मयूरहंड/प्रतापपुर(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड के 36 विद्यालयों में पारा शिक्षको के हड़ताल पर रहने के कारण सोमवार को भी पढ़ाई व मध्याह्न भोजन पूरी तरह से ठप रहा। प्रखंड में कुल 69 विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक 9000 बच्चे नामांकित हैं। प्रखंड में कुल 51 सरकारी शिक्षक 33 विद्यालयों में पदस्थापित हैं। शेष 36 विद्यालयों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला मनहरी व मयूरहंड, टांड पर मयूरहंड, सिंघरवां, एकतारा, ऊपर बान्हा, पकरिया, नरचाहि, बिरहोर टोला करमा, देवसर, बराकर, दूबी जमुनिया, भुईया डीह मंझगावां, चैथा, अम्बातरी, दहैय, बांसडीह, परासी, कुन्दरी, सलैया टांड, महुवाई, नावगोसाईं, उतर्वारी परोरिया, बेला, डुमरिया टांड, कांटी, चिरैतवा, उपरौंध, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चघरा, मंझौली खुर्द, गोरिया, महुगायीं, पेटादेरी, केंदुवा, मायापुर, महुवरी समेत कई विद्यालय में ताला लटका रहा। इन सभी विद्यालयों में सहायक शिक्षक, सीआरपी, विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय खोलकर साफ-सफाई, पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन संचालन की जिमेदारी प्रखंड संसाधन केंद्र ने सौंपी थी। पर विद्यालय में न तो बच्चे पहुंचे और ना ही शिक्षक। कमोबेस प्रतापपुर, कुंदा सहीत अन्य प्रखंडों में भी कई विद्यालय परा शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण बंद हैं।
नोटः-फोटो बंद पडा विद्यालय