भी समाप्त कर उसे गांव से भागा दिया है। इस संबंध में रीतलाल यादव ने बताया कि हम लोग लंबे समय से रांची में रहते थे, घर में कोई नही रहता था। इसी का फायदा उठा कर गांव के दबंग लोगों ने मेरे जमीन व घर को हड़प लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार अंचलाधिकारी व उपायुक्त को आवेदन दिय। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत किये हैं, लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुआ है। रीतलाल फिलहाल सदर थाना क्षेत्र के अकौना गांव में एक पेड़ के निचे रहने को मजबुर हैं। गरीब के समस्य सुनने के बाद पारा शिक्षक संघ के नेता कृष्णा राम ने कहा कि इस मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत करा कर हरसंभव मदद दिलाने का प्रयाश करेंगे।

अवैध कोयला लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार



टंडवा(चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के मगध कोल परियोजना सें अवैध कोयला लदे ट्रक जेएच 019बी 1660 को पुलिस ने जब्त किया है। उक्त वाहन पर मुकदमा दर्ज कर चालक राजू यादव पिता राम किशुन यादव ग्राम जोटंग थाना पांकी जिला पलामू को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने बताया की मगध में फर्जी कागजात बना कर ट्रक से कोयला ले जा रहा था। जिसे सीएसएफ के जवानों ने चेक पोस्ट में चेक के दौरान फर्जी कागजात को पकड़ा। इस के साथ दो ट्रक मालिक को अभियुक्त बनाया गया है। उपरोक्त ट्रैकों से हमेशा कोयला की हेरा फेरी को लेकर मामला सामने आता रहा है जो मगध कोयलवरी में चर्चा का विषय बना हैं। पिछले छह माह से मगध में नए-नए कारनामा सुनने को मिल रहा है। इसके बाद भी कोल माइंस से जुड़े अधिकारियों हरकत में नहीं आ रहे।

आम्रपाली में ट्रक चालक की मौत



टंडवा(चतरा)ः अम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में ट्रक चालक दिनेश राम पिता बाली राम भुइंया चरही (हाजारीबाग) निवासी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आम्रपाली कांटा संख्या 5 के समीप चालक अपने गाड़ी से नीचे उतरने के क्रम में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया।

पत्रकार हत्याकांड सहीत आधा दर्जन मामलों का मुख्य अभियुक्त टीएसपीसी नक्सली प्रशांत गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल जप्त, डेढ़ दर्जन मामलों में थी पुलिस को तलाश, पलामू से हुई गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी प्रशांत को प्रेसवार्ता करते एसपी
प्रेसवार्ता में एसपी व अन्य


चतराः पुलिस ने जिले में सक्रिय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन को बड़ा झटका देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस के सहयोग से आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत कमांडर प्रशांत उर्फ पंकज उर्फ अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने साढ़े चैतीस हजार रुपया नकद समेत सैमसंग कंपनी का तीन मोबाइल बरामद किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड मामले का नामजद अभियुक्त प्रशांत के विरुद्ध चतरा के विभिन्न थानों समेत पलामू व हजारीबाग के विभिन्न थानों में नक्सल हत्या, आगजनी, लेवी व मारपीट समेत अन्य दुर्दांत मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में पुलिस को लंबे समय से प्रशांत की तलाश थी। एसपी ने बताया कि प्रशांत की गिरफ्तारी पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडारकला गांव से हुई है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न नक्सल मामलों का वांछित प्रशांत अपने घर गया हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पलामू पुलिस के सहयोग से संयुक्त टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी के अनुसार प्रशांत मेराल में नागेश्वर गंझू हत्याकांड, कासीबार पुलिस मुठभेड़, हुरणाली पुलिस मुठभेड़ व पत्थलगड्डा में पत्रकार चंदन तिवारी हत्याकांड में महत्वपूर्ण भूमिका में था। एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशांत को जेल भेजने के बाद उसे रिमांड पर लेकर एकबार फिर पूछताछ करेगी। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद, एएसपी अभियान पलामू अरुण कुमार सिंह, सिमरिया थाना प्रभारी शम्भू शरण दास, पांकी थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी समेत सैट 5 और जिला बल के जवान शामिल थे।

आगलगी में लाखों की संपत्ति खाक



चतरा/गिद्धौरः गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा बांध के केवाल टोला स्थित मुकुटधारी दांगी के खपरैल मकान में बिते देर रात भीषण आग लग गई। इस अगलगी में घर सहित अंदर रखे लाखों के सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गये। पीडित के अनुसार इस आग लगी में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घर में 500 लीटर डीजल, मोटरसाइकिल व ट्रेक्टर का दो टायर रखा हुआ था। आग लगी में डीजल, टायर व मोटरसाइकिल के साथ पूरा माकन जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस मकान में सड़क निर्माण में लगे कुछ मजदूर रहते थे। सभी खाना खाकर सो गए। तभी रात को आग लग गई और घर में रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट हो गया। जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस अगलगी में किसी मजदूर की हताहत होने की सूचना नहीं है।

उपायुक्त ने की एसबीएम-जी की समीक्षा बैठक, पदाधिकारयों को दिए कई निर्देश



चतराः गुरुवार को समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एसबीएम-जी की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी को प्रखंड व पंचायतवार कुल एलओबी लक्ष्य के विरुद्ध आईएमआईएस एन्ट्री की समीक्षा करते हुए 02 दिनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड व पंचायतवार निर्मित शौचालयों का फोटो अपलोड प्रतिशत बढ़ाने, शेष बचे हुए 303 ग्रामों का ओडीएफ सत्यापन जल्द कराने का निर्देश दिया गया। वहीं प्राप्त उपयोगिता प्रमाण-पत्र की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द शेष यूसी को जमा करने के लिए संबंधित सभी पदाधिकारी को कड़ा निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया। सर्वेक्षण हेतु चयनित कुल 237 ग्रामों में यथाशीघ्र निगरानी समिति का गठन कर उनका नाम ग्राम के दीवाल पर लिखवाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सभी चयनित ग्रामों में नारा लेखन, ओडीएफ ग्राम का बोर्ड, सभी सामुदायिक स्थल पर कूड़ेदान रखवाने, सभी सामुदायिक स्थल में बिल बोर्ड/होर्डिंग लगाने, चयनित ग्रामों में कलर कोडेड स्टीकर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को  दिया गया। चयनित ग्रावों व पंचायतों के मुखिया, जलसहिया, सहिया, सेविका, शिक्षक, वार्ड सदस्य, धार्मिक गुरु, पोषण सखी एवं सखी मंडल की सक्रिय महिला को प्रखंड व पंचायत स्तर पर एनएआरएसएस पर उन्मुखीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी, सभी बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, विकास भारती के संदीप श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सहायक अभियन्ता एवं कनीय अभियंता तथा सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाया अग्नि मिसाइल



चतरा/सिमरियाः सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी में अग्नि मिसाइल का मॉडल बनाकर लोगों को अभिभूत कर दिया। यह मॉडल विद्यालय के 9 वीं कक्षा के छात्रों ने बनाया। विद्यालय में पहुंचे पदाधिकारियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा बनाए गए रोबोट को भी खूब सराहना मिली। इस मॉडल के अलावे बच्चों ने सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम और वोल्केनो पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने खाने-पीने का भी स्टाल लगाया था। जिसमें अभिभावकों और पदाधिकारियों ने जमकर खरीदारी की। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर टी बागे ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और कहा कि बच्चों की यह रचनात्मक क्षमता उनकी काबिलियत को दर्शाता है। जिप सदस्य अनामिका देवी ने भी बच्चों की इस प्रतिभा को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी में निदेशक प्रवीण प्रकाश, प्राचार्य मुसाफिर सिंह, शिक्षक दीपक मिश्रा, सुजेेश कुमार, मुकेश प्रसाद, पवन पांडेय, नरेश पासवान, शिक्षिका बेबी कुमारी, रानी कुमारी के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक, बच्चे और गणमान्य लोग मौजूद थे।

वाहन चेकिंग अभियान जोरो से कई वाहन पकड़ाए



चतरा/गिद्धौर/कान्हाचटीः गुरुवार को कान्हाचटी व गिद्धौर थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कान्हाचटी में एएसआई विनय सिंह एवं उनके जवानों के द्वारा किया गया तथा गिद्धौर थाना में अवर निरीक्षक जयराम सिंह व सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने जांच किया। चेकिंग के दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के कागजात, लाइसेंस, हेलमेट की जांच की गया। इन पदाधिकारियों ने बताया कि चेकिंग में अधुरे गाकजात व बगैर हेलमेट के पकड़े गये सभी वाहनो के मालिको को डीटीओ ऑफिस चतरा में फाईन भर कर छुडाना होगा।

मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात की समीक्षा बैठक में डीसी, एसपी हुए उपस्थित



चतराः मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात के समीक्षा हेतु एनआईसी कक्ष में जिले के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों साथ जिले को प्राप्त कुल 40 मामले की तैयारी पूर्ण कर उपस्थित थे। लेकिन समीक्षा में चतरा जिला से कोई सवाल नहीं पूछा गया। जबकी सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, द्वारा उपायुक्त से 29-30 नवंबर 2018 को होने वाले ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड सम्मिट 2018 के लिए जिला से किसान भाइयों को खेल गांव में भेजने की व्यवस्था करने की बात कही गई। बताया गया कि किसानों को खेल गांव में आने जाने, भोजन इत्यादि की व्यवस्था निःशुल्क होगी एवं उनके साथ अतिथि की तरह व्यवहार किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे। जबकी झारनेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीसी, एसपी के अलावे सदर एसडीओ, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीएसई, डीडब्ल्यूओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आजीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन



कुंदा(चतरा)ः मंगलवार को कुंदा प्रखंड के मोहनपुर गांव में आजीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन मुखिया रेखा देवी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि महिला समूह महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित हो रहा है। जेएसएलपीएस के आईपीआरपी नीतीश कुमार ने कहा की समूह की सभी महिलाओं को एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उन्होंने महिलाओं से स्वच्छता, स्वरोजगार व नशा मुक्त समाज निर्माण में योगदान देने की अपील सभी से की। बताया गया कि इसमें कुल 8 महिला समूहों को शामिल किया गया है। मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ महतो, सीआरपी हीरामणि देवी, माया देवी, रेखा देवी, रीता देवी एवं सभी  8 महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थी।

दो वार्डो में उपचुनाव की तैयारी प्रारंभ, मतदान 19 दिसम्बर को

दो वार्डो में चुनाव की तैयारी


चतराः गिद्धौर प्रखंड के दो वार्डों में उप चुनाव की तैयारी प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड नाजिर नरेश कुमार सिंह व पंचायत सचिव नसीमुद्दीन अंसारी ने बताया ग कि बरियातू पंचायत के वार्ड 01 के वार्ड सदस्य सोहर भुइयां व मझगवां पंचायत के 10 नवंबर वार्ड की वार्ड सदस्य सिला देवी दोनों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसे लेकर पिछले 22 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई। 24 से 30 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। जबकी 01 दिसंबर को स्क्रूटनी, 03 दिसंबर तक नाम वापसी लेने व 04 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। मतदान 19 दिसंबर व मतगणना 22 दिसंबर को होगा।

दो मुहिलाओं की लड़ाई में दूध मुंहे बच्चे की गई जान


चतराः सदर थाना क्षेत्र के लरकुवा जलेद गांव में दो महिलाओं (सगी गोतनी) आपस में किसी बात को लेकर लड़ गई। इस दौरान गोद से बच्चा छूट गया और जमीन पर गीर गया, जिससे दूध मुहे पुत्र की हुई मौत हो गई। मामला थाना पहुंचा तो आनन फानन में पुलिस गांव पहुंची तो लड़ाई बंद हुआ। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह ने बताया की दूध मुहे बच्चे की मौत के बाद पुलिस

 को पहुंचने में देर होता तो और भी बड़ी घटना हो सकता थी। कारू भुइंयां की पत्नी संजू देवी एव बंधन भुइयां की पत्नी सोनपती देवी किसी बात को लेकर आपस में लड़ रही थी। संपतिया देवी अपने गोद में दो माह के पुत्र को लिए हुई थी। इसी बीच संपतिया का बच्चा हाथ से छूट गया। पुलिस गांव पहुंचकर संजू देवी को गिरफ्तार कर बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

ग्रामीण विकास के संयुक्त सचिव ने की योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा, दिए कई दिशा निर्देश



चतराः विकास भवन स्थित सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव यतीन्द्र प्रसादके अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजन ग्रामीण, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर योजना एवं लंबित इंदिरा आवास योजना की समिक्षा बैठक हुई। इस दौरान विस्तृत जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयकों से ली गई। समीक्षा के क्रम में संयुक्त सचिव द्वारा गिद्धौर, टंडवा, मयूरहंड एवं प्रतापपुर में आवास योजना के लाभुकों का आधार इन्ट्री, आवास साफ्ट में काफी कम होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं 2 दिनों के अंदर इसमें आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया। ताकि जिला का रैंक में सुधार किया जा सके। सचिव ने सभी प्रखंडों को निर्देशित किया कि वैसे आवास जिन्हे प्रथम किस्त देने के 12 माह बाद भी पूर्ण नही किया गया है व साफ्टवेयर द्वारा बन्द किया जा चुका है को पुनः खोलवाते हुए निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बताया गया कि चतरा में कुल 1905 वैसे आवास हैं जो 12 माह के बाद बन्द किए जा चुके है। जिनमे से मात्र 431 को ही पुनः खोलवा कर कार्य किए जा रहे है। बैठक में चतरा जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य 26497 लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 25991 आवास के लाभुको को प्रथम किस्त का भुगतान करने, शेष 506 आवास के लाभुको को एक सप्ताह के अन्दर भुगतान करते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। जिला में अबतक 17357 आवास पूर्ण किए जा चुके है जो लक्ष्य का 66 प्रतिशत है। संयुक्त सचिव द्वारा 31 दिसम्बर 2018 तक पूरे जिले में 7000 अतिरिक्त आवास को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला को आवंटित लक्ष्य 687 के विरूद्ध अबतक मात्र 411 को ही स्वीकृत किया गया ह,ै जो काफी चिन्ताजनक है। निर्देश दिया गया है कि निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्ति करते हुए शत् प्रतिशत प्रथम किस्त का भुगतान सुनिश्चित करें। वहीं लंबित इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि जिला में लगभग 4000 आवास विभिन्न स्तरों पर विभिन्न प्रखंडों में लंबित हैं। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि लंबित आवासों को अभियान चलाकर यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। यदि निर्धारित प्राक्कलित राशि में आवास का वर्तमान समय में ढलाई नही किया जा सकता है तो ऐसी स्थिति में स्थानीय सामग्री का उपयोग करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बैठक में डीडीसी, निदेशक डीआरडीए, प्रधानमंत्री आवास योजना के नोड्ल पदाधिकारी सह परियोजना पदाधिकारी के अलावे सभी प्रखंड के बीडीओ आदि उपस्थित थे।

जेल में मैन्युवल के अनुसार नही मिलता है सुविधा:-मनोज चन्द्रा



चतरा/इटखोरीः जिले के टंडवा में सड़क हादसे में मृत युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए सड़क जाम करने के मामले में दो दिन जेल में रहे आजसू नेता सह पूर्व सिमरिया के विधान सभा प्रत्याशी मनोज चंद्रा। इटखोरी में आजसू नेत्री प्रियंका वर्मा के घर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि जनता के हक व अधिकार के लिए आगे भी जेल यात्रा करना पड़ेगा तो पिछे नही हटेंगे। उन्होंने जेल में बिताये दो दिनों पर कहा कि मंडल कारा में फिलहाल स्थिति ऐसी है कि छमता के से कई गुना अधिक बंदी रह रहे हैं। ऐसे में जेल मेनुवल के अनुरुप बंदियों को सुविधाएं नही मिल रही हैं। श्री चंद्रा ने आगे कहा कि कारा में व्याप्त अनियमितता से उपायुक्त व जेल अधिक्षक से मिलकर अवगत करेंगे और बंदियों को जेल मेनुवल के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराने की मांग करेंगे।

अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा से प्रारंभ हुआ जेवीएम का हल्ला बोल कार्यक्रम का दुसरा चरण, बाबुला ने केंद्र व राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा सत्ता हासिल कर पीएम ने जनता को दिया है धोखा, ढुल्लू प्रकरण की सरकार कराए जांच, हो जाएगा मामला साफ



कुंदा/प्रतापपुर(चतरा)ः जेवीएम के दुसरे चरण के हला बोल पोल खोल कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग सभा कर किया गया। दुसरे चरण में आयोजित सभाओं में पार्टी सुप्रिमो बाबुलाल मरांडी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ के आधार पर सत्ता हासिल कर जनता से धोखा किया है।





झूठ और फरेब के आधार पर सत्ता पर काबिज केंद्र व राज्य सरकार अब दंगों की राजनीति करने में जुटी है। हांथ से सत्ता फिसलता देख अब भाजपा के गुंडे लोगों के धार्मिक भावना को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि समय आ गया है कि अब आमलोगों के भावनाओं का सौदा करने वाले भाजपा की सरकार को मिलकर उखाड़ फेंके। बाबूलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने सत्ता मिलने पर लोगों को महंगाई कम करने का सपना दिखाया था। केंद्र व राज्य सरकार गरीबों का पैसा लूटकर कारपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने में जुटी है। उन्होंने ढुल्लू महतो प्रकरण पर कहा कि ढुल्लू सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं। ऐसे में सरकार को बिना समय गवाए आरोपों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। भाजपा की सरकार कानून और संविधान को चुनौती पेश करने वाली है। पारा शिक्षकों के संबंध में कहा कि आज पूरे झारखंड में लगभग 5500 प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर पारा शिक्षकों को लाठी-डंडों से मार कर होटवार जेल में बंद किया गया। जो सरकार की गुंडागर्दी को प्रदर्शीत करता है। वहीं पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जब बाबूलाल मरांडी का शासन था तो लावालौंग से कुंदा व कुन्दा से प्रतापपुर तक जोड़ने वाली मुख्य सड़कों को बनवाया गया था। लेकिन उसके बाद सड़क जर्जर हो गया फिर भी किसी ने मरम्मत तक भी नहीं करवाया। सभा को मो. खलीद खलील, केंद्रीय उपाध्यक्ष नीलम देवी केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक केंद्रीय सदस्य आफताब अहमद अदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी रूपेश गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य पृथ्वी सिंह भोक्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज यादव, इंद्र देव भारती, भोला ठाकुर के अलावे भारी संख्या में लोग शामिल थे।                                                                                                                                    नोटः-फोटो जेवीएम के हल्ला बोल कार्यक्रम में मंचासीन बाबुलाल मरांड़ी व अन्य

पेड़ से टकराई हाईवा



गिद्धौर(चतरा)ः शनिवार के सुबह गिद्धौर प्रखंड के हजारीबाग भाया कटकमसांडी मार्ग पर अवस्थित गोसांई तिल्हा के समीप खाली सड़क में अनियंत्रित हो हाईवा (जेएच 02 एडी 4575) पेड़ से जा अकराई। हालांकी इस दुर्घटना में कसी के हताहत होने की सूचना नही है। वहीं हाईवा ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया। ज्ञात हो कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में गिद्धौर प्रखंड के आस-पास हाईवा के दुर्घटना कम होने का नाम नही ले रहा है। आये दिन हाईवा अनियंत्रीत हो कभी किसी की घर मे घुस जा रहा है, तो कभी पुल के नीचे पलट रहा है व कभी पेड़ से टकरा जा रहा है।

बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से करेंगे सरकार पर वार

चतरा : झारखंड विकास मोर्चा के पोल खोल हल्ला बोल, चोर मचाए शोर कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आज नक्सलियों के गढ़ से सरकार पर वार करेंगे। 24 और 25 नवंबर को जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से करेंगे सरकार पर वार
बाबूलाल नक्सलियों के गढ़ से सरकार पर वार करते हुए
सभा को पार्टी सुप्रीमो के अलावे विधायक दल के नेता व पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव समेत कई दिग्गज भी संबोधित करेंगे। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह चतरा लोकसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के काले कारनामों और तानाशाह रवैया जनता की अदालत में का पोल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों और विकास विरोधी सिद्धांतों की पोल खोलने के उद्देश्य से जिले के अति पिछड़ा और घोर नक्सल प्रभावित *कुंदा, हंटरगंज और प्रतापपुर प्रखंड* में जनसभा का आयोजन किया गया है। केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत कर गरीब विरोधी सरकार के तानाशाह के विरुद्ध अभियान चलाया है। इस अभियान की सफलता के कारण ही जनसभा में इलाके के जनता पूर्व मुख्यमंत्री के बातों को सुनने के लिए पहुंचेंगे। गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के जनसभा को लेकर जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। कार्यक्रम स्थल को जहां पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी पुलिस को सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है।

गांजे की खेती को पुलिस प्रशासन ने किया नष्ट, कहा चिन्हित कर करवाई की जाएगी


चतरा/गिद्धौरः शुक्रवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरियातू पंचायत अंतर्गत जमुवा व इचाक गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध रुप से लगाए गए गांजे के खेती को नष्ट किया। अभियान में प्रभारी थाना प्रभारी नत्थू सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष सिंह के साथ जिला बल के जवान शामिल थे।
गांजा का पौधा का फोटो
गांजा का पौधा का फाइल फोटो

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए जमुआ व इचाक में अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए गांजे तैयार पौधे को नष्ट किया गया। आगे प्रभारी ने बताया कि खेती से संबंधित पुछ-ताछ की जा रही है, जिसके खेत में गांजा का पौधा उगाया जा रहा हैं, उन्हें चिन्हित कर करवाई की जाएगा। जबकि जमुवा व इचाक के ग्रामीणों को गांजे की खेती से होने वाले नुकसान की भी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों ने दिया। ग्रामीणों को अवैध खेती को छोड़ फल व सब्जी की खेती करने की सलाह दी।

जिले के 11 पैक्सों का धान अधिप्राप्ति के लिए किया गया चयन, कुंदा प्रखंड में नही हुआ चयन

धान का फाइल फोटो
धान का फाइल फोटो


चतराः जिले में धान क्रय के लिए जिला प्रशासन द्वारा 11 पैक्स केंद्रों का चयन किया है। चयनित केंद्रों पर निबंधित किसानों से ही धान क्रय जा सकेगा। जिले में निबंधित किसानों की संख्या 12,241 है। हालांकि अब तक राज्य सरकार द्वारा अधिप्राप्ति के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया गया है, पर केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 17ः50 पैसा प्रति किलो निर्धारित किया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी केडी दास ने पैक्स केंद्रों के निर्धारण करते हुए पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है। किसानों को भी टैग कर दिया गया है। गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर पैक्स, कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर, प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर, मयूरहंड प्रखंड के पंदनी, इटखोरी प्रखंड के परसौनी, सिमरिया प्रखंड के सिमरिया, हंटरगंज प्रखंड के डुमरीकला, टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग, पत्थलगडा प्रखंड के नावाडीह डमौल एवं लावालौंग प्रखंड के लिए लावालौंग पैक्स का चयन किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिए कुंदा प्रखंड में कोई केंद्र नहीं बनाया गया है। कुंदा को छोड़ कर शेष अन्य सभी 11 प्रखंडों के एक-एक पैक्स का चयन किया गया है। कुंदा प्रखंड को लावालौंग पैक्स में टैग कर दिया गया है। इस प्रकार लावालौंग पैक्स में लावालौंग और कुंदा दोनों प्रखंडों के निबंधित किसान धान का क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी, वैसे ही धान का क्रय शुरू कर दिया जाएगा।

हिमांशु बने जेजेए के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी

हिमांशु सिंह


मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के पत्रकार हिमांशु सिंह को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इसकी अधिसूचना जेजेए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने पत्र जारी कर किया है। वहीं श्री सिंह को उक्त जिम्मेवारी मिलने पर संगठन के लोगों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावे स्थानिय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। जबकी मिले दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने की बात हिमांशु ने कही। बधाई देने वालों में जेजेए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालिक बाबू, जेजेए सदस्य मुन्ना कुमार, अजित कुमार सिंह, रनंजय कुमार सिंह, यशवंत पांडेय, जय शंकर प्रसाद वर्मा, पत्रकार आकाश कुमार सिंह, रंधिर सिंह, रविभुषण सिन्हा, बिजेश प्रसाद आदि शामिल हैं।0

कार्तिक पूर्णिमा पर शक्ति पिठों में उमड़ी भीड़, भद्रकाली, कुलेश्वरी, देवी स्थान व बलबल में अहले सुबसे ही लगी कतार



चतरा/इटखोरी/गिद्धौरः कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को जिले के पवित्र घाटों व शक्ति पिठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु घाटों पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बहती जलधारा में दीप दान किया। जिला मुख्यालय स्थित हेरूआ नदी, इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के समीप महाने नदी, पत्थलगडा के लेंबोइया पहाड़ी पर अवस्थित देवी स्थन माता भगवती  मंदिर के समीप जलाशय, हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी पर्वत पर स्थित सरोवर व गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम कुंड सहित अन्य संगम स्थलों में कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्य की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालु डुबकी लगाया। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा विशेष फल देने वाली होती है। आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लिए शहर के हेरूआ नदी में श्रद्धालुओं भीड़ अहले सुबह से ही जुटने लगी थी। वहीं दोपहर के बाद हेरूआ नदी तट, भद्रकाली मंदिर परिसर व लेंबोईया देवी स्थान परिसर में मेला का आयोजन किया गया। जहां पर मनोरंजन के साथ खाने पीने के लिए चार्ट, पानी पुरी आदि के दुकानें सजी। शाम ढलते ही मेला भी समाप्त हो गया।  कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां भद्रकाली मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतार लगी। सुबह से लेकर दोपहर तक माता का दरबार श्रद्धालु भक्तों की भीड़ से भरा रहा। दर्शनार्थी भक्तों को सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन समिति भी मुस्तैद दिखी। वहीं कई भक्तों ने मंदिर परिसर में गरीब तबके के लोगों के बीच अनाज व पैसे का दान दिया।
नोटः-फोटो माता भद्रकाली के दरबार में व पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़

ड्रिंकिंग ड्राइव जांच के दौरान अवैध शराब लदा स्विफ्ट कार बरामद, चालक गिरफ्तार

     

चतराः अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार शहर के लघु सिंचाई विभाग स्थित चेकपोस्ट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी मैनेजर अंशु कुमार व जिला बल के जवानों ने एक सिल्वर रंग के बिना नंबर वाले स्विफ्ट कार को रोका तो उसमे से एक व्यक्ति भागने लगा पकड़ने की कोशिश के बाद भी वह भागने में सफल रहा। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो, डिक्की अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा पड़ा था। इसकी सूचना मिलते हीं एसडीपीओ वरुण राज मौके पर पहुंचे और स्विफ्ट चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन से 375 एमएल की 142 व 750 एमएल की 12, रॉयल स्टैग बोतल और 2 इम्प्रियल ब्लू की शराब बोतल बरामद हुई। पूछ ताछ के दौरान स्विफ्ट चालक ने बताया कि बिहार ले जाकर बेचने की थी योजना। शराब लदे कार व चालक को एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस सदर थाना ले गयी। एसडीपीओ ने बताया कि इस धंधे में जो भी संलिप्त पाये जाएंगे, वो किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे, इस धंधे में सलीप्त लोगों को चिन्हीत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

प्रसव के दौरान एक महीने में दो गर्भवती महिलाओं की हुई मौत, गर्भवती महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का अस्पताल में किये तालाबंदी

सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह



कान्हाचट्टी :-प्रखंड के मदगड़ा पंचायत के मदगड़ा गांव निवासी अनिल पाण्डे की पत्नी गुड़िया देवी 28 वर्ष की मौत प्रसव के दौरान मौत हो गई ।यह घटना शुक्रवार  सुबह 9 बजे की है  ।प्राप्त सूचना के अनुसार मदगड़ा के गुड़िया देवी गर्भा अवस्था मे थी पेट दर्द होने पर उसके पति व अन्य परिजनों ने प्रसव कराने हेतु ममता वाहन से कान्हाचट्टी अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र लाये ।जहां उपकेंद्र में पदस्थापित ANM रंजू देवी ने गुड़िया की प्रसव कराने लगी कुछ घंटे के बाद गुड़िया का प्रसव हुवा, लेकिन किसी आवश्यक सुई व दवा ANM के द्वारा नही दिए जाने के कारण प्रसूति की स्थिति बिगड़ती चली गयी।प्रसूति के शरीर से अत्यधिक रक्त निकल जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी।इसके बावजूद भी ANM प्रसूति को रोकी रही, तब गुड़िया के परिजनों ने स्थिति बिगड़ते देख उसे बेहतर इलाज हेतु चतरा ले जा रहे थे कि चतरा ले जाने के क्रम में ऊंटा मोड़ के समीप उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया योगेश यादव को दिया।सूचना मिलते ही जीप सदस्य प्रतिनिधि सह समाज सेवी अरुण सिंह प्रमुख प्रतिनिधि राजेश दास उपप्रमुख संतोष वर्मा कैंडिनगर मुखिया राजदेव राम पंचायत समिति सदस्य रेशमी देवी, मनरेगा जे ई व अन्य ग्रामीण जनता स्थिति से अवगत होने कान्हाचट्टी अस्पताल पहुचे, यहाँ ANM की अनियमितता पाए जाने पर उक्त सभी लोगो ने राजपुर पुलिस को सूचना देकर अस्पताल गेट को तालाबंदी कर दिया गया उक्त सूचना मिलते ही डॉ पंकज कुमार अस्पताल गेट पास पहुचे, और समाज सेवी अरुण सिंह के पहल से cs चतरा से बात हुई।ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी इसी प्रखंड के मनगड़ा गांव के आशा देवी की मौत प्रसव के दौरान हुई थी, उस समय भी सिविल सर्जन एसपी सिंह ने जांच कर करवाई करते हुए मृतक के आश्रित को मुवाब्जे दिलाने की बात एम न्यूज़ 13 से कही थी, लेकिन मौके उनके यह आश्वासन सिर्फ खबर तक सीमित रह कर रह गया था।

आशा देवी का फोटो




पंसस रेशमी देवी सीएस को कर चुकी है आगाह,फिर भी सचेत नही हुआ प्रशासन


उस समय भी मदगड़ा पंचायत के पंसस रेशमी देवी ने अस्पताल में डॉक्टर की मांग की थी।उन्होंने डॉक्टर नही रहने की स्थिति में अस्पताल बंद करने की बात सीएस से कहि थी लेकिन उनके बातो पर सिविल सर्जन ने अमल नहीं किया और फिर एक जान गया।अब देखना है कि और कितने घर उजरती है।मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम शाह, asi विकाश पासवान रामविनय सिंह ,केशव झा छोटू सिंह, राकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह,प्रभु यादव आदि लोग उपस्थित थे।सिविल सर्जन ने एम्बुलेंस ,दवा, ड्राक्टर, जल्द ही उपलब्ध कराने की अस्वाशन दिए तत्पश्चात अस्पताल का ताला खुलवाया गया।

पुलिस द्वारा पोस्ता खेती को किया गया नष्ट

नोटः-फोटो पोस्ता के अवैध खोती को नष्ट करते पुलिस के जवान
नोटः-फोटो पोस्ता के अवैध खोती को नष्ट करते पुलिस के जवान


कुंदा(चतरा)ः गुरुवार को कुंदा थाना क्षेत्र के हेसातु जंगल में लगे पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी राम वृक्ष राम स्वंय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्ता की खेती लगभग 9-10 एकड़ में लगा हुआ था। जिसकी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कारवाई करते हुए अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया। अभियान के दौरान हेसातु गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी बताया गया कि पोस्ते की खेती करना कानून अपराध है। जो भी खेती करते पकड़े जाएगें सीधा जेल जाएगें। इससे अच्छा है कि पोस्ते की खेती न कर सब्जी की खेती करें। अभियान में थाना प्रभारी के अलावे एएसआई प्रमेश्वर महतो व जिला बल एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर ध्वस्त किए अवैध शराब भट्ठी

शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
नोटः-फोटो अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते पुलिस कर्मी


प्रतापपुर(चतरा)ः गुरुवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित लोधया गांव में मोरहर नदी के किनारे अवैध रुप से संचालित देशी शराब भट्ठी को को पुलिस ने अभियान चला कर ध्वस्त किया। अभियान उत्पाद विभाग एवं प्रतापपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया। अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर एक हजार जावा महुआ एवं लगभग एक सौ लीटर निर्मित शराब को गिरा कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले डेकची, ड्राम तथा गुड़ को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह छापेमारी अभियान मुख्यमंत्री जनसंवाद में किये गये शिकायत के बाद दिये गये निर्देश के आलोक में चलाया गया। उन्होनें बताया कि शराब भट्ठी के संचालक मौके से फरार हो गये हैं। लेकिन उनके नाम चिन्हित कर लिया गया है। इस अभियान में उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएसआई डीएन राम, एएसआई सीडी राम एवं जीला बल के जवान शामिल थे।

झाविमो नेता भोला साव के असमय निधन पर शोक



इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतीज निवासी झारखंड विकास मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष भोला साव 45 वर्ष का हृदयगति रुकने से असमय निधन हो गया। भोला साव के असमय निधन से परिवार सहित पूरा झाविमो पार्टी सदमे में है। झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सतीष सिंह ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति पार्टी को हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा झाविमो परिवार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। दिवंगत जेवीएम नेता पीतीज साव समाज के सचिव भी थे। दिवंगत साव के असमय निधन पर जेवीएम परिवार एवं साव समाज के लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रक्ट की है।

चैकीदार पुत्र की बेल्ट से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार, आरोपी पर पहले से दर्ज है हत्या का मामला, एक माह के अंदर पत्थलगड़ा में पीट-पीटकर दुसरी हत्या




चतरा/पत्थलगड़ाः पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के मेराल गांव में एक युवक ने बेल्ट से पीट-पीटकर चैकीदार पुत्र की हत्या कर मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो की पत्थलगडा थाना क्षेत्र के दुंबी निवासी दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की भी हत्या 22 दिन पूर्व पीट-पीटकर कर दी गई थी। चैकीदार पुत्र के हत्या की सूचना के बाद गुरुवार सुबह मेराल घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पूछताछ के लिए आरोपी के पिता को अपने साथ थाने ले गई। मृतक 30 वर्षीय दीपक तुरी चैकीदार प्रभु तुरी का पुत्र था। पिछले साल अस्वस्थ्य होने के बाद दीपक उनकी जगह चैकीदारी करता था। परीजनों के अनुसार बुधवार शाम आरोपी अशोक मृद्धा और दीपक एक साथ बाजार गए थे। जहां दोनो एक साथ शराब पी और अशोक दीपक को लेकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान किसी बाद को लेकर दीपक को पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अुनसार आरोपी अशोक आपराधिक प्रवृति का है व हत्या का आरोप दर्ज है। वो हाल ही में जेल से बाहर आया था। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।

इटखोरी थाने ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान



इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम के दिशा निर्देश पर चला हेलमेट चेकिंग अभियान कुल ग्यारह लोगों की गाड़ियों को एवं उनके चालको को पकड़ उन्हें हेलमेट पहने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया उसके बाद वाहन को थाना परिसर से ले जाने के लिए हेलमेट नही पहनने का जुर्माना देने के बाद गाड़ियों को छोड़ दिया गया।मालूम हो कि अब जुर्माना चतरा जा कर देने की जरूरत नही है स्थानीय थाने में हीं ई पॉश मशीन की व्यवस्था है जंहा ए.टी.एम कार्ड से आप जुर्माना दे सकते हैं।

स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा के तहत योगेंद्र यादव सिमरिया पहुंचे

स्वागत करते योगेंद्र यादव को कार्यकर्ता

चतरा/सिमरिया : - भारत भ्रमण के तहत स्वाभिमान जगाओ साईकिल यात्रा में निकलने वाले योगेंद्र यादव सह अधिवक्ता झारखण्ड हाईकोर्ट सिमरिया मुख्यालय के सुभाष चौक पहुँचे ।जहां कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।यात्रा पर निकले योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत यात्रा पर 20 अक्टूबर से अपने पैतृक स्थान पितिज से साईकिल पर सवार होकर निकले थे ।जिसमें दस राज्यों में भ्रमण करते हुए चतरा लोकसभा के हंटरगंज,कुंदा, प्रतापुर, पांकी,तरहसी,मनातू,सतबरवा,गिधौर,पत्थलगड़ा ,होते हुए सिमरिया पहुंचा हूँ। मेरा एक हीं उद्देश्य है कि खो गयी है सम्मान जो उसको वापस लाना है ।लूट गयी है पहचान जो उसे हमें लौटाना है ।धरती के अभिमान को हमने अब पहचाना है चतरा के जन जन का स्वाभिमान जगाना है।चतरा चारागाह नहीं गिद्दों का आरामगाह नहीं । यह संदेश पम्पलेट के माध्यम से तथा जन सभा के माध्यम से लोगों को जगाने का काम मैं कर रहा हूँ ।चतरा जिला में  बाहरी लोग सांसद चुनाव जीत कर जाते हैं और अपनी जेब भरने में लगा रहते है ।जिसका कोपभाजन आज चतरा के लोग हो रहे हैं ।ना विकास ना रोजगार ,ना उद्योग, ना शिक्षा केवल अश्वासन दिया जाता रहा है ।जिसके लेकर यहां की जनता गरीबी का दंस झेल रहा है आज उसी को लेकर जनता को जगाने का काम किया जा रहा है ।जिसे आने वाले लोकसभा चुनाव में इसी माटी का बेटा चुन कर भेजा जा सके ।

अफीम के अवैध खेती पर रोक को ले पुलिस ने की प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक, जहर की खेती से होने वाले दुष्परीणा से सभी को कराया अवगत

अफीम के पौधे का फाइल फोटो


चतराः मिनी अफगानिस्तान के नाम से बदनाम हो चुके चतरा जिले की पहचान एसपी अखिलेश बी वारियर के पहल पर बदलने वाली है। पुलिस ने चतरा को सफेद जहर की खेती के कलंक से उबारने की योजना बनाते हुए ग्रामीणों व प्रतिनिधियों को अवैध अफीम के खेती पर रोक लगाने को ले जागरुक करने में लग गई है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम ने बुधवार को वशिष्ठनगर (जोरी) थाना में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर अवैध पोस्ता (अफीम) की खेती से होने वाले हानियों और उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। बैइक में पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक इलाके के जनप्रतिनिधि जागरूक नहीं होंगे तब तक बाहर से आकर यहां के भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर पोस्ता की खेती करवाकर अफीम की तस्करी करवाने वाले तस्करों पर नकेल कसना संभव नहीं है। बैठक के दौरान डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से ही इलाके में तस्करों की एंट्री रोकी जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पुलिस को मदद करने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता अभियान के बाद भी अगर इलाके के किसान तस्करों का सहयोग करते हैं तो पुलिस रहम दिखाने के बजाय सख्ती से निबटने में सक्षम है। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि वे लोग अपने क्षेत्र के किसानों को पोस्ते की खेती नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान थाना प्रभारी शिव गोप ने भी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में सक्रिय अफीम तस्करों और उनके समर्थकों के हर गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की। बैठक में वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

पूर्व सांसद ने किया प्रतापपुर का दौरा



प्रतापपुर(चतरा)ः मंगलवार को पूर्व सांसद धीरेन्द्र अग्रवाल प्रतापपुर, हंटरगंज एवं जोरी का दौरा किया। दौरे के क्रम मे प्रतापपुर प्रखंड के सिजुआ, मैराग, जोगीआरा गांव में अपने समर्थकों से मुलाकात की तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान वे स्व. शाह बहादुर उर्फ बबन खान के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शाह बहादुर के आकस्मिक निधन पर दुख जताया। इस दौरान शाह बहादुर के पुत्र अहमद रजा एवं कासीफ रजा को श्री अग्रवाल ने कहा कि मृतक शाह बहादुर व शेर दिल इंसान थे। उनके निधन से राजनितिक ही नही बल्कि सामाजिक स्तर पर भी क्षति हुई है। दौरे के क्रम में सांसद के साथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रकिवुल इमाम, हंटरगंज के पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, राकेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता अमरजीत कुमार, दीपेन्द्र राय, इन्द्रजीत कुमार, अमीत कुमार सहीत अन्य शामिल थे।

दस दिनों से गांव में बिजली बाधित



मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के पीपरा गांव में पिछले दस दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार 11 नवंबर के शाम ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार गिर गया, जिसके बाद से मेन लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जब इस संबंध में संबंधित विभाग के कंनीय अभियंता तरूण कुमार को सूचित किया, तो श्री कुमार ने बताया कि पीपरा गांव में डीवीसी के द्वारा केबल का उपयोग ग्यारह हजार प्रवाहित तार के रूप में किया गया है। विभाग के पास केबल तार की अनुपलब्धता के कारण बिजली आपूर्ति  नहीं हो पा रहा है, साथ ही कंनीय अभियंता ने कहा कि टेक्नो कंपनी के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के अंतर्गत उक्त गांव में भी कार्य किया जाना है। इधर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, किए गए रिहा



चतरा/मयूरहंड/गिद्धौर/इटखोरी/कुंदाः जिले के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगडा, कान्हाचटी, कुंदा अदि प्रखंडों के पारा शिक्षकों ने प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को आंदोल को तेज करते हुए संबंधित थानों में पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार के कार्यप्रणाली का विरोध किया। इटखोरी प्रखंड के 275 पारा शिक्षकों ने संघ के प्रखंड अध्यक्ष विक्रम शर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर पहुंचकर सभी ने गिरफ्तारी दी। आंदोलित पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारीं मांगो पर ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन उग्र रूप धारण करेगी। सभ ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन सरकार ने अपनी ओछी हरकतों से हमे दबाने की कोशिश की है। किंतु हम संविधान के दायरे में रह कर उनकी मंसा को सफल नही होने देंगें। वहीं मयूरहंड थाना क्षेत्र के 69 विद्यालयों के पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देकर सरकार द्वारा स्थापना दिवस पर लाठी चलाने व 280 पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का विरोध किया। दुसरी ओर गिद्धौर प्रखंड में भी प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देशानुसार गिद्धौर थाना प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। इसके पूर्व आंदोलीत परा शिक्षक गिद्धौर मुख्य चैक से पैदल सरकार के विरोध में नारा लगाते थाना परिसर पहुंचे। इसी प्रकार कुंदा व पत्थलगडा में भी संबंधित प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में पारा शिक्षकों ने थाना पहुंचकर गिरफ्तारी दी। हालांकी सभी को दो घंटे बाद छोड़ दिया गया।

नोटः-फोटो गिरफ्तारी देने के बाद थाना परिसर में पारा शिक्षक

दिवंगत पत्रकार के हत्यारे के गिरफ्तारी के मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस, ब्राह्मन समाज ने किया आज पत्थलगड़ा बंद का आवाह्न

मशाल जुलूस में शामिल लोग


चतरा/पत्थलगडाः दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त पिंटु सिंह के गिरफ्तारी के मांग को लेकर पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालयस में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से लोगों ने बुधवार को ब्राह्मन समाज के द्वारा आहुत पत्थलगडा बंद के को सफल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई। बंद का कांग्रेस, जेवीएम, आजसू, आईना परिवार, अभाविप, व्यवसायिक संघ के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने भी नैतिक समर्थन किया है। मशाल जुलूस में प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, पूर्व मुखिया बासुदेव तिवारी, महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, अमित तिवारी, मनीभूषण मिश्रा, आकाश पांडेय, यदुनाथ पांडेय, शंकर पांडेय, आजसू प्रखंड अध्यक्ष लेखराज दांगी, सांसद प्रतिनिधि बिरबल दांगी, उपप्रमुख सरिता देवी, ज्योतिष तिवारी, जयदीप तिवारी व बिजय तिवारी आदि शामिल थे। मशाल जुलूस गांधी चैक से शुरू हो कर शुभाष चैक, रामपुर, बरवाडीह होते हुए थाना चैक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा में लोगों ने पत्रकार चंदन तिवारी की निर्मम हत्या का निंदा करते हुए हत्या कांड के मुख्य आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
नोटः-फोटो मशाल जुलूस में शामिल ब्राह्मण समाज के लोग

लोक सभा चुनाव के तैयारी को लेकर कांग्रेस नेता ने की ग्रामीणों के साथ बैठक


चतरा/सिमरियाः लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर मंगलवार को सिमरिया प्रखंड के शिला पंचायत भवन में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता किशन देव महतो व संचालन उमेश सिंह ने किया। बैठक में सभी लोगों ने पार्टी नेता अर्जुन कुमार के प्रति सहयोग करने का निर्णय लिया, साथ ही साथ विश्वास दिलाया कि इस बार हम लोगों का वोट स्थानिय उम्मीदवार को ही जाएगा। उपस्थित सभी लोगों ने श्री कुमार के माध्यम से अपने आप को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बताया व कांग्रेस के सदस्य बनने के लिए सभी लोगों ने शक्ति ऐप से अपने आप को जोड़ा एवं अन्य लोगों को भी कांग्रेस का सदस्य बनाने का विश्वास दिलाया। बैठक में रामेश्वर साहू, प्रदीप कुमार वर्मा, बालेश्वर प्रसाद साहू, लखन यादव, आनंद कुमार, मनोज कुमार साहू, महेंद्र प्रसाद, दशरथ राणा, जय प्रकाश सिंह, मनोज तुरी, प्रेमजीत कुमार, सरयु भोक्ता, सूरज यादव सहीत भारी संख्या में आपास के विभिन्न गांव के लोगों उपस्थित थे।

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, लाखों के बेसकिमती लकडी का बोटा सहीत वेन किया जब्त, सीएफ को मिले गुप्त सूचना पर की गई करवाई

लकडी के साथ वन अधिकारी


चतरा/गिद्धौरः वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चतरा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। विभाग ने 15 बोटा सखुवा के बेसकिमती लकड़ी के साथ पिकअप वेन को जब्त किया है। बिते देर रात गुप्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए वन पाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में विभाग के 11 कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग रोड पर अवस्थित बलबल के पास पिकअप वेन जेएच 02 एटी 0409 का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वाहन गुजरा की इचाक के जंगलों से बेश कीमती लकड़ी लादकर पार हुए वाहन को पिदा कर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफल हुए, लेकिन अंधेरे का लाभ लेकर चालक एवं उप चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। वन विभाग के इस बड़े कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वनपाल ने कहा कि जल्द ही इस कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बरामद सखुआ बोटा की किमत लाखों में है। अभियान में वनपाल के साथ सिपाही दीपक कुमार, देव प्रकाश, अजीत कुमार, संजय कुमार, लट्टू कुमार व विभाग के चालक मो. अब्दुल सलाम आदि शामिल थे।

सदर एसडीओ व कार्यपालक अभियंता पहुंचे कुंदा, जनसंवाद मामले की जांच की



कुंदा(चतरा)ः सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता रामकुमार सिंह ने सोमवार को जन संवाद शिकायत की जांच करने कुंदा प्रखंड पहुंचे। नवनिर्मित भवन कस्तूरबा विद्यालय, गाड़ा दोहर पुल में बन रहे गढ़वाल और कुन्दा स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निरीक्षण पदाधिकारियों ने किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में काफी अनियमितता पायी गयी। विद्यालय भवन निर्माण की कुल लागत 312 लाख है। जिसमें 120 लाख का एमबी हो चुका है और अभी तक 70 लाख का ही काम हुआ है। योजना 13 दिसंबर 2015 को एग्रीमेंट हुआ था। संवेदक जय प्रकाश साव से अनिमियता के बारे में पूछे जाने पर साइड इंजीनियर के अनुपस्थिति होकी बात कहकर टाल गये। भवन निर्माण राज मिस्त्री के भरोसे हो रही है। जबकि जिला परिषद संचालित योजनाओं में गाड़ा दोहर पुल का गढ़वाल संतोषजनक पाया गया और कुंदा स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जा रहे बालू को हटाकर दूसरे बालू उपयोग करने की बात कही। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, कनिया अभियंता धनंजय ओझा आदि मौजूद थे।

माता भद्रकाली मंदिर में हुई हालात फिल्म की शुटिंग



इटखोरी(चतरा)ः एस राणा बैनर तले बन रहे रिजिनल फिल्म हालात की शुर्टिंग सोमवार को जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध  मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में शुरू की गयी। फिल्म की शुर्टिंग का शुभारंभ बरही के पूर्व भाजपा विधायक अकेला यादव ने किया। पहले दिन शुटिंग में फिल्म के सातवें सीन को फिलमाया गया। जंहा हीरो मिट्ठू मार्शल लड़की पसंद करने के लिये मां भद्रकाली के दरबार पहुंचते हैं। इस फिल्म के निर्देशक संतोष राणा एवं निर्माता पंकज कुमार मेहता है। फिल्म में अभिनेता मिठ्ठू मार्शल, अभिनेत्री सुहाना खातून एवं विलेन का किरदार श्रेया वर्मा एवं राजा राणा निभा रहे है। फिल्म बनाने में मुम्बई के टेक्नीशियन प्रमोद कुमार राणा ने अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रमोद ने बताया कि इस फिल्म के बाद भोजपुरी फिल्म पगलु रिलीज होगी और इसके बाद चर्चित फिल्म किस्त पर दूल्हा की शुटिंग शुरू की जाएगी। अकेला यादव ने फिल्म के शुभारम्भ पर कहा कि भद्रकाली मंदिर अब फिल्म इंडस्ट्रीज की पहली पसंद बनता जा रहा है। जिससे यंहा के लोगों में उत्साह का माहौल है।
नोटः-फोटो मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे कलाकार

भेक्सिनेसन के लिये लगेगा कैंप



इटखोरी(चतरा)ः झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वाधान में पशु सखी की एक बैठक सोमवार को इटखोरी प्रखंड के मलकपुर रोड़ अवस्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता लाइवलीहुड के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक में लिए गए निर्णय व निर्देशों पर चर्चा की गयी। साथ हीं अगले माह कैम्प लगा कर मुर्गी एवं बकरियों के भैक्सिनेसन करने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से लाइवलीहुड के ओरंगजेब अख्तर, पूनम कुमारी, अरविंद कुमार एवं चैबीस पशु सखी उपस्थित थीं।

पारा शिक्षकों का हड़ताल जारी, शिक्षक प्रतिनियोजन के बाद भी विद्यालय की व्यवस्था चरमराई



मयूरहंड/प्रतापपुर(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के 36 विद्यालयों में पारा शिक्षको के हड़ताल पर रहने के कारण सोमवार को भी पढ़ाई व मध्याह्न भोजन पूरी तरह से ठप रहा। प्रखंड में कुल 69 विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक 9000 बच्चे नामांकित हैं। प्रखंड में कुल 51 सरकारी शिक्षक 33 विद्यालयों में पदस्थापित हैं। शेष 36 विद्यालयों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मनहरी व मयूरहंड, टांड पर मयूरहंड, सिंघरवां, एकतारा, ऊपर बान्हा, पकरिया, नरचाहि, बिरहोर टोला करमा, देवसर, बराकर, दूबी जमुनिया, भुईया डीह मंझगावां, चैथा, अम्बातरी, दहैय, बांसडीह, परासी, कुन्दरी, सलैया टांड, महुवाई, नावगोसाईं, उतर्वारी परोरिया, बेला, डुमरिया टांड, कांटी, चिरैतवा, उपरौंध, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चघरा, मंझौली खुर्द, गोरिया, महुगायीं, पेटादेरी, केंदुवा, मायापुर, महुवरी समेत कई विद्यालय में ताला लटका रहा। इन सभी विद्यालयों में सहायक शिक्षक, सीआरपी, विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय खोलकर साफ-सफाई, पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन संचालन की जिमेदारी प्रखंड संसाधन केंद्र ने सौंपी थी। पर विद्यालय में न तो बच्चे पहुंचे और ना ही शिक्षक। कमोबेस प्रतापपुर, कुंदा सहीत अन्य प्रखंडों में भी कई विद्यालय परा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण बंद हैं।

नोटः-फोटो बंद पडा विद्यालय

मनरेगाकर्मी हड़ताल से बाधित हुआ कार्य, पलायन के लिए मजबूर मजदूर, पूर्व किए मजदूरी का भुगतान भी है बकाया



मयूरहंड(चतरा)ः विभिन्न मांगों को लेकर 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोजगार सेवकों के चले जाने से मयूरहंड प्रखंड सहीत अन्य प्रखंडों में मनरेगा के तहत संचाली कार्य बंधीत हो गया है। साथ ही कई मजदूरों का बकरी व मुर्गी शेड में किए मजदूरी का भुगतान भी लंबित है। जिससे मजदुरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी लंबित तथा मनरेगाकर्मी के हड़ताल पर चले जाने से उन्हें कोई नई काम भी नहीं मिल पर रही है। जिससे निराश ग्रामीण मजदूर पलायन के लिए बाध्य हो रहें हैं। ज्ञात हो कि मयूरहंड प्रखंड में एक बीपीओ, दो कंनीय अभियंता, एक कंप्यूटर आपरेटर और आठ रोजगार सेवक कार्यरत हैं, जिनके ऊपर प्रखंड में विकास की योजना बनाई और क्रियान्वयन की जिम्मेवारी है। परन्तु इन कर्मीयों के हड़ताल पर चले जाने से सभी विकास कार्य बाधित हो रही है।

2016-17 की बीमा राशि का किया गया भुगतान



इटखोरी(चतरा)ः सोमवार को इटखोरी प्रखंड कार्यालय में 2016-17 में की गयी बीमा राशि का भुगतान शिविर लगाकर किसानों के बीच किया गया। बीमा की राशि सभी किसानों को नही दिया जा सका क्योंकि किसानों का लिस्ट पूरी तरह से संबंधित पंचायत के नाम का प्रतिवेदन देना संभव नही हो सका। सोमवार को प्रखंड के बारह किसानों को कुल राशि 29597 वितरित किये गये। जबकि प्राप्त राशि 6752409 है। उक्त जानकारी प्रखंड बीसीओ अलेक्जेंडर केरकेट्टा ने दी। बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख गुड़िया देवी, प्रखंड बिस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं उपप्रमुख संतोष साव उपस्थित थे।

रघुवर सरकार के अत्याचार से पारा शिक्षकों के परिजन आक्रोशित, भाजपा को चुनाव में सिखायेंगे सबक

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का फाइल फोटो
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का फाइल फोटो


प्रतापपुर(चतरा)ः झारखण्ड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार से आक्रोषित उनके परिजनो ने आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है। परिजनो ने रघुवर दास को हिटलरशाह की संज्ञा देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिटलरशाही नही चलेगी। आने वाले समय मे इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। कई परिजनों ने कहा कि संविधान में सबको अपना हक-अधिकार मांगने की छुट है। इस अधिकार को लाठी-गोली से नही दबाया जा सकता। हर समस्या का हल बातचित से ही संभव है। लोगों ने कहा कि पारा शिक्षक के भरोसे ही झारखंड में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठा है। अतिसंवेदनशील व सुदुरवर्ति क्षेत्रों में भी आज पारा शिक्षकों के सहारे शिक्षा का दीप घर-घर जल रहा है। फिर भी सरकार इनको प्रोत्साहित करने के वजाय इन पर लाठी और गोली बरसाने का काम कर रही है। लोगो ने कहा कि ऐसी संवेदनहीन सरकार को लोकतंत्र में कोई स्थान नही है।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...